July 2022

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्डन बॉय ने देश को दिलाया सिल्वर

यूजीन (अमेरिका) २४ जुलाई 2022। गोल्डन बॉय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम खेल की दुनिया में विश्वभर में चमका दिया है। अमेरिका के यूजीन में चल रही 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप ने नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल हासिल कर लिया है। आपको बता दें कि 19 साल बाद देश को इस प्रतियोगिता में कोई मेडल मिला है। नीरज से पहले अंजू बॉबी ने लांग जंप में 2003 में ब्रांज मेडल जीता था। वहीं नीरज चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी बने हैं। हालांकि 39 साल से चल रही इस चैंपियनशिप में अभी तक भारत गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है। ग्रेनेडा के एंडर्सन पीटर्स ने 90.46 मीटर भाला फेंक गोल्ड जीत लिया। उधर भारत के ही रोहित यादव ने 10वां स्थान हासिल किया, उन्होंने 78.72 मीटर भाला फेंका था। गौरतलब है कि गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पिछले साल हुए ओलंपिक खेलों में 120 सालों का सूखा खत्म करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

नीरज ने पहला थ्रो फाउल किया, फिर दूसरा थ्रो 82.39 मीटर, तीसरा थ्रो 86.37 मीटर, चौथा थ्रो 88.13 मीटर फेंका, पांचवां व छठा थ्रो फाउल रहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने टवीट कर कहा कि ‘हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक नीरज द्वारा एक और बड़ी उपलब्धि के लिए उनको बहुत बधाई। यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। नीरज को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

 

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्डन बॉय ने देश को दिलाया सिल्वर Read More »

10वीं रिजल्ट : स्थापना वर्ष में ही स्कॉलर्ज कान्वेंट स्कूल ने रचा इतिहास

फतेहाबाद। स्कॉलजऱ् कॉन्वेंट स्कूल ने अपने स्थापना वर्ष में ही नया इतिहास रच दिया है। हाल ही में जारी हुए सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में स्कूल की छात्रा कुमुद बत्तरा पुत्री हरीश बत्तरा ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर फतेहाबाद में पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही स्कूल का कुल परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। स्कूल के 19 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक लेकर बोर्ड मेरिट हासिल की हैं। बोर्ड मेरिट हासिल करने वाले विद्यार्थी क्रमश: राधिका निझारा, अनिषा, कोहिनूर बिशनोई, तनु कागड़ा, नंदिनी शर्मा, कशिश सुखीजा, मयंक वासुदेव, रमन, गुंजन, आरज़ू, गुरलीन कौर,नित्य गौरी, रेनू लाम्बा, केसर, कृशवर्धन, रुपिंदर कौर, रेवा मुटरेजा और रीतू ढाका शामिल हैं। इसके साथ ही जीनू अरोड़ा, रजत निझारा, वेदिका बिश्नोई, पूजा रानी, अनुष्का, एनी जोशी, जश्नप्रीत कौर ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। स्कूल में इस उपलब्धि पर सारे बच्चों को मिठाई बांटी गयी और बच्चों ने नाचकर और गाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया।

क्लिक करें और हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ें

स्कूल के संरक्षक बनवारी लाल तनेजा, मुख्य प्रबंधक शैलेन भास्कर, प्रिंसिपल ज्योति तनेजा, वाईस प्रिंसिपल सुमन नागपाल ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को इस उम्दा प्रदर्शन पर बधाई दी। बनवारी लाल तनेजा और शैलेन भास्कर ने अपने सम्बोधन में कहा की जिस तरह पिछले 40 वर्षों से टैगोर मॉडल स्कूल के विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। उसी समृद्ध विरासत और परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सीबीएसई के क्षेत्र में प्रवेश करते ही स्कॉलर्स कॉन्वेंट स्कूल ने सफलता का नया अध्याय लिख दिया है। अगले वर्ष भी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन दोहराएंगे और वो विद्यालय के बारहवीं कक्षा का पहला सत्र होगा, ऐसा विश्वास दिलाते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

10वीं रिजल्ट : स्थापना वर्ष में ही स्कॉलर्ज कान्वेंट स्कूल ने रचा इतिहास Read More »

बीघड़ में प्रस्तावित जेल साइट का डीजी जेल ने किया निरीक्षण, लगाए कई ऑब्जेक्शन

फतेहाबाद। धांगड़ में जमीन का रेट ज्यादा होने के चलते अब बीघड़ क्षेत्र में प्रस्तावित जेल की साइट पर भी संशय के बादल मंडराते दिख रहे हैं। डीजी जेल अकील मोहम्मद ने बीघड़ के ढांड रोड पर साइट का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों और जमीन मालिकों से विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जमीन की साइट को लेकर कुछ ऑब्जेक्शन भी लगा दिए हैं। इन ऑब्जेक्शन को दूर करने के बाद ही इस जगह का चयन होगा और फिर यहां जेल निर्माण होगा।

यहां क्लिक करें और डीजी के निरीक्षण का पूरा वीडियो देखें

इस अवसर पर एसपी सुरेंद्र  भौरिया, हिसार जेल सुपरीडेंट दीपक शर्मा, राजस्व विभाग के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। डीजी जेल ने प्रस्तावित जमीन का नक्शा मंगवाकर ध्यान से देखा और जमीन मालिकों से जमीन के हिस्सेदारों, उनके पिता, उनके भी पिता यानि तीन पीढिय़ों का रिकार्ड देने के निर्देश दिए। इस जमीन के 8-9 हिस्सेदार हैं, सभी का रिकार्ड उन्होंने तलब किया। साथ ही उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से यह भी पता करने को कहा कि जमीन पर कोई कब्जे का मामला ना हो, शामलात की भूमि ना हो या फिर किसी भी प्रकार का कोई विवाद बाकी न हो।

थाना और पुलिस लाइन दूर होने पर उठाया सवाल

डीजी ने जमीन निरीक्षण के दौरान पूछा कि प्रस्तावित जमीन से थाना और पुलिस लाइन कितनी दूर है। जिस पर उन्हें दूरी बताई गई, जिस पर डीजी ने प्रश्न चिह्न लगाते कहा कि जेल ऐसी जगह हो, जहां से लाइन और थाने नजदीक हों। जिस पर एसपी और किसानों ने बताया कि यहां से बीघड़ करीब एक किलोमीटर दूर है और बीघड़ के नजदीक ही सेक्टर हैं, जहां थाना और उसके बाद लाइन है। नया बस स्टैंड और अस्पताल भी उससे आगे बन रहे हैं। लेकिन डीजी इस बात से कुछ असंतुष्ट नजर आए। इसके बाद उन्होंने हाइवे से इस साइट की दूरी पूछी तो वह भी काफी दूर नजर आने पर उन्होंने इस पर भी ऑब्जैक्शन लगाया है।

नक्शे में साइट के कई कोनों पर ऑब्जेक्शन

डीजी ने जब नक्शा देखा तो उसमें प्रस्तावित साइट चौकोर न होकर टेढ़ी मेडी थी। कहीं तो उन्होंने कहा कि इस जमीन को चौकोर करें। कहीं कोई किला छोडऩा है तो छोड़ो, और कोई किला लेना पड़े तो लो, उस हिसाब से नक्शा बनाकर फिर भेजो। इसके पीछे उन्होंने कारण सुरक्षा बताया। उन्होंने कहा कि जेल की बाऊंडरी वॉल बने तो सीधी बने, टेढ़ी मेढ़ी नहीं।

55 फुटी बीघड़-ढांड रोड पर वर्षों से कब्जा, डीजी के दौरे पर आया सामने

फतेहाबाद। फतेहाबाद के गांव बीघड़ केे ढांड रोड के दोनों ओर पिछले लंबे समय से लगभग 30 फुट तक लोगों ने कब्जा किया हुआ है और प्रशासन इससे अभी तक अनभिज्ञ है। इस बात का खुलासा आज उस समय हुआ, जब डीजी जेल फतेहाबाद में प्रस्तावित जेल की साइट का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने जब जमीन का नक्शा देखा जमीन के साथ से गुजर रहे ढांड रोड की चौड़ाई करीब 55 फुट दर्शाई गई, जबकि यहां पर रोत्र 12-13 फुट ही नजर आता है और सड़क के किनारों पर भी 4-5 फुट ही जमीन खाली है। यानि करीब 30 फुट तक जमीन दोनों साइड लोगों ने कब्जा कर काश्त की हुई है और वर्षों से रोड इसी दशा में है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्षों से ही लोगों ने रोड की जमीन कब्जाई हुई है। जमीन मालिकों से जब रोड की एक्चुअल चौड़ाई पूछी तो उन्होंने भी माना कि 55 फुटी रोड है, इस पर काश्त कर दी गई है। अब सवाल उठता है कि यदि जेल का मामला ना होता तो यह पता ही नहीं चल पाता कि रोड पर कब्जा है। प्रशासन सोता ही रहा।

बीघड़ में प्रस्तावित जेल साइट का डीजी जेल ने किया निरीक्षण, लगाए कई ऑब्जेक्शन Read More »

बारहवीं कक्षा के परिणाम में पॉयनियर के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

फतेहाबाद। पॉयनियर कान्वेन्ट फतेहाबाद ने आज घोषित हुए सी.बी.एस.ई. की सीनियर सकैण्डरी परीक्षा परिणाम में कुल 172 विद्यार्थियों में से 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक, 73 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक (बोर्ड मैरिट) व 162 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल कर शानदार प्रदर्षन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कामर्स संकाय की वृन्दा ने 97.2 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, युवराज सिंह 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में द्वितीय तथा हिमांशी ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में स्कूल की छात्रा सिमरन बिश्नोई ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, वंशिका ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विषय अनुसार अधिकतम अंक म्युजिक 100, बिजनेस 100, अंग्रेजी 100, एकाउंटस 99, ईकनोमिक्स 98, फिजिक्स 95, कैमिस्ट्री 95, बायोलॉजी में 97, राजनीतिक विज्ञान 92, गणित 91 अंक प्राप्त किये। इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय निर्मोही, चेयरपर्सन शीलु निर्मोही, प्राचार्या गीतिका मैहता व डायरेक्टर निषांत निर्मोही व उप प्राचार्या श्री मती मैत्री निर्मोही ने सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।

पायनियर कान्वेंट स्कूल की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी रहा शानदार

फतेहाबाद। पायनियर कॉन्वेंट स्कूल ने कल घोषित हुए सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 13 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक, 43 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक व 103 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया। 10 वीं के छात्र अंकित ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, पारिशा रूखाया ने 95.6 अंक प्राप्त कर दवितीय स्थान तथा दीपक कसवां ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विषय अनुसार गणित 98, अंग्रेजी में 98, हिंदी में 97,सामाजिक में 98, विज्ञान 99 अधिकतम अंक रहे। इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर विजय निर्मोही, चेयरपर्सन श्रीमती शीलू निर्मोही, प्राचार्य गीतिका मेहता, डायरेक्टर निशांत निर्मोही व उप प्राचार्या मैत्री निर्मोही ने सभी बच्चों अध्यापकों व अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

बारहवीं कक्षा के परिणाम में पॉयनियर के विद्यार्थियों ने लहराया परचम Read More »

माउंट लिट्रा स्कूल, फतेहाबाद का परीक्षा परिणाम रहा अव्वल

फतेहाबाद। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में ‘समसिध माउंट लिट्रा स्कूलÓ फतेहाबाद का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अव्वल रहा। दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा व सभी विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण रहे। विद्यार्थियों ने अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। 10वीं की छात्रा दीया ने 96.60 प्रतिशत, छात्र नमन ने 95.40 और छात्र जतिन ने 92 फीसदी के साथ स्कूल का परचम लहराया। बहुधा छात्रों ने 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षक वृंद को बधाई दी।

माउंट लिट्रा स्कूल, फतेहाबाद का परीक्षा परिणाम रहा अव्वल Read More »

डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा मानवी ने फ़हराया परचम ।

फतेहाबाद। डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल की कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ठ रहा। सी. बी. एस ई बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम में स्कूल की छात्रा मानवी ने सर्वश्रेष्ठ 97 फीसदी अंक प्राप्त किये व गणित विषय में 99 फीसदी अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। दसवीं कक्षा के सभी 66 विद्यार्थियों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल प्रबंधक कमेटी सदस्यगण ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के अवसर पर विद्यार्थियों, अध्यापकगण नवीन, नरेश, राकेश, दीपाली, रचना, आरती, सुमन, संदीप व अभिभावकगण को हार्दिक बधाई दीे। स्कूल प्रिंसिपल अंबिका अरोड़ा ने शानदार परिणाम की बधाई देते हुए कहा कि डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी की पढाई के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दिया जाता है ताकि वे देश के आदर्श नागरिक बन सकें।

डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा मानवी ने फ़हराया परचम । Read More »

दसवीं कक्षा के परिणाम में अपैक्स स्कूल की रितिका ब्लॉक में टॉपर

फतेहाबाद। सीबीएसई बोर्ड से संबंधित सतीश कॉलोनी स्थित अपैक्स पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस दौरान स्कूल की विशेष उपलबधि यह रही कि स्कूल की छात्रा रितिका ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके फतेहाबाद ब्लॉक मे टॉपर रही। इसके अलावा रितिका विज्ञान विषय में 100 अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अमित मक्कड़ और स्पर्श चराईपौत्रा व प्राचार्या एकता सचदेवा ने बताया कि स्कूल की छात्रा रितिका ब्लॉक में टॉपर रहने के साथ स्कूल की भी टॉपर रही जबकि दूसरे स्थान पर स्कूल का विद्यार्थी रमन कुमार 95.20 प्रतिशत अंक के साथ रहा तथा काकुल ने 94.40 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के 8 विद्यार्थी ऐसे रहे जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। उनमें रितिका 97.20 प्रतिशत, रमन कुमार 95.20 प्रतिशत, काकुल 94.40 प्रतिशत, साहिल लांबा 92 प्रतिशत, हेमन 91.40 प्रतिशत, आकांक्षा 90.40 प्रतिशत, महक लांबा 90.20 प्रतिशत व रुपिंद्र ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्राचार्या ने बताया कि स्कूल के 22 प्रतिशत विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की जबकि 65 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। विषय अनुसार विद्यार्थियों की उपलब्धि बताते हुए उन्होंने बताया कि विज्ञान में रितिका ने 100 अंक, मैथ में रितिका, रमन और साहिल लांबा ने 99 अंक, इंग्लिश में रितिका ने 94 अंक, सोशल स्टडीज में रमन कुमार ने 97 अंक, हिंदी में रितिका, काकुल और आकांक्षा ने 97 अंक, आईटी में महक लांबा ने 97 अंक, मार्केटिंग में रितिका ने 96 अंक व पंजाबी में काकुल और रुपिंद्र ने 97 अंक प्राप्त किए । विद्यार्थियों की उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन कमेटी और प्राचार्या ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये सब विद्यार्थियों और स्टॉफ सदस्यों की संयुक्त मेहनत का ही परिणाम हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

दसवीं कक्षा के परिणाम में अपैक्स स्कूल की रितिका ब्लॉक में टॉपर Read More »

बीमारी से परेशान बुजुर्ग दंपत्ति ने दी जान, ढाणी में मृत मिले दोनों

फतेहाबाद। लंबे समय से चली आ रही बीमारी से परेशान एक बुजुर्ग महिला और उसके पति द्वारा अपनी जान दे देने का मामला सामने आया है। दोनों के शव देर शाम उनकी ढाणी में कमरे में पड़े मिले। घटना शाम 5 बजे के बाद की बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किए और उन्हें पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की शिनाख्त 85 वर्ष के अमर सिंह और 80 वर्षीय सोना के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग दंपति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और मामले का संज्ञान लिया। दोनों बुजुर्ग दंपति खेत में बनी ढा़णी में रहते थे। उनका पुत्र भी साथ ही रहता है। लड़के ने रात को संभाला तो दोनों मृत मिले। पुलिस के अनुसार महिला को काफी समय से शुगर की बीमारी थी, जिसकारण वह चल फिरने में भी असमर्थ थी। इसी के चलते दोनों काफी परेशान थे। माना जा रहा है कि इसी कारण दोनों ने यह कदम उठाया।

बीमारी से परेशान बुजुर्ग दंपत्ति ने दी जान, ढाणी में मृत मिले दोनों Read More »

कॉल करने के बहाने बुजुर्ग से मांगा मोबाइल, लेकर रफूचक्कर

फतेहाबाद। शहर में एक बार फिर छीनाझपटी का मामला सामने आया है। चार मरला कॉलोनी में आज सुबह सवेरे एक युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति से कॉल के लिए मोबाइल मांगा और फिर मौका लगते ही चंपत हो गया। बुजुर्ग व्यक्ति ने शोर मचाया, लेकिन सुबह का समय होने के चलते वहां कोई नहीं था। इसके बाद बुजुर्ग पालिका बाजार में एक दुकान पर नया मोबाइल लेने पहुंचा तो दुकानदार ने उसकी आप बीती की वीडियो बनाकर जारी कर दी।

यहां क्लिक करें और घटना की पूरी वीडियो देखें

80 वर्ष के बुजुर्ग ने बताया कि वह शहर के बाजार में किसी काम से सुबह जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने उससे किसी से बात करने के लिए फोन मांगा। जिस पर उसने युवक को फोन दे दिया। बुजुर्ग के अनुसार इसके बाद युवक वहां से भाग गया। गौरतलब है कि शहर में इन दिनों चिट्टे आदि नशे की चुंगल में काफी युवा फंसे हुए हैं, जिसके चलते अकसर वे छीनाझपटी, बाइक चोरी आदि जैसी वारदातों को अंजाम देते देखे गए हैं।

कॉल करने के बहाने बुजुर्ग से मांगा मोबाइल, लेकर रफूचक्कर Read More »

घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर बरसाई ईंटें

फतेहाबाद। इंद्रपुरा मोहल्ले में घर के बाहर खड़ी गाड़ी के अज्ञात शरारती तत्वों ने शीशा तोड़ डाला। शहर में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कार मालिक देर रात 2 बजे ही घर आया था और इसके बाद अज्ञात शख्स ने इस घटना को अंजाम दे दिया। कार के आसपास काफी मात्रा में ईंट पत्थर पड़े मिले हैं। परिवारवालों ने डायल 112 को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

घटना की विडीओ देखने के लिए यहां क्लिक करें

जानकारी के अनुसार इंद्रपुरा निवासी जोनी मेहता शहर से बाहर गया हुआ था और पांच दिनों बाद घर आया था। युवक की मां ने बताया कि उनका बेटा 2-ढाई बजे घर आया और आकर सो गया। कार घर के सामने ही गली में खड़ी थी। सुबह करीब 4 बजे कोई पड़ोसी यहां से गुजरा तो उन्होंने उनको बताया कि आपकी कार के शीशे टूटे पड़े हैं। उन्होंने बाहर आकर देखा तो कार का पिछला शीशा टूटा हुआ था और आसपास ईंटें पड़ी थी। 3 से 4 बजे के बीच की ही यह घटना मानी जा रही है। इसके बाद उन्होंने डायल 112 सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। आपको बता दें कि शहर में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा घरों के बाहर खड़ी गाडिय़ों के शीशे तोड़े गए थे।

घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर बरसाई ईंटें Read More »