Fatehabad

धांगड़ एटीएम तोड़ने पहुंचे चोर, मुम्बई से बजा अलार्म तो गैस कटर छोड़ भागे

फतेहाबाद के गांव धांगड़ में बीती रात दो अज्ञात चोरों ने SBI का एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। बैंक का अलार्म बजने पर चोर डर कर भाग गए, जिस कारण लाखों रुपये की बड़ी चोरी होने से बच गई। एटीएम तोड़ने के लिए आये चोर गैस सिलेंडर व अन्य सामान मौके पर ही छोड़ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार गांव धांगड़ में मोहम्मदपुर रोही रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है, जिसके बाहर एटीएम है। बीती रात करीब 12 बजे दो युवक आते हैं और एटीएम के सीसीटीवी की तार काट जाते हैं। इसके बाद करीब पौने 2 बजे फिर युवक गैस कटर और सिलेंडर लेकर एटीएम पहुंचते हैं। जैसे ही वे एटीएम मशीन तोड़ने और काटने का प्रयास करते हैं। बैंक के मुम्बई हेड क्वार्टर पर इसकी सूचना पहुंच जाती है। जहां से बैंक मैनेजर को फोन पर सूचना दी जाती है। वहीं बताया जा रहा है कि इसी दौरान एटीएम में भी अलार्म बज जाता है और चोर मौके पर सामान छोड़ फुर्र हो जाते हैं। बैंक मैनेजर की सूचना पर रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की । सीसीटीवी में करीब 12 बजे दो युवक आते दिखते हैं , जिसके बाद तार कट हो जाती है। वहीं पता चला है कि पिछले साल भी बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया था।

धांगड़ एटीएम तोड़ने पहुंचे चोर, मुम्बई से बजा अलार्म तो गैस कटर छोड़ भागे Read More »

राशिफल (7 जनवरी 2023 शनिवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में या उनको व्यवस्थित करने में भी समय व्यतीत होगा। सामाजिक दायरा बढेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।आराम को समय मिलेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन आरामदायक रहेगा । परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा । मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी । कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका समय शुभ रहेगा । दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे । व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी । धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी । स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी । समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे । मेहनत शुभफलदायी रहेगी । पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें । मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा । सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी । साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। आज किसी नए काम को शुरू ना करें । बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी । स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा।
रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा । मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी । कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है । किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। शेयर्स तथा स्टॉक संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

राशिफल (7 जनवरी 2023 शनिवार) Read More »

चले कारतूस सरपंचों को गुमराह कर रहे : मंत्री देवेंद्र बबली

बोले : इक्का-दुक्का लोग व्यक्तिगत फायदे के लिए कर रहे विरोध, जनता का पैसा जेबों में डालने नहीं देंगे

फतेहाबाद। ई-टेंडरिंग मुद्दे को लेकर सरपंचों का विरोध झेल रहे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने विरोध करवाने वाले लोगों को चला हुआ कारतूस बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक चले हुए कारतूस ऐसा कर रहे हैं, जो भोले-भाले सरपंचों को गुमराह कर रहे हैं। देवेंद्र बबली आज फतेहाबाद में 7 नवनिर्मित पशु अस्पतालों के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उदघाटन अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक दुड़ाराम भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि सरकार 0 टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है, कुछ लोगों को यह हजम नहीं हो रहा, यदि चुने प्रतिनिधि इसका विरोध करते हैं तो यह सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त नीति का विरोध माना जाए। उन्होंने कहा कि इक्का-दुक्का लोग हैं जो व्यक्तिगत फायदे के लिए विरोध करने पर उतारू हैं। सरकार चाहती है कि जितना पैसा आता है, उतना ही कामों पर लगे। यदि किसी भाई को तकलीफ हो तो वह जान ले कि यह जनता का पैसा है, अपनी जेब में डालने के लिए नहीं है। विरोध कर रहे सरपंचों को उन्होंने कहा कि आप चुने प्रतिनिधि हो, जनता आपसे उम्मीद करती है, आप उस पर खतरा उतरें।

 

नाढ़ोडी सरपंच को राइट टू रिकॉल की चेतावनी देने के बाद सरपंचों द्वारा मधुर मिलन समारोह के विरोध की बात कहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राइट टू रिकॉल सरकार का कानून है, सरकार ने जनता को अधिकार दिया है कि यदि सरपंच काम न करे तो वे उसे हटा दें, पिछले प्लान में काफी सरपंचों पर करोड़ों के गबन के आरोप लगे थे, अब जनता ऐसों को नकार सकती है, साथ ही ई-टेंडरिंग से सरपंच सेफ हो जाते हैं। इसका विरोध क्यों है, बल्कि वे पहले मंत्री हैं, जिन्होंने हर जिले में जाकर सरपंचों के साथ चाय पी और उनसे बात की है, विरोध वही कर रहे हैं, जिनका व्यक्तिगत फायदा है। टोहाना में 100 गांव हैं, सभी स्वागत कर रहे हैं, कुछ चले हुए राजनीतिक कारतूस हैं, जो अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं।

 

बबली ने केहा कि हम जनता की सोच और पसंद अनुसार काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि कुछ लोग पंचायतों के काम को रुकवा रहे हैं और पर्सेंटेज तय करना चाहते हैं और धमकी दे रहे हैं कि पैसा दो, नहीं तो काम रुकवाएंगे, इस तरह का दबाव और हरकतें करेंगे और उन्हें रोकने पर वे इसे बर्दाश्त न कर विरोध का रूप दे रहे हैं।

 

सरकार के फैसले पर मंत्री बबली का विरोध क्यों, इस सवाल पर उन्होंने काह कि वे इमानदार हैं, अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं, वे अपनी सीट पर जब तक हैं, तब तक इमानदारी से काम होगा और विरोध करने वाले सुनलें, वे 2031 तक इस सीट पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता प्रगति चाहती है, वे विरोध करने वाले भाइयों को बुलाकर फोन करके कहेंगे कि जनता के लिए काम करें, पैसें सरकार से मांगे, सरकार ऐसों पर शिकंजा कसती है तो तिलमिलाहट होती है। इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक दुड़ाराम, डीसी जगदीश शर्मा सहित तमाम अधिकारी व नेतागण भी मौजूद रहे।

चले कारतूस सरपंचों को गुमराह कर रहे : मंत्री देवेंद्र बबली Read More »

भूना में बड़ा हादसा टला, मिट्टी में धंसी सवारियों से भरी बस

भूना/कुलदीप। भूना में हिसार रोड पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भूना से हिसार जा रही सवारियों से भरी हुई एक रोडवेज बस भूना माइनर के पास मिट्टी में धंस गई। गनीमत रही कि बस पलटने से बच गई, नहीं तो काफी बड़ी अनहोनी हो सकती थी। एक बार तो सवारियों की जान हल्ख में आ गई। बाद में सवारियां बस से उतरकर अन्य वाहनों पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गईं।

 

जानकारी के अनुसार अक्टूबर माह में आई मूसलाधार बारिश के कारण भूना में बाढ़ आ गई थी। भूना शहर से पानी निकालने के लिए माइनर तक खाले खोदे गए थे। पानी निकलने के भी काफी दिनों तक यह खाले खुले पड़े रहे थे, लेकिन बाद में इन पर मिट्टी की भर्ती कर दी गई थी, लेकिन मिट्टी को अच्छे से दबाया नहीं गया था। आज सवा 4 बजे भूना से सवारियां लेकर हिसार रोडवेज की एक बस हिसार के लिए निकली थी।

 

बताया जा रहा है बस सवारियों से पूरी तरह भरी हुई थी और जैसे ही बस भूना माइनर के पास पहुंची तो किसी वाहन को साइड देते समय बस के टायर सड़क से नीचे उतरकर जैसे ही मिट्टी पर आए तो मिट्टी धंस गई। जिस कारण बस एक तरफ झुक गई और पलटते-पलटते बची। लोगों का कहना है कि आज कल में जेसीबी से और मिट्टी यहां पर डाली गई है, इसलिए हादसा होने से टल गया, यदि यहां नई मिट्टी न होती तो अनहोनी हो सकती थी।

भूना में बड़ा हादसा टला, मिट्टी में धंसी सवारियों से भरी बस Read More »

मंत्री बबली के खिलाफ सरपंचों की मीटिंग: हरियाणाभर के सरपंचों को भी करेंगे एकजुट

भूना/कुलदीप।  गांव नाढ़ोडी में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा सरपंच को चेतावनी देने का मामला अब पूरी तरह गर्माता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर आज भूना बीडीपीओ कार्यालय में सरपंचों ने मीटिंग की, जिसमें काफी संख्या में सरपंचों ने शामिल होकर इस घटना की निंदा की एक और फिर पंचायत मंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने की बात दोहराई। साथ ही सरपंच नरेंद्र ने चेतावनी दी कि यदि मंत्री जल्द ही इस घटना को लेकर गांव में आकर माफी नहीं मांगते तो हरियाणाभर के सरपंचों को इस मामले में एकजुट करेंगे। पूरे हरियाणा के सरपंच इकट्ठे होकर जो निर्णय लेंगे, उसी निर्णय अनुसार आगे विरोध किया जाएगा। साथ ही रविवार को गांव में लोगों को इकट्ठा किया जाएगा। फिल्हाल जब तक मंत्री माफी नहीं मांगते, तब तक मधुर मिलन समारोह का विरोध जारी रहेगा।

ई-टेंडरिंग के विरुद्ध बजाएंगे आंदोलन का बिगुल

मीटिंग में मौजूद अन्य सरपंचों ने ऐलान किया कि जल्द ही टोहाना में हरियाणाभर के सरपंचों को इक_ा कर ई-टेंडरिंग प्रणाली के खिलाफ एक बड़े आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कमेटी का भी गठन किया जाएगा।

 

आज की मीटिंग में पहुंचे सरपंचों ने कहा कि सरपंच नरेंद्र के गांव में जाकर पंचायत मंत्री द्वारा उन्हें भला-बुरा करना, उन्हें बेइज्जत करना ठीक नहीं था। नरेंद्र जनता के द्वारा चुने प्रतिनिधि हैं, जनप्रतिनिधि का इस प्रकार अपमान नहीं किया जाना चाहिए। सरपंच नरेंद्र ने कहा कि गांव वासी उनके साथ हैं और वे इस मामले में ग्रामीणों को साथ लेकर सीएम से भी मिलने जाएंगे। वहीं सरपंचों ने ई-टेंडरिंग के खिलाफ भी गुस्सा प्रकट किया।

 

एक सरपंच ने कहा कि उनके गांव में डेढ़ माह पहले रास्ता बना, जो अभी से ही खराब हो गया है। इसी प्रकार कई गांवों में काम हो रहे हैं और वहां ठेकेदारों द्वारा धांधलियां हो रही हैं, लेकिन बदनाम सरपंच कर दिए जाएंगे। पंचायत मंत्री अपने दलाल सेट करने में जुटे हैं। इसलिए यह पॉलिसी लाई गई है। उन्होंने कहा कि सरपंचों के खिलाफ राइट टू रिकॉल की धमकी दी जाती है, मंत्री को चैलेंज है कि वे राइट टू रिकॉल करवाकर दिखाएं। मीटिंग में भूना व टोहाना खंड के कई सरपंच शामिल रहे।

मंत्री बबली के खिलाफ सरपंचों की मीटिंग: हरियाणाभर के सरपंचों को भी करेंगे एकजुट Read More »

फव्वारा चौक हटाकर लिखा जाएगा आईलव फतेहाबाद, पपीहा पार्क में लगेगा सबसे ऊंचा तिरंगा, हिसार रोड, सिरसा व रतिया रोड पर बनेंगे स्वागत द्वार

फतेहाबाद। नए वर्ष में फतेहाबाद की नईतस्वीर बनाने को लेकर आज नगर परिषद की मीटिंग विधायक दुड़ाराम ने ली। इस अवसर पर एडीसी अजय चोपड़ा, चेयरमैन राजेंद्र सिंह खिची, वाइस चेयरमैन सविता टुटेजा, नप अधिकारी व पार्षद मौजूद रहे। इस मीटिंग में शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर अहम सुझाव रखे गए, निर्णय लिए गए और अधिकारियों को निर्देश दिए गए। फतेहाबाद के फव्वारा चौक को हटाकर यहां आई लव फतेहाबाद का बोर्ड लगाने, लाइटिंग करवाने का निर्णय लिया गया तो वहीं फव्वारा चौक से लाल बत्ती चौक तक फूल पौधे व पाम ट्री लगाने का भी सुझाव रखा गया।

 

पपीहा पार्क में सबसे ऊंचा तिरंगा लगाने, बीघड़ चौक पर गोल चौक या अन्य व्यवस्था करने सहित कई सुझाव रखे गए व निर्णय लिए गए। हिसार रोड, सिरसा रोड व रतिया रोड पर स्वागत गेट बनाने के निर्देश दिए, जिसके डिजाइन बाकायदा आर्कीटेक्ट से 10 दिन में तैयार करवाए जाएंगे। मीटिंग में पार्षदों के इलाकेे में उनके साइन बोर्ड लगाने का भी निर्णय लिया गया, साथ ही पूर्व पार्षदों के साइन बोर्ड भी दुरुस्त होंगे। जिसका रेजूलेशन पास करवाया जाएगा।

आज की मीटिंग में विधायक दुड़ाराम ने एक्सईएन व एमई को निर्देश दिए कि हिसार और सिरसा रोड पर स्वागत गेट तैयार करवाए जाएं। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि रतिया रोड पर भी गेट प्रस्तावित है। तीनों के डिजाइन 10 दिन में तैयार हो जाएंगे, फिर रेजूलेशन पास कर चंडीगढ़ प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। शहर के फव्वारा चौक के रेनोवेशन पर सुझाव मांगा गया और विधायक ने कहा कि दूसरे शहरों में आजकल आई लव और शहर का नाम होता है, उसी तर्ज पर यहां भी आईलव फतेहाबाद लिखवाया जाए। इसका भी डिजाइन अब 10 दिन में तैयार होगा।

 

पपीहा पार्क के कायाकल्प का मुद्दा उठा तो विधायक ने कहा कि यहां पर सबसे ऊंचा तिरंगा लगाया जाए, जिस प्रकार अन्य शहरों में अब लग रहे हैं। इस दौरान वाइस चेयरपर्सन सविता टुटेजा ने लाल बत्ती चौक से फव्वारा चौक तक ग्रिलों के बीच पाप ट्री लगाने और फूल पौधे लगाने का सुझाव दिया, ताकि शहर सुंदर लग सके। जिस पर विधायक ने अधिकारियों को गौर करने के निर्देश दिए। पार्षद रमेश गिल्होत्रा ने बीघड़ चौक पर जाम की समस्या के हल के लिए यहां गोल चौक बनाने का सुझाव रखा, जिस पर विधायक ने अधिकारियों से पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद अकेला इसे पास नहीं कर सकता, इसके लिए रोड सेफ्टी आदि मंजूरी भी देखनी होगी, जिस पर विधायक ने मीटिंग बुलाकर इस बारे में रेजुलूशन पास करने के निर्देश दिए।

 

मिनी बाईपास पर लाइटिंग का मुद्दा उठा तो विधायक दुड़ाराम ने बताया कि उन्होंने मिनी बाईपास चौड़ा करने का प्रस्ताव सदन में रखा हुआ है, हो सकता है कि वह पास हो जाए तो इसी बीच पार्षद मोहन लाल नारंग ने रोकते हुए बताया कि मिनी बाईपास के साथ गुजर रही खाले को बंद करने का नोटिफिकेशन हो चुका है, शहर में पहले से ही बड़ा बाईपास है तो यहां  खाले के ऊपर वाकिंग ट्रैक बनाया जाए। जिस पर साइकिलंग कर सकें या पैदल लोग जा सकें, ऐसी व्यवस्था शहर में उपलब्ध नहीं है।

 

इसके अलावा शहर में लाइटें लगाने और बंद पड़ी लाइटों को ठीक करवाने का निर्णय भी लिया गया। मोहन लाल नारंग ने कहा कि शहर तभी सुंदर लगेगा, जब सफाई कर्मियों की कमी पूरी होगी, कचरा उठाने के लिए गाडिय़ां पर्याप्त होंगी। पार्षदों के इलाकों में उनके साइन बोर्ड लगाने की बात आई तो पूर्व पार्षद नाराज न हों, इस बात का भी ध्यान रखा गया। पार्षद मोहन लाल नारंग ने सुझाव दिया कि जनता का पैसा बचाया जाए, जो साइन बोर्ड पहले पार्षदों के लगे हैं, उन पर नए के बोर्ड लगा दिए जाएं, तो विधायक बोले, ऐसा करके क्यों झगड़ा करवाएं। दो बोर्ड लग सकें तो दो बोर्ड लगवा दें, एक नए का एक पुराने का। जिस पर सभी सहमत दिखे।

फव्वारा चौक हटाकर लिखा जाएगा आईलव फतेहाबाद, पपीहा पार्क में लगेगा सबसे ऊंचा तिरंगा, हिसार रोड, सिरसा व रतिया रोड पर बनेंगे स्वागत द्वार Read More »

राशन कार्ड रद्द होने के मेसज आने पर लोगों में हाहाकार, भारी संख्या में लघु सचिवालय पहुंचे

फतेहाबाद। सरकार के द्वारा बीते दो दिनों से लोगों को राशन कार्ड रद्द होने बारे भेजे जा रहे मेसज के बाद लोगोंं में हाहाकार मचा हुआ है। भारी संख्या में आज लोग अपने राशन कार्ड रद्द होने या फिर इंकम कम होने के बावजूद फेमिली आईडी में इंकम 1 लाख 80 हजार से ऊपर वेरीफाई होने के कारण लघु सचिवालय पहुंचे और समाज कल्याण विभाग के कमरा नंबर 70 के बाहर जुट गए। इस दौरान प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था प्रबंध न किए जाने के कारण धक्का मुक्की जैसा माहौल देखने को मिला और भीड़ में ही एक महिला की हालत बिगड़ गई। एक-दो लोगों ने उसे भीड़ से निकाल कर कुर्सी पर बैठाया और पानी पिलाकर घर रवाना किया। बाद में सभी लोगों से लिखित एप्लीकेशन ली गई।

सभी लोगों की यही शिकायतें थी कि सालों से उनके बीपीएल कार्ड बने हुए हैं और अब अचानक उनको मेसज मिल रहे हैं कि उनके कार्ड रद्द हो गए हैं। जबकि यहां आए अधिकतर लोगों का यही कहना था कि वे गरीब हैं और मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। वहीं इस अव्यवस्था बारे कमरे में मौजूद कर्मचारियों का कहना था कि एकाएक काफी संख्या में लोग आ जाने से यह स्थिति बनी, साथ ही लोगों की शिकायतों को वे वेरीफाई कर ही रहे थे कि साइट भी डाऊन हो गई, जिसकारण देरी लग रही थी। बाद में सभी लोगों से लिखित में एप्लीकेशन ली गई हैं। समाचार लिखे जाने तक लोगों का आना जारी था।

 

आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने फेमिली आईडी में सत्यापित आय को मानते हुए उन लोगों के पीले व गुलाबी कार्ड नए बना दिए हैं, जिनकी आय फैमिली आईडी में 1 लाख 80 हजार से कम है और उनके चिरायु कार्ड भी बन गए हैं। जिन लोगों के कार्ड में आय ज्यादा है, उनके पहले के कार्ड रद्द हो गए हैं। अब मसला यह है कि अधिकतर लोगों की आय फैमिली आईडी में 1 लाख 80 हजार से कम है, फिर भी उनके कार्ड कट गए और नए कार्डों के लिए उन्हें अपात्र होने के मेसेज मिले हैं। इसके पीछे कारण भी नहीं बताया गया कि फैमिली आईडी में जब आय कम है तो वे अपात्र क्यों बने। मेसज मिलने पर लोगों में खलबली मची हुई है और इन्हीं कारणों को जानने व उसे ठीक करवाने के लिए लोग आज लघु सचिवालय पहुंचे।

 

राशन कार्ड रद्द होने के मेसज आने पर लोगों में हाहाकार, भारी संख्या में लघु सचिवालय पहुंचे Read More »

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर नशे के खिलाफ अभियान में और लाई जाएगी तेजी : एसपी आस्था मोदी

वर्ष 2022 में ‘ड्रग एवं हिंसामुक्त, मेरा गांव-मेरी शान अभियान को फतेहाबाद में मिली भारी सफलता

 

फतेहाबाद, 26 दिसम्बर। पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल श्री राकेश कुमार आर्य द्वारा नशामुक्ति को लेकर शुरू किए गए ‘ड्रग एवं हिंसामुक्त, मेरा गांव-मेरी शान अभियान वर्ष 2022 में जिले में पूरी तरह कामयाब रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के नेतृत्व में फतेहाबाद पुलिस जहां युवाओं को जागरूक कर उन्हें इस दलदल से निकालकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोडऩे में कामयाब रही वहीं नशा तस्करी के धंधे से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में भी पुलिस को काफी सफलता मिली है।

 

आईजी ने इस अभियान को लेकर फतेहाबाद पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए नशामुक्ति टीम को बधाई दी है और वर्ष 2023 में भी इस अभियान को ओर गति देने का आह्वान किया है। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि 24 दिसम्बर 2021 को आईजी द्वारा जिले के गांव हिजरावां कलां से इस अभियान का आगाज किया गया था। शुरूआत में इस अभियान में जिले के 5 गांवों का गोद लेकर इन गांवों को पूरी तरह ड्रग एवं हिंसामुक्त करने का लक्ष्य रखा गया था। इन गांवों के लोगों खासकर युवाओं को नशे से बचाने के लिए विशेष योजना बनाई गई और विशेष नशामुक्ति टीम का गठन किया गया था।

उन्होंने अभिभावकों से अपील की अपने बच्चों के दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा स्कूल के समय अध्यापक बच्चों की रोज की प्रतिक्रियाओं पर ध्यान दें कि बच्चा कोई गलत दिशा मे तो नही जा रहा। उन्होंने कहा कि विदार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद मे भी भाग ले ताकि नशे जैसी बीमारी से दूर रहे। उन्होंने काह कि पिछले एक साल में सामाजिक संस्थाओं
व समाजसेवियों के सहयोग से इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

अभियान को एक साल पूरा होने पर नागपुर में सेमिनार

‘ड्रग एवं हिंसामुक्त, मेरा गांव-मेरी शान अभियान के एक साल पूरा होने पर गांव नागपुर के राजकीय व.मा. विद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंची पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, वही डीएसपी सुभाष चन्द्र, डीएसपी शुक्रपाल, डॉ. गिरीश, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव सुरेन्द्र सिंह तथा काउंसलर कुलदीप कौर ने विशेष तौर पर भाग लिया। स्कूल प्राचार्य जितेन्द्र सिंह ने सेमिनार में पहुंचे अतिथियोंका स्वागत किया। सेमिनार के दौरान डीएसपी शुक्रपाल ने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि नशा न केवल एक परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए नुकसानदेय है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर देश के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया। नशामुक्ति केन्द्र फतेहाबाद के इंचार्ज डॉ. गिरीश ने सेमिनार में नशा छुड़वाने के लिए नशामुक्ति केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि ऐसा नहीं है कि नशा करने वाला व्यक्ति इसे छोड़ नहीं सकता। अगर दृढ़ निश्चय किया जाए तो नशे रूपी दलदल से बाहर आया जा सकता है।

 

सेमिनार मे काउंसलर कुलदीप कौर, संस्था प्रधान कुलवंत सिहं, स्कूल उप प्राचार्य हंसराज तथा उजागर सिहं ने भी अपने-अपने विचार रखें। वही पंजाबी गायक जग्गी खान ने नशे पर आधारित पंजाबी गीत के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ जाररुक करने का प्रयास किया। नागपूर सरपंच अनिता कम्बोज ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और गांव में इस अभियान को कामयाब बनाने को लेकर पंचायत द्वारा हरसंभव सहयोग की बात कही।

वर्ष 2022 में पुलिस को हासिल उपलब्धियां

एसपी ने बताया कि ‘ड्रग एवं हिंसामुक्त, मेरा गांव-मेरी शान अभियान के दौरान वर्ष 2022 में जिला पुलिस को अनेक उपलब्धियां हासिल हुई हैं। इस वर्ष पुलिस द्वारा 40 सेमिनार आयोजित कर हजारों लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नशे से पीडि़त लोगों के चैकअप के लिए 2 मेडिकल कैम्प लगवाए गए। शुरूआत में गोद लिए 10 गांवों की संख्या को नए साल में बढ़ाकर 15 कर दिया गया है, इनमें दरियापुर, अहलीसदर, हिजरावां खुर्द, खूनन व फुलां को शामिल किया गया है। वर्ष 2022 में जिला पुलिस द्वारा नशे से पीडि़त 215 परिवारों की पहचान की गई। नशे से पीडि़त 75 लोगों का इलाज व उनको दवाईयां उपलब्ध करवाई गई वहीं नशा छोडऩे के इच्छुक 47 लोगों को उपचार के लिए नशामुक्ति केन्द्र में दाखिल करवाया गया। फतेहाबाद पुलिस के प्रयासों से 29 लोग पूरी तरह नशा छोड़कर अब सामान्य जीवन जी रहे हैं। एसपी ने बताया कि पिछले एक वर्ष में नशामुक्ति टीम द्वारा लोगों को जागरूक करने के कारण चयनित गांवों में कोई नया युवा नशे की गिरफ्त में नहींआया है। करीब 100 परिवारों में घरेलू हिंसा व झगड़ों का टीम द्वारा निदान किया गया है।

नशा तस्करों पर फतेहाबाद पुलिस की कार्यवाही तेज

वर्ष 2022 में फतेहाबाद पुलिस जहां युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए उन्हें इस सामाजिक बुराई से दूर करने में कामयाब रही वहीं जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर भी ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी रखी गई। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि इस वर्ष फतेहाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए 243 मुकदमें दर्ज कर 463 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसके अलावा फतेहाबाद पुलिस ने करोड़ों रुपये का नशा भी बरामद किया है।

 

एसपी ने बताया कि वर्ष 2022 में फतेहाबाद पुलिस द्वारा करीब साढ़े 13 किलो अफीम, 12 ग्राम स्मै, 571 किलो चूरापोस्त, 316 किलो गांजा, करीब 5 किलो हेरोइन, 48203 नशीली गोलियां, 50 नशीले इंजेक्शन के अलावा 751 भांग के पौधे बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ-साथ उनकी प्रोपर्टी भी अटैच की जा रही है। इस वर्ष फतेहाबाद पुलिस द्वारा नशा बेचकर कमाई गई 7 लोगों की प्रोपर्टी को अटैच किया गया है। एसपी ने दोहराया कि वर्ष 2023 में भी जिला पुलिस ने अपने इस अभियान को जारी रखने का संकल्प लिया है और वर्ष 2023 में भी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ नशा तस्करों की धरपकड़ जारी रहेगी।

कार्यक्रम मे विभिन्न गांवों के सरपंच, पंचायत मेम्बर, समाजिक संस्थाएं, ग्रामिण एंव गणमान्य लोगों सहित सैकड़ों मे स्कूली बच्चें शामिल रहे।

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर नशे के खिलाफ अभियान में और लाई जाएगी तेजी : एसपी आस्था मोदी Read More »

शहीद विकास राहड़ को चार माह के बेटे ने दी मुखाग्नि, हजारों लोगों ने नम आंखों से किया विदा

भट्टूकलां/मनोज सोनी। सिक्किम में एक दुखदायी सड़क हादसे में शहीद हुए गांव पीलीमंदौरी के जवान विकास राहड़ आज दोपहर बाद पंचतत्व में विलीन हो गए। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ और चार माह के पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। सेना की तरफ से पहुंचे जवानों ने उन्हें सलामी दी, साथ ही बेटे, पत्नी सहित परिजनों व ग्रामीणों ने भी अंतिम दर्शन कर सलामी दी।

 

वहीं चेयरमैन सुभाष बराला, सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक दुड़ाराम, पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा, बलवान दौलतपुरिया, जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष वेद फुलां ने भी पहुंचकर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की व परिवारजनों को ढाढस बंधाया। इससे पहले जवान का पार्थिव शरीर आज सुबह करीब सवा 10 बजे भट्टू बस स्टैंड लाया गया। जहां भारी संख्या में हजारों लोग मौजूद रहे। यहां से एक विशाल काफिले के साथ उन्हें गांव तक लाया गया। भट्टू से गांव पीलीमंदौरी तक जगह-जगह अंतिम दर्शनों के लिए लोग खड़े रहे।

 

वहीं गांव पीलीमंदौरी शुरू होने से पहले ही रोड के दोनों तरफ ग्रामीण अपने गांव के सुपूत के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे हुए थे। जैसे ही काफिला वहां से गुजरा तो ग्रामीणों ने शहीद और भारत माता की जय-जयकार करनी शुरू कर दी। कुछ देर के लिए शहीद का पार्थिव शरीर उनकी ढाणी पर ले जाया गया, जहां से बाद में खेल स्टेडियम ले जाया गया। जवान विकास कुमार वालीबॉल नेशनल टीम के खिलाड़ी रहे हैं और गांव के खेल स्टेडियम से बेहद लगाव होने के चलते उनका अंतिम संस्कार खेल स्टेडियम में किया गया।

 

खेल स्टेडियम तक भी भारी संख्या में लोग सुबह से ही जमा हो गए थे। जहां जहां से शहीद की अंतिम यात्रा गुजरी, हर किसी ने नम आंखों से गांव के लाल को विदाई दी। खेल स्टेडियम पहुंचकर श्रद्धांजली दी गई। शहीद के बेटे, पत्नी व परिजनों को अंतिम दर्शन करवाए गए, जिसके बाद यहां पहुंचे सभी नेतागण, अधिकारियों व ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

अंत में चार माह के पुत्र ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। आपको बता दें कि भट्टू खंड खंड के गांव पीलीमंदौरी में नहर के पास ढाणी में रहने वाले किसान इंद्रराज का होनहार पुत्र विकास वर्ष 2018 में सेना में भर्ती हुआ था। खेलों में अव्वल रहने वाला विकास खेल कोटे से ही सेना में भर्ती हुआ था। इससे पहले वह वॉलीबाल में नेशनल टीम का खिलाड़ी था और खेलों में अपने गांव का नाम रोशन कर रहा था।

 

फिल्हाल वह आर्मी में 25 ग्रेनेडियर्स यूनिट में सिक्किम में तैनात था। 23 दिसंबर को सेना के जवानों का एक दल ट्रक में सवार होकर सिक्किम के जेमा से थंगू के लिए निकला था। ट्रक के साथ आर्मी की दो वैन भी थीं। एक तीखे मोड़ पर अचानक ट्रक बेकाबू हो गया और खाई में जा गिरा था। ट्रक में सवार 16 जवानों की जान चली गई थी। इस हादसे में हिसार के गांव सिंदोल का महावीर भी शहीद हुआ है।

 

 

शहीद विकास राहड़ को चार माह के बेटे ने दी मुखाग्नि, हजारों लोगों ने नम आंखों से किया विदा Read More »

सिक्किम में हुए दुखद हादसे में फतेहाबाद जिले का जवान शहीद

फतेहाबाद/बजरंग। बीते दिन सिक्किम में हुए मनहूस हादसे में शहीद हुए 16 जवानों में फतेहाबाद जिले का भी एक जवान शामिल है। जवान के परिवार को बीती सायं इस घटना के बारे में पता चला तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इसके बाद आज सुबह पूरे गांव को इस हृदय विदारक घटना के बारे में पता चला तो पूरा गांव शोक में डूब गया। 25 वर्षीय जवान विकास करीब 4 वर्ष सेना में भर्ती हुआ था और 2 वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई। मात्र 6 माह का बेटा जवान अपने पीछे छोड़ गया है।

 

परिवार में एक बड़ा भाई भी है और दोनों भाई का विवाह एक साथ ही हुआ था। अंतिम बार विकास अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए तीन माह पहले ही गांव आया था। तब गांव में अपने सभी पुराने दोस्तों से मिला, लेकिन किसे पता था कि उसकी अब यह अंतिम मुलाकात होगी। शहीद का पार्थिव शरीर आज शाम तक दिल्ली पहुंचेगा, जिसके बाद कल गांव में पार्थिव शरीर लाया जाएगा। जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। नायब सूबेदार बिक्रम ङ्क्षसह भी इस अवसर पर साथ होंगे। भट्टू बस स्टैंड पार्थिव शरीर को लाया जाएगा, जहां से एक विशाल काफिले के साथ शहीद को गांव लाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार भट्टू खंड खंड के गांव पीलीमंदौरी में नहर के पास ढाणी में रहने वाले किसान इंद्रराज का होनहार पुत्र विकास वर्ष 2018 में सेना में भर्ती हुआ था। खेलों में अव्वल रहने वाला विकास खेल कोटे से ही सेना में भर्ती हुआ था। इससे पहले वह वॉलीबाल में नेशनल टीम का खिलाड़ी था और खेलों में अपने गांव का नाम रोशन कर रहा था। फिल्हाल वह आर्मी में 25 ग्रेनेडियर्स यूनिट में सिक्किम में तैनात था।

 

आपको बता दें कि बीते दिन सेना के जवानों का एक दल ट्रक में सवार होकर सिक्किम के जेमा से थंगू के लिए निकला था। ट्रक के साथ आर्मी की दो वैन भी थीं। एक तीखे मोड़ पर अचानक ट्रक बेकाबू हो गया और खाई में जा गिरा था। ट्रक में सवार 16 जवानों की जान चली गई थी। इस हादसे में हिसार के गांव सिंदोल का महावीर भी शहीद हुआ है।

 

सिक्किम में हुए दुखद हादसे में फतेहाबाद जिले का जवान शहीद Read More »