lasted Education news

MDU imposed heavy fine for non-payment of fees, withheld admit cards of about 15 students

Rohtak MDU News : एमडीयू ने फीस जमा न करने पर लगाया भारी जुर्माना, करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्ड रोके

Rohtak MDU News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक यानी एमडीयू एक बार फिर से छात्रों पर कार्रवाई को लेकर सु्र्खियों में आ गया है। विवि के होटल प्रबंधन विभाग की ओर से छात्रों पर भारी जुर्माना लगाया गया है और करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्डों पर रोक लगाई है। ऐसे में एमडीयू के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में छात्र धरना प्रर्दशन पर बैठ गए।

 

 

एक छात्र पर लगाया इतना जुर्माना

एमडीयू (Rohtak MDU News) के होटल प्रबंधन विभाग ने एक छात्र पर एक रुपये फीस नहीं भरने पर 10 हजार 740 रुपये का भारी जुर्माना ठोक दिया। ऐसे में विभाग की कार्रवाई का विरोध जताते हुए छात्र एकता मंच ने मंगलवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय के बाहर धरना दिया। ईस दौरान छात्र एकता मंच के अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि, विवि प्रशासन ने जुर्माने के रूप में छात्र पर भारी भरकम राशि लगा दी है। ऐसे में विवि प्रशासन छात्रों से सीधी लूट मचा रहा है। विरोध को देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने उन्हें समाधान के लिए कमेटी बैठाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के तुरंत बाद धरना बंद कर छात्र वापस लौट गए। 

 

 

इसलिए जुर्माना लगाया
गौरतलब है कि, होटल प्रबंधन विभाग (Rohtak MDU News) में एग्जाम से रिलेडिट फीस ऑनलाईन और ऑफलाईन मोड में दोनों जमा करनी/करवानी होती है। यह फीस लॉकल क्लास के छात्रों के लिए 1500 रुपये है, जबकि एससी छात्रों के लिए एक रुपया है। दरअसल, छात्रों ने यह फीस ऑन लाइन जमा कराई। लेकिन, तकनीकी कारणों से फीस एमडीयू के अकाउंट में डिपोजिट नहीं हो पाई। ऐसे में इस सूचना से छात्र अनजान रहे।

छात्र अपने एग्जाम से पहले वह अपना एडमीट कार्ड लेने विभाग पहुंचे तो उन्हें फीस जमा नहीं होने की सूचना देकर तुरंत वापस लौटा दिया। छात्रों की शिकायत है कि, फीस से संबंध में विभाग की ओर से न तो कोई जानकारी अपडेट की और न ही छात्रों को अवगत कराया गया, इसलिए फीस डिपोजिट नहीं हो पाई। 

Rohtak MDU News : एमडीयू ने फीस जमा न करने पर लगाया भारी जुर्माना, करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्ड रोके Read More »

Mughal Harem story : मुगल हरम में रहती थी 5 हजार से भी अधिक महिलाएं ! मुगल बादशाह कहां से लाते थे इतनी महिलाएं, आए जानें

Mughal Harem story : मुगल इतिहास की कहानियां अक्सर हम बड़े बुज्रकों से सुनते रहते हैं या फिर किताबों में कहीं ना कहीं पढ़ते रहते हैं। अक्सर सुनने में आता है कि मुगलों के बादशाह अपने हरम में 5 हजार से भी अधिक महिलाएं रखते थे। लेकिन ये सुनने के बाद आपको एक दम आश्चर्य में डाल देता है। इस तरह की कहानी के प्रति आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आता होगा कि बादशाह इतनी महिलाओं का करते क्या थे और ये महिलाएं आती कहां से थी।

बताया जाता है कि, हरम के अंदर बादशाह के अलावा अन्य कोई मर्दों नहीं जा सकता था। बिना अनुमति के मुगल हरम में कोई नहीं जा सकता था। मुगल हरम में इतनी सारी महिलाएं होने के बाद भी महिलाएं उसमें जाने को मजबूर क्यों हो जाती थीं।

क्यों रखा जाता था मुगल हरम में महिल्याओं को ?

यदि आपको सरल शब्दों में बताया जाए तो, मुगल हरम (Mughal Harem story) वो जगह थी जहां मुगल बादशाह से संबंध रखने वाली औरतें रहती थीं। इनमें खासतौर पर उनकी बेगमें होती थीं। इसका मतलब है कि, जिस महल में बादशाह की बेगमें रहती थीं। उस जगह को मुगल हरम कहा जाता था। इसके अलावा युद्ध में जीती गईं महिलाओं को भी मुगल हरम में रखा जाता था।

इतिहासिक तथ्यों के अनुसार, मुगल हरम (Mughal Harem story) में जो महिलाएं होती थीं, उनको जंग में जीता जाता था। इसका अर्थात है कि मुगल जंग में हारे हुए राजा की महिलाओं को अपने हरम में शामिल कर लेते थे। जबकि कई विदेशी भी बादशाह के दरबार में आते थे, जो बादशाह को तोहफे के रूप में महिलाओं को देते थे।

मुगल हरम में किस तरह की महिलाएं रखी जाती थी ?

बता दें की, मुगल बादशाह के हरम (Mughal Harem story) में उनकी बेगमें, महिला रिश्तेदार, रखैलें, दासियां, जंग में जीती हुई महिलाएं और तोहफे में मिलीं महिलाएं होती थीं, इसी वजह से इनकी संख्या हजारों में पहुंच जाती थी।

दरअसल, मुगल हरम में रहने वाली महिलाओं का बाहरी दुनिया से कोई नाता नहीं था। उनको केवल मुगल हरम के अंदर ही रखा जाता था, उनको बाहर आने की अनुमति नहीं दी जाती थी।

Mughal Harem story : मुगल हरम में रहती थी 5 हजार से भी अधिक महिलाएं ! मुगल बादशाह कहां से लाते थे इतनी महिलाएं, आए जानें Read More »