Yogesh Arora

ढाबे पर पुलिस कर्मी ने जड़ा कारिंदे को थप्पड़, एसपी ने किया सस्पेंड

रतिया/कृष्ण मोंगा। रतिया थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी द्वारा ढाबा पर काम करने वाले को थप्पड़ जड़ दिया गया। बताया जा रहा है पुलिस कर्मी नशे में धुत्त था। इतना ही नहीं उसने वहां कारिंदे को जमकर गालियां निकाली व हवालात में डाल देने की धमकी तक दी। इस घटना को किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। जब वीडियो वायरल हुई तो मामला एसपी तक पहुंचा और एसपी ने तुरंत कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया।

जानकारी के अनुसार रतिया थाने में तैनात एएसआई धर्मपाल अपने साथी कर्मचारियों के साथ फतेहाबाद रोड पर एक ढाबे पर गया था। जैसा कि कहा भी जा रहा है और वीडियो में देखने को भी मिल रहा है कि वह नशे की हालत में है जबकि अन्य पुलिस कर्मी वहां बैठे हैं। आरोपी कर्मचारी ने ढाबे के कारिंदे पर थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है रुपये मांगने पर विवाद हुआ था। वीडियो में वह कहता सुनाई दे रहा है कि ‘देता हूं हवालाता मेंÓ। कारिंदा गलती पूछता है तो कहता है गलती पूछता है, मैं बताता हूं तुझे गलती।

इसी दौश्रान दूसरा कारिंदा उसे बीच बचाव करता है और कहता है कि वह यहां नौकरी करता है, सरपंच को बोल देगा तो पुलिस कर्मचारी कहता है जा बुला ले किसी को, हवालात में डाल दूंगा। इसके बाद वह अपशब्द भी कहता है और कारिंदे को गाड़ी में बैठाने को कहता है। वहीं इस मामले में एसपी ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।

ढाबे पर पुलिस कर्मी ने जड़ा कारिंदे को थप्पड़, एसपी ने किया सस्पेंड Read More »

फतेहाबाद जिले में चला बुलडोजर: नशा तस्करी में संलिप्त दो भाइयों के मकान को तोड़ा

जाखल/अशोक गर्ग। जाखल के वार्ड नंबर 6 बाजीगर बस्ती में नगर पालिका प्रशासन द्वारा पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच 11 मरले में बने एक मकान को ध्वस्त कर दिया। मकान को अवैध रूप से बताया गया बताया जा रहा है, लेकिन चर्चाएं इस बात की ज्यादा हैं कि यहां रहने वाले दो भाई नशे के कारोबार में संलिप्त हैं। दोनों भाइयों पर कई मामले चल रहे हैं। ऐसे में मकान को गिराने की यह कार्रवाई नशा तस्करी से जोड़कर देखी जा रही है। खबर में वीडियो लिंक लास्ट में है..

उक्त कार्रवाई को लेकर जाखल पुलिस थानों में 75 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। जिसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर खंड विकास पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज, नगर पालिका सचिव महावीर सिंह, जाखल थाना प्रभारी जय भगवान, फतेहबाद से इंस्पेक्टर विक्रम जोसन के नेतृत्व में पुलिस बल व अन्य कर्मचारी दल बल के साथ सुबह 11 बजे बस्ती में पहुंचे। जहां मकान अंदर से बंद मिला पुलिस द्वारा गेट के ऊपर से अंदर जाकर इसे खोलते हुए सारे मकान की तलाशी ली गई। हालांकि मकान में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला लेकिन इसके पीछे बने प्रांगण में घर का तमाम सामान पड़ा हुआ था लेकिन घर में कोई भी ना मिलने पर कुछ ही देर बाद दो बुलडोजर की सहायता से इसे गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

देखते ही देखते 11 मरले पर बने इस मकान को पूरी गिरा दिया गया। उक्त कार्रवाई को देखते हुए मौके पर अनेक बस्ती वासी भी एकत्रित हो गए यहां मौजूद जाखल गांव के पूर्व सरपंच नवजोत सिंह सिंह ने कहा कि गांव की इस बस्ती में निवासी जगसीर सिंह जी एवं इसके भाई रंजीत सिंह ने लंबे समय से नशा तस्करी करते हुए ना केवल अपनी अनेक नाजायज संपत्ति को बनाया है बल्कि लोगों के घर भी उजाड़े हैं आज उनके घर उजड़ रहे हैं तो हमें इस बात से संतुष्ट है कि प्रशासन ने कार्रवाई अत्यंत निष्पक्षता पूर्ण की है नशा तस्करों पर की गई।

नगरपालिका सचिव महावीर सिंह का कहना है कि नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में यह कब्जा हटाओ कार्रवाई की गई है इसके अलावा अन्य कारण कि हमें जानकारी नहीं है या कार्रवाई म्युनिसिपल एक्ट 1973 के तहत की गई है इससे पहले मकान मैं रहने वाले लोगों को दो बार नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन इसके बावजूद मकान को यहां से नहीं हटाया गया जिसके बाद आज पुलिस प्रशासन की मदद से यह कार्रवाई की गई है।

वहीं बीडीपीओ का कहना है कि नगर पालिका की जमीन पर किया था कब्जा जिस मकान को गिराया गया है वह मकान नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। इस में रह रहे लोगों को बकायदा नियमानुसार नोटिस भी जारी किए गए थे उसी के तहत कार्रवाई करते हुए आज इस मकान को गिराए जाने की कार्रवाई की गई है।

फतेहाबाद जिले में चला बुलडोजर: नशा तस्करी में संलिप्त दो भाइयों के मकान को तोड़ा Read More »

राशिफल (15 अक्टूबर, 2022 शनिवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :आज आप अपने आत्मविश्वास व कार्य क्षमता द्वारा स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे और सफलता भी हासिल होगी। जीवनसाथी का मन जीत पाएंगे । घर की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा। किसी निकट संबंधी से चल रही गलतफहमी भी आज दूर होगी। गुस्सा त्याग दें। संतान के लिए समय अवश्य निकालें। थकान कम हो जाएगी व स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो) :आज आपका दिन सामान्य रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियां भी सामान्य ही रहेंगी। रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्च बढ़ सकता है। आय होने के साथ-साथ खर्चे भी रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ सकता है। तबीयत में सुधार होगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आज दिन का अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाओं या कार्यो में व्यतीत होगा। आप मानसिक रूप से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न हो सकता है। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलने से खुशी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो): आज आपका दिन मान सम्मान में वृद्धि करेगा । मन साफ व पवित्र विचार धारा की और अग्रसर होगा । मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें। तथा संपर्क सूत्रों को भी और अधिक मजबूत करें। इस समय व्यापार से संबंधित विज्ञापन करने की आवश्यकता है। प्रभावशाली लोगों की मदद से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा। सेहत सही रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आज आपका दिन उदारवादी रहेगा । जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपने वर्तमान को बेहतर बनाएंगे। इस समय अधिकतर कार्य आपके मन मुताबिक तरीके से संपन्न होंगे। भाइयों के साथ चल रहा कोई वाद-विवाद आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । धार्मिक कार्यों में प्रवृत्ति बढ़ेगी । कार्यक्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी के हस्तक्षेप द्वारा आपकी योजनाएं व कार्य बिगड़ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी कार्यप्रणाली संबंधी गतिविधियों को किसी के साथ शेयर ना करें। इस समय किसी भी प्रकार की व्यवसायिक यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा। सेहत सही रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : आज आपकी संतुलित दिनचर्या की वजह से अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। मान सम्मान में बढोतरी होगी। विद्यार्थियों को भी इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। तबीयत ठीक रहेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा । नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी। आध्यात्मिक उन्नति होगी । परिवार का सहयोग मिलेगा । इस समय कोई बड़ा अनुबंध मिलने की संभावना है। दैनिक आय में भी वृद्धि होगी। इस समय शेयर और स्टॉक मार्केट से संबंधित कार्यों में रुचि ना लें। सेहत बढिया रहेगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे): आज आपका दिन भाग्यशाली रहेगा । किस्मत का सितारा बुलन्द रहेगा । धर्म-कर्म और अध्यात्म से जुड़े कार्यों में रुचि रहेगी। अगर इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो वह किसी की मध्यस्थता से आसानी से हल होने की संभावना है। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने से आपको आत्मिक शांति महसूस होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी): आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । बुजुर्गों का आशीर्वाद फलदायी होगा । जीवनसाथी का सहयोग सफलता दिलाएगा ।व्यवसाय के विस्तार संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें। टैक्स संबंधी अपनी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें। दूसरों के सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करें। सेहत बेहतर रहेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा): आज आपका दिन मनोहारी व लाभकारी रहेगा । किसी शुभ समाचार के मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की सलाह व सहयोग आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेंगे। जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। घर पर किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची): आज आपका दिन मध्यम सा रहेगा । कोई भी व्यवसायिक डील फाइनल करते समय समझदारी व सूझबूझ की आवश्यकता है। जल्दबाजी में निर्णय न लें तो बेहतर रहेगा। किसी को पैसा उधार ना दें। पारिवारिक वातावरण सकारात्मक व सहयोगात्मक रहेगा। जीवनसाथी पर भरोसा रखें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

राशिफल (15 अक्टूबर, 2022 शनिवार) Read More »

दीवाली से अगले ही दिन लगेगा इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण

इस वर्ष साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को होगा। धर्म के नजरिये से यह ग्रहण खास रहने वाला है। दीपावली के अगले ही दिन यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, सूर्य ग्रहण के कारण गोर्वधन पूजा अब एक दिन के लिए टल गई है। देश के कई जगहों पर यह ग्रहण देखने को मिलेगा। इस साल का यह दूसरा सूर्य ग्रहण है, पिछला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को था, जो भारत में नहीं देखा गया था। यह ग्रहण उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों यानि हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल सहित सभी उत्तरी राज्यों में बेहतर ढंग से दिखेगा, बाकी जगहों पर सूर्य अस्त होने के चलते यह नहीं दिखेगा। जबकि दुनियाभर के कई अन्य देशों में यह दिखेगा। पूर्वी और मध्य प्रदेश से आगे के दक्षिणी इलाकों में यह ग्रहण नहीं दिखेगा।

 

ग्रहण शाम साढ़े 4 बजे चरम पर होगा। 25 तारीख को इस दिन सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी सीधी रेखा में रहेंगे। जिस कारण चंद्रमा कुछ देर के लिए आंशिक रूप से सूर्य को ढक लेगा और ग्रहण दिखेगा। देश में करीब-करीब आधा हिस्सा सूर्य का ढका दिखेगा। नई दिल्ली के समयानुसार शाम करीब 4 बजकर 29 मिनट पर ग्रहण शुरू होकर सूर्य अस्त के साथ ही ग्रहण 6 बजकर 9 मिनट पर समाप्त हो जाएगा।

इस बार दीपावली 24 तारीख को है और ग्रहण के कारण गोवर्धन पूजन 25 की बजाए अब 26 तारीख को होगी और भाई दूज 27 को मनाई जााएगी। धनतेरस 22 अक्टूबर को होगी। धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो 25 तारीख को शाम साढ़े 4 बजे लगने वाले ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले यानि सुबह 4 बजे ही शुरू हो जाएगा। यानि दीपावली की रात के बाद से ही ग्रहण का सूतक शुरू हो जाएगा। अत: धर्म की दृष्टि से ग्रहण को मानी जाने वाली सभी सावधानियां इस दिन आप पूरी कर सकते हैं।

दीवाली से अगले ही दिन लगेगा इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण Read More »

दूसरे चरण के पंचायत चुनाव घोषित, 9 और 12 को इलेक्शन, फतेहाबाद पेंडिंग

फतेहाबाद। पंचायती राज संस्था के चुनावों के दूसरे चरण की भी घोषणा कर दी गई है। राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा आज पंचकूला मेें प्रेस वार्ता की गई, जिसमें उन्होंने दूसरे चरण के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। दूसरे चरण में हरियाणा के 9 जिलों में चुनाव होंगे। आदमपुर चुनाव के चलते हिसार और फतेहाबाद में अभी चुनाव नहीं होंगे। इसके अलावा फरीदाबाद और पलवल जिलों में भी तीसरे चरण में चुनाव होंगे।

आज घोषित कार्यक्रम के अनुसार 9 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव होंगे जबकि 12 नवंबर को पंच और सरपंच पदों के लिए चुनाव होंगे। 15 अक्टूबर को इसके लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होगे। 21 अक्टूबर से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होगी जो 28 अक्टूबर तक चलेगी। 29 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी, जबकि 31 अक्टूबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन चुनाव चिह्न भी आंवटित होंगे। सरपंच- पंचों का मतगणना मतदान के तुरंत बाद होगी, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतगणना सभी चरणों के बाद एक साथ होगी।

आपको बता देें कि पहले चरण में ही फतेहाबाद का नाम शामिल था, लेकिन आदमपुर चुनाव के चलते फतेहाबाद का चुनाव स्थगित कर दिया गया था। पहले यह चुनाव दो चरणों में होने थे, लेकिन अब तीन चरणों में करवाए जा रहे हैं। फतेहाबाद जिले को अब तीसरे चरण में रखा गया है। जिसका मसौदा दीपावली के आसपास घोषित होने की उम्मीद है। इस प्रकार फतेहाबाद में पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रत्याशियों का इंतेजार अभी और लंबा हो रहा है। हालांकि यह तय है कि पंचायती राज चुनाव 30 नवंबर से पहले करवा लिए जाएंगे।

दूसरे चरण के पंचायत चुनाव घोषित, 9 और 12 को इलेक्शन, फतेहाबाद पेंडिंग Read More »

डेरा प्रेमियों को दीपावली का तोहफा : डेरा प्रमुख को मिली 40 दिन की पैरोल

रोहतक। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को एक बार फिर पैरोल मिल गई है। डेरा प्रमुख 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आएंगे। इसको लेकर पहले से ही डेरा प्रबंधन द्वारा तैयारियां की जा रही थीं और पैरोल मिलने की ही देर थी। खबरों में जानकारी सामने आ रही है कि डेरा मुखी यूपी के बागपत आश्रम में रहेंगे। हालांकि उनके लिए राजस्थान के आश्रम का विकल्प भी खुला है। दोनों आश्रमों में से वे कोई विकल्प चुन सकते हैं, डेरा प्रमुख ने सिरसा आश्रम आने की इच्छा जताई थी, लेकिन सरकार सरकार इसके लिए राजी नहीं है। जिसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। थोड़ी देर में साफ हो जाएगा कि डेरा प्रमुख को कहां ले जाया जाएगा।

डेरा के प्रेमियों के लिए खुशी की बात यह है कि डेरा प्रमुख इस बार कई वर्षों बाद दीपावली का पर्व उनके साथ मनाएंगे। इससे पहले फरवरी 2022 में और जून 2022 में वे जेल से बाहर आए थे। अब तक उन्हें 51 दिन की छुट्टी मिल चुकी है। पहली बारी वे गुरूग्राम आश्रम रुके तो दूसरी बार वे यूपी के बागपत में 30 दिन रुके थे। बागपत आश्रम में डेरा प्रेमियों का जमघट लगा तो रोजाना डेरा मुखी ने सत्संग के वीडियो जारी किए थे।

इधर यह चर्चाएं जोरों पर हैं कि डेरा मुखी को आदमपुर उपचुनाव के मद्देनजर पैरोल दी गई है। पिछली बार डेरा प्रमुख जब जून में बाहर आए थे तब एक दिन बाद ही शहरी निकाय के चुनाव होने थे। तब भी कयास लगाए गए थे कि चुनाव के चलते उन्हें बाहर लाया गया है। अब एक बार फिर पोलिटिकल विंग एक्टिव हो सकती है। पंजाब चुनाव के दौरान भी 21 दिन की फरलो मिली थी। गौरतलब है कि साध्वी यौन शोषण मामले और पत्रकार छत्रपति व रणजीत हत्याकांड में डेरा प्रमुख सजायाफ्ता हैं।

डेरा प्रेमियों को दीपावली का तोहफा : डेरा प्रमुख को मिली 40 दिन की पैरोल Read More »

मनरेगा मजदूरों के आए 11-11 हजार रुपये के बिल, लोगों ने एसडीओ को घेरा

फतेहाबाद। गांव भूथनकलां में बढ़कर आए बिजली बिलों को लेकर आज दूसरे दिन भी ग्रामीणों का विरोध जारी रहा। बिजली निगम के एसडीओ इसी मामले को लेकर जब गांव के बिजली घर में पहुंचे तो ग्रामीणों ने बिजली घर के गेट को घेर लिया और बाहर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्या हल नहीं होती, तब तक वे एसडीओ को बाहर नहीं जाने देंगे। उन्होंने बताया कि सभी लोग किसान, मजदूर हैं और 6-6 माह का एक साथ बिल 11-11 हजार से ज्यादा आ गया है, लोग कैसे भरें। 6 महीने का बिल आने के कारण सारी स्लैब्स खत्म हो गई और उन्हें सब्सिडी जैसा कोई फायदा नहीं मिल रहा। उन्होंने 2-2 महीने के हिसाब से स्लैब लगाकर बिल देने की मांग की और बिलों को ठीक करने की मांग दोहराई।
्र्र
धरने पर बैठी महिला राममूर्ति आदि ने बताया कि वे मनरेगा मजदूरी करती हैं, मनरेगा के पैसे तक नहीं आए और अब कई माह का 11 हजार रुपये का बिल उसका आया है, जबकि उसके घर सिर्फ दो बल्ब और पंखा लगा है। वहीं दूसरे ग्रामीणों ने बताया कि वे बच्चे पढ़ाएं, रोटी कमा लें या इतना बिल भरें, क्या करें। उन्होंने बताया कि यदि दो माह का बिल आता है तो ढाई रुपये, साढ़े 3 रुपये और पांच रुपये की स्लैब के अनुसार यूनिट दर यूनिट का बिल आता है, लेकिन अब 6-6 माह का बिल एक साथ भेज दिया, जिससे कोई भी स्लैब मिल नहीं रही और बिल अब 10-10 हजार रुपये से ज्यादा भेज दिए। कल प्रदर्शन कर मांग रखी तो एसडीओ ने बताया था कि बिल सही कर देंगे, लेकिन आज भी कोई बिल सही नहीं हुआ, एसडीओ जब यहां आए तो लोगों ने गेट के बाहर धरना देकर बिजली घर का घेराव कर डाला। ग्रामीणों ने कहा कि एसडीओ का कहना है कि पंचायती विकास का टैक्स इसमें जुड़ा हुआ है तो एसडीओ यह लिखित में बताएं कि गांव के विकास के लिए बिजली निगम ने कितनी राशि जारी की है। यह सिर्फ लूटने के फरमान हैं।

मनरेगा मजदूरों के आए 11-11 हजार रुपये के बिल, लोगों ने एसडीओ को घेरा Read More »

कोई पांच साल के लिए विधायक बनता है तो सीट नहीं छोड़ता, कुलदीप बिश्नोई ने बड़ा उदाहरण दिया है : दुग्गल

फतेहाबाद। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रदेश सरकार में भागीदार भाजपा और जजपा में किसी प्रकार की कोई खट्टास नहीं है। दोनों मिलकर चल रहे हैं और कोई मनमुटाव नहीं है। उन्होंने कहा कि फ्लैक्स व पोस्टर लगाना कार्यकर्ताओं का काम होता है, वे अपने हिसाब से लगा देते हैं, किसी ने किसी की फोटो नहीं लगाई तो इसमें नेताओं का कोई लेना-देना नहीं है। नेताओं की आपस में बात होती है, सलाह मशवरे होते हैं। वे आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि एसवाईएल पर काफी वर्षों से सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को विवाद निपटारे के लिए कहा हुआ है, लेकिन पंजाब सरकार ने कभी जवाब नहीं दिया, खुशी की बात है कि इस बार पंजाब सरकार बातचीत के लिए राजी है। उन्होंने आदमपुर उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने यहां जनता के लिए काम किए हैं, सरकार ने भी पूरा काम किया है, कुलदीप का खुद का बड़ा जनाधार है, इसलिए वे अवश्य जीतेंगे। उन्होंने सीट छोड़कर जो काम किया है, वो कोई नहीं कर सकता। जनता भी इस बात को जानती है।

कांग्रेस द्वारा आदमपुर को अपनी सीट बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता ही अपना प्रतिनिधि चुनती है इसलिए यह कहना कि यह कांग्रेस की सीट है तो यह लोकतंत्र का अपमान है। जनता निर्णय लेगी कि कौन जीतेगा कौन नहीं। बड़े-बड़े गढ़ ध्वस्त हो चुके हैं। इसलिए गलतफहमी में मत रहें। आने वाले दिनों में कई मंत्री यहां दौरा करेंगे और राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि पहले से ही यहां आए हुए हैं, यदि आलाकमान ने ड्यूटी लगाई तो वे भी आदमपुर चुनाव प्रचार में जाएंगी। वीडियो लिंक नीचे है।

कोई पांच साल के लिए विधायक बनता है तो सीट नहीं छोड़ता, कुलदीप बिश्नोई ने बड़ा उदाहरण दिया है : दुग्गल Read More »

राशिफल (11 अक्टूबर, 2022 मंगलवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । पारिवारिक जीवन में चल रहे कुछ महत्वपूर्ण कार्य आज पूरे होंगे। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। भविष्य के लिये बनायी योजनाओं पर भी कुछ सोच-विचार करेंगे। आप आपको अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद भी मिलेगी। जीवन में अपने परिवार, दोस्तों और जीवनसाथी की भूमिका को पहचानेंगे। आपके स्वभाव में संयम और धीरज बना रहेगा, जिसके कारण आप अपनी सभी समस्याओं का हल आसानी से ढूंढ लेंगे। व्यापार को बढ़ाने के नये तरीके आपके सामने आयेंगे। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो) : आपका दिन सामान्य रहेगा और व्यापार के लिए फायदेमंद रहेगा। निवेश से जुड़े कुछ बेहतर मौके आपको मिल सकते हैं। दिन योजना बनाने और फैसला लेने के लिए बहुत अच्छा है। अपना पूरा ध्यान अपनी जिमेदारियों पर रखें। हर काम इमानदारी से पूरा करने की कोशिश करें, आपको सफलता जरूर हासिल होगी। अगर किसी को प्रपोज़ करना चाह रहे हैं तो कर सकते है, आपकी किस्मत आपका साथ जरूर देगी। बेरोजगारों को रोजगार मिलने के योग है। आप दूसरों की परेशानियों को समझने की कोशिश करेंगे।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आज आपका दिन खुशियों भरा रहेगा। आपका मन नये कार्यो को सीखने में लगेगा। बिजनेस में दो गुना वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। अपने कामकाज को पूरी सावधानी से करें, साथ ही दूसरों की हर संभव मदद करें। आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। लवमेट के लिए दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से कार्यों में सहयोग मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए समय ठीक रहेगा। अपने गुस्से पर काबू रखे और बिना वजह विवादों में फंसने से बचें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : आज आपका दिन समान्य रहने वाला है। आप अपनी सोच को सकारात्मक रखें। जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, इसके लिए आपको अच्छे ऑप्शन भी मिलेंगे। महिलाएं घर के पुराने कामकाज निपटाने में सफल रहेंगी। रुठे हुए साथी को मनाने के लिए उसे मनपसंद गिफ्ट देंगे। कोई भी फैसला सोच–समझकर लें। किसी काम में जल्दबाजी करने से आपको नुकसान हो सकता है। अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आज आपका दिन अच्छा रहेगा। जिससे भी मिलेंगे वह व्यक्ति आपसे प्रभावित होगा। बिजनेस में परिवार से सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र पर अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें। अपने करियर को लेकर मन में दुविधा होगी, लेकिन जल्द ही वह सॉल्व भी हो जायेगी। आपका स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा, ड्राई फूड खाएं। आप बच्चों के साथ गेम खेल कर समय बिताएंगे। दाम्पत्य जीवन में पहले से चल रहे विवाद से राहत मिलेगी। आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल रखने की जरूरत है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपका मन घर और ऑफिस की दुनिया से बाहर निकल कर प्रकृति का आनंद लेने का करेगा। आर्थिक रूप से पुरानी बहुमूल्य चीज़ों के मोल-भाव पर लाभ होगा। अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए दिन अच्छा है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपका आत्मबल आपके लिये सफलता की कुंजी साबित होगा। प्रशासन सम्बन्धी काम करवाने के लिए आपको थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा। यदि छात्र किसी नये पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो दिन अनुकूल है। बच्चों की कामयाबी पर आप गर्व महसूस करेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। भाई-बहनों का सहयोग मिलता रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : आज आपका दिन अनुकूल रहेगा । आपके मन में नए-नए विचार आएंगे। आप कुछ ज्यादा ही जोश में रहेंगे। आपके बनाए प्लान में कोई बदलाव हो सकता है। बिजनेस में कुछ नया करने की इच्छा होगी। दिल की बजाय दिमाग से काम लें। व्यापार में आर्थिक लाभ होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा। ऑफिस में आपका प्रमोशन होने के चांस बन रहे हैं। परिवार वालों के साथ समय बिताने से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। संगीत से जुड़े लोगों को दिन अच्छा है, समाज में नाम रोशन होगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : आज आपका दिन सामान्य रहेगा । प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दिन अच्छा है। बड़े-बुजुर्गों की सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। समाज कल्याण की तरफ भी आपका रुझान होगा। शत्रु आपको हराने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपके सम्मुख ठहर नहीं सकेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को विशेष सफलता हासिल होगी ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों को आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। अचानक से आपके किसी पुराने मित्र का फोन आ सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) : आपका दिन आज उत्तम रहेगा। आपका रुझान अध्यात्म की तरफ ज्यादा रहेगा। आप घर पर परिवरवालों के साथ धार्मिक कार्यों का आयोजन करेंगे। राजनीतिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। पड़ोसियों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। शिक्षा प्रतियोगिता में आपको सफलता मिलेगी। साइंस से जुड़े छात्रों के लिए दिन अच्छा है। माता के साथ रिश्तों में मजबूती आयेगी। बिजनेस में पिता को सहयोग करेंगे। खानपान और जीवनशैली पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) : आज आपका दिन बेहतर रहेगा। कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे। आपकी सैलरी में बढ़ोत्तरी हो सकती है, जिससे आपका मन पुरे दिन प्रसन्न रहेगा। अपने सीनियर्स के प्रति अच्छा व्यवहार बनाए रखें। छात्रों के लिए भी दिन अनुकूल रहने वाला है। आपके अच्छे प्रदर्शन का प्रभाव आपके करियर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। आपके व्यापार में फायदे के आसार नजर आ रहे हैं। धन लाभ से आप अपने रुके हुए काम पूरे करेंगे। आपके काम अपने आप बनते चले जायेंगे।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे। कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुसार कामयाबी हासिल होगी। आपकी बात अपने बेस्ट फ्रेंड से हो सकती है। पारिवारिक मामलों में किसी बात को लेकर जीवनसाथी से वार्तालाप हो सकती है। दिन दूर की यात्रा करने से बचें। बिजनेस में निवेश के लिए सही समय की प्रतीक्षा करें। सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) : आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्वक रहेगा। घर पर किसी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे। संतान की करियर के लिए मन में चिंताएं बनी रहेगी। दोस्तों के साथ बाहर मौसम का लुफ्त उठा सकते है। पूरा दिन इंज्वाय से भरा रहेगा। सरकारी ऑफिस में काम को लेकर बॉस आपकी तारीफ कर सकते हैं, हो सकता है आपका प्रमोशन भी कर दें। नए लोगों के साथ संपर्क बनेगा। जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा।

 

ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो

राशिफल (11 अक्टूबर, 2022 मंगलवार) Read More »

हे भगवान ! नवजात बच्ची को नहर में फेंका

हिसार। क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां सिवानी नहर परियोजना के पंप में नवजात बच्ची का शव फंसा हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव बुरी तरह गला सड़ा हुआ था और हड्डियां भी निकल आई थी। बच्ची के डायपर लगा हुआ है। पुलिस ने कर्मचारी की शिकायत पर धारा 315 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सिवानी नहर परियोजना नहर के स्याहड़वा गांव पंप पर मेकेनिकल हेल्पर तैनात प्रतीक ने पुलिस को सूचना दी कि नहर में लगे जाल की सफाई के दौरान एक शव पानी में वहां फंसा हुआ मिला। जिसे बाहर निकालकर चेक किया तो यह नवजात बच्ची थी। जिसे जन्म के बाद नहर में फेंका गया था। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो पाया कि ऐसा लग रहा है कि करीब हफ्तेभर में बच्ची को नहर में फेंका गया होगाा।

हे भगवान ! नवजात बच्ची को नहर में फेंका Read More »