Thief knocked in many houses in Jagjivanpura

जगजीवनपुरा में कई घरों में चोर ने दी दस्तक

फतेहाबाद। जगजीवनपुरा में कई घरों में चोर ने दी दस्तक .. शहर के पॉश इलाके जगजीवनपुरा में विगत आधी रात्रि एक चोर कई घरों में घुस गया। चोर हालांकि अपने मनसूबों में कामयाब तो नहीं हो पाया, लेकिन 7-8 घरों में हुई ताक झांक से अब लोगों में भय का माहौल है। कॉलोनी वासियों ने आज लिखित में पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। चोर की कई घरों में जाने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

लोगों ने बताया कि एक चोर पहले एक घर में घुसता है, वहां उसे कुछ हाथ नहीं लगता तो दीवारें फांदता हुआ वह दूसरे घर में जा घुसता है। गलियों में चहल पहल होने के चलते वह एक के बाद एक कई घरों में जाता है और आखिर में भाग जाता है। चोर अपना थैला और चप्पलें भी वही छोड़ गया। उसका साफ-साफ चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आ रहा है, इसलिए पुलिस तुरंत कार्रवाई कर उसे पकड़े, ताकि वह किसी और के घर को निशाना न बना सके, साथ ही कॉलोनियों में गश्त और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।

ALSO READ  जिस प्रकार चौ.देवीलाल ने विपक्ष को एकजुट कर सत्ता बदली, वैसी ही आज जरूरत: अभय चौटाला

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यदि पहले से जुड़े हैं तो क्लिक ना करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *