Haryana ACB raid
Faridabad ACB raid : जीएसटी विभाग के ETO व दो सहयोगी गिरफ्तार, ट्रक छोड़ने की एवज में मांगी 5 लाख की रिश्वत
Faridabad ACB raid : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो बहुत ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। लगातार कई विभागों में अब तक छापेमारी कर कई अधिकारियों को रंगे हाथों भी पकड़ा चुकी है।
वहीं फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (Faridabad ACB raid) ने सेक्टर-12 GST विभाग में तैनात एक ईटीओ और उसके दो सहयोगियों को 5 लाख 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले पकड़े गए एक ट्रक को छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी।
कैसे हुई गिरफ्तारी ?
फरीदाबाद (Faridabad ACB raid) के सेक्टर 12 जीएसटी विभाग में देखने को मिला जहां एक माल से भरे पकड़े गए ट्रक को छोड़ने की एवज में जीएसटी विभाग में तैनात भूषण ईटीओ ने 5 लाख 20 हजार की रिश्वत की मांग कर डाली।
बता दें की, शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी और एंटी करप्शन ब्यूरो (Faridabad ACB raid) ने जाल बिछाकर ईटीओ और उसके दो अन्य सहयोगियों को 5 लाख 20 हजार की नगदी लेते हुए सेक्टर 12 जीएसटी कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जबकि जीएसटी विभाग में तैनात ईटीओ भूषण 2 दिन बाद ही अपनी रिटायरमेंट पूरी कर घर जाने वाला था, लेकिन घर जाने से पहले वह हवालात पहुंच गया। फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तीनों की गिरफ्तारी के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Karnal ACB raid : हरियाणा पुलिस का SHO रिश्वत लेते हुए पाया गया, FIR में से नाम निकालने के बदले मांगी 1 लाख की रिश्वत
Karnal ACB raid : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम दिन- प्रति दिन रिश्वतकोर और भ्रष्टाचारियों पर रेड मारकर शिंकजा कस रही है। इसी बीच एसीबी करनाल (Karnal ACB raid) की टीम के द्वारा पानीपत जिला में कार्यरत निरीक्षक बिलासाराम तथा निजी व्यक्ति धर्मेंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी धर्मेंद्र को देर सांय 100000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया, जबकि आरोपी निरीक्षक बिलासाराम मौके से फरार हो गया।
इस घटना के बारे में सूचना देते हुए एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि, एसीबी की टीम को शिकायत मिली थी कि पानीपत के सेक्टर -13/17 पुलिस थाने में कार्यरत एसएचओ बिलासाराम (Karnal ACB raid) तथा निजी व्यक्ति धर्मेंद्र द्वारा शिकायतकर्ता के दोस्त का नाम एफआईआर में से नाम निकालने के बदले में ₹100000 की रिश्वत की मांग की जा रही है।
बता दें की, एंटी करप्शन ब्यूरो (Karnal ACB raid) की टीम ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई। इस मामले में आरोपी धर्मेंद्र को ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपी निरीक्षक मौके से फरार हो गया। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल पुलिस थाने में केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।
एसीबी की टीम (Karnal ACB raid) द्वारा सभी जरूरी साक्ष्य जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि, अगर कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो, तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (Karnal ACB raid) के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।
Haryana ACB raid : ACB की टीम के द्वारा एसएचओ एवं एएसआई मामले में गिरफ्तारी, 50 हजार की घूस लेते हुए पकड़े गए
Haryana ACB raid : हरियाणा के रेवाड़ी में एसीबी की टीम ने सदर थाना में रेड मारी। SHO और ASI को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। हरियाणा में लगातार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद भी घूसखोर अधिकारियों के मन में डर नहीं है। इस बीच ACB की टीम (Haryana ACB raid) ने सदर थाना प्रभारी सुनील दत्त व एएसआई कमल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी रिपोर्ट के मुताबिक, एएसआई सुनील दत्त सट्टे के लिए तय मंथली रकम लेता था। जिसकी शिकायत गोकलगढ़ निवासी सुनील ने विजिलेंस टीम से की थी। इसके बाद ACB की टीम ने कार्रवाई की। बता दें कि कार्रवाई के दौरान पुलिस क्वार्टर में कमल सटे की मंथली रकम 50 हजार रुपए ले रहा था। इसी दौरान ACB की (Haryana ACB raid) टीम ने उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में थाना प्रभारी सुनील दत्त की एक कथित कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी। जिसको लेकर विजिलेंस की टीम ने थाना प्रभारी सुनील दत्त और एएसआई कमल कुमार को गिरफ्तार किया है।