April 2024

Google Chrome Update : Google Chrome ने किए नए फीचर्स लॉन्च, अब चुकाने होंगे हर महीने में इतने रुपये

Google Chrome Update : गूगल क्रोम एक ऐसा ब्राउजर है जिसका दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन वगैरह की जरूरत नहीं होती है और फ्री में ही सारी सुविधाएं यूजर्स को मिलती हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि गूगल क्रोम (Google Chrome Update) इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को जेब से पैसे देने होंगे।

 

गूगल क्रोम में क्या फीचर जोड़ा गया है।

क्रोम में एंटरप्राइज प्रीमियम (Enterprise Premium) नाम से एक नया फीचर जोड़ा गया है जो कि पेड है। हालांकि ये फीचर खासतौर से ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। कंपनी के अनुसार, ये फीचर आम यूजर्स की तुलना में ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस को एडिशनल सिक्योरिटी लेयर देगा। जिससे इनकी सिक्योरिटी और भी टाइट हो जाएगी।

 

इन यूजर्स के लिए आया फीचर

कंपनी के अनुसार, फीचर आम यूजर्स की तुलना में ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस को एडिशनल सिक्योरिटी लेयर देगा। ये भी कहा गया है कि इसे इस्तेमाल करने वालों के साथ स्पैम, हैकिंग और फिशिंग जैसे अटैक भी नहीं होंगे। साफ है की ,जो यूजर अपने बिजनेस से रिलेटेड कार्य करता है । उसको ऑनलाइन सिक्योरिटी (Google Chrome Update) लेने के लिए उसे सबक्रिब्शन लेना होगा।

 

सामान्य यूजर्स के लिए फ्री ही रहेगा क्रोम

बता दें की, एंटरप्राइज प्रीमियम फीचर का आम क्रोम यूजर्स से कोई लेना देना नहीं है। बल्कि इसे बिजनेस चलाने वाले, ऑर्गेनाइजेशन रन करने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है। बताया गया है कि फीचर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इसमें कई खास सुविधाएं दी जाएंगी। यह नया फीचर आईटी डिपार्टमेंट के लिए परफेक्ट काम कर सकता है। यह मशीनों पर इंस्टॉल किए गए सभी क्रोम ब्राउजर्स (Google Chrome Update) को मैनेज करने का भी काम करता है। जबकि आम यूजर के लिए फ्री ही रहेगा।

इतने चुकाने होंगे पैसे

आपको बता दें की, एंटरप्राइज प्रीमियम फीचर के लिए यानी यह एडवांस फीचर 6 डॉलर (500 रुपये लगभग) प्रतिमाह के हिसाब से लिया जा सकता है। सब्सक्रिप्शन (Google Chrome Update) को सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया जा सकता है।

Google Chrome Update : Google Chrome ने किए नए फीचर्स लॉन्च, अब चुकाने होंगे हर महीने में इतने रुपये Read More »

Smart Meter Update : फतेहाबाद, जींद सहित 10 जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बड़े निवेश के साथ 681 करोड़ रूपये के टेंडर

Smart Meter Update : हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में बिचली चोरी करने के कई केस सामने आते है। क्योंकि अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में नंगे तारों से डोरी डालना या पुराने मीटरों प्रचलन है। इस प्रकार हरियाणा में बिजली चोरी की समस्या को हल करने के लिए बिजली निगम बड़ी योजना पर काम कर रहा है।

इस पहल के तहत राज्य के 10 जिलों में स्मार्ट मीटर ( Smart Meter Update ) लगाने की योजना को गति दी गई है। योजना पहले कुछ चुनिंदा जगहों पर ट्रायल की गई थी। अब इसके लिए सिरसा, फतेहबाद और जींद सहित कई जिलों में बडे़ निवेश के साथ टेंडर लगाए गए हैं जिनकी कुल राशि 681 करोड़ रूपये है। स्मार्ट मीटर के इस्तेमाल से बिजली चोरी में कमी आने की उम्मीद हैं और यह व्यवस्था उपभोक्ताओं को भी अपने बिजली उपयोग को अधिक प्रभावी ढंग से नियंत्रित करनें में मदद करेगी।

 

स्मार्ट मीटर के विशेष रूप से क्या लाभ है ?

आपकों बता दें कि, अगर आपके घर या ऑफिस में स्मार्ट मीटर ( Smart Meter Update ) लगने के बाद, आप अपने मॉबाईल फोन से ही बिजली की खपत की निगरानी कर सकेंगे। इस तकनीकि प्रगति से बिजली के उपयोग का सहि आंकलन हो सकेगा और अनावश्यक बिलों से मुक्ति मिलेगी। बिजली लोड का सही अनुमान लगाने में स्मार्ट मीटर हेल्प करते है।

ऐसी प्रक्रिया के तहत ग्राहकों को उनकी वास्तविक खपत के अनुसार ही बिल भेजा जा सके। इससे बिजली निगम को भी बिल वसूली में सुविधा होगी और बिजली चोरी पर प्रभावी रूप से नियंत्रण पाया जा सकेगा।

 

स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया

गौरतलब है कि मार्च से ही स्मार्ट मीटर ( Smart Meter Update ) लगाने की योजना को तेजी से आगे बढ़ाने की उम्मीद थी। दरअसल की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, विभाग ने गुरूग्राम व फरीदाबाद के लिए 546 करोड़ रूपये, हिसार भिवानी जिलों के लिए 548 करोड़ रूपये और पलवल, नारनौल और रेवाड़ी के लिए 579 करोड़ रूपये के टेंडर भी जारी किए गए हैं। इन टेंडरों के माध्यम से उम्मीद है कि हरियाणा में आगामी महीनों में स्मार्ट मीटरिंग की सुविधा प्रत्येक जिले मेें लागू हो जाएगी।

 

Smart Meter Update : फतेहाबाद, जींद सहित 10 जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बड़े निवेश के साथ 681 करोड़ रूपये के टेंडर Read More »

Google Photo AI feature : गूगल फोटो यूजर्स अब अपनी पिक्चर को फ्री मे बना सकेेगें परफेक्ट, सबके लिए मुफ्त हुआ यह फीचर

Google Photo AI feature : पहले गूगल फोटो यूजर्स को अपनी पिक्चर को इमेंजिक या परफेक्ट बनाने के लिए सब्सक्राईब्सन लेना पड़ता था। अब गूगल ने गूगल फोटो यूजर्स को खुश खबरी दी है कि, वें अपनी पिक्चर को अब अपने हिसाब से कई फिल्टर स्टाईल से मस्त बना सकेगें। बता दें कि गूगल फोटो यूजर्स अब एआई ऑपरेटेड मैजिक एडिटर (Google Photo AI feature)  को फ्री में यूज कर सकेंगे। यह सर्विस पहले केवल पिक्सेल डिवाइसेज और पेड सब्सक्राइबर्स को ही मिलती थी।

गूगल ने यूजर एक्सपीरिएंस बढ़िया बनाने के लिए गूगल फोटोज में एक नये अपडेट की घोषणा की है। इस नये अपडेट का असर यह होगा कि गूगल फोटोज यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Google Photo AI feature) आधारित एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल अब निशुल्क कर सकेंगे। गूगल ने बताया है कि नया अपडेट 15 मई से लागू होगा और इसके बाद यूजर्स मुफ्त में फोटो अनब्लर, मैजिक इरेजर और पोर्ट्रेट लाइट आदि फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

 

गूगल फोटो अपग्रेड के बाद मैजिक एडिटर करेगा मस्त काम

मैजिक एडिटर का इस्तेमाल कर यूजर्स अपनी तस्वीर में मनचाहे बदलाव कर सकते हैं। गूगल फोटोज के मैजिक एडिटर फीचर को गूगल ने पिछले साल पिक्सेल 8 और पिक्सेल 8 प्रो के लॉन्च के साथ पेश किया था। (Google Photo AI feature) जेनरेटिव एआई आधारित यह टूल किसी फोटो में गैप भरने, सब्जेक्ट को दोबारा पोजिशन करने और फोटो के फोरग्राउंड या बैकग्राउंड में एडिटिंग करने में सक्षम है।

 

हर महीने मिलेंगे 10 मैजिक एडिटर

गूगल ने अपनी नई अपडेट के बारे में बताया है कि, एआई एडिटिंग टूल्स पिक्सेल टैबलेट सहित ज्यादातर डिवाइसेज के साथ काम करेंगेए जिससे अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स तक इसकी पहुंच बढ़ जाएगी। इसके अलावाए एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लैटफॉर्म पर गूगल फोटोज यूजर्स प्रतिमाह 10 मैजिक एडिटर प्राप्त करेंगेए जिससे फोटो एडिटिंग में एक्सपेरिमेंट और क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिलता रहेगा। बता दें कि, गूगल आगामी 15 मई से यह अपडेट अपने सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करने लगेगी।

गूगल फोटोज ऐप को यूज करने के लिए डिवाईस में कितना रैम की जरूरत होगी ?

बता दें कि, गूगल फोटोज के एआई बेस्ड इन फीचर्स को ऑपरेट करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है, जिसका वर्जन 8.0 या उससे ऊपर का हो। वहीं, IOS 15 या उससे ऊपर के वर्जन वाले आईफोन को यह सपोर्ट करेगा। इसके साथ हीए जिस डिवाइस पर आप गूगल फोटोज ऐप यूज कर रहे हैं। उसमें कम से कम 3 GB रैम होनी चाहिएए ताकि आप HDR एफेक्ट, मैजिक इरेजर और सिनेमैटिक फोटोज जैसे फीचर्स का फायदा उठा पाएं।

Google Photo AI feature : गूगल फोटो यूजर्स अब अपनी पिक्चर को फ्री मे बना सकेेगें परफेक्ट, सबके लिए मुफ्त हुआ यह फीचर Read More »

BJP MANIFESTO : भाजपा के संकल्प पत्र में कौन से शब्द कितनी बार : 65 बार मोदी का जिक्र, तीन बार भ्रष्टाचार, महंगाई पर एक बार, रोजगार बारे 30 बार जिक्र

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (parliament election 2024) के लिए भाजपा (BJP) ने आज अपना चुनावी संकल्प पत्र (menifesto) जारी कर दिया है। इस बार इसे ‘मोदी की गारंटी’ नाम दिया गया है। 10 साल पहले 2014 में मोदी पीएम बने थे तो उस समय संकल्प पत्र में मोदी के नाम का मात्र 3 बार जिक्र किया गया था, जबकि 10 साल बाद अब मोदी का जिक्र 65 बार हुआ है। पहले इसे घोषणा पत्र कहा जाता था तो अब इसे संकल्प पत्र बुलाया जा रहा है।

2024 का भाजपा मेनिफेस्टो

भाजपा के मेनिफेस्टो में हमेशा बड़े नेता का चित्र पहले पन्ने पर रहा है। 2009 में अटल बिहारी वाजपेयी, आडवानी व राजनाथ को आगे रखा तो 2014 में नरेंद्र मोदी पहले पन्ने पर आ गए, उनके साथ पार्टी के 10 नेता भी थे, जबकि 2019 में सिर्फ मोदी की ही तस्वीर लगाई गई। इस बार 2024 में मोदी के साथ जेपी नड्ढा की भी तस्वीर लगी है।

2009 का भाजपा मेनिफेस्टो
2014 का भाजपा मेनिफेस्टो
2014 का भाजपा मेनिफेस्टो
2019 का भाजपा मेनिफेस्टो
2019 का भाजपा मेनिफेस्टो

अब मेनिफेस्टो के प्रमुख शब्दों की बात करें तो देखने में आया कि 2009 में 48 बार भ्रष्टाचार का जिक्र हुआ, 2014 में 20 बार, 2019 में 14 बार, 2024 में तीन बार भ्रष्टाचार बारे जिक्र हुआ है।

वहीं आतंकवाद बारे 2009 में 11 बार, 2014 में 6 बार, 2019 में 14 बार, 2024 में 9 बार जिक्र हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर बारे 2009 में 50 बार, 2014 में 31 बार, 2019 में 38 बार, 2024 में 59 बार जिक्र किया गया।

विकास पर 2009 में 248 बार, 2014 में 84 बार, 2019 में 79 बार, 2024 में 51 बार जिक्र हुआ। अर्थव्यवस्था बारे 2009 में 156 बार, 2014 में 21 बार, 2019 में 30 बार, 2024 में 10 बार लिखा गया।

संविधान पर 2009 में 78 बार, 2014 में 6 बार, 2019 में 8 बार, 2024 में 3 बार जिक्र हुआ।

राम मंदिर बारे 2019 में 11 बार, 2014 में एक बार, 2019 में 3 बार व 2024 में 2 बार लिखा गया। गाय बारे 2009 में 24 बार, 2014 में 4 बार, 2019 में एक बार लिखा तो 2024 में एक बार भी जिक्र नहीं हुआ।

महंगाई पर 2009 में 6 बार, 2014 में 7 बार, 2019 में शून्य और 2024 में एक बार जिक्र है। शिक्षा पर 2009 में 127 बार, 2014 में 58 बार, 2019 में 41 बार, 2024 में 29 बार लिखा गया। रोजगार पर 2009 में 26 बार, 2014 में 27 बार, 2019 में 3 बार व 2024 में 30 बार लिखा गया।

मोदी ने 2024 की गारंटी यानी वादे गिनाए। इसमें 70 साल की उम्र से ऊपर के किसी भी वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज, गरीबों के लिए 3 करोड़ घर, गरीबों को मुफ्त राशन 2029 तक देने की गारंटी दी।

पीएम मोदी ने कहा- 4 जून को नतीजे आने के तुरंत बाद बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ पर काम शुरू हो जाएगा। सरकार ने 100 दिन की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है। देश की जनता की महत्वाकांक्षा ही मोदी का मिशन है।

BJP MANIFESTO : भाजपा के संकल्प पत्र में कौन से शब्द कितनी बार : 65 बार मोदी का जिक्र, तीन बार भ्रष्टाचार, महंगाई पर एक बार, रोजगार बारे 30 बार जिक्र Read More »

Bike thief caught; jind Police caught inter state bike theft gang, two arrested along with 11 stolen bikes, also carried out theft incidents in other states including Kaithal, Kurukshetra

Bike thief caught ; पुलिस ने पकड़ा इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह, चोरी की 11 बाइक समेत दो काबू, कैथल, कुरुक्षेत्र समेत दूसरे राज्यों में भी दिया चाेरी की वारदात को अंजाम

Bike thief caught : जींद में नरवाना सीआईए स्टाफ पुलिस ने ने इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की 11 बाइकों के साथ काबू किया है। आरोपितों ने जींद के अलावा कैथल, कुरुक्षेत्र समेत दूसरे राज्यों से भी बाइकें चोरी की थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जींद के सिंसर गांव निवासी जोगिंद्र उर्फ काला तथा ढाकल गांव निवासी हाकिम खान के रूप में हुई है। जाेगेंद्र पर करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डीएसपी अमित कुमार और नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि नरवाना और उचाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों के चलते सीआईए की स्पेशल टीम का गठन किया था। टीम जांच कर रही थी कि उन्हें सूचना मिली कि सिंसर गांव निवासी जोगिंद्र उर्फ काला बाइक चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और वह चोरी की बाइक पर सिंसर से हथो रोड पर मौजूद है। इस पर पुलिस ने नाकेबंदी की तो बाइक सवार दो युवक उन्हें देखकर वापस भागने लगे। पुलिस ने दोनों को काबू कर सख्ती से पूछताछ की।

 

 

इसमें आरोपितों ने कबूल किया कि नशे की पूर्ति के लिए जोगिंद्र उर्फ काला बाइकें चोरी करता था और इसे आगे हकिम खान की मार्फत सस्ते दामों में बेच देता था। सीआईए टीम ने आरोपित के मकान पर छापेमारी कर यहां से आठ बाइकों को बरामद कर दिया। इसके बाद हकिम खान के घर से दो बाइक और एक बाइक मौके से बरामद की। पुलिस ने बताया कि जोगिंद्र उर्फ काला कुख्यात बाइक चोर है और उसके खिलाफ बाइक चोरी, हत्या, लड़ाई झगड़े व आर्म्स एक्ट के 16 मुकदमें दर्ज हैं।

 

आरोपियान से बरामदा मोटरसाइकिलों का विवरण –

1. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर नंबर HR80D9082
FIR No. Date U/S 379 IPC थाना
2. मोटरसाइकिल बजाज CT100 काला रंग नंबर HR31D1998
U/S 102 CrPC

 

3. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर Nil
U/S 102 CrPC
4. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR08Y8912
FIR No. 503 Date12.12.23 U/S 379 IPC थाना सिविल लाइन कैथल ।
5. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर A/F
FIR No. 209 Date 13.7.23 U/S 379 IPC थाना कलायत ।
6. मोटरसाइकिल हीरो HF Deluxe काला रंग नंबर HR831427
FIR No. 430 Date 19.12.23 U/S 379 IPC थाना कलायत ।
7. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR90B7591

FIR No. 69 Date 05.4.24 U/S 379 IPC थाना राजौंद ।

 

8. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR32K4805
FIR No. 248 Date 29.6.23 U/S 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
9. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR 07X9564
FIR No. 341 Date 17.7.23 U/S 379 IPC थाना KUK
10. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर सिल्वर रंग नंबर HR08Q3896
U/S 102 CrPC

11. मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स काला रंग नंबर HR80D9082
FIR No.424 Date 01.10.23 U/S 379 IPC थाना शहर नरवाना ।

 

गिरफ्तार आरोपी जोगिंद्र उर्फ काला का आपराधिक रिकॉर्ड –
1. मुकदमा नंबर 116 दिनांक 11.5.16 धारा 323, 324, 307, 447, 506 IPC, 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर नरवाना ।
2. मुकदमा नंबर 260 दिनांक 24.9.13 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर नरवाना ।
3. मुकदमा नंबर 199 दिनांक 10.9.10 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
4. मुकदमा नंबर 237 दिनांक 30.10.09 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
5. मुकदमा नंबर 157 दिनांक 05.6.12 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
6. मुकदमा नंबर 336 दिनांक 14.12.12 धारा 148, 149, 335, 302 IPC थाना शहर नरवाना ।
7. मुकदमा नंबर 430 दिनांक 17.11.22 धारा 379, 411 IPC थाना कलायत ।
8. मुकदमा नंबर 265 दिनांक 16.10.20 धारा 457, 380 IPC थाना सदर नरवाना ।

 

9. मुकदमा नंबर 90 दिनांक 03.5.16 धारा 379A IPC थाना शहर नरवाना ।
10. मुकदमा नंबर 68 दिनांक 14.3.17 धारा 174 IPC थाना शहर नरवाना ।
11. मुकदमा नंबर 25 दिनांक 10.2.16 धारा 379A IPC थाना शहर नरवाना ।
12. मुकदमा नंबर 18 दिनांक 13.1.19 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
13. मुकदमा नंबर 68 दिनांक 04.10.22 धारा 379 IPC थाना जी आर पी जींद ।
14. मुकदमा नंबर 342 दिनांक 26.9.22 धारा 379 IPC थाना उचाना ।
15. मुकदमा नंबर 303 दिनांक 09.10.22 धारा 379 IPC थाना सिविल लाइन जींद ।
16. मुकदमा नंबर 311 दिनांक 17.8.23 धारा 174 A IPC थाना शहर नरवाना ।

आरोपी हाकिम खान का आपराधिक रिकॉर्ड –
आरोपी के खिलाफ कोई अभियोग दर्ज नहीं है ।

 


Read Also : 

Meta WhatsApp AI : WhatsApp पर भी आ गया AI, कई भारतीय यूजर्स को मिलने लगा एक्सेस- क्या आपके सारे काम निपटा देगा ?

Bike thief caught ; पुलिस ने पकड़ा इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह, चोरी की 11 बाइक समेत दो काबू, कैथल, कुरुक्षेत्र समेत दूसरे राज्यों में भी दिया चाेरी की वारदात को अंजाम Read More »

Jind marketing board roads ; जींद जिले में 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, 53 सड़कों की होगी विशेष मरम्मत, 77.33 करोड़ होंगे खर्च

चुनावी आचार संहिता से पहले ही हो गया था काम अलाट, तीन से चार माह में तैयार होंगी सड़कें

Jind marketing board roads : हरियाणा के जींद जिले में मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आने वाली करीब 49 किलोमीटर लंबी 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है तो वहीं 179 किलोमीटर लंबी 53 सड़कों की विशेष मरम्मत होगी। इन दोनों कामों पर 77.33 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। मार्केटिंग बोर्ड (Jind marketing board roads) द्वारा चुनावी आचार संहिता लगने से पहले इन सड़कों के टेंडर अलाट कर काम शुरू करने के निर्देश दे दिए गए थे।

अब इन सड़कों पर अब तेजी से काम शुरू हो गया है। विभाग का दावा है कि विधानसभा चुनावों से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न अनाज मंडियों और सब यार्ड की भी 19 करोड़ से विशेष मरम्मत होगी।

बता दें कि लोक निर्माण विभाग के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक रास्ते मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आते हैं। ये 10 से 12 फीट चौड़े हैं। गांव से गांव को जोड़ने वाले इन लिंक रास्तों पर सड़कों की हालत काफी खस्ता हो चुकी थी।

 

जिले भर की इन खस्ता हाल सड़कों की विशेष मरम्मत करने और कुछ नई सड़कों के निर्माण के लिए मार्केटिंग बोर्ड (Jind marketing board roads) द्वारा एस्टीमेट बनाकर पिछले दिनों मुख्यालय भेजे। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इनके टेंडर जारी किए गए। टेंडर खुलते ही काम अलाट हो गया। इसके बाद इन पर काम शुरू हो चुका है।

एक किलोमीटर से 10 किलोमीटर तक की लंबाई वाली सड़कों की विशेष मरम्मत से लेकर इनकी चौड़ाई बढ़ाने का काम विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। कई जगह सड़कों पर तारकोल की नई लेयर बिछाई जा रही है।

 

इन सड़कों का चल रहा निर्माण कार्य

सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
देवरड़ से किलाजफरगढ़ वाया पौली -221.3 लाख रुपये
बोहतवाला से श्रीराग खेड़ा -129.1
करसिंधू से दरियापुर -43.90
मुआना से बिधराना -274.18
छाप्पर से बुढ़ाखेड़ा -164.59
भौंसला से धनखड़ी -120.89
शामलो खुर्द से बिरौली -81.4
धरौदी से बीरवाला तीर्थ -65.21
सुंदरपुर से सच्चाखेड़ा -15.5
कालवन से हरिगढ़ पंजाब बार्डर -101
उझाना से कोयल -217
कर्मगढ़ से लोन -176.55
दनौदा खुर्द से भीखेवाला -211.61
नोट : ऐसी 18 सड़कें हैं लेकिन यहां मुख्य सड़कों की जानकारी दी गई है।

 

इन सड़कों की बढ़ाई जाएगी चौड़ाई

सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
दरियावाला से कौथ कलां तक बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई -292.43
राजपुरा बहन से मिर्चपुर तक सड़क की चौड़ाई -202.71

 

इन सड़कों की होगी विशेष मरम्मत

सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
मनोहरपुर से बोहतवाला -95.85
गोबिंदपुरा से जींद-भिवानी रोड -49.3
राजगढ़ ढोबी से कालवन -89.49
दनौदा से बिठमड़ा विशेष मरम्मत -144.58
गुरथली से हाथो -97.96
गुरथली से सुरजाखेड़ा -64.05
पिपलथा से उझाना -31.04
अंबरसर से उझाना -52.37
मलिकपुर से डीडवाड़ा -51.53
बडनपुर से नरवाना -81.08
दनौदा से भीखेवाला -71.25

नोट : विभाग द्वारा 51 सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी, यहां प्रमुख 11 सड़कों की जानकारी दी गई है।

 

अनाज मंडियों में भी करवाई जा रहा काम

मार्केटिंग बोर्ड द्वारा (Jind marketing board roads)  जिले भर की अनाज मंडियों, सब यार्ड में भी रिपेयरिंग से लेकर बरसाती पानी निकासी के नाले, शेड, किसान विश्राम गृह, चारदीवारी का काम करवाया जा रहा है।
इन मंडियों में चल रहा काम -लागत -लाख रुपयों में
धनौरी सब यार्ड में चारदीवारी, तारबंदी – 105.71
हमेटी कैंपस में फार्म मशीनरी शेड -16.57
सफीदों अनाज मंडी में किसान विश्राम गृह -165.98
पिल्लूखेड़ा में अंदर की सड़क की मरम्मत -291.64
जींद नई अनाज मंडी में कवर शेड -309.07
नरवाना नई अनाज मंडी का जीर्णोद्धार -419.44

 

लोगों को मिलेगी बेहतर सड़क सुविधा : नैन

मार्केटिंग बोर्ड (Jind marketing board roads) के एक्सईएन धर्मपाल नैन ने कहा कि विभाग के अधीन आने वाले जिले भर की सड़कों पर तेजी से काम चल रहा है। कुछ सड़कों का काम पूरा होने को है तो कुछ का जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोगों को बेहतर सड़क नेटवर्क की सुविधा मिलेगी।

Jind marketing board roads ; जींद जिले में 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, 53 सड़कों की होगी विशेष मरम्मत, 77.33 करोड़ होंगे खर्च Read More »

Self help group : घर की दहलीज से निकल, कैंटीन खोल और टिफिन सर्विस शुरू कर आत्मनिर्भर बनी 50 से ज्यादा महिलाएं

Self help group Jind : महिलाओं का एक रूप या उनकी एक भूमिका अन्नपूर्णा की भी होती है। इस भूमिका को महिलाओं के एक समूह ने रेखांकित ही नहीं किया वरन व्यापक अर्थ दिया है। जींद जिले में ग्रामीण क्षेत्र की 50 से अधिक महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर कैंटीन चलाकर और टिफिन वाली बन कर लोगों का पेट भर रही हैं।

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर इन्होंने अपने घर की दहलीज पार की और फिर स्वयं सहायता समूह बनाकर कैंटीन खोला। इसके बाद टिफिन सर्विस शुरू कर करीब 300 लोगों को घर जैसा भोजन उपलब्ध करवा रही हैं। ये महिलाएं खुद भोजन बनाती हैं और फिर खुद ही ग्राहक तक खाना पहुंचाने का काम करती हैं। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर (self help group jind) सरकार से लोन लेकर स्वरोजगार स्थापित किया। अब इनका रोजगार अच्छे तरीके से चलने लगा है, जिससे इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

 

आत्मनिर्भर (self help group jind) बनने वाली महिलाओं के काम-काज काे चलाने वाली बरसोला गांव निवासी पिंकी और रामराय निवासी सरिता बताती हैं कि पांच से छह साल पहले उन्होंने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लोन लिया और खुद का काम शुरू करने के लिए प्रशिक्षण लिया। इसके बाद धीरे-धीरे दूसरी जरूरतमंद महिलाओं को साथ जोड़ा। जिन महिलाओं की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, उन महिलाओं को साथ लेकर खुद का रोजगार स्थापित किया।

 

पिंकी और सरीता के निर्देशन में जींद के राजकीय कालेज, राजकीय आइटीआइ और नई अनाज मंडी में अटल कैंटीन चलाई जा रही हैं, जिन पर 50 से ज्यादा महिलाएं काम कर रही है। इसके अलावा जींद में पुराने बस अड्डे के सामने की श्योराण कालोनी में टिफिन सर्विस भी शुरू की हुई है। यहां खाना बनाने से लेकर टिफिन वितरित करने का काम स्वयं महिलाएं कर रही हैं। हर कैंटीन पर पांच से सात महिलाएं काम करती हैं। कैंटीन से होने वाली कमाई से ये महिलाएं कैंटीन का किराया, लोन की किस्त के अलावा 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह की बचत भी कर रही हैं।

 

चार बच्चों की परवरिश के लिए शुरू किया काम : पिंकी

बरसोला गांव निवासी पिंकी ने बताया कि उस पर चार बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी थी और उस समय घर के आर्थिक हालात कमजोर थे, इसलिए उसने दहलीज पार कर खुद का रोजगार करने की सोची। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लोन लिया और काम सीखा। दूसरी जरूरतमंद महिलाओं को साथ लेकर काम शुरू किया। अब वह कैंटीन और टिफिन सर्विस के काम का मैनेजमेंट करती है कि किस प्रकार से आय बढ़ाई जा सकती है। 1100 रुपये प्रतिमाह की आय के साथ उसने शुरूआत की थी, जो आज 20 हजार रुपये प्रतिमाह तक पहुंच गई है।

 

300 से ज्यादा टिफिन जा रहे, महिलाएं खुद करती हैं वितरित : सरिता

रामराय गांव की सरिता बताती हैं कि रोजाना 300 से ज्यादा टिफिन का वितरण हो रहा है। मात्र 50 रुपये में खाना तैयार कर पैकिंग करती हैं और महिलाएं खुद ही इसे वितरित करके आती हैं। इसके लिए उन्होंने ई-रिक्शा और स्कूटी ली हुई है। सरिता बताती हैं कि आसपास के गांवों से महिलाएं उनके पास काम करने आती हैं। अब उनकी मेहनत रंग लाने लगी है। सात साल पहले तक बच्चे छोटे थे और आर्थिक हालात ठीक नहीं थे, इसलिए सिलाई करती थी लेकिन 2017 में उसने स्वरोजगार की सोची और स्वयं सहायता समूह (self help group jind)  से जुड़कर आगे बढ़ती चली गई। अब उनका सर्कल बढ़ने लगा है।

Self help group : घर की दहलीज से निकल, कैंटीन खोल और टिफिन सर्विस शुरू कर आत्मनिर्भर बनी 50 से ज्यादा महिलाएं Read More »

14 april Today horoscope : इस राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत, उलझे काम सुलझेंगे, विदेश योग भी बन रहा

14 april, Today horoscope : पढ़िए आज का राशिफल, क्या कहते हैं आपके सितारे 

 

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपका दिन अच्छा रहेगा।आज हर काम में आपको सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। किसी पुराने दोस्त से मिलने का या बात करने का योग बन रहा है। इस राशि के मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। आपकी भौतिक सुख – सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। सफलता के कई नए मार्ग खुलेंगे। सेहत के लिहाज से आप खुद को हारे हुए से महसूस करेंगे लेकिन स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा , वी ,वु , वे, वो)
आज रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगें। आपका कोई सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा। इस राशि के छात्रों के करियर में नया बदलाव आयेगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। आप बेहतर महसूस करेंगे। इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स के काम से जुड़े हैं, उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जो उनको काफी लाभ पहुंचाएगा। बिजनेस के किसी काम से आज आपको बाहर जाना पड़ सकता है।

 

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपको कार्य क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आपकी किसी पूरानी समस्या का समाधान निकल सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। आपको दूसरों से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से बचना चाहिए, साथ ही जल्दबाजी में कोई फैसला भी ना लें। आपको अपनी सोच और व्यवहार को संतुलित रखने की जरूरत है। आपका दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरपूर रहेगा। आप अपना काम अच्छे से पूरा कर लेंगे।

 

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज किसी काम में आपको अनुभवी व्यक्ति से मदद मिलने की संभावना है। परिवार वालों के साथ शॉपिंग करने का प्लान बनायेंगे। पैसों का लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए। संगीत से जुड़े लोगों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा। किसी तरह की पुरानी बातों पर ध्यान देने से आपको बचना चाहिए। दोस्तों के साथ रिश्तों में सुधार आयेगा। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

 

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कोई नई योजना बना सकते हैं। घरेलू समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में आप सफल होंगे। इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उन्हें कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आपको बड़े अधिकारियों से भी पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा। घर-परिवार में भी स्थिति अनुकूल रहेगी। छात्रों को अपने गुरु से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

 

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप परिवार वालों के साथ हंसी खुशी के पल बितायेंगे। आपका आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत बना रहेगा। इस राशि के कॉमर्स के छात्र को अपने शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर भी सामने आएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको सुख की प्राप्ति होगी। आपको पैसे कमाने के लिये नए उपाय मिलेंगे, जिन पर आप गौर भी फरमायेंगे। घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

 

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। पारिवारिक मामलों को लेकर आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। ऑफिस में काम धीमी गति से पूरे होने की संभावना है। बच्चों के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा। आप किसी नए काम पर सोच-विचार कर सकते हैं। किसी बात को लेकर भाई से थोड़ी अनबन हो सकती है लेकिन संयम से बात करने पर बात संभल भी सकती है। नए लोगों से मिलने से आपको फायदा हो सकता है।

 

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज किसी खास काम में आपको फायदा होगा। भाई-बहन के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। जीवनसाथी आपकी बातों से प्रभावित होगें। बिजनेस के मामलों में आपका दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक कामों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। कुछ नए कामकाज आपके सामने आयेंगे, जिनके लिए आपकी कुछ जरूरी लोगों से मुलाकात भी होगी। शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बनेगा।

 

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस में सभी लोगों के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। अचानक नए स्रोतों से हुआ धन लाभ आपकी आर्थिक स्थिति को संतुलित कर देगा। आप शाम को किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा। लवमेट के लिये दिन फेवरेबल रहेगा। उचित दिशा में की गई मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा।

 

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज व्यावसायिक कार्यों के लिहाज से दिन बेहतर है। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। थोड़ी-सी मेहनत करके आप अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर लेंगे। आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो सकता है। आप हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस का बढ़िया माहौल आपको खुश करेगा। कुल मिलाकर आज का दिन बेहतर रहेगा।

 

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपको अचानक धन लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे। कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी चुनौती आपके सामने आयेगी, लेकिन आप उस चुनौती को तुरंत ही पार कर लेंगे। ऑफिस में बॉस आपके काम से प्रभावित होंगे, प्रमोशन होने के भी योग बन रहे है। आपकी तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। परिवार के सब लोग एक-दूसरे की मदद के लिये तैयार रहेंगे। सेहत के मामले में आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे।

 

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेगी। ऑफिस के काम में आप बिजी हो सकते हैं। समाज में किसी मुद्दे को लेकर आपको अपनी बात दूसरों के सामने रखने का मौका मिलेगा, जिसका प्रभाव कुछ लोगों पर साफ दिखेगा। आपका आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर हो सकता है इसलिए आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करना चाहिए ।परिवार के कुछ मामलों को अनदेखा करने से आपको बचना चाहिए। बाहर का खाने से बचें।

 

 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। 

 

 

14 april Today horoscope : इस राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत, उलझे काम सुलझेंगे, विदेश योग भी बन रहा Read More »

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम आज हो सकते है फाइनल, इन चेहरों को मिल सकता है मौका

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में आज लोकसभा उम्मीदवारों पर फाइनल मुहर लग सकती है। आज शाम 4 बजे कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा के उम्मीदवार तय किए जाएंगे। माना जा रहा है कि इससे पहले हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पैनल में एक-एक नाम पर सहमति बन चुकी है।

बात करें हरियाणा की तो हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस दीपेंद्र सिंह हुड्डा को टिकट दे सकती है। इसके साथ ही सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी शैलजा का नाम फाइनल माना जा रहा है।

 

इससे पहले शनिवार देर शाम तक कांग्रेस मुख्यालय में चल रही केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर चर्चा हुई, लेकिन कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन पाई थी। जिसके कारण टिकट के इंतजार में बैठे कांग्रेस नेताओं का इंतजार और लंबा हो गया।

 

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान रुबरु हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि बैठक में हरियाणा की कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। जिसको लेकर दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी और उसके बाद लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी।

 

हरियाणा की तरफ से इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, किरण चौधरी, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला हुए।

 

बता दें कि बीते दिनों हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर मंथन हुआ। बैठक के बाद बाबरिया ने कहा था कि लगभग सभी 10 सीटों पर सिंगल नाम फाइनल कर लिए गए हैं। लेकिन आज की बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा फाइनल किए गए नामों पर सहमति नहीं बन पाई है। हालांकि उदयभान ने यह भी कहा कि कई सीटों पर सहमति बन गई है कुछ पर नहीं बनी है।

 


ये भी पढ़ें :- 

Haryana Politics ; राजनीति के रंग : कभी आपस में था 36 का आंकड़ा, अब देवीलाल, भजनलाल और जिंदल की पढ़ी उसी भाजपा के लिए मांगेगी वोट

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम आज हो सकते है फाइनल, इन चेहरों को मिल सकता है मौका Read More »

Jind marketing board roads ; जींद जिले में 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, 53 सड़कों की होगी विशेष मरम्मत, 77.33 करोड़ होंगे खर्च

चुनावी आचार संहिता से पहले ही हो गया था काम अलाट, तीन से चार माह में तैयार होंगी सड़कें

Jind marketing board roads: हरियाणा के जींद जिले में मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आने वाली करीब 49 किलोमीटर लंबी 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है तो वहीं 179 किलोमीटर लंबी 53 सड़कों की विशेष मरम्मत होगी। इन दोनों कामों पर 77.33 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा चुनावी आचार संहिता लगने से पहले इन सड़कों के टेंडर अलाट कर काम शुरू करने के निर्देश दे दिए गए थे। अब इन सड़कों पर अब तेजी से काम शुरू हो गया है। विभाग का दावा है कि विधानसभा चुनावों से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न अनाज मंडियों और सब यार्ड की भी 19 करोड़ से विशेष मरम्मत होगी।

 

 

बता दें कि लोक निर्माण विभाग के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक रास्ते मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आते हैं। ये 10 से 12 फीट चौड़े हैं। गांव से गांव को जोड़ने वाले इन लिंक रास्तों पर सड़कों की हालत काफी खस्ता हो चुकी थी।

 

जिले भर की इन खस्ता हाल सड़कों की विशेष मरम्मत करने और कुछ नई सड़कों के निर्माण के लिए मार्केटिंग बोर्ड द्वारा एस्टीमेट बनाकर पिछले दिनों मुख्यालय भेजे। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इनके टेंडर जारी किए गए। टेंडर खुलते ही काम अलाट हो गया। इसके बाद इन पर काम शुरू हो चुका है। एक किलोमीटर से 10 किलोमीटर तक की लंबाई वाली सड़कों की विशेष मरम्मत से लेकर इनकी चौड़ाई बढ़ाने का काम विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। कई जगह सड़कों पर तारकोल की नई लेयर बिछाई जा रही है।

 

 

इन सड़कों का चल रहा निर्माण कार्य
सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
देवरड़ से किलाजफरगढ़ वाया पौली -221.3 लाख रुपये
बोहतवाला से श्रीराग खेड़ा -129.1
करसिंधू से दरियापुर -43.90
मुआना से बिधराना -274.18
छाप्पर से बुढ़ाखेड़ा -164.59
भौंसला से धनखड़ी -120.89
शामलो खुर्द से बिरौली -81.4
धरौदी से बीरवाला तीर्थ -65.21
सुंदरपुर से सच्चाखेड़ा -15.5
कालवन से हरिगढ़ पंजाब बार्डर -101
उझाना से कोयल -217
कर्मगढ़ से लोन -176.55
दनौदा खुर्द से भीखेवाला -211.61
नोट : ऐसी 18 सड़कें हैं लेकिन यहां मुख्य सड़कों की जानकारी दी गई है।

 

 

इन सड़कों की बढ़ाई जाएगी चौड़ाई
सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
दरियावाला से कौथ कलां तक बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई -292.43
राजपुरा बहन से मिर्चपुर तक सड़क की चौड़ाई -202.71

 

 

 

इन सड़कों की होगी विशेष मरम्मत
सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
मनोहरपुर से बोहतवाला -95.85
गोबिंदपुरा से जींद-भिवानी रोड -49.3
राजगढ़ ढोबी से कालवन -89.49
दनौदा से बिठमड़ा विशेष मरम्मत -144.58
गुरथली से हाथो -97.96
गुरथली से सुरजाखेड़ा -64.05
पिपलथा से उझाना -31.04
अंबरसर से उझाना -52.37
मलिकपुर से डीडवाड़ा -51.53
बडनपुर से नरवाना -81.08
दनौदा से भीखेवाला -71.25
नोट : विभाग द्वारा 51 सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी, यहां प्रमुख 11 सड़कों की जानकारी दी गई है।

 

 

अनाज मंडियों में भी करवाई जा रहा काम
मार्केटिंग बोर्ड द्वारा जिले भर की अनाज मंडियों, सब यार्ड में भी रिपेयरिंग से लेकर बरसाती पानी निकासी के नाले, शेड, किसान विश्राम गृह, चारदीवारी का काम करवाया जा रहा है।

 

 

इन मंडियों में चल रहा काम -लागत -लाख रुपयों में
धनौरी सब यार्ड में चारदीवारी, तारबंदी – 105.71
हमेटी कैंपस में फार्म मशीनरी शेड -16.57
सफीदों अनाज मंडी में किसान विश्राम गृह -165.98
पिल्लूखेड़ा में अंदर की सड़क की मरम्मत -291.64
जींद नई अनाज मंडी में कवर शेड -309.07
नरवाना नई अनाज मंडी का जीर्णोद्धार -419.44

 

लोगों को मिलेगी बेहतर सड़क सुविधा : नैन
मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन धर्मपाल नैन ने कहा कि विभाग के अधीन आने वाले जिले भर की सड़कों पर तेजी से काम चल रहा है। कुछ सड़कों का काम पूरा होने को है तो कुछ का जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोगों को बेहतर सड़क नेटवर्क की सुविधा मिलेगी।

 


Voter ID की एक गलती आपको पहुंचा सकती है जेल, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती 👇👇

Voter ID की एक गलती आपको पहुंचा सकती है जेल, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती

 

Jind marketing board roads ; जींद जिले में 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, 53 सड़कों की होगी विशेष मरम्मत, 77.33 करोड़ होंगे खर्च Read More »