2022

सड़क हादसों में तीन लोगों की गई जान

फतेहाबाद/सुदर्शन। बीती देर रात धांगड़ के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं करनौली के पास हुए हादसे में शादी से लौट रहे युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार देर रात खैराती खेड़ा निवासी एक बलेरो गाड़ी में 11 लोग सवार होकर हांसी के गंव गुजरान में एक शोकसभा में गए थे। देर शाम वे वापस लौट रहे थे। धांगड़ के पास अज्ञात गाड़ी से बलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में गाड़ी में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

 

घायलों में खैराती खेड़ा निवासी विक्रम, सुमित, दशरथ, मावा देवी, कृष्णा रानी व कृष्ण शामिल रहे। बाद में कृष्ण ने दम तोड़ दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद यहां से हिसार रेफर कर दिया गया था। जहां आज सुबह विक्रम ने भी दम तोड़ दिया। वहीं करनौली के पास एक कार खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे कार में सवार ढाणी ईस्सर निवासी 32 वर्षीय रविंद्र की जान चली गई।

 

जानकारी के अनुसार रविंद्र सिरसा में एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहा था तो पतली डाबर से करनौली के बीच उसकी कार एक ट्रक में जा घुसी, जिससे उसकी मौत हो गई। वह खेती बाड़ी करता था। मृतक के पिता हनुमान ङ्क्षसह के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

सड़क हादसों में तीन लोगों की गई जान Read More »

फतेहाबाद के इस गांव में अनोखी परंपरा: हारे उम्मीदवार को किया जाता है सम्मानित, आज 71 लाख रुपये की राशि दी

फतेहाबाद/मनोज, बजरंग। पंचायत चुनाव के दौरान गांव नाढोड़ी में एक वोट से हारे प्रत्याशी के लिए गांव द्वारा लाखों रुपये की बारिश करने की खबर अभी तक सामने आई थी, आज हम आपको फतेहाबाद जिले के एक ऐसे गांव से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जहां करीब 35 वर्ष से एक परंपरा चली आ रही है, जहां चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी को हमेशा लाखों रुपये जुटाकर सम्मानित किया जाता है।

बात कर रहे हैं भट्टू खंड के गांव पीलीमंदौरी की जहां 200 वोटों से हारे प्रत्याशी हनुमान कूकना को पूरे गांव में 71 लाख रुपये की बड़ी राशि जुटाकर प्रोत्साहन के रूप में भेंट की। आज गांव में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण जुटे और नोटों की मालाएं पहनाकर हनुमान कूकणा को सम्मानित किया। गांव के बड़े बुजुर्गों ने बताया कि 1988 से यह परंपरा चली आ रही है। भले ही कम वोटों से प्रत्याशी हारे या ज्यादा से, हारने वाले को इसी प्रकार सम्मानित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि एक माह का चुनावी मेला जा चुका है, लेकिन चुनाव के बाद गांव का प्रेम प्यार न बिगड़े, हारने वाले को द्वेष भावना न आए, वह हतोत्साहित न हो, इसलिए पूरा गांव अपनी भावनानुसार नगदी देता है और राशि इकट्ठी कर हारे उम्मीदवार को दी जाती है। वही हनुमान कूकणा ने इस प्यार और समर्थन पर गांव का आभार जताया और कहा कि चुनाव में भी पूरा गांव उनके साथ था और आज भी तन, मन और धन से उनके साथ है, इससे ज्यादा वे कुछ नहीं कह सकते।

 

 

फतेहाबाद के इस गांव में अनोखी परंपरा: हारे उम्मीदवार को किया जाता है सम्मानित, आज 71 लाख रुपये की राशि दी Read More »

राशिफल (29 नवम्बर 2022, मंगलवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन अच्छा रहेगा। राजकाज में संघर्ष होगा। दैनिक रोजगार में प्रगति होगी। मन प्रसन्न होगा। कारोबार से लाभ होगा। आज धार्मिक कार्य सम्पन्न होगा। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। मान सम्मान में बढोतरी होगी । मित्र से मिलाप होगा। सुखद समाचार मिलेंगे। जीवनसाथी के प्रति त्यागभावना जागृत होगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज का दिन सामान्य रहेगा। दूर-समीप की यात्रा बनेगी। परिवार पर व्यय होगा। मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। दायित्व का निर्वाह होगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार में सहयोग मिलेगा। संतान द्वारा सहयोग मिलेगा। प्रतियोगिता में विजय होगी। शत्रु परास्त होंगे।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
परिवार में सामंजस्य बनेगा। संतान सुख मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे। शिक्षा में प्रगति और निर्माण कार्य में बाधा आयेगी। अधिकारी से विवाद हो सकता है। धन में कठिनाई आयेगी। पारिवारिक समस्याएं आयेंगी। निर्माण में प्रगति होगी। भौतिक सुखों पर धन खर्च होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
शारीरिक स्वास्थ्य में कमी आएगी। मानसिक तनाव अधिक होगा। व्यय अधिक होगा। दूर-समीप की यात्रा होगी। शारीरिक स्वास्थ्य में कमी आयेगी। मानसिक तनाव अधिक होगा। व्यय अधिक होगा। दूर-समीप की यात्रा होगी। साझेदारी से लाभ होगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कुटुम्बजनों में प्रसन्नता रहेगी। धन का लाभ होगा। समस्या का समाधान होगा। मानसिक शांति मिलेगी। कार्य में विजय प्राप्त होगी। पारिवारिक समस्याएं आयेंगी लेकिन जीवन साथी की त्यागभावना से संतुष्टि मिलेगी। पराक्रम में वृद्धि होगी। संतान का सहयोग मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे। राजकाज में सफलता मिलेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
धन का लाभ होगा। नौकरी में उन्नति होगी। समस्या का समाधान होगा। व्यापार में विस्तार होगा। दाम्पत्य सुख की प्राप्ति होगी। दैनिक दिनचर्या अच्छी रहेगी। कार्यों में प्रगति होगी। धन का लाभ मिलेगा। राजकाज में सफलता मिलेगी।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धन का लाभ होगा। कारोबार में विस्तार और लाभ होगा। संतान का सहयोग मिलेगा। धर्म कार्य सम्पन्न होंगे। पराक्रम में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खर्च अधिक होगा। दूर-समीप की यात्रा होगी। पराक्रम में वृद्धि होगी। घरेलू समस्या आयेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कारोबार में सहयोग मिलेगा। कठिनाइयां दूर होगी। योजना का विस्तार होगा। शिक्षा पर धन खर्च होगा। धन का लाभ होगा। समस्या का समाधान होगा। परिवार की समस्या रहेगी। प्रतिष्ठा का लाभ होगा। शत्रु पर विजय प्राप्त होगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यापार में लाभ होगा। शिक्षा में लाभ मिलेगा। उदर-विकार होगा। कठिन परिश्रम करना पडेगा। धन का लाभ मिलेगा। धन का लाभ मिलेगा। परिवारिक समस्याएं रहेंगी। राजकाज में संघर्ष होगा। मान-सम्मान का ध्यान रखें।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
गुप्त शत्रु से हानि हो सकती है। मानसिक परेशानी रहेगी। उदर-विकार होगा। दैनिक रोजगार सामान्य रहेंगे। पत्नी के स्वास्थ्य में कष्ट रहेगा। दैनिक कार्य में बाधाएं आयेंगी। मानसिक अशांति रहेगी। राजकाज में विलम्ब होगा। निर्माण में प्रगति होगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यय अधिक होगा। कारोबार से आर्थिक लाभ पहले से बढेगा। राजकाज में वृद्धि होगी। शिक्षा में लाभ मिलेगा। धन का लाभ होगा। अपव्यय रहेगा। यात्रा में कष्ट रहेगा। शत्रु पर विजय प्राप्त होगी।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धन का लाभ मिलेगा। व्यापार में विस्तार होगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। संतान सुख मिलेगा। नई योजनाएं बनेंगी। कार्य में उत्साह रहेगा। राजनीतिक लाभ मिलेगा। धन का लाभ होगा। घरेलू समस्याएं आयेंगी।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

आपका दिन मंगलमय हो।

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

 

राशिफल (29 नवम्बर 2022, मंगलवार) Read More »

दिल्ली में फिर श्रद्धा जैसा मर्डर: पत्नी और पुत्र ने हत्या कर शव के 10 टुकड़े, रोजाना रात को फेंकने जाते

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर श्रद्धा मर्डर जैसी हत्या की घटना सामने आई है। इस वारदात में महिला ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शरीर के 10 टुकड़े कर कई दिनों तक फ्रिज में रखा। बाद में इन टुकड़ों को रोजाना आसपास के इलाकों में फेंकती रही। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिसमें एक युवक बैग में कुछ ले जाता दिख रहा है और उसकी मां पीछे दिख रही है। पुलिस ने इसके बाद मृतक के शव के टुकड़ों की फोटो भी जारी कर दिए हैं, जिनमें कई टुकड़े और सिर नजर आ रहा है।

 

पुलिस ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि त्रिलोकपुरी निवासी अंजन दास की हत्या की गई है और हत्या करने वाली कोई और नहीं उनकी दूसरी पत्नी है, साथ ही उसका पुत्र यानि अंजन का सौतेला बेटा दीपक भी वारदात में शामिल है, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 5 जून को दिल्ली के पांडव नगर में पुलिस को झाडिय़ों में एक बैग में इंसान के शरीर के टुकड़े मिले थे। बाद में अंजन दास के कई माह से लापता होने की खबर सामने आई, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पूनम और दीपक ने कहीं दर्ज नहीं करवाई थी।

पता चला है कि अंजन पर बेटी और बहू पर बुरी नजर रखने का शक था। पूनम व दीपक ने बताया कि उन्हें शक था कि अंजन दीपक की पत्नी और उनकी तलाकशुदा बेटी पर बुरी नजर रखता था, जो उनके साथ ही रह रही थी। पूनम ने बताया कि उसके पति कल्लू की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह अंजन के साथ रहने लगी थी। मार्च और अप्रैल् में हत्या की साजिश रचनी शुरू की और 30 मई को अंजन को शराब व नींद की गोलियां दी गई। बेहोश होने पर उसके गले व शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

 

वारदात के बाद शव को वहीं छोड़ दिया, दूसरे दिन लहू साफ किया और फिर शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया। रोजाना रात को वे टुकड़े बैग में भरकर आसपास इलाकों में फेंक आते थे। बदबू रोकने के लिए उन्होंने घर पर नया पेंट करवाया, सिर को गड्ढ़े में दबा दिया।

आपको बता दें कि बीते दिनों श्रद्धा का मर्डर कांड सामने आया था, जहां उसके लिव इन पार्टनर आफताब द्वारा मई माह में उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े कर कई दिनों तक जंगलों में फेंकने की बात सामने आई थी। दोनों हत्याओं के मामले मई के आसपास के सामने आए और दोनों मामलों में महीनों बाद खुलासा होने पर जांच शुरू की गई।

दिल्ली में फिर श्रद्धा जैसा मर्डर: पत्नी और पुत्र ने हत्या कर शव के 10 टुकड़े, रोजाना रात को फेंकने जाते Read More »

भट्टू स्टेशन मास्टर कार्यालय पर पथराव करने वाले दोनों भाई दबोचे, ससुराल और दोस्त के यहां छुपे थे

फतेहाबाद। भट्टू के रेलवे स्टेशन पर आधी रात को यात्रियों को परेशान करने और स्टेशन मास्टर के कार्यालय पर पथराव करने के आरोपी दो भाइयों को सिरसा की रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने दोनों को आज कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पूछताछ में पता चला है कि दोनों उस समय शराब के नशे में थे, इसके बाद एक भाई अपनी ससुराल तो दूसरा अपने दोस्त के घर जाकर छुप गया था। लेकिन पुलिस उन तक जा पहुंची। जानकारी के अनुसार 23 तारीख की रात को करीब पौने तीन बजे भट्टू रेलवे स्टेशन पर दो युवक नशे में आए और यात्रियों से दुव्र्यवहार शुरू कर दिया। रेलवे स्टेशन मास्टर कार्यालय के कर्मचारियों ने उन्हें रोका तो उन्होंने पटरियों से पत्थर उठाकर फेंकने शुरू कर दिए बाद में अर्धनग्न होकर अश्लीलता की हदें भी पार कर दी।

रेलवे पुलिस ने मामले में जांच की तो दोनों की पहचान भट्टू के गांव ढाबी निवासी सुशील और राकेश नामक दो भाइयों के रूप में हुई। घटना के बाद सुशील अपने दोस्त के घर आदमपुर में छुपा हुआ था जबकि राकेश दहमन में अपने ससुराल जाकर छुप गया था। पुलिस ने दोनों को बीतीत रात दबोच लिया। टीम में सिरसा रेलवे पुलिस सब इंस्पैक्टर विजय सिंह, एएसआई जरनैल ङ्क्षसह, हेड कांस्टेबल बलवान, कांस्टेबल अनिल शामिल था।

भट्टू स्टेशन मास्टर कार्यालय पर पथराव करने वाले दोनों भाई दबोचे, ससुराल और दोस्त के यहां छुपे थे Read More »

राशिफल (28 नवम्बर 2022 सोमवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा व अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश के सुखद परिणाम आएंगे। शान्ति व शील स्वभाव बेहद जरुरी है । लेन-देन में जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी। कार्य में विलंब होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। व्यस्तता रहेगी। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपकी व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ रहेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। निवेश शुभ रहेगा। आय होगी। प्रमाद न करें। पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। धर्म के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा व धनार्जन होगा। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शत्रु परास्त होंगे। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबार अच्छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्नता रहेंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। कुसंगति से हानि सम्भव हैं।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा और धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आय में निश्चितता होगी। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा और सुख के साधन जुटेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेशादि शुभ रहेंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। स्त्री पक्ष से लाभ होगा। अज्ञात भय रहेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप खुशनुमा रहेंगे और आय में वृद्धि होगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। कोई बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य बेहद अनुकूल है, लाभ लें। चोट व रोग से बचें। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें। विरोधी पक्ष ईर्ष्या सकता है।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । थौड़ा स्वास्थ्य पर ध्यान दें। पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जल्दबाजी व लापरवाही न करें। अज्ञात भय सताएगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कोई आवश्यक समाचार मिल सकता है। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद होने से बचें। व्यर्थ भागदौड़ होगी। कार्य में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा और पराक्रम बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा। चोट व रोग से बचें। सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर में हल्का तनाव रह सकता है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा व आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विवेक से कार्य करें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में चैन रहेगा। आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा। प्रमाद न करें। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

आपका दिन मंगलमय हो।

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

राशिफल (28 नवम्बर 2022 सोमवार) Read More »

पूर्व चेयरमैन राजेश कस्वां और उनकी पत्नी हारे, सुमन सुभाष खीचड़ की बड़ी जीत, सभी वार्डों का परिणाम देखें

फतेहाबाद। जिला परिषद और पंचायत समिति के परिणाम भी आखिरकार आज आ गए। चुनाव परिणामों में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेश कसवां और उनकी धर्मपत्नी सुनीता कस्वां दोनों अपने-अपने वार्ड से चुनाव हार गए। वहीं जजपा के युवा जिला अध्यक्ष अजय संधु की माता और भाजपा के नेता सत्य रावल भादू भी चुनाव में परास्त हो गए। इन चुनावों में कोई भी पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ी, भाजपा ने अपना समर्थन जरूर दिया हुआ था। वार्ड 14 में रिकाऊंटिंग हुई। इस वार्ड में पहले महेंद्र सिंह को विजयी बताया गया, लेकिन बाद में दोबारा रामनिवास मिट्ठू की जीत बता दी गई। इसके बाद रिकाऊंटिंग करवाई गई, जिसमें रामनिवास 51 वोटों से जीत गए।

जिला परिषद के वार्ड नं. 1 से राकेश चोयल जीत गए। राकेश ने करीब एक हजार वोटों से चुनाव जीता। वहीं वार्ड नंबर 2 से पूजा भाल सिंह चुनाव जीतीं, उन्होंने पूर्व चेयरमैन राजेश कस्वां की धर्मपत्नी सुनीता कस्वां को बड़े मार्जिन 5230 वोटों से पटखनी दी। वार्ड 3 से राजेश कस्वां खुद लड़ रहे थे, लेकिन वे हार गए। वार्ड में गौरव शर्मा जीते। वार्ड 4 से सीमा रानी ने जीत हासिल की। वार्ड 5 से बिंद्रपाल सिंह जीत गए। वार्ड 6 से सुमन सुभाष खीचड़ ने भी साढ़े 6 हजार से ज्यादा के मार्जिन से चुनाव जीत लिया। उनकी जीत पहले ही कन्फर्म मानी जा रही थी। वार्ड 7 से बंटी गढवाल, वार्ड 7 से प्रवीण कुमार, वार्ड 9 से बेअंती रानी,

 

वार्ड 10 से वकील चंद, वार्ड 11 से अंजू बाला जीतीं। अंजू ने जजपा युवा जिला अध्यक्ष की माता को हराया। वार्ड 12 से गगन गोदारा, वार्ड 13 से सीमा रानी, वार्ड 14 से रामनिवास मिट्ठू, वार्ड 15 से मंजू रानी, वार्ड 16 से जजपा नेत्री कैलाशो रानी, वार्ड 17 से अनूप कुमार, वार्ड 18 से परमजीत कौर चुनाव जीतने में सफल रहीं।

पूर्व चेयरमैन राजेश कस्वां और उनकी पत्नी हारे, सुमन सुभाष खीचड़ की बड़ी जीत, सभी वार्डों का परिणाम देखें Read More »

राशिफल (27 नवम्बर 2022, रविवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं व कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आप नौकरी में परिवर्तन की तलाश में हैं तो आप आज कई अवसर मिल सकते हैं। धन निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा। प्रबंधन क्षेत्र के छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगें। सहयोगात्मक भावना होगी , कुछ तनावपूर्ण रिश्तों का अंत संभव है। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । इस अवधि में नियोजित कार्य बहुत अधिक परिणाम नहीं दिखाएगा, किन्तु परिणाम जो भी हों, सकारात्मक होंगें। आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए दिन शुभ है। यदि आपने किसी को पैसे उधार दिए थे, तो उसे पाने के लिए सौहार्दपूर्ण समझौता करना श्रेयकर रहेगा। कोर्ट के बाहर मुकदमे का निपटारा होगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन आपके अनुकूल होगा । आप अपनी नौकरी में बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। विदेश यात्रा भी संभव है। आप अपनी संभावनाओं के उत्थान की आशा भी कर सकते हैं क्योंकि आप अपनी वर्तमान नौकरी से अधिक पसंदीदा स्थान पर स्थानांतरित हो सकते हैं। आज आपके धन में बढ़ोत्तरी होगी। छात्र अपनी पढ़ाई में अच्छा करेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा । व्यवसायियों को नए रुझान और रास्ते मिलेंगे जो उनकी नकदी में वृद्धि करेंगें। आज आपकी वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत होगी। आपके द्वारा की गई बचत, आपके परिवार के लिए लाभकारी साबित होगी बुजुर्ग अपने बच्चों को सफलता प्राप्त करते हुए देख खुश होंगे।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी लिए हो सकता है बाकी दिन मिलाजुला रहेगा। काम के दौरान आप वैचारिक मतभेदों को लेकर अपने सहयोगियों के साथ संघर्ष में आ सकते हैं, इसलिए आपको व्यावहारिक रहने की आवश्यकता है। आपके कुछ दोस्त और रिश्तेदार आपके बारे में अलग राय रखेंगे और दूसरों का पक्ष ले सकते हैं।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आज आप अपने अधीनस्थ अथवा सहयोगी को संवेदनशील मुद्दों को समझाने में मदद कर सकतें हैं। व्यापारी वर्ग ग्राहकों की पसंद में दिलचस्पी लेंगे और आसानी से आर्थिक लाभ अर्जित कर पाएंगे। अविवाहित युवक और युवतियों को अपना जीवन साथी मिल सकता है। आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से अच्छी ख़बरें मिलेंगीं।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा व आपका आर्थिक पक्ष अस्थिर हो सकता है। आपके आलोचक और शत्रु आपके लिए समस्याएं पैदा करेंगे किन्तु आप कूटनीति के प्रयोग से उन्हें चुप करा सकते हैं। आपका दैनिक कार्यक्रम व्यस्त रहेगा। नौकरीपेशा जातक पूर्व में अपने द्वारा किए गए शुभ कृत्यों के लिए आज मान्यता प्राप्त करेंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन बेहतरीन होगा । आज खुद के लिए जोखिम लेने की क्षमताओं पर अंकुश लगाना बेहतर होगा। यदि आपने पहले से भी जोखिम उठाए हैं तो उन्हें उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। निवेश समझदारी से करें अन्यथा आर्थिक पक्ष अस्थिर हो सकता है। अपने काम की वजह से आपको लगातार यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा । आज आप प्रेम संबंधों में लिप्त जातक अपने साथी के साथ भावनात्मक परिवेश में एक नया समीकरण विकसित कर पाएंगे। आज व्यावसायिक और व्यापारी सभी गतिविधियों में काफी प्रगति होने की संभावना है। आर्थिक रूप से भी आज का समय उत्कृष्ट है। स्वास्थ्य में लाभ होगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन आपके अनुरूप वह परिस्थितियों के अनुरूप दोनों तरह से होगा। व्यापारिक सन्दर्भ में विलय हो सकतें हैं। प्रतिकूल समय है, कार्य स्थल पर बार-बार परिवर्तन आपको भ्रमित कर सकता है। प्रेम संबंधों के लिए यह एक अच्छा समय है। बुजुर्ग अपनी संस्कृति, जीवन शैली और तीर्थयात्रा के प्रति अधिक रुचिवान होंगें। विवाहित जातकों को जीवनसाथी की तरफ से तनाव मिल सकता है।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन शुभ रहेगा। आज आप व्यापारिक एव व्यावसायिक सन्दर्भ में महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आप अपने प्रयासों से चौतरफा सफलता प्राप्त करेंगे और आपकी शक्तियां बढ़ेंगी। आप अपने द्वारा किए गए किसी भी निवेश में लाभ प्राप्त करेंगे और मन संतुष्ट एव शांत रहेगा। यदि आप एक जीवनसाथी की खोज कर रहे हैं, तो यह समय अच्छा है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए शानदार साबित होगा। कठिन समय के बाद आखिरकार आप अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ सुकून देख सकेंगे। आप अपनी कड़ी मेहनत और श्रम के लिए इनाम की उम्मीद कर सकते हैं। आपको अपनी नौकरी में पदोन्नति मिलेगी। प्रेम संबंधों में आप सावधानी बरतें। स्वास्थ्य सुधार निश्चित है।

 

कृपया ध्यान दें ; यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*

राशिफल (27 नवम्बर 2022, रविवार) Read More »

जानिए कितना पढ़े लिखे हैं आपके गांव के सरपंच, फतेहाबाद जिले की संपूर्ण डिटेल

फतेहाबाद। आखिरकार देर से ही सही गांवों को छोटी सरकारें मिल ही गई हैं। फतेहाबाद जिले के 7 खंडों की 259 में से 257 सरपंच चुने जा चुके हैं। इनमें 16 सरपंच सर्वसम्मति से बने हैं, जबकि बाकी का चुनाव हुआ। दो सरपंचों का अभी चुनाव होना है। खाई में सरपंच पद के चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक लगी है तो काताखेड़ी में कोई नामांकन ही नहीं आया।

जिले में चुनकर आए सरपंचों की साक्षरता की बात की जाए तो इनमें 42 सरपंच ऐसे हैं, जिन्होंने 8वीं पास की हुई है, जबकि 122 सरपंच 10वीं तक पढ़े-लिखे हैं, 65 सरपंच 12वीं पास हैं। 28 सरपंच ग्रेजुएशन या इससे भी ज्यादा पढ़ लिखकर आए हैं। इनमें 12 सरपंच बीए पास हैं, तीन सरपंचों ने बीए बी कॉम की हैं, एक ने वकालत, एक ने बीएससी और एक ने मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग की हुई है। तीन स्नातकोत्तर, जबकि 7 अन्य हैं।

सभी सरपंच और उनकी शैक्षणिक योग्यता

बनमंदौरी से रजनी बी-कॉम, बनावाली से बलजीत सिंह 12वीं, भट्टूकलां से प्रहलाद सिंह 8वीं, भट्टू मंडी से सुमन 12वीं, बोदीवाली से मेनपाल 12वीं, दैय्यड़ से प्रोमिला 8वीं, ढाबी कलां से बलवंत सिंह 10वीं, ढाबी खुर्द से मोनिका 10वीं, ढांड से चंद्रमोहन पोटलिया बीए, ढाणी चानन राम से राधा रानी 12वीं, ढिंगसरा से सुभाष चंद्र 122वीं, गदली से सुनीता देवी 10वीं, जांडवाला बागड़ से सुरेंद्र कुमार 10वीं, खाबड़ा कलां से रोशनी 8वीं, किरढान से राजेश 10वीं, कुकड़ांवाली से जोगेंद्र कुमार 10वीं, मेहुवाला से ऊषा 10वीं, आप पढ़ रहे हैं एएमपीएम न्यूज पीलीमंदौरी से धर्मवीर ग्रेजुएशन या ज्यादा, रामसरा से सुनीता 8वीं, सरवरपुर से अनूप सिंह 12वीं, शेखुपुर दड़ोली से सुमन कुमारी 12वीं, सिरढान से सुमन देवी 8वीं, सुलीखेड़ा से सुल्तान सिंह 8वीं, ठुइयां से सुरेश कुमार 12वीं पढ़ी लिखी हैं।

भूना खंड

भूना खंड के गांव बैजलपुर से हेमंत 12वीं, भट्टू से किरणदीप कौर 10वीं, भुंदड़ा से देवेंद्र सिंह 10वीं, भूथन खुर्द से सुमन देवी 10वीं, बोस्ती से सुखविंद्र 10वीं, बुवान से परमजीत कौर 10वीं, चंद्रावल से सलेंद्र सिंह 10वीं, चौबारा से जोंद्र बीए, दहमन से गीता देवी 10वीं, ढाणी भोजराज से ज्योति 8वीं, ढाणी डुल्ट से संदीप 12वीं, ढाणी गोपाल से रेशमा 10वीं, ढाणी सांचला से राजेंद्र सिंह 8वीं, आप पढ़ रहे हैं एएमपीएम न्यूज धोलू से कविता 12वीं दिगोह से हरसिमन सिंह 10वीं, डुल्ट से हरप्रीत कौर 10वीं, घोटडृू से गुलाब सिंह 10वीं, गोरखपुर से मनदीप योगी 10वीं पढ़े हैं।

जांडली कलां से शीला देवी 8वीं, जांडली खुर्द से बलवंत 10वीं, कानी खेड़ी से सुमन देवी 10वीं, खासा पठाना से मांगे राम 10वीं, लहरिया से अरुणा एमई, एमटेक, मोचीवाली से अनु रानी 10वीं, नाढोड़ी से नरेंद्र 10वीं, नहला से कृष्ण कुमार 10वीं, रहनखेड़ी से कुलविंद्र कौर 10वीं, सिंथला से सुधीर 10वीं, टिब्बी से पूजा 10वीं पढ़ी हैं।

फतेहाबाद खंड

फतेहाबाद के अहलीसदर से रमन कुमार 10वीं, अकांवाली से मोहन लाल 10वीं, अयाल्की से कविता रानी 10वीं, बडोपल से रेशमा 8वीं, बहल भमिया से जितेंद्र 12वीं, बनगांव से सुमन 8वीं, बरसीन से विकास 12वीं, बस्ती भीवां से सुलखन सिंह 10वीं, भिरडाना से परमजीत कौर 12वीं, भोडा होश्नाक से रमेश 10वीं, भोडिया खेड़ा से कौशल्या देवी 10वीं, भूथन कलां से राजकुमार 10वीं, बीघड़ से सरबजीत कौर 12वीं, बीघड़ 1 से हरकृष्ण 10वीं, आप पढ़ रहे हैं एएमपीएम न्यूज बीघड़ 2 से अमनदीप कंबोज स्नातकोत्तर पढ़ी हैं। बिसला से पूनम 10वीं, चपलामोरी से मोनिका 12वीं, चिंदड़ से सुमित गोदारा 10वीं, दरियापुर से सुमन 8वीं, दौलतपुर से संजय 10वीं, धांगड़ से सुनीला 12वीं, ढाणी बींजा लांबा से रामनिवास 10वीं, ढाणी छतरियां से सोनिया 10वीं,

ढाणी माजरा से हवा सिंह 8वीं, ढाणी टाहलीवाली से नवदीप सिंह 10वीं, ढाणी ठोबा से प्रीतम 10वीं, धारनिया से हनुमान सिंह 10वीं, गिल्लांखेड़ा से शीतल देवी 10वीं, हरिपुरा से ओमप्रकाश 10वीं, हिजरावां कलां से परमजीत कौर 10वीं, झलनिया से राम चंद्र 10वीं, काजलहेड़ी से अनुसुइया 12वीं, करनौली से परमवीर सिंह ग्रेजुएशन या ज्यादा, खैराती खेड़ा से जसबीर कौर 8वीं, खजूरी जाटी से सीता राम 10वीं, खान मोहम्मद से सुमन 12वीं, खाराखेड़ी से संजय 10वीं, कुम्ळारिया से सुरेश 10वीं, माजरा से सुनीता 8वीं, मानावाली से बबीता 8वीं, मताना से दलबीर सिंह मास्टर ऑफ लॉ एलएलएम, एमपी रोही 1 से रामेश्वर दास 8वीं, एमपी रोही 2 से रिंकी 10वीं, रजबाद से गुरभेज सिंह 10वीं, सालम खेड़ा से दलबीर कौर बीए, शहीदांवाली से महाराजा प्रताप बीए पढ़े हैं।

जाखल खंड

जाखल खंड के चांदपुरा से अमरीक सिंह 10वीं, ढेर से तरसेम सिंह 10वीं, दीवाना से सोनिया बीकॉम, गुलरवाला से कमलदीप सिंह 10वीं, जाखल से अर्जुन सिंह 10वीं, कानाखेड़ा से सुखो देवी 8वीं, करंडी से लवप्रीत कौर 12वीं, कुदनी से संदीप 12वीं, लहराथेह से कमलजीत 8वीं, म्योंद से गुरमीत सिंह बीए, म्योंद से मनप्रीत कौर 10वीं, मुंदलिया से कुलदीप सिंह 12वीं, मूसूा खेड़ा से बलविंद्र सिंह 12वीं, नड़ैल से जसविंद्र कौर 8वीं, नथूवाल से गुरमेल सिंह 12वीं, रत्ताथेह से मूर्ति कौर 10वीं, रूपांवाली से जसविंद्र कौर 12वीं, साधनवास से गुरप्रीत सिंह 10वीं, शकरपुरा से वंदना रानी 10वीं, सिधानी से सोनू 12वीं, तलवाड़ा से अमनदीप कौर ग्रेजुएशन या ज्यादा, तलवाड़ी से जगदीश सिंह 10वीं, उदयपुर से जसकीर्त सिंह 10वीं,

नागपुर खंड

नागपुर के अजीतनगर गंदा से रमेश 10वीं, अलालवास से विक्रम 10वीं, अलीका से मोनिका ग्रेजुएशन या ज्यादा, बनावाली सौतर से छिंद्रपाल ग्रेजुएशन या ज्यादा, बहबलपुर से मनदीप कौर बीए, भड़ोलांवाली से राजेश 10वीं, भट्टू खुर्द से सुमन 10वीं, बीरांबदी से कंवलजीत कौर स्नातकोतर, चनकोठी से खुशवंत सिंह 10वीं, दादुपुर से प्रेरणा 10वीं, ढाणी दादुपुर से जसप्रीत सिंह 12वीं, ढाणी इसर से मोहित 10वीं, हांसपुर से लखविंद्र कौर 8वीं, हड़ोली से रचना कौर 8वीं, हिजरावां खुर्द से लक्ष्मण दास 10वीं, हुकमावाली से सुमन 10वीं, जल्लोपुर से मांगे राम ग्रेजुएशन या ज्यादा, जांडवाला सौतर से रामकुमार 8वीं, कारियां से सरोज 12वीं, खैरपुर से कर्मजीत कौर 10वीं, खुंबर से गुरप्रीत सिंह 10वीं, खुंडन से परमजीत कौर 12वीं, मढ़ से मलकीत कुमार 12वीं, मल्हड़ से सुखो देवी 12वीं, मलवाला से रणजीत सिंह 10वीं, मानकपुर से अमृतपाल सिंह 10वीं, मूसे अहली से सुनीता 8वीं, नागपुर से अनीता 10वीं, नखाटिया से नवदीप औलख 10वीं, नकटा से जय भगवान 12वीं, नूरकी अहली से बिमला रानी 12वीं, पिछलियां से बलविंद्र सिंह 10वीं, रत्ता टिब्बा से मंजू 12वीं, तामसपुरा से तरसेम सिंह 10वीं, थेहड़ी से कुलदीप कौर 10वीं पढ़े हैं।

रतिया खंड

रतिया के अहरवां से मुख्तयार सिंह 10वीं, अलीपुर बरोटा से पुष्पा 12वीं, बबनपुर से संदीप सिंह 12वीं, बादलढ़ से सतगुरू सिंह 10वीं, बाहमणवाला से कर्मजीत कौर 8वीं, बाहमणवाला प्लाटां से रविंद्र कौर 8वीं, बलियाला से प्रवीण 12वीं, बाड़ा से गुरजीत सिंह 10वीं, भानीखेड़ा से जसविंद्र कौर 12वीं, भरपूर से ज्योति 12वीं, भंूदड़वास से सर्वजीत सिंह 12वीं, बोड़ा से सोमा रानी 8वीं, बुर्ज से नजम सिंह 8वीं, चंदो कलां से अमरजीत कौर 12वीं, चंदो खुर्द से कश्मीर चंद 12वीं, चिम्मो से प्यारा सिंह 10वीं, ढाणी बबनपुर से अमनदीप कौर 8वीं, ढाणी बिलासपुर से बबीता रानी 10वीं, ढाणी जाखन दादी से सतपाल सिंह 12वीं, घासवां से गुरचरण सिंह 12वीं, गुरूसर से गुरप्रीत कौर 8वीं, हमजापुर से परमजीत कौर 8वीं, हसंगा से वकील 12वीं, कलोठ से मुरारी लाल 10वीं, कमाना से स्वर्णजीत कौर 10वीं, कंवलगढ़ से गुरतेज सिंह 10वीं, कुनाल से संदीप कौर 8वीं पढ़े हैं।

लधुवास से सुखजिंद्र सिंह 10वीं, लाली से नीलम 8वीं, लांबा से गुरदेव सिंह 10वीं, लठेरा से जसविंद्र सिंह ग्रेजुएशन या ज्यादा, महमदकी से बेअंत कौर 8वीं, महमड़ा से देवीलाल 12वीं, मिराना से राममूॢत 10वीं, एमपी सोतर से भाग सिंह 10वीं, मुंशीवाली से शकुंंतला 10वीं, नंगल से नवनीत कौर 12वीं, नथवान से जगदेव सिंह 12वीं, निकुआना से बलजीत कौर 10वीं, पालसर से जगनजीत 10वीं, फुलां से सुनील 10वीं, रायपुर से रुपेंद्र कौर 12वीं, रत्ता खेड़ा से अरविंद बीए, रतनगढ़ से किरणपाल कौर बीकॉम, रोझांवाली से पुरुषोत्तम ङ्क्षसह 12वीं, सरदारेवाला से गुरप्रीत कौर 8वीं, सहनाल से सतपाल सिंह 10वीं, शेखुपुर सौतर से हरदीप कौर स्नातकोत्तर, सुखमनपुर से गुरमीत सिंह 12वीं पढ़े हैं।

टोहाना खंड

टोहाना के अकांवाली से जसपल सिंह 10वीं, अमानी से मुकेश 12वीं, बलियाला से धर्म सिंह 10वीं, भीमेवाला से निर्मला 10वीं, भोडी से प्यारा सिंह 12वीं, भोडिय़ा खेड़ा से सुखविंद्र कौर बीए, बिढ़ई खेड़ा से रमेश 10वीं, चंदड़ कलां से परविंद्र कौर 10वीं, चंदड़ खुर्द से दर्शन राम बीए, चिल्लेवाल से गुरमीत कौर 12वीं, चितैन से संजय 12वीं, दमकोरा से कर्मजीत सिंह 10वीं, डांगरा से उर्मिमला देवी 10वीं, धारसूल कलां से वकील सिंह 10वीं, धारसुल खुर्द से रीना देवी 10वीं, फतेहपुरी से गुरसेवक सिंह 12वीं, गाजुवाला से रीना देवी 10वीं, हैदरवाला से बंसी लाल 10वीं, हंसेवाला से प्रियंका 8वीं, हिमतपुरा से पलपिंद्र कौर 10वीं, हिंदालवाला से निर्मल सिंह 10वीं, इंदाछोई से सुनीता 10वीं, जमालपुर शेखां से अजय बीए, जाप्तेवाला से सुनील बीएससी, कमालवाला से पूनम 10वीं, कन्हेड़ी से कविता 12वीं, खनौरा से जगसीर सिंह 10वीं, कुलां से कुलविंद्र कोर 10वीं पढ़ी हैं।

ललौदा से विनोद 12वीं, ललूवाल से रीना 10वीं, लोहा खेड़ा से बलजीत सिंह 10वीं, मादुवाना से मंजू देवी 8वीं, मामुपुर से गुरप्रीत सिंह 12वीं, नांगला से हरपाल सिंह बीए, मंघेड़ा से कौशल्या देवी 8वीं, नांगली से पूनम 12वीं, नन्हेड़ी से पप्पू 12वीं, पारता से मनप्रीत कौर 8वीं, पिरथला से रामकुमार 10वीं, पूर्ण माजरा से कांता देवी 10वीं, रसूलपुर से संदीप 12वीं, रत्ताखेड़ा से ज्योति 8वीं, रहनवाली से गुरविंद्र सिंह 10वीं, सलेमपुरी से अनीता 10वीं, समैन से रणबीर 12वीं, सनियाना से संतोष कुमारी 10वीं, सिंबलवाला से जगदीश बीए, ठरवी से रजाकुमार 12वीं, ठरवा से कोमल 10वीं तक पढ़े हुए हैं।

जानिए कितना पढ़े लिखे हैं आपके गांव के सरपंच, फतेहाबाद जिले की संपूर्ण डिटेल Read More »

फतेहाबाद में मात्र एक वोट से हारे प्रत्याशी को ग्रामीणों ने दिए 11.11 लाख, गाड़ी व जमीन

फतेहाबाद। रोहतक के गांव चिड़ी जैसी मिसाल अब फतेहाबाद जिले के गांव नाढोड़ी में भी ग्रामीणों ने पेश कर दी है। यहां मात्र एक वोट से चुनाव हार गए प्रत्याशी सुंदर का सम्मान बढ़ाते हुए ग्रामीणों ने उन्हें 11 लाख 11 हजार रुपये की नगदी, एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और डेढ़ कनाल जमीन तोहफे में दी है। साथ ही हारे हुए प्रत्याशी को अगले चुनाव का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया। नगदी और स्विफ्ट गाड़ी की रकम ग्रामीणों द्वारा जुटाई गई, जबकि डेढ़ कनाल जमीन सुभाष भांभू नामक ग्रामीण द्वारा दी गई है। गांव के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। वहीं सुंदर ने भी लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि ग्रामीणों का यह प्यार ही सबसे बड़ी जीत है।

 

आपको बता दें कि गांव नाढा़ेड़ी में कुल 5085 वोट हैं, जिनमें से 4416 पोल हुए थे। गांव के सुंदर और नरेंद्र दो प्रत्याशी मैदान में थे। हैरानी जनक परिणाम में सुंदर को 2200 वोट आए, जबकि नरेंद्र को 2201 वोट मिले और वे मात्र एक वोट से चुनाव जीत गए। इसके बाद ग्रामीणों ने यह अनूठी मिसाल पेश कर दी।

फतेहाबाद में मात्र एक वोट से हारे प्रत्याशी को ग्रामीणों ने दिए 11.11 लाख, गाड़ी व जमीन Read More »