ampmnews

ओवरलोड ट्रक में उलझी बिजली की तारें, ट्रांसफार्मर और कई खंभे गिरे, खच्चर करंट से बेसुध बड़ा हादसा टला

फतेहाबाद। टोहाना के भूना रोड पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। लकडिय़ों से ओवरलोड ट्रक ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज तारों में उलझ गया। तारों का खिंचाव पडऩे से साथ खड़ा एक ट्रांसफार्मर पोल सहित धड़ाम से नीचे आ गिरा। इतना नही इससे पीछे के दो-तीन पोल भी नीचे गिर गए और पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। ट्रांसफार्मर के पास ही बैठे एक खच्चर पर तार गिरने से उसे जोर का झटका लगा, जिससे वह अचेत हो गया। लोगों ने उसे खींच कर साइड में किया और पानी डालकर उसे होश में लाया गया। गनीमत रही कि जिस पोल और तारें गिरी, उस समय मौके पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, जिस कारण जान माल का बड़ा नुकसान होने से टल गया। ट्रक चालक भी बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक मौके से उसी समय भाग गया।

जानकारी के अनुसार भूना रोड पर लकडिय़ों से भरा एक ट्रक गुजर रहा था। लकडिय़ां ओवरलोड होने के कारण उसकी ऊंचाई काफी ज्यादा थी। सड़क पर नीचे लटकी हाईवोल्टेज की तारें ट्रक में फंस गई और चलते ट्रक से जब खिंचाव पैदा हुआ तो तारों से जुड़ा ट्रांसफार्मर पोल सहित नीचे आ गिरा। जिससे उसका तेल निकल गया। साथ ही ट्रांसफार्मर से खिंचाव होने से पीछे के दो-तीन खंभे भी गिर गए और तारें धरती पर आ गिरीं। इसी दौरान एक खच्चर तारों की चपेट में आ गया, उसे जोरदार करंट लगा, काफी देर वह बेसुध पड़ा रहा। लोगों ने उसे साइड में कर पानी डाला, फिर उसे होश आया। तारें नीचे गिरने से जान माल का नुकसान हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि वहां कोई नहीं था। ट्रक चालक भी बच गया। समाचार लिखे जाने तक ट्रक चालक मौके पर नहीं था और बिजली लाइन ठप हो चुकी थी। साथ ही एकबारगी यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गई थी।

ओवरलोड ट्रक में उलझी बिजली की तारें, ट्रांसफार्मर और कई खंभे गिरे, खच्चर करंट से बेसुध बड़ा हादसा टला Read More »

राशिफल ( 31 अक्टूबर, 2022 सोमवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप लम्बे समय से रुके कार्यों को समाप्त करने में सफल हो सकते हैं। किसी खास व्यक्ति से आपको सहयोग मिल सकता है। सम्बधियों से मुलाकात कर मधुरता बढ़ेगी। यात्रा की योजना बनेगी। आपको करियर से संबंधित नए अवसर प्राप्त होने की सम्भावना है। कुछ योजनाओं में आप बदलाव करेंगे। आप कुछ नया करके दिखा सकते हैं । करियर में आपको सफलता प्राप्त होगी। आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा । आराम करें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो) : आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आपका मन सामाजिक कार्यों की तरफ रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े छात्रों को बेहतर परिणाम हासिल होंगे। साथ ही जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए दिन फेवरेबल है। आपको शिक्षकों से पढ़ाई में पूरी तरह मदद भी मिलेगी। आप पूरे दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपको किसी धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा। पैसों की स्थिति पर गंभीरता से विचार करेंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आपको किसी खास काम में सफलता हासिल होगी। आप अपनी ताकत और प्रतिष्ठा से पहचाने जायेंगे। आप किसी समारोह में जाने की योजना बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी ईमानदारी से प्रभावित होंगे। छात्रों के लिए दिन अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा। साथ ही वह अपनी दिशा को निर्धारित करने में कामयाब हो सकते हैं। कारोबारियों को लाभ मिल सकता है। कार्यों में दोस्तों का सहयोग मिलेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आपके सभी काम मन-मुताबिक पूरे होंगे। आप बच्चों के साथ कहीं पिकनिक मनाने जा सकते हैं। साथ ही आप अपने किसी रिश्तेदार को भी साथ ले जा सकते हैं। इसके अलावा आपको किसी पर अपनी बात मनवाने का दवाब नहीं डालना चाहिए। कुछ साथियों से आपका मनमुटाव हो सकता है। बिजनेस संबंधी यात्रा करना पड़ सकता है। आज आपका खर्च थौड़ा बढ़ सकता है, इसलिए आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाना चाहिए।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा। आपको किसी काम से अलग से भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। किसी अजनबी व्यक्ति से सावधानी से बात करें । जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बनाने में आप सफल होने। धन लाभ के लिए कुछ नए सोर्स आपको प्राप्त हो सकते हैं, लेकिन पैसों के लेन-देन से आपको बचना चाहिए तभी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। रूके हुए कामों में आपको किसी मित्र की मदद मिलेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आयेगी, जिन्हें पूरा करने में आप सफल होंगे। पहले किये गये अच्छे कामों का आपको फायदा मिलेगा । आप करियर में आगे बढ़ेंगे। काम को लेकर कुछ नए विचार आपके दिमाग में आयेंगे। आप कोई नई योजना बना सकते हैं। जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। कारोबारियों को बड़ा फायदा हो सकता है। आपकी समझदारी आपको हर प्रकार की मुसीबतों से दूर रखने में सहायता करेगी। पारिवारिक काम की वजह से भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है, इससे आपको थकान महसूस होगी। परिवार में नन्हें मेहमान के आने की सम्भावना है। कामकाज में नए बदलाव करने से आपको बचना चाहिए। आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : आज आपका दिन शानदार रहेगा। शाम तक आपके घर में खुशी का माहौल बनेगा। साथ ही रिश्तेदारों का घर पर आना-जाना उत्तम रहेगा। प्रेमी के लिए दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों को करियर में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। दूसरे लोगों की मदद करने का आपको मौका मिल सकता है। परिवार के साथ बातचीत करके आप अपनी परेशानियों को सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) : आज आपका दिन उत्तम रहेगा। बाहर जाते समय रास्ते में किसी करीबी दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिससे मिलकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा। ऑफिस में आपका कॉन्फिडेन्स देखकर बॉस आपसे खुश हो जाएंगे। अगर नये काम की शुरूआत करने की सोच रहे हैं, तो आगे चलकर आपको काफी फायदा होगा। आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है। प्रेमी किसी स्थान पर घूमने की योजना बनायेंगे। व्यापार के मामले में कुछ अनुभवी लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) : आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। साथ ही आप उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना सकते हैं। किसी अनजान व्यक्ति पर आपको भरोसा करने से बचना चाहिए। प्रेमी के लिए दिन सामान्य रहेगा। आपको फालतू की बातें करने से बचना चाहिए। आपकी सारी मुश्किलें दूर होंगी। स्वास्थ्य बेहतर होगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आप अपनी काबिलियत से काम को सरलता पूर्वक पूरा कर लेंगे। धन लाभ में इजाफा होगा। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। करियर में आगे बढ़ने का कोई अच्छा मौका मिलेगा। नए लोगों से मुलाकात आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगी। आपके अंदर आत्मविश्वास की अधिकता रहेगी। परिवार के साथ बेहतर समय बितायेंगे। उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) : आज आप अपनी ऊर्जा का अच्छे कामों सदुपयोग करेंगे । सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। शैक्षणिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। घर में जश्न का माहौल बन सकता है। साथ ही कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना है। सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव ला सकते हैं। आप दूसरों की बात को गंभीरता से सुनने की कोशिश करेंगे। आपके साथ सब कुछ अच्छा होगा।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

राशिफल ( 31 अक्टूबर, 2022 सोमवार) Read More »

गुजरात में दुखद हादसा : नदी पर पुल टूटा, सैकड़ों लोग गिरे, 141, 100 से ज्यादा लापता, 70 घायल

अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी के ऊपर अंग्रेजों के जमाने से बना पुल रविवार शाम को टूट गया। जिस कारण सैकड़ों लोग नदी में जा गिरे। हादसे में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 141 की मौत की खबर सामने आई है, जिनमें बहुत संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। भाजपा सांसद मोहन कुंडारिया के परिवार के भी 12 सदस्य शामिल हैं।

जबकि 70 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभी तक 100 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस दुखद हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक जताया है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल मोरबी के लिए रवाना हो गए हैं। खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मोरबी पहुंचेंगे। साथ ही रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं।

इसके अलावा कच्छ और राजकोट से गोताखारों को और दमकल टीमों को मौके पर रवाना किया गया है। कंट्रोल रूम बनाया गया है और हेल्पलाइन नंबर 02822243300 भी जारी कर दिए गए है। हादसे का कारण है बताया जा रहा है कि 100 लोगों की कैपेसिटी वाले पुल पर करीब 400 से ज्यादा लोग एक साथ सवार हो गए थे, जिस कारण या पुल टूट गया।

आपको बता दें कि 6 महीने सही है पुल बंद था और हाल ही में इसकी 2 करोड रुपए की लागत से मरम्मत का कार्य पूरा हुआ था। दिवाली से 1 दिन पहले ही आम लोगों के लिए इसको खोला गया था। रविवार को छुट्टी थी जिस कारण 400-500 लोग इस पुल पर जमा थे, यह वजन सह नहीं पाया और टूट गया। भाजपा सांसद मोहन कुंडालिया ने बताया कि जिस जगह से पुल टूटा वहां पर पानी 15 फीट गहरा था। गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

अंग्रेजों के जमाने में बना था पुल

मोरबी में मच्छु नदी के ऊपर बनाया गया यह पुल अंग्रेजों द्वारा 140 साल पहले बनाया गया था। इसकी लंबाई 765 फीट है और यह सस्पेंशन ब्रिज सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक धरोहर है। इस पुल का उद्घाटन 20 फरवरी 1879 को मुंबई के गवर्नर रिचर्ड टेंपल ने किया था। उस समय स्कूल पर 3.5 लाख रुपये की लागत आई थी और यह पुल 1880 में बनकर तैयार हुआ था। इस पुल को बनाने के लिए सारा सामान इंग्लैंड से ही मंगवाया गया था। समय-समय पर इस पुल की रिनोवेशन करवाई जाती रही है और दिवाली से पहले ही मरम्मत का कार्य पूरा होने पर इसे खोला गया था।

गुजरात में दुखद हादसा : नदी पर पुल टूटा, सैकड़ों लोग गिरे, 141, 100 से ज्यादा लापता, 70 घायल Read More »

आदमपुर चुनाव: हिसार पुलिस ने भोडिय़ा खेड़ा के युवक की कार से बरामद की नगदी

हिसार। एक तरफ जहां आज हरियाणा में पंचायती चुनाव के पहले चरण के चुनाव चल रहे हैं तो दूसरी तरफ आदमपुर चुनाव का दौर अब अंतिम पड़ाव की तरफ जा रहा है। इसी दौरान आज हिसार पुलिस व सीआरपीएफ टीम ने हिसार के फतेहाबाद रोड पर चेकिंग के दौरान एक ब्रेजा कार से 13 लाख 20 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। गाड़ी में सवार युवक ने अपनी पहचान फतेहाबाद के भोडिय़ा खेड़ा निवासी के युवक के रूप में बताई है।

 

युवक का कहना है कि उसका रिश्तेदार हिसार में गाडिय़ों की डीलिंग करता है और उसे यह पेमेंट फतेहाबाद करनी है। इसलिए वह हिसार से पेमेंट लेकर फतेहाबाद जा रहा था। लेकिन वह पेमेंट का कोई रिकॉर्ड नहीं पेश कर पाया है। जिस कारण ड्यूटी मजिस्ट्रेट संदीप सिहाग की मौजूदगी में राशि को कब्जे में लेकर हिसार खजाना कार्यालय में जमा करवा दिया गया है। आपको बता दें कि हिसार की सिरसा चुंगी पर पहले भी दो गाडिय़ों से लाखों रुपये बरामद कर खजाना कार्यालय में जमा करवाया जा चुका है। कुल मिलाकर अब तक 13 लाख 20 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं।

आदमपुर चुनाव: हिसार पुलिस ने भोडिय़ा खेड़ा के युवक की कार से बरामद की नगदी Read More »

राशिफल (30 अक्टूबर, 2022 रविवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ होगा । मान सम्मान बढेगा। जीवन-साथी के साथ प्यार , अपनापन और स्नेह महसूस करेंगे। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते खुद के लिए वक्त निकालें। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो) :किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा। आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे। खीज और चिड़चिड़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है , कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) :आज का दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आपको सलाह है कि नशीले पदार्थों से दूर रहें ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते): आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। पारिवारिक वातावरण बेहतर रहेगा। खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू): आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन बेहतर हो सकता है।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) : आज ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है । बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) : आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। सामाजिक दायरा बढ़ाने में सक्षम होंगे । आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : आज आपका दिन बेहतर रहेगा । निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) : जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा।आपको अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

राशिफल (30 अक्टूबर, 2022 रविवार) Read More »

नवंबर में गिरेगा तापमान, बढ़ सकती है ठंड

प्रदेश में नवंबर में चुनावी तापमान गर्म रहने वाला है, लेकिन मौसम का तापमान लुढ़कने वाला है। हरियाणा ही नहीं देश के 10 राज्यों में अगले सप्ताहांत तक ठंड बढऩे की संभावना है। एक साथ दो पश्चिमी विक्षोभ आने से 6 से 7 नवंबर के बीच तेजी से पारा गिरेगा और ठंड बढ़ेगी। इस दौरान दिन रात तापमान में काफी अंतर देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग का कहना है कि देश में इस समय शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। वहीं पहाड़ी चोटियों पर बर्फबारी हो रही है, जिससे ये हवाएं बर्फीले इलाकों से गुजरते समय ठंडक लेकर उत्तर से मध्य भारत तक आएंगी। इन ठंडी हवाओं के कारण दो पश्चिमी विक्षोभ आएंगे,जिससे ठिठुरन बढेगी। सुबह- शाम को ठंड बढ़ सकती है। हालांकि दिन का तापमान ज्यादा नहीं गिरेगा। विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के साथ गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना में तापमान गिरेगा।

नवंबर में गिरेगा तापमान, बढ़ सकती है ठंड Read More »

एमपी रोही का युवक काबू, चोरी के 16 बाइक बरामद, दिल्ली बेचने की फिराक में था

फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक  मोदी के दिशानिर्देशा अनुसार वाहन चोरी की वारदातों में संप्लित आरोपियों की धरपकड़ करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुकेश निवासी एमपीरोही के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनसे कब्जे से चोरीशुदा 16 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। उक्त युवक इन मोटरसाइकिलों को दिल्ली में बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। युवक को पुलिस द्वारा आज माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।

 

एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज एएसआई रिछपाल सिहं की टीम ने एचसी राजेश कुमार के नेतृत्व में आरोपी मुकेश को चोरी की बाइक सहित नया बस अड्डा फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने 8 अक्तूबर को न्यू प्रोफेसर कालानी फतेहाबाद के एक व्यक्ति की शिकायत पर एम.एम. कॉलेज के पास से बाईक चोरी का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो इन्होंने इसके अलावा बाइक चोरी की 15 वारदातों को ओर अंजाम देने की बात कबूली। जिसमें आरोपी ने 6 बाइक फतेहाबाद से, 5 बाइक हिसार से, 4 बाइक राजस्थान के रायसिहं नगर से जबकि 1 बाइक कैथल नम्बर की चोरी करना बताया है।

 

पुलिस फिलहाल बाइक चोरी के मामले मे गहनता से कार्यवाही कर रही है। बता दें की फतेहाबाद की एंटी व्हीकल थेप्ट टीम ने पहले भी दर्जनों बाइक तलाश कर चुकी है।

एमपी रोही का युवक काबू, चोरी के 16 बाइक बरामद, दिल्ली बेचने की फिराक में था Read More »

सूर्यदेव भी मुस्कुराते हैं, देखिए नासा ने जारी की अद्भुत तस्वीर

हम सबने यही देखा और सुना है कि सूर्य देव आग उगलते हैं, लेकिन पहली बार सूर्य की हंसते हुए क्यूट पिक्चर सामने आई है। आप भी देखकर हैरान रह जाएंगे। नासा के सेटेलाइट ने एक अद्भुत पिक्चर रिकॉर्ड की है, जिसमें सूर्य केे अंदर उत्पन्न हो रही एनर्जी व अन्य घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है जैसे सूर्य मुस्कुरा रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे सूर्य देव अच्छे मूड में हैं।

यह पिक्चर गुरूवार को रिकॉर्ड की गई है, जिसे नासा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही लिखा कि ‘आज नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूर्य को मुस्कुराते हुए कैमरे में कैद कर लियाÓ। दरअसल सूर्य पर हंसते हुए चेहरे का आकार दे रहे इन काले धब्बों को कोरोनल होल के रूप में पहचाना गया है, इन क्षेत्रों से तेज सोलर हवाएं पूरे अंतरिक्ष में चलती हैं।

एकबारगी तो तस्वीर देखने पर लगता है कि सूर्य हमारी तरफ देख कर मुस्कुरा रहे हैं। काले धब्बे से सूर्य की दो आंखें बन रही हैं तो बीच में मोटा गोल नाक दिख रहा है जबकि उसके नीचे मुस्कान नजर आ रही है। नासा ने 2010 में ऑब्जर्वेटरी को लांच किया था, तब से यह अंतरिक्ष में सूर्य की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। इससे पहले अक्टूबर 2014 में भी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें सूर्य का चेहरा डरावना नजर आया था।

सूर्यदेव भी मुस्कुराते हैं, देखिए नासा ने जारी की अद्भुत तस्वीर Read More »

राशिफल ( 29 अक्टूबर 2022, शनिवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आज का दिन सामान्य रहेगा ।संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा तथा मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम भी बनेंगे। पारिवारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में आपका विशेष योगदान रहेगा। और आप उसमें कामयाब भी रहेंगे। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो) : कार्यक्षेत्र में आज कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। परंतु कार्य संपन्न होने में कुछ व्यस्त रह सकते हैं। इस समय तनाव लेने की अपेक्षा धैर्य बनाकर रखना ज्यादा उचित रहेगा। युवा वर्ग तथा विद्यार्थियों को इस प्रतियोगी माहौल में अत्यधिक मेहनत की जरूरत है।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) : अगर आप राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हैं, तो यह संपर्क आपके लिए कुछ अच्छे अवसर प्रदान करने वाले हैं। इसलिए अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत बनाकर रखें। प्रॉपर्टी संबंधी कोई रुका हुआ काम भी आज हल हो सकता है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : कार्य क्षेत्र में इस समय सूझबूझ व समझदारी से आप किसी भी परेशानी को आसानी से हल कर पाएंगे। कर्मचारियों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें, इससे उनका मनोबल बढ़ेगा तथा वे लोग कार्यों को मन लगाकर करेंगे। आय के स्रोतों में भी इजाफा होगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर रहें। वर्तमान समय में जैसा चल रहा है उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। अनजान लोगों के साथ किसी भी तरह का बिजनेस करते समय पूरी तरह चौकन्ना रहें। क्योंकि इस तरह की लापरवाही आपको नुकसान दे सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। धन प्राप्ति के योग हैं। सामाजिक सम्मान मिलैगा। घर के नवीनीकरण या सुधार जैसी योजनाओं पर कार्य करते समय वास्तुविद की सलाह अवश्य लें। इससे आपके घर में सकारात्मकता आएगी। साथ ही प्रत्येक कार्य को करने से पहले बजट का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : आज आपका दिन सामान्य रहेगा। कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी। ऑर्डर को समय पर पूरा करने से मार्केट में आपकी साख बनेगी। इस समय प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। नौकरीपेशा लोगों को मेहनत से काम लेना है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : इस समय व्यवसाय में आपके पक्ष में कुछ महत्वपूर्ण स्थितियां बन रही हैं, इसलिए पूरी गंभीरता के साथ अपने कार्यों को अंजाम दे। धीमी गति से चल रहे काम में अब सुधार आएगा। ऑफिस मे सहकर्मी ईर्ष्या तथा जलन की भावना से आपके कार्यों में कुछ नुकसान पहुंचा सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) : पिछले कुछ समय से चल रही विपरीत परिस्थितियों में आज अचानक ही किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद मिलेगी, जिससे आप अपनी समस्याओं से मुक्ति पा लेंगे। इस समय किसी भी अनुभवी व्यक्ति की सलाह की अवहेलना ना करके उस पर गंभीरता से विचार करें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) : व्यवसाय में उत्पादन क्षमता में सुधार आना शुरू होगा। आर्थिक स्थितियां भी बेहतर होंगी। इस समय मार्केट से संबंधित कार्यों को निपटाने की कोशिश करें। तथा अपनी पुरानी पार्टियों के साथ भी पुनः संपर्क स्थापित करने से फायदा हो सकता है।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : आज आपका दिन बेहतर रहेगा । धार्मिक कार्यक्रम बनेंगे । धन धान्य से सम्पन्न होंगे। जिस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप काफी समय से प्रयासरत थे, आज उसके उचित परिणाम हासिल करने का समय आ गया है। इसलिए प्रयासरत रहें और आशावादी बने रहें। परंतु अपनी दिनचर्या में अत्यधिक अनुशासन और मेहनत की आवश्यकता है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) : आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी। धर्म में रुचि बढेगी। इस समय प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। नौकरीपेशा लोगों को मेहनत व सावधानी से काम लेना है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

राशिफल ( 29 अक्टूबर 2022, शनिवार) Read More »

फतेहाबाद सहित 4 जिलों में पंचायत चुनाव घोषित: 22 नवंबर को जिप व पंचायत समिति 25 नवंबर को पंच-सरपंच के चुनाव

फतेहाबाद। फतेहाबाद सहित बाकी बचे चार जिलों के पंचायती चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों का आखिरकार आज इंतेजार खत्म हो गया। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में आज फतेहाबाद सहित बाकी बचे चार जिलों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 29 अक्टूबर से चुनाव नोटिस प्रकाशित होगा। चुनाव 22 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव होगा। जबकि 25 नवंबर को पंच सरपंच का चुनाव होगा। चार जिलों में फतेहाबाद, फरीदाबाद शामिल हैं। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 5नवंबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक रहेगी। बीच में एक रविवार और श्री गुरूनानक देव जयंती की छुट्टी रहेगी।

12 नवंबर को छंटनी होगी। 14 नवंबर को नामांकन वापस ले सकेंगे। 14 नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को होने हैं, जिनके लिए चुनाव प्रचार आज शाम से रुकने जा रहा है, जबकि दूसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया अभी संपन्न हुई है। आज शाम को तीसरे चरण की चुनावी घोषणा हो जाएगी। इससे पहले यह चुनाव दो ही चरणों में होने थे, जिनमें पहले 10 जिलों के चुनाव घोषित हुए थे, 12 जिले रख दिए गए थे, लेकिन इनमें से फतेहाबाद का चुनाव आदमपुर चुनाव के चलते स्थगित कर दिया गया था। इसके हफ्ते बाद दूसरे चरण के चुनाव घोषित कर दिए गए। अब आज अगली तिथि घोषित होनी है।

दूसरे चरण के चुनाव 9 नवंबर और 12 नवंबर को होने हैं। फतेहाबाद सहित अन्य बाकी तीन जिलों में भी बेसब्री से चुनाव का इंतेजार हो रहा है। चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस ब्रीफिंग होगी, जिसमें तीसरे चरण के चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी।

फतेहाबाद सहित 4 जिलों में पंचायत चुनाव घोषित: 22 नवंबर को जिप व पंचायत समिति 25 नवंबर को पंच-सरपंच के चुनाव Read More »