ampmnews

96 मिनट तक बंद रहा व्हाट्सएप

आखिरकार डेढ़ घंटे सर्वर डाउन रहने के बाद करीब 2:00 बजे व्हाट्सएप चल पड़ा। आज 12:30 बजे के करीब दुनिया भर में व्हाट्सएप सरवर डाउन हो गया था जिस कारण करोड़ों लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी आ रही थी। व्हाट्सएप से 12:30 पर काम करना बंद किया और 96 मिनट बाद 2:06 पर व्हाट्सएप वापस शुरू हुआ। अब सरकार ने व्हाट्सएप की मुख्य कंपनी मेटा से इसकी रिपोर्ट मांगी है।

वहीं इस खराबी आने के बाद मेटा कंपनी की तरफ से कहा गया कि उन्हें सूचना मिली है कि व्हाट्सएप चलाने में परेशानी आ रही है वह इस दिक्कत को दूर करने में जुटे हुए हैं। व्हाट्सएप बंद होने के बाद कई तरह के चुटकुले और मीम्स की भरमार ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी।

इससे पहले पिछले साल 4 अक्टूबर को व्हाट्सएप करीब 6 घंटे के लिए बंद रहा था जिससे न केवल यूजर्स को परेशानी हुई बड़की आर्थिक तौर पर भी काफी बड़ा नुकसान हुआ थाम अमेरिका में फेसबुक कम्पनी के शेयर 6% तक नीचे गिर गए थे।

96 मिनट तक बंद रहा व्हाट्सएप Read More »

राशिफल ( 25 अक्टूबर, 2022 मंगलवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आज आपका दिन शानदार रहेगा। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा। आप चीज़ों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करेंगे। आज पूरा दिन उत्साह भरा रहेगा। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा, इससे रिश्तों में मजबूती बनी रहेगी। संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिलने का योग बन रहा है। आपके लिए समय की महत्ता को समझते हुए समय का सदुपयोग करना जरूरी है । आज रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो , ) : आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे। पर्यटन से जुड़े लोगों को धन लाभ होने का योग है। आज आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। प्रेमी के साथ रिश्ते मधुर होंगे। आप खुद को किसी रचनात्मक काम में लगायेंगे। आपका आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहेगा। आपके काम से अधिकारी वर्ग खुश होंगे। आपकी सलाह किसी जरूरतमंद के लिये कारगर साबित होगी। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। लम्बे समय से रुके कार्य पूरे होंगे।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) :-आज आपका दिन सही रहेगा। एकाग्रता से किया गया काम सफल होगा। प्रेमियों के लिये आज का दिन बढ़िया है, आपको अपने साथी से कोई उपहार भी मिलेगा। नौकरीपेशा वाले लोगों को कार्यों में अधिकारियों से मदद मिलेगी। आज आप कोई नया काम शुरू करने का योजना बनायेंगे, जो भविष्य मे आपके लिए काफी फलदायी होगा। छोटे उद्योग वाले लोगों को आज अच्छा मुनाफा होने वाला है। आज आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। पैसों के मामले में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा ना करें। किसी को उधार देने से पहले सोच-विचार करना बेहतर रहेगा। कोई रुका हुआ काम आज पूरा होगा, जिससे आप राहत महसूस करेंगे। आज आपको संभलकर चलना होगा, अन्यथा किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। आज आप अपने खर्चों पर थोडा लगाम लगा के रखें। आपको अपनी आदतों में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे, लेकिन यात्रा करते समय समान का खास ख्याल रखें। आज आपके सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप सबकी नजरों में अच्छे बने रहेंगे। परिवार में धार्मिक अनुष्ठान करने की योजना बनाएंगे। आज रिश्तों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे। आपके व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव होंगे। आज आपको जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिलेगा, जिससे समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा। करोबार में आ रही सारी परेशानियां आज दूर होंगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। कारोबार को बढ़ाने के लिये आपको नये अवसर मिलेंगे। आज उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा । जीवनसाथी के साथ डिनर करने पर रिश्तों में सकारात्मकता आयेगी। आज आपके व्यापार में बढ़ोतरी होगी । आज कोई अनजान व्यक्ति आपको अच्छा मुनाफा करवायेगा । शिक्षा के क्षेत्र में आज आपको कड़ी मेहनत करने की जरुरत है। सफलता बस कुछ ही कदम दूर है। घर पर आज अपके मन पसंद का खाना बनेगा , जिससे आपको बहुत खुशी महसूस होगी।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : आज आपका दिन बेहतर रहेगा । आपका ध्यान पहले से रुके हुए कार्यों को पूरा करने में लगेगा। ऑफिस में किसी काम को लेकर आज आप अपने सहकर्मियों से विचार-विमर्श करेंगे। इस राशि के छात्रों का दोस्तों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा। आज कुछ लोग आपको पीछे रखने की भावना रखेंगे, इसलिए कोई भी फैसला सोच समझ कर लें। पहले से चल रही किसी लोन की ई एम आई समाप्त होगी, जिससे आप राहत महसूस करेंगे। आज व्यापार में कोई बड़ा धन लाभ होने का योग बन रहा है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसे कम समय में ही पूरा कर लेंगे। आपकी कल्पना शक्ति आपके लक्ष्य प्राप्ति में सहायता करेंगी । मानवीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया कार्य आपके लिये फायदेमंद रहेगा। लेन-देन के लिये आज का दिन अच्छा है । जीवनसाथी की उपलब्धियों की सराहना करने से आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी । विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिलेगी । जीवन में लोगों का सहयोग बना रहेगा । आज सब कुछ आपके मन मुताबिक होगा ।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे ) : आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । कामकाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी । आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे । किसी समारोह में आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके लिए बहुत खास साबित होगा । इस राशि के लोगों को कारोबार बढ़ाने के लिये किसी दूसरे व्यक्ति से बेहतर सुझाव मिलेंगे । आज ऑफिस में साथ काम करने वाले मददगार रहेंगे । जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा । दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी । आज बच्चों की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा ।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) : आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा । आज आप घर पर ही परिवार वालों के साथ डिनर का आनंद लेंगे । जीवनसाथी के साथ किसी विषय पर लंबी बातचीत होगी, साथ ही किसी कार्य की योजना भी बनायेंगे इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिलेगा । प्रेमी भी आज अपने साथी के बारे में घर पर बता सकते है । छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के बेहतर परिणाम हासिल होंगे । दवा व्यापारियों को आज रोज की अपेक्षा ज्यादा लाभ होगा ।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा । कारोबारियों को लाभ होगा। छात्रों के लिए आज का दिन बढ़िया है, करियर में कोई बड़ी सफलता हासिल होगी । अगर आप किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह आज पूरा हो जाएगा । इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है । आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा । अपना काम छोड़कर दूसरों की मदद करने का आपके मन में भाव आयेगा । आज आपकी सभी समस्याएं दूर होगी ।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) : आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आज आपके मन में किसी बात को लेकर उत्साह बना रहेगा । इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, आज उनकी किस्मत चमक सकती है । किसी कार्य में कुछ लोग आपकी मदद करने में आनाकानी करेंगे, लेकिन आप अपने आत्मविश्वास और बढे हुए मनोबल से कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे । दिनभर की व्यस्तता के कारण आपकी थकान महसूस करेंगे । बच्चे आज आपको ख़ुशी की वजह देंगे ।

 

ध्यान दें :  यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

राशिफल ( 25 अक्टूबर, 2022 मंगलवार) Read More »

शाम 5 बजे बाद ही कर पाएंगे लक्ष्मी पूजा जानिए पूरी विधि और पूजन के मुहूर्त

आज दीपावली है और इस बार जो संयोग बन रहे हैं, उससे यह दीवाली बेहद शुभकारी साबित होने वाली है। कार्तिक माह की अमावस्या भी आज शाम से शुरू होगी, जो कल शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इसलिए आज दिन में दीपावली की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त नहीं है। शाम 5 बजे बाद ही दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा की जा सकती है। कल 25 तारीख को सूर्य ग्रहण भी है। आज शाम और रात को मुहूर्त रहेंगे। आपको बता दें कि करीब 2 हजार वर्ष बाद इस बार दीपावली पर बुध, गुरू, शुक्र और शनि अपनी ही राशि में रहेंगे। जिसकारण मां लक्ष्मी की पूजा के समय पांच राजयोग बन रहे हैं, जो सुख शांति और वृद्धि का संकेत दे रहे हैं। ज्योतिषियों ने इस दिन पूजा पाठ के लिए विधियां बताई हैं।

दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा ऐसे करें: लौटे में गंगा जल जरूर लें। कुशा और फूल से खुद पर और अन्य परिवारजनों पर जल छिड़कें। फिर सभी को तिलक करें। इसके बाद प्रथम गणेश जी, फिर क्लश को तिलक करें और फिर सभी देवी-देवताओं व बाद में मां लक्ष्मी की पूजा करें।
बहीखाता पूजा: पूजा सामग्री व फूल लेकर मां सरस्वती का ध्यान करें, फिर ऊँ सरस्वत्यै नम: का जाप करें। मंत्र जाप करते हुए ही बहीखाता पर पूजा करें।

मां लक्ष्मी की इन तस्वीरों की ही करें पूजा

कार्तिक अमावस्या पर महालक्ष्मी की मूर्ति या फोटो की पूजा करने की परंपरा है। बाजार में लक्ष्मी जी की अलग-अलग फोटो मिलती हैं। पूजा के लिए देवी की कैसी फोटो सबसे अच्छी होती है, इस बारे में ज्योतिषियों का जो मानना है, वह पढि़ए। पूजा के लिए ऐसी तस्वीर खरीदें, जिसमें लक्ष्मी मां कमल के आसन पर विराजमान हों, उनके साथ एरावत हाथी भी हो तो पूजा के लिए फोटो सबसे उत्तम रहती है। तस्वीर में माता के दोनों ओर हाथी बहते पानी में खड़े हैं, सिक्कों की बारिश कर रहे हैं। सूंड में सोने का कलश लिए हुए हैं। यह फोटो भी उत्तम है, जिसमें लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु जी गरुड़ पर विराजित हैं और मां लक्ष्मी विष्णु जी के पैरों की तरफ बैठी हो। तीसरी फोटो यह हो सकती है, जिसमें लक्ष्मी माता के साथ गणेश जी और मां सरस्वती भी हों, मां लक्ष्मी दोनों हाथों से धन बरसा रही हों। मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीरों की पूजा से बचना चाहिए, जिनमें उनके पैर दिख रहे हों या वे खड़ी मुद्रा में हों, उल्लू पर सवार मां की पूजा नहीं करनी चाहिए, कभी भी अकेली मां की फोटो की पूजा न करें।

शाम 5 बजे बाद ही कर पाएंगे लक्ष्मी पूजा जानिए पूरी विधि और पूजन के मुहूर्त Read More »

दीपावली पर दुखद हादसा: पोटाश में धमाका, बालक झुलसा

फतेहाबाद। दीपावली के त्यौहार पर भूना में एक दुखद हादसा हो गया। भूना के कुलां रोड पर कंबोज कॉलोनी में पोटाश में धमाका होने से एक बालक बुरी तरह जल गया और घर की रसोई भी तहस नहस हो गई। बालक को गंभीर हालत में हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोटाश और गंधक कूटने से लगातार ऐसे बड़े हादसे सामने आ रहे हैं। सरकार और प्रशासन इस ओर लगाम नहीं लगा रहा तो वहीं अभिभावक भी अपने बच्चों को इनसे दूर रहने के लिए प्रेरित नहीं कर रहे। जिसका खामियाजा ऐसे दुखद हादसों से उठाना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार कंबोज कॉलोनी के रहने वाले सुलतान सिंह का 15 वर्षीय बेटा पुनीत दीपावली पर पटाखे फोडऩे के लिए पोटाश और गंधक का बारूद पाऊडर घर ले आया और देर रात रसोई में बैठकर उसे बोतल में भरने का प्रयास कर रहा था। जानकारी सामने आ रही है कि उसने गर्म पेचकस लेकर बोतल में सुराख करना चाहा तो अचानक धमाका हो गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। बताया जा रहा है उसका ज्यादातर चेहरा जल गया है। उसे तुरंत हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को अभी तक इस मामले की सूचना नहीं दी गई है। हमारी आप सभी से अपील रहेगी कि ऐसे पोटाश जुगाड़ से दूर रहें। अपने बच्चों को भी इससे दूर रखें।

क्या होती है पोटाश

पोटाश और गंधक कैमिकल होते हैं, जिन्हें मिक्स करके विस्फोटक पदार्थ तैयार किया जाता है। बाद में इन्हें लोहे की रॉड आदि से बनाए गए जुगाड़ में भरकर बजाया जाता है। इसका धमाका काफी तेज होता है। अकसर किसान अपने खेतों में आवारा पशु भगाने के लिए इसका प्रयोग करते हैं, लेकिन पिछले काफी वर्षों से लोग दीपावली पर इसे प्रयोग करते आ रहे हैं। पोटाश और गंधक मसाला मार्केट में खुले तौर पर बिक रहा है, जो नहीं बिकना चाहिए। बहुत बार इससे हादसे हुए हैं। हाल ही में रेवाड़ी जिले में दो लगातार हादसे हुए हैं, जिनमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में भर्ती है।

पटाखा बम पर कोई बर्तन आदि रखकर न बजाएं

अकसर देखने में आता है कि लोग बुलेट या अन्य पटाखा बम पर किसी प्रकार का बर्तन, बोतल, तसला या अन्य सामान रखकर बजा देते हैं। जिससे वस्तु ऊपर उछल जाती है। इससे भी कई हादसे हो चुके हैं। चार-पांच दिन पहले फतेहाबाद के साथ लगते हिसार जिले के गांव कालीरावण में एक बालक की जान तब चली गई, जबकि उसने बम के ऊपर स्टील का गिलास रख दिया। गिलास फटने से उसका टुकड़ा बालक के गले पर जा लगा और उसकी जान चली गई। इससे पहले दिल्ली, राजस्थान, यूपी में भी इसी प्रकार गिलास फटने से गला कटने के हादसे हो चुके हैं। अत: इस प्रकार से आतिशबाजी और पटाखे न बजाएं, जिससे न केवल आपकी बल्कि दूसरों की जान जोखिम में पड़े।

दीपावली पर दुखद हादसा: पोटाश में धमाका, बालक झुलसा Read More »

राशिफल (24 अक्टूबर 2022 सोमवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप लम्बे समय से रुके कार्यों को समाप्त करने में सफल होंगे। किसी खास व्यक्ति से आपको सहयोग मिल सकता है। आपके दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। आपको करियर से संबंधित नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। कुछ योजनाओं में आप बदलाव कर सकते हैं। आप कुछ नया करके दिखा सकते हैं। धार्मिक कार्य में रूचि बढेगी व घर पर धार्मिक कार्य सम्पन्न होगा। करियर में आपको सफलता प्राप्त होगी। थौड़े परहेज से आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा,  वे, वो , वु , वी):  आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आपका मन सामाजिक कार्यों की तरफ रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े छात्रों को बेहतर परिणाम हासिल होंगे। साथ ही जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए दिन फेवरेबल है। आपको शिक्षकों से पढ़ाई में पूरी तरह मदद भी मिलेगी। आप पूरे दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपको किसी धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा। पैसों की स्थिति पर गंभीरता से विचार करेंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आपको किसी खास काम में सफलता हासिल होगी। आप अपनी ताकत और प्रतिष्ठा से पहचाने जायेंगे। आप किसी समारोह में जाने की योजना बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी ईमानदारी से प्रभावित होंगे। छात्रों के लिए दिन अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा। साथ ही वह अपनी दिशा को निर्धारित करने में कामयाब हो सकते हैं। कारोबारियों को लाभ मिल सकता है। कार्यों में दोस्तों का सहयोग मिलेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आपके सभी काम मन-मुताबिक पूरे होंगे। आप बच्चों के साथ कहीं पिकनिक मनाने जा सकते हैं। साथ ही आप अपने किसी रिश्तेदार को भी साथ ले जा सकते हैं। इसके अलावा आपको किसी पर अपनी बात मनवाने का दवाब नहीं डालना चाहिए। कुछ साथियों से आपका मनमुटाव हो सकता है। बिजनेस संबंधी यात्रा करना पड़ सकता है। आज आपका खर्च थौड़ा बढ़ सकता है,  इसलिए आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाना चाहिए।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा। आपको किसी काम से अलग से भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। किसी अजनबी व्यक्ति से सावधानी से बात करें । जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बनाने में आप सफल होने। धन लाभ के लिए कुछ नए सोर्स आपको प्राप्त हो सकते हैं, लेकिन पैसों के लेन-देन से आपको बचना चाहिए तभी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। रूके हुए कामों में आपको किसी मित्र की मदद मिलेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आयेगी, जिन्हें पूरा करने में आप सफल होंगे। पहले किये गये अच्छे कामों का आपको फायदा मिलेगा । आप करियर में आगे बढ़ेंगे। काम को लेकर कुछ नए विचार आपके दिमाग में आयेंगे। आप कोई नई योजना बना सकते हैं। जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। कारोबारियों को बड़ा फायदा हो सकता है। आपकी समझदारी आपको हर प्रकार की मुसीबतों से दूर रखने में सहायता करेगी। पारिवारिक काम की वजह से भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है, इससे आपको थकान महसूस होगी। परिवार में नन्हें मेहमान के आने की सम्भावना है। कामकाज में नए बदलाव करने से आपको बचना चाहिए। आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : आज आपका दिन शानदार रहेगा। शाम तक आपके घर में खुशी का माहौल बनेगा। साथ ही रिश्तेदारों का घर पर आना-जाना उत्तम रहेगा। प्रेमी के लिए दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों को करियर में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। दूसरे लोगों की मदद करने का आपको मौका मिल सकता है। परिवार के साथ बातचीत करके आप अपनी परेशानियों को सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) : आज आपका दिन उत्तम रहेगा। बाहर जाते समय रास्ते में किसी करीबी दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिससे मिलकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा। ऑफिस में आपका कॉन्फिडेन्स देखकर बॉस आपसे खुश हो जाएंगे। अगर नये काम की शुरूआत करने की सोच रहे हैं, तो आगे चलकर आपको काफी फायदा होगा। आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है। प्रेमी किसी स्थान पर घूमने की योजना बनायेंगे। व्यापार के मामले में कुछ अनुभवी लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) : आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। साथ ही आप उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना सकते हैं। किसी अनजान व्यक्ति पर आपको भरोसा करने से बचना चाहिए। प्रेमी के लिए दिन सामान्य रहेगा। आपको फालतू की बातें करने से बचना चाहिए। आपकी सारी मुश्किलें दूर होंगी। स्वास्थ्य बेहतर होगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आप अपनी काबिलियत से काम को सरलता पूर्वक पूरा कर लेंगे। धन लाभ में इजाफा होगा। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। करियर में आगे बढ़ने का कोई अच्छा मौका मिलेगा। नए लोगों से मुलाकात आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगी। आपके अंदर आत्मविश्वास की अधिकता रहेगी। परिवार के साथ बेहतर समय बितायेंगे। उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) : आज आप अपनी ऊर्जा का अच्छे कामों सदुपयोग करेंगे । सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। शैक्षणिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। घर में जश्न का माहौल बन सकता है। साथ ही कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना है। सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव ला सकते हैं। आप दूसरों की बात को गंभीरता से सुनने की कोशिश करेंगे। आपके साथ सब कुछ अच्छा होगा।

कृपया ध्यान दें :  यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

राशिफल (24 अक्टूबर 2022 सोमवार) Read More »

प्रशासन ने पुलिस बुलाकर जेसीबी से उठवाया कचरा, सफाई कर्मचारी कचरे के आगे बैठे, पुलिस ने पुलिस लाइन भेजा

फतेहाबाद। दीपावली के मौके पर फतेहाबाद में सफाई कर्मचारी की हड़ताल के कारण हालात बेहद खराब हो चुके हैं। शहर में जगह-जगह हर चौक चौराहे पर कूड़ा ही कूड़ा नजर आ रहा है। शहर के बाजार लडिय़ों से सजे है तो नीचे सड़कें कचरे से भरी पड़ी है। लोगों में व्याप्त रोष को देखते हुए प्रशासन ने आज पुलिस की सहायता से जेसीबी मंगवा कर पुराना बस स्टैंड क्षेत्र से कचरा उठवाना चाहा तो सफाई कर्मचारियों ने आज भी विरोध शुरू कर दिया।

कर्मचारी जेसीबी मशीन के आगे बैठ गए और कचरा उठाने का विरोध जताने लगे जिसके बाद पुलिस द्वारा कर्मचारियों को बलपूर्वक उठवा कर पुलिस लाइन ले जाया गया तो वहीं कुछ कर्मचारियों को वहीं पर घेर लिया गया। बाद में घेराव हुए कर्मचारी खुद ही वहां पर नारेबाजी करने के बाद वापस लौट गए। जिसके बाद जेसीबी की सहायता से कचरे को ट्रॉली में उठाया गया। अब शहर भर के डंपिंग साइट से इसी तरह कचरा उठाया जाएगा और शहर की सफाई करवाई जाएगी। वहीं कर्मचारियों का कहना था कि सरकार उनकी सुन नहीं रही, इसलिए वे हड़ताल कर रहे हैं। जब कोरोना आता है, शहर में बरसात आती है या फिर कोई कुत्ता भी मर जाता है तो उनकी याद आ जाती है, आज दीवाली पर उनकी याद क्यों नहीं आ रही।

आपको बता दें कि पिछले 5 दिनों से शहर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सफाई नहीं हुई है जिस कारण जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं। बीते दिन ही सरकार ने प्रदेश भर में सफाई करवाने के आदेश दिए गए थे जिसके बाद आज प्रशासन हरकत में आया है। आपको बता दें कि एक दिन पहले भी प्रशासन द्वारा इसी प्रकार कचरा हटवाना चाहा तो कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया था तो वहीं बीते दिनों नगर परिषद की मीटिंग में यह तय हुआ था कि पार्षद अपने स्तर पर कचरा हटवाएंगे जिसका खर्चा नगर परिषद अदा करेगी। लेकिन जब कुछ पार्षदों ने अपने-अपने वार्डो मे कचरा हटाना चाहा तो कर्मचारी सूचना पाकर वहां भी पहुंच गए और उनके घरों का घेराव कर विरोध जताया था।

पार्षदों द्वारा अपने लेवल पर इक_ा करवाए गए कचरे को भी सड़क पर फेंक दिया था। लोग भी इस लोगों में भी इस बात को लेकर रोष है कि सफाई कर्मचारी अपनी हड़ताल दिवाली पर ना करके आगे पीछे किसी और दिन कर सकते थे, क्योंकि दिवाली का त्यौहार सभी का सांझा है। सफाई कर्मचारियों के परिवारों के लिए भी दिवाली उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी उनके लिए है। क्योंकि इस कचरे के कारण बाजार में रौनक पर धब्बा जरूर लगा है।

प्रशासन ने पुलिस बुलाकर जेसीबी से उठवाया कचरा, सफाई कर्मचारी कचरे के आगे बैठे, पुलिस ने पुलिस लाइन भेजा Read More »

दीवाली से पहले नगर परिषद की मीटिंग में जमकर फूटे पटाखे, पार्षदों ने खूब भड़ास निकाली

फतेहाबाद। दीपावली से पहले आज नगर परिषद की हुई मीटिंग में जबरदस्त हंगामा हुआ। सफाई के मामले पर कई वार्डों के पार्षदों ने जमकर भड़ास निकाली। वार्ड 15 के पार्षद प्रतिनिधि हंसराज ने यहां तक कह दिया कि जब सफाई व्यवस्था नहीं होनी तो इससे अच्छा तो पंचायत में शामिल रहना ही ठीक था, हम कोई बंग्लादेश में नहीं रहते। उन्होंने पहले चेतावनी दी कि सोमवार तक यदि सफाई कर्मचारी नहीं मिले तो वे कर्मचारियों के कार्यालयों पर हड़ताल करेंगे, फिर प्रधान उपप्रधान द्वारा सफाई कर्मियों की हड़ताल का हवाला दिया तो इस चेतावनी को वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि तीन दिन की हड़ताल से हाहाकार मचा हुआ है वे तो चार माह से मांग कर रहे हैं, कोई सुनवाई नहीं, मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

मौके पर ही उन्होंने सफाई निरीक्षक पर कई आरोप लगाए। वहीं काम न होने के आरोपों पर एक्सईएन अमित कौशिक भी बिफर पड़े और कहा कि यह आरोप मत लगाएं कि काम नहंी होते, जो जो एजेंडे पास हो रहे हैं, सबके टेंडर लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्षद यहां सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रहे हैं। वहीं पार्षदों ने एडीसी कम डीएमसी के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि हाऊस की मीटिंगों में पार्षद मिलकर अपने अपने वार्डों की एजेंडे पास करवाते हैं और डीएमसी तुरंत उन पर रोक लगा देते हैं, फिर हाऊस की मीटिंग की जरूरत क्या है।

उन्होंने प्रधान से सवाल किया कि यदि डीएमसी ने उनके एजेंडों पर रोक ही लगानी है तो जनप्रतिनिधियों को क्यों चुना गया। काफी हंगामे के बीच सभी पार्षदों ने अपने अपने प्रस्ताव रखे, जिनमें से अधिकतर सर्वसम्मति से पास कर दिए गए। इनमें सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, वार्डों सफाई कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाने, डोर-टू-डोर कचरा उठाने, लाइटें लगवाने, सीटिंग बेंच लगवाने, गलियां बनवाने, रिपेयरिंग करवाने जैसी एजेंडे शामिल रहे। वार्ड 8 के पार्षद चंद्रभान ने बताया कि पानी की समस्या आ रही है, गरीब तबके के लोग वार्ड में रहते हैं और जहर पी रहे हैं, पिछली मीटिंग में यह मुद्दा रखा, लेकिन अभी तक हल नहीं हुआ, लोग जहर पीने को पैदा नहीं हुए।

पार्षद सुभाष नायक ने कई मोड़ चौकों का नामकरण की मांग रखी। वहीं हुडा सेक्टर, योग नगर, शक्तिनगर अशोक नगर, सहित हर क्षेत्र की समस्याएं एजेंडें रखे गए। पार्षद राजू अरोड़ा ने कहा कि जो वार्ड बैकवर्ड हैं, वहां ज्यादा धनराशि नहीं दी जा रही, जबकि कई वार्ड ऐसे हैं, जहां जरूरत नहीं है, वहां 80-80 लाख रुपये दे दिए गए हैं, जबकि जरूरत पिछड़े इलाकों को ज्यादा है। पार्षद मोहन लाल नारंग ने भी सीसीटीवी कैमरे, बैंच लगवाने सहित कई मांगे तो रखी साथ ही यह मांग भी रखी कि जन प्रतिनिधियों का अधिकारी मजाक न उड़ाएं, उनके एजेंडे को सीरियस लें। उन्होंने कहा कि 100 सफाई कर्मचारी रखने का मुद्दा पहले पास हुआ, लेकिन उस पर अमल नहीं हो रहा। स्ट्रीटलाइटें कम वोल्टेज की हैं, इसलिए बड़ी स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएं। उन्होंने प्रोपर्टी आईडी का मुद्दा भी उठाया और यहां पर कैश काऊंटर लगाने की मांग भी रखी।

दीपावली पर सफाई का दीवाला, यह निकाला हल

वार्ड 6 के पार्षद रमेश गिल्हौत्रा ने सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते दीपावली पर निकले सफाई व्यवस्था के दीवाले का का मुद्दा उठाया तो अधिकारियों ने कहा कि हड़ताल लंबी चल सकती है। इसलिए कोई न कोई व्यवस्था की जाएगी। आज ट्रैक्टर लगवाए तो कर्मचारियों ने कूड़ा उठाने नहीं दिया। ईओ ऋषिकेश चौधरी ने राय रखी कि नगर परिषद को कर्मचारी कूड़ा नहीं उठाने देंगे, पार्षद यदि व्यवस्था करते हैं तो करवाएं, इसका नगर परिषद खर्चा अदा कर देगी। जनप्रतिनिधियों का सफाई कर्मी विरोध नहीं करेंगे। इस पर प्रधान राजेंद्र खिची व उपप्रधान सविता टुटेजा ने बताया कि हड़ताल रहने तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 5 ट्रैक्टर ट्रालियां लगवाई जाएंगी, जो वार्ड वाइज कूड़ा उठाएंगी। एक ट्राली पांच वार्ड कवर करेंगी। जिस पर पार्षदों ने इसे कम बताया और ट्रालियों की संख्या बढ़ाने की मांग की।

चिल्ली के काम में फिर निजी जमीन आई, खरीदेगी नगर परिषद

वार्ड 12 के पार्षद मोहन लाल ने चिल्ली झील के अधूरे काम का मुद्दा उठाया। तो इस पर अधिकारियों ने बताया कि पब्लिक हेल्थ विभाग ने 95 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है और 5 प्रतिशत काम रह गया है, वह भी इसलिए रह गया है क्योंकि रास्ते में निजी जमीन आ गई है, जिसे अब खरीद करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बूस्टिंग स्टेशन तक जो लाइन बिछाई जा रही है, उसमें 200 फुट एरिया अब निजी आ गई है, जिसे नगर परिषद पहले खरीदेगी फिर और फिर वहां पब्लिक हेल्थ विभाग अपना कार्य पूरा करेगा तो वहां पर सौंदर्यीकरण नगर परिषद करवाएगी।

हड़ताल का मतलब व्यवस्था भंग करना नही

दीपावली का त्यौहार आने को है और नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने पूरे शहर की सफाई व्यवस्था का दीवाला निकाल कर रख दिया है। पूरे शहर में गंदगी के ढेर ही ढेर नजर आ रहे हैं। दुकानदार अपनी दुकानों से कचरा सड़कों पर निकाल रहे हैं, जिससे बाजारों में गंदगी फैली नजर अआ रही है। इसको लेकर लोगों में रोष पाया जा रहा है। वहीं आज नगर परिषद द्वारा गाडिय़ां भिजवाकर कुछ इलाकों से कूड़ा कचरा हटवाना चाहा तो नगर परिषद कर्मचारियों ने विरोध करते हुए रोक दिया। इस दौरान एक बार तनातनी का माहौल पैदा हो गया। बाद में मामला शांत हो गया। इसको लेकर सवाल उठ रहा है कि नगर परिषद कर्मचारी अपनी हड़ताल दीपावली पर ही क्यों रख रहे हैं, लोगों का त्यौहार क्यों खराब करने पर तुले हुए हैं। आखिर यह हड़ताल बाद में की जा सकती थी। वहीं लोग नगर परिषद द्वारा कचरा उठाने पर कर्मियों द्वारा विरोध करने को भी गलत ठहरा रहे हैं।

दीवाली से पहले नगर परिषद की मीटिंग में जमकर फूटे पटाखे, पार्षदों ने खूब भड़ास निकाली Read More »

आखिर क्या बला है ग्रीन क्रैकर्स, क्या यह साधारण पटाखों से कम प्रदूषण करते हैं, जानिए सबकुछ

दीपावली का पर्व आ रहा है। इस बार सरकार ने पटाखों को बैन कर दिया है, सिर्फ ग्रीन पटाखों को ही बजाने की छूट दी गई है। अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर यह ग्रीन पटाखे हैं क्या? क्या ये पटाखे धुआं नहीं छोड़ते, या इन पटाखों में विस्फोटक पदार्थ नहीं होते, आखिर इनको बजाने से कैसे प्रदूषण रुकेगा? तो चलिए यह पूरी खबर जरूर पढ़ें, आपको आपके सवालों का जवाब मिल जाएगा। साथ ही खबर में आप यह भी जान पाएंगे कि आखिर पटाखों से रंग बिरंगी रोशनी कैसे निकलती है। पहले तो आपको बता दें कि अगर आप सोच रहे हैं कि ग्रीन पटाखे वातावरण फ्रेंडली हैं तो ऐसा पूरी तरह सही नहीं है। ये पटाखे भी प्रदूषण करते हैं, धुआं छोड़ते हैं, दिखने में और चलने में ये बिल्कुल दूसरे पटाखों जैसे ही हैं, लेकिन इनमें आम पटाखो जैसा खतरनाक प्रदूषण या केमिकल नहीं होता। फतेहाबाद में बिक रहे पटाखों पर लिखा तो ग्रीन है, लेकिन अंदर क्या है राम जाने? जानकारों का कहना है कि सामान्य पटाखों की तरह यह भी कानफोडू हैं, हवा में भी प्रदूषण होगा। यानि ध्वनि और वायु प्रदूषण तो होगा ही, लेकिन नुकसानदायक कम होंगे।

नुकसानदायक तो है ही ना फिर ग्रीन क्रैकर्स क्यों कहते हैं

इन पटाखों के बजने से हवा में पाॢटकुलर मैटर यानि पीएम 30 से 40 प्रतिशत कमी आती है, सल्फर डाई ऑक्साइड और नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड भी कम होती है। तय मानकों पर पूरा होने पर इन पटाखों को ग्रीन क्रैकर्स कहा जाता है। सबसे पहले सीएसआईआर दिल्ली ने ग्रीन पटाखों का आइडिया दिया और तब से इन पटाखों का इस्तेमाल केवल और केवल हमारे ही देश में हो रहा है। दुनियाभर में अभी कहीं ओर ये पटाखे नहीं चल रहे। अब ध्यान रखें यदि आपको कोई चाइनीज पटाखे ग्रीन कहकर बेचे तो मत लें, क्योंकि वे पटाखे ग्रीन क्रैकर्स नहीं हैं। हमारे देश में दीपावली, दशहरा, विवाह शादि आदि पर पटाखे बजाकर खुशी मनाई जाती है, लेकिन हमेशा प्रदूषण को नजरअंदाज कर दिया जाता है। कोरोनाकाल के बाद से लगातार दीपावली पर पटाखों पर बैन लगता आ रहा है, जिससे पर्व भी फीके नजर आते हैं। इसलिए अब इन पटाखों का फार्मूला निकाला गया है।

सामान्य और ग्रीन क्रैकर्स में अंतर

जो आम तौर पर पटाखे हम बजाते रहे हैं, उनमें बेरियम नाइट्रेट होता है। यह इंसान की श्वास नली के जरिये शहर में पहुंच जाए तो यह जहर का काम करती है। इससे डायरिया, पेट दर्द, सांस लेने में परेशानी, दिल की धड़कन बढऩे जैसी समस्याएं हो जाती हैं। जबकि ग्रीन क्रैकर्स में बेरियम नाइट्रेट इस्तेमाल नहीं होता। इनमें पोटेशियम नाइट्रेट डाला जाता है। किसी भी केमिकल का नुकसान होता ही है, लेकिन इस केमिकल का नुकसान पहले वाले से कमतर होता है। नए पटाखों में पहले की तरह सल्फर और एल्युमीनियम पाऊडर भी प्रयोग होता है, लेकिन मात्रा कम होती है।  ध्वनि प्रदूषण की बात करें तो आम पटाखे 160 से 200 डेसिबल तक का शोर करते हैं, जबकि ग्रीन पटाखों में यह 100 से 130 के बीच रहता है।

पटाखों के कौन से केमिकल से क्या नुकसार

पटाखों में कई तरह के हानिकारक केमिकल होते हैं। जिनका सीधा-सीधा शरीर पर प्रभाव पड़ता है। इसमें सीसा होता है, जिससे नर्वस सिस्टम पर प्रभाव होता है। कॉपर से श्वास नली में परेशानी होती है। ङ्क्षजक से उल्टी होती है। सोडियम से स्किन संबंधी दिक्कतें होती हैं, केडियम से एनीमिया और किडनी परेशानी हो सकती है।  मैग्नीशियम से मेटल फ्यूम फीवर होता है। नाइट्रेट से चिड़चिड़ापन हो सकता है। बेरियम नाइट्रेट के हानिकारक प्रभाव आपको पहले ही बता दिए हैं। वैसे सभी प्रकार के पटाखों से परेशानी हो सकती है। पटाखों से बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, गंभीर रूप से बीमार लोगों या अस्थमा पीडि़त लोगों को परेशानी हो सकती है। दिल के रोगियों को बेचैनी परेशानी हो सकती है। हमारे कान 60 डेसिबल की साऊंड नॉर्मल सुन सकते हैं। लेकिन पटाखों से 150 डेसिबल से अधिक आवाज निकलती है। जो बहरा बना सकती है। खासकर छोटे बच्चों के कान के परदे फट सकते हैं। रंग बिरंगी रोशनी से छोटी बच्चों की आंखें चौंधिया जाती हैं। जिससे आंखों पर प्रभाव पड़ता है।

रंग बिरंगे कैसे जलते हैं पटाखे

आप भी यह देखकर अकसर हैरान होते होंगे कि पटाखों में ऐसा क्या होता है कि उनमें इस प्रकार रंगीन रोशनियां निकलती हैं। कोई पटाखा ऊपर जाकर लाल होता है तो कोई नीला, हरा, पीला। तो जानिए, पटाखों में शामिल कई प्रकार के मेटल से यह रंग निकलते हैं। मैग्नीशियम एल्युमीनियम, टाइटेनियम से सफेद रंग निकलता है। स्ट्रांशियम से लाल रंग निकलता है। कैल्शियम से संतरा रंग, सोडियम से पीला, बेरियम से हरा, कॉपर से नीला और स्ट्रांशियम, कैल्शियम से बैंगनी कलर निकलता है। तो यह सारी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करते रहें।

आखिर क्या बला है ग्रीन क्रैकर्स, क्या यह साधारण पटाखों से कम प्रदूषण करते हैं, जानिए सबकुछ Read More »

झगड़े में पति ने पत्नी पर चलाया चाकू, घायल महिला थाने पहुंची

भट्टूकलां/मनोज सोनी। धक्का बस्ती में दंपत्ति में हुए आपसी झगड़े में पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पति से अपनी जान बचाने के लिए महिला थाने की तरफ दौड़ पड़ी। करीब एक किलोमीटर दूर तक वह सरे बाजार घायल अवस्था में थाना पहुंची और निढाल होकर बैठ गई। वहीं उसका पति भी पीछे-पीछे थाने पहुंच गया। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और महिला को अग्रोहा भिजवा दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी मिली है कि धक्का बस्ती निवासी बंसीलाल भट्टू में अंडे की रेहड़ी लगाता है। आज उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर उसने महिला को पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है विवाद बढऩे पर उसने चाकू उठा लिया और अपनी पत्नी के गले पर चला दिया। जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। अपने आप को बचाने के लिए वह उसी हालत में थाने के लिए निकल पड़ी। उसके घर से थाने की दूरी एक किलोमीटर है, बावजूद इसके वह थाने पहुंची और वहां जाते ही थाने के गेट पर जाकर बैठ गई। घायल महिला को देख एक बार थाने में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला को भिजवाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी शादी लाल ने बताया कि घरेलू झगड़े के कारण यह घटना हुई है, महिला घायलावस्था में खुद थाने आई थी, पीछे ही उसका पति भी आ गया, जिसे हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

झगड़े में पति ने पत्नी पर चलाया चाकू, घायल महिला थाने पहुंची Read More »

स्टंट पड़ा महंगा : चंद सेकेंड्स में जिंदगी बनी लाश

अकसर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें चलती ट्रेन की खिड़की पर लटक कर या छत पर चढ़कर लोग स्टंट करते हैं। ऐसे ही एक वीडियो बनाने के चक्कर में युवक को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया। चंद सेेकेंड्स में युवक की जिंदगी एक लाश में तब्दील हो गई। मामला लुधियाना का है, जहां ट्रेन की खिड़की पर स्टंट कर रहा एक युवक डाऊन पोल से जा टकराया, नीचे गिरा और दम तोड़ दिया। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

युवक के पास पहचान के लिए कुछ नहीं मिला है, वहीं यह जरूर पता चला है कि वह दिल्ली जा रही मालवा एक्सप्रेस में चढ़ा था। वीडियो में दिख रहा है कि वह डिब्बे के दरवाजे पर खड़ा है और बाहर लटका हुआ है। इसी दौरान उसके पीछे खड़ा दूसरा युवक उसकी मोबाइल से वीडियो बना रहा है। इतने में ही पटरी किनारे लगा डाऊन पोल आता है और युवक जोर से उससे टकराकर नीचे जा गिरता है। बाद में वीडियो बना रहे युवक ने उकसी जानकारी लोगों को दी और स्टेशन मास्टर को सूचना देकर ट्रेन रुकवाई गई। बाद में देखा गया तो युवक मर चुका था और उसके शव को शिनाख्त के लिए अस्पताल में रखवाया गया है।

स्टंट पड़ा महंगा : चंद सेकेंड्स में जिंदगी बनी लाश Read More »