ampmnews

ट्रेन हत्याकांड से सबक : यात्रियों की सुरक्षा पर बनेगा बड़ा प्लान

जाखल/अशोक गर्ग। टोहाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ के बाद उसे चलती ट्रेन से धक्का देने के आरोपी को आज रेलवे पुलिस कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लेगी। घटना दर्दनाक होने और नेशनल मीडिया में चलने केे बाद इसकी गूंज अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है। जीआरपी की एसपी संगीता कालिया ने शाम को घटना स्थल और जाखल क्षेत्र का दौरा किया, अब जल्द ही रेलवे में सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की बड़ी मीटिंग दिल्ली में होगी, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रोपर प्लान तैयार किया जाएगा।

पुलिस जांच में अभी तक पता चला है कि कालवान निवासी आरोपी युवक संदीप ने शराब पी हुई थी और वह विवाहित है। उसकी पत्नी की करीब दो-ढाई वर्ष पहले मौत हो गई थी। इसलिए माना जा रहा है कि नशे की हालत में खाली डिब्बे में महिला को देखकर वह बहक गया और उसने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। डीएसपी गुरदयाल सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ के दौरान जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने पकड़े जाने के डर से महिला को धक्का मार दिया और महिला की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई।

वहीं महिला के 9 वर्षीय बच्चे, जिसके सामने यह सारा वाक्या हुआ, उसने बताया है कि आरोपी युवक ने उसकी मां से छेड़छाड़ की तो उसकी मां ने विरोध किया, जिस पर युवक ने महिला को धक्का दे दिया, महिला खिड़की पर लटक गई और एक खंभा आकर उनके सिर पर लगा, जिससे वे नीचे जा गिरी। इससे वह डर गया और दूसरे डिब्बे में भाग गया। आज आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और रिमांड के दौरान आगामी जानकारी सामने आ पाएगी।

ट्रेन हत्याकांड से सबक : यात्रियों की सुरक्षा पर बनेगा बड़ा प्लान Read More »

सोनी, नोकिया, कोका कोला पहले वो नहीं बनाती थी, जो आप यूज करते हैं

सोनी, नोकिया, कोका कोला पहले वो नहीं बनाती थी, जो आप यूज करते हैं

आज लगभग हर किसी के घर ऑफिस में सैमसंग, एलजी, सोनी की एलईडी या फिर फ्रिज, वॉशिंग मशीन या अन्य होम एप्लाइंसेस जरूर होंगे या फिर अधिकतर लोगों की जेब में सैमसंग का मोबाइल होगा। आपने मोबाइल टैक्नॉलोजी के शुरूआती दिनों नोकिया का मोबाइल भी जरूर होगा। कोका कोला के कोल्ड ड्रिंक हर कोई पीता है।

आपने टोयोटा इनोवा या फॉरचूनर की सवारी की होगी या आपके पास होगी। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि दुनिया के कई बड़े ब्रांडस की शुरूआत इन प्रोडक्टस से नहीं हुई थी, बल्कि शुरूआत में वे कुछ और उत्पाद बनाते थे और बाद में आज वे किन्हीं और प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर हैं।

राइस कुकर बनाती थी सोनी, नाम भी और था..

बात शुरू करते हैं सोनी से। सोनी के मोबाइल कुछ समय पहले तक काफी मशहूर थे। सोनी की एलईडी की डिमांड आज भी बहुत है। सोनी के फ्रिज, होम थियेटर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान डिमांड में है। लेकिन सोनी ने अपनी शुरूआत की थी राइस कुकर से। जो सफल नहीं हो पाया, इसके बाद पॉकेट रेडियो बनाया।

सोनी ने जापान का पहला टेप रिकॉर्डर बनाया था। मासारू इबुका ने आकियो मोरिता ने 1946 में कंपनी शुरू की थी। नाम था टोक्यो टेलीकाम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग कारपोरेशन। जापान की सभी कंपनियों के नाम जापानी में थे, लेकिन सोनी पहली कंपनी थी, जिसका नाम इंग्लिश रोमन में था। कंपनी के पहले कुछ और नाम सोचे गए, लेकिन बाद में नाम सोनी पड़ा। सोनी शब्द लेटिन शब्द सोनस से आया, इसी शब्द से साऊंड शब्द भी आया।

कागज बनाता था नोकिया

आप यह जानकर हैरान होंगे कि अपने मोबाइलों के लिए मशहूर नोकिया कंपनी शुरूआत में पेपर बनाती थी और टायलेट पेपर भी बेचती थी। माइनिंग इंजीनियर फ्रेडरिक इडेस्टाम ने 1865 में एक कागज मिल खोली। 1868 में फिनलैंड के नोकिया में दूसरी मिल खोली। फिर लियो मिचेलिन के साथ मिलकर नोकिया कंपनी शुरू की। कंपनी उस समय कई तरह के कागज बना रही थी, जिसमें टायलेट पेपर भी शामिल है।

इडेस्टाम रिटायर हुए तो कंपनी ने अन्य कारोबार शुरू कर दिए। 1902 में इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन का काम शुरू किया। 1922 में बिजली, रबड़ और तार बनाने का काम था। 1967 में इलेक्ट्रॉनिक्स का अलग डिवीजन बना। फिर फिनलैंड सेना के लिए उपकरण बनाए। 1981 में नोकिया ने ही पहला इंटरनेशनल सेल्यूलर नेटवर्क बनाया। 1982 में कार फोन मोबिरा सीनेटर लांच किया।

1991 में नोकिया के नेटवर्क और उपकरण पर दुनिया की पहली जीएसएम कॉल हुई। 1992 में नोकिया ने पहला मोबाइल फोन नोकिया 1011 लांच किया। जो आपने भी शुरूआती दिनों में जरूर यूज किया होगा।

मछली, फल सब्जी बेचती थी सैमसंग

सैमसंग कंपनी की स्थापना ली ब्युंग-चुल ने की थी। ली ने 1938 में कोरिया के देइगु में सैमसंग ट्रेडिंग कंपनी खोली। तब कंपनी में 40 लोग काम करते थे। कंपनी सूखी मछली और किराने का सामान बेचती थी।1947 में कंपनी इंश्योरेंस और रिटेल सहित अन्य सेक्टर में आई। कंपनी ने 1960 के दशक में इलेक्ट्रॉनिक्स का अलग डिवीजन शुरू किया। 1980 तक इस डिवीजन में सैमसंग ने निवेश बहुत बढ़ा लिया।

1992 तक कंपनी इंटेल के बाद सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी बनी। 1995 में कंपनी ने अपना पहला एलसीडी स्क्रीन बनाया। फिर इलेक्ट्रानिक्स सामान के बाजार में छा गई। 2007-08 में स्मार्ट फोन बनाना शुरू किया। 2012 में नोकिया को पछाड़ सबसे बड़ी फोन निर्माता कंपनी बन गई। सैमसंग की कंस्ट्रक्शन विंग भी दुनिया में खासी चॢचत है। कंपनी ने बुर्ज खलीफा का कंस्ट्रक्शन किया और मलेशिया के पेट्रोनॉस टॉवर भी बनाए।

1980 से 1990 के दशक में सैमसंग प्लेन भी बनाता था। यह सैमसंग, देइवू और हुंडई का ज्वाइंट वेंचर था। कंपनी का नाम कोरियन एयरस्पेस इंडस्ट्री यानि काई था।

कपड़े बुनने वाली मशीन करघा बनाती थी टोयोटा

1924 में साकिची तोयोदा ने ऑटोमेटिक लूम यानि करघा बनाया। जो कपड़े बुनती थी। उनकी कंपनी का नाम तोयोदा ऑटोमेटिक लूमवक्र्स था। यह जापानी सिद्धांत जिडोका पर आधारित मशीन थी। यह सिद्धांत अब हर जापानी कंपनी पर लागू होता है। 1929 में मशीन का पेटेंट ब्रिटेन के प्लैट ब्रदर्स को बेचा गया। कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में जापानी सरकार के कहने पर उतरी। साकिची के बेटे किचोरो अमेरिका गए। जहां कार निर्माता कंपनियों का काम करीबी से देखा। 1934 में कंपनी ने कार निर्माण की आधिकारिक घोषणा कर दी।

कंपनी का पहला प्रोटाटाइप ए1 25 सितंबर 1934 को बना। फिर कार की बजाए ट्रक निर्माण पर ज्यादा फोकस रखा। कंपनी ने जी 1 ट्रकों का निर्माण व बिक्री शुरू की। 1936 में पहली सेडान कार मोडल एए लांच की। बिक्री होते ही सरकार ने बाहरी कंपनी के कारों के आयात पर रोक लगा दी। कार कंपनी के नाम के लिए प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें जापानी अक्षरों में नाम टोयोडा पसंद किया गया। जिसका अर्थ धान के ऊपजाऊ खेत होता है। बाद में कंपनी के भावी प्रेसिडेंट ने नाम टोयोटा रखने का सुझाव दिया। 1937 में आधिकारिक रूप से कंपनी का नाम टोयोटा पड़ा।

सोनी, नोकिया, कोका कोला पहले वो नहीं बनाती थी, जो आप यूज करते हैं Read More »

सिद्धू मूसेवाला के पिता को ईमेल पर धमकी

सिद्धू मूसेवाला के पिता को ईमेल पर धमकी

चंडीगढ़। प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को तीन माह हो गए हैं। इसी बीच अब लारेंस गैंग के शूटर द्वारा मूसेवाला के पिता को ईमेल भेजकरजान से मारने की धमकी दी गई है। ईमेल में लिखा गया है कि उनके गैंग के शूटर जगरूप रूपा व मनप्रीत कुस्सा मन्नू का एन्काऊंटर भी मूसेवाला के पिता के दबाव में हुआ। इस धमकी के बाद पंजाब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सिद्धू मूसेवाला के ईमेल पते पर शूटर एजे लॉरेंस नाम के पते से ईमेल आई है। जिसमें शुरूआत में ही लिखा है ‘चेतावनी सोपू ग्रुप से’। सुनो सिद्धू मूसेवाला के बाप, तू लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया हमारे भाईयों की सुरक्षा को लेकर अगर कुछ बोलेगा तो तेरा तो पता भी नहीं लगेगा। तुसे मार कर चले जाएंगे। तू और तेरा बेटा इस देश के मालिक नहीं हो। जो तुम चाहोगे, उसे सुरक्षा मिलेगी। तेरे बेटे ने हमारे भाईयों को मरवाया और हमने तेरे बेटे को मार दिया। हम भूले नहीं हैं मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा का फेक एनकाउंटर हुआ है। तुम्हें भी नहीं भूलना चाहिए बुड्ढे, क्योंकि यह सब तेरे दबाव में हुआ है। सौ बात की एक बात, अगर तू ज्यादा बोला तो तेरा हाल सिद्धू से ज्यादा खतरनाक भयानक होगा। ओके
गौरतलब है कि बलकौर सिंह कई बार लारेंस और जग्गू भगवानपुरिया की सिक्योरिटी की बात पर बयान दे चुके हैं। उनका मानना है कि आम आदमी के लिए बने कानूनों का फायदा गैंगस्टर उठा रहे हैं, इतने मामले दर्ज होने पर भी उन्हें सिक्योरिटी दी जा रही है।

सिद्धू मूसेवाला के पिता को ईमेल पर धमकी Read More »

ट्रेन से महिला को धक्का मारा, मौत, खुद भी कूदा

ट्रेन से महिला को धक्का मारा, मौत, खुद भी कूदा

टोहाना। बीती देर रात रोहतक स्थित अपने मायके से टोहाना आ रही एक महिला को अज्ञात शख्स ने ट्रेन के डिब्बे से धक्का मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उक्त शख्स कुछ ही दूरी पर खुद भी ट्रेन से कूद गया। बताया जा रहा है कि शख्स द्वारा खाली डिब्बा पाकर उससे छेड़छाड़ की गई और विरोध करने पर उसे धक्का दिया गया।

महिला का शव आज तड़के 4 बजे परिजनों को बलियाला हेड के पास झाडिय़ों में पड़ा मिला। वहीं देर रात ही घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया। अब दोनों घटनाओं का आपस में लिंक मिलने पर जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया है। बच्चे ने उसकी कमीज देखकर ही आरोपी के रूप में उसकी शिनाख्त कर दी थी, बाद में पुलिस ने छानबीन की तो पुलिस ने कन्फर्म किया कि उक्त युवक ने ही महिला को धक्का दिया है।

आज सुबह एसपी आस्था मोदी भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

महिला अमनदीप कौर के भाई विजेंद्र ने बताया कि उसकी बहन अपने 9 वर्षीय बच्चे के साथ रोहतक के गांव खरैंटी स्थित अपने मायके से ससुराल टोहाना के लिए रवाना हुई थी। बच्चे ने बताया है कि डिब्बा खाली था, नरवाना क्रॉस करते ही एक शख्स ने उसकी मां से छेडख़ानी और बदतमीजी शुरू कर दी, महिला ने बार-बार उसका विरोध किया और इस बात को लेकर उनमें झगड़ा भी हुआ।

बच्चे का कहना है कि इसके बाद शख्स ने उसकी मां को डिब्बे से नीचे फेंक दिया। वह डर के मारे दूसरे डिब्बे में चला गया। बाद में जब स्टेशन आया तो वहां उनको रिसीव करने के लिए उसका पिता हरजिंद्र मौजूद था, बच्चे ने खिड़की से ही हड़बड़ाहट में अपने पिता को आवाजें लगाई और फिर सारी बात अपने पिता को बताई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और उन्होंने खुद अपने स्तर पर भी रात को ही पटरी के साथ-साथ महिला की खोजबीन शुरू कर दी।

तड़के 4 बजे महिला का शव बलियाला हेड के आसपास मिल गया। जिसके बाद डायल 112 को सूचित किया गया, पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे पुलिस को सूचित किया गया। वहीं बीती रात 10 बजे के बाद एक युवक के ट्रेन से गिरने की सूचना पर पुलिस टोहाना स्टेशन से कुछ ही दूरी पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले आई, लेकिन तब तक यह नहीं पता था कि किसी महिला को ट्रेन से उसके द्वारा गिराया गया है।

उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया। तड़के महिला का शव मिलने और फिर उसके पति द्वारा पुलिस को सूचित करने के बाद दोनों घटनाओं की कडिय़ां जुड़ गईं।

एसपी आस्था मोदी ने बताया कि शुरूआती जानकारी मिली है कि व्यक्ति ने ड्रिंक की हुई थी, हालांकि मेडिकल में बात की पुष्टि होगी। आरोपी 37 वर्ष का है और गांव कालवन का रहने वाला है। महिला को धक्का देने की घटना के कुछ ही दूर जाकर वह भी ट्रेन से कूद गया था।

पहले आरोपी को घायलावस्था में पुलिस अस्पताल लाई थी, लेकिन तब तक यह नहीं पता चला था कि पीछे कोई घटना हो चुकी है। जब बच्चे के पिता ने सुबह महिला को ढूंढा और पुलिस को घटना बारे बताया, फिर दोनों घटनाओं को लिंक किया गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

 

 

ट्रेन से महिला को धक्का मारा, मौत, खुद भी कूदा Read More »

फिर लांच होने की तैयारी में कैंपा कोला

फिर लांच होने की तैयारी में कैंपा कोला … 1970 और 80 के दशक में भारतीय बाजार में राज करने वाले कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला एक बार फिर इंडियन मार्केट में उतरने की तैयारी में है। देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस ने कैंपा कोला ब्रांड बनाने वाली कंपनी प्योर ड्रिंक्स ग्रुप के साथ डील कर 22 करोड़ में कैंपा कोला का अधिग्र्रहण कर लिया है। जल्द ही रिलायंस अपने एफएमसीजी कारोबार में इसे लांच कर सकती है।

पुराने दिनों की याद होगी ताजा

रिलायंस कैंपा कोला के वही दो पुराने फ्लेवर कोला और ऑरेंज तो लांच करेगी ही साथ ही नींबू स्वाद भी बाजार में पेश करेगी। कोला और ऑरेंज फ्लेवर देखकर आपको अपने वही पुराने दिन याद आ सकते हैं। रिलायंस पहले चरण में इस ब्रांड को अपने रिटेल स्टोर्स, जिओमार्ट और किराना स्टोर्स पर बेचेगी। बाजार में लांच होते ही कैंपा कोला की टक्कर अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी कोका कोला और पैप्सीको से होगी।

ऐसे हुई थी शुरू

देश आजाद होने के बाद से ही प्योर ड्रिंक ग्रुप अमेरिकी कंपनी कोका कोला की भारत में डिस्ट्रीब्यूटर थी। 1977 में जब आपात काल खत्म हुआ और जनता पार्टी की सरकार आई तो नई सरकार ने आज की सरकार की तरह लोकल ब्रांड पर जोर दिया। सरकार ने कोका कोला को अपना सीक्रेट फॉम्र्यूला छोडऩे को कहा। कंपनी नहीं मानी और देश छोड़ गई। कोका कोला का स्वाद लोगों को देने के लिए सरकार द्वारा खुद का डबल 7 यानि 77 ब्रांड लांच किया गया, लेकिन इसका स्वाद लोगों को पसंद ना आया।

कोका कोला की डिस्ट्रीब्यूटर दिल्ली बेस्ड कंपनी प्योर ड्रिंक ने अवसर को हाथ में लेते हुए कैंपा कोला को बाजार में लांच कर दिया। जिसका स्वाद कुछ हद तक कोका कोला जैसा था। इसकी ब्रांडिंग भी वैसी ही थी, जो सफल रहा। कोला की पंच लाइन द ग्रेट इंडियन टेस्ट भी लोगों को भाया। इसी दौरान पारले जी ने भी अपनी थम्स अप लांच कर दी। दोनों ही कंपनियां मार्केट में पैर जमा गई, लेकिन थम्स अप कुछ आगे रही।

फिर ऐसे हुई खत्म

1993 में जब देश में उदारीकरण चल रहा था तो इसी दौरान कोका कोला ने फिर बाजार में एंट्री की। साथ ही आई पेप्सीको। बॉटलर्स की संख्या कम होने से जूझ रही पारले ने 1993 में ही अपने थम्स अप, गोल्ड स्पॉट, लिम्का आदि सभी सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कोका कोला को ही बेच दिए। जिनमें से कोका कोला और थम्सअप आज भी चल रहे हैं, जबकि गोल्ड स्पॉट, सिट्रा आदि उत्पाद बंद हो गए। उधर कैंपा कोला का मार्केट शेयर भी कम होने लगा। लगभग वर्ष 2000 में प्योर ड्रिंक कंपनी ने अपने सभी बॉटलिंग प्लांट बंद कर दिए।

फिर लांच होने की तैयारी में कैंपा कोला Read More »

sidhu moosewala

तो उसी दिन पकड़े जाते मूसेवाला के कातिल

तो उसी दिन पकड़े जाते मूसेवाला के कातिल

नई दिल्ली। सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ा खुलासा करते हुए पंजाब पुलिस की कमी भी उजागर की। पुलिस के अनुसार बोलेरो मॉड्यूल के चार शूटर प्रियव्रत फौजी, अंकित सेरसा, दीपक मुंडी और कशिश हत्या स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर ही एक खेत में छुपे थे। पंजाब पुलिस की पीसीआर यहां रुकी हुई बोलेरो के पास से निकल गई और हत्यारे वहां से भागने में कामयाब रहे।

यदि पंजाब पुलिस ने उस समय तत्परता दिखाई होती तो उसी दिन शूटर्स वहां पकड़े जाते, लेकिन शूटर्स इसके बाद हरियाणा इंटर हुए फतेहाबाद रुके, फिर आगे एनसीआर क्षेत्र होते हुए गुजरात जा पहुंचे। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस से शेयर की है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक चारों शूटर हरियाणा की तरफ फरार हुए थे। इस दौरान वे रास्ता भटक गए और गांव ख्याला के आसपास उनकी बोलेरो फस गई। वह बोलेरो को वहीं छोड़ बगल के खेत में छुप गए। पीछे से एक पीसीआर उनके गाड़ी के पास से निकली।

यहीं से उन्होंने सिगनल ऐप से कनाडा में गैंगस्टर गोल्डी को सूचना दी और बाद में सचिन भिवानी के साथ यहां से फरार हो गए और जिस फोन से बात हुई उसे वहीं पर तोड़ कर नष्ट कर दिया। बाद में पुलिस ने प्रियवत फौजी द्वारा पेड़ के पाछ छिपाई 9 एमएम की पिस्तौल व कारतूस बरामद किए थे, जिन्हें पॉलिथीन में पैक कर यहां दबा दिया गया था।

तो उसी दिन पकड़े जाते मूसेवाला के कातिल Read More »

Sp Astha Modi

सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन पड़ेगा भारी

फतेहाबाद। सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन पड़ेगा भारी .. फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसी सोशल साइट पर रुतबा दिखाने के लिए हथियारों के साथ फोटो व विडियो डालना अब भारी पड़ेगा। ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। 

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर जिला पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है जल्द ही ऐसे लोगों की पहचान करने के बाद मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने जैसी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही उसके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करवाने की कार्रवाई शुरू होगी। उन्होंने बताया की सोशल साइट पर इन दिनों हथियारों के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने का चलन सा हो गया है। कुछ लोग तो कई-कई हथियारों के साथ अपनी फोटो सोशल मिडिया पर पोस्ट कर समाज में दहशत फैलाने का काम करते है। जो कि बिल्कुल गैरकानूनी है। 

पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद ने जिला पुलिस को ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखने व कार्यवाही करने के आदेश जारी किए है। इसके साथ उन्होंने आमजन से भी अपील की अगर कोई हथियार के साथ सोशल मिडिया पर अपनी तस्वीर अपलोड करने के बाद भय पैदा करने वाले संदेश पोस्ट करते हुए दिखाई देता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा भले ही हथियार लाइसेंसी हो लेकिन उनका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैरकानूनी है ऐसा करना लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों के उल्लंघन एवं असले के दुरुपयोग की परिधि में आता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पूरी तरह से सार्वजनिक मंच है। वहां से फोटो पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है।

सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन पड़ेगा भारी Read More »

bhuna

नरेंद्र बागड़ी बने भूना नपा वाइस चेयरमैन

भूना/कुलदीप। नरेंद्र बागड़ी बने भूना नपा वाइस चेयरमैन … भूना नगर पालिका को आखिरकार आज वाइस चेयरपर्सन मिल ही गया। वार्ड 1 से पार्षद नरेंद्र बागड़ी उर्फ निक्का को सर्वसम्मनि से वाइस चेयरमैन चुना गया है। भूना के कुल 15 में से 13 पार्षदों ने उनके पक्ष में राय रखी, जिस पर विधायक चौ.दुड़ाराम व निर्वाचन अधिकारी एसडीएम राजेश कुमार की मौजूदगी में नरेंद्र बागड़ी को सर्वसम्मति से वाइस चेयरमैन घोषित किया गया। जिसके बाद पार्षदों ने मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि वार्ड 2 से कृष्णा देवी, वार्ड 8 से पार्षद पूजा छोकरा को छोड़ सभी 13 पार्षदों ने नरेंद्र बागड़ी को अपना समर्थन दिया है। वाइस चेयरमैन बनने के बाद नरेंद्र बागड़ी ने समर्थकों के साथ कस्बे में विजयी जुलूस निकाला।

नरेंद्र बागड़ी बने भूना नपा वाइस चेयरमैन Read More »

Ratia Vice Chairman

भाजपा समर्थित जोगेंद्र नंदा बने रतिया वाइस चेयरमैन

रतिया/कृष्ण मोंगा। भाजपा समर्थित जोगेंद्र नंदा बने रतिया वाइस चेयरमैन … नगर पालिका वाइस चेयरमैन के बहुप्रीतिक्षत चुनाव में आखिरकार आज बड़ा खेला हो गया। भाजपा समर्थित वार्ड 17 के पार्षद जोगेंद्र नंदा को वाइस चेयरमैन चुन लिया गया। उन्हें वोटिंग में 11 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस समॢथम उम्मीदवार गुरविंद्र को वोट नहीं मिले, क्योंकि उनके समॢथत पार्षद अंदर नहीं थे, इसी बात को लेकर यहां जमकर बवाल हुआ।

कांग्रेस समॢथत चेयरमैन के प्रतिनिधि व उनके समर्थक अन्य पार्षदों ने धक्काशाही के आरोप जड़ते हुए कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस से भी काफी धक्का मुक्की हुई। खूब हंगामा हुआ। बाद में जब चुनाव के बाद जोगेंद्र नंदा का नाम घोषित हुआ तो सभी पार्षद व चेयरपर्सन, उनके प्रतिनिधि संजय गांधी चौक पर पहुंचकर जाम लगा दिया और शहर को बंद करने का आहवान भी कर डाला।

फिल्हाल प्रशासन भी मौके पर है और पूरी तनावभरी स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार आज वाइस चेयमैन चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक नोमिनेशन का समय निर्धारित किया गया था। जानकारी मिली है कि सवा 10 बजे ही कुछ पार्षद अंदर चले गए और कोरम पूरा तो गेट बंद कर दिया गया।

इस दौरान कांग्रेस समॢथत चेयरपर्सन प्रीति खन्ना के पति हरबंस खन्ना दो अन्य पार्षद रेखा रानी व पिंकी के साथ अंदर जाने लगे तो उन्हें बताया गया कि समय पूरा हो गया है। जिस पर वे बिफर हो गए और कार्यालय पर ताला जड़कर धरना शुरू कर दिया। अंदर जब अन्य कांग्रेस समर्थित पार्षदों को सूचना मिली तो वे भी बाहर आ गए और धरने पर बैठ गए।

दूसरी तरफ वोटिंग होती रही। कुल 17 मेें से 11 पार्षदों ने जोगेेंद्र नंदा को वोट देकर उन्हें पार्षद चुन लिया। इसके बाद कांग्रेस समॢथत उम्मीदवार गुरविंद्र सिंह के समर्थक पार्षद व अन्य लोग संजय गांधी चौक पर पहुंचे और जाम लगा दिया। उन्होंने शहर बंद कॉल भी कर दी।

इस दौरान पुलिस कर्मियों से भी धक्कामुक्की होती रही। वहीं एसडीएम विरेंद्र सिंह ने बताया कि साफ साफ नोटिस में 10 बजे मीटिंग का समय निर्धारित किया गया था। 10 बजे कोरम पूरा हो गया था, इस कारण गेट बंद कर दिया गया था। 2 नोमिनेशन थे, जिनमें जोगेंद्र को 17 में से 11 वोट मिले हैं, इसलिए वे विजयी हुए, जबकि गुरविंद्र को 0 वोट आए हैं।

भाजपा समर्थित जोगेंद्र नंदा बने रतिया वाइस चेयरमैन Read More »

5 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील, यहां होगी बारिश

हिसार. 5 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील, यहां होगी बारिश .. चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आगामी मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। डॉ.मदन लाल खीचड़ अनुसार मानसून टफऱ् की अक्षय रेखा अब भी सामान्य स्थिति से उत्तर की और हिमालय की तलहटियों की तरफ होने से हरियाणा राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी ही रहने की संभावना है। राज्य में मौसम 5 सितम्बर तक आमतौर पर परिवर्तनशील व बीच-बीच में आंशिक बादलवाई व हवाएं चलने की संभावना है। बंगाल की तरफ से नमी वाली हवाओं वा तापमान में बढ़ोतरी के प्रभाव से 1 सितम्बर से 3 सितम्बर के दौरान राज्य में विशेषकर उतरी हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी संभावित, 4 सितम्बर रात्रि व 5 सितम्बर को राज्य के उत्तरी जिलों (पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल) में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा दक्षिण व पश्चिमी जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी) में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान सामान्य से ज्यादा बने रहने की संभावना है।

5 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील, यहां होगी बारिश Read More »