Jind Protest news

Jind News : गांव निडाना एंव ललित खेड़ा को उपमण्डल जुलाना में मिलाने को लेकर ग्रामीणों ने की सीएम से मुलाकात, एक-दो दिन में आ सकता है फैसला

Jind News : पिछले चार पांच दिनों से चल रहा हरियाणा के जिले जींद के निडाना गांव में, 152-डी फ्लाइओर ब्रिज के नीचे दे रहे ग्रामीण धरना की आवाज बुधवार को सीएम नायब सैनी तक पहुंच गई। बता दें कि, ग्रामीणों की मुख्य समस्या जींद तहसील के नजदीक लगते गांवों को बने नये उपमण्डल जुलाना में मिलाने को लेकर है। इसलिए पिछले चार पांच दिनों से गांव के लोग शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए है।

ऐसें मे इस धरनें में गांवों के पुरूषों के साथ महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर शामिल हो रही हैं। इस बीच समाज के कई बड़े समाजसेवी भी ग्रामीणों के धरने को समर्थन करने भी आएं। वहीं गांव निडाना (Jind News) स्थानीय पंचायत के संरपंच भूपेन्द्र मलिक, ग्रामीणों के साथ मिलकर बुधवार को सीएम आवास पर सीएम से मुलाकात की और समस्याओं से रूबरू करवाते हुए सीएम नायब सैनी को मांग-पत्र यानी ज्ञापन सौंपा।

 

सीएम नायब सैनी ने ग्रामीणों को क्या आश्वासन दिया ?

सीएम नायब सैनी ने ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए आश्वासन दिया कि, वें इस पर जींद जिला प्रशासन (Jind News) एंव जिला-विधायकों से विचार विमर्श करके एक – दो दिन में उनके फैसले पर अमल करेंगे, अगला आदेश जारी करेंगे।

 

ग्रामीणों को सीएम नायब सैनी से मुलाकात करवानें मे इस गांव के जवान ने किया सहयोग

ग्रामीणों की सीएम नायब सैनी से मुलाकात करवानें में निडाना गांव (Jind News) के गोंविद पुत्र बलराम सिंह ने सहयोग किया , जो कि सीएम कंमाडों की भर्ती में तैनात हैं। इसलिए उन्होंने अपने पैतृक गांव की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीण-वासियो की सीएम से मुलाकात और ज्ञापन-पत्र सौंपने में सहयोग किया। जिससे सीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उस पर फैसला करने के लिए आश्वासन दिया। दोनों गांव के ग्रामीणों ने कंमाडों गोंविद की इस भूमिका पर प्रेम भरा आभार किया।

Jind News : गांव निडाना एंव ललित खेड़ा को उपमण्डल जुलाना में मिलाने को लेकर ग्रामीणों ने की सीएम से मुलाकात, एक-दो दिन में आ सकता है फैसला Read More »

Jind News : नेशनल हाईवे नम्बर 152-D पर धरना देकर बैठे कई गावों के ग्रामीण, जानिए ये है ग्रामीणों की मांग

Jind News : गांव निडाना और ललित खेड़ा को जुलाना तहसिल में जोड़ने के विरोध में गोहाना रोड 152 डी फ्लाईओवर के नीचे धरने पे बैठे ग्रामीण

जींद। हरियाणा के जींद (Jind News ) में पीछले कुछ महीने पहले जिला प्रशासन द्वारा जिला तहसील के कुछ गांवों की सूची तैयार कि जिन्हें बाद में जुलाना तहसील में जोड़ दिया गया। अब जहां इसके विरोध में कई गांवों में विरोध चल रहा है। इसी तरह जींद-गोहाना रोड पर स्थित गांव निडाना और ललित खेड़ा के ग्रामिणों ने अपने गांवों को जुलाना तहसिल में  जोड़ने पर विरोध किया और आज सुबह धरने पर बैठ गए।

 

जुलाना तहसील में जोड़ने पर क्यों कर रहे है ग्रामीण विरोध प्रदर्शन

जींद जिले (Jind News ) की तहसील के कुछ गांवों को जोड़ने पर ग्रामीणों का जोरदार विरोध दिखने को मिल रहा है। इसी तरह निडाना और ललितखेड़ा गांव को भी जींद तहसील से हटाकर नए बने उपमंडल के साथ जुलाना तहसील से जोड़ा गया। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह नेशनल हाईवे 152-डी के फ्लाईओवर के नीचे शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया है।

विरोध प्रदर्शन पर ग्रामीणों से बात करने पर पता चलेगा कि, उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा निडाना और ललित खेड़ा गांव को नए उपमंडल जुलाना में जोड़ने को पूरी तरह गलत ठहराया। निडाना ग्रामीण अनिल मलिक नंबरदार ने बताया कि, मौजदा सरकार द्वारा हमारें गांव को नए तहीसल जुलाना में जोड़ा गया है, जो बेहद ही अन्यायपूर्ण फैसला है।

जबकि हमारें गांव जींद तहसील (Jind News ) के करीब है, जो कम ही दूरी और मैन रोड़ पर है और जुलाना तहसील में जोड़ने से हमारे गांव की सुविधाओं पर असर पडे़गा। इसलिए जिला प्रशासन एंव राज्य सरकार अपना फैसला तुरंत वाफिस लें।

वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच भूपेद्रं मलिक ने बताया कि, मौजदा सरकार द्वारा नए उपमंडल जुलाना में निडाना और ललित खेड़ा को शामिल करने के प्रति हमारा ये अनिश्तिकालिन विरोध प्रदर्शन है। जिला प्रशासन के द्वारा ये जानबूझकर इस समय लिया गया फैसला है। क्योंकि इस समय ग्रामिण किसान अपने खेतों के कामों में व्यस्त हैं।

ताकि ग्रामीण किसानों को विरोध प्रदर्शन करने का समय ना मिले। लेकिन प्रशासन नहीं जानता कि गांव के सभी युवा से लेकर बुजुर्ग तक अपने गांव के प्रति हर फैसले पर जागरूक रहते है और गलत फैसलों पर गांव की पंचायत के साथ निर्णय लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हैं।

 

समाजसेवी एंव जिला चेयरपर्सन प्रतिनिधित्व कुलदीप रंधावा भी विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे

समाजसेवी कुलदीप रंधावा गांव निडाना मे चल रहा रोष प्रदर्शन धरने पहुंचकर ग्रामीणों का मांगों का समर्थन किया। कुलदीप रंधावा ग्रामीणों का समर्थन करते हुए कहा कि, किसानों और ग्रामीण लोगों का कहना है कि उनके गांवों को जीन्द (Jind News ) तहसील से हटाकर नये उपमंडल जुलाने में शामिल किया गया है। ऐसे में ग्रामीणों की मांग जायज है और इसके लिए हम जिला प्रशासन और डीसी से बात करके ग्रामीणों की मांगों का हल करवाने प्रयास करेगंे।

 

विरोध प्रदर्शन में कौन-कौन ग्रामीण शामिल हुए ?

नए उपमण्डल जुलाना में जोड़ने के लिए जींद तहसील (Jind News ) से हटाए गांव निडाना और ललित खेड़ा को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए दोनों गांव के स्थानीय ग्रामीण जैसे:- सरपंच भूपेन्द्र मलिक, सत्यवान, अनिल नंबरदार, अजमेर पहलवान, जगमंेद्र मलिक, रोहतास, रोमियो मलिक, बिजेद्रं आदि ग्रामीण धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

Jind News : नेशनल हाईवे नम्बर 152-D पर धरना देकर बैठे कई गावों के ग्रामीण, जानिए ये है ग्रामीणों की मांग Read More »

Jind Unemployed Youth Protest : जींद में जुटे प्रदेश भर के बेरोजगार युवा, निकाली बेरोजगारों की बारात, भाजपा कार्यालय में रखा दूल्हे का सेहरा

Jind Unemployed Youth Protest :  सीईटी की भर्ती को पूरा करवाने समेत सरकार द्वारा वायदे के अनुसार 60 हजार भर्तियां पूरी करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के बेरोजगार युवा जींद में जुटे। यहां जाट धर्मशाला से लेकर शहर से होते हुए भाजपा जिला कार्यालय तक बैंड-बाजे, रथ के साथ बारात निकाली गई और कार्यालय में पहुंचकर मांग पत्र तथा दूल्हे का सेहरा कार्यालय में सौंपा।

 

युवा नेता दिनेश ढांडा, अमर दांगी, नवीन कौशिक, दीपक लाठर, प्रियंका खरकरामजी ने कहा कि पिछले चार साल से प्रदेश में कोई भी पक्की भर्ती नहीं की गई है। यहां तक की पटवारी और ग्राम सचिव की भर्ती तो लगातर पिछले दस साल से लंबित है। लंबे समय से प्रदेश बेरोजगारी के मामले में पहले स्थान पर है।

 

हरियाणा सरकार (Jind Unemployed Youth Protest) ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो दिया लेकिन विडंबना यह है कि वही बेटियां आज पेपर देने के बाद भी रिजल्ट नहीं मिलने की वजह से सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। युवाओं ने कहा कि अगर सरकार उन्हें रोजगार नहीं देती है तो वह सरकार का आने वाले चुनाव में बहिष्कार करेंगे और गांव शहर और कस्बों में जाकर रोजगार के नाम पर वोट देने की अपील करेंगे।

 

युवाओं (Jind Unemployed Youth Protest) की मांग है कि सरकार जल्दी से जल्द सभी भर्तियों को निकाला जाए। जिन भर्तियों का पेपर हो चुका जैसे ग्रुप 56-57 उनको जल्दी से पूरा कर नई भर्ती निकाली जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 31 दिसंबर 2023 तक 60 हजार भर्तियों का वादा किया था, लेकिन वह अपने इस वादे से पीछे हटे।

 

फिर उन्होंने विधानसभा में 29 फरवरी 2024 तक 29 हजार नौकरियां देने का वादा किया, लेकिन वह वादा भी पूरा नहीं किया। उन्होंने फिर कहा कि ग्रुप 56-57 की और ग्रुप सी की बाकि भर्ती ग्रुप डी से पहले करने की बात कही थी, लेकिन वह फिर से अपनी बात से पलट गए। वहीं अब नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी रोजगार को लेकर कोई बात नहीं की। ऐसे में युवाओं (Jind Unemployed Youth Protest) में काफी रोष है।

Jind Unemployed Youth Protest : जींद में जुटे प्रदेश भर के बेरोजगार युवा, निकाली बेरोजगारों की बारात, भाजपा कार्यालय में रखा दूल्हे का सेहरा Read More »