ट्रक भरकर लोग पहुंचे डीसी कार्यालय, बोले मकान गिर रहे, आर्थिक सहायता दो

फतेहाबाद। एक तरफ जहां भूना में हालात दयनीय हैं तो वहीं दूसरी तरफ आसपास के गांवों के भी स्थिति बदतर हो गई है। गांवों में काफी मकान गिर चुके हैं या अब पानी निकलने के बाद गिरने की स्थिति में हैं। आज गांव भिरडाना के करीब 60-70 लोग ट्रक में भकर डीसी कार्यालय पहुंचे और धरना दे दिया। ‘डीसी साहब हमारी मदद करोÓ के नारे लगा रहे लोगों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की। लोगों के साथ आए पूर्व जिला परिषद सदस्य दीपक भिरडाना ने बताया कि वैसे तो पूरे गांव में लोग परेशान हैं, किसानों की फसलें उजड़ गई हैं, लेकिन जो गरीब तबका है, उनके सिर पर अब छते नहीं हैं।

काफी मकान गिर गए हैं, जबकि अब पानी निकलने पर बाकी मकानों में भी दरारें पड़ गई हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। लगभग लोगों के मकान कच्चे हैं, जो थोड़ा बहुत सामान था मकानों में, वो भी खराब हो गया। लोगों को अब रोटी पानी की दिक्कत हो गई है। उन्होंने प्रशासन से पीडि़त लोगों को जल्द से जल्द आर्थिक मदद दिलवाने की गुहार लगाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *