Haryana

आदमपुर उपचुनाव अपडेट: वकील और पूर्व सरपंच के पुत्र में झड़प, एसपी पहुंचे

हिसार। आदमपुर सीट पर उपचुनाव का मतदान जारी है। मतदान की रफ्तार दोपहर तक धीमी है। 11 बजे तक मात्र 22.51 प्रतिशत ही मतदान हो पाया है। अब दोपहर 1 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच आदमपुर गांव के स्कूल में बने मतदान केंद्र पर विवाद हो गया। यहां एडवोकेट राकेश के साथ पूर्व सरपंच के बेटे व भतीजे की झड़प हो गई। विवाद की सूचना पाकर स्वयं एसपी हिसार मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया। वहीं इससे पहले खबर आई थी कि दड़ोली गांव में बीती आधी रात को एक युवक वोट खरीदने पहुंचा। खबरों के अनुसार उसने एक युवती को 3 हजार रुपये का लालच दिया था और उसने रुपये न लेकर निर्वाचन अधिकारी काो शिकायत देदी। जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया।

सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पोलिंग बूथों पर भी वोटर्स कम ही नजर आ रहे हैं। सुबह-सुबह ही भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई अपने पिता कुलदीप बिश्नोई व मां रेणुका के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे। इससे पहले वे मंदिर भी गए और पूर्व सीएम भजनलाल की समाधि स्थल पर भी गए, जहां उन्होंने माथा टेका। आप प्रत्याशी सत्येंद्र ने भी मतदान से पहले मंदिर जाकर बजरंग बली जी को माथा टेका। कांग्रेस प्रत्याशी जेपी लगातार बूथ पर दौरा कर रहे हैं। एक बूथ पर उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की अनदेखी और कुलदीप के नकारेपन का बदला लेगी।

मतदान अपडेट्स

सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदान
दोपहर 11 बजे तक 22.51 प्रतिशत मतदान
दोपहर 1 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान

आदमपुर उपचुनाव अपडेट: वकील और पूर्व सरपंच के पुत्र में झड़प, एसपी पहुंचे Read More »

आदमपुर चुनाव: हिसार पुलिस ने भोडिय़ा खेड़ा के युवक की कार से बरामद की नगदी

हिसार। एक तरफ जहां आज हरियाणा में पंचायती चुनाव के पहले चरण के चुनाव चल रहे हैं तो दूसरी तरफ आदमपुर चुनाव का दौर अब अंतिम पड़ाव की तरफ जा रहा है। इसी दौरान आज हिसार पुलिस व सीआरपीएफ टीम ने हिसार के फतेहाबाद रोड पर चेकिंग के दौरान एक ब्रेजा कार से 13 लाख 20 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। गाड़ी में सवार युवक ने अपनी पहचान फतेहाबाद के भोडिय़ा खेड़ा निवासी के युवक के रूप में बताई है।

 

युवक का कहना है कि उसका रिश्तेदार हिसार में गाडिय़ों की डीलिंग करता है और उसे यह पेमेंट फतेहाबाद करनी है। इसलिए वह हिसार से पेमेंट लेकर फतेहाबाद जा रहा था। लेकिन वह पेमेंट का कोई रिकॉर्ड नहीं पेश कर पाया है। जिस कारण ड्यूटी मजिस्ट्रेट संदीप सिहाग की मौजूदगी में राशि को कब्जे में लेकर हिसार खजाना कार्यालय में जमा करवा दिया गया है। आपको बता दें कि हिसार की सिरसा चुंगी पर पहले भी दो गाडिय़ों से लाखों रुपये बरामद कर खजाना कार्यालय में जमा करवाया जा चुका है। कुल मिलाकर अब तक 13 लाख 20 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं।

आदमपुर चुनाव: हिसार पुलिस ने भोडिय़ा खेड़ा के युवक की कार से बरामद की नगदी Read More »

Now a dog will be able to maintain in the house, license will have to be taken, mask will have to be worn to roam outside

अब घर में पाल सकेंगे एक कुत्ता, लेना होगा लाइसेंस, बाहर घुमाने के लिए पहनाना होगा मुखौटा

चंडीगढ़। अगर आप कुत्ता पालते हैं या पालने का शौक रखते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। हरियाणा सरकार ने अब राज्य में कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही कुत्ता घुमाने के लिए भी नियम मानने होंगे। सार्वजनिक स्थानों पर कुत्ता घुमाते समय उसके मुंह पर मुखोटा होना जरूरी होगा, ताकि कुत्ता किसी को काट न सके। साथ ही एक घर में एक कुत्ता पाल सकेंगे। गौरतलब है कि कुत्तों के काटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों के मामले ज्यादा हैं, लेकिन कई हिंसक प्रजाति के पालतू कुत्तों द्वारा काटने की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं।

ऐसे करें अप्लाई लाइसेंस

हरियाणा में डॉग लवर्स को कुत्ता पालने के लिए सरल पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। पोर्टल पर जो भी कागजात अनिवार्य होंगे, उन्हें पूरा करने होंगे। लाइसेंस के बाद आपको नियम भी मानने होंगे। आप केवल एक लाइसेंस पर एक कुत्ता पाल सकेंगे और उसे बाहर ले जाते समय मुंह पर मुखौटा पहनाना होगा। यदि नियम नहीं मानते तो 5 हजार रुपये जुर्माना व कैद का प्रावधान है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि डॉग की ब्रीडिंग करवाने वाले या डॉग पालकर बेचने वालों के लिए क्या नियम हैं।

अब घर में पाल सकेंगे एक कुत्ता, लेना होगा लाइसेंस, बाहर घुमाने के लिए पहनाना होगा मुखौटा Read More »

डेरा प्रेमियों को दीपावली का तोहफा : डेरा प्रमुख को मिली 40 दिन की पैरोल

रोहतक। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को एक बार फिर पैरोल मिल गई है। डेरा प्रमुख 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आएंगे। इसको लेकर पहले से ही डेरा प्रबंधन द्वारा तैयारियां की जा रही थीं और पैरोल मिलने की ही देर थी। खबरों में जानकारी सामने आ रही है कि डेरा मुखी यूपी के बागपत आश्रम में रहेंगे। हालांकि उनके लिए राजस्थान के आश्रम का विकल्प भी खुला है। दोनों आश्रमों में से वे कोई विकल्प चुन सकते हैं, डेरा प्रमुख ने सिरसा आश्रम आने की इच्छा जताई थी, लेकिन सरकार सरकार इसके लिए राजी नहीं है। जिसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। थोड़ी देर में साफ हो जाएगा कि डेरा प्रमुख को कहां ले जाया जाएगा।

डेरा के प्रेमियों के लिए खुशी की बात यह है कि डेरा प्रमुख इस बार कई वर्षों बाद दीपावली का पर्व उनके साथ मनाएंगे। इससे पहले फरवरी 2022 में और जून 2022 में वे जेल से बाहर आए थे। अब तक उन्हें 51 दिन की छुट्टी मिल चुकी है। पहली बारी वे गुरूग्राम आश्रम रुके तो दूसरी बार वे यूपी के बागपत में 30 दिन रुके थे। बागपत आश्रम में डेरा प्रेमियों का जमघट लगा तो रोजाना डेरा मुखी ने सत्संग के वीडियो जारी किए थे।

इधर यह चर्चाएं जोरों पर हैं कि डेरा मुखी को आदमपुर उपचुनाव के मद्देनजर पैरोल दी गई है। पिछली बार डेरा प्रमुख जब जून में बाहर आए थे तब एक दिन बाद ही शहरी निकाय के चुनाव होने थे। तब भी कयास लगाए गए थे कि चुनाव के चलते उन्हें बाहर लाया गया है। अब एक बार फिर पोलिटिकल विंग एक्टिव हो सकती है। पंजाब चुनाव के दौरान भी 21 दिन की फरलो मिली थी। गौरतलब है कि साध्वी यौन शोषण मामले और पत्रकार छत्रपति व रणजीत हत्याकांड में डेरा प्रमुख सजायाफ्ता हैं।

डेरा प्रेमियों को दीपावली का तोहफा : डेरा प्रमुख को मिली 40 दिन की पैरोल Read More »

सिलेंडर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, 1 किलोमीटर दूर तक सुनी आवाज, 7 घायल

 

रोहतक। शहर में आज एक बड़ा हादसा हो गया। एकता कॉलोनी में आज सुबह एक मकान में लगा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि 1 किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी। मकान की छत और दीवारें टूट गई। इतना ही नहीं आसपास के मकानों की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। धमाका सुनकर लोग सहम गए और तुरंत घर से बाहर निकल देखे तो मंजर काफी खौफनाक था। इस हादसे में मकान में रह रहे 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनमें 2 बच्चे भी हैं सभी को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल जानकारी यह सामने आ रही है कि मकान में गर्म पानी के लिए लगाए गए गैस गीजर के सिलेंडर में धमाका हुआ। हालांकि है प्रारंभिक जानकारी है ज्यादा जानकारी आना अभी बाकी है।

घायलों की पहचान 33 वर्षीय विशाल, उसकी पत्नी शिल्पा, 8 वर्ष का बेटा रेहान और 1 वर्ष की बेटी रेवन के रूप में हुई है। वही मकान की ऊपरी मंजिल में रह रहे 16 वर्षीय प्रीति, 20 वर्षीय उपासना और 18 वर्षीय पार्थिव भी घायल हो गए। मकान के आसपास दूसरे मकानों को भी नुकसान पहुंचा।साथ ही पड़ोस में खड़ी एक गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लोग धमाके की आवाज सुनकर दौड़कर घरों से बाहर निकले और पता लगा कि इस मकान में धमाका हुआ है। बाद में पता चला कि सिलेंडर फटा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

सिलेंडर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, 1 किलोमीटर दूर तक सुनी आवाज, 7 घायल Read More »

हे भगवान ! नवजात बच्ची को नहर में फेंका

हिसार। क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां सिवानी नहर परियोजना के पंप में नवजात बच्ची का शव फंसा हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव बुरी तरह गला सड़ा हुआ था और हड्डियां भी निकल आई थी। बच्ची के डायपर लगा हुआ है। पुलिस ने कर्मचारी की शिकायत पर धारा 315 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सिवानी नहर परियोजना नहर के स्याहड़वा गांव पंप पर मेकेनिकल हेल्पर तैनात प्रतीक ने पुलिस को सूचना दी कि नहर में लगे जाल की सफाई के दौरान एक शव पानी में वहां फंसा हुआ मिला। जिसे बाहर निकालकर चेक किया तो यह नवजात बच्ची थी। जिसे जन्म के बाद नहर में फेंका गया था। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो पाया कि ऐसा लग रहा है कि करीब हफ्तेभर में बच्ची को नहर में फेंका गया होगाा।

हे भगवान ! नवजात बच्ची को नहर में फेंका Read More »

पड़ोसी युवक बना हैवान, सात वर्ष की बच्ची से दंरिदगी, शोर मचाया तो मार डाला

कैथल। कलायत के गांव कुराड़ में पड़ोसी युवक दरिंदा निकला। शनिवार को घर से लापता हुई सात वर्ष की मासूम बच्ची का शव रविवार दोपहर गांव के बाहर ही अधजली हालत में बरामद हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो बच्ची गांव के ही एक युवक के साथ जाती दिखी, जिसकी शिनाख्त गांव के पवन के रूप हुई। पुलिस ने आरोपी को दबोच कर पूछताछ की तो भयावह बात सामने आई। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि आरोपी ने यह कबूल किया है कि वह बच्ची को अकेला पाकर सुनसान जगह पर ले गया, जहां उससे दंरिदगी की, बच्ची ने शोर मचाया तो उसने मुंह दबाकर उसे मार डाला, फिर सबूत मिटाने के लिए पंप पर गया और पेट्रोल लाकर शव को आग लगा दी।

पवन ने है बताया कि बच्ची उसके पास अकसर खेलने आती थी, शनिवार को भी वह उसके पास खेलने आई थी। पुलिस ने पहले अपहरण का केस दर्ज किया था, अब आईपीसी की धारा 376(बी), 376 ए(बी), 366ए, 302, 201 और पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद गांव में न केवल शोक का माहौल है, बल्कि लोगों में काफी रोष भी व्यापत है। बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार गांव की एक 7 वर्ष की बच्ची ने शनिवार दोपहर को अपनी मां से खाने के लिए स्पेशल चावल बनवाए और फिर चावल बनते बनते वह खेलने के लिए बाहर चली गई। लेकिन फिर वापस न आई। डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। रातभर ग्रामीण, परिजन व पुलिस बच्ची की तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता न चला। सुबह गांव में पंचायत हुई, एसपी मकसूद अहमद भी पहुंचे। पुलिस की कई टीमें इस अभियान में जुट गईं, गोताखोर बुलाकर नहर पर तलाश शुरू की गई। सभी घरों व पुरानी इमारतों को चेक किया गया। इसी दौरान सीसीटीवी में आखिरकार राज खुल गया। बच्ची गांव के ही एक युवक के साथ जाती दिखी, युवक की पहचान लोगों ने गांव के ही पवन के रूप में की तो उसे दबोच लिया गया। उधर पुलिस व ग्रामीणों की एक टीम जब स्टेडियम के पास कंटीले जंगल में तलाश कर रहे थे वहां बच्ची का अधजला शव भी मिल गया।

पड़ोसी युवक बना हैवान, सात वर्ष की बच्ची से दंरिदगी, शोर मचाया तो मार डाला Read More »

दर्दनाक : बारिश के पानी से बने तालाब में 6 बच्चों की डूबने से मौत

गुरुग्राम। सेक्टर 111 में एक भयानक खबर सामने आई है। यहां बारिश के पानी से बने एक तालाब में 6 बच्चे डूब गए। शाम से बच्चों की तलाश जारी थी और देर रात सभी बच्चों के शव मिलने की दर्दनाक खबर सामने आई। पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और पहले एक बच्चे का शव बरामद किया था। बाद में अन्य बच्चों की तलाश के लिए गोताखोर लगा दिया गए थे। गोताखोरों के अलावा बच्चों की तलाश में एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस की टीमें भी जुटी रहीं। देर रात गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने यह बताया कि तालाब से शंकर बिहार के रहने वाले देवा, पियूष, अजीत, दुर्गेश राहुल और वरुण नाम के बच्चों के शव मिले हैं। सभी 8 से 11 साल की उम्र के हैं।

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में पिछले 2 दिनों में हुई बरसात के कारण सेक्टर 111 में एक जगह ज्यादा पानी भर गया। बताया जा रहा है यह जगह किसी कम्पनी की साइट थी। आज दोपहर कुछ बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतर गए, बच्चों को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था। जिस कारण में डूबने लगे। जानकारी सामने आई है कि एक बच्चे ने घर जाकर बताया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश की। लेकिन पुलिस के उस समय होश उड़ गए जब तालाब के किनारे पांच और बच्चों के कपड़े मिले, तब पता चला कि अन्य बच्चे भी तालाब में गए हुए हैं जिसके बाद तलाश की गई तो एक बच्चे का शव मिल गया। लेकिन बाकी बच्चों का देर रात तक पता नहीं चला। आखिरकार दर्दनाक खबर सामने आई कि सभी बच्चों की मौत हो चुकी है और उनके शव मिल गए हैं।

क्लिक कर वीडियो देखें

 

 

दर्दनाक : बारिश के पानी से बने तालाब में 6 बच्चों की डूबने से मौत Read More »

महिला से पहले दुष्कर्म फिर गोली मारी

रोहतक। हरियाणा के रोहतक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नौकरी का झांसा देकर बुलाई गई लड़की से एक युवक द्वारा शराब पीकर जबरदस्ती की गई। आरोप है कि उससे रेप किया गया। महिला ने जब विरोध किया तो युवक ने उस पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली युवती के पैर में लगी, उसकी जान तो बच गई लेकिन उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पैर से गोली निकाल दी। वहीं पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ कई आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह राजस्थान के सीकर क्षेत्र की रहने वाली है और रोहतक में रहती है तथा घरों में काम करती है। उसने बताया कि एक युवक उसे अपने घर में काम करने के लिए अपने गांव बुलाया था। जब वहां पहुंची तो देखा कि वह अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी रहा था।

आरोप है कि शराब के नशे में उसने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी और जब उसने विरोध किया तो उससे पहले रेप किया फिर उस पर गोली चला दी, जो उसके पैर में लगी। जिससे वह वहीं गिर गई और आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला से पहले दुष्कर्म फिर गोली मारी Read More »

फतेहाबाद सहित 10 जिलों में पहले होंगे पंचायत चुनाव, फतेहाबाद सहित हरियाणा की एक-एक जानकारी पढ़ें

फतेहाबाद। आखिरकार देर से ही सही पंचायती राज चुनावों की घोषणा हो गई है। पंचकूला में राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने प्रेस कांन्फे्रस कर घोषणा की। पहले 10 जिलों में पहले चरण में चुनाव होंगे। जिनमें फतेहाबाद जिला भी शामिल है। यानि आदमपुर को विधायक से पहले फतेहाबाद सहित सभी 10 जिलों को सरपंच, पंच, जिला परिषद सदस्य व ब्लाक समिति सदस्य मिल जाएंगे। पहले चरण में 30 अक्टूबर को जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए मतदान होगा, सरपंच पंचों का चुनाव 2 नवंबर को होगा। सरपंच पंचों की मतगणना उसी दिन वोटिंग के बाद हो जाएगी। जिला परिषद व पंचायत समिति की मतगणना बाकी जिलों में चुनाव खत्म होने के बाद होगी। बाकी जिलों के लिए घोषणा बाद में होगी।

इन जिलों में होंगे पहले चुनाव

पहले चरण में फतेहाबाद, भिवानी, जींद, झज्जर, महेंद्रगढ़, कैथल, नूह, पंचकूला, पानीपत व यमुनानगर में चुनाव होंगे। 14 अक्टूबर से यहां नामांकन शुरू हो जाएंगे। जो 19 अक्टूबर तक चलेंगे। 20 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की पड़ताल होगी। 21 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

गौरतलब है कि हरियाणा में लगभग दो साल बाद चुनाव हो रहे हैं। 21 महीनों से चुनाव पैंडिंग थे, पहले किसान आंदोलन, फिर कोरोना और फिर कई तरह के कानूनी पचड़े पडऩे से गांवों का ेसरकारें नहीं मिल पाई थी, जिस कारण विकास बाधित हो गया था। इस बीच शहरी निकाय के चुनाव हो गए थे। पिछली बार जनवरी 2016 को चुनाव हुए थे।

इस बार कितना आरक्षण

इस बार पंचायत चुनाव में बीसी ए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जबकि महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण रखा गया है। इसे कोर्ट में चुनौती देने के कारण ही चुनाव में देरी होती गई। अब चुनाव आयोग ने 30 नवंबर से पहले-पहले चुनाव करवाने की डेड लाइन घोषित की थी।

एक नजर फतेहाबाद पर

फतेहाबाद में कुल मतदाता 5 लाख 29 हजार 548 मतदाता हैं। जिनमें 2 लाख 79 हजार 621 पुरुषद व 2 लाख 49 हजार 919 महिला मतदाता हैं। जिले में 630 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जिनमें 55 बूथ संवेदनशील होंगे जबकि 42 अति संवेदनशील होंगे।

एक नजर में हरियाणाा

हरियाणा का कुल क्षेत्र 44 हजार 212 वर्ग किलोमीटर है। जनसंख्या 2011 जनगणना अनुसार 2 करोड़ 53 लाख 51 हजार 462 है। साक्षरता दर 75.55 प्रतिशत है। हरियाणा में जिला परिषद 22 हैं, पंचायत समिति 143 और ग्राम पंचायत 6220 हैं। प्रदेश में पुरुष मतदाता 64 लाख 32 हजार 609 महिला मतदाता 56 लाख10 हजार 272 है। प्रदेशभर में 14 हजार 637 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 2957 बूथ संवेदनशील व 3533 बूथ अति संवेदनशील होंगे। प्रदेश में 411 जिला परिषद सदस्य चुने जाने हैं, जबकि 3081 पंचायत समिति मेंबर, 6220 सरपंच, और 61 हजार 993 पंच चुने जाने हैं। प्रदेशभर में 36 हजार पोलिंग एजेंट, आरओ, सुपवाइजर स्टाफ, प्रीजाइडिंग ऑफिसर, पोलिंग आफिसर तैनात रहेंगे।

कितनी सिक्योरिटी राशि

सामान्य वर्ग केे पंच के लिए 250 रुपये सिक्योरिटी राशि होगी, जबकि महिला, एससी और बीसी वर्ग के लिए 125 रुपये सिक्योरिटी राशि होगी। सामान्य वर्ग सरपंच के लिए 500 रुपये, बाकी के लिए 250 रुपये, मेंबर पंचायत समिति सामान्य वर्ग के लिए 750 रुपये, बाकी के लिए 375 रुपये, जिला परिषद मेंबर सामान्य के लिए 1 हजार रुपये, बाकी के लिए 500 रुपये निर्धारित है।

पंच, सरपंच कितना कर सकेंगे खर्चा

पंच 50 हजार रुपये, सरपंच 2 लाख रुपये, मेंबर पंचायत समिति 3 लाख 60 हजार रुपये, जिला परिषद मेंबर के लिए 6 लाख रुपये खर्चा सीमा निर्धारित की गई है।

फतेहाबाद सहित 10 जिलों में पहले होंगे पंचायत चुनाव, फतेहाबाद सहित हरियाणा की एक-एक जानकारी पढ़ें Read More »