फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र

दुखद हादसे में गई दो दोस्तों की जान : 10वीं के छात्र रतिया से लौट रहे थे गांव बलियाया, ट्राला ने स्कूटी को मारी टक्कर

फतेहाबाद। रतिया क्षेत्र में देर शाम एक भयानक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों दसवीं के छात्र थे और शाम को ट्यूशन के बाद वापस रतिया से अपने गांव बलियाला लौट रहे थे कि सामने से आ रहे ट्राला ने उनकी स्कूटी को टक्कर दे मारी। बताया जा रहा है कि ट्राला द्वारा उन्हें कुछ फीट तक घसीटा गया। दोनों को गंभीर हालत में रतिया के नागरिक अस्पताल में लाया गया, दोनों गम्भीर हालत के चलते हिसार रेफर कर दिया गया और रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार बलियाला निवासी 14 वर्षीय जतिन और उसका दोस्त 14 वर्षीय विश्वजीत रतिया के एक निजी स्कूलों में दसवीं की क्लास में पढ़ते थे। कल वे स्कूल गए और उसके बाद शाम को ट्यूशन लगाने के बाद रतिया में लकड़ी का काम करने वाले जतिन के पिता के पास चले गए।

विश्वजीत के दादा बलियाला के पूर्व सरपंच केसर सिंह ने बताया कि दोनों शाम को रतिया से स्कूटी पर सवार होकर गांव के लिए निकल पड़े। उन्होंने बताया कि जब वह गांव मिराना के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्राला ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और कुछ फीट तक घसीटता हुआ ले गया। आसपास के लोगों ने उन्हें सूचना दी और तुरंत युवकों को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। दोनों की सांसें चल रही थी लेकिन गम्भीर हालत के चलते दोनों को रेफर कर दिया गया। बाद में दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव और रतिया में शोक की लहर व्याप्त है। परिजन अभी हिसार में पोस्ट मार्टम व पुलिस कार्रवाई में जुटे हैं।

दुखद हादसे में गई दो दोस्तों की जान : 10वीं के छात्र रतिया से लौट रहे थे गांव बलियाया, ट्राला ने स्कूटी को मारी टक्कर Read More »

युवक की तेजधार हथियार से हत्या : चचेरे भाई सहित तीन पर एफआईआर

फतेहाबाद। फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के साथ लगते गांव रत्ताखेड़ा में आज तड़के पुरानी रंजिश के चलते एक युवक का बेरहमी से तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव के रजबाहा के पास सुनसान जगह पर पड़ा मिला। सूचना पाकर रतिया एसएचओ जय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर फतेहाबाद के गांव बरसीन निवासी सूरज, उसके भाई सचिन व एक अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

 

घटना में पता चला है कि आरोपी सूरज मृतक युवक के चाचा का ही बेटा है। मृतक के चाचा की काफी साल पहले मौत होने के चलते चाची की शादी बरसीन में कर दी गई और बताया जा रहा है कि उनमें पुरानी रंजिश चली आ रही थी।

जानकारी के अनुसार गांव रत्ताखेड़ा से तामसपुरा की तरफ जाने वाले रजबाहा के पास शमशेर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आकाश की कापों से गले पर वार कर हत्या कर दी गई। कापे के वार से गर्दन आधी कट चुकी है। आज तड़के करीब साढ़े 7 बजे गांव के ही लोगों ने रजबाहा नहर पुल के पास मृतक के शव को लहुलुहान हालत में पड़ा देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक के शव के पास कापा भी पड़ा था और गला बुरी तरह काटा हुआ था। युवक बीए में पढ़ता था और अविवाहित था।

उधर पुलिस को दी शिकायत में रत्ताखेड़ा निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि उसके दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा संजय 24 वर्ष का है और छोटा बेटा 22 वर्षीय आकाशदीप था, जो रतिया कॉलेज में पढ़ता था। आज तड़के 7 बजे उसका छोटा बेटा आकाशदीप पशुओं को पानी पिलाने के लिए गांव में बनी छोटी नहर पर गया था। वह करीब डेढ़ घंंटे तक वापस नहीं लौटा तो वह छोटी नहर की तरफ चला गया, वहां नहर व शमशान घाट के बीच खाली जगह पर काफी लोग जमा थे और युवक की लाश पड़ी थी। उसने पास जाकर देखा तो शव उसी के बेटे का था, जिसके सिर गर्दन और हाथों पर तेजधार हथियारों से हमला किया हुआ था।

उसने बताया कि उसे पूरा शक है कि उसके बेटे की हत्या बरसीन निवासी सूरज, उसके भाई सचिन व एक अन्य युवक ने की है, जो कल शाम से उनके ही गांव में घूम रहे थे और उनके साथ उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप में धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक की तेजधार हथियार से हत्या : चचेरे भाई सहित तीन पर एफआईआर Read More »