Haryana

Haryana Private School Closed : हरियाणा में हजारों की तादात में निजी स्कूल होंगे बंद, एमआईएस ने जारी किया आदेश

Haryana Private School Closed : हरियाणा के महेद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस दुर्घटना के बाद हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों पर पूरी तरह एक्शन ले रही है। शिक्षा विभाग ने इस तरह शिकंजा कसना शुरू कर दिया है कि, क्लस्टर स्तर पर टीमों का गठन करके ! उन्हें चेकिंग अभियान चलाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

परिवहन और शिक्षा विभाग स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच कर रहा है। जबकि शिक्षा निदेशालय ने राज्य भर में चल रहे 4500 गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि, बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों के बारे में रिपोर्ट मांगी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लिख पत्र में उन्होंने गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों के एमआईएस पोर्टल को बंद करने के लिए कहा है। दरअसल, एमआईएस पोर्टल पर उपलब्ध मान्यता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए है।

 

गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हरियणा सरकार पहले ही अपना रूख स्पष्ट तय कर चुकी है। पर निजी स्कूल (Haryana Private School Closed) संचालक लगातार मान्यता के लिए प्रयास कर रहे थे। सरकार की सख्तियों के बाद, निजी स्कूल संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम नायब सैनी को एक ज्ञापन सौंपा था।

ज्ञापन में निजी स्कूलों (Haryana Private School Closed) को बंद नहीं करने, 10 साल के बाद स्थानीय मान्यता प्राप्त स्कूलों की मान्यता समीक्षा के आदेश को रद्द करने और स्कूल समितियों पर लगाए गए जुर्माने को माफ करने की मांग की गई थी। उस समय सीएम ने आश्वासन दिया था कि, कोई भी स्कूल बंद नहीं किया जाएगा।

 

हरियाणा स्कूल शिक्षा नियम सन् 2003 के मुताबिक, अगर कोई स्कूल शर्तों को पूरा किए बिना संचालित होता है, तो इसे अपराध माना जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए अस्थायी रूप से मान्यता प्राप्त स्कूलों को नए सत्र में प्रवेश लेने की अनुमति प्रदान तभी कि जाएगी, जब यें शर्तों को पूरा करेंगे।

इस प्रकार हरियाणा शिक्षा विभाग के द्वारा मान्यता प्राप्त छोटे और बड़े गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों (Haryana Private School Closed) पर छापे मारने के लिए गु्रपों का गठन किया गया है। यें गु्रप जहां गैर-मान्यता स्कूलों में कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, वहां छापे-मारी करेंगे। यानी, टीम के सदस्य अपने समूह में स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और अवैध रूप से चलाए जा रहे स्कूलों को बंद करा देंगे।

बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल हैं जिन्हें छोटी कक्षाओ की मान्यता प्राप्त है, पर वे बड़ी कक्षाओं में प्रवेश दे रहे हैं। बता दें कि, अब तक 282 गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों (Haryana Private School Closed) की पहचान की गई है! जिन्हें आदेशों के बाद बंद कर दिया जाएगा।

Haryana Private School Closed : हरियाणा में हजारों की तादात में निजी स्कूल होंगे बंद, एमआईएस ने जारी किया आदेश Read More »

Jind news : जींद की प्रतिभा ने हासिल किया यूपीएससी में 356 वां रैंक, पिता एएसआई ने बांटी खुशी से मिठाई

Jind news : जींद के गांव जुलानी के बेटी प्रतिभा नें यूपीएससी में 356 वां रैंक हासिल करके देश में गांव और जिला का नाम रोशन किया। कहा जाता है कि, प्रतिभा के दादा गुरू स्व. धन सिंह का इस क्षेत्र में अपना नाम और प्रभाव था। प्रतिभा की इस तरह कि सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस में एएसआई जवाहर सिंह का खुशी का ठिकाना नही रहा। पिता ने अपने सके संबधीं एंव रिश्तेदारों को प्रतिभा की सफलता के बारे में सूचित करते हुए खुशी जाहिर की और मिठाई बांटी।

 

प्रतिभा के परिवार के बारें में

जींद (Jind news) के गांव जुलानी के प्रतिभा के दादा गुरू स्व. धन सिंह का इस क्षेत्र में काफी बड़ा नाम था। जबकि प्रतिभा का बड़ा भाई मंदीप विदेश मंत्रालय में कार्यरत हैं। प्रतिभा का पिता जवाहर सिंह दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं। जबकि मां संतोष स्वास्थ्य विभाग गुरूग्राम में स्टाफ नर्स हैं।

 

प्रतिभा के जीवन के बारें में

गौरतलब है कि, प्रतिभा ने जींद (Jind news) के आदर्श विधा मंदिर में पांचवी कक्षा तक पढ़ाई की और फिर नौवीं कक्षा तक इंडस पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की। उसके बाद प्रतिभा का परिवार गुरूग्राम चला गया। वहां से प्रतिभा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी और गुड़गांव विश्वविद्यालय से एमएससी किया। उन्होंने वर्ष 2020 में आईआईटी  मुंबई से गणित में एमएससी की।

प्रतिभा हमेशा शिक्षा में होनहार और संघर्षशील छात्रा रही है। उन्होंने सभी बोर्डों और उच्च शिक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है। यूपीएससी में चयनित होना प्रतिभा का सपना था। पहले प्रयास में वह सफल नहीं हुई, लेकिन उन्होंने हार नी मानी दूसरे प्रयास में 326 वां रैंक हासिल कर अपने माता-पिता के साथ गांव और जिला का नाम प्रदेश एंव देशभर में नाम रोशन किया।

माता-पिता ने प्रतिभा का समय-समय पर पूरा समर्थन किया। प्रतिभा को अध्ययन करने के लिए भी अधिक समय दिया, जिससे प्रतिभा ने स्व-अध्ययन के साथ समसामयिक मामलों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि, गुरूग्राम में वह जिस घर में रहती हैं, उसी बिल्डिंग के एक मंजिल पर एक युवक यूपीएससी की तैयारी करता था। उसके चुनने के बाद में उससे प्रेरित हुई।

प्रतिभा ने आगे कहा, मेरी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हूं ! जिन्हें हर समय मेरा पूरा सर्पोट किया। वहीं जुलानी (Jind news) के निवासी केवल कृष्ण जुलानी ने कहा कि, गांव की बेटी प्रतिभा ने न केवल गांव का बल्कि राज्य एंव देश का नाम रोशन किया है, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा पर गर्व है।

Jind news : जींद की प्रतिभा ने हासिल किया यूपीएससी में 356 वां रैंक, पिता एएसआई ने बांटी खुशी से मिठाई Read More »

Haryana News : कच्चे कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी! इस महीने होंगे कच्चे कर्मचारी पक्के

Haryana News : हरियाणा में काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए जो नीति तैयार की जा रही है उसमें अधिकारी बाधा डाल रहे हैं। हाई कोर्ट की तरफ से आदेश दे दिया गया है कि पिछले 10 सालों से जो कर्मचारी काम कर रहे हैं। उन्हें पक्का करने के कोई नीति बनाई जाए इसके लिए सरकार ने 13 मार्च को सभी विभागों को 5 साल से ज्यादा काम कर रहे कच्चे कर्मचारीयो लिस्ट मांगी थी।

सरकार का कहना है कि, उन्होंने 1 महीने पहले सभी विभागों को कच्चे कर्मचारियों (Haryana News) का ब्यौरा मांगा था। परंतु किसी विभाग ने इस पर अमल नहीं करते हुए कोई भी ब्यौरा नहीं दिया, परंतु अब सरकार ने कदम उठाया है कि जिस भी विभाग में कच्चे कर्मचारी है उनके सभी का ब्यौरा जल्द से जल्द सरकार के पास भेज दिया जाए।

 

हाई कोर्ट निर्धारित फॉर्मेट में एक हफ्ते में आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट वन और आउटसोर्सिंग पॉलिसी 2 के तहत लगे सभी कर्मचारियों का ब्यौरा सरकार (Haryana News) को देना होगा B, C और D ग्रुप के पदों पर 5 से 10 साल से कार्य कर रहे कच्चे कर्मचारी की जानकारी जल्द से जल्द सरकार को देने होगा।

 

जारी परफॉर्मेंस में 7 साल से ज्यादा मगर 10 साल से काम की सेवा अवधि वाले कच्चे कर्मचारियों की कुल संख्या के बारे में जानकारी मांगी गई है। इसी प्रकार से अनुबंध कर्मचारियों का ब्योरा भी हरियाणा सरकार (Haryana News) ने मांगा है। जिनकी सेवा अवधि 5 साल से ज्यादा लेकिन 7 साल से कम है। ऐसे अनुबंध कर्मचारियों को भी वर्गीकृत किया जाएगा जिन्होंने ग्रुप C और D में 10 साल से ज्यादा समय के लिए काम किया है।

कच्चे कर्मचारियों (Haryana News) को लेकर हाईकोर्ट ने कड़ा फैसला और कड़ा कदम उठाया हुआ है। सरकार ने कच्चे कर्मचारियों के लिए एक अलग ऑर्डर बनाने का शपथ पत्र दिया था, जिसमें कच्चे कर्मचारियों को नियमित न कर गेस्ट अध्यापकों की तरह 58 साल तक सेवाएं सुनिश्चित करने की बात कही थी। सरकार के जवाब पर हाई कोर्ट ने साफ कर दिया है कि, अलग ऑर्डर नहीं बल्कि एक Policy बनानी होगी।

Haryana News : कच्चे कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी! इस महीने होंगे कच्चे कर्मचारी पक्के Read More »

Haryana Politics ; हरियाणा में इन 7 सीटों पर किसान आंदोलन का करंट, किसान फैक्टर हावी, भाजपा और जेजेपी नेताओं का जमकर हो रहा विरोध

हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव में सात सीटों पर किसान आंदोलन का करंट अभी भी दौड़ रहा है। हिसार, सिरसा, रोहतक, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल और अंबाला संसदीय क्षेत्रों में किसान फैक्टर हावी नजर आ रहा है। मौजूदा समय में हिसार और सिरसा में खुलकर किसान संगठन सत्ताधारी पार्टी भाजपा और जजपा के नेताओं का विरोध कर रहे हैं।

इनके अलावा शेष पांच सीटों पर भी अंदर खाते दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को किसानों का रोष झेलना पड़ सकता है। किसान आंदोलन को लेकर अभी आम किसान शांत हैं और समय आने पर अपने पत्ते खोलेंगे। सत्ताधारी पार्टी के सर्वे और खुफिया एजेंसी भी इस बात की पुष्टि कर रही हैं कि हरियाणा में अभी किसान आंदोलन का असर बरकरार है। खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण हरियाणा की सीटों पर किसान आंदोलन का असर कम है। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीटें आती हैं। इनमें से भिवानी के क्षेत्र में कुछ असर है।

2020-21 में हुए किसान आंदोलन में यहां के किसानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था, लेकिन यहां पर भारतीय किसान यूनियन का मजबूत संगठन नहीं होने के चलते अब किसान आंदोलन का इतना असर नहीं है। आंदोलन के समय मुख्य रूप से हरियाणा के जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक, झज्जर, हिसार, सिरसा, सोनीपत, करनाल, अंबाला और पानीपत जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए थे।

अब लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल किसान आंदोलन को मुद्दा बना रहे हैं और किसानों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। खासकर कांग्रेस और इनेलो इस मुद्दे को लेकर मुखर हैं। हरियाणा में किसान फैक्टर का असर होने का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि किसानों के प्रति अच्छा संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झज्जर के गांव सिलानी के रहने वाले किसान रामवीर चाहर को संकल्प पत्र की पहली प्रति सौंपी थी।

विरोध का फैसला हो चुका, समर्थन पर अब होना है फैसला : रतन मान

लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा पहले से ही भाजपा और जजपा के विरोध का एलान कर चुके हैं। अब किसान किस पार्टी का साथ देंगे, इस संबंध में फैसला होना शेष है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में ही यह फैसला लिया जाना है। बैठक में हरियाणा समेत अन्य राज्यों के किसान भी हिस्सा लेंगे। फिलहाल ये तय है कि किसानों की सुनवाई करने वालों को ही वोट दिया जाएगा। चुनावों के दौरान प्रदेश इकाई के पदाधिकारी सभी जिलों में जाएंगे और आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए अत्याचार को याद दिलाएंगे, ताकि वह वोट की चोट मार सकें। -रतन मान, प्रदेशाध्यक्ष, भाकियू (टिकैत गुट)

पूरा संगठन एक ही पार्टी को डालेगा वोट

चढूनी लोकसभा चुनावों को लेकर भाकियू की कमेटी फैसला करेगी कि आखिर संगठन के सदस्य किसको वोट और सपोर्ट करेंगे। लेकिन ये तय है कि भाकियू के सदस्य एक ही पार्टी को वोट डालेंगे। कमेटी के फैसले से पहले अगर भाकियू का कोई पदाधिकारी किसी भी राजनीतिक दल या नेता के साथ जुड़ा तो वह खुद को पदमुक्त समझे। चुनावों में किसान एकजुटता के साथ अपनी ताकत का अहसास कराएगा। भाजपा और जजपा की सरकार ने किसानों पर गोली और लाठियां चलाई हैं, इसलिए वह कभी भी हमारे नहीं हो सकते। -गुरनाम सिंह चढूनी, प्रदेशाध्यक्ष, भाकियू।

Haryana Politics ; हरियाणा में इन 7 सीटों पर किसान आंदोलन का करंट, किसान फैक्टर हावी, भाजपा और जेजेपी नेताओं का जमकर हो रहा विरोध Read More »

Prostitution in spa centre : हरियाणा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारी रेड तो इस हालत में मिली 17 युवतियां

गुरूग्राम।  Prostitution in spa centre manesar: हरियाणा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडा फोड़ हुआ है। मानेसर थाना पुलिस ने स्पेशल ऑफिसर एसीपी मुख्यालय सुशीला के नेतृत्व में पांच टीमों के साथ मानेसर के सेक्टर-2 में स्थित आम्रपाली मॉल और सेक्टर-एक में स्थित मार्केट में स्पा सेंटर पर छापेमारी की। पुलिस की पांच टीमों ने अलग-अलग स्पा सेंटरों पर छापेमारी की और एक स्पा मालिक के अलावा 17 युवतियों को रेस्क्यू किया है। वहीं आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार स्पा सेंटरों पर पांच पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में दो –दो हजार रुपए देकर नकली ग्राहक के रूप में भेजा गया था।

 

पुलिस के मुताबिक, पहले टीम आम्रपाली बिल्डिंग में चल रहे न्यू अरोमा स्पा सेंटर में पहुंची और वहां पर एक युवती मिली। उसने बताया कि स्पा सेंटर का मालिक शैलेंद्र कुमार है। रुपए लेकर देह व्यापार का काम कराया जाता है। स्पा सेंटर से छह युवतियां और चार ग्राहक भी मिले। सिल्की स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान सामने आया कि स्पा का मालिक पवन है। टीम को सेंटर से तीन युवतियां और दो ग्राहक मिले हैं।

 

न्यू पैलेस स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान पता चला कि मालिक प्रियांशु चौधरी हैं, जिसके यहां से तीन युवतियां और एक ग्राहक मिला। चौथी टीम ने जेड-ब्लैक स्पा सेंटर में छापेमारी की। जिसका मालिक पंकज पाल है। छापेमारी के दौरान टीम को सेंटर से सिर्फ एक युवती मिली। पांचवी टीम ने सेक्टर-एक मार्केट में स्थित मैजिक टच नामक सपा सेंटर में छापेमारी की। टीम को स्पा सेंटर में मैनेजर ललित कुमार मिला और पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि सेंटर का मालिक कमल उर्फ राजू है। सेंटर से पुलिस को एक अवैध ग्राहक भी मिला।

मानेसर थाना प्रभारी वीरेंद्र खत्री ने बताया कि छह महीने से स्पा सेंटर चल रहे थे। यहां पर स्पा के नाम पर देह व्यापार का अवैध कारोबार किया जा रहा था। कई दिनों से मिल रही शिकायतों के बाद छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पांच स्पा सेंटर से 17 युवतियों को रेस्क्यू करने के साथ-साथ एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस स्पा मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Prostitution in spa centre : हरियाणा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारी रेड तो इस हालत में मिली 17 युवतियां Read More »

Haryana crime news : पहले कैश लूटा, फिर मोबाइल और उसके बाद दी दर्दनाक मौत, कुछ ही दिन बाद भरनी थी विदेश के लिए उड़ान लेकिन पहुंचा श्मसान

करनाल  : हरियाणा के करनाल शहर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या करने वाले युवक के पास से 1200 अमेरिकी डॉलर, 15000 रुपए कैश और मोबाइल छीन कर ले गए। मृतक की पहचान 19 वर्षीय निखिल निवासी यमुना विहार,करनाल के रूप हुई है।

परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज देते हुए बताया है कि उनका बेटा दिल्ली से हाल ही में करनाल आया था। वह ढांड गांव में अपने मामा के सलून पर काम करता था। युवक कुछ दिनों बाद अमेरिका जाने वाला था। अमेरिका में युवक के परिचित पहले से ही थे जो उसे वहां बुला रहे थे।

फोन बंद आया तो की तलाश शुरू

परिजनों ने बताया की निखिल घर से बाहर किसी काम को लेकर गया था लेकिन जब काफी देर हो गई और वह वापस नहीं आया तो उसकी चिंता होने लगी। निखिल को फोन लगाने पर उसका फोन भी बंद आ रहा था। जिसके बाद सभी उसकी तलाश में जुट गए। बाद में किसी ने बताया की नहर के पास कोई लड़का पड़ा हुआ है।

Haryana crime news : पहले कैश लूटा, फिर मोबाइल और उसके बाद दी दर्दनाक मौत, कुछ ही दिन बाद भरनी थी विदेश के लिए उड़ान लेकिन पहुंचा श्मसान Read More »

Haryana Government ; हरियाणा में मंत्रियों को मिले विभाग; CM के पास गृह विभाग, जेपी दलाल बने प्रदेश के नए वित्त मंत्री

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। बता दें कि सीएम नायब सैनी ने गृह विभाग अपने पास रखा है। वहीं जेपी दलाल को प्रदेश का नया वित्त मंत्री बनाया गया है। मंत्रियों के विभागों की लिस्ट में डॉ. कमल गुप्ता को स्वास्थ्य विभाग सौंपा गया है।

Haryana Government ; हरियाणा में मंत्रियों को मिले विभाग; CM के पास गृह विभाग, जेपी दलाल बने प्रदेश के नए वित्त मंत्री Read More »

Jind News : गांव निडाना एंव ललित खेड़ा को उपमण्डल जुलाना में मिलाने को लेकर ग्रामीणों ने की सीएम से मुलाकात, एक-दो दिन में आ सकता है फैसला

Jind News : पिछले चार पांच दिनों से चल रहा हरियाणा के जिले जींद के निडाना गांव में, 152-डी फ्लाइओर ब्रिज के नीचे दे रहे ग्रामीण धरना की आवाज बुधवार को सीएम नायब सैनी तक पहुंच गई। बता दें कि, ग्रामीणों की मुख्य समस्या जींद तहसील के नजदीक लगते गांवों को बने नये उपमण्डल जुलाना में मिलाने को लेकर है। इसलिए पिछले चार पांच दिनों से गांव के लोग शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए है।

ऐसें मे इस धरनें में गांवों के पुरूषों के साथ महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर शामिल हो रही हैं। इस बीच समाज के कई बड़े समाजसेवी भी ग्रामीणों के धरने को समर्थन करने भी आएं। वहीं गांव निडाना (Jind News) स्थानीय पंचायत के संरपंच भूपेन्द्र मलिक, ग्रामीणों के साथ मिलकर बुधवार को सीएम आवास पर सीएम से मुलाकात की और समस्याओं से रूबरू करवाते हुए सीएम नायब सैनी को मांग-पत्र यानी ज्ञापन सौंपा।

 

सीएम नायब सैनी ने ग्रामीणों को क्या आश्वासन दिया ?

सीएम नायब सैनी ने ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए आश्वासन दिया कि, वें इस पर जींद जिला प्रशासन (Jind News) एंव जिला-विधायकों से विचार विमर्श करके एक – दो दिन में उनके फैसले पर अमल करेंगे, अगला आदेश जारी करेंगे।

 

ग्रामीणों को सीएम नायब सैनी से मुलाकात करवानें मे इस गांव के जवान ने किया सहयोग

ग्रामीणों की सीएम नायब सैनी से मुलाकात करवानें में निडाना गांव (Jind News) के गोंविद पुत्र बलराम सिंह ने सहयोग किया , जो कि सीएम कंमाडों की भर्ती में तैनात हैं। इसलिए उन्होंने अपने पैतृक गांव की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीण-वासियो की सीएम से मुलाकात और ज्ञापन-पत्र सौंपने में सहयोग किया। जिससे सीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उस पर फैसला करने के लिए आश्वासन दिया। दोनों गांव के ग्रामीणों ने कंमाडों गोंविद की इस भूमिका पर प्रेम भरा आभार किया।

Jind News : गांव निडाना एंव ललित खेड़ा को उपमण्डल जुलाना में मिलाने को लेकर ग्रामीणों ने की सीएम से मुलाकात, एक-दो दिन में आ सकता है फैसला Read More »

Cyber Crime : हरियाणा में साइबर फ्रॉड में शामिल 11 बैंक कर्मी गिरफ्तार, हजारों की तादात में मोबाइल नंबर किए ब्लॉक

Cyber Crime : जितनी जल्दी से डिजिटल का ट्रेंड चल रहा है, उतनी ही जल्दी से डिजिटल दुनिया में साइबर गिरोह का कारवां बढ़ रहा है। इसी बीच साइबर क्राइम (Cyber Crime) को रोकने के लिए, हरियाणा में साइबर अपराध करने वालों पर शिकंजा कसा गया है। इसका परिणाम भी दिखाई देने लगा है बहुत लाभार्थी लोग अब खुलकर हरियाणा पुलिस के इस प्रयास की सराहना भी करने लगे हैं।

 

देशभर में हरियाणा पुलिस का रैंक नंबर वन पर आया

बता दें की, साइबर अपराध नियंत्रण (Cyber Crime) को लेकर किए जा रहे अपने इन्हीं प्रयासों के चलते हरियाणा पुलिस सितंबर-2023 में जहां देशभर में 23वें स्थान पर थी। वहीं मार्च-2024 में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार देशभर में पहले स्थान पर पहुंच गई है। परिणामस्वरूप साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर हरियाणा में किए जा रहे कार्यों को अन्य राज्यों द्वारा लागू किया जा रहा है।

 

साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए किस मोबाइल ऐप प्रयोग किया गया ?

हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों की धर- पकड़ को लेकर 1 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक आप्रेशन साइबर (Cyber Crime)आक्रमण के तहत प्रतिबिंब मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हुए साइबर अपराधियों की लोकेशन ट्रैक की गई और 84 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। इनमे से सबसे अधिक साइबर अपराधी नूंह जिला से पकड़े गए।

 

कितने साइबर मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए ?

इसके साथ ही हरियाणा पुलिस द्वारा टेलीकॉम कंपनियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए साइबर अपराध में संलिप्त 70 हजार मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करवाया गया है। इतना ही नही, हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराधियों को बैंक खातों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने वाले 11 बैंक कर्मचारियों को भी पकड़ने में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है।

 

किस बैंक में फ्रॉड पकड़ा गया ?

हरियाणा पुलिस महनिदेशक की बैठक में बताया गया कि, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा वर्तमान में साइबर फ्रॉड (Cyber Crime) की गई लगभग 31 प्रतिशत राशि को फ्रिज किया जा रहा है जोकि सराहनीय है। इसके लिए पुलिस महानिदेशक ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की टीम को बधाई दी और कहा कि वे अपने बैंक द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों को अन्य बैंककर्मियों के साथ भी सांझा करें।

Cyber Crime : हरियाणा में साइबर फ्रॉड में शामिल 11 बैंक कर्मी गिरफ्तार, हजारों की तादात में मोबाइल नंबर किए ब्लॉक Read More »

electricity bill waiver scheme : हरियाणा में बीपीएल परिवारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! इस योजाना से मिलेंगी भारी छूट

electricity bill waiver scheme : चल रहे लोकसभा चुनावी मौसम में, पिछले कुछ दिनों से हरियाणा सरकार काफी योजना चला रही है। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने अंत्योदय (गरीब) परिवारों के लिए बिजली बिल माफी योजना शुरू करने का फैसला किया है।

इस योजना के तहत वे सभी गरीब परिवार पात्र होंगे जिनकी परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) डाटा के अनुसार सत्यापित आय प्रति वर्ष एक लाख रुपये तक हैं। इस योजना के तहत प्रार्थी को केवल पिछले 12 महीने की मूल राशि का ही भुगतान करना पड़ेगा, जबकि अधिकतम 3600 रुपये होगी।

बिजली बोर्ड कैथल एसडीओ नितिन कैरो ने योजना के बारे में सूचना देते हुए बताया कि, यह योजना केवल गरीब परिवारों के (electricity bill waiver scheme) बिल माफ करने के लिए लागू की गई हैं, खासतौर पर इस योजाना का लाभ लेने के लिए 3 शर्तें बेहद जरूरी मानी गई हैं।

 

कौनसी है वो तीन शर्तें जिनके आधार पर बिजली बिल माफ होगा

बिजली माफी योजना (electricity bill waiver scheme) के तहत, योजना का लाभ ले रहे बिजली उपभोक्ता की परिवार पहचान पत्र में आय एक लाख रुपए से कम होनीं चाहिए, उपभोक्ता का चालू खाता पर सालाना बिजली यूनिट 1800 या उसे कम होनी चाहिए। वहीं योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ता को मिल सकता हैं, बिजली उपभोक्ता के पैडिंग बिलिंग चाहे एक लाख रुपये के हो या फिर दो लाख रुपए हो, उसे सिर्फ और सिर्फ 3600 रुपये की अदायगी करनी होगी।

 

जिसका पुराना कनेक्शन कटा हुआ है, वो भी इस योजाना लाभ उठा सकते है

आपको बता दें कि, अगर आपका पुराना कनेक्शन कटा हुआ है तो स्कीम का लाभ लेने के बाद आप उसे दोबारा चालू कर सकते हैं, अभी तक 20 उपभोक्ताओं को (electricity bill waiver scheme) योजना का लाभ मिल चुका हैं, डिवीजन लेवल पर बहुत सारे लोग यहां आ रहे है और हमारी भी कोशिश रहते है कि, सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।

वहीं हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना के बारे में सभी बिजली कर्मचारियों को आगाह कर रखा हैं, कि जो भी व्यक्ति दफ्तर में आए उसे योजना के बारे में बताएं, जो भी जानकारी लेने दफ्तर आ रहा है उसे इस योजना के बारे में पूर्ण सूचना दी जा रही हैं।

electricity bill waiver scheme : हरियाणा में बीपीएल परिवारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! इस योजाना से मिलेंगी भारी छूट Read More »