July 2022

सिख युवक को स्कूल में कड़ा पहनने से रोका, विवाद हुआ फिर निपटारा

रतिया/कृष्ण मोंगा। सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र के स्कूल में कड़ा पहन कर आने को लेकर विवाद हो गया। स्कूली छात्र अमृतधारी सिख परिवार से था जिसके चलते सिख समुदाय में रोष फैल गया। सिख समुदाय का एक शिष्टमंडल लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह की अगुवाई में स्कूल के प्रिंसिपल ओर स्टाफ से मिला बैठक में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवाद निपट गया। जानकारी के तहत शहर के के गवर्नमेंट बॉयज स्कूल में नौवीं कक्षा में पढऩे वाला एक अमृतधारी सिख छात्र के स्कूल में कड़ा डालकर आने को लेकर स्कूल की एक महिला अध्यापक ने एतराज जताया। इसकी सूचना छात्रों द्वारा अपने परिजनों को देने के बाद सिख समुदाय में रोष फैल गया, जिसके बाद आज सिख समुदाय का एक शिष्टमंडल स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ से आकर मिला और अपना रोष जताया। शिष्टमंडल को स्कूल प्रिंसिपल और महिला अध्यापक ने अपना पक्ष रखा जिसके बाद आपसी सहमति से उक्त विवाद निपट गया। स्कूल प्रिंसिपल गोविंद शर्मा ने बताया कि महिला अध्यापक ने छात्र को वजन में हल्का कड़ा पहन कर आने को कहा था जिसको लेकर सिख समुदाय का शिष्टमंडल उनसे मिलने आया था तथा आपसी सहमति से दोनों पक्षों की गलतफहमी दूर हो गई है। लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रंजीत सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से गलतफहमी दूर हो गई है अब इस मामले में किसी तरह कोई का कोई विवाद नहीं है।

सिख युवक को स्कूल में कड़ा पहनने से रोका, विवाद हुआ फिर निपटारा Read More »

सावन के पहले दिन बरसे बदरा, इतनी बरसात झेल गए डिस्पोजल टैंक

फतेहाबाद। मौसम विभाग के कई अलर्ट फेल होने के बाद आखिरकार आज का अलर्ट सही और सुखद साबित हुआ। सावन माह के पहले ही दिन सुबह से ही फतेहाबाद जिलेभर में सावन की पहली अच्छी बरसात हुई। फतेहाबाद शहर में सुबह सवेरे ही घने काले बादल आसमान में उमड़-घुमड़कर बनते रहे और 9 बजे बाद बरसात शुरू हो गई। सावन के पहले ही दिन हुई बरसात को लोग शुभ संकेत मान रहे हैं। सुबह तीन बार रुक-रुक कर बरसात होने के बाद करीब पौने 11 बजे जमकर बरसात हुई।

करीब 20 मिनट तक झमाझम बरसात होने से शहर के सभी निचले इलाकों में पानी भर गया। धर्मशाला रोड, जवाहर चौक, स्वामी तुलसी दास चौक, सहित सभी निचले इलाके तर-बतर हो गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि प्रशासन द्वारा जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए स्वामी तुलसी दास चौक और जवाहर चौक के पिछले एरिया में बनाए गए डिस्पोजल टैंक काम करते नजर आए। जिस कारण 20 मिनट की बरसात का पानी का लेवल जल्द ही नीचे उतरने लगा। स्वामी तुलसी दास चौक में बने टैंक की मोटरें तुरंत चालू हो गईं और एक हजार लीटर से ज्यादा पानी खींचकर चिल्ली क्षेत्र में बने डिस्पोजल टैंक तक भेजा गया। वहीं स्कूल के पास ही लगे बोर से भी पानी जमीन में जाता रहा। हालांकि इससे भी ज्यादा बरसात होने पर यह मशीनरी कितनी कारगर होगी, यह देखने लायक होगा।

आज सुबह जितनी बरसात हुई, उसमें यह फिल्हाल यह डिस्पोजल टैंक सही काम करते नजर आए। आज सुबह-सुबह टोहाना और भूना क्षेत्रों से बरसात ने जिले में इंट्री की। भूना और टोहाना के गांवों व शहरी क्षेत्रों में बरसात हुई तो वहीं रतिया के ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात दर्ज की गई। भूना में भी काफी जगह जलभराव की स्थिति बन गई। फसलों के लिए बरसात अच्छी मानी जा रही है। इसके बाद तेज ठंडी हवाओं के साथ फतेहाबाद में भी बारिश होनी शुरू हुई।

सावन के पहले दिन बरसे बदरा, इतनी बरसात झेल गए डिस्पोजल टैंक Read More »

15 जुलाई से 18+ वालों को बूस्टर डोज फ्री लगेगी

नई दिल्ली। देश में कोरोना के केस की रफ्तार बढ़ रही है। मंगलवार को 16 हजार 107 नए केस मिले, जो कि पिछले दिन की तुलना में 5 हजार से भी ज्यादा केस हैं। अब देश मे एक लाख 31 हजार से ज्यादा केस हो गए हैं। वहीं देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त मिलेगा। कैबिनेट ने बुधवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लगवाया जा सकेगा। जो कि 75 दिन तक फ्री रहेगा। गौरतलब है कि देश में कोरोना की पहली और दूसरी डोज फ्री है। जबकि बूस्टर डोज फ्री नहीं थी। यही कारण है कि लोग बूस्टर डोज कम लगवाते हैं। अब 75 दिन के लिए 18+ लोगों को यह फ्री लगाई जाएगी।

15 जुलाई से 18+ वालों को बूस्टर डोज फ्री लगेगी Read More »

हांसपुर रोड कट पर फ्लाईओवर को लेकर जल्द टीम करेगी दौरा

फतेहाबाद/टोहाना। हांसपुर रोड कट पर फ्लाईओवर को लेकर जल्द टीम करेगी दौरा …. सुरेवाला मोड से टोहाना तक फोरलेन बनाने की व्यवहारिकता जांचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम जिला का दौरा करेगी। सुरेवाला मोड से टोहाना तक फोरलेन बनने से हरियाणा से पंजाब के यातायात में सुगमता आएगी। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित हांसपुर रोड क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर बनाए जाने की व्यवहारिकता को भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जांचा जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों को इस बारे निर्देश जारी किए है। मंगलवार को हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नितिन गडकरी से मुलाकात की और जिला फतेहाबाद व टोहाना विधानसभा में परिवहन मंत्रालय की योजनाओं बारे विस्तृत रूप से चर्चा की। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ध्यान में यह मामला लाया कि हरियाणा को पंजाब से जोडऩे का एक मार्ग सुरेवाला से टोहाना तक सिंगल रोड है, जिससे यातायात में परेशानी आती है और भारी वाहन गुजरने से रोड क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह रोड आगे जाकर पंजाब को जोड़ता है। इस मामले में केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संज्ञान लिया और विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इस रोड की व्यवहारिकता बारे गहनता से जांच करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकार सुरेवाला मोड से टोहाना रोड को फोरलेन करने के लिए जमीन अधिग्रहित कर देती है तो एनएचएआई इसे फोरलेन बनाएगा। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने टोहाना से कुलां रोड को चौड़ा करने तथा जमालपुर शेखां में रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी। इन सभी मांगों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों से विजिट कर इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि उनकी मुलाकात काफी सौहार्दपूर्ण व उत्साहवर्धक हुई है। केंद्रीय मंत्री को जिला व टोहाना विधानसभा क्षेत्र में चल रही परिवहन योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि परिवहन मंत्रालय जिला में यातायात को सुगमता देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के सुधारीकरण के साथ-साथ उनके फोरलेन बनाने पर विचार करेगा। उन्होंने बताया कि हांसपुर चौक फतेहाबाद पर फ्लाई ओवर बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को यहां पर फ्लाई ओवर बनाए जाने की व्यवहारिकता जांचने के निर्देश दिए है।

हांसपुर रोड कट पर फ्लाईओवर को लेकर जल्द टीम करेगी दौरा Read More »

युवक ने लात-थप्पड़ों व बेल्ट से मां को बुरी तरह पीटा

फतेहाबाद। युवक ने लात-थप्पड़ों व बेल्ट से मां को बुरी तरह पीटा … बीती सायं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैला, जिसमें बहुत ही बुरी तरीके से एक युवक एक बुजुर्ग महिला को पीटता नजर आ रहा था। महिला को पीटने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका खुद का बेटा ही है। वीडियो भूना से है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और बाद में मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बाहर जाने को लेकर घरेलू विवाद होने पर बेटा बुरी तरह गुस्से में आ गया और यह कदम उठा लिया। वीडियो को दूसरे भाई ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला और लोगों से मदद की गुहार लगाई। वीडियो मेें एक युवक चारपाई के नीचे छिपी बुजुर्ग महिला को पहले बेल्ट से पीटता है, फिर महिला कई बार कहती है बेटा सिर फूट गया, फिर भी युवक शांत नहीं होता और वहां पड़े फर्राटे और बाद में एक गोल चीज से उसके सिर पर हमला करता है। बीच बीच में युवक अपनी मां को कमरे से बाहर न जाने की नसीहत भी देता नजर आ रहा है। इतने में एक अन्य व्यक्ति कमरे में आकर पहले युवक को रोकता है और फिर खुद भी महिला को लातों से पीटता है। महिला बहुत दयनीय हालत में खुद की जान की भीख मांगती नजर आती है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 323, 34, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं इस बारे में भूना थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास करना चाहा, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

युवक ने लात-थप्पड़ों व बेल्ट से मां को बुरी तरह पीटा Read More »

श्रीलंकन राष्ट्रपति देश को संकट में छोड़ भागे, हिंसक झड़पें, इमरजेंसी

कोलंबो। श्रीलंकन राष्ट्रपति देश को संकट में छोड़ भागे, हिंसक झड़पें, इमरजेंसी … श्रीलंका में चल रहे संकट के बाद अब वहां इमरजेंसी लागू हो गई है। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए हैं। खबर है कि वे मालदीव पहुंच चुके हैं। राजपक्षे के देश को इस गँभीर हालात में छोडऩे पर लोगों का गुस्सा भी भड़क गया है। लोगों ने श्रीलंकन राजधानी कोलंबो की सड़कों पर उत्पात शुरू कर दिया है। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री और अभी अभी अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त रानिल विक्रमसिंघे ने इमरजेंसी का ऐलान किया है। हजारों की तादाद में लोग संसद भवन और पीएम हाउस की तरफ मार्च कर रह रहे हैं। कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प हुई। दो गुट भी आपस में भिड़ गए, जिससे 12 लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों पर हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है। इन पर काबू करने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी है।

श्रीलंकन राष्ट्रपति देश को संकट में छोड़ भागे, हिंसक झड़पें, इमरजेंसी Read More »

50 रुपये प्रतिदिन हर गाय को सरकार दे, विधायक के समक्ष उठाई मांग

फतेहाबाद। 50 रुपये प्रतिदिन हर गाय को सरकार दे, विधायक के समक्ष उठाई मांग … गौशाला संघ फतेहाबाद द्वारा जिला प्रधान अशोक भूकर के नेतृत्व में रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा को ज्ञापन दिया। जिसमें गौशालाओं को 50 रुपये प्रतिदिन प्रति गाय के हिसाब से हरियाणा सरकार गौशालाओं को सूखे चारे की ग्रांट देने की मांग रखी गई, ताकि जो गाय सड़क पर घूम रही है और प्लास्टिक खा रही है, उनकी जान बच सके और रोड एक्सीडेंट भी कम होंगे। इससे किसानों की फसलों का भी नुकसान कम होगा। इस मौके पर विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि वे संघ की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और अवश्य मुख्यमंत्री इस पर गौर करेंगे। इस मौके पर विनोद तायल, रोहतास गढ़वाल, राजकुमार जिंदल, हवा सिंह, मुकेश दहिया, सतवीर कुमार, संदीप बिश्नोई, श्यामलाल नागपुर, सरजीत गढ़वाल भूतन कला आदि गौशालाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

50 रुपये प्रतिदिन हर गाय को सरकार दे, विधायक के समक्ष उठाई मांग Read More »

क्रेसण्ट स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव

फतेहाबाद। क्रेसण्ट स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव … क्रेसण्ट पब्लिक स्कूल में ‘गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्रेसण्ट स्कूल के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की व अभिषेक किया। कार्यक्रम का मंच संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा अपेक्षिता के द्वारा किया गया। कक्षा आठवी की छात्रा मोहिनी ने माता-पिता तथा गुरुजनों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए तथा छात्रा नवी ने गुरु पर्व क्यों मनाया जाता है इसका वर्णन बड़े ही सुंदर ढंग से किया। कक्षा आठवीं की छात्राएं हिमांशी और भूमि के द्वारा गुरु पर्व के महत्व पर विचार प्रस्तुत किए गए। कक्षा प्रथम के छात्र विहान और पवी, कक्षा चार की छात्रा प्रियंका और कक्षा पाँच की छात्रा तान्या ने गुरु की महिमा पर कविता गायन का प्रस्तुतीकरण दिया। प्री-प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने शिक्षकगण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए तिलक किया व फूल अर्पित किए। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाचार्या पूनम खुरसीजा ने विद्यार्थियों को जीवन में गुरु के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि गुरु का अर्थ है अज्ञान को दूर करने वाला। इसलिए हमें माता-पिता तथा गुरुजनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए तथा गुरुजनों के आशीर्वाद से ही जीवन में उन्नति प्राप्त करते हैं।

क्रेसण्ट स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव Read More »

एमएम कॉलेज में जल्द शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया

फतेहाबाद। एमएम कॉलेज में जल्द शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया … शहर के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए जल्द ही दाखिला प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सत्र 2022-23 में दाखिला प्रक्रिया को लेकर कॉलेज में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए कॉलेज में इस बार भी हैल्प डैस्क की स्थापना की गई, जहां दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को दाखिला सम्बंधी सभी प्रकार की जानकारियां व सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इस महाविद्यालय की गिनती क्षेत्र ही नहीं, प्रदेश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में होती है। शिक्षा के साथ-साथ इस कॉलेज के विद्यार्थियों ने खेल, संगीत व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देशभर में अपना परचम लहराया है।
एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि कॉलेज में यूजी कक्षाओं के लिए कुल 1590 सीटों पर दाखिले होंगे। बीए आर्ट्स के लिए कुल 800 सीटें निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा बीए ऑनर्स पंजाबी में 40, बीकॉम के लिए 370, बीसीए के लिए 60, बीएससी मेडिकल के लिए 60, बीएससी नॉन मेडिकल के लिए 200 तथा डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग के लिए कुल 60 सीटों पर दाखिले किए जाएंगे। इसके अलावा पीजी कक्षाओं के लिए कुल 550 सीटों पर दाखिले होंगे। इनमें बी.लिब, एमए इकनॉमिक्स, एमए हिन्दी, एमए हिस्ट्री, एमए म्यूजिक वोकल, एमए पॉलटिकल साइंस, एमए पंजाबी, एमएससी कैमिस्ट्री, एमएससी गणित, एमएससी फिजिक्स व पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा के लिए 40-40 सीटें रखी गई हैं। इसके अलावा एमए अंग्रेजी के लिए 50, एमकॉम के लिए 60 सीटों पर दाखिले होंगे। प्राचार्य ने बताया कि खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज के विद्यार्थियों ने देशभर में कॉलेज व जिले का नाम रोशन किया है। कॉलेज के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए जहां उच्चशिक्षित एवं अनुभवी प्राध्यापकों की पूरी टीम है वहीं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में एनसीसी ब्वॉयज एंड गल्र्ज, एनएसएस ब्वॉयज एंड गल्र्ज की यूनिट है वहीं हरा-भरा कॉलेज कैम्पस, खेलों के लिए इंडोर व आऊटडोर खेल स्टेडियम, डिजीटल लाइब्रेरी, गल्र्ज कॉमन रूम, गल्र्ज हॉस्टल, स्मार्ट क्लास रूम, सुसज्जित लैब, कॉलेज मोबाइल ऐप व सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है। कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधियों की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि विद्यार्थी की प्रतिभा को तराश कर उन्हें एक मंच प्रदान किया जा सके।

एमएम कॉलेज में जल्द शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया Read More »