India

सोनी, नोकिया, कोका कोला पहले वो नहीं बनाती थी, जो आप यूज करते हैं

सोनी, नोकिया, कोका कोला पहले वो नहीं बनाती थी, जो आप यूज करते हैं

आज लगभग हर किसी के घर ऑफिस में सैमसंग, एलजी, सोनी की एलईडी या फिर फ्रिज, वॉशिंग मशीन या अन्य होम एप्लाइंसेस जरूर होंगे या फिर अधिकतर लोगों की जेब में सैमसंग का मोबाइल होगा। आपने मोबाइल टैक्नॉलोजी के शुरूआती दिनों नोकिया का मोबाइल भी जरूर होगा। कोका कोला के कोल्ड ड्रिंक हर कोई पीता है।

आपने टोयोटा इनोवा या फॉरचूनर की सवारी की होगी या आपके पास होगी। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि दुनिया के कई बड़े ब्रांडस की शुरूआत इन प्रोडक्टस से नहीं हुई थी, बल्कि शुरूआत में वे कुछ और उत्पाद बनाते थे और बाद में आज वे किन्हीं और प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर हैं।

राइस कुकर बनाती थी सोनी, नाम भी और था..

बात शुरू करते हैं सोनी से। सोनी के मोबाइल कुछ समय पहले तक काफी मशहूर थे। सोनी की एलईडी की डिमांड आज भी बहुत है। सोनी के फ्रिज, होम थियेटर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान डिमांड में है। लेकिन सोनी ने अपनी शुरूआत की थी राइस कुकर से। जो सफल नहीं हो पाया, इसके बाद पॉकेट रेडियो बनाया।

सोनी ने जापान का पहला टेप रिकॉर्डर बनाया था। मासारू इबुका ने आकियो मोरिता ने 1946 में कंपनी शुरू की थी। नाम था टोक्यो टेलीकाम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग कारपोरेशन। जापान की सभी कंपनियों के नाम जापानी में थे, लेकिन सोनी पहली कंपनी थी, जिसका नाम इंग्लिश रोमन में था। कंपनी के पहले कुछ और नाम सोचे गए, लेकिन बाद में नाम सोनी पड़ा। सोनी शब्द लेटिन शब्द सोनस से आया, इसी शब्द से साऊंड शब्द भी आया।

कागज बनाता था नोकिया

आप यह जानकर हैरान होंगे कि अपने मोबाइलों के लिए मशहूर नोकिया कंपनी शुरूआत में पेपर बनाती थी और टायलेट पेपर भी बेचती थी। माइनिंग इंजीनियर फ्रेडरिक इडेस्टाम ने 1865 में एक कागज मिल खोली। 1868 में फिनलैंड के नोकिया में दूसरी मिल खोली। फिर लियो मिचेलिन के साथ मिलकर नोकिया कंपनी शुरू की। कंपनी उस समय कई तरह के कागज बना रही थी, जिसमें टायलेट पेपर भी शामिल है।

इडेस्टाम रिटायर हुए तो कंपनी ने अन्य कारोबार शुरू कर दिए। 1902 में इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन का काम शुरू किया। 1922 में बिजली, रबड़ और तार बनाने का काम था। 1967 में इलेक्ट्रॉनिक्स का अलग डिवीजन बना। फिर फिनलैंड सेना के लिए उपकरण बनाए। 1981 में नोकिया ने ही पहला इंटरनेशनल सेल्यूलर नेटवर्क बनाया। 1982 में कार फोन मोबिरा सीनेटर लांच किया।

1991 में नोकिया के नेटवर्क और उपकरण पर दुनिया की पहली जीएसएम कॉल हुई। 1992 में नोकिया ने पहला मोबाइल फोन नोकिया 1011 लांच किया। जो आपने भी शुरूआती दिनों में जरूर यूज किया होगा।

मछली, फल सब्जी बेचती थी सैमसंग

सैमसंग कंपनी की स्थापना ली ब्युंग-चुल ने की थी। ली ने 1938 में कोरिया के देइगु में सैमसंग ट्रेडिंग कंपनी खोली। तब कंपनी में 40 लोग काम करते थे। कंपनी सूखी मछली और किराने का सामान बेचती थी।1947 में कंपनी इंश्योरेंस और रिटेल सहित अन्य सेक्टर में आई। कंपनी ने 1960 के दशक में इलेक्ट्रॉनिक्स का अलग डिवीजन शुरू किया। 1980 तक इस डिवीजन में सैमसंग ने निवेश बहुत बढ़ा लिया।

1992 तक कंपनी इंटेल के बाद सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी बनी। 1995 में कंपनी ने अपना पहला एलसीडी स्क्रीन बनाया। फिर इलेक्ट्रानिक्स सामान के बाजार में छा गई। 2007-08 में स्मार्ट फोन बनाना शुरू किया। 2012 में नोकिया को पछाड़ सबसे बड़ी फोन निर्माता कंपनी बन गई। सैमसंग की कंस्ट्रक्शन विंग भी दुनिया में खासी चॢचत है। कंपनी ने बुर्ज खलीफा का कंस्ट्रक्शन किया और मलेशिया के पेट्रोनॉस टॉवर भी बनाए।

1980 से 1990 के दशक में सैमसंग प्लेन भी बनाता था। यह सैमसंग, देइवू और हुंडई का ज्वाइंट वेंचर था। कंपनी का नाम कोरियन एयरस्पेस इंडस्ट्री यानि काई था।

कपड़े बुनने वाली मशीन करघा बनाती थी टोयोटा

1924 में साकिची तोयोदा ने ऑटोमेटिक लूम यानि करघा बनाया। जो कपड़े बुनती थी। उनकी कंपनी का नाम तोयोदा ऑटोमेटिक लूमवक्र्स था। यह जापानी सिद्धांत जिडोका पर आधारित मशीन थी। यह सिद्धांत अब हर जापानी कंपनी पर लागू होता है। 1929 में मशीन का पेटेंट ब्रिटेन के प्लैट ब्रदर्स को बेचा गया। कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में जापानी सरकार के कहने पर उतरी। साकिची के बेटे किचोरो अमेरिका गए। जहां कार निर्माता कंपनियों का काम करीबी से देखा। 1934 में कंपनी ने कार निर्माण की आधिकारिक घोषणा कर दी।

कंपनी का पहला प्रोटाटाइप ए1 25 सितंबर 1934 को बना। फिर कार की बजाए ट्रक निर्माण पर ज्यादा फोकस रखा। कंपनी ने जी 1 ट्रकों का निर्माण व बिक्री शुरू की। 1936 में पहली सेडान कार मोडल एए लांच की। बिक्री होते ही सरकार ने बाहरी कंपनी के कारों के आयात पर रोक लगा दी। कार कंपनी के नाम के लिए प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें जापानी अक्षरों में नाम टोयोडा पसंद किया गया। जिसका अर्थ धान के ऊपजाऊ खेत होता है। बाद में कंपनी के भावी प्रेसिडेंट ने नाम टोयोटा रखने का सुझाव दिया। 1937 में आधिकारिक रूप से कंपनी का नाम टोयोटा पड़ा।

सोनी, नोकिया, कोका कोला पहले वो नहीं बनाती थी, जो आप यूज करते हैं Read More »

सिद्धू मूसेवाला के पिता को ईमेल पर धमकी

सिद्धू मूसेवाला के पिता को ईमेल पर धमकी

चंडीगढ़। प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को तीन माह हो गए हैं। इसी बीच अब लारेंस गैंग के शूटर द्वारा मूसेवाला के पिता को ईमेल भेजकरजान से मारने की धमकी दी गई है। ईमेल में लिखा गया है कि उनके गैंग के शूटर जगरूप रूपा व मनप्रीत कुस्सा मन्नू का एन्काऊंटर भी मूसेवाला के पिता के दबाव में हुआ। इस धमकी के बाद पंजाब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सिद्धू मूसेवाला के ईमेल पते पर शूटर एजे लॉरेंस नाम के पते से ईमेल आई है। जिसमें शुरूआत में ही लिखा है ‘चेतावनी सोपू ग्रुप से’। सुनो सिद्धू मूसेवाला के बाप, तू लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया हमारे भाईयों की सुरक्षा को लेकर अगर कुछ बोलेगा तो तेरा तो पता भी नहीं लगेगा। तुसे मार कर चले जाएंगे। तू और तेरा बेटा इस देश के मालिक नहीं हो। जो तुम चाहोगे, उसे सुरक्षा मिलेगी। तेरे बेटे ने हमारे भाईयों को मरवाया और हमने तेरे बेटे को मार दिया। हम भूले नहीं हैं मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा का फेक एनकाउंटर हुआ है। तुम्हें भी नहीं भूलना चाहिए बुड्ढे, क्योंकि यह सब तेरे दबाव में हुआ है। सौ बात की एक बात, अगर तू ज्यादा बोला तो तेरा हाल सिद्धू से ज्यादा खतरनाक भयानक होगा। ओके
गौरतलब है कि बलकौर सिंह कई बार लारेंस और जग्गू भगवानपुरिया की सिक्योरिटी की बात पर बयान दे चुके हैं। उनका मानना है कि आम आदमी के लिए बने कानूनों का फायदा गैंगस्टर उठा रहे हैं, इतने मामले दर्ज होने पर भी उन्हें सिक्योरिटी दी जा रही है।

सिद्धू मूसेवाला के पिता को ईमेल पर धमकी Read More »

फिर लांच होने की तैयारी में कैंपा कोला

फिर लांच होने की तैयारी में कैंपा कोला … 1970 और 80 के दशक में भारतीय बाजार में राज करने वाले कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला एक बार फिर इंडियन मार्केट में उतरने की तैयारी में है। देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस ने कैंपा कोला ब्रांड बनाने वाली कंपनी प्योर ड्रिंक्स ग्रुप के साथ डील कर 22 करोड़ में कैंपा कोला का अधिग्र्रहण कर लिया है। जल्द ही रिलायंस अपने एफएमसीजी कारोबार में इसे लांच कर सकती है।

पुराने दिनों की याद होगी ताजा

रिलायंस कैंपा कोला के वही दो पुराने फ्लेवर कोला और ऑरेंज तो लांच करेगी ही साथ ही नींबू स्वाद भी बाजार में पेश करेगी। कोला और ऑरेंज फ्लेवर देखकर आपको अपने वही पुराने दिन याद आ सकते हैं। रिलायंस पहले चरण में इस ब्रांड को अपने रिटेल स्टोर्स, जिओमार्ट और किराना स्टोर्स पर बेचेगी। बाजार में लांच होते ही कैंपा कोला की टक्कर अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी कोका कोला और पैप्सीको से होगी।

ऐसे हुई थी शुरू

देश आजाद होने के बाद से ही प्योर ड्रिंक ग्रुप अमेरिकी कंपनी कोका कोला की भारत में डिस्ट्रीब्यूटर थी। 1977 में जब आपात काल खत्म हुआ और जनता पार्टी की सरकार आई तो नई सरकार ने आज की सरकार की तरह लोकल ब्रांड पर जोर दिया। सरकार ने कोका कोला को अपना सीक्रेट फॉम्र्यूला छोडऩे को कहा। कंपनी नहीं मानी और देश छोड़ गई। कोका कोला का स्वाद लोगों को देने के लिए सरकार द्वारा खुद का डबल 7 यानि 77 ब्रांड लांच किया गया, लेकिन इसका स्वाद लोगों को पसंद ना आया।

कोका कोला की डिस्ट्रीब्यूटर दिल्ली बेस्ड कंपनी प्योर ड्रिंक ने अवसर को हाथ में लेते हुए कैंपा कोला को बाजार में लांच कर दिया। जिसका स्वाद कुछ हद तक कोका कोला जैसा था। इसकी ब्रांडिंग भी वैसी ही थी, जो सफल रहा। कोला की पंच लाइन द ग्रेट इंडियन टेस्ट भी लोगों को भाया। इसी दौरान पारले जी ने भी अपनी थम्स अप लांच कर दी। दोनों ही कंपनियां मार्केट में पैर जमा गई, लेकिन थम्स अप कुछ आगे रही।

फिर ऐसे हुई खत्म

1993 में जब देश में उदारीकरण चल रहा था तो इसी दौरान कोका कोला ने फिर बाजार में एंट्री की। साथ ही आई पेप्सीको। बॉटलर्स की संख्या कम होने से जूझ रही पारले ने 1993 में ही अपने थम्स अप, गोल्ड स्पॉट, लिम्का आदि सभी सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कोका कोला को ही बेच दिए। जिनमें से कोका कोला और थम्सअप आज भी चल रहे हैं, जबकि गोल्ड स्पॉट, सिट्रा आदि उत्पाद बंद हो गए। उधर कैंपा कोला का मार्केट शेयर भी कम होने लगा। लगभग वर्ष 2000 में प्योर ड्रिंक कंपनी ने अपने सभी बॉटलिंग प्लांट बंद कर दिए।

फिर लांच होने की तैयारी में कैंपा कोला Read More »

sidhu moosewala

तो उसी दिन पकड़े जाते मूसेवाला के कातिल

तो उसी दिन पकड़े जाते मूसेवाला के कातिल

नई दिल्ली। सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ा खुलासा करते हुए पंजाब पुलिस की कमी भी उजागर की। पुलिस के अनुसार बोलेरो मॉड्यूल के चार शूटर प्रियव्रत फौजी, अंकित सेरसा, दीपक मुंडी और कशिश हत्या स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर ही एक खेत में छुपे थे। पंजाब पुलिस की पीसीआर यहां रुकी हुई बोलेरो के पास से निकल गई और हत्यारे वहां से भागने में कामयाब रहे।

यदि पंजाब पुलिस ने उस समय तत्परता दिखाई होती तो उसी दिन शूटर्स वहां पकड़े जाते, लेकिन शूटर्स इसके बाद हरियाणा इंटर हुए फतेहाबाद रुके, फिर आगे एनसीआर क्षेत्र होते हुए गुजरात जा पहुंचे। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस से शेयर की है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक चारों शूटर हरियाणा की तरफ फरार हुए थे। इस दौरान वे रास्ता भटक गए और गांव ख्याला के आसपास उनकी बोलेरो फस गई। वह बोलेरो को वहीं छोड़ बगल के खेत में छुप गए। पीछे से एक पीसीआर उनके गाड़ी के पास से निकली।

यहीं से उन्होंने सिगनल ऐप से कनाडा में गैंगस्टर गोल्डी को सूचना दी और बाद में सचिन भिवानी के साथ यहां से फरार हो गए और जिस फोन से बात हुई उसे वहीं पर तोड़ कर नष्ट कर दिया। बाद में पुलिस ने प्रियवत फौजी द्वारा पेड़ के पाछ छिपाई 9 एमएम की पिस्तौल व कारतूस बरामद किए थे, जिन्हें पॉलिथीन में पैक कर यहां दबा दिया गया था।

तो उसी दिन पकड़े जाते मूसेवाला के कातिल Read More »

महिला को 8 वर्ष तक बंधक बनाकर रखा, रॉड मारकर तोड़ दिए दांत, जीभ से साफ करवाया फर्श

रांची। रांची से एक बेहद भयानक और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी और भाजपा नेत्री सीमा पात्रा द्वारा 8 वर्ष तक एक आदिवासी महिला को अपने घर बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है। सिर्फ बंधक ही नहीं बनाया उन पर अमानवीय ढंग से प्रताडि़त करने के आरोप भी लगे हैं। मामला जब बीते दिनों सामने आया तो भाजपा ने उक्त नेत्री को निष्कासित कर दिया, वहीं आज सीमा पात्रा को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिल्हाल आदिवासी महिला किसी तरीके से उसके चुंगल से छूट गई और उसे रांची अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 29 वर्षीय आदिवासी महिला ने जो अपनी दास्तां सुनाई है, उसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। उसका कहना है कि उसे रिटायर्ड अधिकारी की पत्नी ने घरेलू काम करने के बहाने 8 वर्ष तक घर में ही कैद करके रख लिया। ना तो उसे भरपेट खाना कभी मिला और न ही कोई सुख सुविधा। उसे रॉड से पीटा जाता, गर्व तवे से जलाया जाता। रॉड मारकर उसके दांत तोड़ दिए गए। बीमार होने पर इलाज भी नहीं दिया जाता।

घर जाने को कहती तो होती थी पिटाई

गुमला की निवासी महिला का कहना है कि सीमा पात्रा की बेटी की दिल्ली में जॉब लगी तो 10 वर्ष पहले वह दिल्ली में घर का काम करने गई। बाद में वापस रांची आ गई। उसे शुरू से ही प्रताडि़त किया जा रहा था, वह काम छोडऩा चाहती थी, लेकिन 8 वर्ष से उसे बंधक बनाकर रख रखा था, घर जाने के लिए कहा जाता तो उसे बुरी तरह पीटा जाता। पीटे जाने के कारण व चलने में भी असमर्थ होने लगी। घिसट घिसट कर चलने लगी। उसने काफी समय से सूरज की रोशनी तक नहीं देखी, कभी कमरे से पेशाब बाहर आ जाता तो उससे जीभ से फर्श साफ करवाया जाता। महिला ाके अनुसार एक दिन किसी प्रकार मोाबाइल पर एक सरकारी कर्मचारी को मेसज भेजकर अपने ऊपर हो रहे बुरे बर्ताव बारे बताया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। सीमा पात्रा के खिलाफ अरगोड़ा थाने में आईपीसी की कई धाराओं व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

महिला को 8 वर्ष तक बंधक बनाकर रखा, रॉड मारकर तोड़ दिए दांत, जीभ से साफ करवाया फर्श Read More »

मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत के लिए दुबई का सबसे महंगा विला खरीदा

दुनिया के 11वें नंबर के रईस मुकेश अंबानी ने दुबई का सबसे महंगा विला खरीदा है। यह विला दुबई के उस मानव निर्मित आईलैंड पाम जुमेराह पर बना है, जहां दुनियाभर के रईस रहना पसंद करते हैं। वल्र्ड फेमस फुटबॉलर डेविड बैकहम और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान भी पड़ोस में ही रहते हैं। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इस विला की कीमत 640 करोड़ अदा की गई है और उन्होंने यह विला अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदा है। विला के सामने 70 मीटर का प्राइवेट समुंदर बीच है।

पाम जुमेराह

घर में रहने वाले लोग खुद के बीच का आनंद कभी भी उठा सकते हैं। 33 हजार स्केवयर फीट में फैले इस आलीशान और खूबसूरत विला में इटली से मंगवाए गए महंगे संगमरमर और कलाकृतियां जड़ी गई हैं। विला में 10 लग्जरी बेडरूम है। साथ ही साथ इसमें स्पोट्र्स कांप्लेक्स, जिम भी है।

https://www.youtube.com/watch?v=bpDkLgpko3o&feature=youtu.be

मुकेश अंबानी अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए यूके में स्टोक पार्क अप्रैल 2021 में खरीदा था। इस पर भी 631 करोड़ रुपये लागत आई थी। इसमें एक लग्जरी होटल, स्पा, गोल्फ मैदान, 13 टेनिस कोर्ट और 14 एकड़ में निजी गार्डन है। अंबानी की बेटी ईशा अमेरिका में मकान खरीदने की तैयारी में है। इस प्रकार अब अंबानी परिवार विदेशों में महंगी प्रोपर्टीज खरीदकर विदेशी सरजमीं पर अपनी धाक जमाने में लगा है।

मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत के लिए दुबई का सबसे महंगा विला खरीदा Read More »

सोनाली फोगाट : हरियाणा के सीएम ने गोवा सीएम को किया फोन

सोनाली फोगाट : हरियाणा के सीएम ने गोवा सीएम को किया फोन..

फतेहाबाद। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने बताया कि हरियाणा सीएम ने मुझसे बात की है दोबारा इसकी इन्वेस्टिगेशन होनी चाहिए। मामले की जांच सीबीआई को देने में हमें कोई दिक्कत नहीं है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का हमें फोन आया है इस बारे में और हमारे डीजीपी और पुलिस स्टाफ से इस बारे में चर्चा करके अगर जरूरी हुआ तो सीबीआई इंक्वायरी करवाई जाएगी।

इस मामले में बहुत गहराई से जांच की जा रही है, ड्रग पेडलर से लेकर होटल ओनर तक सभी की गिरफ्तारी की जा रही है और जो भी इस मामले में शामिल पाया गया उन्हें सजा दिलाई जाएगी। गोवा पुलिस की सभी टीमें इस मामले की जांच में लगी हुई है और अगर जरूरी हुआ तो सीबीआई जांच भी करवाई जाएगी

सोनाली फोगाट : हरियाणा के सीएम ने गोवा सीएम को किया फोन Read More »

बड़ा खुलासा: कोई लिक्विड सोनाली को पिलाया गया

बड़ा खुलासा: कोई लिक्विड सोनाली को पिलाया गया

गोवा/फतेहाबाद। सोनाली मामले में बड़ा खुलासा: सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगी, दोनों ने कोई लिक्विड सोनाली को पिलाया गया….. सोनाली फौगाट की हत्या मामले में अब गोवा पुलिस को अहम तथ्य हाथ लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज में अब सामने आ रहा है कि सुधीर सांगवान ने बोतल लेकर सोनाली को कुछ पिलाया है। हो सकता है कि उस बोतल के लिक्विड में कैमिकल हो। इस बारे में आईजी ने प्रेस वार्ता की।

उन्होंने बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों और सीसीटीवी के आधार पर देखा गया सुधीर सांगवान और सुखबिंदर क्लब में पार्टी कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि आरोपियों ने कोई लिक्विड पिलाई है। लिक्विड में हो सकता है कोई सिंथेटिक ड्रग पिलाई हो, जिसका नाम सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखने को आ रहा है कि इसके बाद सोनाली को संभाला जाता है और दूसरे शॉटस में दिख रहा है कि सोनाली को फिर वॉशरूम में ले जाया जाता है और 2 घंटे तक वे वहीं रहते हैं।

उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम साथ लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी और 24 घंटे में दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं डीजीपी जसपाल सिंह ने फोन पर बात करते हुए जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखने को मिल रहा है कि कोई लिक्विड आरोपियों द्वारा सोनाली को पिलाया जाता है, उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ जाती है।

बड़ा खुलासा: कोई लिक्विड सोनाली को पिलाया गया Read More »

सोनाली फौगाट मामला: परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

फतेहाबाद। भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की मृत्यु मामले में आखिरकार गोवा पुलिस ने हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने फोन पर बात करते हुए पुष्टि की और बताया कि जो शिकायत परिजनों द्वारा दी गई थी, उसी के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने बताया कि अभी तक मामले की जांच की जा रही है। सोनाली को ड्रग्स दी गई थी या नहीं, उनको महिला वॉशरूम में ले जाया गया या नहीं, यह सब जांच का विषय है, तफ्तीश की जा रही है। परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज न करने को लेकर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने बताया कि पहले शिकायत को वेरीफाई किया गया, उसके बाद अब एफआईआर दर्ज कर दी गई है। सोनाली फौगाट के शरीर पर चोट के निशान और नीला पडऩे संबंधी सवाल पर उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही सबकुछ साफ हो पाएगा।
Report : Yogesh Arora

सोनाली फौगाट मामला: परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज Read More »

दुखद खबर : पहलगाम में जवानों की बस खाई में गिरी, कईयों की जान गई

जम्मू। जम्मू कश्मीर से आज बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से वापस लौट रहे जवानों से भरी बस पहलगाम में गहरी खाई में जा गिरी। घटना सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर पहलगाम क्षेत्र में हुई, जहां आईटीबीपी की बस 100 फुट नीचे खाई में गिरी। बस में आईटीबीपी के 39 और जेके पुलिस के 2 जवान वार थे। फिल्हाल अब तक 7 जवानों की जान जाने की खबर सामने आ रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे का कारण बताया गया है कि बस की ब्रेक फेल हो गई थी। सभी जवान बस पर सवार होकर अमरनाथ यात्रा के प्वाइंट चंदनबाड़ी से पहलगाम आ रहे थे कि रास्ते में बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

दुखद खबर : पहलगाम में जवानों की बस खाई में गिरी, कईयों की जान गई Read More »