एसबीपी डीएवी स्कूल ने 12वीं के नतीजों में रचा इतिहास
फतेहाबाद। सेठ बद्री प्रसाद डीएवी स्कूल फतेहाबाद के बच्चों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए परीक्षा परिणाम में 210 में से 18 बच्चों ने 95 फीसदी अंक प्राप्त करके तथा सभी बच्चों ने 100 में से 80.95 औसत अंक प्राप्त करके जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रिंसिपल सुनीता मदान ने बताया कि आज सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं के नतीजों में 45 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये तथा 120 बच्चों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये 7 कला संकाय में तान्या गर्ग ने 98.4 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, हिमांशी ने 97.2 अंक प्राप्त करके दूसरा तथा अंजलि ने 95.2 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स संकाय में लक्षित कुमार ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, ख़ुशी, सौरव गर्ग तथा मुक्ति ने 97.6 फीसदी अंक प्राप्त करके दूसरा तथा केसर नागपाल ने 97.4 त्न अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में अन्शील ने 97.8 फीसदी अंक प्राप्त करके प्रथम, सचिन सैनी 93.2 फीसदी अंक प्राप्त करके दूसरा तथा भावना ने 92.4 फीसदी अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंशील ने गणित में 100 में से 100, तान्या गर्ग ने राजनीती विज्ञान में, लक्षित, ख़ुशी, मुक्ति, केसर, एखिल, दिया आहूजा, ईशा तथा क्षितिज ने बिजऩस स्टडी में, लक्षित, ख़ुशी, सौरव गर्ग, मुक्ति, एखिल, दिया आहूजा, भोमिक, अंजलि शर्मा तथा ईशा ने एकाउंट्स में, शारीरिक शिक्षा में हिमांशी ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किये हैं। विदित रहे इस वर्ष बोर्ड ने परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी जिसमे थ्योरी में पहले टर्म को 30 फीसदी तथा दुसरे टर्म को 70 फीसदी वेटेज दी है तथा प्रैक्टिकल में 50-50 वेटेज दी है। विद्यालय के चेयरमैन प्रबोध महाजन व मैनेजर अजय एलावादी व क्षेत्रीय निदेशक डॉ विद्यार्थी ने शानदार नतीजों के लिए पूरे स्टाफ को बधाई दी व शुभकामनाएं दी। प्राचार्या सुनीता मदान ने सभी बच्चों उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि ये सब डीएवी स्कूल टीम के परिश्रम का नतीजा है जिनके उचित मार्गदर्शन से बच्चे उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने में सफल रहे। उन्होंने अपनी पूरी टीम को बधाई दी।
एसबीपी डीएवी स्कूल ने 12वीं के नतीजों में रचा इतिहास Read More »