नई दिल्ली। देश में कोरोना के केस की रफ्तार बढ़ रही है। मंगलवार को 16 हजार 107 नए केस मिले, जो कि पिछले दिन की तुलना में 5 हजार से भी ज्यादा केस हैं। अब देश मे एक लाख 31 हजार से ज्यादा केस हो गए हैं। वहीं देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त मिलेगा। कैबिनेट ने बुधवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लगवाया जा सकेगा। जो कि 75 दिन तक फ्री रहेगा। गौरतलब है कि देश में कोरोना की पहली और दूसरी डोज फ्री है। जबकि बूस्टर डोज फ्री नहीं थी। यही कारण है कि लोग बूस्टर डोज कम लगवाते हैं। अब 75 दिन के लिए 18+ लोगों को यह फ्री लगाई जाएगी।