भूना व नागपुर खंडों के इन गांवों के सरपंच पद हुए आरक्षित

फतेहाबाद। पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग ए के लिए किए गए आरक्षण के प्रावधानों को लेकर आज भूना खंड के गांवों के सरपंच पद व ब्लाक समिति वार्डों के आरक्षण का ड्रा हुआ। जिसमें गांव बोस्ती व बुआन का सरपंच पद बीसी ए वर्ग के लिए आरक्षित हो गया है।

वहीं भूना ब्लाक समिति का वार्ड नं. 15 (जांडली कलां) व वार्ड 17 (मोची, चौबारा) भी आरक्षित हुआ है। खंड नागपुर के गांव अजीत नगर गंदा, नूरकी अहली व तामसपुरा का सरपंच पद पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षित हुआ है, जबकि ब्लाक समिति वार्ड नं. 2 बीसी ए के लिए आरक्षित हुआ है।

ALSO READ  रतिया में बदमाशों का आतंक एक ही दिन हुई चार वारदातें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *