Twenty-Twenty World Cup 2024 : आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेलती दिखेगी। वहीं, हार्दिक पांड्या उपकप्तानी करते दिखेंगे। टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं। इनमें ऋषभ पंत और संजू सैमसन शामिल हैं। वहीं, केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया है। राहुल पिछले T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के हिस्सा थे। T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से वेस्टइंडीज-अमेरिका की सह-मेजबानी में हो रही है, जबकि फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। 2 मई को शाम 4 बजे मुंबई में टीम को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर बीसीसीआई मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे।
2007 में जीता था भारत ने पिछला T20- T20 वर्ल्ड कप
17 वर्ष पहले यानी भारतीय टीम ने पिछला T20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था। जबकि यह इस प्रारूप का पहला टूर्नामेंट था। 17 वर्ष से भारतीय टीम इस ट्रॉफी को जीतने के लिए जूझती रही है। 2022 में भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गया था। अब रोहित शर्मा की अगुआई में चयनित 15 खिलाड़ी 17 वर्ष के T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे काल को समाप्त करने उतरेंगे। भारत ने पिछली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीता था। बता दें की, 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार गई थी।
सीएसके के शिवम दुबे को मिला अवसर
आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेल रहे अच्छे खेल के बदौलत से ऑलराउंडर शिवम दुबे को T20 वर्ल्ड कप में जगह मिली है। रिंकू पर शिवम दुबे को जगह दी गई है। बहुत पहले से इस बात की चर्चा हो रही थी कि, यदि हार्दिक को चुना जाता है तो शिवम-रिंकू में से किसी एक को ही मौका मिलेगा। वहीं, यशस्वी और शुभमन में से किसी एक को अवसर देना था। चयनकर्ताओं ने यशस्वी को शुभमन पर जगह दी है। भारतीय टीम से तीन बड़े चेहरों को बाहर किया गया है, जो हाल ही में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इनमें केएल राहुल के अलावा रिंकू सिंह और शुभमन गिल शामिल हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने रिंकू और शुभमन को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है।
ये खिलाड़ी T20- T20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गए
आईपीएल में अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहें खिलाड़ियों की भी अनदेखी हुई है। जैसे ऋतुराज गायकवाड़, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को T20- T20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर होना पड़ा। इन खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर फैन बीसीसीआई की चयन सुझाव पर सवाल उठा रहें हैं।
T20 वर्ल्डकप 2024 के लिए भारतीय टीम
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- यशस्वी जायसवाल
- विराट कोहली
- सूर्यकुमार यादव
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
- शिवम दुबे
- रवींद्र जडेजा
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव
- युजवेंद्र चहल
- अर्शदीप सिंह
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद सिराज।
रिजर्व में रखें गए खिलाड़ी
- शुभमन गिल
- रिंकू सिंह
- खलील अहमद
- आवेश खान।