नई दिल्ली। एक तरफ जहां इनेलो तीसरे मोर्चे को हवा दे रही है तो वही जननायक जनता पार्टी अब राजस्थान के बाद गुजरात में भी पैर पसारने में की तैयारी में जुट गई है। जननायक जनता पार्टी द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी कार्यालय भी खोल दिया गया है और कोर कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। खबरें सामने आ रही है कि गुजरात में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की जा चुकी है। और जल्द ही जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय चौटाला व हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुजरात में कार्यकर्ता सम्मेलन कर सकते हैं।
इसके अलावा गुजरात के मुद्दों को लेकर सप्ताहिक और मासिक बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। हाल ही में गुजरात में जननायक जनता पार्टी की सक्रियता के सबूत के तौर पर कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमें हरियाणा सरकार में जजपा पार्टी से राज्य मंत्री अनूप धानक गुजरात दौरे पर नजर आ रहे हैं। कुछ ही महीनों बाद गुजरात में चुनाव होने हैं। जजपा चुनाव में भाग लेगी या नहीं, वहां भाजपा के साथ उसकी भागीदारी रहेगी या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल जजपा भाजपा के साथ हरियाणा में सरकार चला रही है।