Viral

Viral

RRB Vacancy 2024 : रेलवे बोर्ड में निकली हुई हैं आरपीएफ कांस्टेबलों और सब-इंस्पेक्टर पर बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

RRB Vacancy 2024 : रेलवे आवदेकों के लिए खुश खबरी, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में 4206 कांस्टेबल और 452 उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। RPF कांस्टेबल अधिसूचना 2024 और RPF उप-निरीक्षक (SI) अधिसूचना 2 मार्च 2024 को जारी हो चुकी है।

आवदेक आरआरबी की वेबसाइट से रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरपीएफ भर्ती (RRB Vacancy 2024) ऑनलाइन फॉर्म 15 अप्रैल 2024 को शुरू हो गया है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 है।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक अधिसूचना

 

भर्ती संगठन रेलवे सुरक्षा बल (RPF)
पद का नाम कांस्टेबल/ उप-निरीक्षक (SI)
विज्ञापन संख्या सीईएन नंबर RPF 01/2024 और सीईएन नंबर RPF 02/2024
रिक्तियों की संख्या 4660
नौकरी करने का स्थान भारत
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 15 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024
आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की खाली पदों की कुल संख्या

 

पद का नाम खाली पद योग्यता
कॉन्स्टेबल्स 4208 10 वीं पास
सब-इंस्पेक्टर्स 452 स्नातक

 

आयु सीमा

 

भर्ती  कॉन्स्टेबल्स के लिए 18-28 वर्ष और सब-इंस्पेक्टर्स के लिए 20-28 वर्ष है। आयु सीमा की गणना के लिए महत्वपूर्ण तिथि 1-7-2024 है। आयु छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

 

आवेदन शुल्क

 

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग का आवेदन शुल्क ₹500/- है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस, महिलाएं, माइनॉरिटी और एक्स सर्विसमैन के आवेदन शुल्क ₹250/- है।

आरपीएफ कांस्टेबलों  और  सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की वेतनमान स्थिति

 

आरपीएफ कांस्टेबलों (RRB Vacancy 2024) की वेतनमान स्थिति ₹21700/- प्रति माह प्राप्त अनुदान के साथ है। यह एक स्तर-3 सीपीसी वेतन मैट्रिक्स नौकरी है। जबकि आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की वेतनमान स्थिति ₹35400/- प्रति माह प्राप्त अनुदान के साथ है। यह एक स्तर-6 पे मैट्रिक्स नौकरी है।

आरपीएफ कांस्टेबलों और सब-इंस्पेक्टर्स भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया

 

  • चरण-1: कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) लिखित परीक्षा
  • चरण-2: शारीरिक क्षमता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी)। (सीबीटी स्कोर के आधार पर, रिक्तियों के 10 गुणा अभ्यर्थियों को पीईटी/पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा)।
  • चरण-3: दस्तावेज़ सत्यापन
  • चरण-4: चिकित्सा परीक्षण

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

 

यहाँ आरपीएफ रिक्ति 2024 का विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सिलेबस दिया गया है।

  • नेगेटिव मार्किंग: 1/3
  • समय अवधि: 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट)
  • परीक्षा का मोड: कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा
Section Marks Questions Exam  Duration
General Awareness 50 50     90     Minutes
Arithmetic 35 35
General Intelligence & Reasoning 35 35

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

 

  • सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • आप होम पेज पर ‘भर्ती’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप वहां ‘RPF Recruitment 2024’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन (RPF Constable Recruitment 2024 या RPF Sub-Inspector Recruitment 2024) को पूरी तरह से पढ़ें।
  • इसके बाद आप ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही और पूरी तरह से भरें।
  • इसके बाद आप आवश्यक दस्तावेज, फोटो, और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • इसके बाद आप अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म को पूरा करने के बाद, इसे फाइनल सबमिट करें।
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म (RRB Vacancy 2024) का एक प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

 

 

RRB Vacancy 2024 : रेलवे बोर्ड में निकली हुई हैं आरपीएफ कांस्टेबलों और सब-इंस्पेक्टर पर बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन Read More »

Mahila Samman Bachat Patra Yojana Update : महिला सामान बचत पत्र योजना के तहत मात्र 1000 रुपए जमा पर मिलेगा 7.5% ब्याज, कैसे मिलेगा लाभ आये जानें

Mahila Samman Bachat Patra Yojana Update : महिल्याओं के लिए सरकार ने कई  तरह की योजना चला रखी हैं, लेकिन महिल्याओं को इन योजनाओं के बारे में विशेष जानकारी नहीं होती है। इस कारण कभी कभी उनको लाभ नहीं मिल पाता। इसलिए भारत में, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने समय-समय पर कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। हालाँकि, वित्त मंत्री द्वारा एक नई योजना ‘महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024’ की घोषणा की गई है। इस योजना के अंतर्गत, महिलाओं ( Mahila Samman Bachat Patra Yojana Update) को उच्च ब्याज दरों वाले बचत खाते पर चक्रवृत्ति ब्याज की सुविधा प्राप्त होगी।

महिला सामान बचत पत्र योजना का लाभ

इस योजना ( Mahila Samman Bachat Patra Yojana Update) के अंतर्गत, देश की महिलाएं पोस्ट ऑफिस के माध्यम से एक बचत खाता खोल सकती हैं। यह एक नवीनतम योजना है जो भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस खाते में, महिला 1000/- रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का प्रीमियम जमा करवा सकती हैं। इस जमा प्रीमियम पर भारत सरकार द्वारा महिलाओं को 7.5% की चक्रवाती ब्याज दी जाएगी, जिससे माहिल्याओं को बहुत लाभ मिलेगा । यह योजना केवल 2 वर्षों के लिए ही लागू होगी।

महिला सामान बचत पत्र योजना  2024

 

योजना का नाम महिला सम्मान बचत पत्र योजना
लाभार्थी देश की महिलाएं
संचालित विभाग भारतीय डाक विभाग
ब्याज दर 7.5 चक्रवर्ती ब्याज
योजना समय अवधि 2 साल
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in

योजना दस्तावेज

 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

महिला सामान बचत पत्र योजना पात्रता

 

  • भारत की मूल निवासी महिला इस योजना के लिए पात्र होगी|
  • महिला के परिवार की सालाना आय 7 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • इस योजना के लिए महिला की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है लेकिन नाबालिक का के केस में बालिका के अभिभावक की अनुमति जरूरी होगी|
  • इस योजना के तहत किसी भी जाति धर्म व समुदाय की महिलाएं बचत खाता खुला सकती हैं|

महिला सामान बचत पत्र योजना आवेदन कैसे करें

 

  • योजना में आवेदन करने के लिए पहले अपने नज़दीकी भारतीय डाक सेवा केंद्र में जाएं।
  • आप वहाँ से महिला बचत सम्मान बचा पत्र योजना के आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में पूछी गई सामान्य जानकारी दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद, योजना में आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की एक-एक फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
  • अब इसके बाद आवेदन पत्र को सभी दस्तावेज़ों के साथ डाक सेवा केंद्र में अधिकारी के पास जमा करवा दें।
  • इसके बाद पोस्ट ऑफ़िस अधिकारी द्वारा आपके दस्तावेजों और पात्रता की जाँच की जाएगी।
  • इसके बाद अब आपको योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा।
  • इसके बाद  आप सुविधा के अनुसार एक मासिक प्रीमियम किश्त का चयन करें |
  • इसके बाद अधिकारी द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र योजना के अंतर्गत आपका बचत खाता खोल दिया जाएगा।
  • अब आपको हर महीने इस खाते में प्रीमियम राशि जमा करवानी होगी।
  • इस आसान प्रक्रिया द्वारा भारतीय डाक सेवा केंद्र/पोस्ट ऑफ़िस में ( Mahila Samman Bachat Patra Yojana Update) के अंतर्गत अपना खाता खोलकर योजना का लाभ लें।

 

 

Mahila Samman Bachat Patra Yojana Update : महिला सामान बचत पत्र योजना के तहत मात्र 1000 रुपए जमा पर मिलेगा 7.5% ब्याज, कैसे मिलेगा लाभ आये जानें Read More »

Free laptop yojana 2024 : इस योजना के तहत मिलेगा नि:शुल्क लैपटॉप, आये कैसे उठाये योजना का लाभ !

Free laptop yojana 2024 : छात्रों के लिए बड़ी खुश खबरी , मिलेंगे फ्री लैपटॉप ! बता दें की, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने छात्रों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है। भारत सरकार और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा छात्रों को डिजिटलीकरण के माध्यम से जोड़ने के लिए कई योजनाओं का आयोजन किया गया है। इस योजना (Free laptop yojana 2024) के तहत, छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे ताकि वे तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकें। आप भी इस योजना के लिए आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।

फ्री लैपटॉप योजना (वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना )

 

योजना का नाम वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना
वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना कब शुरू की गई 2016
एक स्टूडेंट एक लैपटॉप योजना किसनें शुरू की  AICTE (एआईसीटीई) ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा किया गया है ।
फ्री लैपटॉप योजना का उद्देश्य इस योजना का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के गरीब और जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देना है ।
एक स्टूडेंट एक लैपटॉप योजना से लाभ छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिया जाएगा और जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देना है ।
ऑफिसियल वेबसाइट (एआईसीटीई) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।

 

 फ्री लेपटॉप (एआईसीटीई) योजना क्या है?

 

इस योजना के माध्यम से छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और उन्हें इस क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा। भारत सरकार और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा छात्रों को डिजिटलीकरण के माध्यम से जोड़ने के लिए कई योजनाओं  का आयोजन किया गया है। इनमें से एक योजना मुफ्त लैपटॉप का है। अब आप भी ऑनलाइन तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए नि:शुल्क में लैपटॉप (Free laptop yojana 2024) प्राप्त कर सकते हैं।

 फ्री लैपटॉप योजना का उद्देश्य

 

  • फ्री लैपटॉप योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य देश के प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान करना है।
  • प्रतिभाशाली कॉलेज के छात्रों को लैपटॉप प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किया जाएगा।
  • 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को जो 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होंगे, उन्हें भी लैपटॉप दिया जाएगा।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना है।
  • योजना विभिन्न राज्यों द्वारा शुरू की गई है।
  • राज्य के सभी छात्रों को लाभ प्राप्त होगा।

 वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

 

  • यदि दिव्याँग हैं तो दिव्यांगता का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र और
  • मोबाइल नंबर Scheme 2024
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता का दस्तावेज

फ्री लैपटॉप योजना के फायदे (Free laptop yojana 2024)

 

  • राज्य के बच्चों को इस नई लैपटॉप योजना (Free laptop yojana 2024) से बहुत फायदा होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत, हर चयनित छात्र को राज्य सरकार एक मुफ्त लैपटॉप प्रदान करेगी।
  • इससे राज्य के गरीब और असमर्थ छात्रों को नवीनतम और उन्नत तकनीकी सुविधाओं वाला एक लैपटॉप मिलेगा।
  • वे अब इस वित्तीय सहायता के माध्यम से अपनी शिक्षा में और भी गहराई ला सकेंगे।
  • इस योजना से चयनित और पात्र छात्रों को बहुत सम्मान मिलेगा, जो उन्हें और भी प्रेरित करेगा।
  • इस योजना के जरिए, वे अधिक व्यायामिक वस्तुओं को खरीद सकेंगे, जो उनकी शिक्षा में मदद करेंगी।

एआईसीटीई फ्री लेपटॉप योजना आवेदन प्रक्रिया

 

  • सबसे पहले, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “फ्री लैपटॉप योजना” या “वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना” की खोज करें।
  • लैपटॉप योजना की जानकारी पर क्लिक करें और वेबसाइट पर दिए गए लिंक को ओपन करें।
  • रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनें और पूछी गई सभी जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद, आवेदन को सबमिट करें।

 

 

Free laptop yojana 2024 : इस योजना के तहत मिलेगा नि:शुल्क लैपटॉप, आये कैसे उठाये योजना का लाभ ! Read More »

VIP Culture Update : वीआईपी कल्चर को लेकर सरकार की सख्ती, टोल प्लाजा में होगा बड़ा बदलाव

VIP Culture Update : वीआईपी कल्चर पर सरकार की सख्ती, एक बार फिर मार करने की तैयारी कर रही है। मौजूदा नियमों के अनुसार हाईवे अथॉरिटी को हिंदी और अंग्रेजी में 22 गणमान्यों के नाम टोल प्लाजा के 1 कि.मी पहले प्रदर्शित करने होते हैं, जिनके वाहनों को छूट दी गई हैं।

बता दें कि, सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगे होर्डिंग को हटाने की योजना बना रही है, जिसमें टोल टैक्स से छूट हासिल करने वाले लोगों के नाम लिखे होते हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन आशंकाएं जताई जा रही हैं कि नई केंद्र सरकार इस पर प्राथमिकता से फैसला ले सकती है।

 

सचिव स्तर की बैठक में टोल प्लाजा को लेकर सुझाव पेश किए गए

गौरतलब है कि, बीते सप्ताह ही सचिव स्तर की बैठक हुई, जिसमें कुछ सुझाव पेश किए गए है। एक सुझाव के अनुसार केंद्र सरकार के सिर्फ एनएच फ्री रूल्स में ही संशोधन करना होगा। सुझावों में कहा गया कि, ऐसे होर्डिंग्स जिनमें पर वीआईपी कल्चर के (VIP Culture Update) नाम होते है, उनका बहुत ज्यादा मतलब नहीं है और जनता के रूपयों का दुरूप्रयोग है।

बैठक में कहा गया कि, इसकी वजह से की टोल प्लाजा पर जिन लोगों को छूट मिलने का अधिकार है, उनके वाहनों को सरकार ने पहले ही ’एग्जेम्प्टेड’ फास्ट टैग उपलब्ध करा दिए हैं। साथ ही ऐसी सूची देखने में भी कुछ ही लोगों की दिलचस्पी होती है कि किसे टोल टैक्स से छूट मिलने का अधिकार है। फिर भी खासियत ये है कि एनएचएआई छूट हासिल वाहनों के लिए एक लेन तैयार करने पर भी विचार कर रहें है।

 

टोल प्लाजा पर मौजदा नियम क्या है ?

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र बताते हैं कि एक बार जब अधिकारी और वीआईपी (VIP Culture Update) निजी वाहनों में सफर करते हुए छूट की मांग करते हैं, तो टोल संचालकों के साथ उनकी कहासुनी के भी मामले सामने आते हैं।

बता दें कि मौजूदा नियमों के अनुसार हाईवे अथॉरिटी को हिंदी और अंग्रेजी 22 गणमान्यों के नाम टोल प्लाजा के 1 किमी पहले प्रदर्शित करने होते हैं, जिनके वाहनों को छूट दी गई है। वहीं साथ ही अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में टोल प्लाजा से 500 मीटर की दूरी पर भी नाम प्रदर्शित करने होते हैं।

 

पहली बार किसने मुद्दा उठाया ?

एनएचएआई NHAI के सामने जयपुर के रहने वाले पृथ्वी सिंह कंधल ने जनता के रूपयों के गलत इस्तेमाल का मुद्दा उठाया था। इसके साथ ही उन्होंने मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखा था। उन्होंने लिखा था, ’ ये साइन सिर्फ हमारा वीआईपी कल्चर (VIP Culture Update) ही दिखातें, बल्कि सरकार की तरफ से जनता के रूपयों की बर्बादी भी दिखाते हैं’

इस प्रकार उन्होंने आगे लिखा कि, ’ जिन लोगों को टोल देने से छूट देने से मिली है, वे इसे जानते हैं क्योंकि सरकार ने उनके दफ्तरों को जानकारी दी है। जो वीआईपी नहीं है या गणमान्य नहीं हैं, वे जानते हैं कि उनका नाम वहां नहीं लिखा है। ’

आगे उन्होंने लिखा था, ’ मैनें उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, यूरोप, चीन ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की है। मैंने कभी ऐसे बड़े-बड़े साइन नहीं देखे, जैसे यहां दिखते हैं। आमतौर पर सभी वीआईपी टोल (VIP Culture Update) देते हैं, रसीद हासिल करते हैं और फिर यात्रा का खर्च दिखाकर उस राशि को हासिल करते हैं। वहां वीआईपी कल्चर नहीं है। ’

VIP Culture Update : वीआईपी कल्चर को लेकर सरकार की सख्ती, टोल प्लाजा में होगा बड़ा बदलाव Read More »

pollution certificate update : कट सकता है आपका 10 हज़ार रु का चालान, अगर आपके पास ये 100 रु का सर्टिफिकेट नहीं है, तो आज से बनवा लें

pollution certificate update : आपको पता ही केंद्र सरकार ने यातयात के नियमों को सख्त बनाने के लिए संसद में कई बिल पारित कर रखें है। यहीं कारण है आपको सड़क पर गाड़ी चलाने के बाद कई ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है। नियमों का पालन न करने पर पुलिस भारी चालान काटती है।

इसलिए आपको बाइक चलाते या चलाते समय बहुत सारे दस्तावेज़ अपने साथ रखने पड़ते हैं, जो यातायात नियमों के अनुसार आवश्यक होते हैं। जैसे इसमें ड्राइवर का लाइसेंस, आरसी और कार बीमा जैसी चीजें शामिल हैं।

 

कैसे कटेगा 10 हजार रूपिए का चालान

यदि अब आप कार या बाइक चलाते हैं तो आप समझ गए होंगे कि हम यहां किस सर्टिफिकेट (pollution certificate update ) की बात कर रहे हैं। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं पीयूसी सर्टिफिकेट की, जिसे देशी बोलचाल की भाषा में प्रदूषण पर्ची कहा जाता है। यदि आप इसके बिना गाड़ी चलाते हैं तो आपका 10,000 रुपये का चालान कट सकता है। मोटर वाहन अधिनियम में इसका प्रावधान है और जब भी प्रदूषण प्रमाणपत्र समाप्त हो जाता है, तो इसे तुरंत प्रस्तुत करना आवश्यक हो जाता है।

पीयूसी सर्टिफिकेट की वाहनों में कितने दिन की वैधता होती है

आपको बता दें की, प्रदूषण प्रमाण- पत्र (pollution certificate update ) बनाने में मात्र पांच से दस मिनट का समय लगता है। इसलिए आपको भारी चालान से बचने के लिए बनवा लेना चाहिए। ऐसे में पीयूसी सर्टिफिकेट कारों के लिए एक साल के लिए वैध होता है, जबकि बाइक के लिए यह तीन महीने के लिए वैध होता है। हर तीन महीने में एक नया पीयूसी बनाना होगा।

अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो पुलिस आपका भारी चालान काट सकती है। एक कार के लिए शुल्क लगभग 100 रुपये और बाइक या स्कूटर के लिए लगभग 70 या 80 रुपये है।

 

पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कहां जाना होता है ?

यदि आपके पास पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं है तो, आपको प्रदूषण प्रमाण- पत्र (pollution certificate update ) पाने के लिए पीयूसी सेंटर जाना होगा, जो सभी पेट्रोल स्टेशनों पर उपलब्ध है। यहां आपकी कार की जांच की जाती है और फिर प्रदूषण प्रमाणपत्र दिया जाता है। उच्च प्रदूषण स्तर वाले वाहनों के लिए पीयूसी नहीं बनाए जाते हैं। यदि आपने अभी तक यह प्रमाणपत्र नहीं बनाया है, तो तुरंत बनाएं या भारी जुर्माना अदा करें।

pollution certificate update : कट सकता है आपका 10 हज़ार रु का चालान, अगर आपके पास ये 100 रु का सर्टिफिकेट नहीं है, तो आज से बनवा लें Read More »

Salman Khan House Firing Case : सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली और कहा ‘ ये तो सिर्फ ट्रेलर था ‘

Salman Khan House Firing Case : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। बता दें की, लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका में मौजूद है। उसने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग (Salman Khan House Firing Case ) का जिम्मा लिया है। साथ ही कहा है कि सलमान हमने ये हमला तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया था। ये हमारी पहली और आखिरी वार्निंग है।

 

सलमान खान के घर पर कितने बजे फायरिंग हुई ?

आपको बता दें की, पुलिस फिलहाल घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दरअसल, सलमान खान (Salman Khan House Firing Case ) के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की, इसके बाद पुलिस ने उनके आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस ने बताया कि मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं और भाग गए। सलमान का घर इसी अपार्टमेंट में है।

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए गैंगस्टर अनमोल ने क्या कहा ?

गैंगस्टर अनमोल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए कहा, ” ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत, हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही, सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो, यह पहली और आखरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेगी ”

पोस्ट में अनमोल ने आगे कहा की, “तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप ”

 

सलमान को धमकी से समंधित ईमेल कब आया था ?

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल मार्च में सलमान के ऑफिस में एक ईमेल आया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

ईमेल में कहा गया था कि सलमान ने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा एक समाचार चैनल को दिया गया इंटरव्यू देखा होगा और अगर नहीं देखा है तो उन्हें वह देखना चाहिए। अगर खान इस मामले (काला हिरण केस) को बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें गोल्डी भाई से आमने-सामने बात करनी चाहिए।

Salman Khan House Firing Case : सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली और कहा ‘ ये तो सिर्फ ट्रेलर था ‘ Read More »

Reliance Petrol Pump Offer : पेट्रोल पंप खोलने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी दे रही है सुनहरा अवसर, जानें कितना खर्च आएगा पेट्रोल पंप खोलने में

Reliance Petrol Pump Offer : पेट्रोल पंप को लेकर आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यदि आप पेट्रोल पंप खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो अब मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम कंपनी एक सुनहरा अवसर आप लोगों को दे रही है। अब आप चाहे तो रिलायंस पेट्रोलियम के डीलर बन सकते हैं।

 

देशभर में कंपनी के कितने पेट्रोल पंप है ?

आपको बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनियों में से एक रिलायंस कंपनी (Reliance Petrol Pump Offer) भी है, जो गुजरात में स्थित है। कंपनी प्रतिदिन लगभग 1.24 मिलियन बैरल तेल का उत्पादन करती है। कंपनी देश भर में 64,000 से अधिक पेट्रोल पंप संचालित करती है। जिनमेें से 1,300 एडवांस टेक्नोलॉजी ईंधन सर्विस देते हैं। आइये आपको बताते है कि आप इसका फायदा कैसे उठा सकते है।

 

पेट्रोल पंप का डीलर बनने के लिए आवेदन इस प्रकार करें

आपको सबसे पहले जीयो-बीपी JIO-BP के अधिकारिक लिंक http://partner.jiobp.in/ पर जाना होगा।

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मांगी गई अपनी सारी सूचना या जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी और मॉबाईल नंबर आदि सही से दर्ज करनी होगी।

आपको इसके बाद आगे की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और आप चाहे तो इसके लिए हेल्प के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको एक आवेदन फार्म दिया जाएगा जिसमें आपको व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी जैसे अपने व्यवसाय के लिए उचित भूमि और स्थान का चयन होगा।

मॉबाईल नंबर और ईमेल आईडी सहित पर्सनल सूचना यानि जानकारी आपको प्रदान करनी होगी। पर आपको सभी जानकारी एकदम सही देनी होगी।

इसके बाद आप जब फॉर्म जमा कर देते हैं तो कंपनी इसका वेरिफिकेशन करेगी और आगे की प्रक्रिया के लिए एक अधिकारी को आपके पास भेजेगी।

 

पेट्रोल पंप खोलते समय इन बातों का ध्यान रखें

यदि आप रिलायंस कंपनी का पेट्रोल पंप (Reliance Petrol Pump Offer) खोलना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 800 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए और तीन पंप मैनेजर होने चाहिए। वहीं इसके लिए आपकोे एक स्वच्छ शौचालय की आवश्यकता होगी और कम से कम 70 लाख रूपये की जरूरत पड़ेगी।

यदि आप नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप खोल रहे हैं तो इसके लिए 1500 वर्ग फुट जगह होना आवश्यक है। जबकि हवा भरने के लिए दो कर्मचारियों की जरूरत होगी और ईंधन भरने के लिए कम से कम 8 कर्मचारियों की आश्यकता होगी।

इसके साथ ही आपको वाहनों के लिए फ्री हवा और नाइट्रोजन गैस की उपलब्ध करवानी होगी। बजट की बात करें तो आपको भूमि की लागत या किराया 23 लाख रूपये की रिफंडेबल जमा राशि और 3.5 लाख रूपये का सिग्नेचर शुल्क देना होगा।

Reliance Petrol Pump Offer : पेट्रोल पंप खोलने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी दे रही है सुनहरा अवसर, जानें कितना खर्च आएगा पेट्रोल पंप खोलने में Read More »

Google Chrome Update : Google Chrome ने किए नए फीचर्स लॉन्च, अब चुकाने होंगे हर महीने में इतने रुपये

Google Chrome Update : गूगल क्रोम एक ऐसा ब्राउजर है जिसका दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन वगैरह की जरूरत नहीं होती है और फ्री में ही सारी सुविधाएं यूजर्स को मिलती हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि गूगल क्रोम (Google Chrome Update) इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को जेब से पैसे देने होंगे।

 

गूगल क्रोम में क्या फीचर जोड़ा गया है।

क्रोम में एंटरप्राइज प्रीमियम (Enterprise Premium) नाम से एक नया फीचर जोड़ा गया है जो कि पेड है। हालांकि ये फीचर खासतौर से ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। कंपनी के अनुसार, ये फीचर आम यूजर्स की तुलना में ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस को एडिशनल सिक्योरिटी लेयर देगा। जिससे इनकी सिक्योरिटी और भी टाइट हो जाएगी।

 

इन यूजर्स के लिए आया फीचर

कंपनी के अनुसार, फीचर आम यूजर्स की तुलना में ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस को एडिशनल सिक्योरिटी लेयर देगा। ये भी कहा गया है कि इसे इस्तेमाल करने वालों के साथ स्पैम, हैकिंग और फिशिंग जैसे अटैक भी नहीं होंगे। साफ है की ,जो यूजर अपने बिजनेस से रिलेटेड कार्य करता है । उसको ऑनलाइन सिक्योरिटी (Google Chrome Update) लेने के लिए उसे सबक्रिब्शन लेना होगा।

 

सामान्य यूजर्स के लिए फ्री ही रहेगा क्रोम

बता दें की, एंटरप्राइज प्रीमियम फीचर का आम क्रोम यूजर्स से कोई लेना देना नहीं है। बल्कि इसे बिजनेस चलाने वाले, ऑर्गेनाइजेशन रन करने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है। बताया गया है कि फीचर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इसमें कई खास सुविधाएं दी जाएंगी। यह नया फीचर आईटी डिपार्टमेंट के लिए परफेक्ट काम कर सकता है। यह मशीनों पर इंस्टॉल किए गए सभी क्रोम ब्राउजर्स (Google Chrome Update) को मैनेज करने का भी काम करता है। जबकि आम यूजर के लिए फ्री ही रहेगा।

इतने चुकाने होंगे पैसे

आपको बता दें की, एंटरप्राइज प्रीमियम फीचर के लिए यानी यह एडवांस फीचर 6 डॉलर (500 रुपये लगभग) प्रतिमाह के हिसाब से लिया जा सकता है। सब्सक्रिप्शन (Google Chrome Update) को सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया जा सकता है।

Google Chrome Update : Google Chrome ने किए नए फीचर्स लॉन्च, अब चुकाने होंगे हर महीने में इतने रुपये Read More »

Google Photo AI feature : गूगल फोटो यूजर्स अब अपनी पिक्चर को फ्री मे बना सकेेगें परफेक्ट, सबके लिए मुफ्त हुआ यह फीचर

Google Photo AI feature : पहले गूगल फोटो यूजर्स को अपनी पिक्चर को इमेंजिक या परफेक्ट बनाने के लिए सब्सक्राईब्सन लेना पड़ता था। अब गूगल ने गूगल फोटो यूजर्स को खुश खबरी दी है कि, वें अपनी पिक्चर को अब अपने हिसाब से कई फिल्टर स्टाईल से मस्त बना सकेगें। बता दें कि गूगल फोटो यूजर्स अब एआई ऑपरेटेड मैजिक एडिटर (Google Photo AI feature)  को फ्री में यूज कर सकेंगे। यह सर्विस पहले केवल पिक्सेल डिवाइसेज और पेड सब्सक्राइबर्स को ही मिलती थी।

गूगल ने यूजर एक्सपीरिएंस बढ़िया बनाने के लिए गूगल फोटोज में एक नये अपडेट की घोषणा की है। इस नये अपडेट का असर यह होगा कि गूगल फोटोज यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Google Photo AI feature) आधारित एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल अब निशुल्क कर सकेंगे। गूगल ने बताया है कि नया अपडेट 15 मई से लागू होगा और इसके बाद यूजर्स मुफ्त में फोटो अनब्लर, मैजिक इरेजर और पोर्ट्रेट लाइट आदि फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

 

गूगल फोटो अपग्रेड के बाद मैजिक एडिटर करेगा मस्त काम

मैजिक एडिटर का इस्तेमाल कर यूजर्स अपनी तस्वीर में मनचाहे बदलाव कर सकते हैं। गूगल फोटोज के मैजिक एडिटर फीचर को गूगल ने पिछले साल पिक्सेल 8 और पिक्सेल 8 प्रो के लॉन्च के साथ पेश किया था। (Google Photo AI feature) जेनरेटिव एआई आधारित यह टूल किसी फोटो में गैप भरने, सब्जेक्ट को दोबारा पोजिशन करने और फोटो के फोरग्राउंड या बैकग्राउंड में एडिटिंग करने में सक्षम है।

 

हर महीने मिलेंगे 10 मैजिक एडिटर

गूगल ने अपनी नई अपडेट के बारे में बताया है कि, एआई एडिटिंग टूल्स पिक्सेल टैबलेट सहित ज्यादातर डिवाइसेज के साथ काम करेंगेए जिससे अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स तक इसकी पहुंच बढ़ जाएगी। इसके अलावाए एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लैटफॉर्म पर गूगल फोटोज यूजर्स प्रतिमाह 10 मैजिक एडिटर प्राप्त करेंगेए जिससे फोटो एडिटिंग में एक्सपेरिमेंट और क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिलता रहेगा। बता दें कि, गूगल आगामी 15 मई से यह अपडेट अपने सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करने लगेगी।

गूगल फोटोज ऐप को यूज करने के लिए डिवाईस में कितना रैम की जरूरत होगी ?

बता दें कि, गूगल फोटोज के एआई बेस्ड इन फीचर्स को ऑपरेट करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है, जिसका वर्जन 8.0 या उससे ऊपर का हो। वहीं, IOS 15 या उससे ऊपर के वर्जन वाले आईफोन को यह सपोर्ट करेगा। इसके साथ हीए जिस डिवाइस पर आप गूगल फोटोज ऐप यूज कर रहे हैं। उसमें कम से कम 3 GB रैम होनी चाहिएए ताकि आप HDR एफेक्ट, मैजिक इरेजर और सिनेमैटिक फोटोज जैसे फीचर्स का फायदा उठा पाएं।

Google Photo AI feature : गूगल फोटो यूजर्स अब अपनी पिक्चर को फ्री मे बना सकेेगें परफेक्ट, सबके लिए मुफ्त हुआ यह फीचर Read More »

Meta WhatsApp AI : WhatsApp पर भी आ गया AI, कई भारतीय यूजर्स को मिलने लगा एक्सेस- क्या आपके सारे काम निपटा देगा ?

Meta WhatsApp AI : एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) ने जबसे कदम रखा है, तभी इंसानों के मन में एक डर सताया हुआ है। कहीं ये हमारी नौकरी न खा जाएं। दरअसल , टेक कंपनियां पहले ही क्लियर कर चुकी है कि, AI कभी भी इंसानों की नौकरी नहीं खा पाएगा।

कई बड़ी टेक कंपनियां ये क्लेम कर चुकी हैं कि, AI कितना भी आगे चला जाए, लेकिन इंसानों जितना दिमाग नहीं ला पाएगा। लेकिन ये AI हर जगह पहुंच चुका है। पहले फोन, फिर लैपटॉप, उसके बाद तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर, लेकिन अब ये आ चुका है। Meta के मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप WhatsApp पर जी हां AI अब आपके WhatsApp में भी आ गया है।

मेटा ने WhatsApp में AI की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब आप AI से वॉट्सऐप (Meta WhatsApp AI ) पर ही अपने सभी सवालों के जवाब पा सकते हैं। कंपनी ने एड चैट के आइकन के ऊपर AI के आइकन को जोड़ा है, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको पता लग जाएगा कि, कैसे ये AI सपोर्ट करेगा।

 

कैसे काम करेगा WhatsApp का एआई ?

जब आप WhatsApp के AI आइकन पर क्लिक करेंगे तो लिखा आएगा, ‘Ask Meta AI anything’

👉 ‘Get answer to any queries’- यानी आप AI से किसी भी सवाल का जवाब ले सकते हैं।

👉 ‘Express Yourself’- नई और यूनीक Images को जेनरेट कर किसी के साथ भी कर सकते हैं शेयर

👉 ‘Personal Messages Stay Private’- Meta आपके मैसेज का AI क्वालिटी (Meta WhatsApp AI ) को इम्प्रूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन आपके पर्सनल मैसेज Meta कभी भी नहीं यूज करेगा. वो इन मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा, ये हमेशा end-to-end encrypted रहेंगे।

 

Terms & Conditions को पढ़ने के बाद ही कंट्यूइन करें

व्हाट्स ऐप के सभी Terms & Conditions को पढ़ने के बाद आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। ध्यान रहे आप कंटीन्यू तभी करें, जब आपको Meta की तरफ से दी गई डीटेल्स (Meta WhatsApp AI ) स्वीकार हो। इसके बाद आपको वहां फिर से ‘Ask Meta AI anything’ ऑप्शन नजर आएगा, जहां मल्टीपल ऑप्शंस अवलेबल हैं।

जैसे की Draft a fashion podcast, Let’s play 90’s trivia, Renewable Energy, Music streaming recs. हमने क्लिक किया Music के ऑप्शन पर, जहां AI ने ये जवाब दिया।

Meta WhatsApp AI : WhatsApp पर भी आ गया AI, कई भारतीय यूजर्स को मिलने लगा एक्सेस- क्या आपके सारे काम निपटा देगा ? Read More »