Yogesh Arora

खतरनाक प्रदूषण : फतेहाबाद जिले में पटवारी, ग्र्राम सचिव व कृषि विभाग कर्मचारी चार्जशीट, दो नंबरदार सस्पेंड

फतेहाबाद। जिले सहित पूरे हरियाणा में इस समय प्रदूषण खतरनाक स्तर पर जा चुका है। एयर क्वालिटी इंडैक्स भी बहुत खराब स्तर 360 के पार जा चुका है। पिछले तीन दिन से फतेहाबाद का आसमां पूरी तरह धुएं से ढका हुआ है। शाम के समय हालात और भी बदतर हो जाते हैं, क्योंकि उस समय ज्यादातर पराली जलाने के मामले सामने आते हैं। शाम को सड़क पर सांस लेना दूभर होता है तो वहीं आंखों में भयंकर जलन महसूस होती है। जिसकारण इन दिनों खांसी, जुकाम, बुखार के मामले भी काफी बढ़े हैं।

आखिरकार इसकी गाज पटवारी, ग्राम सचिव, नंबरदार और कृषि विभाग के कर्मचारियों पर गिरनी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने एक गांव में ज्यादा फायर लोकेशन सामने आने पर वहां के पटवारी, ग्राम सचिव और कृषि विभाग के कर्मचारी को रूल 8 के तहत चार्जशीट कर दिया है, वहीं दो नंबरदारों को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा तीन किसानों के आम्र्स लाइसेंस रद्द करने को लेकर उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष अब तक हरियाणा में सर्वाधिक पराली जलाने वाले जिलों में फतेहाबाद दूसरे नंबर पर है। वहीं पंजाब के अकेले संगरूर जिले ने हरियाणा से भी ज्यादा पराली जलाई है। चौकाने वाले आंकड़े खबर के अंत में देखें।

कितनी लोकेशनं फतेहाबाद में

कृषि अधिकारी डॉ. विनोद कुमार फौगाट ने बताया कि आज तक जिले में इस सीजन 442 एक्टिव लोकेशन मिली हैं, जिनमें सैकड़ों किसानों को 3 लाख 43 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके बावजूद किसान नहीं मान रहे हैं और बर्निंग केस सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन गांवों में 5 या उससे ज्यादा एक्टिव लोकेशन मिली हैं, वहां के पटवारी, ग्राम सचिव व नंबरदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए, इससे भी ज्यादा आग के मामले सामने आने पर तीन कर्मचारियों को चार्जशीट कर दिया है। जबकि दो नंबरदारों को सस्पेंड किया गया है।

डीसी बोले, सख्ती भी जागरूकता भी

वहीं इस बारे में जिला उपायुक्त जगदीश चंद्र ने बताया कि किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है, सख्ती भी बरती जा रही है। अभी तक काफी पटवारियों, ग्राम सचिवों और कृषि विभाग के मौके पर तैनात ड्यूटी अधिकारियों को नोटिस दिए जा चुके हैं। इनके अलावा एक गांव के पटवारी, ग्राम सचिव व कृषि विभाग के कर्मचारी को रूल 8 के तहत चार्जशीट किया गया है। जबकि दो नंबरदारों को सस्पेंड किया गया है। इसी से संबंधित दो किसानों को आम्र्स लाइसेंस संस्पेंड करने के लिए नोटिस जारी कर कारण पूछा गया है। तीन दिन में कारण बताना होगा, नहीं तो लाइसेंस सस्पेंड किए जाएंगे।

पराली जलाने में दूसरे स्थान पर फतेहाबाद

हरियाणा में सरकार व प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद किसान मान नहीं रहे और जोरों से पराली जला रहे हैं। इस वर्ष सितंबर से नवंबर तक सर्वाधिक कैथल जिले में 563 लोकेशन सामने आई हैं, जबकि फतेहाबाद में अब तक सर्वाधिक 442 लोकेशन सामने आ चुकी हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले वर्ष की तुलना में यह कम है। पिछले वर्ष फतेहाबाद में इस अवधि में 506 लोकेशन मिली थीं। जबकि 2020 में कोरोना काल के दौरान 318 लोकेशन सामने आई थीं। तीसरे नंबर पर जींद है, जहां 297 मामले सामने आए हैं। पूरे प्रदेश में सितंबर से 3 नवंबर तक 2377 पराली जलाने की घटनाएं सामने आई हैं।

हरियाणा से ज्यादा आग अकेले संगरूर जिले में लगी

वहीं पंजाब की बात करें तो यह आंकड़ा और भी ज्यादा भयावह नजर आता है और हरियाणा में प्रदूषण का एक बड़ा कारण पंजाब भी माना जा रहा है। पंजाब में इन तीन महीनों में भयंकर तरीके से 24 हजार 146 जगहों पर आग लगाई गई है। जिनमें संगरूर जिले में 3513 लोकेशन मिली हैं और संगरूर जिला हरियाणा के काफी करीब है। यानि पूरे हरियाणा से ज्यादा लोकेशन अकेले संगरूर जिले में मिली हैं। इसके बाद पटियाला में 2588 लोकेशन मिली हैं।

खतरनाक प्रदूषण : फतेहाबाद जिले में पटवारी, ग्र्राम सचिव व कृषि विभाग कर्मचारी चार्जशीट, दो नंबरदार सस्पेंड Read More »

CET : बस बुकिंग के लिए अभ्यर्थियों में मची होड़, शाम 5 बजे तक का समय, रोडवेज ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

फतेहाबाद। हरियाणा में कल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET 2022 का आयोजन होना है। जिसको लेकर एक तरफ जिन स्कूलों या अन्य जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं, वहां जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं तो वहीं रोडवेज बस स्टैंड पर अभ्यर्थी अपनी अपनी सीटें बुक करवाने की होड़ में लगे हुए हैं। आज शाम 5 बजे तक यह बुकिंग होनी है। 11 लाख अभ्यर्थियों के लिए यह बुकिंग की जा रही है। सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने के लिए प्रदेशभर में 15 हजार 400 बसों का इंतेजाम किया गया है। बुकिंग को लेकर अभ्यर्थी खूब जोर लगा रहे हैं। फतेहाबाद में कल सारा दिन और आज भी अभ्यर्थी बस स्टैंड के बुकिंग केंद्र पर पहुंच रहे हैं। रतिया में बुकिंग सेंटर नहीं है, इसलिए वहां से अभ्यर्थी फतेहाबाद और टोहाना जा रहे हैं। रोडवेज विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं, जिन पर कॉल कर अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर खबर के अंत में देखें।

बसों में सीटों की एडवांस बुकिंग बस डिपो पर बने काऊंटर पर की जा रही है। जाने-जाने के लिए ही बुकिंग हो रही है। फतेहाबाद में नए बस स्टैंड पर तीन टेबल लगाई गई हैं। फतेहाबाद रोडवेज प्रशासन के अनुसार 435 बसों का इंतेजाम किया गया है। जिनमें से 185 बसें कस्बों से अभ्यर्थियों को लेकर जाएंगी। रात 8 बजे तक फतेहाबाद जिले में 1 हजार से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं। सरकार ने दावा किया है कि इस बार सेंटर 100 किलोमीटर के दायरे में आएगा, लेकिन अधिकतर शिकायतें सामने आ रही हैं कि सेंटर 100 से ज्यादा किलोमीटर के अलॉट हुए हैं।

हरियाणा के सभी बस स्टैंड के पूछताछ नंबर

Ambala City 0171-2556388,
Ambala Cantt.0171-264082,
Naraingarh 01734-284038,
Bhiwani 01664-242230,*
Charkhi Dadri 01250-220144,
Loharu 01252-258207,
Faridabad 0129-2244953,
Fatehabad 01667-220617,
Tohana 01692-220036,
Gurgaon 0124-2320222,
Hisar 01662-233285,
Hansi 01663-254081,
Jind 01681-245337,
Narwana 01684-240104,
Safidon 01686-262235,
Jhajjar 01251-256357,
Bahadurgarh 01276-641834,
Kaithal 01740-269360,
Karnal 0182-2251158,
Kurukshetra 01744-220468,
Pehowa 01741-220102,
Mohindergarh 01285-222100,
Narnaul 01282-251947,
Panipat 0180-2646544,
Panchkula 0172-256220,
Chandigarh 0172-2704014,
Kalka 01733-220021,
Rohtak 01262-276641,
Rewari 01274-256751,
Sonipat 0130-2201101,
Gohana 01263-252140,
Sirsa 01666-220866,
Dabwali 01668-226015,
Yamunanagar 01732-227717,
Mewat(Nuh) 01267-274710,
Palwal 01275-252203,
ISBT-Delhi, Kashmere Gate 011-23861262, ISBT-17, Chd. 0172-2704014

CET : बस बुकिंग के लिए अभ्यर्थियों में मची होड़, शाम 5 बजे तक का समय, रोडवेज ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर Read More »

गलती से इस गांव में चुने गए दो-दो सरपंच, हारे उम्मीदवार को भी दिया सरपंच सर्टिफिकेट, अब लौटा नहीं रहा

नारनौल। हाल ही में संपन्न हुए प्रथम चरण के पंचायती चुनाव में नारनौल जिले के एक गांव में दो-दो सरपंच चुन लिए गए। जब इस बारे में पता चला तो विवाद हो गया कि कैसे एक गांव में दो-दो सरपंच चुने गए। दरअसल प्रिजाइडिंग अधिकारी की गलती के कारण 2 लोगों को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया। दोनों दावा कर रहे हैं कि दोनों ही जीते हैं। प्रशासन ने जब वोट देखकर हारे हुए प्रत्याशी से सर्टिफिकेट वापस मांगा तो वह मान नहीं रहा और सॢटफिकेट देने से मना कर गया है। विवाद जारी है। मामला नारनौल के गांवड़ी जाट गांव का है।

 

पहले चरण के चुनाव 2 तारीख को संपन्न हुए थे। चुनाव के तुरंत बाद मतगणना हुई और पंचों-सरपंचों को सर्अिफिकेट दिए गए। गांवड़ी जाट गांव में प्रीजाइडिंग अधिकारी ने गलती से हारे हुए उम्मीदवार विजय सिंह को सरपंच चुने जाने का सॢटफिकेट थमा दिया, जिससे उनका गुटा खुशी से झूम उठा। बाद में पता चलचा कि गलती हो गई है और विजय सिंह से सॢटफिकेट लौटाने को कहा गया। लेकिन विजय सिंह अब खुद को सरपंच चुना बता रहा है और सॢटफिकेट दे नहीं रहा। बाद में सुरेंद्र सिंह 203 मतों से जीते निकले तो उन्हें भी सरपंच का सॢटफिकेट दिया गया है।

 

 

गलती से इस गांव में चुने गए दो-दो सरपंच, हारे उम्मीदवार को भी दिया सरपंच सर्टिफिकेट, अब लौटा नहीं रहा Read More »

पुलिस ने 45 हजार की जुआ राशि दिखाई, आरोपी बोले 5 लाख पकड़े थे, एसपी ने एसएचओ सहित चार सस्पेंड किए

रोहतक। महम थाने से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दीवाली के दिन पुलिस ने छापामार कर जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस के अनुसार 45 हजार रुपये की राशि बरामद की गई, जबकि पकड़े गए आरोपी कह रहे हैं कि उनसे 5 लाख रुपये की राशि पकड़ी गई थी। यानि पुलिस द्वारा राशि कम करके रिकॉर्ड में दर्ज करवाई गई, ऐसे आरोप लगे हैं। यह भी आरोप है कि मिलीभगत कर दो लोगों को छोड़ ही दिया गया। एसपी के संज्ञान में मामला आने पर एसपी ने चारों को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

मामला दीवाली के दिन का है। पुलिस ने वार्ड 10 में 7 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा था। पुलिस के अनुसार उनसे 45 हजार रुपये की राशि बरामद हुई थी। बाद में पकड़े गए आरोपियों का कहना था कि उनके पास से बरामद राशि को काफी कम दिखाया है और बाकी की रकम को पुलिस ने हड़प लिया।  आरोपियों के अनुसार उनसे 5 लाख रुपये की राशि बरामद हुई। जबकि पुलिस ने 45 हजार की राशि दिखाई थी। पुलिस वालों पर आरोप लगने के बाद अब एसपी ने कार्रवाई की है।  

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी ने महम एसएचओ प्रहलाद सिंह, एएसआई राजेंद्र, हेड कांस्टेबल प्रवीण व एसए महावीर को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सिर्फ राशि गबन के ही आरोप नहीं है। पकड़े आरोपियों ने यह भी कहा है कि छापेमारी के दौरान 9 लोगों को पकड़ा गया था, लेकिन गिरफ्तारी 7 लोगों की ही दिखाई। 2 लोगों को गिरफ्तार नहीं दिखाया गया। 

पुलिस ने 45 हजार की जुआ राशि दिखाई, आरोपी बोले 5 लाख पकड़े थे, एसपी ने एसएचओ सहित चार सस्पेंड किए Read More »

आजाद नगर में नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्ति का मकान तोड़ा

फतेहाबाद। हाल ही में ग्राम पंचायत से शहरी क्षेत्र में शामिल हुए आजाद नगर में आज प्रशासनिक टीम ने नशे के कारोबार में संलिप्त एक पिता-पुत्र के मकान को ढहा दिया। पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे नगर परिषद के कर्मचारियों ने मकान पर हथौड़े चलाकर गिरा दिया। हालांकि मकान काफी पुरानी हालत में था। बताया जा रहा है व्यक्ति पर नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। हरियाणा में अब लगातार नशा का कारोबार करने वालों की प्रोपर्टी पर सरकार एक्शन ले रही है। गृह मंत्री अनिल विज बार-बार इस बात को लेकर चेतावनी दे रहे हैं कि या तो तस्कर हरियाणा छोड़ दें या नशा तस्करी छोड़ दें।

जानकारी मिली है कि आजाद नगर के रहने वाले अजविंद्र सिंह और मलकीत सिंह के मकान पर आज कार्रवाई की गई है। अजविंद्र पर कई मामले दर्ज बताए गए हैं। जिसको लेकर आज यह कार्रवाई की गई। आज नगर परिषद के कर्मचारी हथौड़े व अन्य सामान लेकर यहां पहुंचे और आरोपी के मकान को तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस बल भी साथ रहा, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। प्रशासन की इस कार्रवाई को देखकर लोग हैरान रहे।

आजाद नगर में नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्ति का मकान तोड़ा Read More »

आदमपुर उपचुनाव अपडेट: वकील और पूर्व सरपंच के पुत्र में झड़प, एसपी पहुंचे

हिसार। आदमपुर सीट पर उपचुनाव का मतदान जारी है। मतदान की रफ्तार दोपहर तक धीमी है। 11 बजे तक मात्र 22.51 प्रतिशत ही मतदान हो पाया है। अब दोपहर 1 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच आदमपुर गांव के स्कूल में बने मतदान केंद्र पर विवाद हो गया। यहां एडवोकेट राकेश के साथ पूर्व सरपंच के बेटे व भतीजे की झड़प हो गई। विवाद की सूचना पाकर स्वयं एसपी हिसार मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया। वहीं इससे पहले खबर आई थी कि दड़ोली गांव में बीती आधी रात को एक युवक वोट खरीदने पहुंचा। खबरों के अनुसार उसने एक युवती को 3 हजार रुपये का लालच दिया था और उसने रुपये न लेकर निर्वाचन अधिकारी काो शिकायत देदी। जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया।

सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पोलिंग बूथों पर भी वोटर्स कम ही नजर आ रहे हैं। सुबह-सुबह ही भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई अपने पिता कुलदीप बिश्नोई व मां रेणुका के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे। इससे पहले वे मंदिर भी गए और पूर्व सीएम भजनलाल की समाधि स्थल पर भी गए, जहां उन्होंने माथा टेका। आप प्रत्याशी सत्येंद्र ने भी मतदान से पहले मंदिर जाकर बजरंग बली जी को माथा टेका। कांग्रेस प्रत्याशी जेपी लगातार बूथ पर दौरा कर रहे हैं। एक बूथ पर उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की अनदेखी और कुलदीप के नकारेपन का बदला लेगी।

मतदान अपडेट्स

सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदान
दोपहर 11 बजे तक 22.51 प्रतिशत मतदान
दोपहर 1 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान

आदमपुर उपचुनाव अपडेट: वकील और पूर्व सरपंच के पुत्र में झड़प, एसपी पहुंचे Read More »

बिजली की तारों से भिड़ी ट्राली पर लदी पराली, जोरदार धमाके से आग पकड़ी, लोगों की तत्परता से बची ट्रेक्टर ट्राली, पराली राख

फतेहाबाद/विक्रम। गांव ढाणी ठोबा क्षेत्र में आज दोपहर बाद एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्राली में भरी पराली से ऊपर गुजर रही बिजली के तार टकरा गए। जिससे तारों में जोरदार धमाका हुआ और चिंगारियां निकली, जिससे ट्राली में भरी पराली ने आग पकड़ ली। संयोग से मौके पर ही कुछ ग्रामीणा मौजूद थे, जिन्होंने आग देखी और ट्रैक्टर को रुकवा लिया और तुरंत ट्राली से पराली नीचे पलटवा दी, जिससे ट्रैक्टर ट्राली और चालक बच गए। हालांकि पराली पूरी तरह जल कर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर ट्राली चालक अपनी ट्राली में पराली भर कर ले जा रहा था। वह ढाणी ठोबा से फतेहाबाद की तरफ आ रहा था। रास्ते में एक ढाणी के पास ट्राली के ऊपर तक लदी पराली तारों से भिड़ गई, जिससे तारों में बड़े जोर से धमाका हुआ। वहां मौजूद कृष्ण कुमार और रोहताश एक दम से हत्प्रभ रह गए। इतने में उन्होंने देखा कि तारों से भिडऩे के बाद ट्राली के ऊपर पराली में आग लग चुकी है। उन्होंने आवाज देकर ट्रैक्टर रुकवाया और ट्राली से तुरंत पराली को नीचे पलटवा दिया। जिससे ट्रैक्टर और ट्राली बच गए, चालक भी सुरक्षित रहा। हालांकि पराली ने देखते ही देखते भयंकर आग पकड़ ली और कुछ ही देर में पूरी पराली जलकर राख हो गई।

बिजली की तारों से भिड़ी ट्राली पर लदी पराली, जोरदार धमाके से आग पकड़ी, लोगों की तत्परता से बची ट्रेक्टर ट्राली, पराली राख Read More »

फतेहाबाद जिले में बेहतरीन मिसाल: सर्वसम्मति से चुना इस गांव का सरपंच

फतेहाबाद/विक्रम।  पंचायती राज चुनाव को लेकर 5 तारीख को नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है, लेकिन उससे पहले ही जिले की ढाणी बींजालांबा के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से सरपंच चुनकर शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह भी तब जब गांव में सरपंच पद के लिए चार-चार उम्मीदवार मैदान में खड़े थे, लेकिन ग्रामीणों ने पंचायत कर ऐसे शख्स को सरपंच चुन लिया, जो चुनाव नहीं लड़ रहा था। गांव के रामनिवास पूनिया को सर्वसम्मति से पंच चुना गया है, जिससे ग्रामीणों की काफी प्रशंसा हो रही है। इससे जहां गांव में चुनाव पर खर्च होने वाली राशि बच गई तो वहीं अब सरकार की तरफ से जो इनाम मिलेगा वो अलग।

ऐसे बनी सर्वसम्मति

जानकारी के अनुसार ढाणी बींजा लांबा से कृष्ण कुलडिय़ा, रोहताश पूनिया, बलजीत ढाका व रामप्रसाद जाखड़ चुनाव लडऩे के लिए आगे आ चुके थे। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू थी, लेकिन आज गांव के काफी संख्या में लोगों ने एकजुट होकर पंचायत की और सर्वसम्मति से सरपंच चुने जाने की बात रखी, जिस पर सभी की सम्मति बनी तो राम भी तय हो गया और पंचायत में रामनिवास पूनिया का नाम सरपंच के लिए आगे रखा गया, जिस पर सभी की मुहर लगने के बाद उन्हें सरपंच घोषित कर दिया गया। जिसके बाद फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया। रामनिवास पूनिया ने सभी का आभार जताया और कहा कि जो विश्वास लोगों ने उन पर जताया है, वे उस पर खरा उतरेंगे और ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम पंचायत को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे।

भाईचारा होगा मजबूत

सर्वसम्मति से सरपंच चुनने के पीछे ग्रामीणों का जो तर्क था, वह अति सराहनीय है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव होने से भाईचारा कहीं न कहीं पीछे छूट जाता है, साथ ही चुनाव के समय जो बेफिजूल खर्चा होता है, वह नहीं होना चाहिए, साथ ही नशा भी काफी चलता है, इन सभी कुरीतियों को चोट पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने यह फैसला लिया।

सर्वसम्मति पर हरियाणा सरकार करेगी मालामाल

हरियाणा सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि यदि प्रदेश में सर्वसम्मति से सरपंच, पंच या पूरी पंचायत चुनी जाती है तो इनाम राशि सीधे पंचायत के खातों में भेज दी जाएगी। इसके अनुसार सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायत को 11 लाख, सरपंच के लिए 5 लाख, पंच के लिए 50 हजार और पंचायत समिति सदस्य के लिए 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, यह राशि विकास कार्यों पर खर्च होगी।

फतेहाबाद जिले में बेहतरीन मिसाल: सर्वसम्मति से चुना इस गांव का सरपंच Read More »

फतेहाबाद पंचायती राज चुनाव : आरओ, नोडल अधिकारी नियुक्त, कहां भरे जाएंगे नामांकन जानिए

फतेहाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त जगदीश शर्मा ने पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए है। जिला में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य हेतू 22 नवंबर तथा पंच-सरपंच पदों हेतू 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। पंच-सरपंचों के मतों की गिनती मतदान के तुरंत बाद होगी जबकि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना 27 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला परिषद के सदस्यों के निर्वाचन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। जिला परिषद के सदस्य जिला परिषद भवन में 5 से 11 नवंबर तक अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 6 व 8 नवंबर की छुट्टी रहेगी इसलिए दो दिन नामांकन नहीं होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी और उम्मीदवार 14 नवंबर की सायं 3 बजे तक अपने नामांकन वापिस ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए है जो संबंधित खंड कार्यालयों में चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के नामांकन लेंगे। इसी प्रकार गांवों में पंच-सरपंचों के निर्वाचन के लिए भी रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए है जो संबंधित गांवों में बनाए गए स्थानों पर उम्मीदवारों से नामांकन पत्र लेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए है। पंचायत समिति फतेहाबाद के मतों की गणना राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा, पंचायत समिति भट्टू कलां की बीडीपीओ कार्यालय भट्टू कलां, पंचायत समिति नागपुर की बीडीपीओ नागपुर, पंचायत समिति भूना के मतों की गणना राजकीय महाविद्यालय भूना, पंचायत समिति रतिया के मतों की गणना सामुदायिक केंद्र हॉल रतिया, पंचायत समिति जाखल के मतों की गणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी तथा पंचायत समिति टोहाना के मतों की गणना उपमंडल अधिकारी कार्यालय टोहाना में 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

नोडल अधिकारी किए नियुक्त

फतेहाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त जगदीश शर्मा ने पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। उपायुक्त ने मैनपावर मैनेजमेंट के लिए डीईओ दयानंद सिहाग और डीएसओ ओम प्रकाश इंदौरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके साथ डीआईओ रमेश शर्मा रहेंगे। आदर्श आचार संहिता के लिए पीओ जगदीश दलाल, एमसी ईओ ऋषिकेश व संदीप सोलंकी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ईवीएम मैनेजमेंट के लिए एक्सईएन पंचायती राज देवेंद्र सिंह, ट्रासपोर्ट मैनेजमेंट के लिए आरटीए व असिस्टेंट आरटीए, ईवीएम ट्रेनिंग के लिए राजकीय आईटीआई भोडिया खेड़ा व राजकीय आईटीआई टोहाना के प्राचार्य, ऑब्जर्वर के लिए डीएफएससी, डीआईओ को नोडल अधिकारी लगाया गया है।

इसी प्रकार खर्च नियंत्रण के लिए डीईटीसी (सैल टैक्स), बेल्ट पेपर, डमी बेल्ट पेपर के लिए डीएचओ, शराब बिक्री मॉनिटरिंग के लिए डीईटीसी (एक्ससाइज), कोविड प्रबंधन के लिए सिविल सर्जन व डिप्टी सिविल सर्जन, वीडियोग्राफी के लिए डीआईपीआरओ, मैपिंग के लिए डीटीपी को नोडल ऑफिसर लगाया गया है। उपायुक्त ने बताया कि ब्लॉक भूना के लिए एसडीओ दलबीर सिंह, ब्लॉक जाखल के लिए एसडीओ मान सिंह, ब्लॉक नागपुर के लिए एसडीओ रविंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीओ हरिचंद कुमार को रिजर्व व एडीए जगबीर सिंह को शिकायतों के निवारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

फतेहाबाद पंचायती राज चुनाव : आरओ, नोडल अधिकारी नियुक्त, कहां भरे जाएंगे नामांकन जानिए Read More »

दीवाली पर चुराए 14 लाख के गहने, बाद में कूरियर से 4 लाख के गहने वापस भेजे

गाजियाबाद। आप यह खबर पढ़ कर हैरान हो जाओगे। गाजियाबाद में चोरों ने चुराए गए 14 लाख रुपये के जेवरात में से 4 लाख रुपये के जेवरात उसकी मालकिन को वापस कूरियर से भेज कर लौटा दिए। महिला ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद कूरियर भेजने वालों की तलाश की जा रही है। कूरियर करने आए एक युवक की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है। महिला और पुलिस दोनों हैरान हैं आखिर चोरों ने यह भलाई कैसे कर दी। हालांकि पुलिस का संदेह है कि चोरी में अब महिला का कोई परिचित शामिल हो सकता है, क्योंकि चोरों को महिला का नाम आदि पहचान कैसे पता?

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर निवासी प्रीति अपने परिवार सहित गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में रहती है। वह दीवाली पर परिवार सहित बुलंदशहर चली गई थी। छुट्टियां बीताकर पूरा परिवार जब 27 तारीख को घर लौटा तो पाया कि उनके फ्लैट पर चोरी हो चुकी थी और अलमारी के ताले टूटे पड़े थे। प्रीति के अनुसार उसके घर से 25 हजार रुपये की नगदी व 14 लाख रुपये कीमत के गहने चोरी हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

29 तारीख को आया कूरियर

प्रीति ने बतााया कि 29 अक्टूबर की शाम को 6 बजे उसे कूरियर मिला, जिस पर उसका नाम, फ्लैट नंबर, मोबाइल नंबर आदि लिखा हुआ था। पैकेट खोला तो वह हैरान रह गई। उसमें करीब चार लाख रुपये कीमत के सोने के गहने थे और एक ज्वैलरी बॉक्स था, जो उस दिन चोरी हो गए थे। पार्सल भेजने वाली दुकान का नाम राजदीप ज्वैलर्स हापुड़ लिखा हुआ था।

कूरियर सेंटर पर मिली सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने महिला द्वारा जानकारी देने पर हापुड़ सर्राफा बाजार में पता किया, लेकिन वहां इस नाम से दुकान नहीं मिली। फिर ष्ठञ्जष्ठष्ट कूरियर कूरियर पर जाकर पूछा तो पता चला 2 लड़कों ने यह पार्सल कूरियर करवाया था। पुलिस ने यहां से फुटेज ली तो दो संदिग्ध लड़के दिखे, जिनकी तलाश जारी है। साथ ही यह भी संदेह हो गया है कि कोई परिचित इस चोरी में शामिल हो सकता है, क्योंकि महिला की पर्सनल डिटेल चोरों को कैसे पता चली।

दीवाली पर चुराए 14 लाख के गहने, बाद में कूरियर से 4 लाख के गहने वापस भेजे Read More »