Yogesh Kumar

Most powerful countries ; दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट हुई जारी, ये देश सबसे ज्यादा ताकतवर है

Most powerful countries : ग्लोबल फायर पावर एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट जारी की। अमेरिका-रूस जैसे ताकतवर देशों (america rusia powerful countries) के बारे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है। ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश अब तक बना हुआ है।

 

किस देश का पावर इंडक्स सबसे ज्यादा मजबूत है?

लिस्ट में बताया गया है कि अमेरिका (america) का पावर इंडक्स 0.0699 है, वहीं रूस का पावर इंडेक्स 0.0702 है। जबकि रिपोर्ट के मुताबिक रूस दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर देश है।

 

किसकी सेना मजबूत है ?

ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के पास कुल सक्रिय सैन्यकर्मी 13.28 लाख है, जबकि रूस के पास सक्रीय सैन्यकर्मियों की संख्या 13.20 लाख है। तुलना में रूस के पास अमेरिका के सैन्यकर्मियों के प्रति 8 हजार सैन्यकर्मि कम है।

 

किसके पास कितने फाइटर जेट है ?

लिस्ट में बताया गया है कि अमेरिका के पास कुल फाइटर जेट 1854 है, जबकि रूस के पास फाइटर जेट की संख्या 809 है। इस प्रकार दोनों देशो की तुलना की जाए तो अमेरिका रूस से ज्यादा ताकतवर है।

Most powerful countries ; दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट हुई जारी, ये देश सबसे ज्यादा ताकतवर है Read More »

Rupay credit card यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, UPI App में मिलेंगी ये 3 नई सुविधाएं

Rupay credit card : नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही यूपीआई प्लेटफॉर्म (upi plateform) पर रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए 3 नई सर्विस पेश करेगा। अगर आप रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अभी तक आप रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप्स से लिंक कर ऑफलाइन या ऑनलाइन मर्चेंट को यूपीआई पेमेंट्स कर पाते थे। अब रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स (ru pay card user) को आने वाले महीने में कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। ये फीचर्स 31 मई से रोल आउट कर दिए जाएंगे।

 

 

यूपीआई ऐप्स (UPI Apps) का उपयोग करके रुपे क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई (EMI) सुविधा के लिए आवेदन करना, बकाया क्रेडिट कार्ड बिल या क्रेडिट लाइन किस्तों का पेमेंट करने के लिए यूपीआई ऑटो पे सेटअप (UPI auto pay setup) करना और रुपे कार्ड की क्रेडिट लिमिट को बढ़ाना भी शामिल है। बैंक और कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को इन फीचर्स को इनेबल करने के लिए भी कहा गया है।

 

डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बिना ओटीपी बताए निकल सकते हैं पैसे :

गौरतलब है कि साल 2022 रुपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई सुविधा की शुरुआत हुई थी। आसान भाषा में समझाएं तो आप बिना ओटीपी बताए रुपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट (upi payment) करने का लाभ उठा सकते हैं। बल्कि रुपे क्रेडिट कार्ड से आप बिल्कुल वैसे ही यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे, जैसा कि बैंक अकाउंट से करते हैं। यहां पे बस आपके पैसे रूपे क्रेडिट कार्ड से कटेंगे।

 

आपको सूचित कर दें कि एनपीसीआई (NPCI) संचालित भीम ऐप पर फिलहाल 17 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं। इस प्रकार भीम ऐप पर 17 बैंकों के खाते एक साथ संचालित कर सकते हो।

 

 

यूपीआई के जरिए जल्‍द आप पैसे जमा करा सकेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूपीआई के प्रति जानकारी देतेे हुए कहा, यूपीआई के जरिए अभी आप एटीएम (ATM) से कैश निकाल सकते हैं। पर जल्‍द ही आप यूपीआई की सहायता से नकदी भी जमा करा पाएंगे। ऐसे में यह काम आप कैश डिपॉजिट मशीन से कर पाएंगेए क्योंकि सीडीएम के माध्यम से कैश डिपॉजिट करने के लिए डेबिट कार्ड (debit card) का इस्तेमाल किया जाता है।

 


Life insurance : मात्र 20 रुपये में हो रहा जीवन बीमा, 2 लाख रुपये तक का मिल रहा कवर, ये है पूरी स्कीम, फटाफट देखें स्कीम की जानकारी

Rupay credit card यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, UPI App में मिलेंगी ये 3 नई सुविधाएं Read More »

Roadways bus for vaishno devi ; श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्रों में वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, देखें टाईमटेबल

Navratri special roadways bus vaishno devi : श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। नवरात्रि में वैष्णो देवी पर श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज के गुरुग्राम डिपो द्वारा स्पेशल बस सर्विस शुरू की जाएगी। इससे श्रद्धालु नवरात्रों में माता के दर्शनों के लिए सीधे पहुंच सकेंगे। 

 

हरियाणा रोडवेज (haryana roadways) की ओर से पहले से ही एक बस जम्मू-कटरा तक चलाई जा रही है। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रोडवेज ने नौ दिन तक अलग एक अन्य बस चलाने का प्लान बनाया है। फिलहाल जो बस कटरा तक चलाई जा रही है वह गुरुग्राम से दिल्ली आईएसबीटी, पानीपत, करनाल, पीपली, अंबाला से लुधियाना होते हुए कटरा पहुंच रही है।

 

 

फिलहाल गुरूग्राम डिपों में बसों का समय :(Gurugram to vaishno devi bus)

बस दोपहर 12:00 बजे गुरुग्राम बस अड्डे से कटरा के लिए रवाना होती है, तो अगली सुबह करीब 4:30 बजे कटरा पहुंचती है। वहां से वापसी में यह बस दोपहर 1:30 बजे कटरा से रवाना होते हुए अगली सुबह 6:30 बजे गुरुग्राम पहुंचती है। रोडवेज इस बस के टाइम टेबल के बीच एक अन्य बस चलाने की तैयारी कर रहा है। यह बस सेवा नवरात्रि तक अस्थाई रहेगी।

 

नई बस का रूट और अनुमानित समय :

गुरुग्राम डिपो के चीफ इंस्पेक्टर राजवीर सिंह का कहना है किए यात्रियों के रुझान और संख्या को देखते हुए एक अन्य बस शुरू करने की तैयारी है। उसका टाइम टेबल और रूट तय किया जा रहा है।

 

ऐसे में बस चंडीगढ़ होकर चलाई जा सकती है। इस बस के चलने से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि पहले सिर्फ एक ही बस कटरा के लिए चलाई जा रही थी। ऐसे में लोग नवरात्रों पर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा सकेंगे और सोमवार तक रोडवेज बस का टाइम टेबल और रूट प्लान तैयार कर लेगा।

 


ये भी पढ़ें :-

Haryana roadways TM ; हरियाणा रोडवेज में फर्जी डिग्री के सहारे बन बैठा ट्रैफिक मैनेजर, 1 साल तक करता रहा नौकरी, फिर ऐसे आया पकड़ में…

 

 

 

Roadways bus for vaishno devi ; श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्रों में वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, देखें टाईमटेबल Read More »

Raw employee confirm ; हरियाणा में सैंकड़ों कच्चे कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द होंगे पक्के, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने दिए ये आदेश

Raw employee confirmed : पंजाब -हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सैकड़ों कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का रास्ता साफ कर दिया है। हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि 2003 में ओपी चौटाला सरकार में आई नीति के तहत पक्के होने के योग्य थे।

 

हाईकोर्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि अगर राज्य में किसी व्यक्ति को दो दशक तक उसी पद पर नियुक्त है, जहां उसकी नियुक्ति हुई थी तो यह नहीं कहा जा सकता कि उसके लिए कोई नियमित कार्य नहीं था।

 

 

यमुनानगर निवासी ओम प्रकाश व उनके साथ अन्य कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए उन्हें अपने पदों को नियमित करने की मांग की थी। उन्होंने अपनी याचिका में बताया कि वे राज्य में दो दशक से अधिक समय से अपने पद पर सेवा दे रहे हैं, पर उनकी सेवाओं को 2003 की नीति के अनुसार भी नियमित नहीं किया गया है।

 

 

कोर्ट में हरियाणा सरकार ने क्या कहा ?

वहीं याचिका का विरोध करते हुए हरियाणा सरकार ने कहा कि याचिकाकर्ताओं की नियुक्ति मंजूर पदों पर नहीं हुई थी और आज भी वह मंजूर पदों पर काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनकी सेवा को नियमित नहीं किया जा सकता।

 

हाईकोर्ट ने क्या फैसला सुनाया ?

हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की राय सुनने के बाद अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार ने कच्चे कर्मियों को नियमित करने के लिए नीति जारी की है, तो प्रत्येक कर्मचारी पर इसे लागू किया जाए। ऐसे में कर्मचारियों के साथ भेद-भाव नहीं किया जाए।

 

 

आगे कार्रवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को उनके जूनियरों के नियमित होने की तिथि से नियमित करने का आदेश दिया है। हालांकि नियमित होने की स्थिति में वित्तीय लाभ केवल तब से मिलेंगे जब से उनकी ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

 

 

हाईकोर्ट के न्यायाधीश एचएस सेठी ने क्या कहा ?

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय अपने आदेश में कहा कि संविधान में राज्य को कल्याणकारी कहा गया है और ऐसे में यदि कोई कर्मचारी एक दशक से अधिक अपनी सेवा राज्य को देता है, तो सरकार का दायित्व बनता है कि उसे नियमित करने के लिए पद सृजित करे। राज्य को उसको नियमित करने का प्रयास करना चाहिए न कि उनकी सेवा को नियमित करने के मार्ग में बाधक बनें।

 

 

फैसले पर सुभाषा लांबा ने क्या कहा ?

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि हाईकोर्ट के इस फैसले से देर से ही सही, लेकिन सैकड़ों कच्चे कर्मचारियों को न्याय मिला है। अब हम चाहते हैं कि सरकार इस फैसले को लागू करे और जो कच्चे कर्मचारी इस फैसले के दायरे में आने से रह गए हैं और 10 से 15 साल से सरकार को सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें भी जल्द पक्का किया जाए।

Raw employee confirm ; हरियाणा में सैंकड़ों कच्चे कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द होंगे पक्के, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने दिए ये आदेश Read More »

Cicr job ; हरियाणा में CICR में निकली भर्ती, सीधे इंटरव्यू के आधार पर जॉइनिंग, यहां देखें पूरी डिटेल

Sirsa cicr job : हरियाणा में युवाओं के लिए सिरसा में सरकारी नौकरी के कुल 15 पदों पर नॉटफिकेसन जारी किया गया है। ऐसे में सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर कॉटन रिसर्च (cicr sirsa) , सिरसा द्वारा यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं।

 

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं, वह अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से फील कर सकते हैंं। आपको सूचित कर दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं, वह सीधे इंटरव्यू के लिए सिरसा जा सकते हैं।

 

इंटरव्यू की तारीख

इंटरव्यू की तारीख 15 अप्रैल 2024 सुबह 9 बजे तय की गई है।

 

आवेदन करते समय क्या स्थान भरें ?

आवेदन का स्थान सैन्ट्रल इनस्टीयूड फॉर कॉटन रिसर्च, रिजनल स्टेशन, सिरसा- 125055

शिक्षण योग्यता :

इन सभी पदों पर आवेदन भेजने वाले आवेदक स्नातक पास होना आवश्यक है।

 

आवेदन शुल्क :

इन पदों के लिए आवदेकों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

 

आवेदन के लिए उम्र :

आवेदन के लिए आवेदक उम्र न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी आवश्यक है।

 

कितने पद है ?

आपको बता दें कि केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान सिरसा में कुल 15 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जैसे फिल्ड स्कोड में 6 पदों पर और यंग प्रोपेशनल में 9 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

 

कैसे करें आवेदन ?

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन भेजने की आवश्यकता नहीं है। उम्मीदवारों को सीधा इंटरव्यू के लिए जाना होगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू वाले स्थान पर जाकर स्वयं का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इंटरव्यू के लिए आते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं।

 

 

Cicr job ; हरियाणा में CICR में निकली भर्ती, सीधे इंटरव्यू के आधार पर जॉइनिंग, यहां देखें पूरी डिटेल Read More »

Loan on Aadhar card ; आधार कार्ड पर मिनटों में प्राप्त करें 50 हजार तक का लोन, यहां देखें पूरा प्रोसेस

Loan on Aadhar card : घर-परिवार को चलाने के लिए कोई सदस्य व्यापार की दुनिया में रखता है तो, वह लोन लेकर आर्थिक सहायता पाकर किसी क्षेत्र में अपना व्यापार शुरू करता है। ज्यादातर गरीब परिवारों के लोग लोन लेकर किसी क्षेत्र में व्यापार करने लगते है। ऐसे में आप भी आधार कार्ड से 50 हजार रूपये तक का लोन लेकर किसी क्षेत्र में कार कर सकते हो। लोन लेने के लिए आपकी क्या योग्यताएं रहेंगी आए जानें ?

 

 

आपके पास आधार कार्ड से लोन (Loan) उपलब्ध करने के लिए ये निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए

ऋण आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य होगी।. आवेदक क़ानूनी रूप से दिवालिया या भगोड़ा घोषित नहीं होना चाहिए। आधार कार्ड आपके फोन नंबर से लिंक करना अनिवार्य होगा। आधार कार्ड से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 या उसमे अधिक होना अनिवार्य होगी। आधार कार्ड की न्यूनतम मासिक वेतन 15,000/- रुपए होना अनिवार्य होगी।

 

आवश्यक दस्तावेज

पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (photo)
बैंक खाता पासबुक( Bank account passbook)
आवेदक का आधार कार्ड (aadhar card)
मोबाईल नंबर (mobile number)
पेन कार्ड (pan card)

 

आधार कार्ड पर इच्छुक रेट

आधार कार्ड से मिलने वाले लोन पर पर्सनल लोन के बराबर ही ब्याज दर (interest rate)  भी देनी होगी। खास तोर पर ये ब्याज दर 10. 50 % से लेकर 14 % तक होती हैं। अब ये ब्याज दर आप जिस बैंक या संस्था से लोन ले सकते है। जिसकी पॉलिसी के मुताबिक अलग- अलग बताई जाएगी।

कैसे मिलेगा आधार कार्ड से 50,000 तक का पर लोन जाने प्रोसेस।(aadhar card loan process)

आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

अब आपको वेबसाइट (website) में पर्सनल लोन के सेक्शन को खोलना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपका नाम, मोबाईल नंबर, जन्म दिनांक, आधार कार्ड संख्या, पेन कार्ड आदि जानकारी भरनी होगी। ध्यान रखें, पेज में ये सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी।

उसके बाद आप नेक्स्ट टेब को खोले।
अब इस पेज पर ऋण राशि (loan amount) तथा अवधि को चुने। अब संबंधित बैंक या संस्था द्वारा आपके दस्तावेज तथा पात्रता की जांच की जाएगी। पात्र पाये जाने की स्थति में ऋण आवेदन को मंजूरी प्रदान की जायेगी। वहीं अपात्र पाये जाने पर आपका ऋण आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। पात्र पाये जाने पर बैंक की एक निर्धारित प्रक्रिया के बाद ऋण राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।

 

तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें?

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके आप भी आधार कार्ड से पर्सनल लोन सेक्शन में आधार कार्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें :- 

Life insurance ; मात्र 20 रुपये में हो रहा जीवन बीमा, 2 लाख रुपये तक का मिल रहा कवर, ये है पूरी स्कीम, फटाफट देखें स्कीम की जानकारी

Loan on Aadhar card ; आधार कार्ड पर मिनटों में प्राप्त करें 50 हजार तक का लोन, यहां देखें पूरा प्रोसेस Read More »

Family id new update ; फैमिली आईडी में आया बहुत बड़ा अपडेट, हजारों लोगों की समस्या का चुटकियों में समाधान, खुला ये नया ऑप्शन

Family id new update : फैमिली आईडी के ऑनलाइन पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र (ppp) के कुछ नये नियमों की गाईडलाईन डाली गई, यानि परिवार पहचान पत्र पोर्टल में मर्ज का नया विकल्प आया है। इसके तहत पत्नी का नाम उसके पति के साथ जुड़ जाएगा। फैमिली आईडी में अब पति के साथ नव विवाहित पत्नी का नाम जुड़ सकेगा। महिला का नाम पति के साथ जोड़ने के पहले लिए मैरिज सर्टिफिकेट अनिवार्य होता था लेकिन पोर्टल पर अब इसकी अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।

 

दरअसल ये है कि पहले पत्नी का नाम परिवार पहचान पत्र में पति के साथ नहीं जुड़ पाता था। महिलाओं के नाम के आगे उनके पिता का नाम कई मामलों में आता था। मुख्य कारण यह था कि अगर पत्नी का नाम पति के साथ जोड़ना है तो परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर पति व पत्नी का मैरिज सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य था।

 

 

जिले में कई ऐसी नवविवाहिताएं हैं, जिनका नाम अपने पति के साथ नहीं जुड़ पा रहा है। मैरिज सर्टिफिकेट व अन्य कागजात तैयार करवाने के लिए उनकों चक्कर काटना पड़ रहा है, पर अब पोर्टल पर इसका हल दिया गया है।

 

ऐसे में परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर मर्ज के नाम से नया विकल्प आने पर जिले के करीब ढाई हजार नवविवाहिताओं (new married)  को फायदा होगा। इस प्रकार उन्हें जगह-जगह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 

 

सामान्य सीएससी सेंटर (csc) संचालक प्रदीप ने बताया की पहले नई आई दुल्हन का नाम परिवार पहचान पत्र में जोड़ने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट अनिवार्य होता था, पर अब मर्ज नाम से नया विकल्प आया है। जिसके तहत पत्नी का नाम पति के साथ जोड़ा जाएगा और मैरिज सर्टिफिकेट (marriage certificate)  की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

 

वहीं डीएमए सीएससी सेंटर शिल्पा ने बताया कि पीपीपी में लगातार बदलाव आते रहते हैं। बदलावों के इन कारणों से लोगों को अब परिवार पहचान पत्र में काफी सहूलियत भी मिल रही है।

 


ये भी पढ़ें :- 

Life insurance ; मात्र 20 रुपये में हो रहा जीवन बीमा, 2 लाख रुपये तक का मिल रहा कवर, ये है पूरी स्कीम, फटाफट देखें स्कीम की जानकारी

 

Family id new update ; फैमिली आईडी में आया बहुत बड़ा अपडेट, हजारों लोगों की समस्या का चुटकियों में समाधान, खुला ये नया ऑप्शन Read More »

Top Non IT Jobs in USA For Indian: These are the top non IT jobs for Indians in America, they get a salary of more than one crore

Top Non IT Jobs IN USA For Indian : अमेरिका में भारतीयों के लिए ये हैं टॉप नॉन आईटी जॉब्स, मिलती है एक करोड़ से ज्यादा सैलरी

Top Non IT Jobs IN USA For Indian : अमेरिका के बारे में कहा जाता है कि यह अवसरों की भूमि है। बेहतर जिंदगी की उम्मीद में दुनिया भर के लोग अमेरिका की ओर देखते हैं। किसी न किसी तरह यहां जॉब पाने की कोशिश करते हैं। आमतौर लोग मानते हैं कि अमेरिका में आईटी और रिसर्च सेक्टर (America IT and Research sector) में भी नौकरियां हैं। लेकिन यह सच नहीं है। यहां बिजनेस, कॉमर्स, हेल्थकेयर, कॉर्पोरेट मैनेजमेंट सहित सभी फील्ड में हाई पेइंग जॉब हैं।

 

हेल्थकेयर वर्कर : अमेरिका में डॉक्टर, नर्स और लैब टेक्नीशियन (America doctor and Nurse) की  बड़ी संख्या में मांग है। रिपोर्ट्स के अनुसार हेल्थकेयर वर्कर की सालाना एवरेज सैलरी भारतीय मुद्रा में एक करोड़ 71 लाख रुपये है। इसके लिए जरूरी है संबंधित फील्ड में अच्छे कॉलेज की डिग्री और स्किल।

 

नर्स प्रैक्टिसनर (Nurse practitioner) : नर्स प्रैक्टिसर का काम मरीजों की जांच और देखभाल करना होता है। अमेरिका में नर्स प्रैक्टिसनर की एवरेज सैलरी भारतीय मुद्रा में सालाना 1 करोड़ 50 लाख तक है। अमेरिका में नर्स प्रैक्टिसनर बनने के लिए नर्सिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए और यहां लाइसेंस लेना पड़ता है।

 

सोशल मीडिया प्लानर (social media planner) :  अमेरिका में सोशल मीडिया प्लानर की भी काफी मांग है। सोशल मीडिया प्लानर का काम कंपनी के सोशल मीडिया चैनल के लिए कंटेंट तैयार करना और उसके लिए स्ट्रेटजी बनाना होता है। इसके लिए सालाना 91 लाख रुपये तक एवरेज सैलरी मिलती है।

 

एयरलाइंस : अमेरिका की एयरलाइंस इंडस्ट्री (America’s airlines industry) में भी करोड़ों की सैलरी पैकेज वाली जॉब के अवसर हैं। जिसमें पायलट, को पायलट और फ्लाइट इंजीनियर जैसी जॉब शामिल हैं। एविएशन में इंजीनियरिंग, पायलट कोर्स करने वाले यहां जॉब सर्च कर सकते हैं। अमेरिका की एयलाइंस में एवरेज सैलरी सालाना एक करोड़ 30 लाख से अधिक है।

 

बिजनेस एवं फाइनेंशियल मैनेजर (Business and Financial Manager in America) : अमेरिका में कॉमर्स और मैनेजमेंट बैकग्राउंड वालों के लिए भी जॉब के काफी अवसर हैं। बिजनेस एवं फाइनेंशियल मैनेजर को सालाना एवरेज सैलरी करीब एक करोड़ रुपये मिलती है।

 

अमेरिका में फाइनेंशियल मैनेजर बनने के लिए कम से कम फाइनेंशियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अकाउंटेंट, सिक्योरिटीज सेल्स एजेंट या फाइनेंशियल एनालिस्ट के रूप में चार से पांच साल काम का अनुभव होना चाहिए।

Top Non IT Jobs IN USA For Indian : अमेरिका में भारतीयों के लिए ये हैं टॉप नॉन आईटी जॉब्स, मिलती है एक करोड़ से ज्यादा सैलरी Read More »

Election Commission's website hacked; Election Commission's website hacked in Haryana, permission for AAP's rally rejected, foul language written in comment, five officers suspended

Election Commission’s website hacked ; हरियाणा में चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक कर रिजेक्ट की आप की रैली की परमिशन, कमेंट में लिखी गंदी गाली, पांच अधिकारी सस्पेंड

Election Commission’s website hacked in Kaithal : हरियाणा में चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक कर आम आदमी पार्टी की रैली के लिए परमिशन काे रिजेक्ट कर दिया गया। साथ ही रीजन में गंदी गाली लिख कर कमेंट भी किया है। अब प्रशासन ने इस मामले में पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इसके साथ ही दूसरे सर्टिफिकेट पर हीरोइन की फोटो लगाकर आवेदन को कैंसिल कर दिया गया। मामला हरियाणा के कैथल का है।

 

बतातें चलें कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना करते हुए सभी राजनीतिक दलों को कोई भी रैली या सभा का आयोजन करने से पहले जिला प्रशासन से इसकी ऑनलाइन अनुमति लेनी होती है। इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट भी बनाई हुई है। इसके माध्यम से यह पूरी प्रक्रिया चलेगी। चुनाव के मद्देनजर अभी दो दिन पहले ही जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी गई थी। बताया जा रहा है कि यह पासवर्ड कार्यालय के ही किसी कर्मचारी ने बाहर शेयर किया है या फिर उसने ही ये गलत हरकत की है।

 

वहीं मामले के बारे में जानकारी देते हुए एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि यह मामला जब उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से जिम्मेवार पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। जिम कर कंप्यूटर ऑपरेटर वह एक जूनियर इंजीनियर है। इसके साथ ही उन्होंने अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा है। इस पूरे मामले की आगामी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी।

 


Car fell in Bhakra branch ; भाखड़ा ब्रांच नहर में गिरी होंडा सिटी कार, 50 मीटर दूर मिली ड्राइवर की लाश, क्रेन की मदद से निकाली गाड़ी

Election Commission’s website hacked ; हरियाणा में चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक कर रिजेक्ट की आप की रैली की परमिशन, कमेंट में लिखी गंदी गाली, पांच अधिकारी सस्पेंड Read More »

Honda City car fell in Bhakra branch canal, driver's body found 50 meters away, car taken out with the help of crane

Car fell in Bhakra branch ; भाखड़ा ब्रांच नहर में गिरी होंडा सिटी कार, 50 मीटर दूर मिली ड्राइवर की लाश, क्रेन की मदद से निकाली गाड़ी

Car fell in Bhakra branch in Tohana : हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना शहर के रेलवे रोड के पास भाखड़ा ब्रांच नहर में होंडा सिटी कार ड्राइवर समेत समा गई। इसमें ड्राइवर की मौत हो गई। जिस जगह पर गाड़ी डूबी थी, उससे 50 मीटर आगे जाकर ड्राइवर की डेड बाडी मिली। पुलिस को सूचना मिली तो क्रेन की सहायता से मौके पर बुलवाकर गाड़ी को निकाल लिया है। वहीं जब गोताखोरों की टीम को बुलकर नहर (Tohana) में सर्च अभियान चलाया और गाड़ी से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक शव बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस की जांच में जुटी हुई है।

 

जानकारी के अनुसार सुबह शहर के दमकौरा रोड पर कुछ लोगों ने भाखड़ा नहर में एक होंडा सिटी गाड़ी (Car) गिरी देखी तो पुलिस को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि अल सुबह यह गाड़ी नहर (Bhakhra branch) की रेलिंग तोड़ते हुए नहर के अंदर जा गिरी। पुलिस ने गाड़ी (Car) को बाहर निकलवाया तो उसमें कोई सवार नहीं था, लेकिन गोताखोरों ने करीब 50 मीटर दूर एक शख्स का शव निकाल लिया।

 

उसके पास मिले आईकार्ड से उसकी पहचान लहरा गागा निवासी 30 वर्षीय गगनदीप के रूप में हुई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक बठिंडा में विजा कंसलटेंसी का काम करता था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई और अभी भी नहर में तलाश अभियान जारी है।

 


Election Commission’s website hacked ; हरियाणा में चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक कर रिजेक्ट की आप की रैली की परमिशन, कमेंट में लिखी गंदी गाली, पांच अधिकारी सस्पेंड

Car fell in Bhakra branch ; भाखड़ा ब्रांच नहर में गिरी होंडा सिटी कार, 50 मीटर दूर मिली ड्राइवर की लाश, क्रेन की मदद से निकाली गाड़ी Read More »