lasted update

WhatsApp new feature launch : WhatsApp ने लॉन्च किया चैट का ये नया फीचर, नए फीचर से यूजरों का लंबा इंतजार हुआ खत्म

WhatsApp new feature launch : दुनियां एक तरह दिन पर दिन डिजिटल दुनियां में तेजी से बढ़ रही उससे लगता है की, दुनिया में मशीनों का युग एआई की जनरेशन में बदल गया है। बता दें की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2 बिलियन से ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। आज व्हाट्सएप लोगों का इंस्टेंट मैसेजिंग का एक जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि कंपनी ने अब अपने यूजर्स के लिए चैट सेक्शन में एक बेहद जरूरी फीचर रोलआउट कर दिया है।

 

व्हाट्सएप ने नया फीचर की जानकारी X प्लेटफार्म पर पोस्ट की

गौरतलब है की, यूजर्स की सिक्योरिटी और चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सारे धांसू फीचर्स प्लेटफॉर्म में जोड़े हैं। मेटा के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने अब अपने फीचर्स की लिस्ट में एक नया फीचर Chat Filters को भी जोड़ दिया है। वॉट्सऐप ने इस फीचर (WhatsApp new feature launch) की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके दी।

नए फीचर को लेकर मार्क जुकरबर्ग ने दी सूचना

आपको बता दें कि वॉट्सऐप के चैट फिल्टर का इंतजार यूजर्स को पिछले काफी समय से था। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर को लेकर बताया कि यह नया फीचर (WhatsApp new feature launch) यूजर्स को पहले से कहीं अधिक तेजी के साथ मैसेज सर्च करने में मदद करेगा। कंपनी ने कहा कि इस फीचर के आने के बाद किसी मैसेज को सर्च करने में बर्बाद होने वाला समय बचने वाला है।

 

नए फीचर आने से चैट बॉक्स को नहीं करना पड़ेगा स्क्रॉल

दरसल की, मौजूदा दौर में पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही काम के लिए वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कई बार कुछ जरूरी मैसेज को सर्च करने की जरूरत पड़ती है। इस तरह की स्थिति में यह नया चैट फिल्टर फीचर काफी काम आने वाला है। अब यूजर्स (WhatsApp new feature launch) को मैसेज सर्च करने के लिए पूरे चैट बॉक्स या फिर इन बॉक्स को नीचे की तरफ स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा।

यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर के साथ 3 नए सेक्शन

आपको सूचित करते हैं की, वॉट्सऐप के नए Chat Filter फीचर में कंपनी ने ग्राहकों को All, Unread और Group तीन तरह के सेक्शन दिए हैं। ऑल सेक्शन को सेलेक्ट करने पर सभी चैट्स डिस्प्ले होंगे।

वहीं अनरीड सेक्शन सेलेक्ट करने पर उन मैसेज को डिस्प्ले किया जाएगा, जिन्हें रीड नहीं किया गया होगा। इस सेक्शन में वे मैसेज भी दिखाई देंगें जिन्हें रीड किया जा चुका होगा। ग्रुप फिल्टर सेक्शन में ग्रुप में आने वाले मैसेज दिखाई देंगे। बता दें कि, इसी सेक्शन में कम्युनिटी ग्रुप (WhatsApp new feature launch) के भी मैसेज शामिल होंगे।

WhatsApp new feature launch : WhatsApp ने लॉन्च किया चैट का ये नया फीचर, नए फीचर से यूजरों का लंबा इंतजार हुआ खत्म Read More »

UPSC Success story : हेड कांस्टेबल का बेटा बना IPS अफसर, पहले ही कोशिश में हासिल की सफलता

UPSC Success story :  मंगलवार को यूपीएससी आईएएस और यूपीएससी आईपीएस का रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद कई मिडल क्लास के परिवारों में खुशी लहर छा गई। इसी बीच रिजल्ट के साथ कई बच्चों के सुनहरे दिनों की कहानी की पटकथा लिखी गई। इन कहानियों में से एक कहानी हेड कांस्टेबल के बेटे विशाल दुबे ने यूपीएससी रैगिंग में 296 वां रैंक हासिल किया! जिससे पिता को खबर सुनते ही खुशी का ठिकाने ही नी रहा।

हेड कांस्टेबल संजय ने बताया कि दोपहर बेटे विशाल ने यूपीएससी की परीक्षा में सफल (UPSC Success story ) होने की फोन पर सूचना दी। उसने बताया कि 296 रैंक मिलने पर आइपीएस में चयन हुआ है। बेटे का आइपीएस में चयन होने से खुश संजय ने साथी कर्मचारियों और एसीपी अजय त्रिवेदी को सूचना दी। इस पर सभी ने उन्हें बधाई दी। साथी कर्मचारियों ने खुशी में एक – दूसरे का मुंह मीठा कराया।

 

पिता हेड कांस्टेबल पद पर कहां ड्यूटी करतें हैं ?

फर्रुखाबाद के नीम करोरी निवासी संजय दुबे, बिल्हौर के एसीपी कार्यालय में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। वह मार्च माह में ही फिरोजाबाद से स्थानांतरित होकर बिल्हौर आए हैं।

एसीपी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल के बेटे का यूपीएससी की परीक्षा में पहले प्रयास में ही 296 रैंक हासिल कर आइपीएस में चयन हुआ है। बेटे का पुलिस अधिकारी के पद पर चयन होने पर हेड कांस्टेबल को साथी कर्मचारियों और अधिकारियों ने बधाई दी।

 

विशाल दुबे और उसके परिवार के बारे में कुछ सूचना

बेटा विशाल का नाम यूपीएससी रैंक में आने के बाद मीडिया रिपोर्ट में संजय ने बताया कि परिवार में पत्नी रेनू दुबे ग्रहणी है। बड़े बेटे विशाल दुबे का आइपीएस में चयन हुआ है। वहीं छोटी बेटी वैष्णवी फर्रुखाबाद के दयाल कालेज से फाइन आर्ट का डिप्लोमा कर रही है।

उन्होंने बताया कि, विशाल की प्राथमिक शिक्षा फिरोजाबाद से हुई है। कक्षा छह से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई उसने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु से की है। इसके बाद स्नातक की पढ़ाई सेंट जोंस कालेज आगरा से पालिटिकल साइंस विषय से की है।

वर्ष 2022 में स्नातक करने के बाद बेटा सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली चला गया और वहां बिना कोई कोचिंग स्वयं पढ़ाई कर पहले ही प्रयास में सफलता (UPSC Success story ) हासिल की है। इस समय बेटे की परास्नातक की पढ़ाई के साथ रैंक और बेहतर करने की तैयारी चल रही है। बेटे का आईएएस बनने का सपना है।

उन्होंने बताया कि बेटे का आइपीएस में चयन होने की सूचना पर एसीपी ने उन्हें परिवार के साथ खुशी मनाने के लिए घर जाने की दो दिन की छुट्टी दी है। इस बीच विशाल ने भी अपनी सफलता (UPSC Success story ) का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

UPSC Success story : हेड कांस्टेबल का बेटा बना IPS अफसर, पहले ही कोशिश में हासिल की सफलता Read More »

Superhit Business Idea Update : हर महीने कमा सकते हो 50 से 60 हजार रूपिए, बस शुरू करें कम लागत में यह सुपरहिट बिजनेस

Superhit Business Idea Update : बेरोजगारी के दौर में आपके लिए ये बिजनेस बन सकता है वरदान! जिसके माध्यम से हजारों – लाखों रूपिए प्रति माह कमा सकते हैं। अगर आप एक नौकरी के साथ अतिरिक्त कमाई की तलाश में हैं, तो हम आपको एक धांसू व्यापार विचार के बारे में बता रहे हैं। यह व्यापार खिलौना उद्योग से जुड़ा है। आप इसे शुरू करके आत्मनिर्भर भारत के अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं। खिलौनों की मांग कभी कम नहीं होती है, तो यह व्यापार आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है।

सीधी बात यह है कि भारत में अधिकतर खिलौने (Superhit Business Idea Update) चीन से आयात किए जाते हैं, जो दिखाता है कि, भारतीय खिलौने बाजार में चीन ने अपनी धाक जमा रखी है। इसलिए मोदी सरकार का उद्देश्य चीन द्वारा जमाई हुई इस धाक को खत्म करना है और बाहरी देशों में भारत से बने खिलौने का निर्यात करना है। इससे भारत की तरफ से निर्यात में वृद्धि होगी और अर्थव्यवस्था में भी इसका योगदान होगा।

 

छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक से खिलौने का व्यापार कैसा होता है ?

यह बिल्कुल भी आवश्यक नहीं है कि, आप बड़े स्तर पर ही किसी व्यापार की शुरुआत करें। बल्कि आप व्यापार (Superhit Business Idea Update) को छोटे स्तर से शुरू करके एक बड़े मुकाम तक ले जा सकते हैं। इस खिलौने व्यापार को भी आप छोटे स्तर पर अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में आपको 40 हजार रुपए तक की लागत आएगी, जिससे शुरुआती दौर में महीने के 50,000 रुपए तक आप कमा सकते हैं।

 

खिलौने बनाने के लिए कौनसी मशीन और क्या समान चाहिए ?

बता दें कि, आपको इस व्यापार को शुरू करने के लिए और खिलौने (Superhit Business Idea Update) बनाने के लिए 2 मशीन, कच्चा माल और छोटे स्तर पर टेडी और सॉफ्ट टॉय बनाने के लिए एक मशीन चाहिए ! जो हाथों से चलती है।

इसके साथ हाथ से चलने वाली कपड़े काटने की मशीन भी चाहिए जो आपको बाजार से 40,00 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगी। जबकि सिलाई मशीन भी 5000 की शुरुआती कीमत के साथ आती है। बाकी अन्य खर्चों के लिए 5000 से 7000 रुपए की आवश्यकता होगी।

मात्र 15000 रूपए से रॉ मैटेरियल खरीदकर आप शुरू में 100 यूनिट सॉफ्ट टॉय और टेडी बना सकते हो। अतः इस आधार पर आपको करीबन 35 से 40 हजार की जरूरत पड़ेगी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए। जबकि बाजार में यह सॉफ्ट टॉय या टेडी (Superhit Business Idea Update) आराम से 400 से 500 रुपए की कीमत पर बिक जायेंगे। इस तरह से आप हर महीने 50 से 60 हजार रूपिए की कमाई कर सकते हो।

Superhit Business Idea Update : हर महीने कमा सकते हो 50 से 60 हजार रूपिए, बस शुरू करें कम लागत में यह सुपरहिट बिजनेस Read More »

Naina chautala biography ; हिसार की बेटी को पहली बार किसी पार्टी ने दिया टिकट, दड़ौली में जन्मी नैना चौटाला हिसार से जेजेपी की उम्मीदवार

Naina chautala biography : हिसार की बेटी को पहली बार किसी पार्टी ने टिकट दिया है। हम बात कर रहे है बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला की। आदमपुर हलके के गांव दड़ौली में 8 दिसंबर 1967 में जन्मी नैना चौटाला को जननायक जनता पार्टी ने हिसार लोकसभा से चुनावी मैदान में उतारा हैं।

हिसार से सांसद रहे एवं प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की माता नैना चौटाला (Naina chautala biography) का हिसार से बेहद गहरा नाता है। उनका बचपन जहां गांव दड़ौली में गुजरा तो वहीं हिसार के नूर निवास स्कूल से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने एफसी कॉलेज से स्नातक की परीक्षा पास की। स्कूल और कॉलेज के दिनों में उन्होंने जवाहर नगर की गली नंबर दो में अपनी बड़ी बहन बिमला के भी पास कुछ समय रह कर पढ़ाई की। नैना चौटाला 14 वर्ष तक हैडगर्ल भी रही।

 

पढाई के दिनों में पिता चौधरी भीम सिंह गोदारा की और शादी के बाद उनके पति डॉ. अजय चौटाला जी नैना के प्रेरणा स्त्रोत रहे। उनके पिता जी नैना को कहते थे कि बेटी कुछ बनकर दिखाना है। नैना चौटाला (Naina chautala biography) की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी रूचि रही और उन्होंने कालेज के दिनों में प्री आरडी कैंप गणतंत्र दिवस समारोह परेड में भाग लिया और शूटिंग में उन्होंने इंटर यूनिवर्सिटी में शूटिंग टीम का प्रतिनिधित्व किया।

 

नैना को बेटी होने पर गर्व है। वह कहती हैं कि मैं अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस करती हूं। ग्रामीण प्रवेश से ताल्लुक रखने के बावजूद मेरे माता-पिता ने मेरा पूरा साथ दिया और मुझे शिक्षा के लिए शहर में बोर्डिंग स्कूल और कॉलेज में पढ़ने का मौका दिया।

नैना सिंह चौटाला की 24 फरवरी 1987 को डॉ अजय सिंह चौटाला से शादी हुई।वह बताती हैं कि अजय जी ने मुझे आगे बढ़ने में बहुत सहयोग किया। विपरीत परिस्थितियों में मुझे राजनिति में आना पड़ा तो हर कदम पर अजय जी ने मुजे प्रेरित किया। उनके सहयोग की बदौलत में आज इस सार्वजनिक जीवन मे बनी हुई हूँ ।

 

उनके दो सुपुत्र हैं। ज्येष्ठ पुत्र दुष्यंत चौटाला हिसार से देश के सबसे युवा सांसद बने और 2019 में उचाना कलां से विधायक चुने के बाद हरियाणा के डिप्टी सीएम के रूप में प्रदेश की सेवा की। दूसरा सुपुत्र दिग्विजय सिंह चौटाला जेजेपी के प्रधान महासचिव हैं।

नैना सिंह चौटाला (Naina chautala biography) लगातार दूसरी बार विधायक बनीं हैं। इससे पहले साल 2014 के विधानसभा चुनाव में वे डबवाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गई थी। साल 2014 के चुनाव में नैना चौटाला ने डबवाली सीट से करीब 68029 वोट हासिल करते हुए 8545 वोट के अंतर से जीत हासिल की थी। 2018 में जेजेपी का गठन हुआ और बाढड़ा से विधायक बनी।

 

नैना चौटाला जेजेपी की वरिष्ठ नेत्री हैं। नैना चौटाला (Naina chautala biography) ने महिलाओं को राजनीति के प्रति जागरूक करने के लक्ष्य से “हरी चुनरी चौपाल” के सफल कार्यक्रम प्रदेशभर में किए है। इन कार्यक्रमों की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नैना चौटाला की मांग पर हरियाणा में महिलाओं को पंचायती संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण, राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलने जैसे अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए है।

Naina chautala biography ; हिसार की बेटी को पहली बार किसी पार्टी ने दिया टिकट, दड़ौली में जन्मी नैना चौटाला हिसार से जेजेपी की उम्मीदवार Read More »

School Vehicle Policy Update : महेंद्रगढ़ के बस हादसे के बाद, हरियाणा सरकार ने सभी स्कूल संचालकों पर की सख्ती, और कहा इस तारीख तक स्कूल वाहन पॉलिसी के नियमों को पूरी तरह से करें लागू , वरना होगी कार्रवाई !

School Vehicle Policy Update : हरियाणा सरकार महेंद्रगढ़ हादसे के बाद राज्य के सभी नीची स्कूल संचालकों पर सख्ती से पेश आ रही है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार अहम कदम उठा रही है। इसलिए बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूली वाहनों के लिए सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी सरकार द्वारा बनाई गई है। इसके तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूली वाहनों में जरूरी उपकरण और अन्य व्यवस्थाएं होना जरूरी है।

 

क्या स्कूल वाहन पॉलिसी के नियम?

स्कूल वाहन पॉलिसी के अनुसार, स्कूलों की बस का रंग पीला होना चाहिए और उसमें नीले रंग की पट्टी में स्कूल का नाम लिखा होना चाहिए। बस के अंदर प्राथमिक उपचार बॉक्स और अग्निशमन यंत्र होना जरूरी है।

इसके साथ ही बस के अंदर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा होना चाहिए। स्कूली वाहन (School Vehicle Policy Update) की स्पीड पर कंट्रोल के लिए स्पीड गवर्नर लगा होना चाहिए। स्कूल की बस के ड्राइवर का मेडिकल फिटनेस होना जरूरी है और ड्राइवर रखे जाने वाले के लिए 5 साल का अनुभव होना चाहिए।

स्कूल की बस के विंडो पर होरिजेंटल ग्रिल हो ताकि कोई बच्चा किसी कारण बस खिडक़ी से बाहर नहीं गिर सके। स्कूल की बस पर ड्राइवर का नाम उसका मोबाइल नंबर अंकित होना चाहिए । इसके साथ ही ड्राइवर प्रॉपर वर्दी में हो, स्कूल बस चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगनी होनी चाहिए है। स्कूली बस की पासिंग और टैक्स भरा हुआ होना चाहिए। इसके साथ ही स्कूल बस में महिला के परिचालक का होना भी जरूरी है।

अगर कोई स्कूल संचालक 26 अप्रैल तक स्कूल वाहन पॉलिसी (School Vehicle Policy Update) के नियमों को पूरी तरह से अपनी स्कूल बसों में नी लागू करता हैं, तो उसके खिलाफ हरियाणा सरकार के अधिकारियों के तरफ से कानूनी कारवाई की जाएगी। इसलिए स्कूल संचालक बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल वाहन पॉलिसी (School Vehicle Policy Update) के नियमों का पालन करते हुएं, अपने स्कूल वाहनों में पूरी तरह से लागूं करें।

 

सड़क निर्माण विभाग को भी फटकार

वहीं हरियाणा सरकार ने अपने निर्देशों के मुताबिक सड़क निर्माण विभाग को फटकार लगाते हुए कहा है की , सडक़ निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सडक़ों पर बने गड्ढों को भी तुरंत प्रभाव से दुरूस्त करवाने का काम करें ताकि गड्ढों की वजह से कोई हादसे न हों।

सडक़ों पर यदि पेड़ों की टहनियां हैं तो उनको भी काटा जाए। वहीं सरकार ने सभी स्कूल संचालकों से अपील करते हुए कहा कि हादसों को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करें और अपने वाहनों में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी(School Vehicle Policy Update)को लागू करें।

School Vehicle Policy Update : महेंद्रगढ़ के बस हादसे के बाद, हरियाणा सरकार ने सभी स्कूल संचालकों पर की सख्ती, और कहा इस तारीख तक स्कूल वाहन पॉलिसी के नियमों को पूरी तरह से करें लागू , वरना होगी कार्रवाई ! Read More »

BPL Ration Card Update : कोटे में इन लोगों को मिलेगा दोगुना राशन, हरियाणा सरकार इन राशन कार्ड धारकों को पहुंचा रही है फायदा

BPL Ration Card Update : सरकार ने BPL परिवारों के लिए एक खुशखबरी दी! हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को सभी को मुफ्त राशन सरकार द्वारा दिया जाता है। इस राशन प्रणाली को कोरोना काल से शुरू किया गया था।

हरियाणा सरकार की ओर से बीपीएल कार्ड के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों को मुक्त राशन दिया जाता था। लेकिन अब सुधार की ओर सरकार ने रुख कर लिया है। मुफ्त राशन नहीं मिलने की वजह से और कम राशन मिलने की वजह से सरकार के पास कई तरह की शिकायत आ रही है और सरकार ने उन पर अब विराम लगाने का काम कर रही है।

 

कोटेदारों का नाम किस मशीन में जोड़ा जाएगा ?

हरियाणा में अब सभी कोटेदारों के पास E went scale मशीन भेजी जाएंगी और सभी कोटेदारों के नाम इन मशीनों में जोड़ें जायेंगे। हरियाणा सरकार का यह मकसद EPOS मशीनों के तहत कोटेदारों का सारा डाटा अपने पास रखेगी। वहीं पता करें की, किस जिले में कितने कोटेदार सही से राशन प्रदान कर रहे हैं और यह प्रक्रिया अंगूठा लगाने के बाद गरीब परिवारों (BPL Ration Card Update) को अच्छे से राशन देने के लिए शुरू की गई है।

 

कोटेदार कैसे करते थे मनमानी ?

हरियाणा में कोरोना काल से कोटेदार अपनी मनमानी कर रहे थे और लोगों को कम अनाज दे रहे थे। कोटेदारों की ऐसी मनमानी व्यवस्था से लोग परेशान हो गए थे और सरकार की ओर रुक कर लिया था। इस प्रकार सरकार के पास अनेक बार शिकायत भेजी गई। शिकायतों में पता चला की, कोटेदार राशन कार्ड धारकों को 5 मिनट अनाज की बजाय तीन-चार किलो ही अनाज दे पा रहे थे और शिकायत करने पर वह अपनी अकड़ दिखा रहे थे।

इस तरह के मामले जानने के बाद सरकार अलर्ट हो गई और ईपीओएस मशीनों का आगमन कर दिया जिससे लोगों को सही अनाज मिलने लगा। अब यहां प्रक्रिया हरियाणा में हर जिले में लागू कर दी है पीओएस मशीन के आ जाने से अंगूठा लगाने के बाद ही सभी को राशन वितरण किया जाता है जिससे अब राशन कोटेदार किसी भी तरह की मनमानी नहीं कर सकते और लोगों को पूरी मात्रा में अनाज और बाकी चीज दिए जा रही है।

 

राज्य में EPOS मशीनें अब तक कितनी दुकानों पे पहुंची ?

हरियाणा राज्य में अभी तक 434 दुकानों पर ही EPOS की मशीनों को पहुंचा पाई है। हरियाणा सरकार ने इसका लक्ष्य पूरे प्रदेश में पहुंचाने का रखा है। लोगों को चीनी दाल गेहूं और बाजार जैसे खाद्य पदार्थ कोटा में हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। ताकि सब बीपीएल कार्ड धारकों (BPL Ration Card Update) को काफी सस्ते दामों में लोगों को अनाज मिल सकें।

 

कितने बीपीएल परिवारों का मिल रहा मुफ्त राशन ?

हरियाणा में करीब 2 लाख से ऊपर एपीएल कार्ड है और 14,000 से अधिक बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card Update) है। इन सभी लोगों को हर तीन महीने में सस्ते दामों पर अनाज उपलब्ध कराया जाता है। और अब हर महीने सस्ते दामों में चीनी उपलब्ध कराई जाएगी, बाजार मूल्य से कम कीमत में सरकार द्वारा बीपीएल परिवार को करीब 18 रुपए किलो प्रति व्यक्ति चीनी मुहैया करवाती है।

BPL Ration Card Update : कोटे में इन लोगों को मिलेगा दोगुना राशन, हरियाणा सरकार इन राशन कार्ड धारकों को पहुंचा रही है फायदा Read More »

Haryana Roadways time table : इस डिपो से अमृतसर के लिए शुरू हुई नई बस सर्विस, हरियाणा रोडवेज के सबसे पहले यंहा देखे टाइम टेबल और रूट

Haryana Roadways time table : हरियाणा रोडवेज विभाग ने प्रदेश के विभिन्न प्रमुख शहरों के बीच सीधी बस सेवा को शुरू की है, जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा है। इतना ही नहीं श्रदालुओं को खुश करने के लिए, हरियाणा रोडवेज विभाग ने प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए भी सीधी बस सेवा को शुरू की है।

दरसल, हरियाणा रोडवेज विभाग ने महेंद्रगढ़ के नारनौल से पंजाब के अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है । जिससे यात्रियों को इस बस यात्रा से काफी फायदा पहुंचेगा। इससे पहले सीधी बस सेवा न मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। उन्हें जगह-जगह पर बस बदलनी पड़ती थी जिससे यात्रियों का काफी समय (Haryana Roadways time table) खराब होता था।

 

नारनौल से अमृतसर की सीधी नई बस किन किन जगहों से होकर रवाना होगीN

आपको बता दें की, नारनौल बस स्टैंड से अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा। यह बस रेवाड़ी, धौला कुआं, दिल्ली, पानीपत ,करनाल, पिपली, अंबाला, राजपुरा, लुधियाना, बायपास और जालंधर होते हुए अमृतसर तक का सफर तय करेगी।

 

नई बस का टाइम टेबल (Haryana Roadways time table) इस प्रकार

यह बस नारनौल से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी । इसके बाद दिल्ली आईएसबीटी से रात 9:10 बजे ,पानीपत से रात 10:45 बजे ,करनाल से रात 11:30 बजे और अंबाला से रात 12:45 बजे चलेगी ।यह बस अमृतसर से शाम 7:10 पर वापसी के लिए रवाना होगी और जालंधर में यह 9:45 बजे चलेगी। नारनौल से अमृतसर (Haryana Roadways time table) के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी काफी फायदा होगा।

Haryana Roadways time table : इस डिपो से अमृतसर के लिए शुरू हुई नई बस सर्विस, हरियाणा रोडवेज के सबसे पहले यंहा देखे टाइम टेबल और रूट Read More »

RRB Vacancy 2024 : रेलवे बोर्ड में निकली हुई हैं आरपीएफ कांस्टेबलों और सब-इंस्पेक्टर पर बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

RRB Vacancy 2024 : रेलवे आवदेकों के लिए खुश खबरी, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में 4206 कांस्टेबल और 452 उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। RPF कांस्टेबल अधिसूचना 2024 और RPF उप-निरीक्षक (SI) अधिसूचना 2 मार्च 2024 को जारी हो चुकी है।

आवदेक आरआरबी की वेबसाइट से रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरपीएफ भर्ती (RRB Vacancy 2024) ऑनलाइन फॉर्म 15 अप्रैल 2024 को शुरू हो गया है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 है।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक अधिसूचना

 

भर्ती संगठन रेलवे सुरक्षा बल (RPF)
पद का नाम कांस्टेबल/ उप-निरीक्षक (SI)
विज्ञापन संख्या सीईएन नंबर RPF 01/2024 और सीईएन नंबर RPF 02/2024
रिक्तियों की संख्या 4660
नौकरी करने का स्थान भारत
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 15 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024
आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की खाली पदों की कुल संख्या

 

पद का नाम खाली पद योग्यता
कॉन्स्टेबल्स 4208 10 वीं पास
सब-इंस्पेक्टर्स 452 स्नातक

 

आयु सीमा

 

भर्ती  कॉन्स्टेबल्स के लिए 18-28 वर्ष और सब-इंस्पेक्टर्स के लिए 20-28 वर्ष है। आयु सीमा की गणना के लिए महत्वपूर्ण तिथि 1-7-2024 है। आयु छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

 

आवेदन शुल्क

 

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग का आवेदन शुल्क ₹500/- है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस, महिलाएं, माइनॉरिटी और एक्स सर्विसमैन के आवेदन शुल्क ₹250/- है।

आरपीएफ कांस्टेबलों  और  सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की वेतनमान स्थिति

 

आरपीएफ कांस्टेबलों (RRB Vacancy 2024) की वेतनमान स्थिति ₹21700/- प्रति माह प्राप्त अनुदान के साथ है। यह एक स्तर-3 सीपीसी वेतन मैट्रिक्स नौकरी है। जबकि आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की वेतनमान स्थिति ₹35400/- प्रति माह प्राप्त अनुदान के साथ है। यह एक स्तर-6 पे मैट्रिक्स नौकरी है।

आरपीएफ कांस्टेबलों और सब-इंस्पेक्टर्स भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया

 

  • चरण-1: कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) लिखित परीक्षा
  • चरण-2: शारीरिक क्षमता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी)। (सीबीटी स्कोर के आधार पर, रिक्तियों के 10 गुणा अभ्यर्थियों को पीईटी/पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा)।
  • चरण-3: दस्तावेज़ सत्यापन
  • चरण-4: चिकित्सा परीक्षण

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

 

यहाँ आरपीएफ रिक्ति 2024 का विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सिलेबस दिया गया है।

  • नेगेटिव मार्किंग: 1/3
  • समय अवधि: 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट)
  • परीक्षा का मोड: कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा
Section Marks Questions Exam  Duration
General Awareness 50 50     90     Minutes
Arithmetic 35 35
General Intelligence & Reasoning 35 35

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

 

  • सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • आप होम पेज पर ‘भर्ती’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप वहां ‘RPF Recruitment 2024’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन (RPF Constable Recruitment 2024 या RPF Sub-Inspector Recruitment 2024) को पूरी तरह से पढ़ें।
  • इसके बाद आप ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही और पूरी तरह से भरें।
  • इसके बाद आप आवश्यक दस्तावेज, फोटो, और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • इसके बाद आप अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म को पूरा करने के बाद, इसे फाइनल सबमिट करें।
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म (RRB Vacancy 2024) का एक प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

 

 

RRB Vacancy 2024 : रेलवे बोर्ड में निकली हुई हैं आरपीएफ कांस्टेबलों और सब-इंस्पेक्टर पर बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन Read More »

Mahila Samman Bachat Patra Yojana Update : महिला सामान बचत पत्र योजना के तहत मात्र 1000 रुपए जमा पर मिलेगा 7.5% ब्याज, कैसे मिलेगा लाभ आये जानें

Mahila Samman Bachat Patra Yojana Update : महिल्याओं के लिए सरकार ने कई  तरह की योजना चला रखी हैं, लेकिन महिल्याओं को इन योजनाओं के बारे में विशेष जानकारी नहीं होती है। इस कारण कभी कभी उनको लाभ नहीं मिल पाता। इसलिए भारत में, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने समय-समय पर कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। हालाँकि, वित्त मंत्री द्वारा एक नई योजना ‘महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024’ की घोषणा की गई है। इस योजना के अंतर्गत, महिलाओं ( Mahila Samman Bachat Patra Yojana Update) को उच्च ब्याज दरों वाले बचत खाते पर चक्रवृत्ति ब्याज की सुविधा प्राप्त होगी।

महिला सामान बचत पत्र योजना का लाभ

इस योजना ( Mahila Samman Bachat Patra Yojana Update) के अंतर्गत, देश की महिलाएं पोस्ट ऑफिस के माध्यम से एक बचत खाता खोल सकती हैं। यह एक नवीनतम योजना है जो भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस खाते में, महिला 1000/- रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का प्रीमियम जमा करवा सकती हैं। इस जमा प्रीमियम पर भारत सरकार द्वारा महिलाओं को 7.5% की चक्रवाती ब्याज दी जाएगी, जिससे माहिल्याओं को बहुत लाभ मिलेगा । यह योजना केवल 2 वर्षों के लिए ही लागू होगी।

महिला सामान बचत पत्र योजना  2024

 

योजना का नाम महिला सम्मान बचत पत्र योजना
लाभार्थी देश की महिलाएं
संचालित विभाग भारतीय डाक विभाग
ब्याज दर 7.5 चक्रवर्ती ब्याज
योजना समय अवधि 2 साल
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in

योजना दस्तावेज

 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

महिला सामान बचत पत्र योजना पात्रता

 

  • भारत की मूल निवासी महिला इस योजना के लिए पात्र होगी|
  • महिला के परिवार की सालाना आय 7 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • इस योजना के लिए महिला की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है लेकिन नाबालिक का के केस में बालिका के अभिभावक की अनुमति जरूरी होगी|
  • इस योजना के तहत किसी भी जाति धर्म व समुदाय की महिलाएं बचत खाता खुला सकती हैं|

महिला सामान बचत पत्र योजना आवेदन कैसे करें

 

  • योजना में आवेदन करने के लिए पहले अपने नज़दीकी भारतीय डाक सेवा केंद्र में जाएं।
  • आप वहाँ से महिला बचत सम्मान बचा पत्र योजना के आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में पूछी गई सामान्य जानकारी दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद, योजना में आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की एक-एक फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
  • अब इसके बाद आवेदन पत्र को सभी दस्तावेज़ों के साथ डाक सेवा केंद्र में अधिकारी के पास जमा करवा दें।
  • इसके बाद पोस्ट ऑफ़िस अधिकारी द्वारा आपके दस्तावेजों और पात्रता की जाँच की जाएगी।
  • इसके बाद अब आपको योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा।
  • इसके बाद  आप सुविधा के अनुसार एक मासिक प्रीमियम किश्त का चयन करें |
  • इसके बाद अधिकारी द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र योजना के अंतर्गत आपका बचत खाता खोल दिया जाएगा।
  • अब आपको हर महीने इस खाते में प्रीमियम राशि जमा करवानी होगी।
  • इस आसान प्रक्रिया द्वारा भारतीय डाक सेवा केंद्र/पोस्ट ऑफ़िस में ( Mahila Samman Bachat Patra Yojana Update) के अंतर्गत अपना खाता खोलकर योजना का लाभ लें।

 

 

Mahila Samman Bachat Patra Yojana Update : महिला सामान बचत पत्र योजना के तहत मात्र 1000 रुपए जमा पर मिलेगा 7.5% ब्याज, कैसे मिलेगा लाभ आये जानें Read More »

Free laptop yojana 2024 : इस योजना के तहत मिलेगा नि:शुल्क लैपटॉप, आये कैसे उठाये योजना का लाभ !

Free laptop yojana 2024 : छात्रों के लिए बड़ी खुश खबरी , मिलेंगे फ्री लैपटॉप ! बता दें की, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने छात्रों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है। भारत सरकार और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा छात्रों को डिजिटलीकरण के माध्यम से जोड़ने के लिए कई योजनाओं का आयोजन किया गया है। इस योजना (Free laptop yojana 2024) के तहत, छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे ताकि वे तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकें। आप भी इस योजना के लिए आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।

फ्री लैपटॉप योजना (वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना )

 

योजना का नाम वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना
वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना कब शुरू की गई 2016
एक स्टूडेंट एक लैपटॉप योजना किसनें शुरू की  AICTE (एआईसीटीई) ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा किया गया है ।
फ्री लैपटॉप योजना का उद्देश्य इस योजना का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के गरीब और जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देना है ।
एक स्टूडेंट एक लैपटॉप योजना से लाभ छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिया जाएगा और जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देना है ।
ऑफिसियल वेबसाइट (एआईसीटीई) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।

 

 फ्री लेपटॉप (एआईसीटीई) योजना क्या है?

 

इस योजना के माध्यम से छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और उन्हें इस क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा। भारत सरकार और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा छात्रों को डिजिटलीकरण के माध्यम से जोड़ने के लिए कई योजनाओं  का आयोजन किया गया है। इनमें से एक योजना मुफ्त लैपटॉप का है। अब आप भी ऑनलाइन तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए नि:शुल्क में लैपटॉप (Free laptop yojana 2024) प्राप्त कर सकते हैं।

 फ्री लैपटॉप योजना का उद्देश्य

 

  • फ्री लैपटॉप योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य देश के प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान करना है।
  • प्रतिभाशाली कॉलेज के छात्रों को लैपटॉप प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किया जाएगा।
  • 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को जो 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होंगे, उन्हें भी लैपटॉप दिया जाएगा।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना है।
  • योजना विभिन्न राज्यों द्वारा शुरू की गई है।
  • राज्य के सभी छात्रों को लाभ प्राप्त होगा।

 वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

 

  • यदि दिव्याँग हैं तो दिव्यांगता का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र और
  • मोबाइल नंबर Scheme 2024
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता का दस्तावेज

फ्री लैपटॉप योजना के फायदे (Free laptop yojana 2024)

 

  • राज्य के बच्चों को इस नई लैपटॉप योजना (Free laptop yojana 2024) से बहुत फायदा होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत, हर चयनित छात्र को राज्य सरकार एक मुफ्त लैपटॉप प्रदान करेगी।
  • इससे राज्य के गरीब और असमर्थ छात्रों को नवीनतम और उन्नत तकनीकी सुविधाओं वाला एक लैपटॉप मिलेगा।
  • वे अब इस वित्तीय सहायता के माध्यम से अपनी शिक्षा में और भी गहराई ला सकेंगे।
  • इस योजना से चयनित और पात्र छात्रों को बहुत सम्मान मिलेगा, जो उन्हें और भी प्रेरित करेगा।
  • इस योजना के जरिए, वे अधिक व्यायामिक वस्तुओं को खरीद सकेंगे, जो उनकी शिक्षा में मदद करेंगी।

एआईसीटीई फ्री लेपटॉप योजना आवेदन प्रक्रिया

 

  • सबसे पहले, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “फ्री लैपटॉप योजना” या “वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना” की खोज करें।
  • लैपटॉप योजना की जानकारी पर क्लिक करें और वेबसाइट पर दिए गए लिंक को ओपन करें।
  • रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनें और पूछी गई सभी जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद, आवेदन को सबमिट करें।

 

 

Free laptop yojana 2024 : इस योजना के तहत मिलेगा नि:शुल्क लैपटॉप, आये कैसे उठाये योजना का लाभ ! Read More »