फतेहाबाद। सरकार नहीं लुटेरों का गिरोह है, अंजाने में लग गया दांव: चौटाला … इनेलो की प्रदेशस्तरीय मीटिंग आज यहां नई अनाज मंडी में हुई, जिसमें इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी सहित बड़े नेताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर 25 सितंबर को पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर फतेहाबाद में आयोजित होने वाले सम्मान दिवस समारोह को भव्य तरीके से मनाने को लेकर विचार किया गया और बारिश जलभराव से खराब हुई फसलों पर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग भी उठाई गई। फतेहाबाद में होने वाली रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, फार्रुख अब्दुल्लाह जैसे बड़े नेताओं को बुलाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया, जिससे देश में एक बार फिर तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर चर्चाएं शुरू होने लगी है। इस अवसर पर इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि इनेलो का आज कोई मुकाबला नहीं है, यह अब दूसरे दल भी मान रहे हैं। संगठन मजबूत है और अब जनता के सहयोग से गलत राज को पलटने का काम करना है। प्रदेश के दरो-दीवार पर लिखा गया है कि जब भी चुनाव होंगे, सरकार इनेलो की होगी। फिर सत्ता परिवर्तन की नकल दूसरे प्रदेश भी करेंगे। उन्होंने कहा कि देश कृषि प्रधान है। किसान खुशहाल है तो देश मालामाल होगा, किसान कंगाल होगा तो देश का बुरा हाल होगा। आज किसान ही नहीं हर वर्ग की स्थिति खराब है। देश को जाति-पाति, धर्म में बांटा गया, जबकि अब हर जाति धर्म के लोग इंतजार में है इस गंदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए। प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार नहीं लुटेरों का गिरोह है, जाने-अंजाने इनका दाव लग गया और अब लूटने में लगे हैं। इस अवसर पर प्रदेश स्तर के कई बड़े नेताओं के अलावा जिला अध्यक्ष बलविंद्र कैरो, बिकर सिंह हड़ोली, विकास मेहता, यश तनेजा, रमेश अरोड़ा सहित अनेक इनेलो नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर अभय चौटाला ने कहा कि पहले जो जिला कमेटियां गठित की गई, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, आज की मीटिंग में उस काम की प्रगति समीक्षा की गई है। 25 सितंबर को सम्मान दिवस समारोह इसी अनाज मंडी के शेड के नीचे मनाएंगे, यह शेड हरियाणा का सबसे बड़ा शेड है, इसके बावजूद आसपास और टेंट लगाकर रैली को अब तक की सबसे बड़ी रैली और सबसे बड़ा सम्मान दिवस समारोह बनाना है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें और रैली में लाना है। लोग अब खुद भी जुडऩा चाह रहे हैं और भाजपा जजपा सरकार से परेशान हैं। लोग इनेलो के राज को याद कर रहे हैं। ऐसे हालात बनने जा रहे हैं कि अब इनेलो की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता।