बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में एक मोबाइल चोर को मोबाइल चुराना इतना महंगा पड़ गया कि ट्रेन के यात्रियों ने उसे चलती ट्रेन में 15 किलोमीटर तक लटकाए रखा और वह अपनी जान की भीख मांगता रहा। 15 किलोमीटर बाद खगड़िया रेलवे स्टेशन आने पर उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बेगूसराय के साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चलने वाली थी, इसी दौरान पंकज नामक एक मोबाइल चोर ने खिड़की पर बैठे यात्री के मोबाइल पर झपट्टा मार लिया। यात्री ने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया और दूसरे यात्रियों ने भी उसका दूसरा हाथ अंदर खींच लिया। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और यात्रियों ने उसे पकड़े रखा।
वह खिड़की पर लटके रहा और 15 किलोमीटर तक यात्री उसे ऐसे ही लटका कर ले गए। इस बीच वह अपनी जान की भीख मांगता रहा और कहता रहा कि भैया हाथ टूट जाएगा, भैया जान बचा लो, लेकिन यात्रियों ने उसे सबक सिखाने के लिए उसे ऐसे ही लटकाए रखा। जैसे ही खगड़िया रेलवे स्टेशन आया तो उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया।