बेरहमी से गला रेत कर महिला की हत्या

डबवाली। समीपवर्ती गांव देसूजोधा में बीती रात एक महिला की तेजधार हथियार से बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई। महिला का शव घर के आंगन में ही पड़ा मिला, जहां रात को वह सोई थी। वारदात के समय उसका बेटा कमरे के अंदर सोया हुा था, जबकि उसका पति दूसरे गांव में काम गया हुआ था। सूचना पाकर आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। हत्या किसने की, क्यों की, अभी पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार घर का मालिक साकता खेड़ा में धान रुपाई केे लिए गया था, घर पर उसकी 45 वर्षीय पत्नी व 16 वर्षीय बेटा ही थे, महिला आंगन में चारपाई पर सो गई तो बेटा अंदर कमरे में। आज सुबह जब 16 वर्षीय राजकुमार उठा तो उसने देखा कि उसकी मां की चारपाई खून से लथपथ थी, जिस पर उसने शोर मचाया तो पड़ोसी मौके पर पहुंचेे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।

बेरहमी से गला रेत कर महिला की हत्या Read More »

आईसीएसआई बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में अपैक्स कॉन्वेट का परिणाम रहा शत प्रतिशत

फतेहाबाद। आईसीएससी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त शहर के एकमात्र स्कूल सतीश कॉलोनी स्थित अपैक्स स्कूल का दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा यह परीक्षा अप्रैल-मई में आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम पर स्कूल प्रबंधन कमेटी अमित मक्कड़, स्पर्श चराईपौत्रा व प्राचार्य उमंग कक्कड़ और स्टॉफ सदस्यों ने खुशी व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। परीक्षा परिणाम आने पर स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों ने स्टॉफ सदस्यों के साथ खुशी व्यक्त की तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों व प्राचार्य ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

परीक्षा परिणाम बारे जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन कमेटी के अमित मक्कड़ ने कहा कि आईसीएसई बोर्ड द्वारा दसवीं की परीक्षा में स्कूल के 34 बच्चों ने परीक्षा दी थी जोकि सभी के सभी अव्वल नंबरों से पास हुए हैं। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के छात्र भव्य ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जबकि योगेश ने 94.4 प्रतिशत, तथा मुस्कान ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 11 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। मक्कड़ ने बताया कि छात्र भव्य ने इंग्लिश, मैथ, फिजिक्स, हिंदी और सिविक्स में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों में आदित्य, ख्याति, व हिमांशु ने हिस्ट्री- सिविक्स में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है। मक्कड़ ने बताया कि रीतिका ने हिंदी में 95 प्रतिशत, पंजाबी में मुस्कान ने 95 प्रतिशत, फ्रेंच में ख्याति ने 90 प्रतिशत, ज्यौग्राफी में भव्या ने 93 प्रतिशत, कैमिस्ट्री में भव्य ने 98 प्रतिशत और बॉयोलोजी में भी भव्य ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

विद्याथियों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन कमेटी की स्पर्श चराईपौत्रा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भविष्य में भी वो इसी लग्न के साथ शिक्षा में बढ़ते हुए अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करें।

आईसीएसआई बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में अपैक्स कॉन्वेट का परिणाम रहा शत प्रतिशत Read More »

दीवार में छुपकर बैठा था जहरीला सांप, घर तोड़कर निकाला बाहर

टोहाना। राजनगर बलिया वाला रोड में एक घर के दीवार में जहरीला सांप मिलने से सनसनी फैल गई। सांप को बाहर निकालने के लिए घर का एक हिस्सा तक तोडऩा पड़ा। दरअसल घर के मालिक ने दो मकानों की दिवार के बीच बने एक गैप में छिपे बैठे सांप को देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत स्नेक कैचर नवजोत सिंह ढिल्लों को इसकी सूचना दी।

सांप पकड़ने का वीडियो देखें

सांप दो मकानों की दीवार पर फंसा हुआ था ये इतना लंबा था कि इसे दीवार के बीच से निकालना बेहद खतरनाक हो सकता था। इस वजह से स्नेक कैचर नवजोत सिंह ढिल्लों वे उनकी टीम के सदस्य सुमित, साहिल कटारिया, ने कमरे के एक हिस्से को तुड़वाया जिसके बाद इस खतरनाक सांप को पकड़ा जा सका। सांप पकडऩे आए स्नेक कैचर नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि ये सांप दुनिया पर मौजूद सबसे जहरीले में से एक स्पेक्टेकल्ड कोबरा सांप हैं। हालांकि, यह शुरुआत में खुद से नहीं डसते हैं क्योंकि इनका स्वाभाव काफी शर्मीला होता है। खतरा होने पर ही वाइट करते हैं

दीवार में छुपकर बैठा था जहरीला सांप, घर तोड़कर निकाला बाहर Read More »

221 वर्षों से पेंडिंग है देश का सबसे पुराना कोर्ट केस

देश की अदालतों में ‘धीमी’ सुनवाई का आलम यह है कि देशभर की अदालतों में पौने 5 करोड़ केस लम्बित हैं। सुप्रीम कोर्ट में 70 हजार से ज्यादा केस पेंडिंग हैं तो देश की उच्च अदालतों में यह आंकड़ा 42 लाख से भी ज्यादा है। एक रिपोर्ट अनुसार यदि सुनवाई की गति ऐसे ही रही तो पौने 5 करोड़ केसों को निपटाने में सवा 300 से ज्यादा वर्ष लग जाएंगे।

AST/1/1800 देश का सबसे पुराना केस

क्या आप जानते हैं कलकत्ता हाईकोर्ट देश का पहला हाईकोर्ट है। इसकी स्थापना 1862 में हुई थी। यहां भी सबसे ज्यादा ढाई लाख केस लंबित हैं। शायद ही किसी को मालूम हो कि के यहां का केस नं. AST/1/1800 देश का सबसे पुराना केस है। इस केस को चलते हुए 221 बीत गए हैं लेकिन केस निपट नहीं पाया।

सन 1800 में लगा था केस

जानकारी के अनुसार यह केस सन् 1800 में एक निचली अदालत में आया था। फिर निचली अदालतों में ही यह केस 170 साल तक चलता रहा। फिर 1970 में यह केस कलकत्ता हाईकोर्ट में आया। यहां भी 52 साल से केस लटका हुआ है। हाईकोर्ट में आखिरी सुनवाई 20 नवंबर 2018 को हुई थी, अभी भी केस चल ही रहा है। न जाने कितनी ही पीढ़ियां गुजर गईं। कितने जज वकील बदल गए होंगे, केस चल ही रहा है, चलता ही जा रहा है, पता नहीं क्यों…?

221 वर्षों से पेंडिंग है देश का सबसे पुराना कोर्ट केस Read More »

पोल और बोर्ड के बाद अब स्वागत द्वार गायब

रतिया/ कृष्ण मोंगा। नगर पालिका द्वारा भूना रोड व फतेहाबाद रोड पर लाखों रुपयों की लागत से लगाए गये स्वागत द्वार गायब हो गये है। फतेहाबाद रोड पर सबूत के तौर पर दो पाइप बचे है जबकि भूना रोड से स्वागत द्वार जड़ से गायब है। नगर पालिका ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है। मामला सामने आने के बाद नगर पालिका में हड़कंप मच गया है। नगर पालिका ने करीब चार साल पहले शहर में एंट्री पर नगर पालिका की सीमा पर लाखों रुपयों की लागत से तीन स्वागत द्वार लगाए थे । ये स्वागत द्वार टोहाना रोड पर बाइपास के पास भूना रोड पर रतिया ब्रांच नहर पुल से थोड़ा पहले व फतेहाबाद रोड पर नाम चर्चा घर के पास लगाए गये थे । तीनों स्वागत द्वारों की उंचाई 20-20 जबकि लंबाई करीब 45 फुट थी । एक स्वागत द्वारा का भार 13 क्विंटल के करीब है ।  घटना के बाद नगर पालिका में हडकंप मचा मौजूदा समय में फतेहाबाद रोड व भूना रोड के स्वागत द्वार गायब हैं । आंशका जताई गई है कि यह स्वागत द्वार चोरी हो गए हैं । इस बारे में नगर पालिका सचिव पंकज कुमार ने कहा कि हमने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है । पूरे मामले का पता कर रहे है।

 

पोल और बोर्ड के बाद अब स्वागत द्वार गायब Read More »

सिख युवक को स्कूल में कड़ा पहनने से रोका, विवाद हुआ फिर निपटारा

रतिया/कृष्ण मोंगा। सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र के स्कूल में कड़ा पहन कर आने को लेकर विवाद हो गया। स्कूली छात्र अमृतधारी सिख परिवार से था जिसके चलते सिख समुदाय में रोष फैल गया। सिख समुदाय का एक शिष्टमंडल लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह की अगुवाई में स्कूल के प्रिंसिपल ओर स्टाफ से मिला बैठक में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवाद निपट गया। जानकारी के तहत शहर के के गवर्नमेंट बॉयज स्कूल में नौवीं कक्षा में पढऩे वाला एक अमृतधारी सिख छात्र के स्कूल में कड़ा डालकर आने को लेकर स्कूल की एक महिला अध्यापक ने एतराज जताया। इसकी सूचना छात्रों द्वारा अपने परिजनों को देने के बाद सिख समुदाय में रोष फैल गया, जिसके बाद आज सिख समुदाय का एक शिष्टमंडल स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ से आकर मिला और अपना रोष जताया। शिष्टमंडल को स्कूल प्रिंसिपल और महिला अध्यापक ने अपना पक्ष रखा जिसके बाद आपसी सहमति से उक्त विवाद निपट गया। स्कूल प्रिंसिपल गोविंद शर्मा ने बताया कि महिला अध्यापक ने छात्र को वजन में हल्का कड़ा पहन कर आने को कहा था जिसको लेकर सिख समुदाय का शिष्टमंडल उनसे मिलने आया था तथा आपसी सहमति से दोनों पक्षों की गलतफहमी दूर हो गई है। लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रंजीत सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से गलतफहमी दूर हो गई है अब इस मामले में किसी तरह कोई का कोई विवाद नहीं है।

सिख युवक को स्कूल में कड़ा पहनने से रोका, विवाद हुआ फिर निपटारा Read More »

सावन के पहले दिन बरसे बदरा, इतनी बरसात झेल गए डिस्पोजल टैंक

फतेहाबाद। मौसम विभाग के कई अलर्ट फेल होने के बाद आखिरकार आज का अलर्ट सही और सुखद साबित हुआ। सावन माह के पहले ही दिन सुबह से ही फतेहाबाद जिलेभर में सावन की पहली अच्छी बरसात हुई। फतेहाबाद शहर में सुबह सवेरे ही घने काले बादल आसमान में उमड़-घुमड़कर बनते रहे और 9 बजे बाद बरसात शुरू हो गई। सावन के पहले ही दिन हुई बरसात को लोग शुभ संकेत मान रहे हैं। सुबह तीन बार रुक-रुक कर बरसात होने के बाद करीब पौने 11 बजे जमकर बरसात हुई।

करीब 20 मिनट तक झमाझम बरसात होने से शहर के सभी निचले इलाकों में पानी भर गया। धर्मशाला रोड, जवाहर चौक, स्वामी तुलसी दास चौक, सहित सभी निचले इलाके तर-बतर हो गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि प्रशासन द्वारा जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए स्वामी तुलसी दास चौक और जवाहर चौक के पिछले एरिया में बनाए गए डिस्पोजल टैंक काम करते नजर आए। जिस कारण 20 मिनट की बरसात का पानी का लेवल जल्द ही नीचे उतरने लगा। स्वामी तुलसी दास चौक में बने टैंक की मोटरें तुरंत चालू हो गईं और एक हजार लीटर से ज्यादा पानी खींचकर चिल्ली क्षेत्र में बने डिस्पोजल टैंक तक भेजा गया। वहीं स्कूल के पास ही लगे बोर से भी पानी जमीन में जाता रहा। हालांकि इससे भी ज्यादा बरसात होने पर यह मशीनरी कितनी कारगर होगी, यह देखने लायक होगा।

आज सुबह जितनी बरसात हुई, उसमें यह फिल्हाल यह डिस्पोजल टैंक सही काम करते नजर आए। आज सुबह-सुबह टोहाना और भूना क्षेत्रों से बरसात ने जिले में इंट्री की। भूना और टोहाना के गांवों व शहरी क्षेत्रों में बरसात हुई तो वहीं रतिया के ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात दर्ज की गई। भूना में भी काफी जगह जलभराव की स्थिति बन गई। फसलों के लिए बरसात अच्छी मानी जा रही है। इसके बाद तेज ठंडी हवाओं के साथ फतेहाबाद में भी बारिश होनी शुरू हुई।

सावन के पहले दिन बरसे बदरा, इतनी बरसात झेल गए डिस्पोजल टैंक Read More »

15 जुलाई से 18+ वालों को बूस्टर डोज फ्री लगेगी

नई दिल्ली। देश में कोरोना के केस की रफ्तार बढ़ रही है। मंगलवार को 16 हजार 107 नए केस मिले, जो कि पिछले दिन की तुलना में 5 हजार से भी ज्यादा केस हैं। अब देश मे एक लाख 31 हजार से ज्यादा केस हो गए हैं। वहीं देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त मिलेगा। कैबिनेट ने बुधवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लगवाया जा सकेगा। जो कि 75 दिन तक फ्री रहेगा। गौरतलब है कि देश में कोरोना की पहली और दूसरी डोज फ्री है। जबकि बूस्टर डोज फ्री नहीं थी। यही कारण है कि लोग बूस्टर डोज कम लगवाते हैं। अब 75 दिन के लिए 18+ लोगों को यह फ्री लगाई जाएगी।

15 जुलाई से 18+ वालों को बूस्टर डोज फ्री लगेगी Read More »

हांसपुर रोड कट पर फ्लाईओवर को लेकर जल्द टीम करेगी दौरा

फतेहाबाद/टोहाना। हांसपुर रोड कट पर फ्लाईओवर को लेकर जल्द टीम करेगी दौरा …. सुरेवाला मोड से टोहाना तक फोरलेन बनाने की व्यवहारिकता जांचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम जिला का दौरा करेगी। सुरेवाला मोड से टोहाना तक फोरलेन बनने से हरियाणा से पंजाब के यातायात में सुगमता आएगी। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित हांसपुर रोड क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर बनाए जाने की व्यवहारिकता को भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जांचा जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों को इस बारे निर्देश जारी किए है। मंगलवार को हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नितिन गडकरी से मुलाकात की और जिला फतेहाबाद व टोहाना विधानसभा में परिवहन मंत्रालय की योजनाओं बारे विस्तृत रूप से चर्चा की। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ध्यान में यह मामला लाया कि हरियाणा को पंजाब से जोडऩे का एक मार्ग सुरेवाला से टोहाना तक सिंगल रोड है, जिससे यातायात में परेशानी आती है और भारी वाहन गुजरने से रोड क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह रोड आगे जाकर पंजाब को जोड़ता है। इस मामले में केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संज्ञान लिया और विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इस रोड की व्यवहारिकता बारे गहनता से जांच करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकार सुरेवाला मोड से टोहाना रोड को फोरलेन करने के लिए जमीन अधिग्रहित कर देती है तो एनएचएआई इसे फोरलेन बनाएगा। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने टोहाना से कुलां रोड को चौड़ा करने तथा जमालपुर शेखां में रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी। इन सभी मांगों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों से विजिट कर इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि उनकी मुलाकात काफी सौहार्दपूर्ण व उत्साहवर्धक हुई है। केंद्रीय मंत्री को जिला व टोहाना विधानसभा क्षेत्र में चल रही परिवहन योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि परिवहन मंत्रालय जिला में यातायात को सुगमता देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के सुधारीकरण के साथ-साथ उनके फोरलेन बनाने पर विचार करेगा। उन्होंने बताया कि हांसपुर चौक फतेहाबाद पर फ्लाई ओवर बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को यहां पर फ्लाई ओवर बनाए जाने की व्यवहारिकता जांचने के निर्देश दिए है।

हांसपुर रोड कट पर फ्लाईओवर को लेकर जल्द टीम करेगी दौरा Read More »

युवक ने लात-थप्पड़ों व बेल्ट से मां को बुरी तरह पीटा

फतेहाबाद। युवक ने लात-थप्पड़ों व बेल्ट से मां को बुरी तरह पीटा … बीती सायं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैला, जिसमें बहुत ही बुरी तरीके से एक युवक एक बुजुर्ग महिला को पीटता नजर आ रहा था। महिला को पीटने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका खुद का बेटा ही है। वीडियो भूना से है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और बाद में मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बाहर जाने को लेकर घरेलू विवाद होने पर बेटा बुरी तरह गुस्से में आ गया और यह कदम उठा लिया। वीडियो को दूसरे भाई ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला और लोगों से मदद की गुहार लगाई। वीडियो मेें एक युवक चारपाई के नीचे छिपी बुजुर्ग महिला को पहले बेल्ट से पीटता है, फिर महिला कई बार कहती है बेटा सिर फूट गया, फिर भी युवक शांत नहीं होता और वहां पड़े फर्राटे और बाद में एक गोल चीज से उसके सिर पर हमला करता है। बीच बीच में युवक अपनी मां को कमरे से बाहर न जाने की नसीहत भी देता नजर आ रहा है। इतने में एक अन्य व्यक्ति कमरे में आकर पहले युवक को रोकता है और फिर खुद भी महिला को लातों से पीटता है। महिला बहुत दयनीय हालत में खुद की जान की भीख मांगती नजर आती है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 323, 34, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं इस बारे में भूना थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास करना चाहा, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

युवक ने लात-थप्पड़ों व बेल्ट से मां को बुरी तरह पीटा Read More »