Jind news : मैरिज पैलेस में चल रहा था इंटरनेशनल स्कूल, cm फ्लाइंग ने मारी रेड, 208 बच्चे, नहीं मिला रेजिस्ट्रेशन

Jind news : हरियाणा के जींद के नरवाना में कैनाल रोड पर सीएम फ्लाइंग तथा शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने डीबीके इंटरनेशनल स्कूल में छापेमारी की। जांच में स्कूल का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। टीम ने विस्तृत रिपोर्ट बना कर मुख्यालय को भेज दी है और शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया है। आगामी कार्रवाई शिक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नरवाना (Jind news ) के कैनाल रोड पर बना मान्यता के डीबीके इंटरनेशल नाम से स्कूल चलाया जा रहा है।

जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग (Jind news ) के सब इंसपेक्टर चरणसिंह के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमें एएसआई खुशीराम तथा शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकार सुरेश नैन, लिपिक पवन को भी शामिल किया गया। टीम ने जब स्कूल में दस्तक दी तो वह मैरिज हाल में चलता पाया गया। नर्सरी से चौथी कक्षा तक स्कूल रिकार्ड 208 बच्चों का दाखिला पाया गया।

ALSO READ  Bollywood Super Star Salman khan News : बिश्नोई समाज सलमान खान को माफी देने में राजी, मगर माननी होगी ये शर्त

 

स्कूल में 172 छात्र हाजिर पाए गए। स्कूल की मान्यता से दस्तावेज मांगे जाने पर स्कूल संचालक उन्हें दिखाने में नाकाम रहा। फायर सेफ्टी, पीने के पानी, साफ सफाई, बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट से संबंधित को कोई दस्तावेज नही मिला। ना ही सोसायटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मेरिज पैलेस (Jind news ) का कोई किरायानामा तथा पट्टे से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया। जिस पर सीएम फ्लाइंग ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेज दी है। वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *