Government company is providing free WiFi in homes, apply online, increased subscription of Airtel, Jio and Voda

BSNL wifi free : घरों में फ्री वाईफाई लगा रही सरकारी कंपनी, ऑनलाइन करें अप्लाई, Airtel, Jio और Voda की बढ़ी ढ़ेशन

BSNL wifi free : भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की तरफ से नए यूजर्स को एक नया ऑफर दिया ज रहा है। ऐसे में Airtel, Jio, Vodafone की बढ़ी ढ़ेंशन, अब नए यूजर्स को वाईफाई कनेक्शन लगवाने के लिए कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा। यानी इंस्टॉलेशन पूरी तरह फ्री दी जा रही है। कंपनी (BSNL wifi free)  की तरफ से पिछले साल ही ये ऑफर दिया जा रहा था, लेकिन इसे 31 मार्च तक खत्म हो जाना था। ऐसे में BSNL की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है और ऑफर को पूरे साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

 

 

 

 

 

इंस्टॉलेशन होगा फ्री

आप भी BSNL का नया सेटअप लगाने का विचार कर रहे हैं तो आपको सिर्फ प्लान का भुगतान करना होगा। यानी कोई एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं है। यानी आपको केबल और उपकरणों का कोई चार्ज नहीं देना होगा। ये पूरी तरह से कंपनी (BSNL wifi free) की तरफ से दिया जा रहा है और वो भी अपने यूजर्स को एकदम फ्री में।

ALSO READ  बकाया रुपये मांगे तो समोसे वाले ने खौलता तेल उड़ेला, 6 झुलसे

 

 

 

 

 

वाईफाई लगवाने के लिए ऑनलाईन अप्लाई करें

BSNL की तरफ से Bharat Fiber और Air Fiber सेवाएं ऑफर की जा रही हैं। खास बात है कि दोनों को ही कंपनी की तरफ से एकदम (BSNL wifi free) फ्री दिया जा रहा है। आप भी नया कनेक्शन लगवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल साइट (BSNL wifi free) पर जाना होगा। यहीं पर आपको नए कनेक्शन का ऑफर दिया जाएगा। इसके लिए लॉगइन करना जरूरी है। यहां आपको घर की पूरी डिटेल फाइल करने के बाद एप्लीकेशन सब्मिट करनी होगी। ये आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *