दीवार में छुपकर बैठा था जहरीला सांप, घर तोड़कर निकाला बाहर
टोहाना। राजनगर बलिया वाला रोड में एक घर के दीवार में जहरीला सांप मिलने से सनसनी फैल गई। सांप को बाहर निकालने के लिए घर का एक हिस्सा तक तोडऩा पड़ा। दरअसल घर के मालिक ने दो मकानों की दिवार के बीच बने एक गैप में छिपे बैठे सांप को देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत स्नेक कैचर नवजोत सिंह ढिल्लों को इसकी सूचना दी।
सांप दो मकानों की दीवार पर फंसा हुआ था ये इतना लंबा था कि इसे दीवार के बीच से निकालना बेहद खतरनाक हो सकता था। इस वजह से स्नेक कैचर नवजोत सिंह ढिल्लों वे उनकी टीम के सदस्य सुमित, साहिल कटारिया, ने कमरे के एक हिस्से को तुड़वाया जिसके बाद इस खतरनाक सांप को पकड़ा जा सका। सांप पकडऩे आए स्नेक कैचर नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि ये सांप दुनिया पर मौजूद सबसे जहरीले में से एक स्पेक्टेकल्ड कोबरा सांप हैं। हालांकि, यह शुरुआत में खुद से नहीं डसते हैं क्योंकि इनका स्वाभाव काफी शर्मीला होता है। खतरा होने पर ही वाइट करते हैं
दीवार में छुपकर बैठा था जहरीला सांप, घर तोड़कर निकाला बाहर Read More »