तांत्रिक बोला: महिला के वशीकरण और परिवार के मरण क्रिया करने को कहा

ढाणी सांचला में बुलाए तांत्रिक की वीडियो आई सामने, बोला उससे हुआ धोखा

फतेहाबाद। भूना खंड के गांव ढाणी सांचला में बीते दिनों एक डेरा संचालक द्वारा किसी महिला पर वशीकरण के लिए गुवाहाटी से बुलाए गए तांत्रिक के मामले में अब सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि तांत्रिक खुद वीडियो बनाकर बता रहा है कि वह गुवाहाटी से आया है और उसे यहां डेरा संचालक द्वारा अपनी किसी शिष्या पर वशीकरण के लिए बुलाया गया है। वहीं एक ऑडियो भी सामने आई है, जिसमें तांत्रिक बाबा द्वारा किसी व्यक्ति को बताया जा रहा है कि उसे बुलाया तो किसी और काम से था और यहां आकर कोई और काम दिया गया, जिससे उससे धोखा हुआ और उसे & लाख रुपये देने की बात हुई, मिले 2 ही लाख। यह वीडियो और ऑडियो अब वायरल हो रही है। हालांकि एएमपीएम न्यूज इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता। 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

आपको बताया कि बीते दिनों गांव के एक डेरा संचालक पर आरोप लगे थे कि उसने एक महिला पर वशीकरण के लिए किसी तांत्रिक को गुवाहाटी आसाम से बुलाया था और तांत्रिक प्लेन पर सवार होकर आया। हालांकि घटना कब की है, पता नहीं लग पाया और न ही कोई महिला सामने आई, न ही पुलिस शिकायत हुई। विवाद के बाद महापंचायत गांव में हुई, जिसमें डेरा संचालक को यहां से निकालने की बात हुई है। मामला उसके बाद ठंडा पड़ गया, लेकिन अब वीडियो और ऑडियो वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बाबा खुद बता रहा है कि वह आसाम के कामाख्या माता के मंदिर से यहां आया है और उसे यहां डेरा संचालक द्वारा बुलाया गया है, जिनकी एक परिचित महिला जो पहले उनकी शिष्या थी और अब उनके खिलाफ है, उसके परिवार के मरण क्रिया और महिला के वशीकरण करवाने के लिए बुलाया है। वहीं ऑडियो में वह कह रहा है कि उसे किसी और काम में अपनी सहायता के लिए बुलाया, लेकिन यहां आने के बाद उसे कोई और ही काम करने को कहा, जिससे उनके साथ धोखा हुआ है।

तांत्रिक बोला: महिला के वशीकरण और परिवार के मरण क्रिया करने को कहा Read More »

विद्यार्थी दे रहे थे धरना, अज्ञात ने दोनाली से कर दिया फायर, मची अफरा तफरी

टोहाना। खंड के गांव चंदड़कलां में आज उस समय अफरा तफरी मच गई, जब राजकीय स्कूल के पास धरना और रोड जाम कर बैठे विद्यार्थियों के प्रदर्शन स्थल के साथ ही एक झगड़े में गोली चल गई। इस दौरान वहां हंगामे की स्थिति बन गई। लोगों ने गोली चलाने वाले युवक को पकड़ लिया और उससे बंदूक छीन ली। बंदूक से एक जिंदा कारतूस भी मिला। युवक वहां से भाग निकला। पता चला है कि युवक धरना स्थल के पास ही एक हलवाई के साथ विवाद को लेकर आया था। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों व अभिभावकों ने प्रशासन पर बड़ी लापरवाही के आरोप लगाए।

घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

लोगों ने कहा कि यहां सैकड़ों की संख्या में छात्र अपने हकों की लड़ाई के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में अज्ञात व्यक्ति द्वारा सरेआम फायरिंग करना कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाने जैसा है। इसका सीधा जिम्मेदारी जिला प्रशासन है। छात्रों की सुरक्षा के लिए यहां पुलिस की तैनाती की जानी चाहिए थी, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यह छात्र जिस मांग के लिए पिछले कई दिनों से धरना दिए बैठे है, कोई भी अधिकारी ने यहां आकर अब तक इनकी सुध तक नहीं ली। यदि आज हुई फायरिंग को कुछ अनहोनी हो जाती तो इसका जवाबदेही कौन होता। वहीं जानकारी मिली है कि युवक के पिता का यहां किसी हलवाई से झगड़ा हुआ था और युवक अपने पिता के झगड़े का बदला लेने के लिए वहां आया था और अपनी बंदूक से हवाई फायर कर दिया था।

विद्यार्थी दे रहे थे धरना, अज्ञात ने दोनाली से कर दिया फायर, मची अफरा तफरी Read More »

सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने, हत्या करने के आरोप

सोनाली फौगाट के फतेहाबाद निवासी भाई ने गोवा पुलिस को दी शिकायत

फतेहाबाद। सोनाली फौगाट की मौत मामले में उनके छोटे भाई फतेहाबाद के गांव भूथनकलां निवासी रिंकू ने सोनाली के पीए व उसके दोस्त पर खाने में नशीली वस्तु खिलाकर बार बार दुष्कर्म करने और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप जड़े हैं। साथ ही पीए द्वारा सोनाली फौगाट की संपत्ति हड़पने व राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हत्या करने के भी आरोप लगाए हैं। इस बारे में उन्होंने एक लिखित शिकायत गोवा पुलिस को दी है और कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इन आरोपों पर जब सुधीर सांगवान से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन बंद आया। भूथन कलां निवासी रिंकू ढाका ने बताया कि उनकी बहन सोनाली फौगाट हिसार विवाहित थीं और कुछ वर्ष पहले उनके जीजा का देहांत हो गया। इसके बाद सोनाली फौगाट भाजपा नेता और अपने फिल्मी करियर में बिजी रहीं। उसके अनुसार वर्ष 2019 चुनाव के दौरान रोहतक निवासी सुधीर सांगवान व भिवानी निवासी सुखविंद्र उसकी बहन के पास कार्यकर्ता के रूप में आए और बाद में विश्वास में लेकर सुधीर पीए के रूप में काम करने लगा। शिकायतकर्ता अनुसार 2021 में उसकी बहन के घर चोरी हुई, वह भी सुधीर ने करवाई थी। जिसके बाद से कुक व अन्य स्टाफ को हटा दिया गया और खाने की व्यवस्था सुधीर करने लगा। आरोप है कि सोनाली ने खुद उन्हें बताया था कि सुधीर ने उसे खीर खिलाई, जिसके बाद उनके हाथ पैर कांपने लगे और काम करना बंद कर दिया। सारे लेन-देन व कागजी कार्रवाई सुधीर करने लगा। रिंकू ने बताया कि अभी 22 अगस्त को सोनाली ने अपने छोटे जीजा अमन को फोन कर बताया था कि सुधीर ने उसे खाने में कुछ खिला दिया है, जिससे उसे बेचैनी हो रही है। रिंकू ने आरोप लगाया कि सोनाली ने यह भी बताया कि सुधीर ने तीन वर्ष पहले हिसार निवास पर उसे नशीला पदार्थ खाने में खिलाकर गलत काम किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा और उसे राजनीतिक व फिल्मी करियर खत्म करने की धमकी देता रहा। उसके दोनों फोन, प्रोपर्टी के कागज, एटीएम कार्ड, घर की चाबियां सुधीर ने अपने पास रखता था। शिकायतकर्ता अनुसार सोनाली ने कहा कि सुधीर अपने दोस्त सुखविंद्र के साथ मिलकर कुछ भी गलत कर सकता है, इसके बाद फोन काट दिया और सुबह सुधीर ने उन्हें बताया कि फिल्मी शूटिंग के दौरान सोनाली का निधन हो गया। जब वे गोवा पहुंचे तो पाया कि वहां कोई शूटिंग नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सुधीर ने उनकी बहन की संपत्ति हड़पने और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दोस्त सुखविंद्र के साथ मिलकर हत्या की है।

सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने, हत्या करने के आरोप Read More »

परिजनों ने सोनाली की हत्या की आशंका जताई, पीए सुधीर पर लगाए गंभीर आरोप

हिसार। परिजनों ने सोनाली की हत्या की आशंका जताई, पीए सुधीर पर लगाए गंभीर आरोप .. भाजपा नेत्री और टीवी स्टार सोनाली फौगाट की मृत्यु को लेकर अब परिजन लगातार उनकी हत्या होने का ही संदेह जता रहे हैं। साथ ही इस मामले में परिजन अब सोनाली के पीए सुधीर सांगवान को ही संदेह के घेरे में खड़ा कर रहे हैं। परिजनों ने कई तरह के सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह आम मौत नहीं बल्कि हत्या है। फौगाट के भतीजे मोहिंद्र फौगाट का कहना है कि सोनाली के चेहरे पर सूजन और तनाव के निशान थे, वह ड्रग्स नहींलेती थी, अगर वे कह रही थी कि उनके खाने में गड़बड़ है तो जरूर उन्हें किसी ने खाने में कुछ मिलाकर दिया होगा। वे फिटनेस पर ध्यान देती थी तो उन्हें हार्ट अटैक कैसे होगा। उनका कहना है कि पीए सुधीर सांगवान ने ही परिवार को मौत की सूचना दी, इसके बाद से उनका फोन बंद आ रहा था।

सोनाली के जीजा ने गोवा पुलिस को दी शिकायत


सोनाली के जीजा अमन पूनिया और अन्य परिवारिक सदस्यों ने पीए सुधीर और सुखदेव के खिलाफ गोवा पुलिस को शिकायत दी है। गोवा पुलिस का कहना है कि पहले पोस्टमार्टम होगा, फिर दोनों को नामजद किया जाएगा। हालांकि गोवा पुलिस ने सुधीर को हिरासत में ले लिया है, लेकिन अप्राकृतिक तरीके से मौत की एफआईआर दर्ज की है। वहीं सोनाली के जीजा और बाकी पारिवारिक सदस्यों ने पोस्टमार्टम के लिए फाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। अमन पूनिया ने बताया कि हम तब तक हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जब तक एफआईआर दर्ज नहीं करेंगे। पुलिस सहयोग नहीं कर रही।

बार-बार बयान बदल रहा सुधीर : परिजन

सोनाली के परिवार वालों का कहना है कि पीएम सुधीर सांगवान अपना बार बार बयान बदल रहा है। कभी वह कह रहा था कि रात 2 बजे उसकी तबियत खराब हुई। कभी कह रहा है कि सुबह उसकी तबियत खराब हुई। वहीं सोनाली फौगाट के भांजे ने भी ऐसी ही बातें कहते हुए यह भी बताया कि उनके फार्म हाऊस से लैपटॉप गायब है। उनका कहना है कि सुधीर ने यहां अपने द्वारा रखे शख्स को फोन कर कहा है कि वह लैपटोप लेकर चला जाए। उनके अनुसार इस लैपटॉप में जमीन व अन्य मामलों की काफी कुछ अहम जानकारियां थी।

परिजनों ने सोनाली की हत्या की आशंका जताई, पीए सुधीर पर लगाए गंभीर आरोप Read More »

सोनाली फौगाट के पैतृक गांव भूथनकलां में शोक की लहर, लोग बोले: उन्हें मारा गया है, जांच हो

फतेहाबाद। भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट के निधन की सूचना से फतेहाबाद के गांव भूथनकलां में शोक की लहर व्याप्त है। सोनाली फौगाट भूथनकलां की ही रहने वाली थीं। सोनाली फौगाट की दो बहनें और 2 भाई हैं। जिनमें से एक भाई रिंकू सोनाली के निधन की सूचना पाकर गोवा रवाना हो चुका है। दोपहर 3 बजे फ्लाइट से उनका शव गोवा से रवाना होगा, जो शाम तक हिसार पहुंचेगा और हिसार में ही उनका अंतिम संस्कार होगा। सोनाली फौगाट के दूसरे भाई वतन ढाका ने बताया कि रात को लगातार सोनाली से उनकी बात होती रही है। गांव के लोग अब शोक जताने उनके निवास पर आ रहे हैं। सोनाली फौगाट ने प्रारंभिक शिक्षा भी गांव के स्कूल से ही ली थी।

सहपाठी बोला हृदयाघात नहीं मारा गया

वहीं सोनाली फौगाट के गांव के कुछ लोगों ने मौत पर संदेह प्रकट करते हुए कारणों की जांच की मांग की है। चौपाल पर बैठे सोनाली फौगाट के सहपाठी का कहना था कि सोनाली फौगाट को मारा गया है, उनके हृदयाघात की बात पच नहीं रही, सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए।

जब भी गांव आती सुनती थी समस्याएं

सोनाली फौगाट जब भी अपने पैतृक गांव आती तो लोगों से मिलती थी और लोगों की समस्याएं भी सुनती थीं। चौपाल पर बैठे लोगों ने शोक जताते हुए कहा कि सोनाली फौगाट गांव की बेटी थी। उनके निधन से पूरा गांव दुखी है। उनके साथ पढ़ चुके एक शख्स ने बताया कि सोनाली उनकी जूनियर थी, उन्होंने जब इलेक्शन लड़ा था तो गांव वालों ने चुनाव कैंपेन में भाग लिया। वे शुरू से ही कलाकारी और राजनीति में रूचि रखती थीं।

22 अगस्त की रात 9 बजे अपलोड की सेल्फी

सोनाली फौगाट का निधन 22 अगस्त की देर रात को हुआ है। 22 अगस्त की रात करीब 9 बजे ही उन्होंने अपनी नई सेल्फी अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर डाली थी और हैशटेग में लिखा था रियल बोस लेडी, दबंग, आलवेज रेडी, स्ट्रांग। खैर उनके निधन से हर कोई हैरान और शोकग्रस्त है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया अकाऊंट पर रात को जो स्टोरी लगाई है… उसमें चल रहे गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं… पल दो पल प्यार का… आओ जीलें जरा.. आज नजरें मिला ले… कल का किसको पता…

 

 

 

सोनाली फौगाट के पैतृक गांव भूथनकलां में शोक की लहर, लोग बोले: उन्हें मारा गया है, जांच हो Read More »

नहीं रही सोनाली फौगाट, रात ही खुद को दबंग बता डाली थी नई फोटोज

अंतिम फेसबुक स्टोर थी… “पल दो पल प्यार का… आओ जीलें जरा.. आज नजरें मिला ले… कल का किसको पता…”

हिसार। भाजपा की दबंग नेत्री, टिकटॉक स्टार व बिग बॉस फेम स्टार सोनाली फौगाट का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर एकाएक 10 बजे सोशल मीडिया पर छाने लगी तो किसी को इस पर यकीन नहीं हुआ और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सोनाली फौगाट राजनीति में तो पूरी तरह सक्रीय थीं ही साथ ही अपने टीवी करियर में भी पूरी बिजी थीं। हाल ही में उनकी वेब सिरीज सौराष्ट्र रिलीज हुई थी। उनके निधन का कारण गोवा में हार्ट अटैक होना बताया गया है। सुबह ही उनके भाई वतन ढाका ने उनके निधन की खबरों की पुष्टि की। सोनाली फौगाट का मायका परिवार फतेहाबाद के गांव भूथन से है और परिवारजन गोवा रवाना हो चुकेे हैं। वर्ष 2016 में उनके पति संजय फौगाट अपने ही फार्म हाऊस पर मृत मिले थे। उनकी एक बेटी है। वर्ष 2019 में सोनाली फौगाट ने भाजपा ने आदमपुर से चुनाव मैदान में उतारा था और वे कुलदीप बिश्नोई की नई राजनीतिक विरोधी बनकर उभरीं थी, तब से वे लगातार आदमपुर हलका में सक्रिय थी और लगातार लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सरकार तक पहुंचा रही थी।

22 अगस्त की रात 9 बजे अपलोड की सेल्फी

सोनाली फौगाट का निधन 22 अगस्त की देर रात को हुआ है। 22 अगस्त की रात करीब 9 बजे ही उन्होंने अपनी नई सेल्फी अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर डाली थी और हैशटेग में लिखा था रियल बोस लेडी, दबंग, आलवेज रेडी, स्ट्रांग। खैर उनके निधन से हर कोई हैरान और शोकग्रस्त है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया अकाऊंट पर रात को जो स्टोरी लगाई है… उसमें चल रहे गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं… पल दो पल प्यार का… आओ जीलें जरा.. आज नजरें मिला ले… कल का किसको पता…

कुलदीप बिश्नोई से भेंट ने भी चौकाया

विधानसभा चुनाव के बाद से ही कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ वे लगातार मुखर रहीं। अकसर उनके टवीट बिश्नोई के खिलाफ अप्रत्यक्ष रूप से निशाना बनाते रहे। हाल ही में जब कुलदीप बिश्नोई भाजपा में आए तो सवाल उठने लगे कि अब सोनाली कुलदीप की विरोधी ही रहेंगी या पार्टी नेता के तौर पर कार्य करेंगी। कुलदीप बिश्नोई की भाजपा में इंट्री के बाद भी उन्होंने 10 अगस्त को एक टवीट कर इशारा किया था कि कुलदीप के प्रति उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने टवीट किया था कि ‘जब शेरनी दो कदम पीछे जाती है तो इसका मतलब ये नही होता वो डर गई। इसका मतलब है वो ओर ख़ूँख़ार हो गई है ओर शिकार करने वाली है।’ हालांकि उन्होंने 18 अगस्त को ही कुलदीप बिश्नोई से हुई शिष्टाचार मुलाकात की फोटोज जारी कर चौका दिया था। उन्होंने खुद बताया था कि कुलदीप ने उनके ढंढूर स्थित फार्म हाऊस पर आकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की।

 

नहीं रही सोनाली फौगाट, रात ही खुद को दबंग बता डाली थी नई फोटोज Read More »

क्या जजपा में सबकुछ ठीक नहीं

फतेहाबाद। हरियाणा सरकार में भागीदार जननायक जनता पार्टी के आला नेताओं में एक बार फिर अप्रत्यक्ष दरार डलती दिख रही है। जजपा नेता एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा सरकार के विभागों में भ्रष्टाचार को लेकर उठाए गए सवालों पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार कहीं दिखता है तो पकड़ कर रोक लो, बोलने से क्या होता है, जब तक आप उसे रोको नहीं, एक्शन नहीं लोगे तो यह चीज नहीं रुकेगी, डिजीटाइलेशन का प्रयोग कर इसे कम करने का प्रयास किया है। आपको बता दें कि टोहाना नगर परिषद उपप्रधान के चुनाव के दौरान बबली समर्थित उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा तो उनके खिलाफ हूटिंग हुई थी, जिसके बाद बबली ने मीडिया के सामने अपनी ही सरकार को सवालों के घेरे में डाल दिया था। उन्होंने कहा था कि सभी को पता है आज विभागों में क्या हालात है।

AmPm News

उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सुभाष बराला के खिलाफ बोलते हुए कहा कि जब तक बबली को कुर्सी पर बैठाया गया है, तब तक किसी को पर नहीं मारने दूंगा, पिछली इंक्वायरियों को दबाया गया है, कुछ लोगों ने घोटाले कर इलाके का शोषण कर करोड़ों रुपये के वारे न्यारे किए। यह सरकार की कमजोरी है, इसे मानने में मुझे डर नहीं, सरकार भी ऐसे लोगों को शह दे रही है। लोगों के खून कुछ लोग चूसना चाहते हैं, इसमें अधिकारी और नेता शामिल हैं, क्या हरियाणा में सरकार नहीं है?

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

देवेंद्र बबली की इन बातों से एक बार फिर सरकार में हलचल पैदा हो गई थी, जिसके बाद अब दुष्यंत चोटाला ने भी बयान देते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार दिखता है तो रोक लो। गौर करने लायक बात यह है कि देवेंद्र बबली के मंत्री बनने से पहले भी बबली पूरी तरह से न केवल सरकार बल्कि जजपा के खिलाफ भी मुखर होते रहे हैं। उनके बयान पूरे प्रदेश में गूंजे थे। बबली ही नहीं रामकुमार गौतम सहित कुछ अन्य जजपा विधायकों की नाराजगी भी देखने को मिली थी। अभी हालात कुछ ऐसे ही हैं।

क्या जजपा में सबकुछ ठीक नहीं Read More »

डेरा संचालक पर महिला पर वशीकरण के लिए तांत्रिक बुलाने का आरोप, प्लेन पर आया तांत्रिक

फतेहाबाद/कुलदीप। खंड भूना के गांव ढाणी सांचला में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक डेरा के संचालक पर महिला पर वशीकरण क्रिया करवाने के लिए 3 लाख रुपये में तांत्रिक को बुलाने के आरोप लगे हैं। यह भी पता चला है कि तांत्रिक भी प्लेन पर सवार होकर गुवाहाटी से आया। हालांकि इस मामले में कोई महिला सामने नहीं आई है। पुलिस को भी किसी पक्ष द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई है। पता चला है कि उक्त डेरा संचालक को यहां से बाहर निकालने का निर्णय लिया गया, फिलहाल नाथ पंथ के लोगों को बुलाया गया है। और नाथ पंथ द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उसके अनुसार अभी आगामी कार्रवाई की जाएगी।  सूत्रों से जानकारी मिली है कि गांव के एक डेरा के संचालक बाबा महंत द्वारा एक महिला के वशीकरण क्रिया के लिए तांत्रिक को बुलाया गया था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। जब लोगों को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने डेरा में पहुंचकर पूछताछ की। वहीं यह पता चला है कि तांत्रिक गुवाहाटी आसाम का रहने वाला है और वशीकरण क्रिया करने के लिए प्लेन में सवार होकर आया और बाद में ढाणी सांचला पहुंचा।

डेरा संचालक पर महिला पर वशीकरण के लिए तांत्रिक बुलाने का आरोप, प्लेन पर आया तांत्रिक Read More »

प्रेम विवाह रचाने वाले युगल पर तेजधार हथियारों से हमला

भूना/कुलदीप। रतिया कैंची के पास बाइक सवार कुछ युवकों ने प्रेम विवाह रचाने वाले युगल पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने दोनों को युवकों के चुंगल से छुड़वाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं पुलिस को भी मामले की शिकायत दे दी गई है और पुलिस जांच कर रही है। गांव सिंथला निवासी 24 वर्षीय महेंद्र ने बताया कि 22 जून को उसने धोलू निवासी पूनम के साथ फतेहाबाद की कोर्ट में विवाह रचा लिया था। इस विवाह के कागजात भी उनके पास हैं। उसने बताया कि उनकी शादी को लेकर दोनों के परिवार को अब ऐतराज नहीं, लेकिन पूनम के चचेरे भाई उनके विवाह से खुश नहीं हैं। उनका आरोप है कि आज दोपहर करीब 1 बजे वे दोनों बाइक पर सवार होकर गांव से भूना आ रहे थे। रतिया कैंची के पास पूनम के चचेरे भाई बजरंग, रवि व चार अन्य युवकों ने उनको रुकवा लिया और तेजधार हथियारों से उन पर हमला कर दिया।

प्रेम विवाह रचाने वाले युगल पर तेजधार हथियारों से हमला Read More »

Sp Astha Modi

फर्जी आईडी से हो रहा साइबर फ्रॉड, रहें सतर्क: एसपी मोदी

फर्जी आईडी से हो रहा साइबर फ्रॉड, रहें सतर्क: एसपी मोदी

फतेहाबाद, 18 अगस्त। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है। साईबर क्रीमिनल लड़कियों के नाम से व्हाट्सएप व फेसबुक पर दोस्ती करके चैट के माध्यम से विडियो काल करके उनकी अश्लील विडियो करके रिकार्ड कर उन्हें झांसे में लेकर बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करते है। इस प्रकार के साइबर अपराधियों से बचकर रहें। इस फ्रॉड बारे आगे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो कॉल करके ब्लैकमेल करने वाली खूबसूरत लड़कयों की हकीकत कुछ और ही होती है। दरअसल, फेसबुक पर जिन खूबसूरत लड़कयों के नाम से वीडियो कॉल करके आपकी अश्लील फिल्म बनाकर ब्लैकमल किया जाता है, हकीकत में वो सबकुछ नकली नाटक होता है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, किसी (ऑनलाइन डेटिंग ऐप या फिर वॉट्सऐप पर अपने प्रोफाइल में खूबसूरत फोटो लगाने वाली खूबसूरत लड़की असल में लड़के हैं। इस प्रकार का गैंग अलग- अलग लड़कियों की खूबसूरत फोटो के जरिए अलग अलग नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवकों से पहले डेटिंग ऐप या सोशल मीडिया पर दोस्ती करते इसके बाद रात में फेसबुक मैसेंजर य वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना लेते हैं। दरअसल, ये साइबर क्रीमिनल वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल फोन पर स्क्रीन रिकॉर्ड ऑन कर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। इसके बाद बैकग्राउंड में पहले से बनाई लड़की के असलील होने की वीडियो प्ले कर देते हैं। और फिर बाद में इसी वीडियो को फेसबुक पेंड्स और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं। आप किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल https//www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करवाएं। इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें या नजदीक पुलिस चौकी या पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।

फर्जी आईडी से हो रहा साइबर फ्रॉड, रहें सतर्क: एसपी मोदी Read More »