ampmnews

आज का राशिफल ( 16 अप्रैल 2024)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। आप चीजों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करेंगे। पूरा दिन उत्साह भरा रहेगा और व्यस्त भी। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा इससे रिस्तों में मजबूती बनी रहेगी। कोई खुशखबरी मिल सकती है। कोई पुरानी बात आपको आज पता चल सकती है, जिससे खुशनुमा महसूस करेंगे , शाम को दोस्तों या परिवार के साथ समय बीतकर थकान दूर होने का अनुभव करोगे। रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें , सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे। पर्यटन से जुड़े लोगों को धन लाभ होने का योग है। आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। प्रेमी के साथ रिश्ते मधुर होंगे। आप खुद को किसी रचनात्मक काम में लगायेंगे। आपका आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहेगा। आपके काम से अधिकारी वर्ग खुश होंगे। आपकी सलाह किसी जरूरतमंद के लिये कारगर साबित हो सकती है। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। लम्बे समय से रूके कार्य पूरे होंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। एकाग्रता से किया गया काम सफल होगा। प्रेमी के लिये दिन बढ़िया है आपको अपने साथी से कोई उपहार भी मिल सकता है। नौकरीपेशा वाले लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है। इसके अलावा आज आप कोई नया काम शुरु करने की भी सोच सकते है। जो भविष्य मे आपके लिए काफी फलदायी होगा। छोटे उद्योग वाले लोगो को आज बढ़ा मुनाफा होगा। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन मिला – जुला रहेगा। पैसों के मामले में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा ना करें नहीं तो नुकसान हो सकता है। किसी को उधार देने से पहले सोच-विचार करना बेहतर रहेगा। रूके हुए काम पूरे हो सकते हैं। नये कार्यों की शुरुआत करने से बचें। खर्चो पर थोड़ा लगाम लगा के रखें। आपको अपनी आदतों में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। सेहत सामान्य रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप सबकी नजरों में अच्छे बने रहेंगे। परिवार में धार्मिक कार्य की योजना बन सकती है। रिश्तों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे। आपके व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव होंगे। आपको दूसरों की मदद करने का मौका मिल सकता है, जिससे आपको भी फायदा होगा। करोबार में आ रही सारी परेशानियां दूर होंगी। माताजी की सेहत पर ध्यान रखें।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन आपके पक्ष में रहेगा। कारोबार को बढ़ाने के लिये आपको नये अवसर मिलेंगे। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा। जीवनसाथी के साथ विचार साझा करने पर रिश्तों में सकारात्मकता आयेगी। कामकाज में बढ़ोतरी होगी। किसी अनजान व्यक्ति से अच्छी सलाह मिल सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। आपको अपना ध्यान पढाई पर केन्द्रित करना पडे़गा। माता आपके मन पसंद का खाना बनायेंगी। जिससे आपको बहुत खुशी महसूस होगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपका ध्यान पुराने कार्य को पूरा करने में लगा रह सकता है। कार्यालय में किसी काम को लेकर थोड़ा विचार-विमर्श करना पड़ सकता है। इस राशि के छात्रों का दोस्तों के साथ मेल-जोल बढ़ सकता है। कुछ लोग आपसे जलन की भावना रख सकते हैं। इसलिए कोई भी फैसला सोच समझ कर लें। रूके हुए सारे काम पूरे होंगे। कर्ज से मुक्ती मिलेगी। किसी बड़े धन लाभ के योग बन रहे है।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसे कम समय में ही पूरा कर लेंगे। आपकी कल्पना शक्ति आपके लक्ष्य प्राप्ति में सहायता कर सकती है। मानवीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया कार्य आपके लिये फायदेमंद रहेगा। लेन-देन के लिये दिन अच्छा है। जीवनसाथी की उपलब्धियों की सराहना करने से आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिल सकती है। जीवन में लोगों का सहयोग बना रहेगा। सब कुछ आपके मन मुताबिक होगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। कामकाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी। आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे। किसी समारोह में आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए बहुत खास साबित होगा। इस राशि के लोगों को कारोबार बढ़ाने के लिये किसी दूसरे व्यक्ति से बेहतर सुझाव मिलेंगे। आपको दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा। सुबह योग करें , खुद को चुस्त दुरुस्त महसूस करेंगे।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। आप परिवार वालों के साथ पिकनिक आदि का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी के साथ किसी विषय पर लंबी बातचीत हो सकती है, दोस्तों के साथ मूवी देखने की प्लानिंग भी बना सकते हैं। आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है,जिससे आपको भविष्य में फायदा हो सकता है। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिलेगा। प्रेमी भी अपने साथी के बारे में घर पर बता सकते हैं।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। कारोबारियों को लाभ होगा। छात्रों के लिए दिन बढ़िया है। करियर में कोई बड़ी सफलता हासिल होगी। अगर आप किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह पूरा हो जाएगा। इस राशि के विवाहितों के लिए दिन अच्छा है। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर होगी। किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। अपना काम छोड़कर दूसरों की मदद करने का आपके मन में भाव आयेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपके मन में किसी बात को लेकर उत्साह रह सकता है। कार्यक्षेत्र में अचानक काम का दबाव बढ़ सकता है। काम पूरा करने के लिये शायद आपको पर्याप्त समय न मिल पाये। परेशान होने के बजाय धैर्य बनाये रखना चाहिए। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, उनकी किस्मत चमक सकती है। किसी कार्य में कुछ लोग आपकी मदद करने में आनाकानी कर सकते हैं। दिनभर की व्यस्तता के कारण आपकी थकान बढ़ सकती है।

 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

आज का राशिफल ( 16 अप्रैल 2024) Read More »

BJP MANIFESTO : भाजपा के संकल्प पत्र में कौन से शब्द कितनी बार : 65 बार मोदी का जिक्र, तीन बार भ्रष्टाचार, महंगाई पर एक बार, रोजगार बारे 30 बार जिक्र

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (parliament election 2024) के लिए भाजपा (BJP) ने आज अपना चुनावी संकल्प पत्र (menifesto) जारी कर दिया है। इस बार इसे ‘मोदी की गारंटी’ नाम दिया गया है। 10 साल पहले 2014 में मोदी पीएम बने थे तो उस समय संकल्प पत्र में मोदी के नाम का मात्र 3 बार जिक्र किया गया था, जबकि 10 साल बाद अब मोदी का जिक्र 65 बार हुआ है। पहले इसे घोषणा पत्र कहा जाता था तो अब इसे संकल्प पत्र बुलाया जा रहा है।

2024 का भाजपा मेनिफेस्टो

भाजपा के मेनिफेस्टो में हमेशा बड़े नेता का चित्र पहले पन्ने पर रहा है। 2009 में अटल बिहारी वाजपेयी, आडवानी व राजनाथ को आगे रखा तो 2014 में नरेंद्र मोदी पहले पन्ने पर आ गए, उनके साथ पार्टी के 10 नेता भी थे, जबकि 2019 में सिर्फ मोदी की ही तस्वीर लगाई गई। इस बार 2024 में मोदी के साथ जेपी नड्ढा की भी तस्वीर लगी है।

2009 का भाजपा मेनिफेस्टो
2014 का भाजपा मेनिफेस्टो
2014 का भाजपा मेनिफेस्टो
2019 का भाजपा मेनिफेस्टो
2019 का भाजपा मेनिफेस्टो

अब मेनिफेस्टो के प्रमुख शब्दों की बात करें तो देखने में आया कि 2009 में 48 बार भ्रष्टाचार का जिक्र हुआ, 2014 में 20 बार, 2019 में 14 बार, 2024 में तीन बार भ्रष्टाचार बारे जिक्र हुआ है।

वहीं आतंकवाद बारे 2009 में 11 बार, 2014 में 6 बार, 2019 में 14 बार, 2024 में 9 बार जिक्र हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर बारे 2009 में 50 बार, 2014 में 31 बार, 2019 में 38 बार, 2024 में 59 बार जिक्र किया गया।

विकास पर 2009 में 248 बार, 2014 में 84 बार, 2019 में 79 बार, 2024 में 51 बार जिक्र हुआ। अर्थव्यवस्था बारे 2009 में 156 बार, 2014 में 21 बार, 2019 में 30 बार, 2024 में 10 बार लिखा गया।

संविधान पर 2009 में 78 बार, 2014 में 6 बार, 2019 में 8 बार, 2024 में 3 बार जिक्र हुआ।

राम मंदिर बारे 2019 में 11 बार, 2014 में एक बार, 2019 में 3 बार व 2024 में 2 बार लिखा गया। गाय बारे 2009 में 24 बार, 2014 में 4 बार, 2019 में एक बार लिखा तो 2024 में एक बार भी जिक्र नहीं हुआ।

महंगाई पर 2009 में 6 बार, 2014 में 7 बार, 2019 में शून्य और 2024 में एक बार जिक्र है। शिक्षा पर 2009 में 127 बार, 2014 में 58 बार, 2019 में 41 बार, 2024 में 29 बार लिखा गया। रोजगार पर 2009 में 26 बार, 2014 में 27 बार, 2019 में 3 बार व 2024 में 30 बार लिखा गया।

मोदी ने 2024 की गारंटी यानी वादे गिनाए। इसमें 70 साल की उम्र से ऊपर के किसी भी वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज, गरीबों के लिए 3 करोड़ घर, गरीबों को मुफ्त राशन 2029 तक देने की गारंटी दी।

पीएम मोदी ने कहा- 4 जून को नतीजे आने के तुरंत बाद बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ पर काम शुरू हो जाएगा। सरकार ने 100 दिन की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है। देश की जनता की महत्वाकांक्षा ही मोदी का मिशन है।

BJP MANIFESTO : भाजपा के संकल्प पत्र में कौन से शब्द कितनी बार : 65 बार मोदी का जिक्र, तीन बार भ्रष्टाचार, महंगाई पर एक बार, रोजगार बारे 30 बार जिक्र Read More »

आज का राशिफल 13 अप्रैल 2024

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप अपने आत्मविश्वास व कार्य क्षमता द्वारा स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे और सफलता भी हासिल होगी। जीवनसाथी का मन जीत पाएंगे। घर की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा। किसी निकट संबंधी से चल रही गलतफहमी भी आज दूर होगी। व्यस्त रहते हुए भी थकान कम हो जाएगी व स्वास्थ्य में सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियां भी सामान्य ही रहेंगी। रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्च बढ़ सकता है। आय होने के साथ-साथ खर्चे भी रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ सकता है। तबीयत में सुधार होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज दिन का अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाओं या कार्यो में व्यतीत होगा। आप मानसिक रूप से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न हो सकता है। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलने से खुशी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन मान सम्मान में वृद्धि करेगा । मन साफ व पवित्र विचार धारा की और अग्रसर होगा । मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें। तथा संपर्क सूत्रों को भी और अधिक मजबूत करें। इस समय व्यापार से संबंधित विज्ञापन करने की आवश्यकता है। प्रभावशाली लोगों की मदद से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा। सेहत सही रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन उदारवादी रहेगा । जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपने वर्तमान को बेहतर बनाएंगे। इस समय अधिकतर कार्य आपके मन मुताबिक तरीके से संपन्न होंगे। भाइयों के साथ चल रहा कोई वाद-विवाद आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । धार्मिक कार्यों में प्रवृत्ति बढ़ेगी । कार्यक्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी के हस्तक्षेप द्वारा आपकी योजनाएं व कार्य बिगड़ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी कार्यप्रणाली संबंधी गतिविधियों को किसी के साथ शेयर ना करें। इस समय किसी भी प्रकार की व्यवसायिक यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा। सेहत सही रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपकी संतुलित दिनचर्या की वजह से अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। मान सम्मान में बढोतरी होगी। विद्यार्थियों को भी इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। तबीयत ठीक रहेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा । नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी। आध्यात्मिक उन्नति होगी । परिवार का सहयोग मिलेगा । इस समय कोई बड़ा अनुबंध मिलने की संभावना है। दैनिक आय में भी वृद्धि होगी। इस समय शेयर और स्टॉक मार्केट से संबंधित कार्यों में रुचि ना लें। सेहत बढिया रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन भाग्यशाली रहेगा । किस्मत का सितारा बुलन्द रहेगा । धर्म-कर्म और अध्यात्म से जुड़े कार्यों में रुचि रहेगी। अगर इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो वह किसी की मध्यस्थता से आसानी से हल होने की संभावना है। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने से आपको आत्मिक शांति महसूस होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । बुजुर्गों का आशीर्वाद फलदायी होगा । जीवनसाथी का सहयोग सफलता दिलाएगा ।व्यवसाय के विस्तार संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें। टैक्स संबंधी अपनी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें। दूसरों के सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करें। सेहत बेहतर रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन मनोहारी व लाभकारी रहेगा । किसी शुभ समाचार के मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की सलाह व सहयोग आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेंगे। जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। घर पर किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन मध्यम सा रहेगा । कोई भी व्यवसायिक डील फाइनल करते समय समझदारी व सूझबूझ की आवश्यकता है। जल्दबाजी में निर्णय न लें तो बेहतर रहेगा। किसी को पैसा उधार ना दें। पारिवारिक वातावरण सकारात्मक व सहयोगात्मक रहेगा। जीवनसाथी पर भरोसा रखें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

 

आज का राशिफल 13 अप्रैल 2024 Read More »

दिग्विजय बोले मेरे विरोध प्लानिंग अभय चौटाला की कोठी पर हुई : बोले दुष्यंत से लोग दुष्यंत से नाराज नहीं, उनको खट्टर के साथ देखकर नाराज हुए

फतेहाबाद। जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला आज फतेहाबाद के भट्टू क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिले और उनसे चुनावी रणनीति पर चर्चा की। हालांकि एक-दो गांवों में किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवाकर विरोध शुरू कर दिया।

 

इसके बाद फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने चाचा अभय चौटाला के खिलाफ बोलते हुए कहा कि बीते दिन डबवाली में हुए विरोध की प्लानिंग उनके चाचा अभय चौटाला के घर तैयार की गई थी, इसके बारे में उन्हें गुप्त सूचना तक मिल गई थी। यदि गांव वाले विरोध करने वालों को बाहर न करते तो उन पर हमला भी किया जा सकता था। साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्हें वापस बुलाने का फैसला का अधिकार ओमप्रकाश चौटाला के पास है, अभय चौटाला इस पर फैसला नहीं ले सकते।

निशान सिंह के पार्टी छोडऩे के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बसंत ऋतु आती है, जो पतझड़ के बाद आती है, अभी पतझड़ है। 6 साल पहले हर तरह के लोग हमारे साथ चल पड़े थे, अब चुनाव के समय पतझड़ हर तरफ है, पुराने जाएंगे नए शामिल होंगे। मूल पेड़ मजबूत खड़ा रहना चाहिए, जड़ मजबूत होनी चाहिए, पत्ते झड़कर नए आना यह एक प्रक्रिया है। चौ.देवीलाल ने देश के दो प्रधानमंत्री बनाए, पहला प्रधानमंत्री विश्व प्रताप सिंह उन्हें तीन माह बाद ही छोड़कर चले गए। निशान सिंह हमारे लिए आदरणीय हैं, वे नेक और अच्छे इंसान हैं, वे खुद कहते थे कि जात से जमात बड़ी होती है, इसलिए जमात यानि जेजेपी बड़ी है।

भाजपा द्वारा क्षेत्रीय दलों को त्यागने के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बार बार जो जैसा बर्ताव करता है, उसके साथ प्रकृति वैसा ही करता है। अब हमारा लक्ष्य गठबंधन करना नहीं, बड़ी पार्टियों को न जीताकर क्षेत्रीय दलों को आगे लाना है, जो जनता की आवाज  उठा सके। ईडी पर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि कुछ को जेलों में डाल दिया, जो डर गए, वो भाजपा में चले गए, यह अनुचित ही है। केजरीवाल के जेल में जाने से एक बहुत बड़े वर्ग को महसूस हुआ है कि भाजपा ने उनकी भावनाओं को आहत किया है। कहीं न कहीं देशभर में भाजपा के खिलाफ भावना बन रही है। इस गुब्बार की शुरूआत लंबे समय से हो चुकी थी।

 

बीते दिन दिग्विजय के हुए विरोध पर विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा जो विरोध हुआ, वो आज एक्सपोज हो गए, कैसे अभय चौटाला की कोठी पर लोगों को बुलाकर उन्हें विरोध के लिए कहा गया। यदि गांव वाले उनका साथ देते तो वे मेरे पर बड़ा हमला करते, गांव वालों ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें गांव से निकाला कि यहां पंचायती ठेकेदार बनने की जरूरत नहीं।

 

मनोहर लाल की छवि के कारण जेजेपी को बहुत बड़ी हानि हुई। दुष्यंत से लोग नाराज नहीं थे, दुष्यंत को जब मनोहर लाल के साथ देखते तो लोग कहते थे, इनके साथ खड़े आप अच्छे नहीं लगते, हमारा गुस्सा आपसे नहीं, इनसे है। इसलिए आज जो छोटा मोटा विरोध है, वो इनके कारण है। कई बार इन चीजों को समझने में समय लग जाता है। जेजेपी ने न कानून बनाए, न लागू किए, न हटाए। जेजेपी हमेशा किसानों के साथ रही, मैंने हमेशा किसानों के पक्ष में आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में लिस्ट फाइनल कर कैंडीडेट घोषित कर दिए जाएंगे। सिरसा से बहुत मजबूत उम्मीदवार सामने आएगा।

 

अभय चौटाला के बयान पर सवाल के जवाब में दिग्विजय ने कहा कि उनके पिता अजय चौटाला हमेशा सकारात्मक बात करते हैं, उन्होंने कहा था कि जब हमें निकालने वाले उन्हें बुलाएंगे तो वे बच्चों के साथ चले जाएंगे। पार्टी से निकालने का वो फैसला भी उन्होंने किया, यह फैसला भी वही करेंगे, हम नहीं। प्रेस के सवाल पर अभय चोटाला तिलमिलाकर अपनी भड़ास निकालते हैं कि वे ही सबसे बड़ी अथॉरिटी हैं। अभय चौटाला से हम जवाब नहीं चाहते, यह अथॉरिटी ओमप्रकाश चौटाला के पास है, क्योंकि हमें निकालने का फैसला उनका था, इस मसले पर अभय चौटाला को परेशान मत करें, वो वैसे ही ब्लड प्रेशर से परेशान हैं।

 

किसानों द्वारा किए जाने वाले विरोध पर उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले किसी किसान जत्थेबंदी के आदेश पर नहीं आ रहे। किसी भी गांव में कोई भी पार्टी का आदमी काले झंडे लेकर और किसानों का पटका पहनकर उनके आगे मुर्दाबाद के नारे लगाए तो इसका मतलब क्या है? अभय चौटाला ने राजस्थान चुनाव में नोहर में भाजपा की मदद नहीं क्या? क्यों नहीं किसान उनका विरोध करते ? किसान जत्थेबंदिया भाजपा के लिए वोट मांगने वाले अभय चौटाला का विरोध क्यों नहीं करते। क्या किसी किसान संस्था की कॉल है विरोध की ? व्यक्तिगत तौर पर कोई विरोध कर रहा है, वह यह सोचे उन्हें गांव में बुलाने वाले भी तो किसान ही होंगे, भाजपा वाले तो दूर से लट्ठ मारते हैं, आसपास भी नहीं फटकने देते, हमारे कम से कम कॉलर तो पकड़ सकते हो। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों का जितना विरोध होगा, उतना ही भाजपा को फायदा होगा, क्योंकि जो विरोध करते हैं, उनके खिलाफत करने वाले लोग भाजपा को वोट देंगे।

 

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मिल जुलकर बैठकर किसी भी नाराजगी को दूर किया जा सकता है, नहीं तो वोट में अपनी नाराजगी व्यक्त करें। उन्होंने कहा कि आज प्रूफ हो गया है, मुझे गुप्त सूचना से पता चला कि आज पीपली गांव में उन पर हमला होगा, फोन कटते ही सामने विरोध करने आ गए। मुझे नाम के साथ बताया गया कि कौन कौन उनके विरोध में सम्मिलित होंगे। इस बारे में टिकैत से बात हुई तो उन्होंने भी यह कहा कि हमारा कोई आदेश नहीं है, व्यक्तिगत कोई विरोध कर रहा होगा?

दिग्विजय बोले मेरे विरोध प्लानिंग अभय चौटाला की कोठी पर हुई : बोले दुष्यंत से लोग दुष्यंत से नाराज नहीं, उनको खट्टर के साथ देखकर नाराज हुए Read More »

अमेरिका वर्क वीजा के नाम पर युवक को इरान में बनाया बंधक : हरियाणा के 7 युवक फंसे, मारपीट कर पासपोर्ट छीन, इंडियन अंबेसी में पहुंचे

फतेहाबाद। फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र में कबूतरबाजों ने एक युवक को अमेरिका का सपना दिखाकर इरान में अवैध रूप से भेज दिया और वहां उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। आरोपियों ने युवक के परिजनों से उसकी बात करवाकर 25 लाख रुपये मांगे, रुपये न देने पर उसे बुरी तरह पीटते रहे। युवक जाखल क्षेत्र में तैनात एक एएसआई का पुत्र है और उसके अनुसार वह अकेला नहीं उसके साथ 6 अन्य युवक भी फंसे हुए हैं।

टोहाना सिटी पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323, 34, 341, 384, 387, 406, 420, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। उधर जब मामला एसपी आस्था मोदी के संज्ञान में आया तो उन्होंने विदेश मंत्रालय और इंडियन अंबेसी तक यह बात पहुंचा दी, जिसके बाद सभी युवकों को इंडियन अंबेसी में सुरक्षित रखवाया गया है। 6 अन्य युवक हरियाणा के अन्य क्षेत्रों से बताए जा रहे हैं।

 

पुलिस को दी शिकायत में टोहाना निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि 7-8 माह पहले उसके बेटे अमित की गांव सीसर नरवाना निवासी मोहित व किठाना कैथल निवासी अशोक से मुलाकात हुई थी, जिन्होंने अमेरिका वर्क वीजा लगाने की बात कही और इसके लिए 45 लाख रुपये मांगे। साथ ही कहा कि पैसे अमेरिका जाने के बाद दे देना। उसने बताया कि पांच छह माह पहले झांसे में आकर उसका लड़का यहां से अमेरिका के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट से चला गया। उसके बाद उससे व्हाट्सएप पर बातें होती रही, तब वह बताता रहा कि अभी वह वियतनाम में है और कभी किसी अन्य देश में है।

 

शिकायतकर्ता अनुसार बाद में उसके बेटे को एक माह से अशोक द्वारा इरान में रखा हुआ था। 8 अप्रैल को सुबह 10 बजे उसके फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें उसके बेटे ने रोते हुए बताया कि उसे व उसके 6 दोस्तों को इरान में बंधक बनाकर पीटा है और उसे 25 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। 9 अप्रैल तक उसके बेटे से फोन करवाकर उससे रुपयों के लिए कहलवाते रहे और वह कहता रहा कि अभी पैसों का इंतेजाम नहीं हो पा रहा, इंतेजाम होते ही रुपये डाल दूंगा।

 

इश्वर ने बताया कि इसके कुछ देर बाद फिर उसके बेटे का कॉल आया कि उसके मोबाइल, डॉलर, पासपोर्ट छीनकर व मारपीटकर उसे इरान में इंडियन एंबेसी के पास छोड़ दिया है। जिसके बाद ईश्वर ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उधर जब यह मामला एसपी आस्था मोदी के संज्ञान में आया तो उन्होंने विदेश मंत्रालय व इंडियन अंबेसी तक मामला पहुंचाया। जिसके बाद अब सभी युवकों को इंडियन अंबेसी में सुरक्षित रखा गया है।

एसपी आस्था मोदी ने बताया कि युवक अभी सुरक्षित हैं। फतेहाबाद जिले के युवक सहित एक अन्य का पासपोर्ट छीन लिया गया है जबकि अन्य के वीजा एक्सपायर हो चुके हैं, इसलिए उन्हें अभी थोड़ी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही भारत वापस लाया जा सकता है।

अमेरिका वर्क वीजा के नाम पर युवक को इरान में बनाया बंधक : हरियाणा के 7 युवक फंसे, मारपीट कर पासपोर्ट छीन, इंडियन अंबेसी में पहुंचे Read More »

फतेहाबाद में स्कूल बसों पर कसा शिंकजा: पांच बसों के काटे चालान, एक के पास परमिट नहीं, एक ओवरलोड मिली

फतेहाबाद। महेंंद्रगढ़ के कनीना में बीते दिन हुए भयावह स्कूल बस हादसा के बाद फतेहाबाद जिला प्रशासन जाग गया है। आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुबह सवेरे स्कूल बसों पर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस द्वारा भट्टू रोड मिनी बाईपास चौराहे पर नाकाबंदी कर दी और आने जाने वाली स्कूल बसों को रुकवाकर उनकी जांच पड़ताल की।

इस दौरान पांच स्कूल बसों के चालान काटे गए। इनमें एक बस बिना परमिट और बिना नंबर के चल रही थी। साथ ही एक बस में सीटों से ज्यादा विद्यार्थी चढ़े मिले। इसके बाद स्कूलों में जाकर भी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई।

जिला पुलिस द्वारा आज जिलेभर में स्कूल बसों की जांच को लेकर अभियान चला दिया है। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज हेतराम ने बताया कि दिनभर सारी स्कूल बसों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह पांच बसों के चालान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा दिए निर्देशों अनुसार बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस सही तरीके से काम न करने और एक बस में ओवरलोड होने के चलते चालान किए गए हैं। साथ ही एक बस का परमिट व नंबर नहीं मिला।

 

काफी स्कूल बस निकल चुकी थी, इसलिए अब स्कूलों में जाकर स्कूल बसों की फिटनेस व अन्य नियम कायदों की जांच की जाएगी। यदि बसों में नियमों का पालन नहीं मिलता तो चालान किए जाएंगे।

फतेहाबाद में स्कूल बसों पर कसा शिंकजा: पांच बसों के काटे चालान, एक के पास परमिट नहीं, एक ओवरलोड मिली Read More »

बढ़ने लगी चोरी तो एसपी दरबार पहुंचे विभिन्न संगठन, डीएसपी बोले: अगले तीन दिन में सुलझा लेंगे वर्मा मेडीकल चोरी मामला

फतेहाबाद: स्थानीय डीएसपी रोड स्थित एक मैडीकल स्टोर से हुई करीब 80 हजार की चोरी व लाजपत नगर में महिलाओं के साथ हुई झपटमारी वारदातों पर रोष प्रकट करते हुए बड़ी संख्या में लोग लघु सचिवालय स्थित एसपी दरबार पहुंचे। यहां एसपी की गैर मौजूदगी में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि डीएसपी जगदीश काजला से मिले। यहां पुलिस पर चोर को पकड़ने में ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया। इस पर डीएसपी जगदीश काजला ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अगले तीन दिन में पुलिस वर्मा मेडीकल पर हुई चोरी वारदात को अंजाम देने वाले का सुराग लगा लेगी। इसके लिए उन्होंने संबंधित थाना इंचार्ज को फोन करके सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
गौरतलब है कि बीती 1 अप्रैल की सुबह एक नकाबपोश युवक डीएसपी रोड स्थित वर्मा मेडीकल स्टोर के गेट का ताला तोड़कर 80 हजार रूपए की चोरी कर ले गया था। इस वारदात के दो दिन बाद लाजपत नगर की समाधा वाली गली में भी अज्ञात युवक ने दो महिलाओं के साथ झपटमारी वारदात को अंजाम दिया। वहीं विगत दिवस शाम के समय एक वृद्ध महिला पर हमला कर नकाबपोश युवक कान की बालियां छीन ले गया था। इस घटना में वृद्धा को गंभीर चोटें आई थी। एक सप्ताह में लगातार 4 वारदात होने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। वहीं पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने के रोष स्वरूप विभिन्न संगठन एकजुट होकर एसपी से मिलने पहुंचे थे। डीएसपी जगदीश काजला को मांगपत्र सौंपने वालों में फतेहाबाद मेडीकल एसोसिएशन प्रधान रवि बाना, नायक समाज सभा प्रधान सुलतान नायक, बिश्नोई समाज प्रतिनिधि रमेश बिश्नोई, समाजसेवी जगदीश नायक, जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह, महेन्द्र वर्मा, गुलाब वर्मा, दिलावर सिंह, महेन्द्र कुमार, अनिल कंबोज आदि शामिल रहे।

बाॅक्स
चोरी करने उपरांत रतिया चुंगी पर नशा लेने पहुंचा था नकाबपोश युवक
फतेहाबाद: डीएसपी से मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चोरी की घटना के बाद भी जब पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो उन्होंने अपने स्तर पर अलग-अलग जगह के सीसी टीवी कैमरों में चोर की शिनाख्त करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इन कैमरों से पता लगा था कि चोर मेडीकल स्टोर से 80 हजार रूपए चुराने उपरांत जीटी रोड से होता हुआ रतिया चुंगी स्थित गुरू नानक पुरा मोहल्ला पहुंचा था। यहां उसने नशा तस्करों से नशा खरीद था। इसकी जानकारी व सीसी टीवी फुटेज तक जांच कर रही पुलिस को दी गई, मगर फिर भी पुलिस चोर का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि यदि तीन दिन में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे फतेहाबाद आगमन पर सीएम नायब सैनी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

बढ़ने लगी चोरी तो एसपी दरबार पहुंचे विभिन्न संगठन, डीएसपी बोले: अगले तीन दिन में सुलझा लेंगे वर्मा मेडीकल चोरी मामला Read More »

परवरिश हो तो ऐसी… अरबपति ने अपने बेटे से 20 साल तक छिपाई अमीरी, ताकि बेटे को न हो घमंड, न बने बिगड़ैल

आपको यह खबर 90 के दशक की किसी बॉलीवुड मूवी की कहानी लग रही होगी, लेकिन यह सत्य है कि एक शख्स ने अपने 20 वर्ष के बेटे से यह बात छिपाकर रखी कि वह अरबपति है। उसे हमेशा यह दिखाया गया कि उनकी कंपनी घाटे में चल रही है और कंपनी पर कर्जा है।

आलीशान बंगले छोड़कर वह वर्षों तक परिवार के साथ एक छोटे से फ्लैट में रहा। क्यों, क्योंकि वह चाहता था कि उसका बेटा जमीन से जुड़ा रहे, उसमें दौलत का अहंकार न आए, वह बिगड़ैल न बने और मेहनतकश बनकर अपने बूते पर कुछ करके दिखाए।

घटना चीन की है, जहां दिग्गज स्नैक्स कंपनी हुनान स्पाइसी ग्लूटेन लेटियाओ ब्रांड माला प्रिंस के फाऊंडर और प्रेजिडेंट जेंग यूडोंग ने हाल ही में यह खुलासा किया कि उनके बेटे झाल जिलोंग से यह बात उन्होंने छिपाकर रखी कि वह अरबपति है और उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 692 करोड़ रुपये हैं। युडोंग ने बताया कि वे चाहते थे कि उनका बेटा जमीन से जुड़ा रहे। संपत्ति का घमंड उस पर हावी न हो। उसे हमेशा मेहनत के लिए प्रेरित करते रहे।

बेस्ट स्कूल में एडमिशन के लिए उनके बेटे जिलोंग ने अपनी काबिलियत साबित की, इसके लिए परिवार से कोई सपोर्ट नहीं मिला। वह स्कूल के बाद 60 हजार रुपये प्रति माह की सेलरी की उम्मीद में था, ताकि वह अपने परिवार का कर्ज उतार सके। लेकिन अब उसे जाकर बताया गया कि वह कितनी बड़ी कंपनी का मालिक है और कंपनी पर कर्ज नहीं है। अभी भी युडोंग ने कहा है कि वह कंपनी की पूरी कमान जिलोंग को तभी सोंपने पर विचार करेंगे, जब उसकी परफॉरमेंस सभी पैमानों पर खरी उतरेगी।

जिलोंग ने बताया कि मेरा पालन पोषण पिंगजियांग काऊंटी के एक साधारण फ्लैट में हुआ। हालांकि मैं पापा केे ब्रांड के बारे में जानता था, लेकिन मुझे बताया गया कि बिजनेस चलाने के लिए परिवार पर काफी कर्जा हो गया है। अब ग्रेजुएशन के बाद असलियत सामने आई। इसके बाद परिवार अपने आलीशान बंगले में शिफ्ट हुआ। इसके बाद वह ट्रेनी के रूप में कंपनी में जुड़ा है।

परवरिश हो तो ऐसी… अरबपति ने अपने बेटे से 20 साल तक छिपाई अमीरी, ताकि बेटे को न हो घमंड, न बने बिगड़ैल Read More »

पौत्र होने की दादा को इतनी खुशी : किन्नरों को बधाई में दे दिया प्लाट, बोले और भी कुछ चाहिए तो बता देना

रेवाड़ी। हालांकि खुशी का कोई मूल्य नहीं होता, लेकिन हरियाणा के रेवाड़ी क्षेत्र में एक दादा को अपने पौत्र के जन्म की इतनी खुशी हुई कि उसने बधाई मांगने आए किन्नरों को माला-माल कर दिया। किन्नर भी ऐसा गिफ्ट पाकर दंग रह गए। ऐसी बधाई हरियाणा में शायद ही किसी किन्नर को मिली हो।

दरअसल, रेवाड़ी शहर की सत्ती कॉलोनी निवासी पेशे से बड़े जमींदार शमशेर सिंह के घर में कुछ दिन पहले पौत्र ने जन्म लिया था। उनके बेटे एडवोकेट प्रवीण यादव के घर पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। पूरे परिवार ने खूब खुशियां मनाईं। इसी दौरान आज उनके घर पर कुछ किन्नर बधाई लेने पहुंच गए। किन्नरों ने जब नाच गाना कर बधाई मांगी तो बच्चे के दादा शमशेर सिंह ने नवजात पौत्र की खुशी में बधाई के तौर पर 100 वर्ग गज का प्लाट देने की घोषणा की।

शमशेर सिंह ने सभी के बीच में कहा कि वह किन्नरों के नाम एक प्लाट देंगे। इसके बाद शमशेर सिंह ने और कोई जरूरत भी पूछा। शमशेर सिंह ने पूछा कि आप इस प्लाट में क्या करेंगे तो किन्नर ने बताया कि वह पशु बांधेंगे। इस पर शमशेर सिंह ने कहा कि भैंस भी चाहिए हो तो बता देना, वो भी दे देंगे। झज्जर रोड स्थित प्लाट की कीमत 12 से 15 लाख रुपये बताई गई है।

पौत्र होने की दादा को इतनी खुशी : किन्नरों को बधाई में दे दिया प्लाट, बोले और भी कुछ चाहिए तो बता देना Read More »

हरियाणा में घर बैठे बनवा सकेंगे वोटर कार्ड:ऑनलाइन अप्लाई करना होगा

हरियाणा में चुनाव आयोग घर बैठकर वोटर बनवाने का लास्ट चांस दे रहा है। राज्य का 18 साल का कोई युवक या युवती अपना वोट बनवाना चाहता है तो वह votes.eic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यह सुविधा केवल तब तक है, जब तक कि लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती।

प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से आरंभ होगी और 6 मई तक जारी रहेगी। इसके अलावा आयोग की ओर से ऐसे 6 ऐप भी शुरू किए गए हैं, जिनका लोग घर बैठकर लाभ उठा सकेंगे।

ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भी निर्वाचन आयोग ने कैंडिडेट नॉमिनेशन के नाम से एक ऐप बनाया है। कोई भी प्रत्याशी इस ऐप का प्रयोग कर अपने आवेदन को इस ऐप पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। इसमें ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से अपनी जमानत राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है। एक बार आवेदन दर्ज होने के बाद कैंडिडेट सुविधा ऐप का प्रयोग कर अपने आवेदन की आगामी कार्रवाई पर नजर रख सकते हैं।

हरियाणा में घर बैठे बनवा सकेंगे वोटर कार्ड:ऑनलाइन अप्लाई करना होगा Read More »