India

Video of 60 girl students taking a bath goes viral, 8 tried to kill themselves

60 छात्राओं का नहाते का वीडियो वायरल, 8 ने किया जान देने का प्रयास

मोहाली। मोहाली में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में देर रात जमकर हंगामा हुआ। यहां की एक छात्रा द्वारा यूनिवर्सिटी की करीब 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेजने और दोस्त द्वारा वीडियो वायरल करने का आरोप लगा है। नेशनल मीडिया आई रिपोट्र्स में कहा गया है कि छात्राओं को जब पता चला तो 8 छात्राओं ने सुसाइड का प्रयास किया, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। छात्राओं के परिजनों को बुला लिया गया है।

घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

विद्यार्थियों ने जमकर किया हंगामा

वहीं मामले का पता चलते ही यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने रात को हंगामा कर दिया। वी वांट जस्टिस के नारे लगाते हुए सैकड़ों विद्यार्थी कैंपस में एकत्रित हो गए और बवाल करते रहे। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो विद्यार्थियों ने पुलिस का भी विरोध शुरू कर दिया और पता चला है कि गाडिय़ों से तोडफ़ोड़ भी की गई। इस दौरान तनावपूर्ण स्थिति बनी रही, जिस कारण पूरे एरिया में पुलिस तैनात की गई।

Video of 60 girl students taking a bath goes viral, 8 tried to kill themselves 1

लड़की ने खुद का वीडियो भेजा : एसएसपी

इसी बीच मोहाली एसएसपी विवेक सोनी का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसका मोबाइल ले लिया गया है। लड़की ने जो वीडियो लड़के को भेजे, वो खुद के हैं, दूसरी लड़कियों के नहीं है। जब वह वीडियो भेज रही थी तो अन्य लड़कियों ने देख लिया। उन्होंने कहा कि महिला वार्डन ने गलती से कह दिया कि दूसरी लड़कियों की इज्जत का ख्याल रखना चाहिए।

यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर आरोप

वहीं छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर मामले का पता लगने पर कार्रवाई की बजाए मामला दबाने का आरोप भी जड़ा है। फिल्हाल पुलिस ने आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसके दोस्त की तलाश जारी है।

आरोप: दोस्त को भेजे वीडियो, उसने वायरल किए

जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी की एक हिमाचल निवासी छात्रा पर आरोप है कि उसने 60 के करीब छात्राओं के नहाते समय के वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेज दिए। उसका दोस्त भी हिमाचल का ही रहने वाला है, जिसने यह वीडियो आगे वायरल कर दिए।

वीडियो बनाने का मकसद जानना जरूरी

बताया जा रहा है लंबे समय से छात्रा वीडियो बनाती आ रही थी। यह वीडियो किस मकसद से बनाए जा रहे थे, यह जांच का विषय है। वहीं लड़की के शिमला में रह रहे दोस्त को पकडऩे की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। घटना का पता चलने पर देर रात करीब 2 बजे के आसपास विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा शुरू कर दिया।

60 छात्राओं का नहाते का वीडियो वायरल, 8 ने किया जान देने का प्रयास Read More »

बकाया रुपये मांगे तो समोसे वाले ने खौलता तेल उड़ेला, 6 झुलसे

अमृतसर। अमृतसर से एक खौफनाक खबर सामने आ रही है। यहां पर समोसे वाले युवक ने 6 लोगों के ऊपर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया। मामला बकाया पैसों को लेकर हुई कहासुनी का है।

अर्जन देव नगर निवासी गीता ने बताया कि उनकी पौती स्कूल से लौटी थी। स्कूल से आकर वह समोसे खाने की जिद करने लगी। जिस पर उसे ₹40 देकर समोसे लेने भेज दिया। समोसे वाले ने उसे दो समोसे दिए लेकिन बकाया रुपए वापस नहीं दिए। इस बात को लेकर उसकी बहू और बेटा समोसे वाले के पास गए तो वहां पर उनकी आपस में कहासुनी हो गई।

आरोप है कि गुस्से में आकर समोसे वाले ने बिना सोचे समझे कड़ाही में पड़ा खौलता हुआ तेल उन पर उड़ेल दिया। यह तेल उसकी पोती, बहू-बेटे और वहां खड़े तीन और लोगों पर गिर गया. जिससे वह झुलस गए₹ उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

बकाया रुपये मांगे तो समोसे वाले ने खौलता तेल उड़ेला, 6 झुलसे Read More »

70 साल बाद भारत में आए चीते, जानिए कैसे हुए लुप्त

नई दिल्ली। 70 साल बाद भारत में आए चीते, जानिए कैसे हुए लुप्त .. आखिरकार पूरे 70 साल बाद देश में चीतों का आगमन हुआ है। 1948 में देश के आखिरी चीते का शिकार कर दिया गया था। तब से देश से चीते लुप्त हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आज सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर नामिबिया से स्पेशल विमान पर 8 चीतों को भारत लाया गया है। इनमें 2 सगे भाई हैं। चीतों में तीन फीमेल और 5 मेल चीते हैं। 24 लोगों की टीम चीते लेकर ग्वालियर एयरबेस पर उतरी।

Cheetah narender modi

यहां पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। जहां से चिनूक हैलीकॉप्टर के जरिये उन्हें कूनो नेशनल पार्क लाया गया। पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। उन्होंने खुद बॉक्स खोलकर तीन चीतों को बाड़े में छोड़ा। मोदी ने यहां बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया और और चीता मित्र दल सदस्यों से बातचीत की। इन चीतों को लकड़ी से बने एक खास तरह के पिंजरे में लाया गया, जिसमें छेदों से चीते हवा ले सकते हैं और बाहर देख भी सकते हैं। चीतों के साथ नामिबिया से वेटरनरी डॉक्टर भी आए।

नामीबिया से भारत लाया गया चीता
नामीबिया से भारत लाया गया चीता

यहां आने पर रूटीन चेकअप किया। चीतों की उम्र ढाई से 5 साल के बीच है और इनकी औसत उम्र 12 वर्ष होती है। बड़े स्तर के मांसाहारी वण्य प्राणियों की यह पहली तरह की शिफ्टिंग है। इन चीतों को लेकर भारत और नामिबिया सरकार में 20 जुलाई 2022 को एग्रीमेंट हुआ था। सरकार का उद्देश्य भारत में चीतों का पुनव्र्यवस्थापन है।

 

पीएम मोदी ने चीता मित्रों से कहा- कूनो में चीता फिर से दौड़ेगा तो यहां बायोडायवर्सिटी बढ़ेगी। यहां विकास की संभावनाएं जन्म लेंगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पीएम ने लोगों से अपील की कि अभी धैर्य रखें, चीतों को देखने नहीं आएं। ये चीते मेहमान बनकर आए हैं। इस क्षेत्र से अनजान हैं। कूनो को ये अपना घर बना पाएं, इसके लिए इनको सहयोग देना है। कूनो में प्रधानमंत्री के लिए 10 फीट ऊंचा प्लेटफॉर्मनुमा मंच बनाया गया था। इसी मंच के नीचे पिंजरे में चीते थे।

पीएम ने लीवर के जरिए बॉक्स को खोला। चीते बाहर आते ही अनजान जगह में सहमे हुए दिखे। सहमते कदमों के साथ इधर-उधर नजरें घुमाईं और चहलकदमी करने लगे। लंबे सफर की थकान चीतों पर साफ दिख रही थी। चीतों के बाहर आते ही पीएम मोदी ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। मोदी ने कुछ फोटो भी क्लिक किए।

चीते की खासियत

चीते शेर या बाघ की तरह दहाड़ नहीं लगा सकते, लेकिन गुर्राते हैं औंर बिल्लियों की तरह भी आवाज निकालते हैं। चीता वैसे 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है, लेकिन रिकॉर्ड की गई रफ्तार के अनुसार चीते मात्र 9 सेकेंडर में 96 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड पकड़ लेते हैं, लेकिन वे अधिकतम 1 मिनट तक ही भाग सकते हैं और 450 मीटर दूर तक ही वे दौड़ लगा सकते हैं।

3 सेकेंड में ही वे अपनी स्पीड बहुत 23 किलोमीटर प्रति घंटा तक कम करने में सक्षम हैं। उनकी लंबी टांगे, लंबी पूंछ और बड़ी रीढ़ की हड्डी के चलते वे तेज दौड़ते हैं। लचीली रीढ़ के चलते दौड़ते समय उनके पिछले पैर उनके आगे के पैर से भी आगे निकल सकते हैं। चीता 23 फीट यानि 7 मीटर तक की छलांग लगाकर दौड़ता है।

वे अपने शिकार को एक मिनट में पकड़ लें, इसके लिए वे बेहद करीब जाकर उनका शिकार करते हैं क्योंकि एक मिनट में वे थककर रुकना शुरू कर देते हैं और पीछा छोड़ देते हैं। चीता पतला और लंबा ज्यादा होता है, उसका वजन भी अन्य मांसभक्षी बिल्ली प्रजाती के जानवरों से कम होता है, इसलिए वह बड़े जानवरों का शिकार नहीं कर सकता। चीते की आंखें आगे की तरफ सीधी होती हैं, जिससे वे कई किलोमीटर तक देख सकते हैं और आंखों में इमेज स्टेबलाइजेशन सिस्टम होने के कारण भागते समय भी उनकी आंखें अपने निशाने पर केंद्रित रहती हैं।

भारत में अंतिम चीते की मौत 1948 में हुई

देश में अंतिम चीता 1948 में मारा गया था। अंतिम चीते का शिकार छत्तीसगढ़ में महाराजा द्वारा किया गया था। 1952 में सरकार ने घोषणा कर दी थी कि देश में कोई भी चीता अब नहीं है। दुनिया की बात करें तो कुल 7 हजार चीते दुनिया में हैं। इनमें से भी 4500 चीते साऊथ अफ्रीका में हैं।

चीतों के 95 प्रतिशत शावक व्यस्क नहीं हो पाते

चीतों के खात्मे के पीछे का कारण यह है कि मादा चीता पर ही उसके शावक पालने की जिम्मेदारी होती है। मिलन के बाद नर-मादा चीते अलग हो जाते हैं और औसतन 9 शावक वह अकेेले पालती है, इस दौरान वह शिकार भी करती है, शावकों को शिकारी जानवरों से भी बचाती है। शिकार पर जाने के दौरान उसके शावकों को अन्य शिकारी जानवर जैसे शेर, बबून, लकड़बघा या शिकारी पक्षी अपना शिकार बना डालते हैं। 95 प्रतिशत शावक बड़े हो ही नहीं पाते।

70 साल बाद भारत में आए चीते, जानिए कैसे हुए लुप्त Read More »

मोबाइल पर झपटा मारा तो यात्री ने खिड़की से हाथ पकड़ा, चलती ट्रेन पर 15 किलोमीटर लटकाये रखा

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में एक मोबाइल चोर को मोबाइल चुराना इतना महंगा पड़ गया कि ट्रेन के यात्रियों ने उसे चलती ट्रेन में 15 किलोमीटर तक लटकाए रखा और वह अपनी जान की भीख मांगता रहा। 15 किलोमीटर बाद खगड़िया रेलवे स्टेशन आने पर उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

 

जानकारी के अनुसार बेगूसराय के साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चलने वाली थी, इसी दौरान पंकज नामक एक मोबाइल चोर ने खिड़की पर बैठे यात्री के मोबाइल पर झपट्टा मार लिया। यात्री ने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया और दूसरे यात्रियों ने भी उसका दूसरा हाथ अंदर खींच लिया। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और यात्रियों ने उसे पकड़े रखा।

वह खिड़की पर लटके रहा और 15 किलोमीटर तक यात्री उसे ऐसे ही लटका कर ले गए। इस बीच वह अपनी जान की भीख मांगता रहा और कहता रहा कि भैया हाथ टूट जाएगा, भैया जान बचा लो, लेकिन यात्रियों ने उसे सबक सिखाने के लिए उसे ऐसे ही लटकाए रखा। जैसे ही खगड़िया रेलवे स्टेशन आया तो उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यदि पहले से जुड़े हैं तो क्लिक ना करें

मोबाइल पर झपटा मारा तो यात्री ने खिड़की से हाथ पकड़ा, चलती ट्रेन पर 15 किलोमीटर लटकाये रखा Read More »

8 Congress MLAs out of 11 join BJP in Goa

गोवा में पूवी सीएम सहित कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भाजपा में शामिल

पणजी। गोवा में पूवी सीएम सहित कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भाजपा में शामिल .. गोवा में कांगे्रस को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक आज पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। बड़ी बात यह है कि इन पर दलबदल कानून नहीं लागू होगा, क्योंकि 11 में से बहुमत यानि 8 एमएलए पार्टी छोड़ गए हैं। बागी विधायकों की संख्या कुल विधायकों की दो-तिहाई से ज्यादा हो गई है।

सभी विधायक आज मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत के साथ विधानसभा में पहुंचे और स्पीकर रमेश तावड़कर को कांग्रेस पार्टी छोडऩे का पत्र सौंप दिया। इसके बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने कांग्रेस से आए सभी विधायकों को भाजपा में शामिल कर दिया। कांग्रेस छोड़कर आने वाले विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, राजेश फलदेसाई, देलियो लोबा, माइकल लोबो, एलेक्सो स्काइरिया, केदान नाइक, रोडोल्फो फर्नांडीज, संकल्प अमोलकर शामिल हैं।

आपको बता दें कि मार्च में ही गोवा विधानसभा में चुनाव के नतीजे सामने आए थे, गोवा में 40 में से कांग्रेस 11 सीटें ही ले पाई और अब इनमें से भी 8 विधायक चले गए।

गोवा में पूवी सीएम सहित कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भाजपा में शामिल Read More »

Electric Scooty showroom caught fire, reached hotel upstairs, 8 killed

इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में आग लगी, ऊपर होटल तक पहुंची, 8 की मौत

हैदराबाद। इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में आग लगी, ऊपर होटल तक पहुंची, 8 की मौत .. राजधानी के साथ लगते शहर सिकंदराबाद में देर रात भयंकर हादसा हो गया। यहां एक इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में आग लग गई। आग ऊपर बने होटल तक फैल गई, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, 4-5 लोग झुलस भी गए।

आग से बचने के लिए लोग खिड़कियों से कूदने लगे। आग की खबर लगने पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो गया। काफी लोगों को बचाया भी गया है। हैदराबाद के डीसीपी ने बताया कि शोरूम पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज हो रही थी।

इसी दौरान शार्ट सर्किट हो गया और शोरूम में आग लग गई। शोरूम के ऊपर ही होटल लॉज बना हुआ था। जिसमें आग फैल गई और आग की चपेट में आने से 8 लोगों की जान चली गई, जबकि कई को बचा लिया गया। हादसे के बाद होटल व शोरूम मालिक फरार हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टवीट कर इस हादसे पर दुख जताया। मृतकों के परिवारों को 2 लाख व घायलों को 50 हजार का मुआवजा मिलेगा।

इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में आग लगी, ऊपर होटल तक पहुंची, 8 की मौत Read More »

Doctor Govind Nand Kumar ran for three kilometers to save the patient's life, traffic was jammed Bangluru

मरीज की जान बचाने तीन किलोमीटर पैदल दौड़े डॉक्टर, जाम था ट्रैफिक

बेंगलुरू। मरीज की जान बचाने तीन किलोमीटर पैदल दौड़े डॉक्टर, जाम था ट्रैफिक … डॉक्टर भगवान का रूप होता है, इस बात को सच कर दिखाया है बेंगुलरू के सर्जन डॉ.गोविंद नंदकुमार ने। उन्होंने जो कदम उठाया, वो दूसरों के लिए मिसाल कायम कर गया। डॉ.नंदकुमार को इमरजेंसी एक सर्जरी करनी थी, लेकिन वे ट्रैफिक में फंस गए, उन्होंने अपनी कार ट्रैफिक में छोड़ दी और तीन किलोमीटर तक दौड़कर अस्पताल पहुंच गए। अब तेजी से उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

AmPm News

आपको बता दें कि मणिपाल हस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉ.गोविंद नंदकुमार को 30 अगस्त को एक महिला की इमरजेंसी लैप्रोस्कोपिक गॉलब्लैडर की सर्जरी करनी थी, जब वे जा रहे थे तो सरजापुर से मराठल्ली के रास्ते पर वे ट्रैफिक जाम में फंस गए। वे कार पर थे। लेकिन उन्हें अपनी मरीज की चिंता सताए जा रही थी और उन्हें पता था कि जितना समय खराब होता जाएगा, उतना खतरा मरीज की जान को बढ़ता जाएगा।

इसलिए उन्होंने ट्रैफिक जाम में ही अपनी कार ड्राइवर के पास छोड़ी और दौडऩा शुरू कर दिया। करीब तीन किलोमीटर तक वे दौड़ते रहे और अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टर रोजाना सरजापुर से ट्रैवल कर अस्पताल पहुंचते हैं।

डॉक्टर नंद कुमार की टीम पहले ही एनेस्थिसिया के लिए तैयार थी और उनके पहुंचते ही टीम ने काम शुरू कर दिया, डॉक्टर ने अपनी डे्रस पहनी और आपरेशन में जुट गए। नतीजा ऑपरेशन भी सफल रहा। डॉक्टर ने दौडऩे के दौरान एक वीडियो बनाया था, जिसे उन्होंने अब 12 दिन बाद टविटर पर सांझा किया।

मरीज की जान बचाने तीन किलोमीटर पैदल दौड़े डॉक्टर, जाम था ट्रैफिक Read More »

CBI will investigate Sonali murder case Goa CM

सोनाली हत्याकांड में अब सीबीआई करेगी जांच : गोवा सीएम

फतेहाबाद। सोनाली हत्याकांड में अब सीबीआई करेगी जांच : गोवा सीएम … सोनाली फौगाट मामले में गोवा से बड़ी खबर आ रही है। गोवा सरकार अब इस केस की सीबीआई जांच करवाएगी और आज ही सीबीआई को केस सौंप दिया जाएगा।

यह जानकारी गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस मामले में इन्वेस्टिगेशन चल रही है और लोगों की डिमांड लगातार आ रही है कि मामले की जांच सीबीआई से हो, इसके अलावा सोनाली की बेटी यशोधरा भी लगतार मांग उठा रही हैं।

उन्होंने कहा कि हमें अपनी पुलिस पर पूरा भरोसा है, पुलिस जांच सही दिशा में जा रही है और पुलिस को कई अच्छे क्लू भी हासिल हुए, लेकिन लोगों और उनकी बेटी की मांग को ध्यान में रखते हुए यह केस अब सीबीआई को दिया जा रहा है। आज ही सीबीआई को यह केस दे दिया जाएगा और वे होम मिनिस्टर को पत्र लिखेंगे।

सोनाली हत्याकांड में अब सीबीआई करेगी जांच : गोवा सीएम Read More »

ध्वस्त होगा कर्लीज क्लब, इसी में हुई थी सोनाली फोगाट की हत्या

गोवा। सोनाली हत्याकांड में सुर्खियों में आया गोवा का कर्लीज क्लब अब ध्वस्त किया जाएगा। एनजीटी ने क्लब के मालिकों द्वारा गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी के फैसले के खिलाफ दायर की गई अपील को खारिज कर दिया है।

जानकारी सामने आई है कि गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी ने गोवा के अंजुना क्षेत्र में बने इस क्लब को अवैध करार दिया था और 21 जुलाई 2016 को को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए थे। तब से यह मामला चला आ रहा था और होटल के मालिकों ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में अपील दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने इस अपील को खारिज कर दिया है।

आपको बता दें कि यह वही क्लब है जिसमें भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट अपने पीए सुधीर सांगवान के साथ गई थी और वहां उनकी हत्या कर दी गई थी। आरोप उनके ही पीए सुधीर सांगवान पर लगे, उन्हें गुरफ्तार किया गया। 12 दिन से वह रिमांड पर है। कई अहम जानकारियां सामने आईं।

कुछ सीसीटीवी फुटेज भी इसी क्लब से बाहर आए जिसमें सुधीर उन्हें कोई लिक्विड पिलाते हुए नजर आ रहा है था और बाद में एक अन्य फुटेज में वह लड़खड़ाती हुई चल रही थी और सुधीर उनके साथ था। पुलिस अनुसार सुधीर ने कबूल किया कि उसने सोनाली को ड्रग दिया। बीते दिन ही गोवा पुलिस द्वारा क्लब को सील कर दिया गया था। इसी बीच अब बड़ी खबर ही है आई है कि पुराने मामले में क्लब को ध्वस्त किया जाएगा।

ध्वस्त होगा कर्लीज क्लब, इसी में हुई थी सोनाली फोगाट की हत्या Read More »

Crude Oil price Petrol Diesel Price down

3 रुपये सस्ता हो सकता है डीजल-पेट्रोल

नई दिल्ली। 3 रुपये सस्ता हो सकता है डीजल-पेट्रोल .. आने वाले दिनों में आपको महंगे तेल के दामों में थोड़ी राहत मिलने की आस बन गई है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम पिछले 7 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। यह दाम अब 92 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं।

इसलिए तेल मार्केट के विशेषज्ञ कीमतों में गिरावट को लेकर आशावान हैं। माना जा रहा है कि यदि कीमतें घटती हैं तो 3 रुपये तक रेट नीचे किए जा सकते हैंं। फरवरी में कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया था जबकि जून जुलाई में यह 125 डॉलर हो गया था। आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल भी और नीचे आने के अनुमान हैं।

यदि ऐसा होता है ता सरकार लोगों को तेल की कीमतों में राहत दे सकती है। 22 मई को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर तेल के दामों पर राहत दी थी, तब से तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। जून से अब तक कच्चे तेल की कीमतों में 26 प्रतिशत गिरावट आई है।

3 रुपये सस्ता हो सकता है डीजल-पेट्रोल Read More »