Sonipat Crime news

Sensational case came to light in Sonipat, son killed mother over minor dispute

Sonipat Crime News : सोनीपत में सामने आया सनसनी मामला, मामूली कहासुनी को लेकर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

Sonipat Crime News : आजकल के मॉडर्न दौर में सामाजिक रिश्तों में बहुत परिवर्तन आया है। इन परिवर्तन के चलते हैं, इंसान प्रगतिशील रुप से पारिवारिक कुछ मामलों को लेकर सहनशील की अपेक्षा असहनशील बनता जा रहा है। जोकि ये एक संदर्भ एवं सांस्कृतिक व्यवहारों से भरे समाज के लिए बेहद खतरनाक होता जा रहा है। जहां खूनी रिश्तों का ताक पर लगाकर कुछ मामूली कहासुनी को लेकर हत्या तक करने पर उतर आते हैं। इसी बीच हरियाणा के सोनीपत जिले में एक दर्द भरा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना में उस समय सनसनी फैल गई, जब मोहित नाम के युवक ने अपनी मां के साथ किसी मामूली बात को लेकर मौत के घाट उतार दिया।

 

 

क्या हैै पूरा मामला ?

बता दें कि, मामूली कहासुनी को लेकर माेहित नाम के एक युवक ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया है। सोनीपत पुलिस कि रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि, मोहित ने अपनी मां पर कस्सी से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया। दरअसल, मोहित अपनी पत्नी के साथ सोनीपत शहर (Sonipat Crime News) में किराए के मकान पर रह रहा था और वह आज जब अपने गांव गढ़ी सिसाना आया तो उसकी मां और उसका किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया, जिसके बाद गुस्से में आकर मोहित ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया।

 

 

इस मामले पर सोनीपत पुलिस ने क्या बयान दिया है ?

इस मामलें पर प्रकाश डालते हुए सोनीपत (Sonipat Crime News) पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव गढ़ी सिसाना में राजबाला नाम की महिला की तेजधार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। उन्होंने आगे बताया कि, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।

Sonipat Crime News : सोनीपत में सामने आया सनसनी मामला, मामूली कहासुनी को लेकर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट Read More »

Big raid of ACB in Sonipat, JE arrested red handed while taking bribe

Sonipat ACB team raid : सोनीपत में ACB की बड़ी रेड, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ जेई

Sonipat ACB team raid : पिछले कई महीनों से हरियाणा की एसीबी टीम बड़े-बड़े विभागों में रंगदारी घूसकोर और अन्य मामलो में भ्रष्टाचारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। मगर हरियाणा सरकार जाने माने नेता तब भी मीडिया से बात करते हैं। उनकी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है, पर हरियाणा सरकार में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी लगातार सरकार के इस दावे को फेल करते आ रहे हैं। आज फिर सोनीपत की एसीबी टीम (Sonipat ACB team raid) ने बिजली विभाग के जेई जोगेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

 

 

क्या है पूरा मामला ?

एसीबी टीम कि (Sonipat ACB team raid) सूचना के मुताबिक,  बहालगढ़ सोनीपत के रहने वाले मोहित नाम के युवक ने सोनीपत एसीबी की टीम को दर्खास्त दी कि, सेक्टर-14 के बिजली विभाग के कार्यालय में नियुक्त जेई जोगेंद्र सिंह उससे बिजली का खंभा ठीक करवाने के बदले में 35 हजार रुपए की रंगदारी रिश्वत की मांग कर रहा है। क्योंकि उसकी गाड़ी से खंभा जराजर तथा टूट गया था, जबकि जेई जोगेंद्र अपनी रिपोर्ट में उसे कई दिन पहले आए तूफान में गिरा हुआ दिखा रहा है। ऐसे में इस दर्खास्त पर एसीबी टीम ने जांच की और एक टीम की नियुक्ति करके जेई जोगेंद्र सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

 

मामले के बारे में एसीबी इंस्पेक्टर ने क्या कहा ?

रिश्वत वाले मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, एसीबी इंस्पेक्टर भक्त सिंह ने बताया कि सेक्टर-14 बिजली कार्यालय में तैनात जेई जोगेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। वह मोहित नाम के युवक से रिश्वत की मांग कर रहा था। यह रिश्वत बिजली के खंभे को ठीक करवाने को लेकर मांगी जा रही थी।

Sonipat ACB team raid : सोनीपत में ACB की बड़ी रेड, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ जेई Read More »

Case of one and a half year old innocent being shot, accused who provided weapon arrested

Haryana Crime news : डेढ़ साल के मासूम को गोली लगने का मामला, हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

Haryana Crime news : गांव लाठ में डेढ़ साल के मासूम को संदिग्ध अवस्था में गोली लगने के मामले में सीआईए टीम ने आरोपी पिता को हथियार उपलब्ध कराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांव मोहाना निवासी अमन उर्फ सूखा है। उसे न्यायालय में पेश करने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

 

12 अप्रैल की रात को गांव लाठ (Haryana Crime news) में अजय की उनके पिता जोरा सिंह के साथ कहासुनी हो गई थी। अजय ने अपने पिता पर गोली चला दी। अजय की पत्नी हिमांशी ने बीच-बचाव किया तो गोली बेटे अयांश की बाजू में लग गई। गोली लगने के बाद अजय हथियार लेकर भाग गया।

 

 

वहीं हिमांशी व उनके ससुर घायल अवस्था में अयांश को खानपुर कलां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Haryana Crime news) में ले गए। जहां पर घायल का इलाज कराया गया। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

 

 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता अजय को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने अजय को अवैध पिस्तौल उपलब्ध कराने के आरोपी अमन को बड़ौता के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना गोहाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Haryana Crime news : डेढ़ साल के मासूम को गोली लगने का मामला, हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार Read More »

In Haryana, father beat his son to death, police took out the body from the burning pyre.

Haryana Crime update : हरियाणा में पिता ने बेटे को पिट पीटकर मार डाला, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव

Haryana Crime update : हरियाणा के सोनीपत में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। मोहाना थाना के अंतर्गत आने वाले गांव बोहला में एक पिता ने अपने बेटे की पीट पीटकर हत्या कर दी और उसके बाद परिवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसके शव का दाह संस्कार भी कर दिया।

वहीं, रोहित की हत्या (Haryana Crime update) की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने जलती चिता से उसके शव के अवशेष निकाले और पोस्टमार्टम के लिए खानपुर PGI भिजवाया। मोहना पुलिस ने उसके पिता जयप्रकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

 

आरोपी पिता ने ग्रामीणों के सामने रचा झूठा नाटक

सोनीपत के गांव बोहला में जयप्रकाश नाम के एक शख्स ने ग्रामीणों को बताया कि, उसका बेटा रोहित सीढ़ियों से नीचे गिर गया है और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से रोहित के शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया था, लेकिन सोनीपत मोहाना थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि रोहित की मौत (Haryana Crime update) हादसा नहीं बल्कि उसकी उसके पिता जयप्रकाश ने पीट-पीटकर बेरहमी से की है। जिसके बाद पुलिस ने उसके शव के अवशेषों को जलती चिता से बाहर निकाला।

मोहना पुलिस ने इस मामले में गांव के सरपंच की शिकायत पर जय प्रकाश के खिलाफ हत्या (Haryana Crime update)  का मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि, जय प्रकाश के पास ये सूचना पहुंची की पुलिस गांव के श्मशान घाट पहुंची है तो वो घर से फरार हो गया। अब उसकी तलाश में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।

 

 

 

पुलिस द्वारा हो रही है मामले की जांच

इस आश्चर्य मामले की जानकारी देते हुए, असिसटेंट सब इंस्पेक्टर अशोक दहिया ने बताया कि, हमें गांव बोहला से एक गुप्त सूचना मिली थी कि रोहित पुत्र जय प्रकाश की हत्या हुई है। जबकि उसके परिवार ने उसकी मौत सीढ़ियों से नीचे गिरने से बताते हुए उसके शव का दाह संस्कार भी कर दिया। फिर भी हमने शमशान घाट से उसके शव के अवशेष को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम कल खानपुर पीजीआई में कराया जाएगा। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि, आखिरकार क्यों ये हत्या हुई है। जय प्रकाश की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Haryana Crime update : हरियाणा में पिता ने बेटे को पिट पीटकर मार डाला, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव Read More »