10वीं रिजल्ट : स्थापना वर्ष में ही स्कॉलर्ज कान्वेंट स्कूल ने रचा इतिहास

फतेहाबाद। स्कॉलजऱ् कॉन्वेंट स्कूल ने अपने स्थापना वर्ष में ही नया इतिहास रच दिया है। हाल ही में जारी हुए सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में स्कूल की छात्रा कुमुद बत्तरा पुत्री हरीश बत्तरा ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर फतेहाबाद में पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही स्कूल का कुल परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। स्कूल के 19 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक लेकर बोर्ड मेरिट हासिल की हैं। बोर्ड मेरिट हासिल करने वाले विद्यार्थी क्रमश: राधिका निझारा, अनिषा, कोहिनूर बिशनोई, तनु कागड़ा, नंदिनी शर्मा, कशिश सुखीजा, मयंक वासुदेव, रमन, गुंजन, आरज़ू, गुरलीन कौर,नित्य गौरी, रेनू लाम्बा, केसर, कृशवर्धन, रुपिंदर कौर, रेवा मुटरेजा और रीतू ढाका शामिल हैं। इसके साथ ही जीनू अरोड़ा, रजत निझारा, वेदिका बिश्नोई, पूजा रानी, अनुष्का, एनी जोशी, जश्नप्रीत कौर ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। स्कूल में इस उपलब्धि पर सारे बच्चों को मिठाई बांटी गयी और बच्चों ने नाचकर और गाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया।

ALSO READ  भूना में छठे दिन राहत की किरण

क्लिक करें और हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ें

स्कूल के संरक्षक बनवारी लाल तनेजा, मुख्य प्रबंधक शैलेन भास्कर, प्रिंसिपल ज्योति तनेजा, वाईस प्रिंसिपल सुमन नागपाल ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को इस उम्दा प्रदर्शन पर बधाई दी। बनवारी लाल तनेजा और शैलेन भास्कर ने अपने सम्बोधन में कहा की जिस तरह पिछले 40 वर्षों से टैगोर मॉडल स्कूल के विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। उसी समृद्ध विरासत और परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सीबीएसई के क्षेत्र में प्रवेश करते ही स्कॉलर्स कॉन्वेंट स्कूल ने सफलता का नया अध्याय लिख दिया है। अगले वर्ष भी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन दोहराएंगे और वो विद्यालय के बारहवीं कक्षा का पहला सत्र होगा, ऐसा विश्वास दिलाते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

1 thought on “10वीं रिजल्ट : स्थापना वर्ष में ही स्कॉलर्ज कान्वेंट स्कूल ने रचा इतिहास”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *