बराला गुट की नीरू सैनी बनीं नप टोहाना वाइस चेयरपर्सन

टोहाना। बराला गुट की नीरू सैनी बनीं नप टोहाना वाइस चेयरपर्सन … नगर परिषद टोहाना में वाईस चेयरमैन पद का चुनाव आखिरकार आज सम्पन्न हुआ। वाईस चेयरमैन पद के चुनाव में वार्ड नंबर १९ से पार्षद नीरू सैनी धर्मपत्नी बलदेव सैनी दो वोटों के साथ विजयी हुईं। नगर परिषद कार्यालय में २३ सदस्यों व नप चेयरमैन नरेश बंसल ने वोटिंग की। कुल २४ वोट डाले गए। जिसमें से नीरू सैनी को १३ व सुरेश सेठी को ११ वोट मिले और नीरू सैनी दो वोटों से विजयी हुईं। वाईस चेयरमैन पद का यह चुनाव एक प्रकार से बबली-बराला चुनाव रहा। इस चुनाव में हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला व कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र बबली भी ने भी शिकरत की। दोनों ही नेताओं के साथ उनके दर्जनों समर्थक भी नगर परिषद के बाहर जमा हुए और नीरू सैनी की जीत की घोषणा होते ही बबली और बराला गुट के समर्थक आमने-सामने आ गए। नीरू सैनी की जीत की खुशी को भाजपा दल के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी कर व लड्डू बांटकर मनाई। बराला पक्ष के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, सुभाष बराला जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। बराला पक्ष के कार्यकर्ताओं खुशी में खूब हूटिंग की तो वहीं बबली पक्ष के कार्यकर्ताओं ने भी नारे लगाकर प्रतिक्रिया दी। माहौल में गहमागहमी होती दिखी तो एक बारगी तो प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे। लेकिन जैसे तैसे माहौल शांत हो गया। देवेंद्र बबली भी गाड़ी से हाथ हिलाकर समर्थकों को शांत करते दिखे। नप की सरकार पूरी होने पर चेयरमैन सुभाष बराला ने मीडिया के सामने नगर परिषद के चेयरमैन नरेश बंसल, नवनिर्वाचित वाईस चेयरमैन नीरू सैनी व सभी नप सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास, सबका विकास व सबका प्रयास के नारे के तहत अब नगर परिषद की यह नई टीम टोहाना के विकास को गति देगी। प्रदेश सरकार टोहाना नगर परिषद को हर प्रकार से सहयोग करेगी। विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बराला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज इस मौके पर जनता निराधार आरोपों पर कोई ध्यान देने वाली नहीं। कैबिनेट मंत्री देवेन्द बबली ने भी नगर परिषद की वाईस चेयरमैन नीरू सैनी व सभी पार्षदों को शुभकामनाएं दीं तथा मिलजुलकर शहर के विकास में योगदान देने की अपील की। यहां गौर लायक बात यह रही कि चेयरमैन और वाइस चेयरमैन अब दोनों एक ही वार्ड 19 के रहने वाले हैं।

बराला गुट की नीरू सैनी बनीं नप टोहाना वाइस चेयरपर्सन Read More »

सरकार नहीं लुटेरों का गिरोह है, अंजाने में लग गया दांव: चौटाला

फतेहाबाद। सरकार नहीं लुटेरों का गिरोह है, अंजाने में लग गया दांव: चौटाला … इनेलो की प्रदेशस्तरीय मीटिंग आज यहां नई अनाज मंडी में हुई, जिसमें इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी सहित बड़े नेताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर 25 सितंबर को पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर फतेहाबाद में आयोजित होने वाले सम्मान दिवस समारोह को भव्य तरीके से मनाने को लेकर विचार किया गया और बारिश जलभराव से खराब हुई फसलों पर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग भी उठाई गई। फतेहाबाद में होने वाली रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, फार्रुख अब्दुल्लाह जैसे बड़े नेताओं को बुलाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया, जिससे देश में एक बार फिर तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर चर्चाएं शुरू होने लगी है। इस अवसर पर इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि इनेलो का आज कोई मुकाबला नहीं है, यह अब दूसरे दल भी मान रहे हैं। संगठन मजबूत है और अब जनता के सहयोग से गलत राज को पलटने का काम करना है। प्रदेश के दरो-दीवार पर लिखा गया है कि जब भी चुनाव होंगे, सरकार इनेलो की होगी। फिर सत्ता परिवर्तन की नकल दूसरे प्रदेश भी करेंगे। उन्होंने कहा कि देश कृषि प्रधान है। किसान खुशहाल है तो देश मालामाल होगा, किसान कंगाल होगा तो देश का बुरा हाल होगा। आज किसान ही नहीं हर वर्ग की स्थिति खराब है। देश को जाति-पाति, धर्म में बांटा गया, जबकि अब हर जाति धर्म के लोग इंतजार में है इस गंदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए। प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार नहीं लुटेरों का गिरोह है, जाने-अंजाने इनका दाव लग गया और अब लूटने में लगे हैं। इस अवसर पर प्रदेश स्तर के कई बड़े नेताओं के अलावा जिला अध्यक्ष बलविंद्र कैरो, बिकर सिंह हड़ोली, विकास मेहता, यश तनेजा, रमेश अरोड़ा सहित अनेक इनेलो नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर अभय चौटाला ने कहा कि पहले जो जिला कमेटियां गठित की गई, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, आज की मीटिंग में उस काम की प्रगति समीक्षा की गई है। 25 सितंबर को सम्मान दिवस समारोह इसी अनाज मंडी के शेड के नीचे मनाएंगे, यह शेड हरियाणा का सबसे बड़ा शेड है, इसके बावजूद आसपास और टेंट लगाकर रैली को अब तक की सबसे बड़ी रैली और सबसे बड़ा सम्मान दिवस समारोह बनाना है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें और रैली में लाना है। लोग अब खुद भी जुडऩा चाह रहे हैं और भाजपा जजपा सरकार से परेशान हैं। लोग इनेलो के राज को याद कर रहे हैं। ऐसे हालात बनने जा रहे हैं कि अब इनेलो की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता।

सरकार नहीं लुटेरों का गिरोह है, अंजाने में लग गया दांव: चौटाला Read More »

दुखद खबर : पहलगाम में जवानों की बस खाई में गिरी, कईयों की जान गई

जम्मू। जम्मू कश्मीर से आज बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से वापस लौट रहे जवानों से भरी बस पहलगाम में गहरी खाई में जा गिरी। घटना सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर पहलगाम क्षेत्र में हुई, जहां आईटीबीपी की बस 100 फुट नीचे खाई में गिरी। बस में आईटीबीपी के 39 और जेके पुलिस के 2 जवान वार थे। फिल्हाल अब तक 7 जवानों की जान जाने की खबर सामने आ रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे का कारण बताया गया है कि बस की ब्रेक फेल हो गई थी। सभी जवान बस पर सवार होकर अमरनाथ यात्रा के प्वाइंट चंदनबाड़ी से पहलगाम आ रहे थे कि रास्ते में बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

दुखद खबर : पहलगाम में जवानों की बस खाई में गिरी, कईयों की जान गई Read More »

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

-मुख्यातिथि विधायक गोपाल कांडा ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
-फिरंगी हुक्मरानों के हाथों कष्ट और यातनाएं झेल कर मिली है हमें आजादी : गोपाल कांडा
-मुख्यातिथि ने आजादी के पर्व को धूमधाम से मनाने का किया आह्वान

फतेहाबाद, 15 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फतेहाबाद की पुलिस लाइन में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व निरीक्षक उमेद सिंह कर रहे थे। इससे पहले लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक पर मुख्यातिथि विधायक गोपाल कांडा ने अमर वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि विधायक गोपाल कांडा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि आज हर भारतवासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है, हर घर-हर दफ्तर में तिरंगा है, हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा है, देशभक्ति के रंग में रंगा है। रंगा भी क्यों न हो, आज हमारे लिए सबसे बड़ा दिन है। आज हमने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि इस दिन को देखने के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने फिरंगी हुक्मरानों के हाथों कष्ट झेले और यातनाएं सहीं। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और शहीद उधम सिंह सरीखे अनेक देशभक्त फांसी के फंदे पर झूल गये, लेकिन झुके नहीं।
उन्होंने स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शहीदों के अनुपम बलिदानों के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। मुख्यातिथि ने कहा कि झज्जर के नवाब अब्दुर्रहमान खान, बल्लबगढ़ के राजा नाहर सिंह और फर्रूखनगर के शासक अहमद अली को बिना समुचित सुनवाई के ही फांसी पर लटका दिया गया। हांसी के मिर्जा मुनीर बेग तथा हुकुम चन्द कानूनगो को तो सार्वजनिक रूप से उनके मकान के सामने ही फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। धन्य है यह माटी, जिसने ऐसे देषभक्त पैदा किये, जो अंतिम सांस तक अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेते रहे।
मुख्यातिथि विधायक श्री कांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। इसी कड़ी में नवम पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहबजादों-जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस 26 दिसम्बर को हर वर्ष ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक देशभर में ‘हर घर में तिरंगा’ की अनूठी मुहिम चलाई है। हर घर की मुंडेर पर फहराता तिरंगा हर देशवासी को हमारे शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के अनुपम बलिदानों का स्मरण करवाता है। उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अवश्य जता सकते हैं।
विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि 75 वर्षों में देश ने अनेक क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों को छुआ है। देश के वैज्ञानिकों ने नये कीर्तिमान स्थापित किए है। महामना पंडित दीनदयाल उपाध्याय मानते थे कि तरक्की का लाभ समाज में आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, यही अन्त्योदय है। उनके इसी दर्शन के अनुरूप, अन्त्योदय उत्थान के संकल्प के साथ सरकार व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने ई-गवर्नेंस के जरिए व्यवस्था परिवर्तन कर सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जो मुहिम शुरू की थी, वह परिवार पहचान-पत्र तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समान विकास की दृष्टि से सरकार का लक्ष्य हर जिले में मेडिकल कॉलेज व 200 बैड का अस्पताल खोलना है। फतेहाबाद में 200 बैड का हॉस्पीटल का काम शुरू हो गया है। सरकार ने जिला फतेहाबाद में मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज बनाने की भी घोषणा की है।
मुख्यातिथि श्री कांडा ने कहा कि देश व हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल किए है। हाल ही में बर्मिंघम में हुए कॉमनवैल्थ गेम्स में भारत को मिले 61 पदकों में से 20 पदक हमारे खिलाडिय़ों ने जीते हैं। इनमें 17 पदक व्यक्तिगत स्पर्धा के और 3 टीम स्पर्धा के शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने पिछले पौने आठ वर्षों में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा पीटी, डंबल व लेजियम शो के साथ-साथ भव्य देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मुख्यातिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों व कारगिल शहीदों के आश्रितों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने उल्लेखनीय व प्रशासनिक कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों आदि को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में परेड व मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस (पुरूष) को प्रथम, रॉयल इंटरनेशनल स्कूल खारा खेड़ी की एनसीसी को द्वितीय व हरियाणा पुलिस (महिला) को तृतीय स्थान मिला। इसी प्रकार से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सैनिक स्कूल खारा खेड़ी की कोरियोग्राफी ने प्रथम, पॉयनियर कॉन्वेंट स्कूल फतेहाबाद की ड्रग फ्री इंडिया की कोरियोग्राफी ने द्वितीय तथा रॉयल इंटरनेशनल स्कूल खारा खेड़ी के राजस्थानी डांस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के लीलुपूट डांस को सांत्वना पुरस्कार मिला।
इस मौके एडीसी अजय चोपड़ा, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी चंद्रपाल, तहसीलदार रणविजय सुल्तानिया, नप चेयरमैन राजेंद्र खिची, नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, नप ईओ ऋषिकेश, अवतार मोंगा, विजय गोयल, नरेश सरदाना, अनिल सिहाग, सुभाष गोयल, तेज प्रकाश बंसल, राजेंद्र मकानी, राज कुमार बंसल, दिनेश गर्ग, चेयरमैन अनिल गनेरीवाला, जय सिंह कसुंबी, पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग, राजिंद्र सुधा, देबिंद्र सुधा, सुधीर ललित, गौरव गोयल, प्रदीप गुप्ता, पप्पू रांझा, सुमित बबर, रतन जमालिया, जसपाल नंबरदार, डॉ. नड्डा, राकेश जोशी, सुभाष चौधरी, काला सिंह, देव कांत शर्मा, लक्ष्मण गुर्जर, विजय यादव, राखी मक्कड़, पार्षद ज्योति मेहता, मोहिनी बजाज, अर्जुन कटारिया, रवि मेहता सहित शहर के गणमान्य नागरिक व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह Read More »

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पुरस्कार घोषित

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार द्वारा वीरता पुरस्कार घोषित कर दिए गए हैं। सेना के 8 जवानों को शौर्य चक्र प्रदान किए गए हैं तो नायक देवेंद्र प्रताप सिंह को भारत का दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र देकर सम्मानित किया गया है। सिपाही कर्णवीर सिंह व गनर जसबीर ङ्क्षसह को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मान दिया गया। वहीं भारतीय सेना के डॉग एक्सल को भी मरणोपरांत वीरता पुरस्कार ‘मेंशन इन डिस्पेचेसÓ दिया गया। कीर्ति चक्र पाने वाले नायक देवेंद्र प्रताप सिंह ने 29 जनवरी को सेना अभियान के दौरान पुलवामा में दो आतंकियों को ढेर किया था। वहीं शौर्य चक्र पाने वालों में कर्णवीर सिंह (मरणोपरांत), गनर जसबीर सिंह (मरणोपरांत) शामिल हैं। इनके अलावा मेजर नितिन धानिया, अमित दहिया, संदीप कुमार, अभिषेक सिंह, हवलदार घनश्याम और राघवेंद्र शामिल हैं।

सेना के जाबांज डॉग को भी वीरता पुरस्कार


31 जुलाई को बारामुला के वानीगाम में भारतीय सेना और जेके पुलिस ने एक मकान में छिपे आतंकियों के खिलाफ आपरेशन में बेल्जियन मेलिनोइस डॉग एक्सल को शामिल किया था। एक्सल के पीठ पर कैमरा लगाकर उन्हें मकान में भेजा गया और आतंकियों की लोकेशन सेना के जवान देखते रहे। डॉग ने एक कमरा क्लीयर किया, लेकिन दूसरे कमरे में जाते ही उसे गोली मार दी गई, जिससे सेना को आतंकियों की लोकेशन मिल गई और आपरेशन को आसानी से अंजाम दे दिया गया। एक्सल को तीन गोलियां लगी थीं। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अन्य चोटें भी मिली, जिससे सेना को पता चला कि गोली लगने के बाद भी एक्सल ने आतंकियों का मुकाबला किया।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पुरस्कार घोषित Read More »

स्वतन्त्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासन मुस्तैद

महापर्व में उपद्रव करने या व्यवधान डालने की कोशिश करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही : एसपी आस्था मोदी

फतेहाबाद, 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन हम सभी देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद करते है। सभी देशवासी इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाते है। इस बार आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लेकर में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह है। ऐसे में जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाऐ रखना जिला पुलिस का दात्यिव है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को लेकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर पहले ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये थे। एसपी ने जिले की पंजाब व राजस्थान की लगती सीमाओं पर नाकाबंदी कर आने वाले सभी वाहनों की चैकिंग करने के अलावा सभी सावर्जनिक व संवेदनशील स्थानों पर भी चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर जिलेभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए इसलिए उन्होंने ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारु रुप चलाने के निर्देश दिए है। समारोह स्थलों पर काफी संख्या में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं और आवश्यकता अनुसार नाकाबंदी की गई है। समारोह में पहुंचने वाले हर व्यक्ति की तलाशी के बाद ही उसे अंदर जाने दिया जाएगा। समारोह को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना ही पुलिस विभाग का मुख्य उद्देश्य है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर अगर किसी असामाजिक तत्व द्वारा कोई उपद्रव करने या व्यवधान डालने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व को शांतिमय तरीके से मनाने की अपील की है।

स्वतन्त्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासन मुस्तैद Read More »

रेवेन्यू विभाग में एक रुपये की चोरी नहीं हुई, कोई साबित करे तो दे दूंगा इस्तीफा: दुष्यंत चौटाला

फतेहाबाद। राजस्व विभाग में अनियमितताओं को लेकर चल रहे आरोपों पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कहना हे कि अगर कोई उनके विभाग में अनियमितताएं साबित कर दें तो वे तुरंत इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने केहा कि एक रुपये की रेवेन्यू चोरी भी नहीं हुई। एक गलती जरूर आई थी जिसमें 7 ए की परमिशन के तहत बिना एनओसी के रजिस्ट्री कर दी गई तो टोटल रेवेन्यू अफसर चार्जशीट कर दिए गए। पांच रुपये का भी नेगेटिव रेवेन्यू कोई साबित करे तो वे इस्तीफा दे देंगे। वे बीती रात जजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष डॉ.विरेंद्र सिवाच के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कैग रिपोर्ट में आबकारी विभाग में सामने आई अनियमितताओं पर कहा कि यह रिपोर्ट गलत है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी रिपोर्ट पढ़ी है। इतना जरूर है कि हमें भेजे गए सुझावों को छह माह में पूरा करना था, उसमें एक साल लग गया। उन्होंने कहा कि मैं तो विधानसभा में अगले दिन सारे कागज लेकर गया था, लेकिन किसी ने सवाल पूछा ही नहीं। उन्होंने 9 दिसंबर को जजपा के स्थापना दिवस को लेकर कहा कि वे चाहते हैं कि एनडीए की एक सांझा रैली हो, इसको लेकर वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिल चुके हैं, जैसे ही प्रोग्राम तय होगा, घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान पर कहा कि उन्होंने एक माह की अपनी सैलरी इसलिए दे दी है ताकि हर घर पर तिरंगा लहरा सके। राशन डिपूओं के माध्यम से इसलिए तिरंगे दिए जा रहे हंै, ताकि हर गली तिरंगे पहुंच सकें। 20 लाख झंडे 10 हजार डिपूओं पर बंटवाए जा रहे हैं, इसका रेट भी केंद्र सरकार से मिले रेट को ही निर्धारित किया गया है। उन्होंने आहवान किया कि गांव स्तर पर ऐसे बुजुर्गों को सम्मानित किया जाए, जिनका जन्म आजादी से पहले हुआ। उनके अनुभव सांझा किए जाएं। राशन डिपूओं पर तिरंगा न लेने पर राशन न देने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि उनके सामने यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र के तीन मामले सामने आए हैं, तीनों में डिपो संचालकों को नोटिस दिया गया है, दोबारा ऐसी गलती मिली तो डिपो लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। पंचायत चुनाव सिंबल पर लडऩे संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कोई फाइनल फैसला नहीं लिया है, जिलेवार बैठक लेकर सुझाव लिए जा रहे हें। एक सुझाव आया है कि पंच और सरपंच चुनाव सिंबल पर न लड़ा जाए और पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव सिंबल पर लड़े जाएं। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, अजय संधु, पार्षद निर्मल सिवाच, पार्षद कपिल खत्री, सुरेंद्र डीगवाल, मोहन लाल नारंग, राधा कुलडिय़ा, राधेश्याम कुलडिय़ा भी अनेक नेतागण मौजूद रहे।

रेवेन्यू विभाग में एक रुपये की चोरी नहीं हुई, कोई साबित करे तो दे दूंगा इस्तीफा: दुष्यंत चौटाला Read More »

बड़ोपल में जलनिकासी के लिए बनाएंगे विशेष प्लान : दुष्यंत चौटाला

गांव खारा खेड़ी, बड़ोपल में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत
-उप मुख्यमंत्री ने डॉ. वीरेंद्र सिवाच व भूपेंद्र चौधरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रमों में भी की शिरकत

 

फतेहाबाद, 12 अगस्त। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आपदा प्रबंधन के तहत गांव बड़ोपल में जलभराव की निकासी के लिए सरकार एक विशेष प्लान तैयार करेगी, जिससे गांव का बरसाती पानी बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी बरसाती सीजन से पहले यह काम पूर्ण कर लिया जाएगा। गांवों में घरों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को गांव बड़ोपल में थापन चौक पर रमेश बिश्रोई द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस जनसभा में अनेक परिवारों ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने गांव खारा खेड़ी में बरसाती पानी के भराव के लिए योजना बनाने का भी आश्वासन दिया।
इससे पहले उप मुख्यमंत्री गांव बड़ोपल में ही भजन लाल सुथार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और गांव खारा खेड़ी में राजाराम सहारण के आवास पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके उपरांत वे जननायक जनता पार्टी से फतेहाबाद के प्रत्याशी रहे डॉ. वीरेंद्र सिवाच व सेक्टर 3 स्थित भूपेंद्र चौधरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। गांव बड़ोपल में जगदीश व नरसी थापन ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
गांव बड़ोपल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जलभराव की स्थिति प्रदेश के आठ जिलों में बनी हुई है। सरकार स्पैशल गिरदावरी करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसल में अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है तो वह पोर्टल पर फोटो खींचकर जियो टैग करें, विभाग द्वारा जांच करके क्षतिपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की हितैषी है और वह किसानों की बर्बाद हुई फसल का उचित मात्रा में मुआवजा देगी। उप मुख्यमंत्री श्री चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जलभराव से खराब हुई फसलों का मुआवजा किसानों को दिया है। योजना के मानकों अनुसार किसानों को खराब फसल का मुआवजा सरकार देगी।
उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थी किसानों ने अपने बैंक खातों का विवरण प्रदान कर दिया था उनको मुआवजा हस्तांतरित किया जा चुका है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि शेष किसानों को भी उनके बैंक खातों का विवरण मिलने के बाद मुआवजा दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के खालों को पक्का करने, बिजली के कनैक्शन देने सहित अनेक मांगों पर सरकार गंभीर है और यह समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएंगे।
इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, पार्टी प्रत्याशी रहे डॉ. वीरेंद्र सिवाच, एडीसी अजय चोपड़ा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलजीत कुलडिय़ा, पंकज झाझड़ा, अजय संधू, जतिन खिलेरी, रविंद्र बेनीवाल, अमरपाल सरपंच, राकेश सिहाग, पवन जिंदल, डीआरओ हरि ओम अत्री, जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ अमित कुमार, तहसीलदार रणविजय सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

बड़ोपल में जलनिकासी के लिए बनाएंगे विशेष प्लान : दुष्यंत चौटाला Read More »

पंचायती चुनाव के लिए जेजेपी ने कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव

पंचायती चुनाव के लिए जेजेपी ने कार्यकर्ताओं से मांगे सुझा
-पंचायती राज चुनाव के लिए जेजेपी का हर कार्यकर्ता तैयार : स. निशान सिंह
-जेजेपी की नीतियों को जेजेपी का हर कार्यकर्ता घर घर पहुंचाए : केसी बागड़
फतेहाबाद, 12 अगस्त। फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में जननायक जनता पार्टी द्वारा जिले के कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में मुख्यअतिथि के तौर पर पंचायती राज के चुनाव के लिए गठित कमेटी के सदस्य जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केसी बांगड़, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संजय कबलाना, जिला फतेहाबाद पंचायती राज के प्रभारी देवेन्द्र कादियान ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा व पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल ने की।
जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह ने कहा कि पंचायती राज के चुनाव के लिए हर गांवों में कमेटी गठित की जायेगी जो भी चुनाव लडऩे का इच्छुक कार्यकर्ता है, वह कमेटी व जिलाध्यक्ष को अपना नाम दे सकता है। पंचायतीराज के चुनाव के लिए जेजेपी का हर कार्यकर्ता तैयार है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केसी बांगड़ ने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव के लिए कमेटी बनाकर लोगों के सुझाव और राय जिलाध्यक्ष तक पहुंचाने का कार्य करें। आज के समय में जेजेपी के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जनता के बीच रहकर जनकल्याण के कार्य के लगे हुए है। अब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि जेजेपी की नीतियों का प्रसार प्रचार कर ताकि जेजेपी और अधिक मजबूत हो सके।
जेजेपी पार्टी पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संजय कबलाना ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव के जेजेपी का कार्यकर्ता तैयार है क्योंकि जेजेपी का कार्यकत्र्ता हर कार्य के लिए जनता के बीच रहता है। हर कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बनके लोगों के बीच जायेगा और पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाएगा। इस अवसर पंकज झाझड़ा, प्रदेशकार्यकारणी सदस्य कुलजीत कुलडिय़ा, फतेहाबाद युवा जिलाध्यक्ष अजय संधू, फतेहाबाद हल्का प्रधान विजेंद्र साहू, राकेश सिहाग, संदीप समैन, युवा हल्का प्रधान अनिल नहेला, मनोज धारसूल, मंजीत कमाना, इनसो जिलाध्यक्ष जतिन खेलरी, महिला जिलाध्यक्ष कैलाश रानी, फतेहाबाद से जजपा के पूर्व प्रत्याक्षी डॉ. वीरेंद्र सिवाच, मंजू बाजीगर, जिला प्रवक्ता कुलदीप सैनी, विनोद बैजलपुर, जसबीर रहनखेडी, राकेश कुमार, अनिल डागर, इंद्र झाझड़ा, मोनू डागर आदि उपस्थित थे।

पंचायती चुनाव के लिए जेजेपी ने कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव Read More »

इसी हफ्ते घोषित होंगी पंचायत चुनाव की तारीख: सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़। सरकार पंचायती राज चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी जिलों में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अगस्त के इसी हफ्ते पंचायत राज चुनावों की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कही। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव सितंबर माह में पूरे करवा लिए जाएंगे, अफवाहों पर ध्यान न दें। कोर्ट का लंबा प्रोसीजर है, जो चलता रहेगा, इससे चुनाव टालने की कोई उम्मीद नहीं है। गौर रहे कि इस बार हरियाणा में 23 ग्राम पंचायतें अधिक होंगी। पिछली बार कुल 6205 ग्राम पंचायतें थीं, जिनकी संख्या बढ़कर अब 6228 हो गई है।

इसी हफ्ते घोषित होंगी पंचायत चुनाव की तारीख: सीएम मनोहर लाल Read More »