Haryana

क्या जजपा में सबकुछ ठीक नहीं

फतेहाबाद। हरियाणा सरकार में भागीदार जननायक जनता पार्टी के आला नेताओं में एक बार फिर अप्रत्यक्ष दरार डलती दिख रही है। जजपा नेता एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा सरकार के विभागों में भ्रष्टाचार को लेकर उठाए गए सवालों पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार कहीं दिखता है तो पकड़ कर रोक लो, बोलने से क्या होता है, जब तक आप उसे रोको नहीं, एक्शन नहीं लोगे तो यह चीज नहीं रुकेगी, डिजीटाइलेशन का प्रयोग कर इसे कम करने का प्रयास किया है। आपको बता दें कि टोहाना नगर परिषद उपप्रधान के चुनाव के दौरान बबली समर्थित उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा तो उनके खिलाफ हूटिंग हुई थी, जिसके बाद बबली ने मीडिया के सामने अपनी ही सरकार को सवालों के घेरे में डाल दिया था। उन्होंने कहा था कि सभी को पता है आज विभागों में क्या हालात है।

AmPm News

उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सुभाष बराला के खिलाफ बोलते हुए कहा कि जब तक बबली को कुर्सी पर बैठाया गया है, तब तक किसी को पर नहीं मारने दूंगा, पिछली इंक्वायरियों को दबाया गया है, कुछ लोगों ने घोटाले कर इलाके का शोषण कर करोड़ों रुपये के वारे न्यारे किए। यह सरकार की कमजोरी है, इसे मानने में मुझे डर नहीं, सरकार भी ऐसे लोगों को शह दे रही है। लोगों के खून कुछ लोग चूसना चाहते हैं, इसमें अधिकारी और नेता शामिल हैं, क्या हरियाणा में सरकार नहीं है?

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

देवेंद्र बबली की इन बातों से एक बार फिर सरकार में हलचल पैदा हो गई थी, जिसके बाद अब दुष्यंत चोटाला ने भी बयान देते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार दिखता है तो रोक लो। गौर करने लायक बात यह है कि देवेंद्र बबली के मंत्री बनने से पहले भी बबली पूरी तरह से न केवल सरकार बल्कि जजपा के खिलाफ भी मुखर होते रहे हैं। उनके बयान पूरे प्रदेश में गूंजे थे। बबली ही नहीं रामकुमार गौतम सहित कुछ अन्य जजपा विधायकों की नाराजगी भी देखने को मिली थी। अभी हालात कुछ ऐसे ही हैं।

क्या जजपा में सबकुछ ठीक नहीं Read More »

बराला गुट की नीरू सैनी बनीं नप टोहाना वाइस चेयरपर्सन

टोहाना। बराला गुट की नीरू सैनी बनीं नप टोहाना वाइस चेयरपर्सन … नगर परिषद टोहाना में वाईस चेयरमैन पद का चुनाव आखिरकार आज सम्पन्न हुआ। वाईस चेयरमैन पद के चुनाव में वार्ड नंबर १९ से पार्षद नीरू सैनी धर्मपत्नी बलदेव सैनी दो वोटों के साथ विजयी हुईं। नगर परिषद कार्यालय में २३ सदस्यों व नप चेयरमैन नरेश बंसल ने वोटिंग की। कुल २४ वोट डाले गए। जिसमें से नीरू सैनी को १३ व सुरेश सेठी को ११ वोट मिले और नीरू सैनी दो वोटों से विजयी हुईं। वाईस चेयरमैन पद का यह चुनाव एक प्रकार से बबली-बराला चुनाव रहा। इस चुनाव में हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला व कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र बबली भी ने भी शिकरत की। दोनों ही नेताओं के साथ उनके दर्जनों समर्थक भी नगर परिषद के बाहर जमा हुए और नीरू सैनी की जीत की घोषणा होते ही बबली और बराला गुट के समर्थक आमने-सामने आ गए। नीरू सैनी की जीत की खुशी को भाजपा दल के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी कर व लड्डू बांटकर मनाई। बराला पक्ष के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, सुभाष बराला जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। बराला पक्ष के कार्यकर्ताओं खुशी में खूब हूटिंग की तो वहीं बबली पक्ष के कार्यकर्ताओं ने भी नारे लगाकर प्रतिक्रिया दी। माहौल में गहमागहमी होती दिखी तो एक बारगी तो प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे। लेकिन जैसे तैसे माहौल शांत हो गया। देवेंद्र बबली भी गाड़ी से हाथ हिलाकर समर्थकों को शांत करते दिखे। नप की सरकार पूरी होने पर चेयरमैन सुभाष बराला ने मीडिया के सामने नगर परिषद के चेयरमैन नरेश बंसल, नवनिर्वाचित वाईस चेयरमैन नीरू सैनी व सभी नप सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास, सबका विकास व सबका प्रयास के नारे के तहत अब नगर परिषद की यह नई टीम टोहाना के विकास को गति देगी। प्रदेश सरकार टोहाना नगर परिषद को हर प्रकार से सहयोग करेगी। विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बराला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज इस मौके पर जनता निराधार आरोपों पर कोई ध्यान देने वाली नहीं। कैबिनेट मंत्री देवेन्द बबली ने भी नगर परिषद की वाईस चेयरमैन नीरू सैनी व सभी पार्षदों को शुभकामनाएं दीं तथा मिलजुलकर शहर के विकास में योगदान देने की अपील की। यहां गौर लायक बात यह रही कि चेयरमैन और वाइस चेयरमैन अब दोनों एक ही वार्ड 19 के रहने वाले हैं।

बराला गुट की नीरू सैनी बनीं नप टोहाना वाइस चेयरपर्सन Read More »

सरकार नहीं लुटेरों का गिरोह है, अंजाने में लग गया दांव: चौटाला

फतेहाबाद। सरकार नहीं लुटेरों का गिरोह है, अंजाने में लग गया दांव: चौटाला … इनेलो की प्रदेशस्तरीय मीटिंग आज यहां नई अनाज मंडी में हुई, जिसमें इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी सहित बड़े नेताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर 25 सितंबर को पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर फतेहाबाद में आयोजित होने वाले सम्मान दिवस समारोह को भव्य तरीके से मनाने को लेकर विचार किया गया और बारिश जलभराव से खराब हुई फसलों पर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग भी उठाई गई। फतेहाबाद में होने वाली रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, फार्रुख अब्दुल्लाह जैसे बड़े नेताओं को बुलाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया, जिससे देश में एक बार फिर तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर चर्चाएं शुरू होने लगी है। इस अवसर पर इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि इनेलो का आज कोई मुकाबला नहीं है, यह अब दूसरे दल भी मान रहे हैं। संगठन मजबूत है और अब जनता के सहयोग से गलत राज को पलटने का काम करना है। प्रदेश के दरो-दीवार पर लिखा गया है कि जब भी चुनाव होंगे, सरकार इनेलो की होगी। फिर सत्ता परिवर्तन की नकल दूसरे प्रदेश भी करेंगे। उन्होंने कहा कि देश कृषि प्रधान है। किसान खुशहाल है तो देश मालामाल होगा, किसान कंगाल होगा तो देश का बुरा हाल होगा। आज किसान ही नहीं हर वर्ग की स्थिति खराब है। देश को जाति-पाति, धर्म में बांटा गया, जबकि अब हर जाति धर्म के लोग इंतजार में है इस गंदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए। प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार नहीं लुटेरों का गिरोह है, जाने-अंजाने इनका दाव लग गया और अब लूटने में लगे हैं। इस अवसर पर प्रदेश स्तर के कई बड़े नेताओं के अलावा जिला अध्यक्ष बलविंद्र कैरो, बिकर सिंह हड़ोली, विकास मेहता, यश तनेजा, रमेश अरोड़ा सहित अनेक इनेलो नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर अभय चौटाला ने कहा कि पहले जो जिला कमेटियां गठित की गई, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, आज की मीटिंग में उस काम की प्रगति समीक्षा की गई है। 25 सितंबर को सम्मान दिवस समारोह इसी अनाज मंडी के शेड के नीचे मनाएंगे, यह शेड हरियाणा का सबसे बड़ा शेड है, इसके बावजूद आसपास और टेंट लगाकर रैली को अब तक की सबसे बड़ी रैली और सबसे बड़ा सम्मान दिवस समारोह बनाना है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें और रैली में लाना है। लोग अब खुद भी जुडऩा चाह रहे हैं और भाजपा जजपा सरकार से परेशान हैं। लोग इनेलो के राज को याद कर रहे हैं। ऐसे हालात बनने जा रहे हैं कि अब इनेलो की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता।

सरकार नहीं लुटेरों का गिरोह है, अंजाने में लग गया दांव: चौटाला Read More »

रेवेन्यू विभाग में एक रुपये की चोरी नहीं हुई, कोई साबित करे तो दे दूंगा इस्तीफा: दुष्यंत चौटाला

फतेहाबाद। राजस्व विभाग में अनियमितताओं को लेकर चल रहे आरोपों पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कहना हे कि अगर कोई उनके विभाग में अनियमितताएं साबित कर दें तो वे तुरंत इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने केहा कि एक रुपये की रेवेन्यू चोरी भी नहीं हुई। एक गलती जरूर आई थी जिसमें 7 ए की परमिशन के तहत बिना एनओसी के रजिस्ट्री कर दी गई तो टोटल रेवेन्यू अफसर चार्जशीट कर दिए गए। पांच रुपये का भी नेगेटिव रेवेन्यू कोई साबित करे तो वे इस्तीफा दे देंगे। वे बीती रात जजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष डॉ.विरेंद्र सिवाच के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कैग रिपोर्ट में आबकारी विभाग में सामने आई अनियमितताओं पर कहा कि यह रिपोर्ट गलत है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी रिपोर्ट पढ़ी है। इतना जरूर है कि हमें भेजे गए सुझावों को छह माह में पूरा करना था, उसमें एक साल लग गया। उन्होंने कहा कि मैं तो विधानसभा में अगले दिन सारे कागज लेकर गया था, लेकिन किसी ने सवाल पूछा ही नहीं। उन्होंने 9 दिसंबर को जजपा के स्थापना दिवस को लेकर कहा कि वे चाहते हैं कि एनडीए की एक सांझा रैली हो, इसको लेकर वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिल चुके हैं, जैसे ही प्रोग्राम तय होगा, घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान पर कहा कि उन्होंने एक माह की अपनी सैलरी इसलिए दे दी है ताकि हर घर पर तिरंगा लहरा सके। राशन डिपूओं के माध्यम से इसलिए तिरंगे दिए जा रहे हंै, ताकि हर गली तिरंगे पहुंच सकें। 20 लाख झंडे 10 हजार डिपूओं पर बंटवाए जा रहे हैं, इसका रेट भी केंद्र सरकार से मिले रेट को ही निर्धारित किया गया है। उन्होंने आहवान किया कि गांव स्तर पर ऐसे बुजुर्गों को सम्मानित किया जाए, जिनका जन्म आजादी से पहले हुआ। उनके अनुभव सांझा किए जाएं। राशन डिपूओं पर तिरंगा न लेने पर राशन न देने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि उनके सामने यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र के तीन मामले सामने आए हैं, तीनों में डिपो संचालकों को नोटिस दिया गया है, दोबारा ऐसी गलती मिली तो डिपो लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। पंचायत चुनाव सिंबल पर लडऩे संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कोई फाइनल फैसला नहीं लिया है, जिलेवार बैठक लेकर सुझाव लिए जा रहे हें। एक सुझाव आया है कि पंच और सरपंच चुनाव सिंबल पर न लड़ा जाए और पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव सिंबल पर लड़े जाएं। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, अजय संधु, पार्षद निर्मल सिवाच, पार्षद कपिल खत्री, सुरेंद्र डीगवाल, मोहन लाल नारंग, राधा कुलडिय़ा, राधेश्याम कुलडिय़ा भी अनेक नेतागण मौजूद रहे।

रेवेन्यू विभाग में एक रुपये की चोरी नहीं हुई, कोई साबित करे तो दे दूंगा इस्तीफा: दुष्यंत चौटाला Read More »

इसी हफ्ते घोषित होंगी पंचायत चुनाव की तारीख: सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़। सरकार पंचायती राज चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी जिलों में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अगस्त के इसी हफ्ते पंचायत राज चुनावों की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कही। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव सितंबर माह में पूरे करवा लिए जाएंगे, अफवाहों पर ध्यान न दें। कोर्ट का लंबा प्रोसीजर है, जो चलता रहेगा, इससे चुनाव टालने की कोई उम्मीद नहीं है। गौर रहे कि इस बार हरियाणा में 23 ग्राम पंचायतें अधिक होंगी। पिछली बार कुल 6205 ग्राम पंचायतें थीं, जिनकी संख्या बढ़कर अब 6228 हो गई है।

इसी हफ्ते घोषित होंगी पंचायत चुनाव की तारीख: सीएम मनोहर लाल Read More »

भाजपा के हो ही गए कुलदीप बिश्नोई, बोले हम तो मान-सम्मान के भूखे

नई दिल्ली। आखिरकार दिग्गज कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरू कर ही दी। वे आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रेणुका बिश्नोई भी भाजपा में शामिल हुईं। कुलदीप बिश्नोई आज सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे और उन्होंने टवीट कर भारत माता की जय कहा।

कुलदीप ने कोई शर्त नहीं रखी: सीएम

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुलदीप बिश्नेाई ने हरियाणा के विकास में सक्रिय भूमिका निभाई है। हमारी पार्टियों ने एक साथ मिलकर चुनाव भी लड़ा है। इसलिए उन्होंने मिलकर चलने की इच्छा जताई थी, अब वे हमारे साथ मिलकर भाजपा का विकास करेंगे। साथ ही सीएम ने बताया कि कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई शर्त नहीं रखी।

मतभेद हुए, मन भेद नहीं

वहीं इस अवसर पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हमारा तीन वर्ष तक गठबंधन रहा। फिर मतभेद हुए, लेकिन मनभेद नहीं हुए। आज पुन: इनका आशीर्वाद मिला। मैंने भाजपा ज्वाइन करने की बात कही तो एक भी कार्यकर्ता द्वारा विरोध नहीं किया गया। हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं। वहीं उन्होंने सीएम मनोहर लाल की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल महान व्यक्तित्व वाले हैं, वे बेदाग हैं। 8 वर्ष तक कोई सीएम रहे तो उनकी छवि पर दाग लग ही जाते हैं। ओपी धनखड़ भी पुराने मित्र हैं। मेरे साथी और कार्यकर्ता पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पार्टी के लिए काम करेंगे। हम तो मान-सम्मान और प्यार के भूखे हैं।

भाजपा के हो ही गए कुलदीप बिश्नोई, बोले हम तो मान-सम्मान के भूखे Read More »

हरियाणा में फिर टल सकते हैं पंचायती चुनाव

चंडीगढ़, 25 जुलाई। हाल ही में पंचायती चुनाव करवाने को लेकर उम्मीदें जगी थीं लेकिन के बार फिर हरियाणा में पंचायती चुनाव पर देरी होने के आसार पैदा होते दिख रहे हैं। अब सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बैंच ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई 11 अगस्त को रखी है। खबरों के अनुसार याचिकाकर्ता ने सरकार के उस फैसले को चुनौती दी, जिसमें सरकार ने कहा था कि जिस पंचायत में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की संख्या 10 प्रतिशत से कम है वहां सरपंच पद को इन जातियों के लिए आरक्षित नही किया जा सकता।

हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें

आपको बता दें कि हरियाणा पंचायती चुनाव लम्बे समय से पेंडिंग चलते आ रहे हैं। 5 मई को हाईकोर्ट की ओर से चुनाव करवाए जाने की हरी झंडी मिली है। जिसके बाद से चुनाव जल्द होने के आसार बने फिर सरकार के मंत्रियों के बयान ने इन सम्भावनाओं को और बल दिया तो बीते दिनों राज्यपाल ने 30 सितम्बर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी किए थे। जिससे उम्मीद जगी थी थी सितम्बर माह में चुनाव हो जाएंगे। प्रदेश में पंचायतों का कार्यकाल 23 फरवरी 2021 को समाप्त हो चुका है। पंचायती राज एक्ट के दूसरे संशोधन के कुछ नए प्रविधान किए गए हैं। 2021 में कोरोना के चलते पहले चुनाव कराना संभव नहीं था। इसके साथ ही किसान आंदोलन का भी असर रहा।

हरियाणा में फिर टल सकते हैं पंचायती चुनाव Read More »

अवैध खनन रोकने गए डीएसपी पर खनन माफिया ने चढ़ाया डम्फर, मौके पर ही मौत

मेवात। नूंह क्षेत्र से एक बड़ी खौफनाक खबर सामने आई है, जहां बेखौफ हो चुके खनन माफिया द्वारा डीएसपी सुरेंद्र कुमार पर डम्फर चढ़ा दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। चार माह बाद ही सुरेंद्र कुमार सेवानिवृत्त होने वाले थे। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। वहीं अब आरोपियों का सर्च आपरेशन भी चला दिया गया है।

घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

जानकारी के अनुसार तावड़ू पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचगांव की पहाड़ी पर अवैध खनन हो रहा है। डीएसपी सुरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ 12 बजे के आसपास पंचगांव की पहाड़ी पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि अवैध खनन रोकने के दौरान वे अपनी गाड़ी के पास नीचे ही खड़े थे और बेखौफ खनन माफिया ने उनके ऊपर ही डम्फर चढ़ा दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। इस खबर के साथ ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, वहीं परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। वारदात के बाद खनन माफिया से जुड़े लोग मौके से फरार हो गए।

खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने खनन कहां हो रहा था इसकी जानकारी ली जा रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर इस तरह का हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

डीएसपी सुरेंद्र कुमार की हत्या मामले में गृहमंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। सुरेंद्र कुमार हत्या के मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जितनी फोर्स लगाने पड़े, लगाएंगे, आसपास जिलों की फोर्स लगानी पड़ी तो लगाएंगे, लेकिन खनन माफिया बख्शे नहीं जाएंगे।

आपको बता दें कि डीएसपी सुरेंद्र कुमार हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव सारंगपुर के रहने वाले थे। वे 12 अप्रैल 1994 को बतौर एएसआई भर्ती हुए थे और फिर डीएसपी बने। पुलिस से अब 31 अक्टूबर को उनकी सेवानिवृति होनी थी।

अवैध खनन रोकने गए डीएसपी पर खनन माफिया ने चढ़ाया डम्फर, मौके पर ही मौत Read More »

बेरहमी से गला रेत कर महिला की हत्या

डबवाली। समीपवर्ती गांव देसूजोधा में बीती रात एक महिला की तेजधार हथियार से बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई। महिला का शव घर के आंगन में ही पड़ा मिला, जहां रात को वह सोई थी। वारदात के समय उसका बेटा कमरे के अंदर सोया हुा था, जबकि उसका पति दूसरे गांव में काम गया हुआ था। सूचना पाकर आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। हत्या किसने की, क्यों की, अभी पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार घर का मालिक साकता खेड़ा में धान रुपाई केे लिए गया था, घर पर उसकी 45 वर्षीय पत्नी व 16 वर्षीय बेटा ही थे, महिला आंगन में चारपाई पर सो गई तो बेटा अंदर कमरे में। आज सुबह जब 16 वर्षीय राजकुमार उठा तो उसने देखा कि उसकी मां की चारपाई खून से लथपथ थी, जिस पर उसने शोर मचाया तो पड़ोसी मौके पर पहुंचेे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।

बेरहमी से गला रेत कर महिला की हत्या Read More »

हांसपुर रोड कट पर फ्लाईओवर को लेकर जल्द टीम करेगी दौरा

फतेहाबाद/टोहाना। हांसपुर रोड कट पर फ्लाईओवर को लेकर जल्द टीम करेगी दौरा …. सुरेवाला मोड से टोहाना तक फोरलेन बनाने की व्यवहारिकता जांचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम जिला का दौरा करेगी। सुरेवाला मोड से टोहाना तक फोरलेन बनने से हरियाणा से पंजाब के यातायात में सुगमता आएगी। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित हांसपुर रोड क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर बनाए जाने की व्यवहारिकता को भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जांचा जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों को इस बारे निर्देश जारी किए है। मंगलवार को हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नितिन गडकरी से मुलाकात की और जिला फतेहाबाद व टोहाना विधानसभा में परिवहन मंत्रालय की योजनाओं बारे विस्तृत रूप से चर्चा की। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ध्यान में यह मामला लाया कि हरियाणा को पंजाब से जोडऩे का एक मार्ग सुरेवाला से टोहाना तक सिंगल रोड है, जिससे यातायात में परेशानी आती है और भारी वाहन गुजरने से रोड क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह रोड आगे जाकर पंजाब को जोड़ता है। इस मामले में केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संज्ञान लिया और विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इस रोड की व्यवहारिकता बारे गहनता से जांच करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकार सुरेवाला मोड से टोहाना रोड को फोरलेन करने के लिए जमीन अधिग्रहित कर देती है तो एनएचएआई इसे फोरलेन बनाएगा। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने टोहाना से कुलां रोड को चौड़ा करने तथा जमालपुर शेखां में रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी। इन सभी मांगों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों से विजिट कर इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि उनकी मुलाकात काफी सौहार्दपूर्ण व उत्साहवर्धक हुई है। केंद्रीय मंत्री को जिला व टोहाना विधानसभा क्षेत्र में चल रही परिवहन योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि परिवहन मंत्रालय जिला में यातायात को सुगमता देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के सुधारीकरण के साथ-साथ उनके फोरलेन बनाने पर विचार करेगा। उन्होंने बताया कि हांसपुर चौक फतेहाबाद पर फ्लाई ओवर बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को यहां पर फ्लाई ओवर बनाए जाने की व्यवहारिकता जांचने के निर्देश दिए है।

हांसपुर रोड कट पर फ्लाईओवर को लेकर जल्द टीम करेगी दौरा Read More »