Haryana update

Haryana Private School Closed : हरियाणा में हजारों की तादात में निजी स्कूल होंगे बंद, एमआईएस ने जारी किया आदेश

Haryana Private School Closed : हरियाणा के महेद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस दुर्घटना के बाद हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों पर पूरी तरह एक्शन ले रही है। शिक्षा विभाग ने इस तरह शिकंजा कसना शुरू कर दिया है कि, क्लस्टर स्तर पर टीमों का गठन करके ! उन्हें चेकिंग अभियान चलाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

परिवहन और शिक्षा विभाग स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच कर रहा है। जबकि शिक्षा निदेशालय ने राज्य भर में चल रहे 4500 गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि, बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों के बारे में रिपोर्ट मांगी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लिख पत्र में उन्होंने गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों के एमआईएस पोर्टल को बंद करने के लिए कहा है। दरअसल, एमआईएस पोर्टल पर उपलब्ध मान्यता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए है।

 

गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हरियणा सरकार पहले ही अपना रूख स्पष्ट तय कर चुकी है। पर निजी स्कूल (Haryana Private School Closed) संचालक लगातार मान्यता के लिए प्रयास कर रहे थे। सरकार की सख्तियों के बाद, निजी स्कूल संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम नायब सैनी को एक ज्ञापन सौंपा था।

ज्ञापन में निजी स्कूलों (Haryana Private School Closed) को बंद नहीं करने, 10 साल के बाद स्थानीय मान्यता प्राप्त स्कूलों की मान्यता समीक्षा के आदेश को रद्द करने और स्कूल समितियों पर लगाए गए जुर्माने को माफ करने की मांग की गई थी। उस समय सीएम ने आश्वासन दिया था कि, कोई भी स्कूल बंद नहीं किया जाएगा।

 

हरियाणा स्कूल शिक्षा नियम सन् 2003 के मुताबिक, अगर कोई स्कूल शर्तों को पूरा किए बिना संचालित होता है, तो इसे अपराध माना जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए अस्थायी रूप से मान्यता प्राप्त स्कूलों को नए सत्र में प्रवेश लेने की अनुमति प्रदान तभी कि जाएगी, जब यें शर्तों को पूरा करेंगे।

इस प्रकार हरियाणा शिक्षा विभाग के द्वारा मान्यता प्राप्त छोटे और बड़े गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों (Haryana Private School Closed) पर छापे मारने के लिए गु्रपों का गठन किया गया है। यें गु्रप जहां गैर-मान्यता स्कूलों में कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, वहां छापे-मारी करेंगे। यानी, टीम के सदस्य अपने समूह में स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और अवैध रूप से चलाए जा रहे स्कूलों को बंद करा देंगे।

बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल हैं जिन्हें छोटी कक्षाओ की मान्यता प्राप्त है, पर वे बड़ी कक्षाओं में प्रवेश दे रहे हैं। बता दें कि, अब तक 282 गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों (Haryana Private School Closed) की पहचान की गई है! जिन्हें आदेशों के बाद बंद कर दिया जाएगा।

Haryana Private School Closed : हरियाणा में हजारों की तादात में निजी स्कूल होंगे बंद, एमआईएस ने जारी किया आदेश Read More »

Haryana News : कच्चे कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी! इस महीने होंगे कच्चे कर्मचारी पक्के

Haryana News : हरियाणा में काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए जो नीति तैयार की जा रही है उसमें अधिकारी बाधा डाल रहे हैं। हाई कोर्ट की तरफ से आदेश दे दिया गया है कि पिछले 10 सालों से जो कर्मचारी काम कर रहे हैं। उन्हें पक्का करने के कोई नीति बनाई जाए इसके लिए सरकार ने 13 मार्च को सभी विभागों को 5 साल से ज्यादा काम कर रहे कच्चे कर्मचारीयो लिस्ट मांगी थी।

सरकार का कहना है कि, उन्होंने 1 महीने पहले सभी विभागों को कच्चे कर्मचारियों (Haryana News) का ब्यौरा मांगा था। परंतु किसी विभाग ने इस पर अमल नहीं करते हुए कोई भी ब्यौरा नहीं दिया, परंतु अब सरकार ने कदम उठाया है कि जिस भी विभाग में कच्चे कर्मचारी है उनके सभी का ब्यौरा जल्द से जल्द सरकार के पास भेज दिया जाए।

 

हाई कोर्ट निर्धारित फॉर्मेट में एक हफ्ते में आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट वन और आउटसोर्सिंग पॉलिसी 2 के तहत लगे सभी कर्मचारियों का ब्यौरा सरकार (Haryana News) को देना होगा B, C और D ग्रुप के पदों पर 5 से 10 साल से कार्य कर रहे कच्चे कर्मचारी की जानकारी जल्द से जल्द सरकार को देने होगा।

 

जारी परफॉर्मेंस में 7 साल से ज्यादा मगर 10 साल से काम की सेवा अवधि वाले कच्चे कर्मचारियों की कुल संख्या के बारे में जानकारी मांगी गई है। इसी प्रकार से अनुबंध कर्मचारियों का ब्योरा भी हरियाणा सरकार (Haryana News) ने मांगा है। जिनकी सेवा अवधि 5 साल से ज्यादा लेकिन 7 साल से कम है। ऐसे अनुबंध कर्मचारियों को भी वर्गीकृत किया जाएगा जिन्होंने ग्रुप C और D में 10 साल से ज्यादा समय के लिए काम किया है।

कच्चे कर्मचारियों (Haryana News) को लेकर हाईकोर्ट ने कड़ा फैसला और कड़ा कदम उठाया हुआ है। सरकार ने कच्चे कर्मचारियों के लिए एक अलग ऑर्डर बनाने का शपथ पत्र दिया था, जिसमें कच्चे कर्मचारियों को नियमित न कर गेस्ट अध्यापकों की तरह 58 साल तक सेवाएं सुनिश्चित करने की बात कही थी। सरकार के जवाब पर हाई कोर्ट ने साफ कर दिया है कि, अलग ऑर्डर नहीं बल्कि एक Policy बनानी होगी।

Haryana News : कच्चे कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी! इस महीने होंगे कच्चे कर्मचारी पक्के Read More »

Cyber Crime : हरियाणा में साइबर फ्रॉड में शामिल 11 बैंक कर्मी गिरफ्तार, हजारों की तादात में मोबाइल नंबर किए ब्लॉक

Cyber Crime : जितनी जल्दी से डिजिटल का ट्रेंड चल रहा है, उतनी ही जल्दी से डिजिटल दुनिया में साइबर गिरोह का कारवां बढ़ रहा है। इसी बीच साइबर क्राइम (Cyber Crime) को रोकने के लिए, हरियाणा में साइबर अपराध करने वालों पर शिकंजा कसा गया है। इसका परिणाम भी दिखाई देने लगा है बहुत लाभार्थी लोग अब खुलकर हरियाणा पुलिस के इस प्रयास की सराहना भी करने लगे हैं।

 

देशभर में हरियाणा पुलिस का रैंक नंबर वन पर आया

बता दें की, साइबर अपराध नियंत्रण (Cyber Crime) को लेकर किए जा रहे अपने इन्हीं प्रयासों के चलते हरियाणा पुलिस सितंबर-2023 में जहां देशभर में 23वें स्थान पर थी। वहीं मार्च-2024 में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार देशभर में पहले स्थान पर पहुंच गई है। परिणामस्वरूप साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर हरियाणा में किए जा रहे कार्यों को अन्य राज्यों द्वारा लागू किया जा रहा है।

 

साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए किस मोबाइल ऐप प्रयोग किया गया ?

हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों की धर- पकड़ को लेकर 1 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक आप्रेशन साइबर (Cyber Crime)आक्रमण के तहत प्रतिबिंब मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हुए साइबर अपराधियों की लोकेशन ट्रैक की गई और 84 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। इनमे से सबसे अधिक साइबर अपराधी नूंह जिला से पकड़े गए।

 

कितने साइबर मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए ?

इसके साथ ही हरियाणा पुलिस द्वारा टेलीकॉम कंपनियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए साइबर अपराध में संलिप्त 70 हजार मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करवाया गया है। इतना ही नही, हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराधियों को बैंक खातों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने वाले 11 बैंक कर्मचारियों को भी पकड़ने में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है।

 

किस बैंक में फ्रॉड पकड़ा गया ?

हरियाणा पुलिस महनिदेशक की बैठक में बताया गया कि, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा वर्तमान में साइबर फ्रॉड (Cyber Crime) की गई लगभग 31 प्रतिशत राशि को फ्रिज किया जा रहा है जोकि सराहनीय है। इसके लिए पुलिस महानिदेशक ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की टीम को बधाई दी और कहा कि वे अपने बैंक द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों को अन्य बैंककर्मियों के साथ भी सांझा करें।

Cyber Crime : हरियाणा में साइबर फ्रॉड में शामिल 11 बैंक कर्मी गिरफ्तार, हजारों की तादात में मोबाइल नंबर किए ब्लॉक Read More »

electricity bill waiver scheme : हरियाणा में बीपीएल परिवारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! इस योजाना से मिलेंगी भारी छूट

electricity bill waiver scheme : चल रहे लोकसभा चुनावी मौसम में, पिछले कुछ दिनों से हरियाणा सरकार काफी योजना चला रही है। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने अंत्योदय (गरीब) परिवारों के लिए बिजली बिल माफी योजना शुरू करने का फैसला किया है।

इस योजना के तहत वे सभी गरीब परिवार पात्र होंगे जिनकी परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) डाटा के अनुसार सत्यापित आय प्रति वर्ष एक लाख रुपये तक हैं। इस योजना के तहत प्रार्थी को केवल पिछले 12 महीने की मूल राशि का ही भुगतान करना पड़ेगा, जबकि अधिकतम 3600 रुपये होगी।

बिजली बोर्ड कैथल एसडीओ नितिन कैरो ने योजना के बारे में सूचना देते हुए बताया कि, यह योजना केवल गरीब परिवारों के (electricity bill waiver scheme) बिल माफ करने के लिए लागू की गई हैं, खासतौर पर इस योजाना का लाभ लेने के लिए 3 शर्तें बेहद जरूरी मानी गई हैं।

 

कौनसी है वो तीन शर्तें जिनके आधार पर बिजली बिल माफ होगा

बिजली माफी योजना (electricity bill waiver scheme) के तहत, योजना का लाभ ले रहे बिजली उपभोक्ता की परिवार पहचान पत्र में आय एक लाख रुपए से कम होनीं चाहिए, उपभोक्ता का चालू खाता पर सालाना बिजली यूनिट 1800 या उसे कम होनी चाहिए। वहीं योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ता को मिल सकता हैं, बिजली उपभोक्ता के पैडिंग बिलिंग चाहे एक लाख रुपये के हो या फिर दो लाख रुपए हो, उसे सिर्फ और सिर्फ 3600 रुपये की अदायगी करनी होगी।

 

जिसका पुराना कनेक्शन कटा हुआ है, वो भी इस योजाना लाभ उठा सकते है

आपको बता दें कि, अगर आपका पुराना कनेक्शन कटा हुआ है तो स्कीम का लाभ लेने के बाद आप उसे दोबारा चालू कर सकते हैं, अभी तक 20 उपभोक्ताओं को (electricity bill waiver scheme) योजना का लाभ मिल चुका हैं, डिवीजन लेवल पर बहुत सारे लोग यहां आ रहे है और हमारी भी कोशिश रहते है कि, सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।

वहीं हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना के बारे में सभी बिजली कर्मचारियों को आगाह कर रखा हैं, कि जो भी व्यक्ति दफ्तर में आए उसे योजना के बारे में बताएं, जो भी जानकारी लेने दफ्तर आ रहा है उसे इस योजना के बारे में पूर्ण सूचना दी जा रही हैं।

electricity bill waiver scheme : हरियाणा में बीपीएल परिवारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! इस योजाना से मिलेंगी भारी छूट Read More »

Naina chautala biography ; हिसार की बेटी को पहली बार किसी पार्टी ने दिया टिकट, दड़ौली में जन्मी नैना चौटाला हिसार से जेजेपी की उम्मीदवार

Naina chautala biography : हिसार की बेटी को पहली बार किसी पार्टी ने टिकट दिया है। हम बात कर रहे है बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला की। आदमपुर हलके के गांव दड़ौली में 8 दिसंबर 1967 में जन्मी नैना चौटाला को जननायक जनता पार्टी ने हिसार लोकसभा से चुनावी मैदान में उतारा हैं।

हिसार से सांसद रहे एवं प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की माता नैना चौटाला (Naina chautala biography) का हिसार से बेहद गहरा नाता है। उनका बचपन जहां गांव दड़ौली में गुजरा तो वहीं हिसार के नूर निवास स्कूल से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने एफसी कॉलेज से स्नातक की परीक्षा पास की। स्कूल और कॉलेज के दिनों में उन्होंने जवाहर नगर की गली नंबर दो में अपनी बड़ी बहन बिमला के भी पास कुछ समय रह कर पढ़ाई की। नैना चौटाला 14 वर्ष तक हैडगर्ल भी रही।

 

पढाई के दिनों में पिता चौधरी भीम सिंह गोदारा की और शादी के बाद उनके पति डॉ. अजय चौटाला जी नैना के प्रेरणा स्त्रोत रहे। उनके पिता जी नैना को कहते थे कि बेटी कुछ बनकर दिखाना है। नैना चौटाला (Naina chautala biography) की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी रूचि रही और उन्होंने कालेज के दिनों में प्री आरडी कैंप गणतंत्र दिवस समारोह परेड में भाग लिया और शूटिंग में उन्होंने इंटर यूनिवर्सिटी में शूटिंग टीम का प्रतिनिधित्व किया।

 

नैना को बेटी होने पर गर्व है। वह कहती हैं कि मैं अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस करती हूं। ग्रामीण प्रवेश से ताल्लुक रखने के बावजूद मेरे माता-पिता ने मेरा पूरा साथ दिया और मुझे शिक्षा के लिए शहर में बोर्डिंग स्कूल और कॉलेज में पढ़ने का मौका दिया।

नैना सिंह चौटाला की 24 फरवरी 1987 को डॉ अजय सिंह चौटाला से शादी हुई।वह बताती हैं कि अजय जी ने मुझे आगे बढ़ने में बहुत सहयोग किया। विपरीत परिस्थितियों में मुझे राजनिति में आना पड़ा तो हर कदम पर अजय जी ने मुजे प्रेरित किया। उनके सहयोग की बदौलत में आज इस सार्वजनिक जीवन मे बनी हुई हूँ ।

 

उनके दो सुपुत्र हैं। ज्येष्ठ पुत्र दुष्यंत चौटाला हिसार से देश के सबसे युवा सांसद बने और 2019 में उचाना कलां से विधायक चुने के बाद हरियाणा के डिप्टी सीएम के रूप में प्रदेश की सेवा की। दूसरा सुपुत्र दिग्विजय सिंह चौटाला जेजेपी के प्रधान महासचिव हैं।

नैना सिंह चौटाला (Naina chautala biography) लगातार दूसरी बार विधायक बनीं हैं। इससे पहले साल 2014 के विधानसभा चुनाव में वे डबवाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गई थी। साल 2014 के चुनाव में नैना चौटाला ने डबवाली सीट से करीब 68029 वोट हासिल करते हुए 8545 वोट के अंतर से जीत हासिल की थी। 2018 में जेजेपी का गठन हुआ और बाढड़ा से विधायक बनी।

 

नैना चौटाला जेजेपी की वरिष्ठ नेत्री हैं। नैना चौटाला (Naina chautala biography) ने महिलाओं को राजनीति के प्रति जागरूक करने के लक्ष्य से “हरी चुनरी चौपाल” के सफल कार्यक्रम प्रदेशभर में किए है। इन कार्यक्रमों की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नैना चौटाला की मांग पर हरियाणा में महिलाओं को पंचायती संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण, राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलने जैसे अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए है।

Naina chautala biography ; हिसार की बेटी को पहली बार किसी पार्टी ने दिया टिकट, दड़ौली में जन्मी नैना चौटाला हिसार से जेजेपी की उम्मीदवार Read More »

Haryana Roadways time table : इस डिपो से अमृतसर के लिए शुरू हुई नई बस सर्विस, हरियाणा रोडवेज के सबसे पहले यंहा देखे टाइम टेबल और रूट

Haryana Roadways time table : हरियाणा रोडवेज विभाग ने प्रदेश के विभिन्न प्रमुख शहरों के बीच सीधी बस सेवा को शुरू की है, जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा है। इतना ही नहीं श्रदालुओं को खुश करने के लिए, हरियाणा रोडवेज विभाग ने प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए भी सीधी बस सेवा को शुरू की है।

दरसल, हरियाणा रोडवेज विभाग ने महेंद्रगढ़ के नारनौल से पंजाब के अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है । जिससे यात्रियों को इस बस यात्रा से काफी फायदा पहुंचेगा। इससे पहले सीधी बस सेवा न मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। उन्हें जगह-जगह पर बस बदलनी पड़ती थी जिससे यात्रियों का काफी समय (Haryana Roadways time table) खराब होता था।

 

नारनौल से अमृतसर की सीधी नई बस किन किन जगहों से होकर रवाना होगीN

आपको बता दें की, नारनौल बस स्टैंड से अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा। यह बस रेवाड़ी, धौला कुआं, दिल्ली, पानीपत ,करनाल, पिपली, अंबाला, राजपुरा, लुधियाना, बायपास और जालंधर होते हुए अमृतसर तक का सफर तय करेगी।

 

नई बस का टाइम टेबल (Haryana Roadways time table) इस प्रकार

यह बस नारनौल से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी । इसके बाद दिल्ली आईएसबीटी से रात 9:10 बजे ,पानीपत से रात 10:45 बजे ,करनाल से रात 11:30 बजे और अंबाला से रात 12:45 बजे चलेगी ।यह बस अमृतसर से शाम 7:10 पर वापसी के लिए रवाना होगी और जालंधर में यह 9:45 बजे चलेगी। नारनौल से अमृतसर (Haryana Roadways time table) के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी काफी फायदा होगा।

Haryana Roadways time table : इस डिपो से अमृतसर के लिए शुरू हुई नई बस सर्विस, हरियाणा रोडवेज के सबसे पहले यंहा देखे टाइम टेबल और रूट Read More »

IAS Sahil Dhillon ; मधुबन में ले रहा था DSP की ट्रेनिंग, UPSC का रिजल्ट आया तो पता चला आईएएस सेलेक्ट हो गया

IAS Sahil Dhillown ; हरियाणा पुलिस के मधुबन ट्रेनिंग सेंटर में DSP रैंक की ट्रेनिंग ले रहे साहिल ढिल्लो का चयन आईएएस अधिकारी के तौर पर हुआ है।

 

मंगलवार को जैसे ही UPSC का रिजल्ट घोषित किया गया तो उन्हें 729वां रेंक हासिल हुआ। साहिल ढिल्लों बचपन से ही प्रतिभावान रहे हैं और नरवाना के एसडी स्कूल से ही उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की। बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई की।

 

29 वर्षीय साहिल ढिल्लों ने यूपीएससी (IAS Sahil Dhillown) की तैयारी शुरू की। इस दौरान 2022 में साहिल ढिल्लों का चयन एक्साइज विभाग में अधिकारी के रूप में हो गया। उन्होंने एक्साइज विभाग में ड्यूटी ज्वायन नहीं की। 2023 में साहिल ढिल्लों का चयन हरियाणा पुलिस में डीएसपी के रुप में हो गया।

 

फिलहाल साहिल ढिल्लो मधुबन स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने आईएएस (IAS Sahil Dhillown) के लिए परीक्षा भी दी थी। अब यूपीएससी की सूची में उनको 729वां रेंक मिला है। साहिल के पिता धर्मबीर शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हैं तथा माता एक गृहिणी हैं।

 

धर्मबीर ने बताया कि साहिल बचपन से ही आईपीएस या आईएएस बनना चाहता था। इसलिए उसने एक्साइज विभाग की नौकरी छोड़ कर पुलिस में जाना ज्यादा बेहतर समझा। अब उसका चयन आईएएस (IAS Sahil Dhillown) में हो गया है। पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। लोग भी उनको बधाई देने के लिए आ रहे हैं। साहिल ढिल्लो के चाचा शमशेर सिंह ने कहा कि साहिल ने उनके परिवार का नाम रोशन कर दिया है।

IAS Sahil Dhillon ; मधुबन में ले रहा था DSP की ट्रेनिंग, UPSC का रिजल्ट आया तो पता चला आईएएस सेलेक्ट हो गया Read More »

Haryana ACB raid : ACB की टीम के द्वारा एसएचओ एवं एएसआई मामले में गिरफ्तारी, 50 हजार की घूस लेते हुए पकड़े गए

Haryana ACB raid : हरियाणा के रेवाड़ी में एसीबी की टीम ने सदर थाना में रेड मारी। SHO और ASI को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। हरियाणा में लगातार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद भी घूसखोर अधिकारियों के मन में डर नहीं है। इस बीच ACB की टीम (Haryana ACB raid) ने सदर थाना प्रभारी सुनील दत्त व एएसआई कमल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

 

एसीबी रिपोर्ट के मुताबिक, एएसआई सुनील दत्त सट्टे के लिए तय मंथली रकम लेता था। जिसकी शिकायत गोकलगढ़ निवासी सुनील ने विजिलेंस टीम से की थी। इसके बाद ACB की टीम ने कार्रवाई की। बता दें कि कार्रवाई के दौरान पुलिस क्वार्टर में कमल सटे की मंथली रकम 50 हजार रुपए ले रहा था। इसी दौरान ACB की (Haryana ACB raid) टीम ने उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

इस मामले में थाना प्रभारी सुनील दत्त की एक कथित कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी। जिसको लेकर विजिलेंस की टीम ने थाना प्रभारी सुनील दत्त और एएसआई कमल कुमार को गिरफ्तार किया है।

Haryana ACB raid : ACB की टीम के द्वारा एसएचओ एवं एएसआई मामले में गिरफ्तारी, 50 हजार की घूस लेते हुए पकड़े गए Read More »

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा कौशल रोजगार में 10वीं पास के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, आएं जानें किन पदों भी की जाएगी भर्ती

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा सरकार लोक सभा चुनाव के बाद हरियाणा कौशल रोजगार तहत भर्तियों में नौकरियां की बहार लाने वाली है। ऐसे में हरियाणा कौशल रोजगार के अंदर एक नई भर्ती का आवागमन होने जा रहा है।

आप सब आवदकों को अनुरोध करते हैं कि, आप सब लोग तैयार हो जाए जो भी भाई हरियाणा (Haryana koushal Rojgar bharti) के उम्मीदवार है, वह थोड़ी बहुत पढ़ाई स्टार्ट कर दे, क्योंकि अबकी बार हरियाणा कौशल रोजगार के पैटर्न में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

 

चपरासी से लेकर शिक्षक तक के पदों पर होगी भर्ती

हरियाणा सरकार लाने जा रही है ऐसे कई भर्तियां, जिसमें चपरासी से लेकर शिक्षक तक की भर्ती की जाएगी। बढ़ती बेरोजगारी में छोटे बड़े भाई बहनों को इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अच्छे से पढ़ाई करें और हरियाणा कौशल रोजगार की (Haryana koushal Rojgar bharti) इस भर्ती में अपना पद सुनिश्चित कर ले और सरकारी नौकरी ले ले और हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । आप इस बार हरियाणा कौशल रोजगार की इस भर्ती प्रक्रिया में लग जाए।

 

भर्ती में उम्र सीमा क्या रहेगी ?

इस प्रति प्रक्रिया में उम्र सीमा की बात करें तो, इसमें भी 18 साल से लेकर 42 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। और आवेदन प्रक्रिया ऐसे जल्दी ही रहेगी, जैसे पहले जल्दी रही है।

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा कौशल रोजगार में 10वीं पास के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, आएं जानें किन पदों भी की जाएगी भर्ती Read More »

School bus accident case ; हरियाणा में 6 मासूमों की जान जाने के बाद जागा परिवहन विभाग, RTA सहायक सचिव प्रदीप कुमार सस्पेंड, सभी जिलों के लिए ये आदेश जारी

School bus accident case kanina : महेंद्रगढ़ जिले में कनीना के गांव उन्हानी के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से अब तक छह बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल है। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गई है।

 

हरियाणा, चंडीगढ़ परिवहन आयुक्त यशेंद्र सिंह ने नारनौल में डीटीओ-सह-सचिव, आरटीए, महेंद्रगढ़ के कार्यालय में सहायक सचिव प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

निलंबन को आदेश में कहा लिखा गया है कि, सहायक सचिव जिले के भीतर वैध दस्तावेजों के बिना सड़क पर चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण करने में विफल रहे हैं।

 

जिसके कारण स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की बस (School bus accident case kanina) पंजीकरण संख्या एचआर-66A-7514, जो वैध दस्तावेजों के बिना सड़क पर चल रही थी, आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। परिणामस्वरूप 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई और घायल हो गए।

हालांकि उन्हें हरियाणा सिविल सेवा (दंड और अपील) नियम, 2016 के नियम -5 के तहत स्वीकार्य निर्वाह भत्ता मिलेगा।

School bus accident case ; हरियाणा में 6 मासूमों की जान जाने के बाद जागा परिवहन विभाग, RTA सहायक सचिव प्रदीप कुमार सस्पेंड, सभी जिलों के लिए ये आदेश जारी Read More »