Haryana

गांवों को सरपंचों से पहले आदमपुर को मिल जाएगा विधायक, चुनाव शेड्यूल जारी

आदमपुर। हरियाणा की ग्राम पंचायतों को सरपंचों से पहले आदमपुर को विधायक मिल जाएगा। आदमपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव का शेड्यूल जारी हो गया है। यहां तीन नवंबर को वोट पड़ेंगे और 6 नवंबर को मतगणना होगी। आदमपुर में बिगुल बज चुका है। जैसा कि सबको पता है कि कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने त्याग पत्र दे दिया था और भाजपा ज्वाइन कर ली थी, 2 माह से यह सीट खाली थी।

ऐसा है उपचुनाव का शेड्यूल

उपचुनाव के लिए 7 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसके बाद 14 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे, 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 3 नवंबर को सुबह मतदान शुरू हो जाएगा। 6 नवंबर को मतगणना होगी।

पिछली बार यहां चुनाव कुलदीप बिश्नोई और सोनाली फौगाट के बीच हुआ था। सोनाली भाजपा की टिकट पर लड़ी थीं। इस बार सोनाली फौगाट अब दुनिया में नहीं हैं। कुलदीप भाजपा में टिकट के प्रमुख दावेदार हैं और लगभग उनकी टिकट फाइनल ही मानी जा रही है। इस बीच सोनाली की बहन और जीजा की तरफ से चुनाव लडऩे के दावे किए गए थे। हालांकि उनके ससुराल पक्ष ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया है। 2019 के चुनाव में सोनाली को 29471 वोटों के शिकस्त कुलदीप ने दी थी। कुलदीप को 63 हजार से ज्यादा वोट आए थे, जबकि सोनाली को 34 हजार से ज्यादा वोट मिले थे।

अब आदमपुर में राजनीतिक अखाड़ा शुरू हो जाएगा, लेकिन लोग हरियाणा पंचायतीराज चुनाव की बेसब्री से इंतेजार में हैं। गांव के लोग जो तेयारी कर रहे हैं, उनका इंतेजार लंबा होता जा रहा है। बार-बार चुनाव डिक्लेयर होने की संभावनाएं और फिर संभावनाएं खत्म हो जाना परेशानी का सबब बनी हुई है।

गांवों को सरपंचों से पहले आदमपुर को मिल जाएगा विधायक, चुनाव शेड्यूल जारी Read More »

किसानों को 72 घंटे नहीं अब 48 घंटों में मिलेगा भुगतान

चंडीगढ़। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कहना है कि अब किसानों को आई फार्म कटने तक का इंतेजार नहीं करना पड़ेगा। किसानों को अब फसलों का भुगतान भी 72 घंटे की बजाए 48 घंटों में मिला करेगा। इस बार खराब हुई फसलों की रिपोर्ट अधिकारियों से मंगवाई गई है, जल्द मुआवजा दिया जाएगा। वर्ष 2021 का मुआवजा भी तीन किश्तों में जारी कर दिया गया है। किसानों की सुविधा के लिए ऐप भी बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के नंबरदारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग के साथ एमओयू साइन किया जाएगा। आपको बता दें कि आयुष्मान भारत के तहत पात्र परिवार 5 लाख रुपये प्रति वर्ष मेडिकल हेल्प ले सकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में चकबंदी की डेड लाइन भी तय कर दी गई है। अब वर्ष 2023 मार्च तक अधिकारियों को यह काम पूरा करना होगा।

किसानों को 72 घंटे नहीं अब 48 घंटों में मिलेगा भुगतान Read More »

जुगाड़ रेहड़ों पर हाईकोर्ट सख्त, जब्त करने के निर्देश

चंडीगढ़। प्रदेशभर में बाइक के पीछे रेहड़ी लगाकर बनाए गए माल वाहक वाहनों पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। हालांकि ऐसे वाहनों पर पहले भी प्रदेश में रोक है, पुलिस चालान भी करती है, लेकिन इसके बावजूद धड़ल्ले से जुगाड़ वाहन चल रहे हैं। अब हाईकोर्ट ने दुर्घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए हरियाणा सरकार को इन्हें जब्त किए जाने के निर्देश दिए हैं।

जवाब में सरकार की ओर से बताया गया है कि वर्ष 2013 से 2021 तक 5238 जुगाड़ वाहनों को चालान किया गया और 1179 को जब्त किया गया है। सुनवाई के दौरान जस्टिस विनोद एस भारद्वाज ने अधिकारियों को ऐसे वाहनों को संचालन की अनुमति नहीं देने संबंधी पहले दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने को कहा है।

इन जुगाड़ वाहनों के खिलाफ टैंपो ड्राइवर एसोसिएशन द्वारा वकील की मार्फत याचिका दायर की हुई है, जिसकी सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने ये निर्देश दिए। गौरतलब है कि प्रदेश में फीटर रेहड़ा पहले से ही बैन है और अब समय के साथ-साथ लगभग खत्म ही हो गया है। लेकिन अब नया जुगाड़ पैदा हो गया है। लोग पुराने बाइक के पीछे रेहड़ा लगाकर उसे तिपहिया माल वाहन बनाकर प्रयोग कर रहे हैं। रेहड़ा संचालक काफी तरह का सामान ढोह रहे हैं।

शहर से गांव तक भी माल पहुंचा रहे हैं, जिससे टाटा ऐस जैसे चार पहिया वाहन चालक लंबे समय से प्रशासन से इन पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे लोन लेकर लाखों रुपये से वाहन लेते हैं, उनका बीमा भरते हैं, टैक्स भरते हैं, फिर भी उन्हें रोजी रोटी नहीं मिलती, जबकि ये जुगाड़ वाहन वाले बिना नंबर, बिना आरसी, बिना टैक्स दिए धड़ल्ले से माल ढो रहे हैं।

जुगाड़ रेहड़ों पर हाईकोर्ट सख्त, जब्त करने के निर्देश Read More »

हरियाणा के इस जिले में अब पिटबुल- रोटविलर रखने पर लगा बैन

पंचकूला। पिटबुल और रोटविलर जैसे खूंखार प्रजाति के कुत्तों की भयानक खबरें अकसर सुनने को मिलती हैं। इनको लोग स्टेटस के लिए खूब पालते भी हैं और हादसों से कोई सबक नहीं ले रहे। लेकिन अब पंचकूला प्रशासन ने इसको लेकर कठोर कदम उठाया है। पंचकूला जिले में पिटबुल और रोटविलर जैसे खंूखार प्रजाति के कुत्तों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है।

नगर निगम पंचकूलाी बैठक में यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। मेयर कुलभूषण की अध्यक्षता में हुई बैठक में अन्य मुद्दों पर भी विचार विर्मश किया गया। निर्णय लिया गया कि जिले में अब इन प्रजाति के कुत्तों को कोई नहीं रखेगा, यदि कोई डॉग लवर इन्हें रखता है तो उन्हें 5 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। और अगर जुर्माना नहीं भरते तो सजा मिलेगी। सजा का प्रावधान होना बाकी है। गौरतलब है कि अकसर देश के अलग-अलग हिस्सों में इन कुत्तों द्वारा हिंसक होने की खबरें आती रहती हैं।

हाल ही में कानपुर में एक पिटबुल ने अपनी मालकिन बुजुर्ग महिला को नोच कर मार डाला था। जिस पर नगर निगम कानपुर ने घरों में इन दोनों प्रजातियों को रखने पर बैन लगा दिया था। आपको बता दें कि दुनिया के कई देशों में इन प्रजातियों पर प्रतिबंध है। लेकिन भारत में स्टेटस सिंबल के तौर पर इन्हें खूब पाला जाता है।

हरियाणा के इस जिले में अब पिटबुल- रोटविलर रखने पर लगा बैन Read More »

JJP ने गुजरात में बढ़ाई सक्रियता, अहमदाबाद में खोला हेडक्वार्टर

नई दिल्ली। एक तरफ जहां इनेलो तीसरे मोर्चे को हवा दे रही है तो वही जननायक जनता पार्टी अब राजस्थान के बाद गुजरात में भी पैर पसारने में की तैयारी में जुट गई है। जननायक जनता पार्टी द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी कार्यालय भी खोल दिया गया है और कोर कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। खबरें सामने आ रही है कि गुजरात में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की जा चुकी है। और जल्द ही जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय चौटाला व हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुजरात में कार्यकर्ता सम्मेलन कर सकते हैं।

इसके अलावा गुजरात के मुद्दों को लेकर सप्ताहिक और मासिक बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। हाल ही में गुजरात में जननायक जनता पार्टी की सक्रियता के सबूत के तौर पर कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमें हरियाणा सरकार में जजपा पार्टी से राज्य मंत्री अनूप धानक गुजरात दौरे पर नजर आ रहे हैं। कुछ ही महीनों बाद गुजरात में चुनाव होने हैं। जजपा चुनाव में भाग लेगी या नहीं, वहां भाजपा के साथ उसकी भागीदारी रहेगी या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल जजपा भाजपा के साथ हरियाणा में सरकार चला रही है।

JJP ने गुजरात में बढ़ाई सक्रियता, अहमदाबाद में खोला हेडक्वार्टर Read More »

नशा तस्करों को अनिल विज की चेतावनी, हमारा बुल्डोजर तैयार खड़ा है

अंबाला। हरियाणा में नशा बढ़ता जा रहा है, खासकर फतेहाबाद, सिरसा जिलों में न केवल चिट्टे के नशे का कारोबार बढ़ रहा है, बल्कि इसके शिकार युवाओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। आए दिन युवाओं की मौतें हो रही हैं। अब नशे का कारोबार करने वालों पर हरियाणा सरकार सख्ती के मूढ़ में नजर आ रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने सीधे-सीधे नशा तस्करों को चेतावनी दे डाली है।

उन्होंने कहा कि नशा का कारोबार करने वाले या तो यह कारोबार छोड़ दें या फिर हरियाणा छोड़ दें। इनको अब यहां रहने नहीं दिया जाएगा, सारी जगह टीमें बना दी गई हैं और हर जिले में बुल्डोजर तैयार खड़ा है। विज ने कहा कि नशे के कारोबार से इन लोगों ने जो पैसा बनाया और उस पैसे से जहां-जहां जो भी संपत्ति बनाई है, सब पर कार्रवाई की जाएगी। हमारा बुल्डोजर चलेगा।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

नशा तस्करों को अनिल विज की चेतावनी, हमारा बुल्डोजर तैयार खड़ा है Read More »

panipat police

कांस्टेबल ने एसपी को भेजा इस्तीफा, बोला पुलिस वाले ही अवैध कार्यों को संरक्षण दे रहे, ऐसी नौकरी का फायदा नहीं

पानीपत। एक पुलिस कांस्टेबल ने पुलिस कर्मियों पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा एसपी को दे दिया है। कांस्टेबल आशीष कुमार ने कहा कि अवैध काम करने वालों को पकड़ो और पुलिस वाले ही छुड़वाएं तो फायदा क्या ऐसी नौकरी का, लाहनत है। अब मैं खेती बाड़ी करूंगा और शांति से जीऊंगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि वह गृह मंत्री अनिल विज को पत्र लिखेेंगे और मांग करेंगे कि इस मामले में एक्शन लो। आशीष ने पत्र में लिखा है कि 19 से 21 तारीख तक अतिक्रमण व यातायात ड्यूटी के दौरान तहसील कैंप एरिया में उसके द्वारा जुआ, नशा व अवैध शराब पकड़ी गई, पुलिस संरक्षण में ही अवैध काम चल रहे हैं। उसके अनुसार कल तो पुलिस वाले ने नशा तस्करों को भगाने में मदद की। इससे आहत होकर वह नौकरी छोड़ रहा और सन्यास लेने के लिए बाध्य है।

उसका जमीर ऐसे कार्य होते देखने की इजाजत नहीं देता। या तो इन कार्यों पर रोक लगाई जाए, अगर पुलिस सक्षम नहीं तो वह नौकरी छोडऩा चाहता है। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए आशीष ने कहा कि मेरी मदद नहीं की जा रही, उसने अवैध कार्य वालों को पकड़ा, उल्टा एक सादी वर्दी पुलिस वाले ने उन्हें भगा दिया। मैं पैसों के लिए नौकरी नहीं कर रहा, मुझे पैसों की जरूरत नहीं। अब वह खेती बाड़ी कर शांति से जीएगा।

panipat

यहाँ क्लिक कर घटना की वीडियो देखें

कांस्टेबल ने एसपी को भेजा इस्तीफा, बोला पुलिस वाले ही अवैध कार्यों को संरक्षण दे रहे, ऐसी नौकरी का फायदा नहीं Read More »

सरकारी अस्पताल में बदल दिए शव, एक के परिजनों ने कर दिया संस्कार

हिसार। सरकारी अस्पताल में बदल दिए शव, एक के परिजनों ने कर दिया संस्कार .. सरकारी अस्पताल में मृतकों के शव बदले जाने का मामला सामने आया है। यहां पर एक मृतक की डेड बॉडी दूसरे मृतक के परिजनों को दे दी गई और उसके परिजनों ने श्री गंगानगर ले जाकर दाह संस्कार भी कर दिया। वही दूसरे मृतक के परिजन जब अस्पताल में शव लेने आए तो उन्होंने देखा कि बॉडी उनके परिजन की नहीं है, जिस पर उन्होंने रोष जताया। देर शाम तक सरकारी हॉस्पिटल में दोनों मृतकों के परिजन मौजूद है और सरकारी हॉस्पिटल प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

जानकारी के अनुसार उचाना के गांव खेड़ी मसानिया के रहने वाले बलबीर ने बताया कि बीते दिन उसके चाचा जगपाल का एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। उनका शव सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया था। आज शव के पोस्टमार्टम को लेकर जब कागजी कार्रवाई की जा रही थी तो उन्होंने देखा कि शव उनके चाचा का नहीं है।

बाद में पता चला कि यह शव श्री गंगानगर के रहने वाले केसर सिंह का था, जो फिलहाल आजाद नगर में रह रहे थे। जानकारी के अनुसार केसर सिंह ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी थी उनका शव मोर्चरी में रखवाया गया था और अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद जगपाल का शव केसर सिंह के परिजनों को दे दिया।

केसर सिंह के बेटे अजय ने बताया कि उसके पिता का हुलिया भी जगपाल जैसा ही मिलता जुलता था, इसलिए संस्कार कर दिया गया।

सरकारी अस्पताल में बदल दिए शव, एक के परिजनों ने कर दिया संस्कार Read More »

HBSE Bhiwani

12 व 13 नवंबर को होंगी एच-टेट H-Tet परीक्षा

भिवानी। 12 व 13 नवंबर को होंगी एच-टेट H-Tet परीक्षा … हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रशासनिक भवन में आज बोर्ड का 54वाँ स्थापना दिवस हवन का आयोजन कर मनाया गया। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह, सचिव कृष्ण कुमार, व अन्य अधिकारी/कर्मचारियों ने मिलकर हवन में आहुतियाँ डाली।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 का आयोजन 12 व 13 नवम्बर को करवाया जाएगा। हरियाणा सरकार से अनुमति प्राप्त हो गई है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने अधिकारियों/कर्मचारियों को बोर्ड के स्थापना दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि आज ही के दिन 08 सितम्बर,1969 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अधिनियम-1969 के अन्तर्गत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का चण्ड़ीगढ़ मुख्यालय बनाते हुए स्थापना की गई थी।

उन्होंने बताया कि शुरूआत में बोर्ड 100 अधिकारी/कर्मचारियों के साथ मुख्यालय चण्ड़ीगढ़ में स्थित हुआ था। सन् 1980 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का मुख्यालय चण्ड़ीगढ़ से भिवानी में स्थापित किया गया।

पहली परीक्षा 1970 में हुई

उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रथम बार 1970 में दसवीं की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी, जिसमें लगभग 80,000 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई थी। उन्होंने बताया कि बोर्ड नवम्बर-1980 में सभी शाखाओं सहित भिवानी में विस्थापित हुआ तथा डॉ. राधाकृष्णन के नाम से प्रशासनिक भवन का 1986 में शुभारंभ हुआ। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षाओं के साथ-साथ डी.एल.एड. परीक्षा 2008 से तथा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन भी 2008-2009 से सफलतापूर्वक करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा वैदिक गणित के पाठ्यक्रम को तैयार करवाया गया है, जिसकी बोर्ड निदेशक बैठक में कक्षा 9वीं व 10वीं के गणित के पेपर में 20 अंक के प्रश्र आन्तरिक मूल्यांकन के लिए शामिल करने की सहमति हो गई है।

12 व 13 नवंबर को होंगी एच-टेट H-Tet परीक्षा Read More »

sonali phogat yashodhra

महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखा: यशोधरा को दो पुलिस सुरक्षा

फतेहाबाद। महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखा: यशोधरा को दो पुलिस सुरक्षा .. भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की बेटी यशोधरा द्वारा बीते दिन जान को खतरा बताए जाने और पुलिस सुरक्षा की मांग करने के बाद अब हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी यशोधरा को सुरक्षा देने की मांग की है।

आयोग की प्रदेशाध्यक्ष रेणु भाटिया ने डीजीपी पीके अग्रवाल को पत्र लिखकर कहा है कि सोनाली फौगाट की बेटी यशोधरा मात्र 15 वर्ष की है और सोनाली की सारी संपत्ति की वारिस भी है। उनके माता-पिता के निधन के बाद अब उसके जीवन की सुरक्षा की जिम्मेवारी न केवल परिवार की है बल्कि हरियाणा की बेटी होने के नाते हरियाणा पुलिस का दायित्व भी बनता कि जब तक सोनाली फौगाट के केस की जांच चल रही है, तब यशोधरा को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।

बेटी को पढ़ाने के साथ-साथ बचाने का कर्तव्य भी बनता है। सोनाली फौगाट की आकस्मिक मृत्यु की जांच के लिए यशोधरा को विभिन्न स्थानों पर आना-जाना पड़ता है, जिसकारण पुलिस उसके साथ होना जरूरी है। इसलिए महिला आयोग जब तक हत्याकांड जांच चल रही है, तब तक यशोधरा को पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग करती है।

गौरतलब है कि यशोधरा ने बीते दिन ट्वीट कर परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी थी, वहीं सीबीआई इंक्वायरी की मांग भी लगातार परिवार करता आ रहा है। इसके अलावा आज गोवा पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और दो दिन का रिमांड और प्राप्त किया।

महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखा: यशोधरा को दो पुलिस सुरक्षा Read More »