ampmnews

पंचायत चुनाव: मतदान केंद्र स्थापित, जानिए कौन से गांव का मतदान केंद्र कहां होगा

फतेहाबाद। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव में मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदान केंद्रों की स्थापना की दी गई है। जिला में खंड फतेहाबाद में 48 ग्राम पंचायतों के लिए 61 मतदान केंद्रों में 132 बूथ बनाए गए हैं, जहां पर नागरिक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इसी प्रकार से खंड भट्टू कलां में 24 ग्राम पंचायतों के लिए 31 मतदान केंद्रों में 102 बूथ तथा खंड भूना में 29 ग्राम पंचायतों के लिए 48 मतदान केंद्रों में 86 बूथ बनाए गए हैं, जहां पर नागरिक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।

फतेहाबाद खंड में 48 ग्राम पंचायतों के लिए 61 मतदान केंद्रों में 132 बूथ बनाए गए है। ग्राम पंचायत के रा.उ.वि. में दो, रा.क.प्रा.पा. में एक, आकांवाली के रा.मा.पा. में एक, अयाल्की के रा.व.मा.वि. में तीन, ढाणी चानचक के रा.प्रा.पा. में दो, बड़ोपल के रा.प्रा.पा. में दो, रा.व.मा.वि. में चार, रा.क.उ.वि. में दो, बहल भोमिया रामपुरा के रा.प्रा.पा. में एक, बनगांव के रा.व.मा.वि. में तीन, रा.क.मा.वि. में एक, बरसीन के रा.उ.वि. में दो, बस्ती भीमा के रा.प्रा.पा. में एक, भिरड़ाना के रा.व.मा.वि. में आठ व रा.प्रा.पा.में दो, भोड़ा होसनाक के रा.उ.वि. में दो, भोडिया खेड़ा के रा.उ.वि. में चार, रा.क.उ.वि. में तीन, भूथन कलां के रा.क.प्रा.पा. में एक, रा.व.मा.वि. में चार, बीघड़ के रा.प्रा.पा. में तीन, रा.व.मा.वि. में दो, रा.क.उ.वि. में दो, बीसाला के रा.प्रा.पा. में एक, बोसवाल के रा.मा.वि. में एक, धीड़ के रा.प्रा.पा. में एक, चपलामोरी के रा.प्रा.पा. में दो, बूथ बनाए गए हैं।

चिन्दड़ के रा.व.मा.वि. में चार, दरियापुर के रा.प्रा.पा. में एक, रा.उ.वि. में तीन, दौलतपुर के रा.मा.पा. में दो, धांगड़ के रा.क.उ.वि. में चार व रा.व.मा.वि. में दो, ढाणी बिंजा लाम्बा के रा.प्रा.पा. में एक, ढाणी छतरिया के रा.प्रा.पा. में दो, ढाणी माजरा के रा.मा.पा., ढाणी टाहलीवाली के रा.प्रा.पा. नानकसर, ढाणी ठोबा के रा.उ.वि. में एक-एक, धारनिया के रा.उ.वि. में तीन, गिल्लांखेड़ा के रा.प्रा.पा. व हरिपुरा रा.प्रा.पा. में एक-एक, हिजरावां कलां के रा.मा.पा. में चार, झलनियां के रा.उ.वि. में तीन, काजलहेड़ी के रा.उ.वि. में तीन, करनौली के रा.मा.पा. में दो, काताखेड़ी के रा.प्रा.पा. में एक, खैतराी खेड़ी के रा.मा.पा. में दो, खजूरी जाटी के रा.मा.पा. में दो बूथ बनाए गए हैं।

बालनवाली के रा.प्रा.पा. में एक, खान मोहम्मद के रा.मा.पा. में एक, खारा खेड़ी के रा.प्रा.पा. में तीन, कुम्हारिया के रा.उ.वि. में तीन, माजरा के रा.मा.पा. में दो, मानावाली के रा.उ.वि. में तीन, मताना के रा.उ.वि. में तीन, एमपी रोही-प्रथम के रा.क.व.मा.वि. में तीन, एमपी रोही-द्वितीय के रा.प्रा.पा. में तीन, रजाबाद के रा.प्रा.पा. में एक, सालमखेड़ा के रा.प्रा.पा. व ढाणी मियांखां के रा.प्रा.पा. में एक-एक, शहीदांवाली के रा.प्रा.पा. में दो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा खजूरी जाटी, अयाल्की, मताना, भोडिय़ा खेड़ा, भूथन कलां, दरियापुर, झलनियां, खानमोहम्मद, रजाबाद, काताखेड़ी, भिरड़ाना, धांगड़, बहलभोमियां रामपुरा व काजलहेड़ी संवेदनशील तथा बड़ोपल, चिन्दड़, खाराखेड़ी, कुम्हारिया, एमपी रोही प्रथम व द्वितीय, ढाणी माजरा व ढाणी ठोबा में अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं।

इसी प्रकार से खंड भट्टू कलां में 24 ग्राम पंचायतों के लिए 31 मतदान केंद्रों में 102 बूथ बनाए गए हंै, जहां पर नागरिक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। ग्राम पंचायत बोदीवाली के लिए रा.उ.वि. में तीन, बनमंदोरी के रा.उ.वि. में 4, भट्टू कलां के लिए रा.व.मा.वि. में पांच, रा.क.उ.वि. में चार, आंगनबाड़ी केंद्र (नायक चौपाल) में एक, आंगनबागड़ी केंद्र (चौपाल) में एक, भट्टू मंडी के रा.प्रा.पा में 6, अ.जा. चौैपाल व पंचायत घर में एक-एक, बनावाली के रा.उ.वि. में 4, ढिंगसरा के रा.उ.वि. में 5, दैयड़ के रा.उ.वि.में 4, ढाबी खुर्द के रा.प्रा.पा में 3, ढाबी कलां के रा.उ.वि. में 4, ढांड के रा.उ.वि.में 5, कुकड़ावाली के रा.प्रा.पा में 3, ढाणी चाननराम के रा.प्रा.पा में एक, जांडवाला बागड़ के रा.उ.वि. में 4, खाबड़ा कलां के रा.व.मा.वि. में 6, किरढान के रा.क.उ.वि. व रा.व.मा.वि. में चार-चार, मेहूवाला के रा.उ.वि. में 5, पीलीमंदौरी के रा.व.मा.वि. में 4, रा.क.उ.वि. में 3 बूथ बनाए गए हैं।

रामसरा के रा.व.उ.वि. में 4, सरवरपुर के रा.प्रा.पा. में 2, शेखुपूर दड़ौली के रा.व.मा.वि. में 4, ठुईयां के रा.उ.वि. में 2, सिरढान के रा.प्रा.पा में एक, सुलीखेड़ा के रा.मा.पा. में 2 तथा गदली के रा.प्रा.पा. में 2 बूथ बनाए गए हैं। इसके साथ ही बनमंदौरी, भट्टूकलां, ढाबीकलां, ढाबी खुर्द, खाबड़ा कलां, पीलीमंदौरी, सरवरपुर, गदली, रामसरा, मेहूवाला को संवेदनशील तथा ढिंगसरा, दैयड़, जांडवाला बागड़, सिरढान, किरढान, शेखुपूर दड़ौली को अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं।

भूना खंड में 29 ग्राम पंचायतों के लिए 48 मतदान केंद्रों में 86 बूथ बनाए गए हैं। ग्राम पंचायत खासा पठाना के रा.प्रा.पा में एक, ढाणी गोपाल के रा.उ.वि. में तीन, ढाणी सांचला के उप स्वास्थ्य केंद्र, महिला चौपाल व पंचायत घर में एक-एक, ढाणी भोजराज के रा.उ.वि. ढाणी सांचला में दो, बोस्ती के रा.उ.वि. में दो व रा.प्रा.पा. में एक, बुवान के रा.व.मा.वि. में दो व रा.प्रा.पा. में एक, भट्टू के रा.प्रा.पा. में एक, डूल्ट में रा.मा.वि में एक व रा.प्रा.पा. में दो, ढाणी डूल्ट में रा.उ.वि. व रा.प्रा.पा. में एक-एक, सिंथला के रा.प्रा.पा. में एक, टिब्बी के रा.प्रा.पा. व रा.उ.वि. में एक-एक, लहरिया के रा.उ.वि. में दो व रा.प्रा.पा. में एक, रहनखेड़ी के रा.प्रा.पा. में एक, कानाखेड़ी में रा.प्रा.पा. में एक, भूंदड़ा के रा.प्रा.पा. में एक, दिगोह के रा.उ.वि. में एक बूथ बनाए गए हैं।

धौलू के रा.उ.वि. में तीन, घोटडू के रा.प्रा.पा. में एक, नाढोड़ी के रा.उ.वि. में पांच, भूथन खुर्द के रा.मा.वि. में दो, चंद्रावाल के रा.प्रा.पा. व रा.उ.वि. में एक-एक, जांड़ली कलां के रा.व.मा.वि. में चार, जांडली खुर्द के रा.उ.वि. व रा.प्रा.पा. में दो-दो, मोचीवाल के रा.मा.वि. में दो, चौबारा के रा.क.मा.वि. में दो, गोरखपुर के रा.क.व.मा.वि. में तीन, रा.प्रा.पा. (नजदीक ज्ञान चौक), रा.क.प्रा.पा. व रा.व.मा. में तीन-तीन, नहला के रा.व.मा. में तीन, रा.प्रा.पा. व कस्तूरबा गांधी विद्यालय में एक-एक, रा.क.व.मा.वि. में दो, रा.क.प्रा.पा. में तीन, दहमान के रा.व.मा.वि. व रा.प्रा.पा. में दो तथा बैजलपुर के रा.उ.वि. व रा.क.प्रा.पा. में दो-दो बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा लहरियां, चंद्रावल, जांड़ली खुर्द, रहनखेड़ी, बोस्ती व बुवान संवेदनशील तथा दहमान, बैजलपुर, नहला, गोरखपुर, नाढोड़ी, धौलू अति संवेदनशील बूथ है।

पंचायत चुनाव: मतदान केंद्र स्थापित, जानिए कौन से गांव का मतदान केंद्र कहां होगा Read More »

बेवफा पत्नी से हारा : बेटी, भतीजे व भाई सहित कार नहर में कूदाकर दी जान

लुधियाना। फिरोजपुर से एक दुखदाई और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पत्नि की बेवफाई से हारे एक शख्स ने अपनी कार नहर में कूदा दी। कार में वह, उसकी बच्ची, भतीजा और बड़ा भाई सवार थे। चारों के शव आज नहर से निकाले गए हैं। वहीं मृतक के बेटे और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। मरने से पहले शख्स ने फेसबुक पर लाइव आकर सारी दास्तां भी बताई और कहा कि वह अपनी मंजिल के नजदीक है उसके बच्चों व उसने जितनी जिंदगी जीनी थी, जी ली है। उसे इंसाफ जरूर दिलाना।

पुलिस के अनुसार फिरोजपुर के बुधवारा मोहल्ला निवासी 37 वर्षीय जसङ्क्षवद्र ने बेटी गुरलीन, भतीजे अगम व बड़े भाई हरप्रीत सिंह के साथ आत्महत्या कर ली, जिनके शव बरामद किए गए हैं। वहीं वीडियो में मृतक जसविंद्र ने बताया है कि उसकी पत्नी काला संधु नाम के शख्स के साथ तीन साल से अफेयर में थी, जिसके बारे में उसकी सास व साली का पता था, लेकिन उससे छुपाया जाता रहा। काला संधु उनके घर भी जाकर आया और सभी माता के दर्शन के लिए साथ भी गए। अब जब उसे पता चला तो उसकी पत्नी कुछ दिनों से उसे और बच्चों को छोड़कर काला संधु के साथ रहने चली गई। जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकता और अब वह अपनी व बच्चों की जिंदगी खत्म कर रहा है, जितनी जिंदगी जी, वह अच्छी जी, जितनी जीनी थी, जी ली। हालांकि वीडियो में वह भतीजे अगम को पेग बनाकर देने को भी कह रहा है। वीडियो में तीन वह उसकी बेटी और भतीजा दिख रहे हैं, लेकिन भाई हरप्रीत नहीं दिख रहा, लेकिन शव उसका भी बरामद हुआ है।

वहीं जसविंद्र के छोटे भाई और अगम के पिता ने बताया है कि उसकी भाभी को काला संधु भगाकर ले गया और जब उसके भाई ने काला को फोन किया तो उसे धमकाया गया, जिसे वह सहन नहीं कर पाया और उसके दो भाई, भतीजी और उसका बेटा अब दुनिया में नहीं। वहीं मृतक जसविंद्र के बेटे ने बताया कि 31 तारीख को उसकी मां काला संधु के पास चली गई, काला ने उसे रहने के लिए मकान लेकर दे रखा था। वे सभी दो गाडिय़ों से आ रहे थे, एक गाड़ी में उसका पिता, बहन, चचेरा भाई और ताया थे, जबकि दूसरी गाड़ी मेें वह उसका चाचा थे। अचानक उसके पिता ने गाड़ी तेज कर नहर में कूदा दी।

लाइव में क्या बोला

लाइव में जसविंद्र कह रहा है कि उसकी सास, साली, पत्नी काला संधु उसकी और बच्चों की मौत के जिम्मेवार हैं। उनको इंसाफ दिलाएं और कैंडल मार्च निकालें। उसकी पत्नी सारी उम्र याद करेगी कि राजा ने उसे प्यार किया था, प्यार का कोई मोल नहीं होता। रोते हुए वह कहता है कि मैंने प्यार किया था, लेकिन मेरी सास अपनी बेटी को बचाने के लिए कहती है मैं नशा करता हूं, लेकिन मैंने आज तक नशा नहीं किया, लेकिन अब अपने गम के कारण वह दारू पी रहा है। वह ड्राइवरी करता है, उसकी सवारियों से पूछ लेना कभी उसने नशा नहीं किया।

बेवफा पत्नी से हारा : बेटी, भतीजे व भाई सहित कार नहर में कूदाकर दी जान Read More »

फतेहाबाद जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाएं : टोहाना में युवक को गोली मारी

फतेहाबाद। जिले में एकाएक अपराधिक घटनाएं बढ़ना शुरू हो गई।हैं। बीते दिनों जहां टोहाना में एक डॉक्टर को पर्ची भेजकर धमकी देने का मामला सामने आया तो वही रतिया में एक ही दिन में बदमाशी की 5 वारदातें हुईं। अब बीती देर रात नया बाजार मोड़ पर वाल्मीकि चौक के पास बाइक सवार कुछ युवकों ने सब्जी खरीद रहे एक युवक पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में उसे अग्रोहा रेफर किया गया है। घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। वारदात के बाद परिजनों में मौके पर रोष भी जताया। पुलिस ने युवक के भाई की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में किला मोहल्ला टोहाना निवासी विनोद ने बताया कि वह और उसका भाई सागर तथा मोहल्ले का ही एक अन्य युवक रजत तीनों वाल्मीकि चौक नया बाजार मोड़ पर सब्जियां खरीद रहे थे। उसका भाई सागर उनसे कुछ दूरी पर सब्जी ले रहा था। इतने में तीन बाइक पर कुछ युवक वहां से गुजरे, जिनमें दमकोरा रोड निवासी सुनील तथा कण्हडी निवासी शुभम भी शामिल थे। आरोप है कि उन युवकों में से किसी ने उसके भाई की तरफ फायर कर दिए। जिनमें से एक गोली उसके भाई की पीठ पर लगी और वह वहीं पर गिर गया। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा था। जिस पर उसे हॉस्पिटल ले जाया गया डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसे अग्रोहा रेफर कर दिया। घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें नजर आ रहा है कि युवक फोन पर बात करता हुआ खड़ा दिख रहा है और इतने में पीछे से बाइक गुजरती है। इसी दौरान युवक लड़खड़ा ता हुआ नीचे गिर पड़ता है।

 

वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ युवक 8:30 के समय गाली गलौज कर वहां से गुजरे थे और इतने में उन्होंने गोलियां चला दी। किस कारण यह घटना को अंजाम दिया गया, इस बारे में अभी तक पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. फिलहाल विनोद की शिकायत पर सुनील और शुभम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

इससे पहले रतिया में एक ही रात में बदमाशी की 5 वारदातें सामने आई थी. जिनमें से कई लूटपाट व अन्य घटनाएं शामिल थी। एक घटना में बदमाश ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में घुसकर फायरिंग की और दुकानदार को ₹20 लाख रंगदारी न देने पर परिवार की लाशें बिछा ने की धमकी दी थी।

फतेहाबाद जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाएं : टोहाना में युवक को गोली मारी Read More »

राशिफल (9 अक्टूबर 2022, बुधवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन भाग्यशाली बीतेगा। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। घर और बाहर के अव्यवस्थित खाने से बचें। ऑफिस में यदि कोई विरोधी है तो उसके षड्यंत्र से सावधान रहें। आज खर्च भी हो सकता है । घर के छोटे सदस्यों के साथ अधिक वक्त बिताएं। उन्हें आपके सपोर्ट की बेहद जरूरत है। गुस्से पर नियन्त्रण कर सकारात्मक सोच पर भरोसा रखें लाभ निश्चित है। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज का दिन खुशगवार बीतेगा क्योंकि दिन शुभ है। अपने प्रेमी से आज मिलन होगा। दिनभर उत्साह बना रहेगा। कुछ असमंजस के कारण मुनाफे के रास्ते में अड़चन आ सकती है। माता पिता का आशीर्वाद बना रहेगा। अनुभवी से सलाह लेने पर मामला सुलझ सकता है। आराम को समय दें।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन थोड़ा सावधानी से चलने का है। आसपास के लोगों से बहसबाजी में न उलझें। किसी शुभ मांगलिक कार्य में जाने का मौका मिलेगा। दूसरों की मदद से दिल को सुकून मिलेगा। सेहत सामान्य रहेगी। मनोरंजन पर समय कम खराब करें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपके लिए आज का दिन सामान्य रिजल्ट देने वाला होगा। रोजगार व्यवसाय में लाभ होगा । ईमानदारी से बनाए गए रिश्ते लंबे समय तक आपका साथ निभाएंगे। कुछ लोगों की किस्मत आज चमक सकती है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन काफी व्यस्त रहेगा। मेहनत के बाद उसका फल मिल जाएगा। अपने पार्टनर के साथ शाम का स्पेशल प्रोग्राम कामयाब होगा। इज्जत बढ़ेगी और अचानक घूमने-फिरने से कोई फायदा हो सकता है। बच्चों के प्रति चिंता रह सकती है लेकिन सब सकारात्मक ही होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन खुशगवार बीतेगा। लाभ के मौके मिलेंगे। किसी असरदार शख्स पर पैसा खर्च होगा। जीवन की दिशा नया मोड़ लेगी। यात्रा होगी और जायदाद के कागजों में दस्तावेजों के प्रति सजग रहें। धर्म – कर्म में रूचि बढ़ेगी। मनोरंजन के प्रयास सफल होंगे।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपके लिए आज का दिन एक्टिव है। पैसे की परेशानियां सुलझ जाएंगी। हैल्थ से जुड़ी परेशानियां हल हो जाएंगी। कोई समाचार प्राप्त होने के योग है। किसी खास व्यक्ति से परिचय होगा और बिजनेस में फायदा पहुंचेगा। किसी खास चीज के गुम होने का दुख भी हो सकता है। भगवान पर भरोसा रखें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
थोड़ी सी मेहनत से ही सम्मान मिलेगा। अच्छे व्यवहार से नए दोस्त बनेंगे और नए प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो जाएगा। ऑफिस में खास परिवर्तन होंगे व काम भी बनते नजर आएंगे। मनोरंजन के प्रयास रहेंगे। मित्रमंडली से सहयोग मिलेगा। थकान रह सकती है।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए अच्छा है। राजनीतिक गतिविधियां बढ़ेंगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से लाभ उठाएं लेकिन उस पर धन खर्च होगा। जीवन की दिशा नया मोड़ लेगी। प्रॉपर्टी के मामले हल होंगे। अनजान व्यक्ति पर आंखे बंद करके विश्वास न करें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
छोटे-मोटे झगड़े दिन के पहले हिस्से में सिर उठाएंगे लेकिन आपकी सूझबूझ से जल्द ही निपट जाएंगे। बढ़ते खर्च पर लगाम लगेगी। अधिक मेहनत करेंगे और अपने व्यवहार में सुधार करेंगे तो फायदे में रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यवसाय में लाभ होगा । ऑफिस में काम को धीरे-धीरे ही करेंगे तो फायदे निश्चित हैं । पढ़ाई-लिखाई में ध्यान दें। प्रॉपर्टी का लाभ मिलेगा। मेहनत से किए गए काम के अच्छे नतीजे निकलेंगे। ऑफिस में नए साथी काम में हाथ बंटाएंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन भाग्यशाली रहेगा। व्यापार और इन्वेस्टमेंट में चिंता खत्म होगी। घूमने फिरने और मनोरंजन का सुख मिलेगा। नए दोस्त बनेंगे। डेली रूटीन और खाने-पीने का पूरा प्रोग्राम व्यवस्थित तरीके से बनाएं।

कृपया ध्यान दें ; यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी )

🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

राशिफल (9 अक्टूबर 2022, बुधवार) Read More »

महिला पीटीआई को अपनी शिष्या से हुआ प्रेम तो शादी के लिए बन गया लड़का

भरतपुर। देश में बहुत तेजी से समलैंगिक संबंधों के मामले सामने आ रहे हैं। इसके चलते अब जेंडर चेंज करवाने के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा एक मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। मामला राजस्थान के भरतपुर का है। जहां के डीग कस्बे की महिला पीटीआई मीरा और उसकी स्टूडेंट कल्पना को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इतना ही नहीं दोनों पांच साल तक प्यार में रहीं। बाद में घरवाले भी राजी हो गए। दोनों ने साथ जीने के लिए नया रास्ता अपनाया। मीरा ने अपना जेंडर चेंज करवा लिया और अब लड़का बनकर नई पहचान पाई आरव के रूप में। दोनों ने हाल ही में 4 नवंबर को शादी भी कर ली है। हालांकि चिकित्सकों के अनुसार उन्हें संतान नहीं हो सकती। आगे पढ़ें….

यूं शुरू हुआ सिलसिला

कहानी शुरू होती है 2013 से, जहां मीरा एक राजकीय स्कूल में पीटीआई थी। कल्पना उसी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी और एक बार एक कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, यहां से दोनों संपर्क में आईं। दोनों में नजदीकियां बढऩे लगीं तो वर्ष 2018 में मीरा ने कल्पना को शादी के लिए प्रस्ताव रख दिया। दोनों ने साथ रहने की सोची तो पंगा यह हुआ कि दोनों तो लड़कियां हैं। इसीलिए 2019 में मीरा ने लड़का बनने की ठान ली। मीरा यानि अब के आरव के अनुसार उसे शुरूआत से ही लड़कों जैसी फीलिंग आती थी। इसलिए कहीं न कहीं मन में यह मलाल भी था कि वह लड़का क्यों नहीं है। आखिर फिर वह लड़कों की तरह रहने और कपड़े पहनने लगा। दोनों की रजामंदी के बाद परिवारवालों को बताया गया और 2020 में वह जेंडर चेंज करवाकर लड़का बन ही गया। आगे पढ़ें….

शुरू से ही दोनों में था प्रेम

वहीं कल्पना का कहना है कि वह शुरू से ही मीरा यानि आरव को पसंद करती थी। कल्पना राजस्थान टीम की कप्तान भी रही है। अब दोनों खुश हैं। कल्पना ने बताया कि मीरा के समय आरव उन्हें कहता था कि उनका शरीर उन्हें पसंद नहीं है। 2010 में 12वीं में पढऩे के दौरान ही आरव ने अखबार में लिंग परिवर्तन बारे पढ़ा था। तब से कहीं न कहीं यह दिमाग में था। कल्पना कहती हैं यदि आरव मीरा ही रहते तब भी वह उससे शादी करती। तीन सर्जरी के बाद आखिरकार मीरा का रूप बदल गया और वह आरव बन गया।

 

महिला पीटीआई को अपनी शिष्या से हुआ प्रेम तो शादी के लिए बन गया लड़का Read More »

रतिया में बदमाशों का आतंक एक ही दिन हुई चार वारदातें

रतिया/कृष्ण मोंगा। बीती रात रतिया में बदमाशी का नंगा नाच देखने को मिला। टोहाना रोड पर एक बदमाश अपने दो साथियों सहित घुसा और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगकर फायरिंग की। वहीं इसके अलावा तीन और वारदातें रतिया क्षेत्र में हुईं। सहनाल रोड पर पूर्णिया बिहार निवासी सुमनसे अज्ञात दो लोगों ने 2500 रुपये की नगदी व मोबाइल छीन लिया। वहीं महमदकी शराब ठेके पर तीन अज्ञात कार सवार युवकों ने सेल्समैन से शराब, बियर व 9500 रुपये की नगदी लूट ली और फरार हो गए। दोनों मामलों में पुलिस को शिकायत दी गई। वहीं मीराना गांव के पास दो अज्ञात लोगों ने एक बाइक सवार से बाइक, सोने की अंगूठी व कड़ा तथा 4500 रुपये की नगदी लूट ली। पुलिस मामलों में जांच पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के अनुसार पूर्णिया बिहार निवासी सुमन सहनाल रोड पर जा रहा था तो इसी दौरान दो युवकों ने उसे रोका और उससे 2500 रुपये की नगदी व मोबाइल छीन लिया। वहीं महमदकी शराब ठेके के कारिंदे रजत ने बताया कि रात को ठेके पर डिजायर कार में तीन शख्स आए और ठेके से 19 पेटी शराब, 3 पेटी बियर, एलईडी व 9500 रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए। उधर बलियाला निवासी देवेंद्र ने बताया कि वह अपने बाइक पर जा रहा था, इसी दौरान रतनगढ़ व मीराना के बीच दो अज्ञात युवकों ने उसे रोका और उससे बाइक, सोने की अंगूठी व कड़ा व जेब से 4500 रुपये की नगदी छीन ली। तीनों मामलों में पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। गौरतलब है कि कल शाम रतिया में भी बदमाशी हुई। जहां एक युवक पिस्तौल लेकर टीएस इलेक्ट्रॉनिक्स पर पहुंचे, जहां बदमाश ने दुकानदार से 20 लाख रुपये मांगे और न देने पर लाशें बिछा देने की धमकी दी। जिसके बाद वह फायरिंग करता हुआ वहां से निकल गया।

शराब ठेकेदार के खिलाफ बस स्टैंड पर चस्पाया परचा

टोहाना के एक शराब ठेकेदार ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उसको जान से मारने की धमकी देने और धमकी भरा पर्चा गांव के बस स्टैंड पर चस्पाने का आरोप जड़ा है। गांव समैन निवासी राजबीर ने बताया कि वह शराब ठेकेदारी करता है। गांव का नरेश उसे ठेकेदारी में हिस्सा डालने को कह रहा है और उसे मारने की बार बार धमकी भी दे चुका है। आरोप है कि अब उसने गांव के बस स्टैंड पर उसके खिलाफ पर्चा चस्पा दिया है, जिसमें उसके खिलाफ धमकी लिखी हुई थी। परचा पढकर अब वह सदमे में है। पुलिस ने आरोप केे खिलाफ धारा 384, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रतिया में बदमाशों का आतंक एक ही दिन हुई चार वारदातें Read More »

राशिफल ( 8 नवम्बर, 2022 मंगलवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपका दिन सामान्य रहेगा। बोलने से पहले थौड़ा सोचें। आज कोई समाचार मिल सकता है। कारोबार में विवेक से कार्य करें, लाभ होगा। थोड़े प्रयास से अधिक लाभ होगा। संतान और स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। गुस्सा नियन्त्रित हो तो जिन्दगी में शुकुन ही शुकुन सिद्ध होगा। समय का सदुपयोग करना सबसे बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
कम बोलें पर अच्छा बोलें। आज कई स्त्रोतों से धनलाभ संभव है। घर-परिवार की चिंता से तनाव रहेगा। निजी कार्यों से भागदौड़ अधिक होगी। निवेश शुभ रहेगा। यात्रा हो सकती है।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
समय की अनुकूलता का आभास होगा। बड़े सौदों के लिए समय शुभ है। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। आर्थिक लाभ होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए समय उपयुक्त है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज पसंदीदा भोजन का आनंद मिलेगा। दोस्तों के साथ यात्रा होगी। नौकरी में परिश्रम निरर्थक होगा। आप की लापरवाही से लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे। विवाह प्रयास सफल रहेंगे।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
दिन की शुरुआत में आलस की अधिकता रहेगी। करियर के प्रति निर्णय लेने में संकोच रहेगा। धन प्राप्ति सुगमता से होगी। यात्रा सफल रहेगी। न्यायपक्ष मजबूत होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कार्यस्थल परिश्रम अधिक होगा। बुजुर्गजनों को पुरानी व्याधि से कष्ट होगा। कीमती वस्तुएं संभाल कर रखें।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नई व्यापारिक योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता है। राजकीय सहयोग मिलेगा, उन्नति होगी। अपनों से मनमुटाव हो सकता है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अपनी जिम्मेदारी को समझें। गृहस्थ सुख मिलेगा। आज धनलाभ होगा। व्यवसायिक प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे। मन प्रसन्न रहेगा। आलस्य की अधिकता से कार्यों में विलंब होगा। संतान के विवाह के लिए किये प्रयास सफल रहेंगे।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
अपनी बातों से लोगों का दिल जित लेंगे। संतान के लिए समय अनुकूल है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य सफल रहेंगे। स्वजनों के साथ पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। आज की गई यात्रा-निवेश सफल रहेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी, जोखिम न लें। कारोबार के विस्तार के लिए धन संग्रह करेंगे।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मनोबल बढेगा ।न चाहते हुए भी फालतू खर्च बढ़ सकता है। मामूली चोट, विवाद आदि से हानि हो सकती है लेकिन ध्यान रखें तो सामान्य रहेगा सब कुछ । कुसंगति से बचें, जोखिम न लें। तीर्थयात्रा संभव है। परिवार के प्रति सजग रहेंगे। गाय सेवा हर दृष्टि से लाभकारी होगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रोजगार के लिए उत्तम समय है ।आज किया निवेश शुभ रहेगा। स्वजनों के साथ पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा। काम की अधिकता रहेगी। झूठ बोलने से बचें। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। शुभ समाचार प्राप्त होगा। दान धर्म फलदायी होगा।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

राशिफल ( 8 नवम्बर, 2022 मंगलवार) Read More »

दुकान पर पिस्तौल लेकर आया और बोला सुच्चा बदमाश हूँ, परसों तक 20 लाख दो नहीं तो लाशें बिछा दूंगा

रतिया/कृष्ण मोंगा। बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं इस बात का अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है जहां टोहाना रोड पर पिस्तौल लेकर आए एक बदमाश ने सरेआम व्यापारी को धमकाकर 20 लाख रुपए मांगे और कहा कि रुपए ना दिए तो पूरे परिवार की लाशें बिछा देंगे। इसके बाद बदमाश दुकान के ऊपर फायरिंग करता हुआ वहां से फरार हो गया। उसके साथ दो अन्य लोग भी थे जो बाहर ही खड़े रहे और बाद में वे भी फरार हो गये। तीन फायर हुए जिनमें दो फायर शीशे पर लगे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है

 

जानकारी के अनुसार शाम 6:45 बजे तीन अज्ञात शख्स को लेकर टोहाना रोड पर टीएस इलेक्ट्रॉनिक दुकान के बाहर आए और कारिंदे से दुकान संचालक को बुलाने को कहा। शोरूम संचालक वार्ड नंबर 2 निवासी चंद्रसेन से कहा कि वह बाहर ही खड़े थे जब उक्त युवक अंदर गया। युवक के साथ आये दो अन्य लोग बाहर ही खड़े हो गए। शोरूम संचालक ने बताया कि अंदर से कारिंदे ने उन्हें आवाज देकर बुलाया तो वह अंदर गए। उन्होंने बताया कि उक्त शख्स ने कहा कि वह सुच्चा बदमाश है और उसे 20 रुपए दो नहीं तो परसों तक पूरे परिवार की लाशें बिछा देंगे। इसके बाद वह बाहर निकल गया और फायरिंग की। मौके पर तीन गोलियां चलाई गई जिनमें से दो गोलियां शीशे पर लगी और एक गोली दुकान के बोर्ड पर जा लगी। जिससे मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई फिर पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

दुकान पर पिस्तौल लेकर आया और बोला सुच्चा बदमाश हूँ, परसों तक 20 लाख दो नहीं तो लाशें बिछा दूंगा Read More »

टोहाना डॉक्टर को पर्ची भेजकर मांगे रुपये, मामला दर्ज

फतेहाबाद। टोहाना के एक निजी अस्पताल के संचालक से अज्ञात शख्स द्वारा पर्ची भेजकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने डॉ. की शिकायत पर समैन निवासी एक शख्स के खिलाफ धारा 387 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में डॉ. महेश आहुजा ने बताया कि टोहाना के कैंची चौक पर उनका जनता आई एवं मैटरनिटी अस्पताल है। 3 नवंबर को उनकी एंबुलेंस पर नया ड्राइवर कमालवाला निवासी कुलदीप सिंह को रखा गया है।

उन्होंने बताया कि बीती शाम करीब साढ़े 5 बजे कुलदीप अस्पताल के बाहर खड़ा था। इसी दौरान बाइक पर एक युवक आया और उसे एक पर्ची देकर चला गया, पर्ची एकता लेबोरेट्री के नाम थी। उन्होंने बताया कि पर्ची पर लिखा हुआ था ‘डॉक्टर साहब आपने पुराने टाइम में मेरे साथ ठीक नहीं किया था, उस समय मेरा टाइम खराब था तो मैं चुप था, आज मेरा टाइम है पैसे दो दो, नहीं तो अब आपका टाइम खराब है, मेरा तो है ही।Ó डॉक्टर ने बताया कि इसके नीचे अंग्रेजी में दि बंटू समैन लिखा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टोहाना डॉक्टर को पर्ची भेजकर मांगे रुपये, मामला दर्ज Read More »

फतेहाबाद की मुस्कान सिंगला ने जेआरएफ यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर किया नाम रोशन

फतेहाबाद। फतेहाबाद जिले की बेटियां खेलों के साथ-साथ शिक्षा में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवा रही है। इसी सूची में एक ओर बेटी का नाम जुड़ गया है। फतेहाबाद शहर की रहने वाली मेधावी छात्रा मुस्कान सिंगला ने देशभर में आयोजित की गई जेआरएफ-यूजीसी नेट (इंग्लिश) परीक्षा 2022 में 99.5 परसनटाइल अंक लेकर उच्च स्थान हासिल किया है। मुस्कान सिंगला की माता सुनीता सिंगला जहां गांव दरियापुर के सरकारी स्कूल में प्रिंसीपल के पद पर कार्यरत है वहीं उनके पिता बारूराम सिंगला गांव गिल्लांखेड़ा में हैडमास्टर है। माता-पिता दोनों के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े होने का फायदा मुस्कान को मिला और उसने कड़ी मेहनत कर इस परीक्षा को शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण किया।

मुस्कान की इस उपलब्धि से जहां परिवार में जश्न का माहौल है वहीं मुस्कान के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मुस्कान सिंगला ने बताया कि उसने दसवीं कक्षा फतेहाबाद के डीएवी स्कूल से जबकि बारहवीं की परीक्षा नॉन मेडिकल के साथ डैफोडिल्स स्कूल फतेहाबाद से पास की थी। इसके बाद बीए ऑनर्स (अंग्रेजी) व एमए अंग्रेजी की परीक्षा उसने पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ से बहुत अच्छे अंकों के साथ पास की। मुस्कान वर्तमान में चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी में ही सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।

मुस्कान ने बताया कि माता-पिता के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े रहने के कारण घर का माहौल शिक्षा के अनुकूल रहा और उन्हें उनके माता-पिता का पूरा सहयोग व मार्गदर्शन मिला। माता-पिता के सहयोग एवं शिक्षकों की मेहनत की बदौलत उसने शिक्षा क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाने का संकल्प लिया। इसको लेकर उसने चण्डीगढ़ में रहकर ही यूजीसी नेट तथा जेआरएफ की तैयारी की। मुस्कान की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि उसने यह परीक्षा शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता का व फतेहाबाद जिले का नाम रोशन किया है।

मुस्कान का कहना है कि वह पंजाब यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्य करना चाहती है। उसका मानना है कि लोगों को शिक्षा रूपी दान बांटने से बेहतर कोई कार्य नहीं हो सकता।

फतेहाबाद की मुस्कान सिंगला ने जेआरएफ यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर किया नाम रोशन Read More »