ध्वस्त होगा कर्लीज क्लब, इसी में हुई थी सोनाली फोगाट की हत्या

गोवा। सोनाली हत्याकांड में सुर्खियों में आया गोवा का कर्लीज क्लब अब ध्वस्त किया जाएगा। एनजीटी ने क्लब के मालिकों द्वारा गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी के फैसले के खिलाफ दायर की गई अपील को खारिज कर दिया है।

जानकारी सामने आई है कि गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी ने गोवा के अंजुना क्षेत्र में बने इस क्लब को अवैध करार दिया था और 21 जुलाई 2016 को को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए थे। तब से यह मामला चला आ रहा था और होटल के मालिकों ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में अपील दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने इस अपील को खारिज कर दिया है।

आपको बता दें कि यह वही क्लब है जिसमें भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट अपने पीए सुधीर सांगवान के साथ गई थी और वहां उनकी हत्या कर दी गई थी। आरोप उनके ही पीए सुधीर सांगवान पर लगे, उन्हें गुरफ्तार किया गया। 12 दिन से वह रिमांड पर है। कई अहम जानकारियां सामने आईं।

कुछ सीसीटीवी फुटेज भी इसी क्लब से बाहर आए जिसमें सुधीर उन्हें कोई लिक्विड पिलाते हुए नजर आ रहा है था और बाद में एक अन्य फुटेज में वह लड़खड़ाती हुई चल रही थी और सुधीर उनके साथ था। पुलिस अनुसार सुधीर ने कबूल किया कि उसने सोनाली को ड्रग दिया। बीते दिन ही गोवा पुलिस द्वारा क्लब को सील कर दिया गया था। इसी बीच अब बड़ी खबर ही है आई है कि पुराने मामले में क्लब को ध्वस्त किया जाएगा।

ध्वस्त होगा कर्लीज क्लब, इसी में हुई थी सोनाली फोगाट की हत्या Read More »

rape

सात वर्षीया मासूम बच्ची से छेडछाड के 66 वर्षीय दोषी को 5 साल की कैद व जुर्माना

सात वर्षीया मासूम बच्ची से छेडछाड के 66 वर्षीय दोषी को 5 साल की कैद व जुर्माना
फतेहाबाद/जोइया: सात साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड करने के दोषी 66 वर्षीय बूढ़े व्यक्ति को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व फास्ट टै्रक कोर्ट के जज बलवंत सिंह की अदालत ने पोक्सों एक्ट की धारा 10 के तहत 5 साल की कैद व 5 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने की सूरत में 5 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

वहीं अदालत ने दोषी को आईपीसी की धारा 363 के तहत 3 साल की कैद व 2 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने की सूरत में 2 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। जानकारी के मुताबिक 21 नवंबर 2021 को जाखल पुलिस थाना में पीडि़ता की दादी की शिकायत पर आरोपी लखमीचंद के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 354ए व पोक्सों एक्ट की धारा 10 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 7 वर्षीय पोती घर के बाहर गली में खेल रही थी तो उनके पड़ोस में रहने वाला आरोपी लखमीचंद उसकी पोती को खिलाने के लिए अपने मकान में ले गया।

करीब 10 मिनट बाद में पोती की चिल्लाने की आवाज सुनकर वह आरोपी के घर गई तो वह उसकी पोती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के पश्चात आरोपी लखमीचंद को पोक्सों एक्ट की धारा 10 व आईपीसी की धारा 363 के तहत दोषी करार दिया था।

सात वर्षीया मासूम बच्ची से छेडछाड के 66 वर्षीय दोषी को 5 साल की कैद व जुर्माना Read More »

NEET 2022 Fatehabad

फतेहाबाद साधारण परिवार के बच्चों ने क्रैक किया नीट एग्जाम

फतेहाबाद साधारण परिवार के बच्चों ने क्रैक किया नीट एग्जाम
ईशवर इंस्टीटयूट के बच्चों ने नीट में पाई सफलता
आरज़ू को फतेहाबाद में नीट में मिले सार्वाधिक 667 अंक
फतेहाबाद। ईश्वर इंस्टीट्यूट ने फिर समर्पण, कड़ी मेहनत से इतिहास रच दिया है। इंस्टीट्यट के चार विद्यार्थियों ने भारत की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2022 को क्रैक कर साधारण परिवार से डॉक्टर बनने का रास्ता पाया है। नीट 2022 में संस्थान की छात्रा आरजू पुत्री सुभाष पिलानी बनगांव ने 720 में से 667 अंक प्राप्त किए। दीक्षा मदान पुत्री रमेश मदान ने 615 अंक प्राप्त किए, भूमि अरोड़ा पुत्री विनोद अरोड़ा ने 613 अंक, पुनीत पुत्री सुनील मांझू ने 613 अंक लेकर नीट की परीक्षा पास की। संस्थान के डायरेक्टर अनुराग खुराना ने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। गौरतलब है कि पिछले वर्षों में भी संस्थान का प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल रहता आया है। वहीं विद्यार्थियों में भी आज खुशी का माहौल है। अनुराग खुराना ने बतााया कि वे हर साल 10 से 15 बच्चों को नीट की तैयारी करवाते हैं और तीन से चार बच्चों का सिलेक्शन हो जाता है। इस बार भी चार बच्चों ने 600 से अधिक नंबर लिए जबकि तीन बच्चों ने 550 से अधिक व 5 बच्चों ने 500 से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं।

रोहन ने लिए 647 अंक

फतेहाबाद। नीट यूजी 2022 के परीक्षा परिणाम में फतेहाबाद के छात्र रोहन पुत्र सतीश भारती पत्रकार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 720 में से 647 अंक प्राप्त किए हैं। रोहन दिल्ली के इंस्टीट्यट से कोचिंग ले रहा था और अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों व माता-पिता को दिया। उसका कहना है कि उसका शुरू से ही सपना डॉक्टर बनने और जरूरतमंदों की सेवा करना रहा है। अब उसके सपनों को पर लगे हैं।

फतेहाबाद साधारण परिवार के बच्चों ने क्रैक किया नीट एग्जाम Read More »

Bhuna Dhani sanchla

स्कूल अपग्रेडेशन की मांग: दोबारा अनशन पर बैठी छात्रा की तबीयत बिगड़ी

भूना/कुलदीप। स्कूल अपग्रेडेशन की मांग: दोबारा अनशन पर बैठी छात्रा की तबीयत बिगड़ी  .. गांव ढाणी सांचला के हाई स्कूल को अपग्रेड करने की मांग एक बार फिर शुरू हो गई है। छात्राएं फिर आमरन अनशन पर बैठ गई हैं। अनशन पर बैठी एक छात्रा की आज तबीयत बिगड़ गई, जिस पर डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंची और जांच की।

एक माह पहले अपग्रेडेशन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया था और छात्राएं अनशन पर बैठ गई थीं। तब सांसद सुनीता दुग्गल ने एक माह में स्कूल अपग्रेड करने का आश्वासन देकर अनशन तुड़वाया था और धरना समाप्त कर दिया था। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक लेटर ग्रामीणों को न मिलने पर फिर से धरना शुरू कर दिया है और छात्राएं आमरन अनशन पर बैठ गई हैं।

जानकारी के अनुसार ढाणी सांचला में हाई स्कूल है, जबकि इससे ऊपर की क्लासों में पढऩे के लिए बच्चों को साथ लगते दूसरे गांवों में जाना पड़ता है। इससे उन्हें काफी परेशानी होती है। कुछ समय पहले ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया था। धरने पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो छात्राएं आमरन अनशन पर बैठ गई। तब उनकी तबीयत बिगडऩे लगी थी।

इसी दौरान रतिया में 30 जुलाई को सांसद सुनीता दुग्गल और पंचायत विकास मंत्री देवेंद्र बबली स्कूल के बाहर धरने पर पहुंचे और पूरी बात सुनकर आश्वासन दिया कि एक महीने में स्कूल अपग्रेड हो जाएगा। अब 30 अगस्त को इस बात को महीना हो गया। छात्रा गीतांजलि ने बताया कि महीने से ऊपर समय हो गया है। उन्हें कहा जा रहा है कि स्कूल अपग्रेड हो चुका है, लेकिन उन तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं पहुंची है, इसलिए वे दोबारा अनशन पर हैं।

स्कूल अपग्रेडेशन की मांग: दोबारा अनशन पर बैठी छात्रा की तबीयत बिगड़ी Read More »

HBSE Bhiwani

12 व 13 नवंबर को होंगी एच-टेट H-Tet परीक्षा

भिवानी। 12 व 13 नवंबर को होंगी एच-टेट H-Tet परीक्षा … हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रशासनिक भवन में आज बोर्ड का 54वाँ स्थापना दिवस हवन का आयोजन कर मनाया गया। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह, सचिव कृष्ण कुमार, व अन्य अधिकारी/कर्मचारियों ने मिलकर हवन में आहुतियाँ डाली।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 का आयोजन 12 व 13 नवम्बर को करवाया जाएगा। हरियाणा सरकार से अनुमति प्राप्त हो गई है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने अधिकारियों/कर्मचारियों को बोर्ड के स्थापना दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि आज ही के दिन 08 सितम्बर,1969 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अधिनियम-1969 के अन्तर्गत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का चण्ड़ीगढ़ मुख्यालय बनाते हुए स्थापना की गई थी।

उन्होंने बताया कि शुरूआत में बोर्ड 100 अधिकारी/कर्मचारियों के साथ मुख्यालय चण्ड़ीगढ़ में स्थित हुआ था। सन् 1980 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का मुख्यालय चण्ड़ीगढ़ से भिवानी में स्थापित किया गया।

पहली परीक्षा 1970 में हुई

उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रथम बार 1970 में दसवीं की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी, जिसमें लगभग 80,000 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई थी। उन्होंने बताया कि बोर्ड नवम्बर-1980 में सभी शाखाओं सहित भिवानी में विस्थापित हुआ तथा डॉ. राधाकृष्णन के नाम से प्रशासनिक भवन का 1986 में शुभारंभ हुआ। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षाओं के साथ-साथ डी.एल.एड. परीक्षा 2008 से तथा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन भी 2008-2009 से सफलतापूर्वक करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा वैदिक गणित के पाठ्यक्रम को तैयार करवाया गया है, जिसकी बोर्ड निदेशक बैठक में कक्षा 9वीं व 10वीं के गणित के पेपर में 20 अंक के प्रश्र आन्तरिक मूल्यांकन के लिए शामिल करने की सहमति हो गई है।

12 व 13 नवंबर को होंगी एच-टेट H-Tet परीक्षा Read More »

Haryana Roadwasy Chakka Jaam Hartal Fatehabad

रोडवेज कर्मचारी की हत्या के विरोध में चक्का जाम

फतेहाबाद। रोडवेज कर्मचारी की हत्या के विरोध में चक्का जाम  .. सोनीपत के कुंडली क्षेत्र में एक थार सवार युवकों द्वारा कुचलकर रोडवेज कर्मी की की गई हत्या के विरोध में आज प्रदेशभर में रोडवेज के कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया। सुबह के समय कुछ बसें निकली, लेकिन चक्का जाम की कॉल आते ही सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए और धरना देकर नारेबाजी की।

रोडवेज कर्मचारी नेताओं ने बताया कि सोनीपत के कुंडली क्षेत्र में एक रोडवेज बस को बार- बार थार सवार युवक ओवरटेक कर रहे थे, जब दिल्ली डिपो की बस के चालक व परिचालक ने नीचे उतरकर थार सवार युवकों को समझाने का प्रयास किया तो युवकों ने उन पर ही थार चढ़ा दी, जिससे चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक अभी भी गंभीर हालत में। इसके बाद रोडवेज कर्मचारी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर जीएम, डीसी, एसपी से मिले, लेकिन अभी तक आरोपियों की पहचान तक नहीं करवाई गई, गिरफ्तारी दूर की बात।

थार की सूचना देने पर 50 हजार का इनाम
रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम चल ही रहा था कि इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि थार संबंधित सूचना देने पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रख दिया है। 6 टीमें छानबीन में लगा दी गई हैं। वहीं सोनीपत रोडवेज जीएम कार्यालय में एसडीएम सोनीपत, जीएम, डीएसपी विपिन कादियान व यूनियन नेताओं के अलावा सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि आज इस घटना के सदमे में मृतक कर्मचारी के नौजवान बेटे ने भी जहरीला पदार्थ खाकर जान देदी, इस प्रकार एक घर में दो दो बार मातम हो गया। सरकार तुरंत आरोपियों को ढूंढ कर गिरफ्तार करे, सख्त सजा दिलवाए और मृतक के परिवार में सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपये दे, घायल कर्मचारी को 10 लाख रुपये मुआवजा दे। इसी मांगों को लेकर आज कर्मचारियों ने चक्का जाम किया गया है। आज बस स्टैंडों पर पुलिस की पूरी तैनाती रही।

रोडवेज कर्मचारी की हत्या के विरोध में चक्का जाम Read More »

Gurdas Man Songs Release on his Controversy Hindi punjabi

विरोधियों को गुरदास मान का भावुक जवाब ‘गल सुनो पंजाबी दोस्तो’

विरोधियों को गुरदास मान का भावुक जवाब ‘गल सुनो पंजाबी दोस्तो’
फतेहाबाद। दिग्गज पंजाबी कलाकार गुरदास मान द्वारा कुछ वर्ष पहले वन नेशन वन लैंगुएज का सपोर्ट यानि देश भर में हिंदी भाषा का समर्थन करने और इसी बात को लेकर कनाडा में उनके लाइव शो के दौरान कुछ युवकों द्वारा विरोध करने के बाद गुरदास मान ने विरोधियों को आइना दिखाया है। तब गुरदास मान ने कहा था कि हमें अपनी मां बोली से प्यार करना चाहिए लेकिन देशभर में एक जुबान होनी चाहिए.. मां के साथ मासी को भी प्यार दो।

अब बीते दिन उन्होंने ‘गल सुनो पंजाबी दोस्तो’ नाम से एक गीत रिलीज किया, जिसमें उन्होंने न केवल इस पूरे घटनाक्रम पर अपना पक्ष रखा बल्कि पंजाबी मातृभाषा व समाज में अपने द्वारा किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया है। आप यह गीत सुनेंगे तो भावुक हो उठेंगे।

गीत की शुरूआत नारेबाजी से होती है, जिसमें बैकग्राऊंड में सुनाई देता है ‘मां बोली का गद्दार शर्म करो, गुरदास मान मुर्दाबाद…’ फिर गुरदास मान का संदेश आता है कि ‘हर प्रदेश की अपनी बोली होती है, लेकिन देशभर में ऐसी एक बोली होनी चाहिए, जो सबकी सांझी हो और सबको मंजूर हो। मैं पंजाबी मां का जन्मा, पंजाबी मेरी जुबान, मेरी आन-बान-शान।’

गीत में दिखाया गया है कि वन नेशन वन लैंगुएज का समर्थन करने के बाद जब कनाडा में उनके लाइव शो में कुछ युवक उनके खिलाफ नारेबाजी करते हैं तो उनके मुंह से कुछ अपशब्द निकल जाते हैं, लेकिन किस हालात में यह घटनाक्रम हुआ, यह सोच विचार का मुद्दा है और हर व्यक्ति किसी सिचुएशन में आपा खो सकता है।

उन्होंने यह इशारा किया है कि कोई किसी की मां बारे अपशब्द कहे तो दूसरा कैसे सहन करे। गीत में दिखाया गया है कि उन्होंने बेटी बचाओ, हक की रोटी खाने, पंजाबी मां बोली… देश के जवानों और समाज हित के अनेक मुद्दों पर हमेशा संदेश दिए, मुझे समझ ना आया मां बोली के वो ठेकेदार कौन थे, उनकी मां की मां को अपशब्द कहे, कहा जन्मा पुत्र गद्दार, अपनी कलम कुएं में फेंक दो..

फिर अंत में संदेश दिया कि जहां बोले सो निहाल कहा जाता है, वहां मुर्दाबाद नहीं बोला जाता… उन्होंने अपने हक में बोलने वालों का धन्यवाद भी किया है।

विरोधियों को गुरदास मान का भावुक जवाब ‘गल सुनो पंजाबी दोस्तो’ Read More »

Fatehabad Fast track court sentenced the rapist to 10 years imprisonment and fine

फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दुष्कर्मी को सुनाई 10 साल कैद व जुर्माने की सजा सुनाई

फतेहाबाद/जोइया: फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दुष्कर्मी को सुनाई 10 साल कैद व जुर्माने की सजा सुनाई .. आंगनवाडी में कार्यरत दिव्यांग महिला को आरटीआई लगाकर नौकरी से निकला देने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के दोषी को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज बलवंत सिंह की अदालत ने दोषी को 10 साल की कैद व 13,700 रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपी दलीप सिंह को आईपीसी की धारा 376 (2) एन व आईपीसी की धारा 376 (2-1) में दस-दस साल की कैद व पाच-पाच हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने की सूरत में 6-6 माह की अतिरिक्त रूप से सजा भुगतनी होगी। वहीं अदालत ने दोषी को आईपीसी की धारा 450 में तीन साल व 3 हजार जुर्माना, आईपीसी की धारा 506 में छह माह की कैद व 500 रूपये जुर्माना तथा आईपीसी की धारा 341 में एक माह की कैद व दो सौ रूपये सजा सुनाइ्र्र है। वहीं अदालत ने दूसरे आरोपी श्ेार सिंह को संदेह का लाभ देकर उसे बरी कर दिया। जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद जिले के एक गांव निवासी पीडि़ता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना फतेहाबाद 19 नवंम्बर 2019 को आरोपी दलीप सिंहव उसके बेटे शेर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2-एन), 354-डी, 384, 323, 341, 350 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि उसके भाई के पास आने वाला दलीप सिंह जब भी वह घर में अकेली होती तो वह उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था। आरोपी कहता था कि वह आरटीआई कार्यकर्ता है। वह आरटीआई लगाकर उसे फंसा देगा और उसे नौकरी से निकलवा देगा। यदि इस बारे में किसी को बताया तो वह उसके भाई व उसके ब”ाों को गुण्डों से मरवा देगा। एक दिन जब वह घर में अकेली थी तो आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जब भी वह घर में अकेली होती तो आरोपी उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाता। इस बाबत उसने भट्टूकलां थाना में शिकायत की तो आरोपी दलीप सिंह अपने बेटे शेर सिंह के उसके घर जबरदस्ती घुस आया और पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी। आरोपी ने कहा तुम्हारी अश्लील वीडियों उसके पास है और उसे इंटरनेट पर डाल कर बदनाम कर देगे। वह उसे रखैल बनाकर रखेगा।

फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दुष्कर्मी को सुनाई 10 साल कैद व जुर्माने की सजा सुनाई Read More »

fatehabad road jam

नए बस स्टैंड के बाहर छात्रों ने किया रोड जाम

फतेहाबाद। नए बस स्टैंड के बाहर छात्रों ने किया रोड जाम ..शहर से 4 किलोमीटर दूर बने शहर के नए बस स्टैंड को लेकर आज विद्यार्थियों और लोगों ने प्रदर्शन किया और बस स्टैंड के बाहर रोड जाम कर दिया।

विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें बसें नहीं मिल रहीं, जिसकारण काफी परेशानियां शुरू हो गई हैं। या तो बसें शहर से होकर निकलें या फिर शहर तक उनके लिए व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए। गांवों से आने वाले विद्यार्थियों प्रवीण, संदीप, मुकेश आदि ने बताया कि सभी ने पास बनवा रखे हैं और अब नए बस स्टैंड पर उन्हें उतारा जाएगा तो चार किलोमीटर तो शहर तक पैदल जाएं और फिर आगे कॉलेज व स्कूलोंं को पैदल जाएं, ऐसा कैसे हो?

या फिर ऑटो में जाएं…? उन्होंने नए बस स्टैंड से शहर तक उनकी व्यवस्था करने की मांग की। करीब 20 मिनट तक उन्होंने गेट बंद कर जाम करे रखा। यहां यातायात बाधित होने लगा तो पुलिस मौके पर पहुंची और रोडवेज के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जल्द ही व्यवस्था तैयार करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

नए बस स्टैंड के बाहर छात्रों ने किया रोड जाम Read More »

Crude Oil price Petrol Diesel Price down

3 रुपये सस्ता हो सकता है डीजल-पेट्रोल

नई दिल्ली। 3 रुपये सस्ता हो सकता है डीजल-पेट्रोल .. आने वाले दिनों में आपको महंगे तेल के दामों में थोड़ी राहत मिलने की आस बन गई है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम पिछले 7 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। यह दाम अब 92 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं।

इसलिए तेल मार्केट के विशेषज्ञ कीमतों में गिरावट को लेकर आशावान हैं। माना जा रहा है कि यदि कीमतें घटती हैं तो 3 रुपये तक रेट नीचे किए जा सकते हैंं। फरवरी में कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया था जबकि जून जुलाई में यह 125 डॉलर हो गया था। आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल भी और नीचे आने के अनुमान हैं।

यदि ऐसा होता है ता सरकार लोगों को तेल की कीमतों में राहत दे सकती है। 22 मई को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर तेल के दामों पर राहत दी थी, तब से तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। जून से अब तक कच्चे तेल की कीमतों में 26 प्रतिशत गिरावट आई है।

3 रुपये सस्ता हो सकता है डीजल-पेट्रोल Read More »