badopal nahar Fatehabad Badopal Canal Fatehabad AmPm News

बडोपल नहर से पानी चोरी कर रहा था होटल वाला, सीएम फ्लाइंग की रेड

फतेहाबाद। बडोपल नहर से पानी चोरी कर रहा था होटल वाला, सीएम फ्लाइंग की रेड … सीएम फ्लाइंग ने बडोपल हाइवे स्थित एक होटल पर छापेमारी की। इस दौरान जांच पड़ताल के दौरान पाया गया होटल संचालक द्वारा साथ से गुजर रही बड़ी नहर से पानी चोरी की जा रही थी। काफी लंबे समय से नहर में दो पाइप लगाकर पानी चोरी की जा रही थी। नहरी विभाग के अधिकारी ने अब इस संबंध में सदर थान पुलिस को शिकायत दी है।

जानकारी के अनुसार गुप्तचर विभाग को सूचना मिली थी कि बीघड़ रोड फतेहाबाद निवासी मनीष ने बडोपल नहर के पास अपने होटल से पाइप लगाकर नहर से पानी चोरी की जा रही है। इस बारे में मुख्यमंत्री उडऩदस्ता हिसार को अवगत करवाया गया। इस सूचना पर सीएम फ्लाइंग के उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह, सिंचाई विभाग के एसडीओ राजेश कुमार की टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा तो पाया कि बडोपल नहर से होटल टॉप फैमिली में लोहे की दो पाइपें डालकर नहर से पानी चोरी किया जा रहा था।

सिंचाई विभाग के एसडीओ राजेश कुमार ने पानी चोरी के आरोप में उक्त होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी काो शिकायत दी है।

बडोपल नहर से पानी चोरी कर रहा था होटल वाला, सीएम फ्लाइंग की रेड Read More »

sonali phogat yashodhra

महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखा: यशोधरा को दो पुलिस सुरक्षा

फतेहाबाद। महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखा: यशोधरा को दो पुलिस सुरक्षा .. भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की बेटी यशोधरा द्वारा बीते दिन जान को खतरा बताए जाने और पुलिस सुरक्षा की मांग करने के बाद अब हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी यशोधरा को सुरक्षा देने की मांग की है।

आयोग की प्रदेशाध्यक्ष रेणु भाटिया ने डीजीपी पीके अग्रवाल को पत्र लिखकर कहा है कि सोनाली फौगाट की बेटी यशोधरा मात्र 15 वर्ष की है और सोनाली की सारी संपत्ति की वारिस भी है। उनके माता-पिता के निधन के बाद अब उसके जीवन की सुरक्षा की जिम्मेवारी न केवल परिवार की है बल्कि हरियाणा की बेटी होने के नाते हरियाणा पुलिस का दायित्व भी बनता कि जब तक सोनाली फौगाट के केस की जांच चल रही है, तब यशोधरा को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।

बेटी को पढ़ाने के साथ-साथ बचाने का कर्तव्य भी बनता है। सोनाली फौगाट की आकस्मिक मृत्यु की जांच के लिए यशोधरा को विभिन्न स्थानों पर आना-जाना पड़ता है, जिसकारण पुलिस उसके साथ होना जरूरी है। इसलिए महिला आयोग जब तक हत्याकांड जांच चल रही है, तब तक यशोधरा को पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग करती है।

गौरतलब है कि यशोधरा ने बीते दिन ट्वीट कर परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी थी, वहीं सीबीआई इंक्वायरी की मांग भी लगातार परिवार करता आ रहा है। इसके अलावा आज गोवा पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और दो दिन का रिमांड और प्राप्त किया।

महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखा: यशोधरा को दो पुलिस सुरक्षा Read More »

abhay chotala

भ्रष्टाचारियों को माफ किया तो जाएंगे हाईकोर्ट: अभय

फतेहाबाद। भ्रष्टाचारियों को माफ किया तो जाएंगे हाईकोर्ट: अभय … इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला का कहना है कि रजिस्ट्री घोटाले में पकड़े गए अधिकारियों कर्मचारियों को यदि सरकार माफ करती है तो वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे और बताएंगे कि सरकार भ्रष्टाचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इन अधिकारियों और कर्मचारियों को माफ इसलिए कर रही है क्योंकि यदि ये इंक्वायरी में फंसे तो बड़े चेहरे सामने आ जाएंगे, जिनके कहने पर या प्रेशर में आकर अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया। इसलिए सरकार उनको माफ नहीं कर रही, बल्कि खुद को बचा रही है।

अभय चोटाला 25 सितंबर की फतेहाबाद रैली को लेकर फतेहाबाद के गांवों के दौरे कर रहे थे। आज उन्होंने आज गांव ढाणी ठोबा, बरसीन, बीसला, माजरा, ढाणी माजरा, खजूरी, गोरखपुर व चौबारा गांव का दौरा कर ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर विशेष वार्ता में उन्होंने कहा कि इनेलो हमेशा सरकार का भ्रष्टाचार उठाती रही है। जितने भी घोटाले हुए, उनके मुद्दे हरियाणा विधानसभा में सबसे पहले हमने उठाए, अगर उन्हें माफ किया गया तो हम हाईकोर्ट जाएंगे।

उन्होंने बताया कि फतेहाबाद की सम्मान दिवस रैली को बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार, एनसीपी अध्यक्ष शरद पंवार, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल व सुखबीर सिंह बादल सहित अनेक राष्ट्रीय पार्टियों के नेता शिरकत करेंगे और देश और प्रदेश से इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फैंकने के लिए एकजुट होने लडऩे की घोषणा करेंगे।

नगर निकाय चेयरमैनों की डीडी पावर खत्म करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नगर निकायों में भ्रष्टाचार हुआ है, इनके कहने पर ही हुआ है, अब जनप्रतिनिधि इंक्यावयरी न करवा दें और चोर सामने ना आ जाए, इसलिए उनकी शक्तियां छीन ली हैं।

भ्रष्टाचारियों को माफ किया तो जाएंगे हाईकोर्ट: अभय Read More »

nagar parishad fatehabad

नप ने कहा हंस मार्केट में नहीं लगेंगी रेहडिय़ां, बिफरे रेहड़ी चालक, प्रधान, उपप्रधान प्रतिनिधि भी भिड़े

फतेहाबाद। नप ने कहा हंस मार्केट में नहीं लगेंगी रेहडिय़ां, बिफरे रेहड़ी चालक, प्रधान, उपप्रधान प्रतिनिधि भी भिड़े … हंस मार्केट में लगने वाली रेहडिय़ों को लेकर लेकर आज नगर परिषद कार्यालय में मीटिंग हुई। मीटिंग में रेहड़ी यूनियन को स्पष्ट तौर पर यहां से रेहडिय़ां हटाने को कह दिया गया, जिस पर विवाद हो गया और मीटिंग पूरी हंगामेपूर्ण हो गई। रेहड़ी वाले बिफर कर बाहर चले गए और बाद में प्रधान बंटी शर्मा के नेतृत्व में पांच लोग फिर नगर परिषद प्रधान राजेंद्र खिची से मिले।

बंटी शर्मा के कहने पर राजेंद्र खिची ने उन्हें 5 दिन का समय और दे दिया, तब तक वे व्यवस्था कर लें, लेकिन इस समय को लेकर प्रधान और उपप्रधान में ठन गई। उपप्रधान सविता टुटेजा और उनके पति बिंटू टुटेजा ने उनकी बात का तल्ख लहजे में विरोध जताया। बिंटू टुटेजा ने कहा कि रेहडिय़ां यहां नहीं लगेंगी, वे हंस मार्केट में अब सफाई चाहते हैं, इसलिए प्रधान समय क्यों दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान एक बात पर स्टेंड रहो, समय मत दो।

इस बात को लेकर गहमा गहमी चल ही रही थी कि बाद में एक दो पार्षदों की भी बिंटू टुटेजा से बहस शुरू हुई बाद में मामला सुलझाया गया। इसी बीच रेहड़ी वाले दोबारा बाहर आ गए। जानकारी के अनुसार बीते दिनों हंस मार्केट में एक रेहड़ी वाले द्वारा दुकानदार से की गई हाथापाई के बाद दुकानदारों ने यहां से रेहडिय़ां हटवाने की मांग की थी, जिसके बाद अब नगर परिषद यहां से रेहडिय़ां हटवाकर दूसरी जगह उन्हें रेहडिय़ां लगाने को कह दिया है और उन्हें जगह भी बता दी गई है। आज इसी बात को लेकर मीटिंग हुई।

चेयरमैन राजेंद्र खिची ने कहा कि रेहडिय़ां वैसे तो कहीं परमानेंट नहीं लगनी चाहिए, चलते फिरते रहना चाहिए, यातायात का भी ध्यान रखना होता है। यहां रेहडिय़ां इसलिए नहीं लगेंगी, जिस पर रेहड़ी प्रधान बंटी शर्मा शर्मा ने कह दिया कि रेहडिय़ां नहीं लगेंगी तो आपको बनाने का क्या फायदा हुआ। इसके जवाब में राजेंद्र खिची ने यह कह दिया कि कौन सी हैल्प करी, जिस पर रेहड़ी यूनियन तिड़क गई और हंगामा करते हुए बाहर चले गए।

फिर कुछ निर्णय कर पांच लोग बंटी शर्मा के नेतृत्व में फिर अंदर आए और ठंडे माहौल में प्रधान को बताया कि उन्हें 5 दिन के लिए समय दिया जाए, इतने में कोई न कोई हल निकल जाएगा, इस पर राजेंद्र खिची ने उन्हें 5 दिन का समय दे दिया, लेकिन यह बात उपप्रधान सविता टुटेजा और उनके पति बिंटू टुटेजा को जमी नहीं।

उन्होंने कह दिया कि प्रधान उन्हें समय क्यों दे रहे हैं, हंस मार्केट से रेहडिय़ां हटेंगी ही। प्रधान और उपप्रधान में कुछ बहसबाजी हुई तो बंटी शर्मा से भी बिंटू टुटेजा की गहमा गहमी हुई। रेहड़ी वाले फिर बाहर आ गए। फिल्हाल सभी पार्षद और प्रधान, उपप्रधान इस मुद्दे को लेकर विचार विमर्श की मुद्रा में थे।

 

नप ने कहा हंस मार्केट में नहीं लगेंगी रेहडिय़ां, बिफरे रेहड़ी चालक, प्रधान, उपप्रधान प्रतिनिधि भी भिड़े Read More »

bhuna dera vivad

बाबा के डेरा वापस आने पर भड़के ग्रामीण, सैकड़ों ग्रामीण डेरा के बाहर जमा, तनाव

भूना/कुलदीप। बाबा के डेरा वापस आने पर भड़के ग्रामीण, सैकड़ों ग्रामीण डेरा के बाहर जमा, तनाव … ढाणी सांचला का डेरा विवाद एक बार फिर भड़क गया है। डेरा संचालक बाबा के वापस डेरा लौटने पर आज ढाणी भोजराज के सैकड़ों लोग नारेबाजी करते हुए डेरा पर पहुंच गए और बाबा को गांव से बाहर करने की मांग उठाने लगे। इस दौरान तनावपूर्ण माहौल होने पर भूना थाना एसएचओ पूरी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच गए। बाद में ग्रामीणों ने बाबा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डेरा में घुसने का भी प्रयास किया और इसी दौरान खूब धक्का मुक्की हुई।

लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। फिल्हाल गांव में स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। आपको बता दें कि बीते दिन ही डेरा संचालक बाबा और दूसरे पक्ष में समझौते की बात सामने आई थी, जिसके बाद बाबा वापस डेरा लौट आए थे, इसी के खिलाफ ग्रामीण एकजुट होकर पहुंचे और बाबा को बाहर करने की मांग करने लगे।

ऐसे शुरू हुआ विवाद

आपको बता दें कि गांव के डेरा के संचालक पर आसाम से तांत्रिक बुलाकर किसी महिला के वशीकरण करने के आरोप लगे थे। जिसको लेकर एक महापंचायत गांव में हुई और बाबा को बाहर कर दिया गया था। लेकिन तब तक कोई महिला सामने नहीं आई ना ही पुलिस को शिकायत की गई। बाद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें एक तांत्रिक खुद को कामाख्या देवी माता आसाम से आया बता रहा था और उसमें बाबा भी दिख रहा था। जिसमें वह तांत्रिक कोई तंत्र क्रिया करता दिख रहा था और कह रहा था कि बाबा के कहने पर वह किसी महिला के वशीकरण और परिवार के मरण की क्रिया करने आया है।

डेरा संचालक पर महिला पर वशीकरण के लिए तांत्रिक बुलाने का आरोप … पढ़ें पूरी खबर…

एक ऑडियो भी वायरल हुई, जिसमें वह किसी को बता रहा था कि बाबा ने उसे किसी और काम के लिए बुलाया और कोई और ही काम करवा दिया। उससे ठगी हुई। वीडियो वायरल होने के बाद एक महिला सामने आई और उसने पुलिस को शिकायत देकर गांव के ही कुछ लोगों पर उसका नाम इस विवाद में घसीटने व अन्य आरोप जड़े, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

दोनों पक्षों ने दी शिकायतें

वहीं बाबा के समर्थक भी एसपी से मिले तो बाबा का विरोध कर रहे लोग भी एसपी से मिले। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायतें दी, बाद में बीते दिन खबर सामने आई कि दोनों पक्षों का समझौता हो गया और बाबा वापस आ गया है। इस खबर के बाद आज ढाणी भोजराज के ग्रामीण जिनमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष थे, वे बाबा बालकनाथ के जयकारे लगाते हुए डेरा पर पहुंच गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि बाबा को बाहर निकाला जाए, वे गांव का माहौल खराब नहीं होने देंगे। उन्होंने बाबा को ढोंगी बताया और दोबारा डेरे से बाहर करने की मांग की। समाचार लिखे जाने तक तनाव बरकरार था।

बाबा के डेरा वापस आने पर भड़के ग्रामीण, सैकड़ों ग्रामीण डेरा के बाहर जमा, तनाव Read More »

fatehabad news

बेटे से मिलने आस्ट्रेलिया जाना था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था

फतेहाबाद। आज तड़के हुडा सेक्टर 3 के हाइवे मोड़ पर एक बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला अध्यापक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। महिला एलआईसी के ब्रांच मैनेजर संजीव गुप्ता की धर्मपत्नी अनुपमा गुप्ता थीं।

जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय महिला अनुपमा भड़ोलांवाली सरकारी स्कूल में बतौर अध्यापिका कार्यरत थीं। आज सुबह 7 बजे बाद वे हुडा सेक्टर से स्कूटी पर सवार होकर स्कूल की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह नेशनल हाइवे पर चढऩे लगी तो फतेहाबाद से गोरखपुर यानि हिसार रोड की तरफ जा रही रोडवेज बस की चपेट में आ गई।

बस ने स्कूटी को देखकर काफी ब्रेक लगाए, लेकिन फिर भी हादसा रुक न सका और बस स्कूटी को कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला के सिर से काफी खून बहा, जिससे सड़क भी लाल हो गई। घटना के बाद बस चालक वहां से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला ने जाना था आस्ट्रेलिया

जानकारी सामने आ रही है कि महिला का बेटा ऑस्ट्रेलिया में पढ़ता है, आगामी कुछ ही दिनों में महिला ने अपने बेटे से मिलने ऑस्ट्रेलिया जाना था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।

बेटे से मिलने आस्ट्रेलिया जाना था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था Read More »

New Bus Stand Fatehabad

नया बस स्टैंड: फतेहाबाद से यहां-यहां के किराये घटे-बढ़े

नया बस स्टैंड: फतेहाबाद से यहां-यहां के किराये घटे-बढ़े
फतेहाबाद। फतेहाबाद के हिसार रोड स्थित बने नए बस स्टैंड के शुरू होते ही अब बसों का संचालन भी वहीं से होना शुरू हो गया है। फिल्हाल बसें पुराना बसस्टैंड से होते हुए नए बस स्टैंड में जा रही हैं। लेकिन सारी व्यवस्थाएं पूरी होने के बाद नए बस स्टैंड से ही बसें चलेंगी। शहर और आसपास क्षेत्रों से नए बस स्टैंड तक सिटी बसें चलेंगी, जिनका किराया 10 रुपये प्रति सवारी होगा।
वहीं अब शहर से बस स्टैंड की दूरी लगभग पांच किलोमीटर बढ़ गई है। बसें जब बाईपास से होकर आएंगी और जाएंगी तो यह दूरी और भी बढ़ेगी, इससे किराया बढ़ जाएगा। फतेहाबाद के नए बस स्टैंड के शुरू होने के बाद अब सिरसा, रतिया, भूना, टोहाना के किराये बढ़ गए हैं, जबकि हिसार-दिल्ली का किराया घटा है।

सिरसा का किराया 10 रुपये बढ़ा

बाइपास होते हुए सिरसा की दूरी बस स्टैंड से 42 किलोमीटर से बढ़कर 52 हो गई है। इसमें टोल जोड़कर किराया 50 रुपये से बढ़ाकर 62 कर दिया गया है। और इस प्रकार देखा जाए तो फतेहाबाद के यात्री को यदि सिरसा आना-जाना है तो वह 10 रुपये देकर पहले नए बस स्टैंड पर आए और यहां से 62 रुपये किराया सिरसा का दे, यानि सिरसा आने जाने के लिए 72 रुपये खर्चने होंगे। या फिर अपने प्राइवेट वाहन से आए

भूना, रतिया का किराया बढ़ा, हिसार-आदमपुर -दिल्ली-गुरूग्राम का घटा

जबकि भूना का किराया 6 रुपये बढ़ा, हिसार का किराया 4 रुपये और दिल्ली का किराया 5 रुपये घटा है। रतिया का किराया 7 रुपये और टोहाना का किराया 8 रुपये बढ़ गया है। रतिया के अब 25 की जगह 33 रुपये लगेंगे, टोहाना के 60 की जगह 68 रुपये देने होंगे। आदमपुर का किराया 40 से घटकर 35 हो गया है, गुरूग्राम का किराया 249 से घटकर 244 हो गया है।

ग्रामीण रूटों का किराया तय होना बाकी

रोडवेज विभाग के अनुसार लगातार नए बस स्टैंड को पूरी तरह शुरू करने में जुटे हुए हैं। नए बस स्टैंड से भट्टू, भोडिय़ा, भिरडाना, भूथन, हसंगा वाया नाढ़ोडी होते हुए भूना, नागपुर, हांसपुर रूटों का किराया आज निर्धारित होना है।

जल्द शिफ्ट कर देंगे : जीएम

रोडवेज के जीएम शेर सिंह का कहना है कि सभी बसें नए बस स्टैंड से होकर जाएं, इसके लिए इंस्पेक्टरों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। जिन रूटों का किराया निर्धारित होना है, वो आज हो जाएगा और हफ्ते-10 दिन में सभी व्यवस्थाएं नए बस स्टैंड से शुरू कर दी जाएंगी। नागरिकों की सुविधा के लिए सिटी बसें चलेंगी।

नया बस स्टैंड: फतेहाबाद से यहां-यहां के किराये घटे-बढ़े Read More »

lunar fatehabad tohana1

बेटे के पहले जन्म दिन पर चांद पर खरीदी जमीन

फतेहाबाद। बेटे के पहले जन्म दिन पर चांद पर खरीदी जमीन  .. आपने हाल ही में खबर पढ़ी होगी कि देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत के लिए दुबई का सबसे महंगा विला खरीदा है। बड़े-बड़े लोग अपने हर बड़े सपनों को पूरा करते हैं। लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाओगे कि फतेहाबाद जिले के टोहाना में भी एक ऐसा शख्स है, जिसने अपने बेटे को एक बेशकीमती तोहफा उसके पहले जन्म दिन पर दिया है। टोहाना के कारोबारी वरुण सैनी ने अपने बेटे लव के लिए चांद पर जमीन ली है और उसके पहले जन्म दिवस पर दी है।

मिला रजिस्ट्रेशन कलेम डीड

बाकायदा उसके पास अमेरिका से इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी की तरफ से लूनर प्रोपर्टी का रजिस्टर्ड कलेम डीड भी आ गया है। अपने आप में यह अनोखा मामला है और बताया जा रहा है हरियाणा का यह दूसरा वाक्या है।

डेढ़ माह का प्रोसेस लगा, नक्शा मिला

वरुण ने बताया कि उसके एक वर्ष के बेटे का जन्म दिन आ रहा था तो उसने अमेरिका में स्थित इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी को चांद पर जमीन के लिए अप्लाई किया था। करीब डेढ़ माह के प्रोसेस के बाद आखिरकार अब उसे रजिस्ट्रेशन मिल गई है। जिसमें उसकी जमीन का नक्शा भी मिला है। करीब 2 एकड़ यह जमीन है और इस पर क्या खर्चा आया, यह वे नहीं बताना चाहते, क्योंकि उनके बेटे के लिए यह अमूल्य गिफ्ट है।

lunar fatehabad tohana

खरीदेंगे टेलीस्कॉप

यह जमीन चांद पर लेक ऑफ हैपिनेस 1872 नॉर्थ लैटिट्यूड 502 इस्ट लांगीट्यूड ट्रैक 55 पार्सल 10071 में स्थित है। उन्होंने बताया कि अब अपनी प्रोपर्टी पर नजर रखने के लिए वे एक टेलीस्कॉप भी खरीदेंगे। साथ ही मजाक में कहा कि ऐलन मस्क का उन्हें इंतेजार है, कब वे लोगों को चांद पर ले जाएंगे, तब वे चांद पर जाएंगे।

Story By Yogesh Arora 

बेटे के पहले जन्म दिन पर चांद पर खरीदी जमीन Read More »

karan chotala

सम्मान दिवस रैली ध्वस्त करेगी रिकॉर्ड: : कर्ण चौटाला

सम्मान दिवस रैली ध्वस्त करेगी रिकॉर्ड: : कर्ण चौटाला
फतेहाबाद। जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती पर 25 सितम्बर को फतेहाबाद में होने वाली सम्मान दिवस रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। भारतीय ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष एवं युवा इनेलो नेता कर्ण सिंह चौटाला ने फतेहाबाद हल्के के दर्जनों गांवों का दौरा किया। हालांकि इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने आज इन गांवों का दौरा करना था। लेकिन दिल्ली में आयोजित बैठक के चलते उनके स्थान पर कर्ण चौटाला ने गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेने का निमंत्रण दिया।

ग्रामीणों ने इनेलो नेताओं का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत करते हुए दावा किया कि यह रैली अब तक की रैलियों के सभी रिकार्ड तोड़ देगी। आज ग्रामीण दौरे के दौरान जननायक जनता पार्टी को उस समय करार झटका लगा, जब गांव दैयड़ में जाखड़, सिहाग, कटेवा, सहारण, पूनियां सहित अनेक परिवारों के सैंकड़ों लोगों ने जजपा को छोड़कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। कर्ण चौटाला ने इन लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए पूरा मान-सम्मान देने की बात कही।

ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए कर्ण चौटाला ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में फतेहाबाद में होने वाली सम्मान दिवस रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी। इस रैली को बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित अनेक राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेता संबोधित करेंगे और भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने के लिए हुंकार भरेंगे।

कर्ण चौटाला ने कहा कि आज भाजपा-जजपा सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है। चुनावों में जनता से किए गए सभी वायदे आज जुमले साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायती चुनाव को लेकर सरकार में डर का माहौल है। सरकार भली-भांति जान चुकी है कि वह जनता का विश्वास खो चुकी है और इसे पंचायती चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी। इसी के चलते प्रदेश सरकार लगातार पंचायती चुनाव में देरी कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि पंचायती चुनावों में जनता भाजपा और जजपा को सबक सिखाने को तैयार बैठी है और सिर्फ चुनावों की घोषणा का इंतजार कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जोर-शोर से रैली की तैयारियों में जुट जाए। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए।

उन्होंने कहा कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को कुर्सी से कोई मोह नहीं है। जब किसानों, मजदूरों के हकों की बात आई तो उन्होंने विधायक पद त्यागते एक मिनट नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि इनेलो जनता से जुड़ी पार्टी है और इसके नेता जनता के बीच रहते हैं।

दैयड़ में कैप्टन काशी राम जाखड़, भागीराम सिहाग, ओमप्रकाश कटेवा, दिवान सिंह चबरवाल, नेकी राम गढ़वाल, सुभाष सहारण, होशियार सिंह सहारण, विनोद पूनियां, सज्जन शर्मा, रोहताश सहारण, भूरा राम बिजारणियां, राजू चाहर, जगदीश नायक, प्रताप नायक, मनोज स्वामी, आजाद सिंह अपने परिवारों व समर्थकों सहित जजपा छोड़कर इनेलो में शामिल हुए।

इनेलो नेताओं ने आज गिलांखेड़ा, सरवरपुर, बोदीवाली, मेहूवाला, बनमंदौरी, पीलीमंदौरी, ठुईयां, ढाबी खुर्द, जांडवाला बागड़, दैयड़, रामसरा, गदली, ढाबी कलां, सुलीखेड़ा, खाबड़ा, शेखुपुर व भट्टूकलां का दौरा कर सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. सीताराम, जिला प्रधान बलविन्द्र कैरो, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य युद्धवीर सिंह आर्य, वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र दरियापुर, हलकाध्यक्ष जगदीश जैलदार, हलका प्रभारी अंगद ढिंगसरा, वरिष्ठ नेता उमेद नंबरदार, महिला विंग जिलाध्यक्ष सुमनलता सिवाच, युवा जिलाध्यक्ष अजय रोहज,

प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता, वरिष्ठ नेता भागीराम सोनी, बलदेव दरियापुर, राजेश शर्मा एडवोकेट, रमेश अरोड़ा, जिला मीडिया प्रभारी यशपाल तनेजा, कृष्ण मांझू, सतपाल सिद्धू, आईएसओ जिलाध्यक्ष अमित ताखर, बलबीर कायत, सुरेन्द्र गोदारा, कृष्ण लुक्खा, नरेण दास, नरेश डूडी, उन्नत बैनीवाल, भरत सिंह कटेवा सहित अनेक इनेलो नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सम्मान दिवस रैली ध्वस्त करेगी रिकॉर्ड: : कर्ण चौटाला Read More »

devender babbli tohana

थानों में बबली की दबिश, असंतुष्ट मंत्री बोले लोग भयभीत, प्रशासन पर विश्वास नहीं, मुझे भेज रहे शिकायतें

टोहाना। पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली बीती रात एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने टोहाना के शहर और सदर थानों में दबिश दी और सारा रिकॉर्ड खंगाला। थानों में तैनात कर्मचारियों और मौके की हाजिरी बारे एसएचओ से फोन पर जानकारी ली साथ ही दोनों ही थानों की कार्यप्रणाली पर बेहद असंतुष्ट नजर आए।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने साफ-साफ कहा कि गुंडे बेखौफ हैं, सरेआम नशा बिक रहा है, लोग भयभीत हैं, इस स्थिति को सुधारो।

अगले हफ्ते लेंगे मीटिंग

अगले हफ्ते एसपी, डीएसपी, सभी थाना व चौकी प्रभारियों की वे मीटिंग लेंगे, जिसमें पिछले एक क्वार्टर समय में कितने प्रोफेशनल नशा तस्कर, बाइक चोर, चेन स्नेचर पकड़े, इसकी डिटेल तैयार करें। शहर थाना पहुंचे देवेंद्र बबली ने फोन पर एसएचओ को नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरेआम शहर में स्मैक बिकती है, मेन सरगना तक पुलिस जा नहीं रही। पर्चा दर्ज कर खानापूर्ति कर छोड़ दिया जाता है। सरेआम गुंडागर्दी बढ़ रही है, एक मामले में सीसीटीवी फुटेज आने के बाद तीन आरोपी पकड़े, चौथा अभी बाहर क्यों है, यह क्राइम को बढ़ावा देने वाली बाते हैं।

क्या कोई भाईचारा है

बबली ने कहा कि जहां गुंडागर्दी और नशा बिकने की बात आएगी तो इसे रोकना तथा मां, बेटियां, व्यापारी, आम आदमी की सुरक्षा की बात आएगी तो यह जिम्मेवारी हमारी और सरकार की है। ज्यादा अरेस्टिंग करो। उन्होंने सवाल किया कि क्या कोई भाईचारा है क्या, सेवापानी करेंगे, बेल कराएंगे, इस हिसाब से तो उसके हम उसके फेवर में उतर जाएंगे।

आपके पास शिकायत नहीं तो कमजोरी किसकी

उन्होंने एसएचओ से कहा कि मैं आपकी रिपोर्ट पर उंगली नहीं उठा रहा, पुलिस कार्यप्रणाली पर उंगली उठा रहा हूं। मेरे हलके और डिस्ट्रिक्ट में कानून व्यवस्था बनवाना मेरी जिम्मेवारी है। लोग बहुत परेशान हैं, शिकायतें मेरे पास आ रही हैं, आप तक लोग नहीं जा रहे, क्या लोगों का प्रशासन और अधिकारियों पर विश्वास नहीं है? आपके पास शिकायत नहीं आती तो यह कमजोरी किसकी है या तो लोगों का पुलिस पर विश्वास नहीं है या पुलिस मिली हुई है।

लोगों में विश्वास जगाओ, तुरंत एक्शन लो

बबली बोले कि 8 शिकायतें मेरे पास आई हैं, एसएचओ या डीएसपी के पास क्यों नहीं गई। लोगों में विश्वास नहीं है तो हमें जगाना होगा। नशा खोरी, चेन स्नेचिंग, गुँडागर्दी रोकने का मामला, घरेलु हिंसा पर तुरंत एक्शन लें। सरेआम होटलों में वेश्यावृत्ति होती है, भुक्की, स्मैक, चिट्टा बिक रहा है, महिलाएं मेरे को फोन करके कहती हैं भाईसाहब बचा लो, घर खराब हो रहे हैं।

राजनीतिक संरक्षण वाले गुंडे बना रहे दबाव

वहीं इसके बाद वे सदर थाना पहुंचे, वहां मुंशी सीट पर नहीं था, यहां भी उन्होंने सदर एसएचओ को फोन कर नाराजगी प्रकट की और कहा कि बाइक चोरी बढ़ रही हैं, ग्रामीण एरिया में ट्यूबवेल से तारें, ट्रांसफार्मर से तेल व तारें, बाइकें, पशु चोरी हो रही हैं। कुछ गुंडे राजनीतिक संरक्षण लेकर, कुछ लोगों के साथ फोटो खिचवाकर दबाव बना देते हैं, मेरे पास लोगों के फोन आते हैं, थाने तक लोग क्यों नहीं आते, यह स्थिति सुधारें।

रिपोर्ट तैयार करें

उन्होंने कहा कि पिछले एक क्वाटर समय में किने बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग मामलों में गिरफ्तारी हुई, कितने प्रोफेशनल स्मैक व चिट्टा तस्कर व अन्य मामलों में गिरफ्तारियां हुई, इसकी रिपोर्ट तैयार करें, अगले हफ्ते एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों की वे मीटिंग लेंगे।

 

 

 

थानों में बबली की दबिश, असंतुष्ट मंत्री बोले लोग भयभीत, प्रशासन पर विश्वास नहीं, मुझे भेज रहे शिकायतें Read More »