Viral

Viral

Sony company launches two best designed smartphones, features will do magic on your heart

Sony New Smart Phone launch : सोनी कंपनी ने लॉन्च किए बेस्ट डिजाईंनिंग वाले दो स्मार्टफोन, फीचर्स कर देंगे आपके दिल पे जादू

Sony New Smart Phone launch : स्मार्टफोन कि दुनिया में लोग उलझे रहते हैं कि, कौन-सा फोन सही दाम मे अच्छा रहेगा और कितनो दिन तक उसकी बैटरी काम करेगी। कुछ ऐसे ही फीचरों को देखकर लोग फोन को पसंद करते हैं। वैसे तो स्मार्टफोन की दुनिया में सोनी ने भी अपना एक अलग कदम रख दिया है। हाल ही में सोनी ने अपने दो नए फ्लैगशिप फोन सोनी एक्सपीरिया 1 VI,सोनी एक्सपीरिया 10 VI को लॉन्च कर दिया है।

 

 

 

दोनो फोनों के बारे में कुछ काम की बातें
कंपनी दोनों फोन (Sony New Smart Phone launch) को यूरोपीय मार्केट में पेश किया है। दोनो फोनों को दमदार कैमरा, डिस्प्ले और बेस्ट डिजाईन है। फ्लैगशिप सोनी एक्सपीरिया 1 VI में 12Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच OLED डिस्प्ले है, साथ ही इसमें वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है। इसके विपरीत, सोनी एक्सपीरिया 10 VI अच्छी कीमत में आता है। इसमें 6.1 इंच की छोटी स्क्रीन मिलती है।

 

 

 

जानें दोनों फोनों की कीमत
दोनों फोनों (Sony New Smart Phone launch) का डिजाइन दिखने में एकदम दमदार है। सोनी एक्सपीरिया 1 VI की स्टार्टिंग कीमत लगभग 1,17,400 रुपये है। जबकि सोनी एक्सपीरिय 10 VI के 8GB RAM + 128GB मॉडल की स्टार्टिंग कीमत लगभग 31 हजार रुपये है। दरअसल, अब तक यें भारत में लॉन्च नहीं किये गये हैं।

 

 

 

सोनी एक्सपीरिया 1 VI के खास फीचर्सो के बारें में

इस फोन का सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 14 है।
इस फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट है।
इस फोन की डिस्प्ले 6.5 इंच फुल एचडी प्लस (1080×2340 pixel) OLED डिस्प्ले है और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
इस फोन का रैम और स्टोरेज 12GB रैम है और 256GB स्टोरेज है।
इस फोन का रियर कैमरा 48MB+12MP+12MP है और फ्रंट कैमरा 12MP है।
इस फोन की बैटरी 5,000 mAh है और फास्ट चार्जिंग 30W है।

 

 

 

सोनी एक्सपीरिया 10 VI के खास फीचर्सो के बारें में

इस फोन का सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 14 है।
इस फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट है।
इस फोन की डिस्प्ले 6.1 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और 60Hz रिफ्रेश रेट है।
इस फोन का रैम और स्टोरेज 8GB रैम है और 128GB स्टोरेज है।
इस फोन का रियर कैमरा 48MB+8MP है और फ्रंट कैमरा 8MP है।
इस फोन की बैटरी 5,000 mAh है और फास्ट चार्जिंग 30W है।

Sony New Smart Phone launch : सोनी कंपनी ने लॉन्च किए बेस्ट डिजाईंनिंग वाले दो स्मार्टफोन, फीचर्स कर देंगे आपके दिल पे जादू Read More »

Driver drove Audi car without helmet, traffic police issued challan, come know what is the matter

Viral News : ड्राईवर ने हेलमेट बगैर चलाई ऑडी कार तो ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान, आए जानें क्या है मामला

Viral News : ऑनलाईन दुनिया में जहां लोगों सुविधा मिली हैं, तो वहां उन्हें कभी धोकाधड़ी या फिर कभी गलतफहमी जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा है। ऑनलाईन से जुड़ी सुविधाओं में हमें हमारे समाज में कई तरह की अजीबो-करीबों मामले भी दिखते हैं। जिससे लोग उस मामले का मचा अपने जीवन में नियमों का पालन करते हुए लेते है। इस बीच एक मामला आता है कि, झांसी के रहने वाले एक व्यक्ति को लोगों ने हेलमेट पहनकर कार को चलाते देखा और देखकर जानना चाहा कि वो ऐसा कर क्यों रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बहादुर सिंह परिहार का नाम का ये व्यक्ति नवाबाद थाना इलाके की नंदू कॉलोनी के पास रहते हैं।

 

 

 

चालान काटने का मामला

बहादुर सिंह परिहार के पास एक ऑडी कार है, एक दिन इसी कार के सिलसिले में उनके पास एक मैसेज आता है। दरअसल, उस वक्त उसके घर में उनके बच्चे मोबाइल फोन देख रहे हैं। अचानक फोन पर एक मैसज आता है, मैसेज देखा तो पता चला ई-चालान का मैसेज है। मैसज में मेडिकल तिराहे के पास बिना हेलमेट लगाए कार चलाने का आरोप लिखा है। इसके लिए उनको पूरे 1 हजार रुपए का चालान भी किया गया है। कार मालिक को ये देखकर यकीन ही नहीं हुआ और उसे ये मैसज हास्यस्पद लगा।

 

 

 

मैसज दिखाने गए तो, पुलिस बोली बाद में आइए 

बहादुर सिंह परिहार चालान ठीक है या नहीं पता करने के लिए, वो यातायात पुलिस के कार्यालय पहुंच गया और वहां शिकायत की कि हेलमेट न पहनकर कार चलाने का चालान किया गया है। इस पर पुलिस ने कहा कि, चुनावों के बाद इस मामले के बारें मे बात करेंगे ! इसलिए आप बाद में आईएगा।

पुलिस से बात करने के बाद बहादुर सिंह ने दावा किया है कि, तब उनसे कहा गया कि अभी चुनाव चल रहे हैं ! मामले को चुनाव के बाद देखा जाएगा। पर अब उनके सामने समस्या ये थी कि ” कार चलाएं, तो चलाएं कैसे ! बिना चालान के तो कार चलेगी कैसे “, लेकिन उन्होनें एक आईडिया आएगा कि, तब ईलेक्शन नी समाप्त हो जाते, तब तक वो हेलमट पहनकर कार चलाएंगे।

 

 

 

लाेगो ने साेशल मीडिया पर इस मामले को लेकर मजेदार कंमेट किए 

इस मामले के बारे में एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पुलिस को तवज्जो देते हुए लिखा कि, ” अगली बार जब ये बाइक पर हों, तब सीट बेल्ट न लगाने का चालान काट देना चाहिए “

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा की, ” कल को कोई कहे कि साइकिल का हाई स्पीड का चालान भी होना चाहिए, बताइए “

Viral News : ड्राईवर ने हेलमेट बगैर चलाई ऑडी कार तो ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान, आए जानें क्या है मामला Read More »

This new smartphone of Motorola is being launched on 16th May, the processor is also powerful and the charging of 125W is also first class.

Motorola X50 Ultra : 16 मई को लॉन्च हो रहा है Motorola का ये नया स्मार्टफोन, प्रोसेसर भी दमदार और 125W की चार्जिंग भी फर्स्ट क्लास

Motorola X50 Ultra : 16 मई को यानी कल मोटोरोला मार्केट में अपनी नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के Motorola X50 Ultra के नाम से अपनी सीरीज का एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इसलिए ग्राहकों ने इस फोन के लिए अभी से इंतजार करना शुरु कर दिया है।

 

 

 

लॉन्च होने से पहले फोन गीकबेंच पर लिस्टिंग हुआ

  • Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले बेंचमार्किंग गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है।
  • गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन का मॉडल नंबर XT240-2 है।
  • गीकबेंच के सिंगल-कोर सर्वे में इस फोन को 1946 अंक मिले हैं। जबकि, मल्टी-कोर सर्वे में यह फोन 5128 अंक हासिल करने में सफल रहा।
  • लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी इस डिवाईस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर ऑफर करने वाली है।
  • अड्रीनो 735 GPU वाले इस फोन की पीक क्षमता 3.01GHz है।
  • लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी इस फोन को 12GB रैम विकल्प में लॉन्च कर सकती है।
  • डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 OAS पर काम करेगा। गीकबेंच से पहले इस डिवाईस को 3C और TENAA पर भी देखा जा चुका है।
  • फोन में 125W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोन में कंपनी 4365mAh की बैटरी देखने को मिलेगी।
  • इस फोन में 1220X2712 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का कर्व्ड OLED डिस्पले दे रही है। कंपनी इस फोन को चीन में लॉन्च करने वाली है।

 

 

 

इंडिया में लॉन्च होगा Edge 50 Fusion

  • बता दें कि, 16 मई को कंपनी इंडिया में अपने नए फोन Motorola Edge 50 Fusion को लॉन्च करने वाला है।
  • फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। यह डिवाइस 12GB रैम के साथ आएगा।
  • प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 ऑफर करने वाली है।
  • फोन में आपको 6.7 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्पले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 1600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
  • डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला 5 भी दे रही है।
  • फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देने वाली है।
  • फोन की बैटरी 5000mAh की है। वहीं 68W की फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी। फोन की कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

Motorola X50 Ultra : 16 मई को लॉन्च हो रहा है Motorola का ये नया स्मार्टफोन, प्रोसेसर भी दमदार और 125W की चार्जिंग भी फर्स्ट क्लास Read More »

SBI increased FD interest rates: Now you will get 6% return on FD of 180 to 210 days, see new interest rates

SBI Bank Increase FD Interest : SBI ने FD की ब्याज दरें बढ़ाईं : 180 से 210 दिन तक की FD पर अब मिलेगा 6% रिटर्न, देखें नई ब्याज दरें

SBI Bank Increase FD Interest : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। SBI ने 46 दिन से 179 दिन तक की FD की ब्याज दर को 4.75% से बढ़ाकर 5.50% किया है। वहीं 180 दिन से 210 दिन तक की FD पर अब 5.75% की बजाय 6.00% किया है।

इसी तरह 211 दिन से 1 साल से कम समय की FD पर अब 6.00% की जगह 6.25% ब्याज मिलेगा। बाकी अवधि की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। इन ब्याज दरें 15 मई से लागू हो गई हैं। ब्याज की यह दरें 2 करोड़ रुपए से कम की FD के लिए हैं।

 

 

FD से मिलने वाले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स
FD से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्सेबल होता है। आप एक साल में FD पर जो भी ब्याज कमाते हैं, वो आपकी एनुअल इनकम में जुड़ता है। कुल आय के आधार पर, आपका टैक्स स्लैब निर्धारित किया जाता है। चूंकि FD पर अर्जित इंटरेस्ट इनकम को “इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज” माना जाता है, इसलिए इसे टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या TDS के तहत चार्ज किया जाता है। जब आपका बैंक आपकी ब्याज आय को आपके अकाउंट में जमा करता है, तो उसी समय TDS काट लिया जाता है।

 

 

आइए जानते हैं FD पर टैक्स से जुड़े कुछ पॉइंट:

  • यदि आपकी कुल आय एक वर्ष में 2.5 लाख रुपए से कम है, तो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर TDS नहीं काटता है। हालांकि, इसके लिए आपको फॉर्म 15G या 15H जमा करना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप TDS बचाना चाहते हैं तो फॉर्म 15G या 15H जरूर जमा करें।
  • यदि सभी FD से आपकी इंटरेस्ट इनकम एक वर्ष में 40,000 रुपए से कम है, तो TDS नहीं काटा जाता है। वहीं अगर आपकी ब्याज आय 40,000 रुपए से अधिक है तो 10% TDS काटा जाएगा। पैन कार्ड नहीं देने बैंक 20% काट सकता है।
  • 40,000 से ज्यादा इंटरेस्ट इनकम पर TDS काटने की यह लिमिट 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए है। वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र, यानी सीनियर सिटीजन की FD से 50 हजार रुपए तक की आय टैक्स फ्री होती है। इससे ज्यादा आय होने पर 10% TDS काटा जाता है।
  • अगर बैंक ने आपकी FD इंटरेस्ट इनकम पर TDS काट लिया है और आपकी कुल आय इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती है तो आप काटे गए TDS को टैक्स फाइल करते समय क्लेम कर सकते हैं। ये आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

SBI Bank Increase FD Interest : SBI ने FD की ब्याज दरें बढ़ाईं : 180 से 210 दिन तक की FD पर अब मिलेगा 6% रिटर्न, देखें नई ब्याज दरें Read More »

This 5G smartphone with 108 megapixel camera becomes cheaper by Rs 5 thousand, order now

POCO X6 Neo 5G : 108 मेगाफिक्सल कैमरा वाला ये 5G स्मार्टफोन 5 हजार रुपये तक हुआ सस्ता, करें अभी ऑर्डर

POCO X6 Neo 5G : गर्मिंयों के सीजन में पोको का X6 Neo 5G स्मार्टफोन आपके लिह एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर आया है। यह डिवाइस 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड और बेस्ट फिक्चर खिंचने में लाजवाब है। बेस्ट फिचरों के साथ आने वाला ये डिवाईस आपको 17 मई तक फ्लिपकार्ट पर बड़ी बचत  डेज सेल के दौरान भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है।

 

 

POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन डिवाईस की कीमत

आपके लिए सबसे खास बात ये है कि 17 मई तक चलने वाली फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल के दौरान इस फोन को आप 5 हजार रुपए की भारी-भरकम डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

  • बड़ी छूट के बाद इस फोन की कीमत 21,999 रुपए से घटकर 16,999 रुपए रह गई है।
  • आपको चुनिंदा बैंक कार्ड का उपयोग करने पर 1 हजार रुपए की अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।
  • आप बैंक ऑफर का लाभ लेकर इस फोन को 15,999 रुपए में अपना बना सकते हैं।
  • आपको इस फोन पर 15,250 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
  • आप ध्यान रखें कि ये ऑफर्स सिर्फ POCO X6 Neo 5G के टॉप वेरिएंट ( 256 GB+12GB) उपलब्ध हैं।
  • यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है।
  • इस तरह आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से आज के समय में 14,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
  • इसपर आपको 1 हजार रुपए तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा और फोन की कीमत घटकर 13,999 रुपए रह जाएगी।

 

 

POCO X6 Neo 5G के अहम बातें

  • पोको का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 Processor द्वारा संचालित है
  • इस स्मार्ट फाेन को 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • इस स्मार्ट फाेन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • ये फोन 6.67 इंच बड़ी  AMOLED डिस्प्ले है, जो Full HD+ (2400 x 1080 Pixels) रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।
  • कंपनी पोको एक्स 6 नियो 5 जी में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप प्रदान करती है
  • 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है।
  • अंत में, यह डिवाइस 5000mAh Battery और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ प्रीलोडेड आता है।
  • इसमें मिलने वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ चार्ज किया जा सकता है।
  • कुल मिलाकर पोको एक्स 6 नियो 5 जी हर मामले में दमदार और शानदार है, जो यूजर्स की हर जरूरतों को पूरा कर सकता है।

POCO X6 Neo 5G : 108 मेगाफिक्सल कैमरा वाला ये 5G स्मार्टफोन 5 हजार रुपये तक हुआ सस्ता, करें अभी ऑर्डर Read More »

American company Microsoft got a big blow, American court imposed a fine of 240 million dollars

 Microsoft Company News : अमेरिका की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को लगा बड़ा झटका, अमेरिकी अदालत ने 24 करोड़ डॉलर का ठोका जुर्माना

Microsoft Company News : दुनिया के बहुराष्ट्रीय कंपनियों में से एक सेल कंपनी को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका की पॉपुलर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका की एक अदालत ने माइक्रोसॉफ्ट पर 24 करोड़ डॉलर का जुर्माना ठोंक दिया है। इसी दौरान अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने दावा किया है कि, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Company News) ने कोई गड़बड़ी नहीं की है। प्रवक्ता का कहना है कि हम अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर करेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट पर आईपीए की तकनीक चोरी का आरोप है

एक पुराने मामले को लेकर अमेरिका में स्थित डेलावेयर की एक अदालत ने वर्चुअल असिस्टेंट कोर्टाना के उपयोग पर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Company News) को पेटेंट मालिक आईपीए टेक्नोलॉजी को 24 करोड़ डॉलर चुकाने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने माना है कि, माइक्रोसॉफ्ट ने आईपीए की तकनीक चुराकर उसके पेटेंट अधिकार का उल्लंघन किया है।

दरअसल, कोर्टाना एक वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने 2014 में पेश किया था। आवाज को पहचानने की जिस तकनीक पर कोर्टाना चलता है, उसे लेकर आईपीए का दावा है कि इसका पेटेंट उसके पास है, जो उसने 2010 में सिरी इंक से खरीदा है। सिरी को बाद में एपल ने खरीद लिया था और इसी नाम से अपना आवाज आधारित वर्चुअल असिस्टेंट सिरी पेश किया था।

 

माइक्रोसॉफ्ट प्रवक्ता ने आरोपों पर दी सफाई

अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Company News) के एक प्रवक्ता ने इस मामले के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि, माइक्रोसॉफ्ट ने आईपीए के पेटेंट का उल्लंघन नहीं किया है। आईपीए ने 2018 में माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। माइक्रोसॉफ्ट पर व्यक्तिगत डिजिटल सहायकों और आवाज-आधारित डाटा नेविगेशन से संबंधित पेटेंट के उल्लंघन का आरोप लगाया था। लेकिन इस फैसले के खिलाफ अपील की जाएगी। 

हालांकि, बाद में एक विशिष्ट आईपीए पेटेंट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मामले पर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Company News) की दलील थी कि, उसने पेटेंट का उल्लंघन नहीं किया है। बल्कि जिस पेटेंट की बात की जा रही है, वह अमान्य था। आईपीए ने इसी तरह के मामले में गूगल और अमेजन पर भी मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें से गूगल के खिलाफ मुकदमा अभी जारी है, जबकि अमेजन के खिलाफ हार हुई है। ऐसे मामलों में कई कंपनियों को अमेरिका व अन्य देशों में अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। 

 Microsoft Company News : अमेरिका की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को लगा बड़ा झटका, अमेरिकी अदालत ने 24 करोड़ डॉलर का ठोका जुर्माना Read More »

This car, which competes with Hyundai Creta, became cheaper by Rs 2.50 lakh on bumper discount offer.

Skoda Kushaq Discount offer : बंपर डिस्काउंट ऑफर पर 2.50 लाख रुपये तक सस्ती हुई हुंटई क्रेटा को टक्कर देने वाली ये कार

Skoda Kushaq Discount offer : भारतीय ग्राहकों के बीच प्रसिद्ध स्कोडा कुशाक पर कंपनी मई माह के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपको मई, 2024 में नई स्कोडा कुशाक खरीदने पर 2.50 लाख रुपये तक की कटौती हो सकती है। साथ ही आपको ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। डिस्काउंट ऑफर के बारे में आप अधिक सूचना के लिए अपने नजदीकी डीलरशीप से संपर्क कर सकते हैं। स्कोडा कुशाक का बाजार में मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोज जैसी एसयूवी से होता है।

 

 

कार के पावरट्रेन के बारे में जानें ?

  • दरअसल, आपको स्कोडा कुशाक में 2 इंजन का विकल्प मिलता है।
  • पहला विकल्प में आपको मिलता है, 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस यानी 115bhp की ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम है।
  • दूसरे विकल्प में आपको मिलता है, 1.5 मीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस यानी 150bhp की ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम है।
  • आपको दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।
  • आपको स्कोडा कुशाक कार में 5 सीट मिलेंगी और साथ ही 5 कलर विकल्प मिलते हैं।
  • स्कोडा कुशाक 3 वेरिएंट में आपके लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

Interior: spacious, elegant and with modern technologies - Škoda Storyboard

 

कार की कीमत और फीर्चस के बारे में जाने ?
यदि आप फीचर्स (Skoda Kushaq Discount offer) को देखकर कार खरीदने चाहते हैं तो आपके लिए ये बेस्ट कार है।

  • आपको कार टेक्नोलॉजी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल पेन सनरुफ फीर्चस मिलते हैं।
  • वहीं आपको वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेन फोन चार्जिंग जैसे फीर्चस भी मिलते हैं।
  • आपको स्कोडा कुशाक के टॉप वेरिएंट में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है।
  • आपको सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, एबीएस टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा भी मिलता है।
  • आपके लिए स्कोडा कुशाक की शुरुआती एक्स-शोरुम कीमत 11.89 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.49 लाख रुपये तक जाती है।

Skoda Kushaq Discount offer : बंपर डिस्काउंट ऑफर पर 2.50 लाख रुपये तक सस्ती हुई हुंटई क्रेटा को टक्कर देने वाली ये कार Read More »

OnePlus 11R 5G smartphone is back in the market with HD camera quality! Know about the price and powerful battery

OnePlus 11R 5G Solar Red : HD कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में फिर से धूम मचाने आया OnePlus 11R का 5G स्मार्टफोन ! जानें कीमत और पावरफुल बैटरी के बारे में

OnePlus 11R 5G Solar Red : अपने शुरुआती दिनों में वनप्लस ने भारतीय बाजार में फ्लैगशिप किलर के तौर पर एंट्री की थी। उसी दौर ब्रांड Apple की तरह ही लीमिटेड स्मार्टफोन्स लॉन्च करता था, पर धीरे-धीरे कंपनी ने अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव किया। बदलाव के साथ कंपनी ने फ्लैगशिप किलर वाली इमेज गंवा दी और अब कंपनी ने OnePlus 11R के जरिए इस बार फिर उम्मीद को जिंदा कर दिया है।

 

 

 

फोन का स्टोरेज और कीमत

वर्ष 2023 के शुरुआती दौर में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है, पर 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में इसकी कीमत 37,999 रुपये रह गई है, जबकि 16GB वेरिएंट की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में फोन की कीमत 41,999 रुपये रह जाती है।

 

 

 

वनप्लस का स्मार्ट लुक

वनप्लस  11R 5G स्मार्टफोन को पिछले वर्ष (2023) में OnePlus 11 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था। OnePlus 11R 5G में 6.7 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus  ने OnePlus 11R 5G Solar Red वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G का एक स्पेशल एडिशन है। ब्रांड ने OnePlus 11R को इस साल फरवरी में लॉन्च किया था। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने नए एडिशन का पहला टीजर ड्रॉप किया था। अब ब्रांड ने स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

 

 

 

फोन की और खासियत के बारें में

फाेन में नया फीचर या स्पेसिफिकेशन देखेनो नहीं मिलेगा। बल्कि ये एक नए कलर और कॉन्फिग्रेशन में आता है। रियर पैनल पर आपको लेदर फिनिश मिलेगी, जबकि इसमें ज्यादा RAM और स्टोरेज दिया गया है।यह 5जी फोन में आपको 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगा, जिससे आपको सुपर स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा। इस डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन भी होगा। यह फोन HDR10+ सपोर्ट करेगा, जिससे आपको अद्वितीय वीडियो और फोटोग्राफी अनुभव मिलेगा।

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर होगा, जिससे आपको तेजी से काम करने और एक अद्वितीय गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ ही, यह फोन Android-13 पर आधारित काम करेगा, जिससे आपको नवीनतम सुविधाओं और सुधारों का अनुभव मिलेगा। OnePlus  11R 5G के अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी ने 50+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है। प्राइमरी कैमरे में आपको OIS का भी फीचर मिलता है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP का कैमरा सेंसर मिलता है।

OnePlus 11R 5G Solar Red : HD कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में फिर से धूम मचाने आया OnePlus 11R का 5G स्मार्टफोन ! जानें कीमत और पावरफुल बैटरी के बारे में Read More »

Cashback up to Rs 15,000 available on Rupay card, avail benefits like this

Rupay Card cashback offer : रुपे कार्ड पर मिल रहा 15 हजार रुपये तक का कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

Rupay Card cashback offer : रुपे कार्ड ने अपने के कस्टमरों के लिए एक प्लानिंग भरी खुशखबरी दी है। रुपे (Rupay Card cashback offer) की ओर से अपने सभी इंटरनेशनल रुपे जेसीबी डेबिट और क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए स्पेशल कैशबैक ऑफर पेश किया गया है। बता दें कि, इस ऑफर का फायदा सिर्फ विदेश यात्रा करने वाले लोगों को मिलेगा। 

 

 

 

खरीददारी करने से मिलेगा फायदा

रुपे जेसीबी डेबिट और क्रेडिट कार्ड (Rupay Card cashback offer) का ईस्तेमाल करने वाले कस्टमरों को अब आठ देशों – इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, वियतनाम, स्पेन और संयुक्त राज्य अमेरिका में खुदरा स्टोरों पर की गई खरीदारी पर 25% कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, इस खास ऑफर के लिए RuPay ने जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड से हाथ मिलाया है।

 

 

 

3 हजार से 15 हजार रुपये तक मिल रहा कैशबैक

सरकारी एजेंसी एनपीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि 1 मई से लेकर 31 जुलाई के बीच इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। ऑफर के तहत प्रति लेनदेन आप अधिकतम 3,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। ऑफर की अंत्तराल के दौरान आप ज्यादा से ज्यादा  15,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यह ऑफर केवल इन-स्टोर खरीदारी में उपलब्ध है। यानी जब आप स्टोर पर जाकर खरीदारी करते हैं, तभी इस ऑफर का फायदा उठा सकते है।

Rupay Card cashback offer : रुपे कार्ड पर मिल रहा 15 हजार रुपये तक का कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा Read More »

People are getting this smart phone with 32MP selfie camera at 25% discount on bank offer, come know what is the special feature.

Motorola Edge 40 Neo : 32MP सेल्फी कैमरा वाला ये स्मार्ट फोन बैंक ऑफर पर 25% की छूट में लोगों को मिल रहा है, आए जानें क्या है खासयित

Motorola Edge 40 Neo : स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला यानी मोटो कंपनी अपने कस्टमरों के लिए एक बेस्ट प्राईस ऑफर लेकर आई है। जी हां, आपको Flipkart की Big Saving Days Sale में Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन खरीदने को मिल रहा है। आप इसे कई डिस्काउंट ऑफर के साथ बेहद सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। 

मोटो 40 नीयो की खासयित

बता दें कि, मोटो के इस बेस्ट डिवाइस में कस्टमरों को 6.5 इंच की पोलेड डिस्प्ले 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल रही है। साथ ही इसमें मल्टीटास्किंग और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 7030 का प्रोसेसर भी दिया गया है। मोटो स्मार्ट फोन में आपको दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल रही है।

बैटरी और कैमरा फीचर 

 कस्टमरों को इस डिवाइस में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिल रही है। जोकी, 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में उपलब्ध मिल रही है। इस तरह ही कस्टमरों काे फोन में कैमरा फीचर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और  13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ मिल रहा हैं। कस्टमरों काे सेल्फी लेने के लिए मोटो फोन के फ्रंट में 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ 32MP का कैमरा दिया गया है। 

 

बेस्ट ऑफर के साथ मिल रहा है मोटो

Motorola Edge 40 Neo 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 27,999 रुपये है। जबकि इस समय आप Flipkart सेल में 25% की छूट के साथ 20,999 रुपए में ऑनलाईन खरीदकर प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप इस फोन का ओर कम कीमत में खरीदना चाहते हो, तो यह आपको 15000 रुपए के एक्सचेंज ऑफर में मिल रहा है। साथ ही बैंक ऑफर के अनुसार आपको SBI बैंक कार्ड पर 10% की छूट के साथ मिल रहा है। एक और मजे की बात, इसके साथ ही आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जाएगा।

 

Motorola Edge 40 Neo : 32MP सेल्फी कैमरा वाला ये स्मार्ट फोन बैंक ऑफर पर 25% की छूट में लोगों को मिल रहा है, आए जानें क्या है खासयित Read More »