fatehabad news

बेटे से मिलने आस्ट्रेलिया जाना था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था

फतेहाबाद। आज तड़के हुडा सेक्टर 3 के हाइवे मोड़ पर एक बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला अध्यापक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। महिला एलआईसी के ब्रांच मैनेजर संजीव गुप्ता की धर्मपत्नी अनुपमा गुप्ता थीं।

जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय महिला अनुपमा भड़ोलांवाली सरकारी स्कूल में बतौर अध्यापिका कार्यरत थीं। आज सुबह 7 बजे बाद वे हुडा सेक्टर से स्कूटी पर सवार होकर स्कूल की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह नेशनल हाइवे पर चढऩे लगी तो फतेहाबाद से गोरखपुर यानि हिसार रोड की तरफ जा रही रोडवेज बस की चपेट में आ गई।

बस ने स्कूटी को देखकर काफी ब्रेक लगाए, लेकिन फिर भी हादसा रुक न सका और बस स्कूटी को कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला के सिर से काफी खून बहा, जिससे सड़क भी लाल हो गई। घटना के बाद बस चालक वहां से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ALSO READ  भारी बारिश से गांवों व भूना में हालात बदतर, फसलें डूबी, भूना में बिजली-पानी नहीं

महिला ने जाना था आस्ट्रेलिया

जानकारी सामने आ रही है कि महिला का बेटा ऑस्ट्रेलिया में पढ़ता है, आगामी कुछ ही दिनों में महिला ने अपने बेटे से मिलने ऑस्ट्रेलिया जाना था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *