Gold price

Gold is continuously falling, now it has become so cheap, see how much the prices have fallen.

Gold price : लगातार औंधे मुंह गिर रहा सोना, अब हो गया इतना सस्ता, देखिए कितने लुढ़के दाम

Gold Price : सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अब सोने (Gold Price) के दाम गिर रहे हैं। हालांकि मध्यम पूर्व में तनाव कम होने के संकेत और घरेलू फैक्टर्स के चलते सोने के दाम अब गिर रहे हैं। चांदी भी सस्ती हो रही है।

 

 

कितना सस्ता हुआ सोना ?

पिछले हफ्ते से सोना 800 ₹ से ज्यादा सस्ता हो चुका है। शुक्रवार की शाम को एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना का घरेलू वायदा दाम 70,668 ₹ प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं पिछले माह 12 अप्रैल को MCX Gold ने 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम के साथ ऊंचा आंकड़ा बनाया था। इस तरह 1 माह के अंदर ही सोना (Gold Price) अपने आंकड़े के ऊंचे स्तर से 3290 ₹ प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। बता दें की, अप्रैल माह में सोने के दाम 68,699 ₹ प्रति 10 ग्राम पर खुले थे। अप्रैल में सोने के दाम अधिकतम 73,958 ₹ प्रति 10 ग्राम तक गए थे।

 

सोना विश्व बाजार में हुआ सस्ता

पिछले एक हफ्ते से ही सोने के दाम तकरीपन 830 ₹ तक घटे हैं। घरेलू बाजार के साथ ही विश्व बाजार में भी सोने (Gold Price) के दाम कम हुए हैं। पिछले हफ्ते से विश्व बाजार में सोना 48 डॉलर प्रति औंस तक घट चुका है। वहीं शुक्रवार की शाम को यह 2301 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

Gold price : लगातार औंधे मुंह गिर रहा सोना, अब हो गया इतना सस्ता, देखिए कितने लुढ़के दाम Read More »

Gold price: The trend of increase in gold and silver prices continues in India, gold crosses Rs 71,500.

Gold price : भारत में सोने-चांदी के दाम में बढ़त का सिलसिला जारी, सोना 71,500 रुपये के पार

Gold price increase : बुधवार के दिन भारत में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी अभी तक है, सोना जहां 71,500 रुपये के रिकॉर्ड को पार कर गया है, वहीं चांदी की कीमत में 400 रुपये से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है और ये 83ए000 रुपये के बेहद करीब पहुंच गई है। ऐसे में यह 83,000 रुपये के लेवल को कभी भी पार कर सकती है।

 

एमसीएक्स पर खूब बढ़ रही सोने की चमक

बुधवार को सोना (Gold price increase) कल के मुकाबले 243 रुपये महंगा होकर 71,583 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंच गया है। इससे पहले सोना मंगलवार को 71,340 रुपये पर बंद हुआ था। इस प्रकार भारत में वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है।

 

 

चांदी की चमक करीब 83,000 रुपये के पास पहुंची

मंगलवार को चांदी एमसीएक्स पर 82,450 रुपये पर बंद हुई थी। सोने के साथ-साथ चांदी की चमक में भी जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है और यह रिकॉर्ड 83,000 रुपये के करीब जा रही है। एमसीएक्स पर चांदी का मई वायदा 82,877 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। इसमें आज 427 रुपये का उछाल दर्ज हुआ है। ।

 

 

देश के प्रमुख शहरों में क्या है सोने-चांदी के मूल्य .

पुणे में 24 कैरेट सोना 72,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
लखनऊ में 24 कैरेट सोना 72,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
जयपुर में 24 कैरेट सोना 72,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
पटना में 24 कैरेट सोना 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना 72,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

 

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़ रहे सोने-चांदी के रेट

चेन्नई में 24 कैरेट सोना 72,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
मुंबई में 24 कैरेट सोना 72,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 72,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 72,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

 

 

कॉमैक्स पर गोल्ड (Gold price increase) जून फ्यूचर्स 5.63 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 2,359.19 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। चांदी कॉमैक्स पर मई फ्यूचर्स कॉन्ट्रेक्ट 0.399 डॉलर की तेजी के साथ 28.378 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। इस प्रकार घरेलू बाजार की तरह ही विदेशी बाजारों में भी सोने-चांदी (Gold price increase) के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।

 


Rupay credit card यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, UPI App में मिलेंगी ये 3 नई सुविधाएं

Gold price : भारत में सोने-चांदी के दाम में बढ़त का सिलसिला जारी, सोना 71,500 रुपये के पार Read More »