Insurance company update

Mutual Fund can make people millionaires by giving returns of crores of rupees, come know how

Mutual Fund Scheme News : करोड़ों रूपए का रिटर्न देकर Mutual Fund बना सकता है लोगों काे करोड़पति, आए जानें कैसे

Mutual Fund Scheme News : बीते कुछ वर्षों से म्यूचुअल फंड ने बड़ी मात्रा में निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। यही कारण है, इसमें निवेशकों काफी रुचि बढ़ती जा रही है और इससे उन्हें फायदा भी मिल रहा है। म्यूचुअल फंड्स का एक मुख्य कारण यह भी है कि, ये अपने निवेशकों को बहुत ही कम समय में जबरदस्त रिटर्न आम जोखिम के साथ दिया है। ऐसे में निवेशकों को म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न से करोड़ों रुपये का भी फायदा हो रहा है।

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड

सबसे पुरानी म्युचुअल फंड योजनाओं (Mutual Fund Scheme News ) में से एक एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड का नाम आपने अवश्य सुना होगा। जबकि, इस फंड को लांच हुए करीब 29 वर्ष हो चुके है। बता देें कि, पिछले 29 वर्ष के अंत्तराल में इस फंड ने अपने स्थानतरिंत निवेशकों के लिए निवेशित पैसे को 150 गुना तक बढ़ा दिया है। यही कारण है कि, लंबे समय अंतराल में यह फंड 18.87% रिटर्न देने सफल रहा है। 

16.5 करोड़ रुपए का फंड

यदि निवेशक लंबे समय तक अपने पैसों का सही तरह से निवेश करें तो, उसे कई वर्षों के अवधि के बाद फायदा मिल ही जाता है। किसी निवेशक द्वारा 1 जनवरी 1995 से इस फंड में  10 हजार रुपए की मासिक SIP आरंभ की गई होती तो 31 दिसंबर 2023 तक उस निवेशक द्वारा कुल 34.80 लाख रुपए का निवेश किया गया होता। इस अवधि में प्राप्त रिटर्न की राशि को जोड़ा जाए तो 10 हजार की मासिक एसआईपी आज 16.5 करोड़ रुपए में चेंज होती। इस तरह की नियोजना से निवेशकों यानी लोगों को करोडंपति बनने का सपना साकार हो सकता है।

Mutual Fund Scheme News : करोड़ों रूपए का रिटर्न देकर Mutual Fund बना सकता है लोगों काे करोड़पति, आए जानें कैसे Read More »

You won't have to stumble from door to door! Check your PF account with just one message, know the method

PF balance trick : दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी ! बस एक मैसेज से चेक करें अपना पीएफ खाता, जानें तरीका

PF balance trick : लोगों के पास पीएफ खाता हैं, उनके खाते में कितना पैसा आया है या नहीं आया उसको समय-समय पर चेक करते रहते हैं। जबकी इसके लिए लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

आपको बता दें की, ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स चार तरीकों से अपने पीएफ खाते का बैलेंस जांच सकते हैं। आप उमंग ऐप के द्वारा, ईपीएफओ पोर्टल के द्वारा, मिस्ड कॉल के द्वारा या फिर मैसेज के द्वारा अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस

  • सबसे पहले आप, EPFO वेबसाइट पर जाकर इंप्लॉई सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप मेंबर पासबुक पर क्लिक करें।
  • अब आप यहाँ पर अपना यूएएन और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब आप पीएफ पासबुक को एक्सेस कर सकते हैं।
  • अब यहाँ पर आपको ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस के साथ में कर्मचारी और नियोक्ता का कंट्रीब्युशन दिखाया जाएगा।
  • यहाँ पर आपको पीएफ ट्रांसफर का कुल औऱ जमा हुए पीएफ ब्याज की रकम दिख जाएगी।
  • आप चाहें ताे, ईपीएफ बैलेंस को पासबुक में भी देख सकतें है।

मैसेज से चेक करें पीएफ बैंलेस

पीएफ बैंलेस को जानने के लिए या चेक करने के लिए आप 7738299899 नंबर पर एक मैसेज सेंड करें और इसके साथ ही अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस और अपने खाते में नया कंट्रीब्यूशन जान सकते हैं। आपको इसके लिए रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज भेज देना है। ईएनजी यहां पर इंग्लिश को दर्शाता है, अगर आप किसी दूसरी भाषा में जानना चाहते हैं तो उसी भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें।

मिस्ड कॉल से भी चेक करें पीएफ बैलेंस

यदि आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ में रजिस्टर्ड हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके अपने पीएफ बैलेंस की सूचना ले सकते हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद आपको ईपीएफओ से मैसेज आएगा और आपको पीएफ खाते का बैलेंस दिख जाएगा।

उमंग ऐप 

उमंग ऐप से भी आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको सूचित कर दें कि, केंद्र सरकार ने नागरिकों को एक ही स्थान पर कई सारी सर्विस देने के लिए उमंग ऐप को लॉन्च किया था। आपउमंग ऐप का इस्तेमाल करके क्लेम सबमिट कर सकते हैं। आप इसमें अपने EPF पासबुक को देख सकते हैं और अपने क्लेम्स को ट्रैक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में अपना फोन नंबर भी दर्ज करें और वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी करें।

 

PF balance trick : दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी ! बस एक मैसेज से चेक करें अपना पीएफ खाता, जानें तरीका Read More »

Change PIN password of UPI on phone and Google Pay? Otherwise the bank will be empty

Change UPI pin password : फोन पे और गूगल पे यूपीआई का पिन पासवर्ड बदलें ? नहीं तो हो जाएगा बैंक खाली

Change UPI pin password : यदि आप यूपीआई पेमेंट ऐप गूगल पे और फोन पे यूजर्स हैं, तो आपके लिए बेहत अधि सूचना है। यदि आपने फोन पे और गूगल पे से यूपीआई पेमेंट करते हैं, तो आपका अपना पिन पासवर्ड बदल लेना चाहिए। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि लोग एक भी पिन पासवर्ड को लंबे वक्त तक प्रयोग करते हैं, जिसे पिन पासवर्ड चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है।

 

 

 

 

गूगल पे का पिन पासवर्ड कैसे बदलें

 

  • सबसे पहले आप गूगल पे ऐप काे ओपन करें।
  • इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • फिर आप बैंक अकाउंट पर टैप करें।
  • यदि आपके एक से ज्यादा बैंक अकाउंट यूपीआई पेमेंट के लिए लिंक हैं, तो किसी एक बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां टॉप राइट कॉर्नर में थ्री डॉट दिखेंगे, जिस पर आपको टैप करना होगा।
  • इसके बाद फिर आपका Change UPI PIN का ऑप्शन दिखेगा।
  • यहाँ आपको अपना मौजूदा पिन डालना होगा।
  • इसके बाद आपको फिर नया पिन डालने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद नए पिन को दोबारा से डालकर कंफर्म करना होगा।
  • इस तरह के अपका गूगल पे का पिन पासवर्ड चेंज हो जाएगा।

 फोन पे का पिन पासवर्ड कैसे बदलें ?

 

  • सबसे पहले आप Phone Pay ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद आप Phone Pay ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • इसके बाद आप Payment Methods section के राइट की ओर स्क्रॉल करें
  • अब आप उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें, जिसके UPI पिन को रीसेट करना चाहते हैं।
  • इसके बाद अब आप Reset UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप सेलेक्ट गए बैंक अकाउंट से लिंक अपने डेबिट/एटीएम कार्ड की डिटेल दर्ज करें।
  • अब आपके कार्ड डिटेल दर्ज करने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS से 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा।
  • अब आप इस ओटीपी को दर्ज करें।
  • आप अपने डेबिट/एटीएम कार्ड से लिंक 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद आप नया UPI पिन सेट करने के लिए 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद आप कंफर्म बटन पर टैप करें।

Change UPI pin password : फोन पे और गूगल पे यूपीआई का पिन पासवर्ड बदलें ? नहीं तो हो जाएगा बैंक खाली Read More »

This bank institution is giving the cheapest personal loan up to Rs 10 lakh, know the complete information about how to get the loan.

Canera bank Personal Loan : यह बैंक संस्था दे रही सबसे सस्‍ता 10 लाख रूपिए तक का पर्सनल लोन, जाने पूरी जानकारी कैसा मिलेगा लोन

Canera bank Personal Loan : आसान ब्याज दरों पर केनरा बैंक से ग्राहक अधिकतम 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और उस पर लगने वाला ब्याज दर 10.95℅ से 16.40% तक वार्षिक है।

 

किसको मिलेगा यह पर्सनल लोन

इस तरीके के पर्सनल लोन (Canera bank Personal Loan) को हर व्यक्ति ले सकता है जिसका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर 700 से 800 के बीच में है तो, अगर आपका भी सिबिल स्कोर 700 से 800 के बीच में है तो, आपको भी केनरा बैंक के तरफ से पर्सनल मिल जाएगा

 

 

 

 

पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • सैलरी स्लिप और दो फोटोग्राफ्स

इसके अलावा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आपको बैंक के अधिकारी से संपर्क करने पर मिल सकती है।

 

 

 

 

पर्सनल लोन ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप केनरा बैंक से पर्सनल (Canera bank Personal Loan) लेना चाहते हैं तो, आपको नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करना होगा। वहां पर आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए मिलेगा, जिसमें आपको दी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है और मांगे गए डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को अटैच करना होगा। फार्म जमा करने के बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। अगर आपका आवेदन प्रमाणित हो जाता है तो आपके लोन की राशि डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

 

 

 

 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

केनरा बैंक में पर्सनल लोन (Canera bank Personal Loan) के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    इसके बाद आपको लोन के सेक्शन में पर्सनल लोन का विकल्प मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप पर्सनल लोन पर क्लिक करेंगे आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जैसे कि केनरा होम लोन, केनरा बजट, केनरा पेंशन, केनरा कैश, टीचर्स लोन आदि। आपको अपने अनुसार विकल्प का चुनाव करना है यानि जिस उद्देश्य के लिए आपको लोन चाहिए उस विकल्प का चुनाव करना है।
  • इसके बाद दिए गए आवेदन को सही-सही भरकर मांगेंगे डॉक्यूमेंट को अटैच करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन की सत्यता की जांच होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Canera bank Personal Loan : यह बैंक संस्था दे रही सबसे सस्‍ता 10 लाख रूपिए तक का पर्सनल लोन, जाने पूरी जानकारी कैसा मिलेगा लोन Read More »

Take maximum benefit of health insurance in this way, this policy will be useful to you in the hospital.

Health Insurance Plans : स्वास्थ्य बीमा का अधिकतम लाभ इस प्रकार लें, हस्पताल में ये पॉलिसी आयेगी आपके काम

Health Insurance Plans : स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में कई अलग-अलग स्कीम शामिल हैं, उनमें से हर एक अपने अनोखे लाभ, सीमाएं और एक्सक्लूज़न हैं। इन सभी पहलुओं को पूरी तरह से समझ लेना बहुत आवश्यक है। जैसे कि, कुछ पॉलिसियों में डेंटल प्रोसिजर्स को कवर किया जाता है, लेकिन एक्सपेरिमेंटल मानी जाने वाली कुछ प्रकार की सर्जरीज़ उनमें शामिल नहीं होती हैं। इन बातों के बारे में पहले से जागरूक रहने से मेडिकल देखभाल के दौरान अचानक से आने वाले वित्तीय तनाव से बचा जा सकता है।

 

 

 

 

प्रपोजल फॉर्म भरते समय रखे ध्यान

बता दें की, प्रपोज़ल फॉर्म पर दी गई सूचना में कुछ भी गलत या झूठ नहीं होना चाहिए। यह आपके बीमा कवरेज की नींव है। प्रोपोजल फॉर्म में सभी खुलासे सही करें और सुनिश्चित करें कि उन्हें पॉलिसी में भी सही ढंग से दर्ज किया गया है। महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा न करने से क्लेम अस्वीकृत हो सकते हैं और कुछ मामलों में पॉलिसी रद्द भी हो सकती है।

 

 

 

 

कैशलेस सुविधा का लाभ

कैशलेस सुविधा स्वास्थ्य बीमा कंपनियों (Health Insurance Plans) द्वारा दिया जाने वाला एक महत्वपूर्ण लाभ है। इससे अस्पताल के बिल कंपनी और अस्पताल के बीच सीधे निपटाए जाते हैं। मेडिकल इमर्जेंसी के दौरान यह सुविधा होने से तत्काल धन की व्यवस्था करने का बोझ कम हो जाता है।

उदाहरण के तौर पर, अगर किसी व्यक्ति को इमर्जेंसी सर्जरी के लिए भर्ती किया गया है और उसके पास कैशलेस सुविधा है तो उसका परिवार अस्पताल के बिल चुकाने के लिए धन जुटाने की चिंता करने के बजाय मरीज़ की रिकवरी पर ध्यान केंद्रित कर सकता है। इस सुविधा के तहत नियोजित उपचारों के लिए प्री-ऑथोराइज़ेशन होने से कवरेज और जेब से होने वाले खर्चों के बारे में स्पष्टता रहती है।

 

 

 

आपातकाल के दौरान नकदी ऋण के लिए 24 घंटे के लिए करें आवदेन

नियोजित या प्लानिंग कर होने वाले इलाज के मामले में अस्पताल में भर्ती होने से 48 घंटे पहले नकदी ऋण यानी कैशलेस के लिए आवेदन करें। इससे आपको भर्ती होने से पहले स्वीकार्यता और मात्रा की जानकारी मिल सकेगी। आपातकाल में, भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर नकदी ऋण के लिए आवेदन करें। आज के दौर में, अधिकांश बीमा कंपनियां गैर-नेटवर्क अस्पतालों में नकदी ऋण सुविधा दे रही हैं, अपनी बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करके सुविधा का लाभ उठाएं।

 

 

 

इस नियम के मुताबिक आपकी जेब से भी लग सकते हैं पैसे

जब मेडिकल खर्च के कुछ हिस्से का भुगतान पॉलिसीधारक को करना होता है, यानी को-पेमेंट के उपनियमों में कुछ पॉलिसियों में साझा वित्तीय जिम्मेदारी को रेखांकित किया गया है। अगर किसी पॉलिसी में सभी दावों पर 20% को-पेमेंट निर्धारित किया गया है, और अस्पताल का बिल 3,00,000 रुपये है, तो पॉलिसीधारक को 60,000 रुपये अपनी जेब से भरने होंगे। इन उपनियमों को पूरी तरह से समझने से पॉलिसीधारक अपने स्वास्थ्य देखभाल खर्चों के लिए अधिक प्रभावी ढंग से बजट बना सकता है। पॉलिसियों (Health Insurance Plans) में कमरे के किराए या कवर किए गए कमरे की श्रेणी की सीमा निर्धारित होती है। इन सीमाओं को पार करने पर क्लेम रकम से भारी कटौती हो सकती है।

 

उदाहरण के तौर पर, पॉलिसी सीमा से ज़्यादा कीमत का कमरा चुनने पर क्लेम का भुगतान कम हो सकता है। अपनी जेब से पैसा खर्च होने से बचने के लिए पॉलिसी सीमाओं के भीतर ही कमरा चुनना महत्वपूर्ण है। यह सीमा आपके क्लेम डिस्बर्समेंट में भारी कटौती ला सकती है, खासकर अगर आपकी पॉलिसी में प्रपोर्शनेट कटौती के प्रावधान शामिल हैं।

 

ऐसे प्रावधान में कमरे के किराए की पॉलिसी में निर्धारित सीमा के सापेक्ष कमरे की लागत के आधार पर क्लेम रकम के भुगतान को कम ज़्यादा किया जाता है। उदाहरण के तौर पर, यदि आप अस्पताल का ऐसा कमरा चुनते हैं जिसकी कीमत आपकी पॉलिसी (Health Insurance Plans) की निर्धारित सीमा से अधिक है, तो न क्लेम भुगतान में न केवल कमरे का शुल्क कम मिलेगा बल्कि कुल अस्पताल बिल भी उस प्रपोर्शन में कम हो सकता है।

 

 

 

मेडिकल में इस समान के लिए जेब से खर्च करना पड़ सकता है पैसा

कई पॉलिसियों (Health Insurance Plans) में कुछ प्रोसिजर या उन्नत उपचारों के लिए उप-सीमाएं निर्धारित की जाती हैं। मरीज़ को सुझाए गए इलाज का खर्च अगर इन सीमाओं से ज़्यादा है, तो उस डिफरेंस रकम को भरने की जिम्मेदारी पॉलिसीधारक की होती है। किसी की मेडिकल देखभाल और वित्तीय योजना के बारे में जानकारीपूर्ण निर्णय लेने के लिए इन सीमाओं के बारे में जान लेना ज़रूरी है।

दस्ताने और पट्टियों जैसी मेडिकल कंज़्यूमेबल सामग्रियों का कवरेज हर पॉलिसी में अलग-अलग होता है, कई पॉलिसियों में ये वस्तुएं शामिल नहीं होती हैं। आम तौर पर ये एक्सक्लूज़न मामूली लग सकता है, लेकिन इसकी वजह से क्लेम की रकम का 3-5% खर्च आपको अपनी जेब से करना पड़ सकता है। पॉलिसीधारकों (Health Insurance Plans) को ऐसे एक्सक्लूज़न की सूचना पाने के लिए अपने पॉलिसी डिटेल्स की अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए, इससे वह अपने कवरेज को अच्छी तरह से समझ सकेंगे।

Health Insurance Plans : स्वास्थ्य बीमा का अधिकतम लाभ इस प्रकार लें, हस्पताल में ये पॉलिसी आयेगी आपके काम Read More »

LIC brought this scheme only for the poor, money will double in 1 year

LIC New Policy: सिर्फ गरीबों के लिए लाई एलआईसी ये स्कीम, 1 साल में पैसा हो जाएगा दोगुना

LIC New Policy : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है एलआईसी। इसके साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम भी शेयर बाजार में एक बड़ा संस्थागत निवेशक है। एलआईसी ने कई कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है और बड़ी हिस्सेदारी ली है। एलआईसी के निवेश पोर्टफोलियो में कई कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जिनमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है।

आम निवेशकों की नजर इस बात पर रहती है कि, एलआईसी (LIC New Policy) किन कंपनियों पर दांव लगाती है। क्योंकि जिन शेयरों में एलआईसी ने निवेश किया है उनमें से कई शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इनमें से एक शेयर डिक्सन टेक्नोलॉजीज का है, इस शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने साल, छह महीने और महीने जैसी अलग-अलग समय सीमा में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया। इस शेयर की 52 हफ्तों में सबसे ऊंची कीमत 7236 रुपये है जबकि फिलहाल यह 6910 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

साल दर साल जबरदस्त रिटर्न

 

रिपोर्ट के मुताबिक, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड (LIC New Policy) के शेयरों ने पिछले एक साल में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। इस दौरान शेयरों ने 137 फीसदी का रिटर्न दिया. वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 35 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया. सिर्फ एक महीने में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने बैंक एफडी से 9 फीसदी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मार्च 2019 में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत 502 रुपये थी और अब कीमत 6900 रुपये को पार कर गई है। रिटर्न की यह दर 1200 प्रतिशत से अधिक है।

कंपनी में LIC की कितनी हिस्सेदारी है?

 

दिसंबर 2023 तक, एलआईसी (LIC New Policy) के पास डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह कंपनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रकाश व्यवस्था, गृह और प्रतिभूति सामान के निर्माण के व्यवसाय में है।

LIC New Policy: सिर्फ गरीबों के लिए लाई एलआईसी ये स्कीम, 1 साल में पैसा हो जाएगा दोगुना Read More »

Senior citizens will now get big benefits of health insurance policy, come know how to get the benefit

Health Insurance Policy : वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का बड़ा फायदा, आए जानें कैसे मिलेगा फायदा

Health Insurance Policy : क्या आप भी पहले अधिकतम आयु सीमा वाले नियम की वजह से हेल्थ पॉलिसी (Health Insurance Policy) को नहीं खरीद पाते थे तो आपके लिए बडी खुशखबरी है कि, हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है

 

 

हेल्थ पॉलिसी में कंपनी ने क्या संशोधन किया ?

इरडाई ने जारी करते हुए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) खरीदने हेतु 65 वर्ष की आयु सीमा को समाप्त कर दिया है । जिसका अर्थ है कि, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने को पहले से चले रहे 65 साल की आयु संबंधी पात्रता को खत्म कर दिया है, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा नागरिक व व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। 

 

 

हेल्थ पॉलिसी के नए नियम कब लागू हुए ?

यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy)  को लेकर बीते 1 अप्रैल, 2024 को नया नियम लागू किया गया था जिसके तहत कोई भी आयु सीमा वाला व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सकता है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Health Insurance Policy : वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का बड़ा फायदा, आए जानें कैसे मिलेगा फायदा Read More »

If your Cibil Score has deteriorated, then get it through Credit Card.

Credit Card Score plan : यदि आपका Cibil Score बिगड़ गया हो तो, Credit Card से करें ऐसे प्राप्त

Credit Card Score plan : सूचित करने के लिए बता दे की, अब आमतौर पर बैंक उन्हीं ग्राहकों को Credit Card भी दिए जा रहे है। जिनका क्रेडिट/सिबिल स्कोर अच्छा रहता हो उसी और से नौकरीपेशा लोगों के लिए एक Credit Card भी हासिल करना मुश्किल होगा। आमतौर पर Credit Card अब उन्हें उस बैंक की और से ही मिल रहा है। अब ये सैलरी अकाउंट भी दिए जा रहे है। अब ये Cibil Score खराब होने पर या कोई क्रेडिट हिस्ट्री न होने पर Credit Card भी एप्लिकेशन को रिजेक्ट भी किया जायेगा।

 

 

FD के बदले आसानी से मिलता है सिक्‍योर्ड Credit Card

जैसे की अब ये सिक्‍योर्ड Secured Credit Card उनके लिए बहुत ही शानदार विकल्‍प भी दिया जायेगा। जिनका Cibil Score खराब है या Cibil Score हिस्‍ट्री ही नहीं हो उन्हें सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड कोलैटरल डिपॉजिट में चेंज भी किया जायेगा। ये कार्ड फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के बदले में दिया जाता है। ज्‍यादातर सिक्‍योर्ड कार्ड की लिमिट एफडी के 80-90 फीसदी तक रखी जाती है।

 

 

कुछ लेंडर्स अधिक ब्याज दर पर देते कार्ड

सूचित के लिए बता दे की अब ये कुछ लेंडर्स उन्हें भी Credit Card देते जिनका Credit Score खराब हो चूका है। जिसके लिए वे अधिक ब्याज दर के साथ अधिक एनुअल चार्ज और एक्सट्रा चार्ज भी दिया जायेगा। इस और से खराब Credit स्कोर वालों के लिए ये विकल्प महंगा होगा।

 

 

छोटे बैंकों के उदार मानदंड

आपको बता दे की, ऐसे मामलों में छोटे बैंकों और क्रेडिट यूनियन के उदार मानदंड भी दिए जाते है। अब ये आवेदकों को अधिक फ्लेक्सिबल ऑप्शन भी दिए जायेगे। अब ये सिबिल स्कोर से परे फैक्टर्स को याद में रखते हैं।

Credit Card Score plan : यदि आपका Cibil Score बिगड़ गया हो तो, Credit Card से करें ऐसे प्राप्त Read More »

Crores of bank customers got a shock, will have to pay more fees for these banking services

ICICI Bank Fees : करोड़ों बैंक ग्राहकों को लगा झटका, इन बैंकिंग सेवाओं के लिए देनी होगी ज्यादा फीस

ICICI Bank Fees : आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सेविंग खाते से जुड़े कई तरह के चार्ज में बदलाव किया है। हम आपको नए रेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

देश के दूसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने चार्जेज को रिवाइज किया है। बैंक ने अपने आईएमपीएस (IMPS), चेक बुक, डेबिट कार्ड सालाना चार्ज, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, बैलेंस सर्टिफिकेट, एड्रेस वेरिफिकेशन आदि कई तरह के चार्ज में बदलाव किया है। बैंक (ICICI Bank Fees ) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि इन सर्विस के नए चार्ज 1 मई 2024 से लागू हो जाएंगे।

 

बैंक ने इन सर्विस को किया रिवाइज

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Fees ) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक (ICICI Bank Fees ) ने अपने डेबिट कार्ड की एनुअल फीस में बदलाव किया है। अब बैंक के ग्राहकों को शहरी क्षेत्र में एनुअल फीस के रूप में 200 रुपये और ग्रामीण इलाके में 99 रुपये सालाना फीस देनी होगी। ग्राहकों को चेक बुक की 25 चेक जारी करने पर पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं इसके बाद हर चेक के लिए 4 रुपये प्रति चेक के हिसाब से शुल्क देना होगा।

 

 

DD या PO कैंसिल होने या डुप्लीकेट रिवैलिडेट होने पर 100 रुपये देने होंगे। वहीं आईएमपीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर करने पर 1,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करने पर 2.50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा।

वहीं 1 से 25 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन पर 5 रुपये, 25 हजार रुपये से 5 लाख रुपये के ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा। अकाउंट बंद करने पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगता है। डेबिट कार्ड पिन रीजेनरेशन पर जीरो सर्विस चार्ज लगेगा।

 

 

डेबिट कार्ड पिन रीजनरेशन पर जीरो सर्विस चार्ज लगता है। बैलेंस सर्टिफिकेशन, ब्याज प्रमाणपत्र का सर्विस चार्ज, पुराने ट्रांजैक्शन के डॉक्यूमेंट्स के लिए जीरो सर्विस चार्ज लगेगा। हस्ताक्षर सत्यापन या अटैस्ट करने के लिए 100 प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा।

ECS/NACH डेबिट कार्ड रिटर्न पर ग्राहकों को वित्तीय कारणों पर 500 का शुल्क देना होगा। इंटरनेट यूजर्स आईडी या पासवर्ड को रिइश्यू करने पर आपको जीरो सर्विस चार्ज देना होगा। एड्रेस चेंज रिक्वेस्ट पर अब ग्राहकों जीरो सर्विस चार्ज देना होगा। स्टॉप पेमेंट चार्ज पर आपको 100 रुपये शुल्क देना होगा।

 

 

कैश डिपॉजिट चार्ज में भी हुआ बदलाव-

बैंक (ICICI Bank Fees ) ने कैश डिपॉजिट चार्ज में भी बदलाव किया है, बैंक हॉलिडे के दिन और आम वर्किंग दिनों में शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे के बीच कैश डिपॉजिट मशीन में 10,000 रुपये से अधिक राशि जमा करने पर आपको 50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से शुल्क देना होगा।

वहीं बैंक सीनियर सिटीजन, जन धन खाते और छात्रों के खाते में राशि जमा करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं ले रहा है। इसके अलावा बैंक कार्ड खो जाने की स्थिति में दूसरा कार्ड जारी करने के लिए 200 रुपये प्रति कार्ड के हिसाब से शुल्क ले रहा है। वहीं एटीएम बैलेंस इंक्वायरी के भारत के बाहर 25 रुपये शुल्क देना होगा।

ICICI Bank Fees : करोड़ों बैंक ग्राहकों को लगा झटका, इन बैंकिंग सेवाओं के लिए देनी होगी ज्यादा फीस Read More »