lasted jind news

Two accused taken into custody in separate cases of vehicle theft

Jind Crime news : व्हीकल चोरी के अलग – अलग मामलों में 2 आरोपियों को लिया हिरासत में

Jind Crime news : पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार द्वारा चोरी की वारदातों को सुलझाने और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने बारे दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए जींद पुलिस ने दो अलग- अलग स्थानों से मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

 

पकड़े गए आरोपियों की पहिचान

पुलिस (Jind Crime news) द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकुश वासी पोली तहसील जुलाना व नवाज अली वासी फ्रंशवाला जिला कैथल के रूप में हुईं है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया, कि अजय वासी गढ़ी सराय तहसील गोहाना जिला सोनीपत ने जुलाना थाना में एक शिकायत दी की, उसकी बाइक गांव पोली में एक मकान के सामने खड़ी की थी वह मकान के अंदर मेहनत मजदूरी के काम से गया हुआ था। जब वह वापस आया तो उसे उसकी बाइक वहां नहीं मिला जिस पर थाना जुलाना में मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में मामला दर्ज किया गया।

तत्परता से कार्रवाई करते हुए जुलाना थाना में तैनात मुख्य सिपाही लखविंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अंकुश को काबू करके आरोपी से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके जिला जेल जींद (Jind Crime news) भेज दिया गया है।

 

 

 

 

दूसरे मामले में बैंक मैनेजर की हुई स्कूटी चोरी

इसी प्रकार दूसरे मामले में प्रवीण वासी खरल तहसील नरवाना ने थाना शहर नरवाना में अपनी शिकायत में बताया कि, वह एक्सिस बैंक में बतौर मैनेजर काम करता है दिनांक 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को वह अपनी स्कूटी पर बैंक में गया था। जब वह ड्यूटी खत्म करके बाहर आया तो उसने देखा कि, उसकी स्कूटी वहां नहीं मिला, जिस पर थाना नरवाना में स्कूटी चोरी के संबंध में मामला दर्ज किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नवाज अली को कैथल पुलिस ने चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया था जिसको आज जींद पुलिस ने अदालत से आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है अदालत से आरोपी का एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान आरोपी से जनता से पूछताछ करके अन्य मामलों का पता लगाया जाएगा।

Jind Crime news : व्हीकल चोरी के अलग – अलग मामलों में 2 आरोपियों को लिया हिरासत में Read More »

Haryana devotees accident : टायर फटने से पिकअप पलटी, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल

Haryana devotees accident : हरियाणा में एक बार फिर वाहन दुर्घटना देखने को मिली। दरअसल, अम्बाला के बराड़ा में तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप टायर फटने से पलट गई। इस हादसे में पिकअप पर सवार 1 दर्जन से ज्यादा सवारी घायल हो गई। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी कैथल के रहने वाले थे और त्रिलोकपुर माता पर माथा टेक वापिस लौट रहे थे। सभी घायलों को बराड़ा के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के पलटने से उसमें सवार 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बराड़ा के सरकारी हस्पताल (Haryana devotees accident) में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु कैथल के रहने वाले थे और आज त्रिलोकपुर माता से माथा टेक वापिस लौट रहे थे।

 

 

पुलिस की रिपोर्ट से जानकारी के मुताबिक, त्रिलोकपुर से कैथल लौटते हुए श्रद्धालुओं (Haryana devotees accident) से भरी पिकअप गाड़ी बराड़ा के अधोया गांव के पास टायर फटने से पलट गई। पुलिस की माने तो पिकअप गाड़ी की रफ्तार तेज थी और जो टायर फटते ही पलट गई। जिन्हें डायल 112 की टीम ने बराड़ा के हस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।

 

 

Haryana devotees accident : टायर फटने से पिकअप पलटी, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल Read More »